Category: अमेठी

  • अमेठी में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा पर मुकदमा दर्ज

    अमेठी में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा पर मुकदमा दर्ज

    अमेठी। अमेठी लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान समाप्त हुआ है लेकिन अब भी आदर्श आचार संहिता और धारा 144 लागू है। इस दौरान बगैर अनुमति के भीड़ को एकत्रित कर जनसभा करने के जुर्म में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा सहित 13 नामजद और 20–25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

    मतदान समाप्त होने के बावजूद मतगणना होने तक सभी जनपद में धारा 144 के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। ऐसे में किसी के द्वारा कोई भी जनसभा रैली अथवा भीड़ स्थानीय पुलिस प्रशासन की अनुमति के बगैर नहीं कर सकता। इसी मध्य 24 मई की अपराह्न लगभग 5 बजे अमेठी जिले के बाजार स्कूल थाना क्षेत्र अंतर्गत कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा की ओर से मंगरौली चौराहे पर बिना अनुमति के एकत्रित कर जनसभा का आयोजन किया गया था।

    स्थानीय प्रशासन ने संज्ञान लिया और थाना बाजार शुकुल के पुलिस उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पांडेय की तहरीर पर कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा, मजहर अहमद, इकरार अहमद, बेचू खान, एराफ, सलमान अहमद के साथ रईस अहमद, वासिफ, इब्राहिम गुर्जर, मोहम्मद शाहिद, इजराउल हक उर्फ कलूट बाबू, दानबाबू, मेराज और बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

  • मेरठ में एसएसपी कार्यालय के सामने युवक ने परिवार समेत किया आत्मदाह का प्रयास

    मेरठ में एसएसपी कार्यालय के सामने युवक ने परिवार समेत किया आत्मदाह का प्रयास

    मेरठ, । मेरठ में शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय के सामने पत्नी और बच्चों के साथ पहुंचे युवक ने अपने परिवार समेत आत्मदाह का प्रयास किया। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक से डीजल की बोतल छीन ली और परिवार को सिविल लाइन लाकर पूछताछ शुरू कर दी।

    हस्तिनापुर की इंदिरा कॉलोनी निवासी नरेंद्र शुक्रवार को पत्नी और तीन बच्चों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचा। उसने कार्यालय के सामने अपने साथ लाई बोतल से खुद और परिवार पर डीजल छिड़क लिया। इसके बाद खुद को जलाने का प्रयास किया। यह देखकर कार्यालय पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दौड़कर नरेंद्र से डीजल से भरी बोतल छीन ली और पूरे परिवार को हिरासत में ले लिया। इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस को बुलाकर परिवार को उन्हें सौंप दिया।

    पूछताछ में नरेंद्र ने बताया कि उसने अपने दोस्त पवन गुर्जर, सुंदर शर्मा, राजन शर्मा के साथ मिलकर जमीन खरीदने का बिजनेस शुरू किया था। इसी के चलते नरेंद्र ने बैंक से 60 लाख लोन लेकर जमीन खरीद ली थी। नरेंद्र के अनुसार जमीन की कीमत करोड़ों में है लेकिन उसके दोस्त उसके साथ बेईमानी कर रहे हैं। जमीन में कोई हिस्सा नहीं दे रहे है। इस मामले की शिकायत डीएम और एसएसपी से की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे परेशान होकर ही उसने डीजल खरीदा और आत्मदाह करने के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंच गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई होगी।

  • तीन जिलों में 3070 वर्ग किमी. तक फैली हैं अमेठी लोकसभा की जड़ें

    तीन जिलों में 3070 वर्ग किमी. तक फैली हैं अमेठी लोकसभा की जड़ें

    अमेठी। उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट एक ऐसी सीट है जिसकी जड़ें आसपास के तीन जिलों तक फैली हुई हैं। अमेठी, रायबरेली और सुलतानपुर, इन्हीं तीन जिलों से मिलकर अमेठी लोकसभा सीट बनी है। जिसमें अमेठी जिले की गौरीगंज, जगदीशपुर, अमेठी और तिलोई कुल चार विधानसभा और रायबरेली जिले की सलोन विधानसभा भी अमेठी लोकसभा क्षेत्र का ही हिस्सा है। इस प्रकार कुल पांच विधानसभाएं अमेठी लोकसभा क्षेत्र में आती हैं। हाई प्रोफाइल अमेठी संसदीय क्षेत्र का दायरा 3070 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। जिसके लिए चुनाव में पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।

    देश में उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट कही जाने वाली लोकसभा क्षेत्र अमेठी की भौगोलिक स्थिति इस प्रकार है। जिसमें संपूर्ण अमेठी जनपद के साथ-साथ पड़ोसी जनपद रायबरेली की सलोन विधानसभा भी अमेठी लोकसभा का हिस्सा है। यही नहीं पड़ोसी जनपद सुलतानपुर की बल्दीराय तहसील के 29 राजस्व गांव जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में आते हैं। जिसके कारण बूथों की संख्या के साथ ही साथ मतदाताओं की वास्तविक स्थिति आसानी से स्पष्ट नहीं हो पाती है।

    तीनों जिलों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अमेठी लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 1786115 है। यही नहीं चुनाव के समय मतदान से लेकर मतगणना तक तीनों जनपदों से डाटा कलेक्शन करना पड़ता है। क्योंकि रायबरेली जिले की सलोन विधानसभा में कुल 357799 और सुल्तानपुर जनपद के हलियापुर क्षेत्र के 56000 मतदाता अमेठी लोकसभा में ही शामिल हैं। मतदान के लिए 1492 बूथ अमेठी जिले में, 62 बूथ सुलतानपुर और 369 बूथ रायबरेली जनपद में बनेंगे। रायबरेली और अमेठी जिले से रवाना हुई पोलिंग पार्टियां वापस अपने जिलों में जाएगी। वहीं पर सुलतानपुर जनपद से अमेठी लोकसभा क्षेत्र में मतदान कराने आई 62 पोलिंग पार्टियों को अपनी वोटिंग मशीन जमा करने के लिए अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज पहुंचना होगा। ऐसे में यदि हम मतगणना की बात करते हैं तो अमेठी लोकसभा सीट के मतों की गिनती भी अमेठी और रायबरेली दोनों जनपदों में होगी।

  • अमेठी जिले के 8138 मतदाता घर से करेंगे मतदान

    अमेठी जिले के 8138 मतदाता घर से करेंगे मतदान

    अमेठी। लोकसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग की एक नई पहल से इस बार अमेठी जनपद के 8138 मतदाता अपने घर से ही मतदान करेंगे। आयोग के इस नवीनतम दिशा निर्देशानुसार जिले के समस्त 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 8138 मतदाताओं को फार्म 12 डी के माध्यम से अपने घर से ही वोट डालने की सुविधा मिलेगी।

    अमेठी जनपद के अपर जिलाधिकारी के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे अर्पित गुप्ता ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार जो मतदाता 85 वर्ष से ऊपर के हैं उनको हमलोग फार्म 12 डी के माध्यम से घर-घर जाकर ही वोट डलवाने की व्यवस्था करेंगे।

    उन्होंने बताया कि जनपद में 85 वर्ष से अधिक वाले मतदाताओं की संख्या 7905 है। जिले में सौ साल से ऊपर वाले मतदाताओं की संख्या 233 है। इस प्रकार कुल 8138 मतदाताओं के लिए हम यहीं व्यवस्था कर रहे हैं। यह प्रक्रिया दो-तीन दिनों के भीतर शुरू कर दी जाएगी।

    उन्होंने बताया कि फार्म 12 डी तहसीलों के जरिए बीएलओ के माध्यम से घर-घर पहुंचाए जाएंगे। इस फॉर्म को भारत निर्वाचन आयोग की ऑफिशल वेबसाइट से भी डाउनलोड करने के बाद भरकर संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में जमा कराया जा सकता है।

  • हाथ में पेट्रोल लेकर मां-बेटी के तहसील परिसर पहुंचने पर मचा हड़कंप

    हाथ में पेट्रोल लेकर मां-बेटी के तहसील परिसर पहुंचने पर मचा हड़कंप

    अमेठी । जिले की तिलोई तहसील परिसर में आज दोपहर बाद उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बुजुर्ग महिला हाथ में डिब्बा लेकर जिसके अंदर पेट्रोल था और उसके साथ में उसकी बेटी भी थी। जैसे ही दोनों तिलोई तहसील परिसर में पहुंचीं। तहसील में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। तत्काल वहां पर मौजूद लोगों ने महिला को आत्मदाह करने से रोक लिया । मौके पर पुलिस पहुंच गई। विधवा महिला का आरोप है कि मेरे पति की मृत्यु के बाद तहसील प्रशासन से मिलकर गलत तरीके से परिवार वालों ने मेरी जमीन को अपने नाम करवा लिया। यहां पर न्याय नहीं, अन्याय होता है, इसलिए मैं यहीं पर आत्मदाह कर लूंगी।

    यह महिला तिलोई तहसील के रामपुर कोच्चि गांव की निवासी है। जहां के रहने वाले राजेंद्र सिंह की 23 जनवरी 2020 को मृत्यु हो गई। वरासत के अनुसार मृतक की पूरी जमीन विधवा पत्नी माया देवी के नाम आनी चाहिए थी। लेकिन इसी बीच मृतक के भाइयों द्वारा एक रजिस्टर्ड वसीयत तहसील प्रशासन में प्रस्तुत कर वरासत पर रोक लगा दिया गया और उसका मुकदमा तहसीलदार कोर्ट में चलने लगा। तहसीलदार कोर्ट द्वारा पूर्व में ही एक बार रजिस्टर्ड वसीयत के पक्ष में आदेश हुआ था। उसे फिर से मुकदमा चलाए जाने का आदेश हुआ और आज दोबारा परिणाम एक बार फिर वही परिणाम आया। जिसमें रजिस्टर्ड वसीयत के आधार पर मृतक की संपूर्ण जमीन उनके भाई की बहू कविता सिंह पत्नी अमित प्रताप सिंह के नाम अंतरण का आदेश हो गया। इसी बात से नाराज विधवा बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी ने पेट्रोल लेकर तहसील परिसर पहुंचकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। विधवा महिला उसकी बेटी एवं उनके वकील का कहना है कि मृतक राजेंद्र बहादुर के द्वारा कोई वसीयत नहीं की गई थी जो भी वसीयत प्रस्तुत की गई है वह पूरी तरह से फर्जी और उनके मरने के बाद बनाई गई है तथा तहसील प्रशासन को मिलकर गलत तरीके से उनकी जमीन दूसरों को दे दी गई है। यहां पर न्याय नहीं अन्याय होता है। मौके पर पूरे तहसील प्रशासन में मोहनगंज थाने की पुलिस मौजूद है। अभी भी हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। तहसीलदार अभिषेक यादव ने बताया कि जो भी आदेश हुआ है, वह नियम संगत हुआ है। कविता सिंह के पक्ष में रजिस्टर्ड वसीयत प्रस्तुत की गई है, इस वसीयत के को निरस्त करने के लिए इन लोगों को दीवानी न्यायालय की शरण लेनी चाहिए थी । पंजीकृत वसीयत को अनदेखा नहीं किया जा सकता है। यदि मेरे आदेश से कोई समस्या है तो यह लोग ऊपर की कोर्ट में जा सकते हैं।

  • अमेठी कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया

    अमेठी कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया

    अमेठी, । गौरीगंज स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को जिलाधिकारी से मिलने आई एक महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। परिसर में मौजूद लोगों ने तत्काल महिला को आग लगाने से रोक लिया। इसके बाद तत्काल एसडीम गौरीगंज ने एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए महिला को मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय भेज दिया।

    आत्महत्या का प्रयास करने वाली महिला अन्नपूर्णा यादव है, जो बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पांडेयगंज चौराहा के पास की रहने वाली है। उसका आरोप है कि उसके साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। वो आरोपितों को सजा दिलाना चाहती हैं, लेकिन पुलिस उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है। महिला कई बार कलेक्ट्रेट भी गई थी। सोमवार को महिला कलेक्ट्रेट पहुंची, लेकिन उस वक्त जिलाधिकारी अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थी। इस कारण वह परेशान होकर उसने अपने ऊपर केरोसिन डालकर खुद को आग लगाने का प्रयास किया है, हालांकि वहां मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया। इसके बाद महिला बेहोश हो गई।

    मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी गौरीगंज दिग्विजय सिंह ने तत्काल इसकी सूचना गौरीगंज कोतवाली और एंबुलेंस को दी। इलाज के लिए महिला को जिला अस्पताल भिजवाया गया। इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर संदीप कुमार ने महिला की हालत खतरे से बाहर है। वह पूरी तरह होश में हैं। थोड़ा बहुत जलन की शिकायत है, लेकिन शरीर पर कहीं पर भी आग से जलने का निशान नहीं मौजूद है।

    पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि महिला का आरोप है कि कुछ लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है और उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। दुष्कर्म के वारदात का प्रकरण संदिग्ध है, जिसकी जांच कराई गई। इसमें दुष्कर्म के आरोपियों की लोकेशन लखनऊ और अन्य स्थानों पर मिली है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

  • अमेठी जिले में कांग्रेस पार्टी को बीजेपी ने दिया बड़ा झटका

    अमेठी जिले में कांग्रेस पार्टी को बीजेपी ने दिया बड़ा झटका

    अमेठी एक तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालकर भारत को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी पार्टी के ही नेता उनसे टूटते जा रहे हैं, वह अपने ही नेताओं और कार्यकर्ताओं को नहीं जोड़ पा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर थी। इस दौरान विशेश्वरगंज के काली मैदान में जन समूह को संबोधित करने से पहले अमेठी जिले के कांग्रेस के 14 नेताओं ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया, जिसमें अमेठी संसदीय क्षेत्र के थौरी से राजेश्वर प्रताप सिंह प्रमुख हैं। राजेश्वर प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में 10 वर्षों तक प्रदेश महासचिव के पद पर रह चुके हैं। राजेश्वर सिंह के पिता भी ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य रह चुके हैं। राजेश्वर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी में 10 लोगों को भी नाम से नहीं जानते हैं। वह भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अमेठी आए लेकिन नेताओं और कार्यक्रमों से दूरी बना कर रखा।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पद पर अग्रसर है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटी, नागरिकता संशोधन कानून का लागू हुआ। जिस पर देश भर से निगाहें टिकी हुई थी, 500 वर्षों बाद भगवान राम लाल टेंट से हटकर अपने भव्य मंदिर में पहुंचे। यही नहीं, पूरे देश के साथ-साथ अमेठी में भी विकास हो रहा है। हम लोग केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र ने सभी कांग्रेसियों को के गले में पटका डालकर बीजेपी की सदस्यता दिलाई। सदस्यता लेने वालों में पूर्व ब्लाक प्रमुख शुकुल बाजार दद्दन सिंह, रमेश सिंह , संजय सिंह , अनुराग सिंह, अमित सिंह , सत्यम सिंह, कुलवंत सिंह, आलोक सिंह, धर्मवीर मौर्य, अरविंद अग्रहरि, धर्मेंद्र सिंह, रमेश कुमार चौबे और अजय तिवारी प्रमुख रूप से है। इन सभी कांग्रेसी नेताओं में केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। कांग्रेसी नेताओं के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है। आज शामिल होने वाले नेताओं ने तो यहां तक कह दिया कि कांग्रेस पार्टी को संसदीय क्षेत्र के कई स्थानों से बूथ एजेंट भी नहीं मिल पाएंगे।

  • मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गायत्री प्रजापति के बेटे अनुराग को ईडी ने हिरासत में लिया

    मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गायत्री प्रजापति के बेटे अनुराग को ईडी ने हिरासत में लिया

    -पूछताछ के लिए भारी सुरक्षा के बीच टीम पूछताछ के लिए ले गई दिल्ली

    अमेठी,। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गुरुवार की सुबह खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के आवास और करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंचे। घंटों की जांच पड़ताल के दौरान जांच की जद में फंसे पारिवारिक सदस्यों द्वारा कई नाटकीय घटनाक्रम किए जाते रहे। आखिरकार देर शाम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे गायत्री प्रजापति के बेटों को ईडी की टीम ने हिरासत में ले लिया। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच पूछताछ के लिए टीम दिल्ली लेकर रवाना हो गई है।

    खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के आवास और करीबियों के ठिकानों पर ईडी ने गुरुवार तड़के छापेमारी की। इस दौरान टीम के अधिकारी भारी सुरक्षा के बीच अमेठी विधायक महराजी प्रजापति के घर पहुंची और छापेमारी की। ईडी ने विधायक सहित उनके पुत्र और बहू से पूछताछ की और दस्तावेज खंगाले। इस दौरान विधायक, पुत्र और बहू की तबीयत अचानक खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी भेजा गया। जहां पर इलाज के बाद विधायक के बेटे और बहू की हालत सामान्य हो गई। जबकि पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी एवं अमेठी से विधायक महराजी प्रजापति को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए अस्पताल रेफर कर दिया। इस नाटकीय क्रम के बीच भी ईडी के अधिकारी जांच करते रहे। आखिरकार देर शाम जांच में जुटी ईडी की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की पूछताछ के लिए गायत्री प्रजापति के बेटे अनुराग प्रजापति को हिरासत में ले लिया और कड़ी सुरक्षा के बीच उसे पूछताछ के लिए ले गई। सूत्रों की मानें तो टीम उसे पूछताछ के लिए दिल्ली ले गई है।

    उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा खनन घोटाले के मुख्य आरोपित समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति सहित उनकी एक महिला मित्र गुड्डा देवी के घर एक साथ छापा डालकर दस्तावेजों को खंगाल रही है। विधायक के दोनों पुत्र अनुराग प्रजापति एवं अनिल प्रजापति के ऊपर मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी चल रहा है। गायत्री प्रसाद प्रजापति की बेटी ने कहा कि मेरे पिता पिछले 07 सालों से जेल में हैं और कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ईडी की टीम लगातार छापेमारी कर सभी चीजों को सीज कर दिया है। उसके बावजूद भी लगातार टीम आये दिन प्रताड़ित करती है।

  • सपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति एवं उनके करीबियों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

    सपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति एवं उनके करीबियों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

    अमेठी, । समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें कम होने का नाम ही ले रही है। वर्तमान में गायत्री प्रसाद प्रजापति बलात्कार के आरोप में जेल में बंद है। गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे प्रवर्तन निदेशालय की दो टीमों ने एक साथ अमेठी कस्बे के आवास विकास स्थित गायत्री प्रसाद प्रजापति एवं उनकी बेहद गरीबी गुड्डा देवी के घर पर छापेमारी की है।

    प्रवर्तन निदेशालय की टीम में एक दर्जन से अधिक अधिकारी मौजूद हैं और गायत्री प्रजापति के घर के अंदर खनन मामले और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। पिछले पांच घंटे से लगातार ईडी के अधिकारी घर के अंदर सभी लोगों को कैद कर जांच पड़ताल कर रहे हैं। घर के अंदर पूर्व मंत्री की पत्नी एवं अमेठी से समाजवादी पार्टी की विधायक महाराज जी प्रजापति और उनके बेटे अनुराग मौजूद हैं।

    गायत्री प्रसाद प्रजापति के दोनों बेटे अनुराग प्रजापति एवं अनिल प्रजापति के ऊपर मनी लांड्रिंग के मामले भी चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम इसके बाद गायत्री प्रसाद प्रजापति के ड्राइवर रामराज के घर टिकरी स्थित आवास पर भी जा सकती है। कार्रवाई करने आई पूरी टीम में एक दर्जन से अधिक प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान मौजूद है।

  • अमेठी से भाग रहे राहुल, ललकार रही भाजपा

    अमेठी से भाग रहे राहुल, ललकार रही भाजपा

    मऊ/लखनऊ। कांग्रेस की पहली सूची में ही राहुल गांधी को वायनाड से टिकट मिलने और नेहरू गांधी परिवार की पारिवारिक सीट रायबरेली और अमेठी पर उम्मीदवार की घोषणा नही होने से चचा्र्रओ का बाजार गरम हो गया है। दूसरी तरफ भाजपा नेता बार-बार उन्हें अमेठी से चुनाव लड़ने के लिए चुनौती दे रहे हैं।

    राजनीतिक गलियारों से छन कर आ रही खबरों के मुताबिक राहुल गांधी नेहरू के पारिवारिक सीटों से चुनाव लड़ना नहीं चाह रहे है ,जबकि उप्र कांग्रेस बार-बार उन्हें यहां लाने का प्रयास कर रही है। राहुल को अमेठी से चुनाव नही लडने के पीछे के कारणों में पिछली बार के चुनाव में उनके हाथ लगी बड़ी हार है जिसने उन्हें हिलाकर रख दिया है। पिछली बार के चुनाव में राहुल बसपा और सपा के समर्थन के बावजूद स्मृति ईरानी से हार गये थे। इस बार यही की सीट पर बसपा को खुद चुनावी मैदान में होने के आसार है। ऐसे में उन्हें जीतना मुश्किल होगा।

    उल्लेखनीय है कि अमेठी के 1966 में लोकसभा क्षेत्र बनने के बाद ही यह नेहरु-गांधी परिवार का ही संसदीय क्षेत्र रहा है। यहां अब तक हुए 16 लोकसभा चुनावों और दो उपचुनाव में कांग्रेस ने 16 बार जीत दर्ज की है। इस लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत चार तहसील और पांच विधान सभा क्षेत्र आते हैं। राहुल गांधी के सासंद बनने के बाद से वे स्वयं चुनाव तो जीतते थे, लेकिन विधानसभाओं में वे अधिकांश अपने उम्मीदवारों को जीताने में असफल रहे। पिछले चुनाव में स्मृति ईरानी ने उन्हें भी हरा दिया। इसके बाद से उनका दौरा भी अमेठी में न के बराबर रहा।

    2019 में अमेठी के लोकसभा चुनाव पर गौर करें तो वहां 27 प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन राहुल गांधी के समर्थन में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने समर्थन किया था। इसके बावजूद स्मृति ईरानी ने 55,120 वोट से राहुल गांधी को हरा दिया, लेकिन इन दोनों के अलावा निर्दलीय अथवा छोटे दलों को मिलाकर 60540 वोट मिले थे। इसमें सात प्रत्याशी तो एक हजार से भी कम मत पाये थे, जिनका कुला मिलाकर 5183 मत मिले थे। उसमें नोट पर भी 3940 मतदाताओं ने बटन दबाया था। अर्थात ये मतदाता राहुल, स्मृति अथवा किसी अन्य को पसंद नहीं करते रहे। उस चुनाव में स्मृति को 4,68,514 वोट मिले थे। वहीं राहुल गांधी को 4,13,394 मत मिले थे। कुल पड़े वोट का स्मृति ईरानी का वोट शेयर 49.71 प्रतिशत था। वहीं राहुल गांधी का 43.86 प्रतिशत वोट मिले थे।

    राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो किसी लोकसभा चुनाव में 55,120 मतों से हार कोई मायने नहीं रखता, लेकिन उसके बाद राहुल गांधी ने अमेठी में आना ही छोड़ दिया। वे सिर्फ भारत जोड़ों यात्रा को मिलाकर पांच साल में तीन बार अमेठी आये हैं, जबकि स्मृति ईरानी लगभग हर माह वहां आती रही हैं। अमेठी में उन्होंने अपना आवास भी ले लिया है। ऐसे में राहुल गांधी वहां की जनता के साथ कैसे स्वयं को जोड़ पाएंगे। स्मृति इरानी के जवाब में वे कैसे मुखर हो पाएंगे।

    राजनीतिक विश्लेषक राजीव रंजन सिंह की मानें तो उन्हें भय भी सता रहा है कि पिछली बार तो समाजवादी पार्टी और बसपा दोनों ने रायबरेली और अमेठी की सीट से अपना प्रत्याशी सोनिया और राहुल के समर्थन में नहीं उतारा। इस तरह राहुल तीन दलों के संयुक्त उम्मीदवार थे,लेकिन इस बार बसपा वहां से प्रत्याशी उतार सकती है,क्योंकि मायावती के किसी के साथ समझौता नहीं है। इस स्थिति में अमेठी से राहुल गांधी को हार का पुनः सामना करना पड़ सकता है।