Category: आजमगढ़

  • पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त कराने को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया

    पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त कराने को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया

    आजमगढ़। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देने वाले सैकड़ों अभ्यर्थियों ने मंगलवार को हाथ में तख्तियां लेकर परीक्षा निरस्त कराने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा और परीक्षा को निरस्त कराने की मांग की।

    इस दौरान बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने हाथों में परीक्षा निरस्त करने की तख्तियां लिए हुए थे। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने यह आरोप लगाया कि प्रश्न पत्र लीक के होने के साथ-साथ परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली की गयी है। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसे में जो प्रतियोगी छात्र हैं, उनके सपने और मेहनत पर पानी फिर गया है। परीक्षा पारदर्शी न होने के कारण अभ्यर्थी सदमें हैं और उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है।

    अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए यह मांग किया कि परीक्षा को निरस्त कराया जाय। अभ्यर्थियों ने चेतावनी भी दी कि अगर परीक्षा निरस्त नहीं की गयी तो हमलोग आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।

  •  मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आजमगढ़ में भाजपा पदाधिकारियों को दिया चुनावी जीत का मंत्र

     मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आजमगढ़ में भाजपा पदाधिकारियों को दिया चुनावी जीत का मंत्र

    आजमगढ़। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को भाजपा की क्लस्टर बैठक में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, लालगंज, घोसी, बलिया और सलेमपुर लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी जीत का मंत्र दिया।

    समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले आजमगढ़ जिले के मिरिया स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित भाजपा की क्लस्टर बैठक में पांच लोकसभा क्षेत्रों के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। यह बैठक तीन सत्रों में हुई।

    बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडियाकर्मियों से कहा कि भाजपा के अखिल भारतीय प्रवास के अंतर्गत आज पहली बार उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में प्रवास पर हूं। क्लस्टर बैठक में पार्टी पदाधिकारियों के साथ तीन अलग-अलग सत्रों में मौजूद रहा। उन्होंने कहा कि लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए हम लोग कृत संकल्पित हैं।

    डॉ. यादव ने अपने को पार्टी का एक सामान्य कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने अलग-अलग नेताओं के लिए प्रवास तय किए हैं। उसी के क्रम में आजमगढ़ में आज हम लोग मौजूद हैं। लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा प्रभारी, संयोजक से लेकर अन्य लोगों को जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका कुशलता के साथ निर्वहन हो रहा है।

    उन्होंने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद जो दृश्य बन रहा है, उससे विकास का नया प्रतिमान बन रहा है। पूरे देश के लगभग सौ करोड़ मतदाता यह तय कर चुके हैं तीसरी बार मोदी सरकार। तीसरी बार भी देश में भाजपा की सरकार बनेगी। सभी कार्यकर्ता अपने सांगठिनक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं और जैसे ही लोकसभा के चुनाव की घोषणा होगी, सभी कार्यकर्ता अपने उद्देश्यों की पूर्ति में लग जाएंगे।

    आजमगढ़ में सपा के आधार वोट बैंक यादव वर्ग को तोड़ने के सवाल पर डॉ. यादव ने कहा कि वह पार्टी के एक सामान्य कार्यकर्ता हैं। पार्टी उन्हें जहां-जहां भेजेगी, वे जाएंगे। इसी के तहत वे आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। इससे पहले विमान से एयरपोर्ट पर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. यादव और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का पार्टी पदाधिकारियों ने स्वागत किया। बैठक में राज्य के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही भी मौजूद रहे।

  • आजमगढ़ में ऑटो रिक्शा में दो बोरी में पशु का मांस मिला

    आजमगढ़ में ऑटो रिक्शा में दो बोरी में पशु का मांस मिला

    आजमगढ़। जहानागंज थाना के जहानागंज कस्बा में सोमवार को ऑटो रिक्शा में पशु का मांस दो बोरी मिलने से सनसनी मच गई। स्थानीय लोगों ने ऑटो रिक्शा रोक लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मांस की बोरियो व ऑटो रिक्शा को कब्ज़े में ले लिया।

    जहानागंज कस्बा में सोमवार को जा रहे एक ऑटो रिक्शा में लदी दो बोरियों से खून टपकता देख स्थानीय लोगों ने ऑटो को रुकवाया तो चालक ऑटो को छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने बोरी में पशु के मांस को देखा तो इसकी सूचना जहानागंज थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बोरी समेत ऑटो रिक्शा को जब्त कर लिया। बरामद मांस समेत ऑटो रिक्शा को पुलिस जहानागंज थाना पर ले गई।

    मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि जहानागंज कस्बा में ऑटो रिक्शा में दो बोरी मांस के साथ एक पोटली में काले रंग की पड़वे की खाल बरामद की गई है। जिससे प्रतीत हो रहा है कि यह मांस भी पड़वे का है। मांस की जांच के लिए पुलिस इसको प्रयोगशाला भेज रही है। मामले में शीघ्र ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। विवेचना के आधार पर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।