Category: आजमगढ़

  • आजमगढ़ में फॉरेंसिक लैब और हाथरस में नए जिला कारागार निर्माण में तेजी लाएगी सरकार

    आजमगढ़ में फॉरेंसिक लैब और हाथरस में नए जिला कारागार निर्माण में तेजी लाएगी सरकार

    लखनऊ। राज्य सरकार ने अब आजमगढ़ में फॉरेंसिक लैब तथा हाथरस में नए जिला कारागार के निर्माण की प्रक्रिया में तेजी दिखायी है। योजना विभाग की टेक्निकल सेल को इस कार्य को पूरा कराने का जिम्मा सौंपा गया है। आजमगढ़ में 39 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत से फॉरेंसिक लैब और हाथरस में 146 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत से नए जिला कारागार का निर्माण होना है।

    योजना विभाग की टेक्निकल सेल इन कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कन्सलटेंट (पीएमसी) एजेंसी के निर्धारण के प्रक्रिया शुरू कर दी है। परियोजना के अंतर्गत होने वाले सभी निर्माण कार्य इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट व कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) माध्यम से पूर्ण किए जा रहे हैं। ऐसे में, पीएमसी एजेंसी के निर्धारण के जरिए परियोजना के अंतर्गत होने वाले सभी निर्माण की गुणवत्ता व प्रगति को सुनिश्चित करने और निर्धारित समयावधि में पूरा करने में मदद मिलेगी। इस प्रक्रिया की पूर्ति के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरपीएफ) माध्यम के जरिए आवेदन मांगे गए हैं।

    18 महीने में निर्माण कार्यों को करना होगा पूर्ण

    आजमगढ़ में निर्माणाधीन फॉरेंसिक लैब के निर्माण संबंधी आर्किटेक्चरल डिजाइन को कार्यावंटन के उपरांत पीएमसी एजेंसी को 75 दिनों में पूरा करना होगा। आर्किटेक्चरल डिजाइन के पूरा हो जाने के बाद सभी निर्माण कार्यों को 18 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। पूरी कार्यावधि के दौरान 36 महीने का डिफेक्ट लाइबेलिटी पीरियड निर्धारित किया गया। इसी प्रकार, हाथरस में निर्माणाधीन नवीन जिला कारागार के लिए कार्यावंटन प्राप्त करने वाली पीएमसी एजेंसी को ये सुनिश्चित करना होगा कि 18 महीनों में सभी निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता अनुरूप पूरा कर लिया जाए। इस दौरान पीएमसी एजेंसी को सुपरविजन एजेंसी के तौर पर कार्य करना होगा। परियोजना के अंतर्गत 36 महीने का डिफेक्ट लाइबिलिटी पीरियड निर्धारित किया गया है।

    कई प्रकार के निर्माण कार्यों को करना होगा पूर्ण

    पीएमसी एजेंसी को दोनों ही परियोजना के अंतर्गत होने वाले सभी निर्माण कार्यों की रिपोर्टिंग व मॉनिटरिंग प्रक्रिया को पूरा करना होगा। उसे ये सुनिश्चित करना होगा कि दोनों ही परियोजनाओं में इस दौरान रचनात्मक इनडोर स्पेसेस के निर्माण, उचित स्थान नियोजन के साथ ही यहां की जरूरतों के अनुसार विभिन्न कार्यात्मक आवश्यकताओं को पूर्ण किया जाए। कम रखरखाव के साथ ही उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए विद्युत, यांत्रिक और अन्य सेवाओं के एकीकृत डिजाइन पर काम करना होगा। पर्यावरण के मानकों के पालन के साथ ही हरित भवन, उत्तम वेंटिलेशन, जलवायु अनुकूल वास्तुकला, अपशिष्ट जल पुनर्चक्रण, जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन के साथ जल और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन जैसी तमाम प्रक्रियाओं को भी एजेंसी की देखरेख में पूर्ण किया जाएगा।

  • आजमगढ़: कार में मिले तीन लाख रुपये एफएसटी टीम ने जब्त किए

    आजमगढ़: कार में मिले तीन लाख रुपये एफएसटी टीम ने जब्त किए

    आजमगढ़। जनपद में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में चलाये जा रहे चेकिंग के दौरान एफएसटी टीम ने मंगलवार को एक कार से तीन लाख रुपये जब्त किया है। बरामद रुपये का कार मालिक कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सका।

    टीम प्रभारी रामतीर्थ यादव जुनैदगंज चौराहे पर वाहनों की जांच कर रहे थे। जांच के दौरान उन्होंने वहां से गुजर रही एक कार को रोककर तलाशी ली। कार से तीन लाख रुपये मिले। कार स्वामी निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरहाबाद निवासी दीपक सिंह है। टीम ने इन रुपयों के बारे में पूछा तो दीपक ने बताया कि वह अपनी एक पुरानी कार को बेंचकर उसका रुपया कहीं देने के लिए जा रहे थे। लेकिन इस संबंध में कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर एफएसटी टीम ने कार समेत रुपये को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

  • आजमगढ़ मे “डीआईओएस” की मिली भगत से संस्कृत उच्चत्तर माध्यमिक बिद्यालय रानी की सराय मे नियुक्ति

    आजमगढ़ मे “डीआईओएस” की मिली भगत से संस्कृत उच्चत्तर माध्यमिक बिद्यालय रानी की सराय मे नियुक्ति

    –प्रबंधक और जिला बिद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले मे चल रहा नियुक्ति का अवैध खेल

    — शासनादेश के खिलाफ , अपने सगे संबंधियों का प्रबंधक द्वारा दीआईओएस को मिलाकर की जा रही नियुक्ति

    — रानी की सराय इलाके के संस्कृत उच्चत्तर माध्यमिक् विद्यालय मे हुई नियुक्ति है जिला बिद्यालय निरीक्षक और प्रबंधक की मिलीभगत का उदाहरण

    प्रयागराज/ आजमगढ़। संस्कृत पाठशाला उच्चतर माध्यमिक् बिद्यालय रानी की सराय मे जिला बिद्यालय निरीक्षक आजमगढ़ की मिलीभगत से तथ्यों को छुपाकर नियुक्ति की खबर है। जिला बिद्यालय निरीक्षक आजमगढ़ ने ऐसे ब्यक्ति का इस बिद्यालय हेडमास्टर के पड़ पर नियुक्ति की जिसका बीएड और आचार्य की डिग्री का वर्ष एक है। यही नही हेडमास्टर के पद पर नियुक्त ब्यक्ति प्रबंधक का सगा पौत्र है।


    विभागीय सूत्रों के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार के द्वारा जिले के रानी की सराय इलाके के संस्कृत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मे हेडमास्टर के पद पर ३/१/ २०२३ को वेतन भुगतान कर नियुक्ति को पुस्ट किया गया है। इस पद पर नियुक्ति के लिए दिनांक विद्यालय के प्रबंधक द्वारा १२/११/२०१६ को नियुक्ति को अनुमोदित करने का पत्र दिया गया और इसी वर्ष मे बिना अनुमोदन के प्रबंधक द्वारा अख़बार मे बिग्यप्ति प्रकाशित कराया गया।

    इसके बाद वर्ष २०१७ मे तथ्यों को छुपाकर मा उच्च न्यायालय मे गलत सपथ पत्र देकर हसील आदेश मे जिला विद्यालय निरीक्षक को मामले को कानून के अनुसार ४ हफ्ते मे मामले को निस्तारित करने के दिये गये निर्देश के क्रम मे जिला बिद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रबंधक और नियुक्त हेडमास्टर के द्वारा छुपाए गये तथ्यों को जानबूझकर नजर अंदाज कर वेतन भुगतान कर दिया गया।

    विद्यालय प्रबंधक द्वारा अदालत मे लगाए गये रिकॉर्ड के अनुसार विद्यालय मे अध्यपको को आवश्यकतार्थ जॉइंट डायरेक्टर एजुकेशन के दफ्तर मे रिसीव कराये गये पत्र को अनुमोदन बताया गया है।।

    रिकॉर्ड के अनुसार हेडमास्टर विद्यालय के प्रबंधक के भाई के लड़के का है। शासनादेश के मुताबिक प्रबंधक को अपने “पाल्य” की नियुक्ति करने का अधिकार नही है।

    उधर जब खरी दुनिया के द्वारा जिए बिद्यालय निरक्षक से इस संदर्भ मे उनका पक्ष जानने के लिए सम्पर्क किया गया तो उन्होंने खुद खरी दुनिया से सवाल करते हुए पूछा की क्या आप इस संदर्भ मे जानकारी देने के लिए फोन किये है? उन्होने कहा की आप सामने कार्यालय मे आइये तो जबाव दिया जाएगा, मोबाइल पर जानकारिया नही दी जाती है।

    कागज पर ही है छात्रों का पठन – पाठन

    संस्कृत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मे पढ़ने वाले छात्रों की संख्या को केवल वहा के कागजो मे दर्शाया बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताविक कक्षा 9 मे 22 कक्षा 10 मे 16 कक्षा 11मे 8 और कशा 12 मे 10 छात्रों का पंजीकरण बताया जा रहा है। ये छात्र कागज़ पर ही विद्यालय मे आते है और न ही पठन पाठन का कार्य करते है।

    वर्ष 2023 के 10 वे माह मे केवल 1 तैनात थे अध्यापक

    विभागीय सूत्रों के अनुसार वर्ष 2023 के 10वे माह् मे रानी की सराय के संस्कृत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मे वाहा पर तैनात अध्यापको की संख्या केवल एक थी। यह संख्या इसी वर्ष के 11 वे माह मे 4 हो गई है।

    इस बात जी जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़ के पत्रांक 10644-46 दिनांक 12/2/2024 को जारी एक पत्र ने किया है जिसमे बिद्यालय की जाँच के बाद इस बात का उल्लेख करते हुए की हेडमास्टर और सहायक अध्यापक अनुपस्थित मिले है जिनको कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने का खुलासा किया गया है।

  • आजमगढ़ में बोले धर्मेन्द्र यादव, वर्ष 2022 में भाजपा की एक्सीडेंटल जीत हुई

    आजमगढ़ में बोले धर्मेन्द्र यादव, वर्ष 2022 में भाजपा की एक्सीडेंटल जीत हुई

    आजमगढ व लालगंज लोकसभा सीट एक तरफा जीतेगी सपा

    आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के नेता एवं आजमगढ़ सदर लोकसभा से प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव गुरूवार को आजमगढ़ जनपद पहुंचे। टिकट घोषित होने के बाद जनपद में पहली बार पहुंचे धर्मेन्द्र यादव का पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से स्वागत किया। इस दौरान मंदुरी हवाई अड्डे के समीप आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान धर्मेन्द्र यादव ने आजमगढ़ की कांतिकारी धरती को नमन करते हुए कहा कि स्थानीय नेताओं व राष्टीय अध्यक्ष को भरोसा दिलाया वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगें।

    धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि आजमगढ़ के विकास की एक-एक ईंट पर नेताजी या अखिलेश यादव का नाम लिखा हुआ है। आजमगढ़ में भाजपा की जीत एक्सीडेंटल थी, सासंद निरहुआ स्क्रिप्ट के आधार पर राजनीति करते हैं।

    धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि आजमगढ का तरक्की, खुशहाल का जो समाजवादियों के साथ इतिहास जुड़ा हुआ है। नेता जी ने आजमगढ़ को न केवल विकास व तरक्की के रास्ते पर ले जाने की शुरूआत की थी बल्कि मैं इस बात को फक्र के साथ कह सकता हूं कि यहां विकास की एक-एक ईट पर नेताजी या अखिलेश यादव का नाम लिखा हुआ है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में कहीं भी भाजपा के लोग जीते हो लेकिन आजमगढ़ के लोगों ने बीजेपी को जीतने नहीं दिया है। एक जीत हो गई लेकिन यह एक्सीडेंटल जीत थी, इसका लोगों को अफसोस व एहसास भी है। चार जून को जब परिणाम आएगा तो लोग महसूस करेगें कि आजमगढ़ के लोगों ने किस तरह से जबाव दिया है । पुलिस भर्ती के रद्द होने के सवाल पर धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि 50 लाख नौजवानों के साथ अन्याय, अत्याचार और धोखा हुआ है। उन्होने कहा कि योगी सरकार में एक भी भर्ती पूरी नहीं हुई है। सात वर्ष की भाजपा सरकार में हमारे नौजवान ओवर एज हो गए है। उन्होने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जैसा कहा है कि अस्सी हटाओ रोजगार पाओ। अखिलेश यादव के नेतृत्व में हमारी पार्टी आईएनडीए गठबंधन की सरकार बनाएगी और एनडीए को हटायेगी और बेरोजगार नौजवानों की उम्मीदों को हम पूरा करेगें।

    धर्मेन्द्र यादव ने भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव को कहा कि वे कलाकार है, दूसरे क्षेत्र से राजनीति में आए है। उनके सामने जो परंपरा रहती है कि स्क्रिप्ट लिखकर उनको दी जाती है। उस स्क्रिप्ट पर वे चलते है। धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि उनको शायद अंदाजा नहीं है । उन्होने कहा कि स्वर्गीय रामबचन से लेकर अखिलेश यादव तक समाजवादी शानदार परंपरा है। हम समाजवादी लोगों ने आजमगढ़ को न तो कभी छोड़ा था, न छोड़ने वाले है। यह इस बात का एहसास उनको नहीं हो सकता है। क्योंकि वे राजनीति स्क्रिप्ट के आधार पर करते होगें। दिल व जज्बातों की राजनीति उन्होने नहीं की होगी।

    धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि बदायूं में भी घर बनाकर रहा हूं और आजमगढ़ में आने से पहले ही घर बन रहा है और उसी में रहकर इस क्षेत्र के लोगों की जो आवश्यकता होगी उसे पूरा करेगें। उन्होंने यकीन दिलाया कि क्षेत्र की सेवा करेगें साथ ही आजमगढ़ के लोग केवल स्थानीय राजनीति नहीं करते बल्कि यहां के कांतिकारी लोगों के मान, सम्मान, गौरव को यहां से लेकर देश की संसद तक बढाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेगें।

    धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि पीडीए के जीत व एनडीए की हार का जो फार्मूला है। उसी फार्मूले पर चलकर हमारे आजमगढ़ के दस विधायक जीते हैं। जमाली साहब की कमी थी वह भी आज पूरी हो गई, इनकी दुआएं भी हमारे साथ हैं। इसलिए हमें यकिन है कि न केवल आजमगढ़ बल्कि लालगंज लोकसभा की सीट पर एकतरफा समाजवादी पार्टी जीतेगी।

  • आजमगढ़ से लखनऊ के लिए शुरू हुई पहली उड़ान, यात्रियों में दिखा उत्साह

    आजमगढ़ से लखनऊ के लिए शुरू हुई पहली उड़ान, यात्रियों में दिखा उत्साह

    यात्रियों ने पीएम व सीएम को दिया धन्यवाद

    संसद निरहुआ बोले, अभी तो यह झांकी है, दिल्ली मुंबई और दुबई की उड़ान बाकी है

    आजमगढ़, 1 आजमगढ़ जिले के मंदुरी में स्थित आजमगढ एयरपोर्ट से सोमवार को पहली उड़ान सेवा शुरू हो गई। पहली उड़ान आजमगढ़ से लखनऊ के हुई। पहले दिन यात्रा करने पहुंचे यात्रियों में उत्साह दिखा और उन्होने इसके लिए पीएम व सीएम को धन्यवाद दिया। वही पहली उड़ान का जायजा लेने के लिए सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी एयरपोर्ट पहुंचे और कहा कि अभी तो यह झांकी है, दिल्ली, मुंबई और दुबई की उड़ान बाकी है।

    बता दें की आजमगढ़ के मंदुरी एयरपोर्ट पर 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साढ़े 36 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया था। लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में मंदुरी में स्थित आजमगढ़ एयरपोर्ट भी शामिल रहा। सोमवार को पहली उड़ान को देखते हुए गेट के अंदर व बाहर भारी संख्या में जवान तैनात रहे। फ्लाई विंग कंपनी का 19 सीटर विमान लखनऊ से आजमगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचा। विजविलटी कम होने के कारण पहली फ्लाइट के आने में करीब आधे घंटे का बिलंब हुआ। पहले दिन यात्रा करने पहुंचे यात्रियों में काफी उत्साह दिखा। पहले दिन यात्रा करने पहुंचे सुमितत्र अग्रहरी, पुनीत चौहान, मिलिंद सिंह ने कहा कि काफी लंबे इंतजार के बाद आज पहली उड़ान में बैठने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। एयरपोर्ट काफी खुबशुरत बना है। सभी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया।

    एयरपोर्ट के डायरेक्टर मुकेश यादव ने बताया कि आजमगढ़ एयरपोर्ट से 19 सीटर विमान चलाया जा रहा है। आज पहले दिन विजबिलटी कम होने के कारण विमान लखनऊ से करीब 20 मिनट देर से आजमगढ़ पहुंचा। उन्होने बताया कि बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन विमान का संचालन किया जायेगा।

    वही एयरपोर्ट पर पहली उड़ान का जायजा लेने पहुंचे सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि अभी यह उड़ान सिर्फ लखनऊ तक ही हो रही है, लेकिन आने वाले समय में देश के अंदर व देश के बाहर भी यहां से उड़ान की जाएगी। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ एयरपोर्ट आजमगढ़ की जनता के लिए हवाई यात्रा का एक सुगम व सुलभ व्यवस्था बनकर उभरेगा, तथा आजमगढ़ सहित आसपास के कई जनपदों की जनता इस एयरपोर्ट से लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा कि कल ही प्रधानमंत्री से इसके विस्तार के संबन्ध में बात भी हुई है। सांसद निरहुआ ने कहा कि अभी तो यह झांकी है, दिल्ली, मुंबई और दुबई की उड़ान बाकी है।

  • जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों की विकास ने नींद उड़ा दी हैः प्रधानमंत्री

    जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों की विकास ने नींद उड़ा दी हैः प्रधानमंत्री

    PM Modi Azamgarah UP Election 

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से देशभर की 34 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछड़ा माने जाने वाला आजमगढ़ आज विकास के कई नए अध्याय लिख रहा है।

    भाजपा के वरिष्ठ नेता मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्वांचल में हो रहे विकास कार्यों का उल्लेख किया और कहा कि आज यह क्षेत्र जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति से ऊपर उठ रहा है। उन्होंने कहा कि विकास पर लोगों के इस भरोसे से विपक्ष के इंडी गठबंधन की नींद उड़ गई है। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश जैसे-जैसे विकास की बुलंदियों को छू रहा है, तुष्टीकरण का जहर भी कमजोर पड़ रहा है। पिछले चुनाव में आजमगढ़ की जनता ने भी दिखा दिया कि परिवार के लोग जहां अपना गढ़ समझते थे, वो भी ढह चुके हैं।”

    विकास परियोजनाओं को राजनीतिक कहने वाले विपक्ष के नेताओं को प्रधानमंत्री ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में जिन परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ उनका उद्घाटन भी हुआ है। वहीं िइससे पहले केवल घोषणा होती थी। योजनाएं न लागू होती थीं और न ही परियोजनाएं पूरी होती थीं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने गन्ने के लाभकारी मूल्य में वृद्धि का उल्लेख किया और कहा कि आज किसानों को मिल रही एमएसपी कई गुना बढ़ गई है।

  • प्रधानमंत्री ने 34,700 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

    प्रधानमंत्री ने 34,700 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

    आजमगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को यहां 34 हजार 700 करोड़ की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में विपक्षी दलों पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में विकास नहीं था। अपराध का बोलबाला था। आज उत्तर प्रदेश देश की राजनीति ही नहीं बल्कि विकास की भी दिशा तय करता है।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी परिवारवादी पार्टी के सत्ता में रहते ऐसा विकास संभव नहीं था। पहले की सरकारों ने अपराधियों को संरक्षण दिया। आज कानून व्यवस्था ठीक है और तेजी से विकास हो रहा है। आज महाराजा सुहेलदव के नाम पर विश्वविद्यालय बन रहा है। आजगढ़, गाजीपुर, मऊ समेत आस-पास के जिलों के बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यूपी में डबल इंजन की सरकार जब से आई है, तकदीर और तस्वीर दोनों बदली है। यह मैं नहीं कह रहा हूं। यह आंकड़े बता रहे हैं। बीते सालों में लाखों करोड़ का विकास कराया है। आज यूपी में निवेश आ रहा है। आज यूपी की पहचान ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से हो रही है। सदियों से इंतजार राम मंदिर का निर्माण से हो रही है। काशी, मथुरा जैसे क्षेत्रों का विकास से हो रही है।

    मोदी ने कहा कि इसलिए परिवारवादी लोग बौखलाए हुए हैं। वे मोदी को आए दिन अपशब्द कह रहे हैं। वे कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। इसलिए लोग कह रहे हैं कि मैं मोदी का परिवार हूं। 140 करोड़ के लोग ही मेरा परिवार हैं। जो देश कह रहा है, उत्तर प्रदेश कह रहा है और आजगढ़ कह रहा है कि अबकी बार 400 पार। इन विकास कार्यों के लिए आजमगढ़ के लोगों को बधाई देता हूं। इसके बाद मोदी ने मोबाइल का फ्लैश लाइट चालू कराया और कहा कि यह विकास का उत्सव है।

    इसके अलावा आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट एवं अलीगढ़ एयरपोर्ट तथा चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट, लखनऊ के नवीन टर्मिनल-3 का लोकार्पण भी किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, एमएलसी विजय बहादुर पाठक समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

  • आजमगढ़ में पीएम मोदी 34.5 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

    आजमगढ़ में पीएम मोदी 34.5 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

    सीएम ने तैयारियों का लिया जायजा

    एडीजी ने परखी सुरक्षा व्यवस्था

    आजमगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को आजमगढ़ के मंदुरी स्थित आजमगढ़ एयरपोर्ट के सामने जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब 34.5 हजार करोड़ की परियोजना का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। शनिवार को पीएम के जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ही आजमगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे। सीएम ने जहां जनसभा स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों का जहां आवश्यक निर्देश दिए, वहीं निरीक्षण के बाद एयरपोर्ट पर सीएम ने समीक्षा बैठक भी की। बैठक में भी अधिकारियों का सीएम ने आवश्यक निर्देश देने के बाद रवाना हो गए।

    वहीं एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया भी आजमगढ़ पहुंचे और जनसभा स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने मानकों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था पूरी की है। सभी अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की ब्रीफ किया जा चुका है। उनको ड्यूटी के बारे में समझाया जा चुका है। उसका रिहर्सल भी किया जा रहा है। एडीजी ने आश्वस्त किया कि हमारे जनपद आजमगढ़ में जो इतना बड़ा कार्यक्रम प्रधानमंत्री का हो रहा है, वह बहुत ही अच्छे ढंग से संपन्न कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा मल्टीबल होती है। इसके साथ ही जनपद में चेकिंग आदि कराई जा रही है। हवाई अड्डे के आस-पास के इलाके व गांवों में वैरिफिकेशन की एक्सरसाइज की गई है। बड़े वृहद स्तर पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल मंदुरी में जो हवाई अड्डा है, उसका लोकार्पण करेंगे। उसके साथ ही साथ एयरपोर्ट अथाॅरिटी ऑफ इंडिया, एनएचएआई, रेलवे एवं अन्य कई विभागों की 34.5 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास यहां पर होगा। पीएम के आने के समय के बारे में जिलाधिकारी ने कहा कि अभी समय संभावित है। करीब 12 बजे से डेढ़ बजे के बीच प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होगा।

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 09 मार्च को पहुंचेंगे वाराणसी, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 09 मार्च को पहुंचेंगे वाराणसी, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

    -आजमगढ़ जाने के पूर्व शहर में रात्रि विश्राम करेंगे, पार्टी पदाधिकारियों से मिलेंगे

    वाराणसी,। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आजमगढ़ जाने के पहले 09 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को जीत का मंत्र देंगे। प्रधानमंत्री के आगमन का संकेत मिलते ही जिला प्रशासन और भाजपा संगठन तैयारियों में जुट गया है। प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में विभिन्न कार्यक्रमों और जनसभाओं में भाग लेने के बाद रात में वाराणसी पहुंचेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी कड़ी सुरक्षा के बीच बरेका गेस्टहाउस में पहुंचेंगे।

    प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री बरेका में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन पूर्वाह्न दस बजे बरेका हेलिपैड से आजमगढ़ रवाना होंगे। आजमगढ़ में नवनिर्मित मंदुरी एयरपोर्ट समेत देश के 10 हवाईअड्डों का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर जनपद में अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। प्रधानमंत्री आजमगढ़ से बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे और यहां से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

    लोकसभा चुनाव के घोषणा के पूर्व प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी में रात्रि प्रवास भाजपा संगठन के नजरिए से बेहद अहम है। वाराणसी से तीसरी बार लोकसभा उम्मीदवार घोषित होने के बाद वह वाराणसी आ रहे हैं। शहर में आ रहे प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारी में भाजपा जुट गई है। माना जा रहा है कि बरेका में रात्रि प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री पार्टी संगठन के प्रदेश, क्षेत्र, जिला और महानगर इकाई के साथ ही पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक कर तैयारियों की फीडबैक ले सकते हैं और कार्यकर्ताओं का उत्साह भी बढ़ायेंगे।

    गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसके पहले 22 फरवरी की रात वाराणसी आए थे। उन्होंने बरेका में रात्रि विश्राम किया था और अगले दिन 23 फरवरी को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया था। एक पखवाड़े के अंदर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा काशी क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह है।

  • सिपाही भर्ती परीक्षा में फंसे अभ्यर्थी ने फांसी लगाकर दे दी जान

    सिपाही भर्ती परीक्षा में फंसे अभ्यर्थी ने फांसी लगाकर दे दी जान

     

    आजमगढ़। उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में अपने स्थान पर दूसरे को परीक्षा के लिए बैठाने वाले युवक ने अपने बुआ के घर पर फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ढोलीपुर गांव निवासी प्रशांत कुमार(24) पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का अभ्यर्थी था। उसका सेंटर रानी की सराय के राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज सेठवल पर गया था। बीते शनिवार को दूसरी पाली में परीक्षा थी। उसने अपने स्थान पर बिहार प्रांत के मधुबनी जिला के आंध्रामठ थाना अंतर्गत रौआही गांव निवासी राजेश कुमार यादव को परीक्षा देने के लिए बैठाया था। परीक्षा के दौरान मुन्ना भाई राजेश कुमार को केंद्र व्यवस्थापक ने पकड़ लिया। राजेश को तत्काल पुलिस के हवाले कर दिया गया तो वहीं प्रशांत की तलाश में पुलिस जुटी थी। प्रशांत सिधारी थाना क्षेत्र के हथिया गांव में अपने बुआ के घर पर रूका हुआ था। सोमवार को पुलिस प्रशांत के ढोलीपुर स्थित घर पर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की और प्रशांत के न मिलने पर उसके बड़े भाई को पूछताछ के लिए थाना ले गई।

    इसके बाद सोमवार की रात में प्रशांत ने बुआ के घर पर ही एक टीनशेड के कमरे में चादर के सहारे फंदे से लटक कर जान दे दिया। घटना की जानकारी होने पर सिधारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।