Category: बलिया

  • दो जनपदो से सरकारी वेतन , शिकायतबाद “बीएसए” बलिया नही कर रहे कार्यवाही

    दो जनपदो से सरकारी वेतन , शिकायतबाद “बीएसए” बलिया नही कर रहे कार्यवाही

    —- दो हफ्ते पहले बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया को उनके मेल पर शिकायतकर्ता द्वारा चक्रधारी सिंह के खिलाफ की गई है शिकायत, आज तक न तो विधिक कार्यवाही हुई और न विभागीय

    — भ्रष्टाचार के खुले सामने दिख रहे साक्ष्य अब तक साबित हो रहे बेअसर

    बलिया। मऊ मे डीसी मनरेगा के अधीन तकनीकी सहायक के पद पर की जा रही नौकरी को छुपाकर बलिया के केशरी देवी बालिका विद्यालय कैंसो के सहायक अध्यापक के खिलाफ बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया द्वारा जानबूझकर दो दो जगहों से सरकारी वेतन लिए बिद्यालय के उपरोक्त सहायक अध्यापक के खिलाफ न विधिक कार्यवाही की जा रही है और न ही विभागीय कार्यवाही, अध्यापक की नियुक्ति उसके पिता द्वारा अपने प्रबंधकीय कार्यकाल मे की गई है।


    विभागीय सूत्रों के अनुसार जिला समन्वयक मनरेगा के अधीन तकनीकी सहायक के पड़ पर तैनात रहे चक्रधारी सिंह ने इसी तथ्य को छुपा कर छल से जनपद बलिया के रसड़ा के कैंसो स्थित केशरी देवी बालिका विद्यालय मे सहायक अध्यापक की भी नौकरी करते हुए जनपद मऊ के डीसी मनरेगा से भी वेतन आहरित करते रहे है।

    शिकायत मे इस तथ्य के खुलासे के बाद से चक्रधारी ने मऊ की नौकरी से इस्तीफ़ा दे दिया है। अब जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया को चकरधारी सिंह द्वारा किये गये छल और सरकारी धनों को गलत तरीके से हड़पने की शिकायत की गई है तो बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिकायत की आड़ मे विभागीय और विधिक कार्यवाही का केवल डर पैदा कर लिफाफे को लक्ष्य बना लिया गया है।

    बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया को उनको मेल कर मामले मे शिकायतकर्ता द्वारा दो हफ्ते पहले चक्रधारी सिंह द्वारा किये गये अपराध की जानकारी देते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई गई है।

    BSA की दलील, प्रबंधक नही दे रहे चक्रधारी की नियुक्ति संबंधित अभिलेख

    खरी दुनिया ने जब इस मामले को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद बलिया से जानकारी चाही तो वे केशरी देवी बालिका विद्यालय कंसो बलिया के प्रबंधक पर सहायक अध्यापक चक्रधारी सिंह पुत्र केशव सिंह आज़ाद की नियुक्ति संबंधित अभिलेखो को नही दिये जाने का आरोप लगाया।

    यही नही यह पूछने पर कि क्या चक्रधारी सिंह के खिलाफ पड़ी शिकायत मे आप के यहाँ उनकी नियुक्ति का साक्ष्य जब है तो आप के लेवल से विधिक य फिर विभागीय कार्यवाही क्यो नही की जा रही है ? बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उत्तर नही दिया।

    विद्यालय प्रबंधक दो जिलों से वेतन उतारने के आरोपी सहायक अध्यापक चक्रधारी सिंह के पिता है। इन्होने ही अपने प्रबंधकीय कार्यकाल मे पुत्र चकरधारी सिंह की केशरी देवी बालिका विद्यालय मे नियुक्ति की है।

    शिकायत बन गई “बीएसए” के “लिफाफे” का “आधार” !

    केशरी देवी बालिका विद्यालय कैंसो जनपद बलिया के सहायक अध्यापक चक्रधारी सिंह के खिलाफ पड़ी शिकायत के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया के द्वारा लिए जा रहे लिफाफे मे एक और इजाफा हो गया है। शिकायत के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया द्वारा यह जानते हुए कि चक्रधारी सिंह केशरी देवी बालिका बिद्यालय कैंसो मे बतौर सहायक अध्यापक तैनात है और हर माह उनके हस्ताक्षर से वेतन तक आहरित किया जा रहा है, बेसिक शिक्षा अधिकारी चकरधारी सिंह के खिलाफ विधिक और विभागीय कार्यवाही करने की जगह लिफाफे इकट्ठा करने मे लगे है। चक्रधारी सिंह के खिलाफ दो दो जगहों से सरकारी वेतन लेने के साक्ष्यों के बावजूद अब तक बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिए द्वारा कार्यवाही नही किया जाना उनके द्वारा लिफाफे इकठा किये जाने के आरोप बल देता है एक अप्रत्यक्ष साक्ष्य है। उधर बेसिक शिक्षा अधिकारी लिफाफे इकट्ठे करने के आरोप को आधारहीन करार दे, प्रबंधक से चकरधारी सिंह की नियुक्ति के बाबत जानकारी मिलते ही, अभी भी कार्यवाही का अश्वासन दिया जा रहा है।

  • बलिया और सलेमपुर से बसपा प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

    बलिया और सलेमपुर से बसपा प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

    बलिया। लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे दिन गुरूवार को बलिया और सलेमपुर संसदीय क्षेत्र पांच प्रत्याशियों ने नामांकन भरा। दोनों संसदीय क्षेत्रों से बसपा के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने से कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास दिन भर गहमा-गहमी रही।

    बलिया लोकसभा क्षेत्र से तीन और सलेमपुर से दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बलिया लोकसभा क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी से लल्लन सिंह यादव, राष्ट्रीय समाज दल (आर) से ओमप्रकाश पांडेय एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से रामनिवास गोंड ने रिटर्निग ऑफिसर रवींद्र कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

    वहीं, सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के भीम राजभर व अखिल भारतीय सर्वजनहित पार्टी से नारायण मिश्र ने रिटर्निंग ऑफिसर ओजस्वी राज के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बसपा प्रत्याशी भीम राजभर पर कोई भी मुकदमा नहीं है। वे तीन लाख 28 हजार के मालिक हैं। जबकि दो लाख 28 हजार के जेवरात हैं। पत्नी कैंपस भी दो लाख 85 हजार के जेवरात हैं। भीम राजभर के पास 48 लाख 65 हजार की कृषि भूमि है। 78 लाख 18 हजार कीमत की आवासीय भूमि है।

    उधर, एक साथ कई दलों द्वारा नामांकन भरे जाने को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबन्ध किये गये थे। जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर से जांच कर प्रवेश करने दिया जा रहा था।

  • लोकसभा चुनाव और त्योहारों के मद्देनजर बलिया में धारा 144 लागू

    लोकसभा चुनाव और त्योहारों के मद्देनजर बलिया में धारा 144 लागू

    बलिया। लोकसभा चुनाव, रामनवमी व महावीर जयंती के मद्देनजर जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने जनपद की सीमा के भीतर 12 जून तक धारा 144 लागू करने का आदेश दिया है। डीएम के इस आदेश के बाद किसी भी प्रकार के जुलूस व सभा के लिए अनुमति लेनी होगी।

    धारा 144 लागू करने के आदेश देते हुए मंगलवार को उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा, सार्वजनिक शांति व्यवस्था तथा जन-जीवन को सामान्य बनाए रखने, मानव जीवन को स्वस्थ रखने एवं खतरों से निवारण करने, बलवा अथवा किसी अन्य दंगों के निवारण के लिए निरोधात्मक उपाय किए जाने की आवश्यकता है। क्योंकि इतना समय नहीं है कि उन पर नोटिस की तामिली की जा सके। इसलिए यह आदेश एक पक्षीय पारित किया जा रहा है।

    जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों के द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मत प्राप्त करने के लिए किसी धर्म, संप्रदाय, जाति या सामाजिक वर्ग एवं राजनीतिक दल, उम्मीदवार व कार्यकर्ता की सांप्रदायिक और धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचाने, किसी की भी शासकीय, सार्वजनिक संपत्ति, स्थल, भवन या परिसर में विज्ञापन, वॉल राइटिंग, होर्डिंग और बैनर न लगाने का आदेश पारित किया है।

    उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए वाहनों, लाउडस्पीकर और साउंड बॉक्स का प्रयोग, टीवी चैनल, केबल नेटवर्क, वीडियो वाहन अथवा रेडियो से किसी भी प्रकार का विज्ञापन, प्रचार तथा सभा, रैली व जुलूस का आयोजन और कोई मुद्रक, प्रकाशक या किसी व्यक्ति के द्वारा निर्वाचन प्रचार सामग्री के प्रकाशन से पहले जिला प्रशासन की अनुमति प्राप्त करने सहित अन्य बिंदुओं का अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश पारित किया है।

    उन्होंने कहा है कि उक्त आदेश का उल्लंघन भारतीय दंड विधान की धारा 188 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा। उन्होंने इस आदेश का संबंधित थाना क्षेत्रों में डुग्गी पिटवाकर तथा लाउडस्पीकर से प्रचार प्रसार करने का आदेश दिया है।

  • देश विरोधी साजिश मामले में एनआईए की टीम ने बलिया में 11 जगहों पर की छापेमारी

    देश विरोधी साजिश मामले में एनआईए की टीम ने बलिया में 11 जगहों पर की छापेमारी

    नई दिल्ली। देश विरोधी साजिश मामले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीमों ने आज उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 11 स्थानों पर छापेमारी की।

    एनआईए ने बिहार के कैमूर जिले में एक स्थान पर आरोपितों और संदिग्ध व्यक्तियों के परिसरों पर भी छापे मारे। एनआईए के मुताबिक मूल रूप से एंटी टेरर स्क्वाड (एटीएस) उत्तर प्रदेश द्वारा दर्ज मामले के संबंध में यह छापेमारी की गई थी।

    एनआईए द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक शनिवार को छापेमारी के बाद तलाशी के दौरान मोबाइल फोन, सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड सहित कई डिजिटल उपकरणों के साथ-साथ प्रतिबंधित नक्सली संगठन के पर्चे जैसे आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

  • बलिया में एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को चूना लगाने वाला बिहार का गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

    बलिया में एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को चूना लगाने वाला बिहार का गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

    – लग्जरी गाड़ी के साथ पकड़े गए दो ठग

    बलिया। पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के पैसे निकालने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अलग-अलग बैंकों के 71 एटीएम कार्ड, दो स्वाईप मशीन, एक ब्रेजा कार व तमंचा बरामद किया है।

    एएसपी डीपी तिवारी ने शुक्रवार को इसका खुलासा करते हुए बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय सिंह के नेतृत्व में बिहार के एक गैंग को गुरुवार रात्रि में पकड़ा है, जो एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को धोखा देकर उनके पैसे निकाल लेते हैं। इन्हें सफेद रंग की ब्रेजा से रेलवे स्टेशन के मालगोदाम के पास दबोचा गया, जबकि इनके दो साथी अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़े गये ठगों की पहचान शंकर राय पुत्र स्व राजेन्द्र यादव निवासी समसुद्दीनपुर थाना रिविलगंज जनपद छपरा, बिहार व सुनील शाह पुत्र स्व. कामेश्वर शाह निवासी कुशीहरपुर रमडी थाना कांटी जिला मुजफ्फरपुर, बिहार के रूप में हुई। इनसे पूछताछ की गयी तो दोनों ने एक ही स्वर में बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है। ये लोग बुजुर्गों एवं महिलाओं को आसानी से अपना शिकार बना लेते हैं। उनका एटीएम कार्ड सहायता करने के नाम पर बदलकर उनके जैसा दूसरा एटीएम देकर उनके खाते का पैसा स्वाईप मशीन की सहायता से निकाल लेते हैं। इन एटीएम कार्डों से खरीदारी भी घूम-घूम कर करते हैं। साथ ही एटीएम में आगे-पीछे लगकर अपने एटीएम से भी कभी कभी पैसा निकालते हैं। इसी पैसे को आपस में बांटकर अपने ऊपर खर्च करते हैं, ताकि लोगों को इन पर शक न हो। ये लोग अक्सर बलिया जिले में ही यह काम इसी कार से घूम-घूम कर करते हैं।

    हिन्दुस्थान समाचार/पंकज /दीपक

  • माफिया मुख्तार की मौत के बाद बलिया जिला जेल की व्यवस्था जांची गई !

    माफिया मुख्तार की मौत के बाद बलिया जिला जेल की व्यवस्था जांची गई !

    – जिला जज, डीएम और एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

    बलिया। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की कार्डिक अरेस्ट से मौत के बाद यहां जिला जेल की व्यवस्था परखने शुक्रवार को जिला जज अशोक कुमार सप्तम, जिलाधिकारी रवींद्र कुमार और एसपी देवरंजन वर्मा ने संयुक्त रूप से औचक पहुंचे। आलाधिकारियों ने जेलर को निर्देश दिया कि जेल मैनुअल के हिसाब से ही यहां की पूरी व्यवस्था संचालित होनी चाहिए।

    निरीक्षण के दौरान जिला जज और जिलाधिकारी ने कारागार के बैरक में रहने वाले कैदियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ की। कुछ कैदियों ने अपनी समस्या भी सुनाई, जिसका तत्काल समाधान करने के निर्देश कारागार अधीक्षक को दिए गए। इसके बाद अधिकारी जेल अस्पताल में पहुंचे और वहां उपलब्ध दवा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। किचन में जाकर कैदियों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखा कि जेल में कैदियों को सही भोजन व नास्ता मिल रहा है की नहीं। हवालात कार्यालय में जाकर अभिलेखों की जांच की। महिला और अल्पवयस्क बैरक में जाकर उनसे बातचीत कर आश्वस्त हुए कि उनकी कोई समस्या तो नहीं है।

    जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कारागार अधीक्षक को निर्देश दिया कि यहां की व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही संज्ञान में आने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी पर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिला जज ने कारागार अधीक्षक को निर्देशित किया कि बंदियों से संपर्क स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को सुने और विधिक सहायता द्वारा उनका निराकरण सुनिश्चित करवाएं। निरीक्षण के दौरान अपर जिला न्यायाधीश सुरेंद्र प्रसाद, सीजेएम शांभवी यादव व जेलर राजेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

  • विपक्षी दल बताएं कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिन्दू आबादी क्यों घटी : नीरज शेखर

    विपक्षी दल बताएं कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिन्दू आबादी क्यों घटी : नीरज शेखर

    – राज्यसभा सांसद ने कहा, सीएए धार्मिक भेदभाव का शिकार लोगों के लिए है

    बलिया,। केन्द्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की अधिसूचना जारी होने पर कुछ विपक्षी दलों के विरोधी स्वर पर राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग बताएं कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिन्दू आबादी क्यों घट गई।

    सीएए पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नीरज शेखर ने कहा कि कानून तो यह पहले ही बन गया था अब लागू कर दिया गया है। मुझे नहीं लगता कि किसी को भी इसका विरोध करना चाहिए। यह किसी की भी नागरिकता छीनने वाला कानून नहीं है। यह उनके लिए है जो अपने देश में धार्मिक भेदभाव का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कौन नहीं जानता कि पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ कितना अत्याचार होता है। आखिर उन्हें भारत संरक्षण नहीं देगा तो दुनिया का कौन देश उनके लिए खड़ा होगा। पाकिस्तान और बांग्लादेश से अपना सबकुछ छोड़कर भारत में रह रहे हिंदुओं के लिए बनाए गए और अब लागू किये इस कानून के लिए देश की मोदी सरकार का जितना धन्यवाद किया जाए कम होगा।

    श्री शेखर ने कहा कुछ विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं। ये विपक्षी दल ये क्यों नहीं बताते कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में हिन्दू आबादी कम कैसे हो गई। लेकिन ये तुष्टीकरण की राजनीति के तहत इस पर चुप हैं। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही देश की सरकार सबका साथ और सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम कर रही है। किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा है। इसीलिए विपक्षी दलों की राजनीतिक दुकान बंद हो रही है।

  • लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, अर्द्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च

    लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, अर्द्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च

    बलिया,। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने कमर कसनी शुरू कर दी है। चुनाव को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना के के लिए जिले में अर्द्धसैनिक बलों का आना शुरू हो गया है।

    अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ी सोमवार को गड़वार थाना क्षेत्र में पहुंची तो प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ल के नेतृत्व में फूलों से स्वागत किया गया। इसके बाद पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। पुलिस ने जनपदवासियों को भरोसा दिलाया कि आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन हर तरह से तैयार है। लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान न देते हुए अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देने के लिए प्रेरित भी किया गया। इस दौरान वाहनों की चेकिंग भी की गयी तथा लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए उनसे शान्ति, सहयोग व सौहार्द्र बनाये रखने की अपील की गयी। इस मौके पर पर्याप्त केन्द्रीय पुलिस बल व स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा।

  • एसडीएम सिकंदरपुर 18 मार्च को तलब

    एसडीएम सिकंदरपुर 18 मार्च को तलब

    प्रयागराज, । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसडीएम सिकंदरपुर, बलिया को याची के पक्ष में प्रेषित सस्ते गल्ले की दुकान के प्रस्ताव का अनुमोदन लटकाए रखने के कारण की जानकारी के साथ 18 मार्च को हाजिर होने का निर्देश दिया है।

    यह आदेश न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने प्रतिभा देवी की याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है। याचिका पर अधिवक्ता का कहना है कि 27 सितम्बर 23 को उसके पक्ष में सस्ते गल्ले की दूकान का लाइसेंस देने का प्रस्ताव पारित किया गया और एसडीएम को अनुमोदनार्थ भेजा गया है। किंतु वह कोई आदेश पारित नहीं कर रहे हैं। कोर्ट ने एक फरवरी 24 को सरकारी वकील से जानकारी मांगी थी। अगली तिथि पर फाइल कोर्ट में नहीं आई। इसके बाद तय तिथि पर फाइल आई तो पता चला कि सूचना के बावजूद एसडीएम सिकंदरपुर ने कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। जिस पर कोर्ट ने उन्हें तलब किया है।

  • मऊ एसपी रहे अविनाश पाण्डेय के खिलाफ जाँच शुरु, बलिया एसपी के समक्ष भाजपा नेता ने दर्ज कराया बयान

    मऊ एसपी रहे अविनाश पाण्डेय के खिलाफ जाँच शुरु, बलिया एसपी के समक्ष भाजपा नेता ने दर्ज कराया बयान


    — एसपी अविनाश पाण्डेय पर पदीय अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए सच को झूठ, झूठ को सच कर कई निर्दोषों को दोषी बनाने मे कइयो पर बिद्वेषपूर्ण कार्यवाही कार्यवाही का है आरोप

    मऊ। जिले के एसपी रहे अविनाश पाण्डेय के द्वारा पदीय अधिकारों की आड़ मे “बिना” घटना घटना दिखा कर थाना सरायलखनसी मे दर्ज किये गये मामले की जाँच शुरु हो गई है। बलिया एसपी द्वारा की जा रही जाँच मे शिकायतकर्ता ने बीते दिनों अपना बयान अंकित कराया है।


    उल्लेखनीय है की मऊ मे बतौर एसपी रहे अविनाश पाण्डेय ने पदीय अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए कई निर्दोषों को दोषी बनाने का अपराध किया है जो इनके अवैधानिक कृत्यो पर सवाल करते थे। बदमाशों से मिलकर निर्दोष ब्यक्तियों के खिलाफ साक्ष्य गढ़ कर की गई बिद्वेषपूर्ण कार्यवाही मे एसपी ने कानून को भी ताक पर रख दिया था।

    भाजपा नेता राकेश कुमार गुप्ता के खिलाफ थाना सरायलखनसी मे अपराध संख्या ३३/२०२४ मे भा द वि की धारा ३०६/५११ के तहत की गई गिरफ्तारी की जाँच मे बलिया एसपी के समक्ष बीते दिनों राकेश ने अपना ब्यान अंकित कराया है। राकेश ने अपनी गिरफ्तारी मे लगे दोषी पुलिस अफसरों सहित एसपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

    एसपी के द्वारा पदीय अधिकारों का दुरूपयोग कर की गई बिद्वेषपूर्ण कार्यवाही मे राकेश गुप्ता अकेले ऐसे निर्दोष नही है जिन्हे वह दोषी बनाने मे पड़ का दुरूपयोग किया है। एसपी के ऐसे कृत्य को लेकर उनके खिलाफ मंडमस, कॉन्टेम्पट साहित दो मुकदमे मा उच्च न्यायालय मे विचाराधीन है।