Category: बागपत

  • पुलिस कस्टड़ी में जहर खाने से मौत

    पुलिस कस्टड़ी में जहर खाने से मौत

    बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक आरोपित ने पुलिस कस्टडी में जहरीला पदार्थ खा लिया। आरोपित की मेरठ अस्पताल में मौत हो गयी। आरोपित पर मारपीट के एक मामले में 50 हजार की लूट का मामला दर्ज कराया गया था। एसपी ने मामले की जांच के निर्देश दिये हैं।

    बुढेडा गांव निवासी अधिवक्ता तेजवीर पुत्र ब्रहमपाल ने 16 मार्च को बागपत कोतवाली में लूट की शिकायत दी थी। आरोप लगाया था कि तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा उसके साथ मारपीट की गयी और तमंचा दिखाकर उससे 50 हजार रूपये लूट लिये गये। बागपत कोतवाली पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की गयी।

    जिसमें दो लोगों दीप निवासी कमाला व नीरज सिरसलगढ के नाम प्रकाश में आये। उनसे पूछताछ की गयी तो मामला मारपीट का सामने आया। जिसमें अधिवक्ता के गांव निवासी प्रवीण द्वारा मारपीट कराना बताया गया। 20 मार्च को पुलिस ने प्रवीण को कस्टडी में उठा लिया। लेकिन रात्रि के समय प्रवीण ने जहरीला प्रदार्थ खा लिया।

    गंभीर हालत में उसको मेरठ के लिए रेफर किया गया। जहां गुरूवार दोपहर को उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस द्वारा पकड़े गये प्रवीण ने पुलिस को बताया कि लूट का कोई मामला नहीं है। अधिवक्ता उसका दोस्त था। दोनो में पैसों को लेकर कुछ मनमुटाव चल रहा था। तेजवीर उसको परेशान कर रहा था इसलिए दोस्तों के साथ मिलकर उसकी पिटाई करायी थी। एसपी अर्पीत विजय वर्गीय ने जांच के निर्देश दिये है।

  • रोडवेज बस से कुचलकर तीन युवकों की मौत, दो गांवों में छाया मातम

    रोडवेज बस से कुचलकर तीन युवकों की मौत, दो गांवों में छाया मातम

    बागपत, ।बागपत- मुजफ्फरनगर मार्ग पर सड़क हादसे में तीन बाइक सवार की मौत हो गयी। रोडवेज बस ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया। तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बागपत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर मुजफ्फरनगर डिपो की बस बागपत की और आ रही थी। बस तेज रफ्तार थी जैसे ही बस बामनोली के पास पहुंची बस ने एक वाहन को ओवरटेक किया। सामने से दो बाइक पर सवार तीन युवक आ रहे थे।

    तीनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिनमें बस द्वारा बाइक सवारों को रौंद दिया गया। बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की पहचान करायी। मृतक आकाश और गुड्डू बामनोली के रहने वाले थे जबकि एक युवक मौजुद्दीन टिकरी का रहने वाला था। तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गए हैं।घटना से दोनों गांवों में मातम छाया हुआ है। जिलाधिकारी बागपत जितेंद्र प्रताप सिंह ने हादसे को दुःखद बताया है।

    थाना प्रभारी सवीरत्न ने बताया कि मृतकों के परिजनों को बुलाया गया है। पीड़ितों की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

  • प्रोपर्टी डीलर हत्या में चार बदमाश गिरफ्तार, पुलिस पार्टी को 25 हजार का इनाम

    प्रोपर्टी डीलर हत्या में चार बदमाश गिरफ्तार, पुलिस पार्टी को 25 हजार का इनाम

    बागपत, बागपत कोतवाली क्षेत्र में हुई प्रॉपर्टी डीलर हत्या मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पैसे के लेनदेन को लेकर प्रोपर्टी डीलर की हत्या की गई थी। मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं।

    प्रोपर्टी डीलर यूसुफ प्रधान की 28 फरवरी को उसके ही कार्यालय पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। दिन निकलते ही हत्या से बागपत में हड़कंप मच गया। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने तीन टीमों का गठन कर हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों की पहचान करायी। जिसमें पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

    पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि सोनू द्वारा हत्या की साजिश रची गयी थी। पांच लाख रुपये में शूटर हायर किये गए। जिनको पहली क़िस्त के रूप में 62 हजार रुपये दिए गए। बागपत पुलिस ने हत्या में शामिल निशु उर्फ निशांत निवासी बेहटा लोनी, विकास पुत्र प्रमोद बेहटा लोनी, नीरज पुत्र वीरसेन निवासी निरोजपुर गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है।

    जिनके पास से घटना में प्रयुक्त 01 अवैध पिस्टल .32 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस व एक अबैध तमन्चा .315 बोर मय 01 खोखा कारतूस .315 बोर व हत्या करने के दौरान अभियुक्तों द्वारा पहनी जैकिट व अपर तथा 01 मोटर साईकिल स्प्लेण्डर नं0 DL-14SR-4070 व एक सेन्ट्रो कार नं0 DL-8CS-1574 बरामद किये है। एक आरोपी अभी भी फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है। एसपी बागपत ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम देते हुए पीठ थपथपाई है।

  • फांसी पर लटका मिला ब्रह्मकुमारी का शव, हत्या का आरोप

    फांसी पर लटका मिला ब्रह्मकुमारी का शव, हत्या का आरोप

    बागपत,। बागपत के टटीरी में स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम में ब्रह्मकुमारी दीदी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं पीड़ित परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

    बागपत कोतवाली क्षेत्र के अग्रवाल मंडी टटीरी में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईस्वरीय विश्वविद्यालय है। गुरुवार को ब्रह्मकुमारी शिल्पा का शव बंद कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा है, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

    पीड़ित परिजनों का कहना है कि लगातार मृतक को प्रताड़ित किया जा रहा था,जिसकी शिकायत मृतक द्वारा परिजनों को दी गयी थी। अब उसकी हत्या कर दी गई। एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि पुलिस हर एक बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

  • पंचायत के बाद महापंचायत का ऐलान पुलिस ने दी धमकी

    पंचायत के बाद महापंचायत का ऐलान पुलिस ने दी धमकी

    बागपत, । बागपत जिले के गोठरा गांव में रविवार को पंचायत आयोजित की गई। पुलिस कर्मियों ने पंचायत को रोकने का प्रयास किया, तीखी नोंकझोंक के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी पर सहमति बन गई। चेतावनी दी गई है अगर आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो महापंचायत की जाएगी।

    मामला शनिवार दोपहर का है जब रटौल संत मेरी इंटर कॉलिज में इंटर का पेपर देने के लिए एक छात्रा को ले जा रहे हैं उसके भाई निखिल पर रटौल के कुछ युवकों ने चाकू से हमला बोल दिया। हमले में गोठरा निवासी युवक निखिल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको बागपत जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।

    पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ 307 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के खिलाफ गोठरा गांव में पंचायत का ऐलान ग्राम प्रधान द्वारा कर दिया गया। रविवार सुबह 9:00 बजे पंचायत आरंभ हुई मौके पर पहुंची खेकड़ा पुलिस ने पंचायत को रोकने का प्रयास किया। जिसके चलते ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक और धक्का मुक्की हो गई। ग्राम प्रधान द्वारा मामले को शांत कराया गया।

    चौकी इंचार्ज रटौल ने भरी पंचायत में सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपी दो दिन में गिरफ्तार नहीं हुए तो महापंचायत की जाएगी। जिसमें क्षेत्र के लोग भी शामिल होंगे इसके साथ ही पेपर देने जा रहे छात्रों की सुरक्षा का भी वादा पुलिस से लिया गया है। इस पंचायत में ग्राम प्रधान के साथ पीड़ित परिवार के लोग व सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।