Category: अमेठी

  • केंद्रीय मंत्री स्मृति ने अमेठी में 270 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया

    केंद्रीय मंत्री स्मृति ने अमेठी में 270 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया

    रायबरेली में कांग्रेस को नहीं मिल रहे प्रत्याशी : स्मृति ईरानी

    अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची और अपने संसदीय क्षेत्र के अमेठी के पांचों विधानसभाओं में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान आयोजित सांसद महिला खेलकूद प्रतियोगिता में विजय हासिल करने वाली महिलाओं को अपने हाथों से पुरस्कार दिया। इसके बाद अमेठी कस्बे के मुंशीगंज रोड स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में लगभग 270 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया।

    कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं अभिभूत हूं कि एक सामान्य कार्यकर्ता को देश की सबसे चुनौती भरी लोकसभा क्षेत्र अमेठी में वर्ष 2014 में इस विश्वास के साथ भेजा गया था कि नामदार के सामने कामदारों का परिश्रम रंग लाएगा। वर्ष 2014 में चुनाव हारने के बाद में पांच साल अमेठी की सेवा में रही। मेरी इसी सेवा के देखते हुए वर्ष 2019 में अमेठी ने मुझे सबसे बड़ा आशीर्वाद अपनी जनप्रतिनिधि अपनी सांसद बना कर दिया। विगत 5 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के सानिध्य में अमेठी में एक लाख से अधिक परिवारों ने अपने लिए घर पाया। चार लाख परिवारों ने जीवन में पहली बार अपने घरों में नल पाया। ढाई लाख से भी ज्यादा परिवार ऐसे हैं जिन्हें गैस का सिलेंडर मिला। तीन लाख परिवार ऐसे हैं जिनको किसान सम्मान निधि मिला है।

    अमेठी में गांधी खानदान ने 30 साल पहले मेडिकल कॉलेज बनाने का वादा किया था लेकिन उसे वादे की पूर्ति गांधी खानदान नहीं कर पाई। लेकिन नरेंद्र मोदी ने अमेठी के इतिहास में पहली बार मेडिकल कॉलेज देकर यहां पर चिकित्सा की व्यवस्था को सुदृढ़ किया।

    स्मृति ईरानी ने कहा कि इन पांच सालों में अमेठी पहली बार अपने इतिहास में एक्सप्रेस-वे से जुड़ी। अमेठी में पहली बार किसान विकास केंद्र खुला। साथ ही मृदा परीक्षण केंद्र खुला। यह हम सबके लिए आश्चर्य की बात थी कि अमेठी में मेरे यहां आने से पहले कभी खाद की रैक नहीं उतरी थी। जिला मुख्यालय पर ऐसे कई विकास के कार्य हैं जो हम बड़े ही गर्व के साथ पूर्ण निष्ठा से काम करने के बाद जनता के सम्मुख प्रस्तुत कर सकते हैं और इसी के चलते पार्टी ने पुनः हमें अमेठी की जनता का सेवा का मौका दिया है। इसके लिए मैं शीर्ष नेतृत्व की ऋणी हूं कि मुझे अपने घर में दोबारा सेवा करने का मौका मिला।

    उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानती कि कांग्रेस का प्रत्याशी कौन होगा, लेकिन अपने आप में यह अजीब मंजर है कि कांग्रेस को इस बार अमेठी में प्रत्याशी घोषित करने में इतना समय लग रहा है। इतना चिंतन और मंथन कर रही है, यह कांग्रेस की हार का संकेत है।

  • पांच साल बाद पहली बार एक ही दिन अमेठी में मौजूद होंगे स्मृति ईरानी और राहुल गांधी

    पांच साल बाद पहली बार एक ही दिन अमेठी में मौजूद होंगे स्मृति ईरानी और राहुल गांधी

    अमेठी। पांच वर्षों के बाद सोमवार को अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी और मौजूदा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक साथ जिले में मौजूद रहेंगे। देश के दो दिग्गजों के प्रवास से अमेठी का सियासी पारा गरम है।

    दरअसल भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर राहुल गांधी सोमवार को अमेठी पहुंच रहे हैं। अमेठी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का स्वागत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। वहीं अमेठी की वर्तमान सांसद स्मृति ईरानी अपने चार दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचेंगी।

    कांग्रेस नेताओं के मुताबिक राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार दोपहर बाद अमेठी पहुंच रही है, जिसका जिले के 23 स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। इसी के साथ गांधीनगर के ऐंधी टोल प्लाजा के पास शाम 4 बजे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी के साथ मलिक मोहम्मद जायसी खेल मैदान में राहुल गांधी रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं से अगले दिन 20 फरवरी को वह फुरसतगंज नहर कोठी होते हुए रायबरेली के लिए प्रस्थान करेंगे।

    भाजपा नेताओं के मुताबिक केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी चार दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंच रही हैं। हालांकि स्मृति ईरानी का यह दौरा पूर्वाह्न 11 बजे से ही शुरू हो जाएगा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जनसंवाद विकास यात्रा कार्यक्रम के तहत जगह-जगह अमेठी की जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगी और उसका निस्तारण करेंगी।

    वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट से स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया था। तब से यह पहली बार है जब दोनों नेता एक ही दिन जिले में मौजूद रहेंगे। हालांकि चुनाव हारने के बाद से राहुल चौथी बार अमेठी आ रहे हैं।

  • अमेठी सड़क हादसे में मां-बेटे और बहू की मौत

    अमेठी सड़क हादसे में मां-बेटे और बहू की मौत

    अमेठी। जिले के गौरीगंज कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में मां-बेटे और बहू की मौत हो गई।

    गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली-सुल्तानपुर रोड पर सराय भागमानी गांव के पास रायबरेली की ओर से सुल्तानपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक पर सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई।

    मृतकों की शिनाख्त विशाल (25), उसकी पत्नी मनीषा (24) और विशाल की मां सरिता (50) निवासी ग्राम गढ़ामाफी जिला अमेठी के रूप में हुई है। प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद मुंशीगंज कोतवाली पुलिस की सहायता से कंटेनर चालक को पकड़ लिया गया है।