Category: बलिया

  • घोसी लोकसभा क्षेत्र से सुभासपा उम्मीदवार अरविंद राजभर का दावा, अल्पसंख्यकों का मिलेगा समर्थन

    घोसी लोकसभा क्षेत्र से सुभासपा उम्मीदवार अरविंद राजभर का दावा, अल्पसंख्यकों का मिलेगा समर्थन

    बलिया। एनडीए में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी कितनी और किस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेगी, अभी इसकी औपचारिक घोषणा बाकी है, तब तक ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने घोसी से अपनी उम्मीदवारी का दावा कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि घोसी में उन्हें अल्पसंख्यकों का समर्थन मिलेगा।

    योगी कैबिनेट में जगह मिलने के बाद सुभासपा सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर गुरूवार को पहली बार अपने केंद्रीय कार्यालय रसड़ा पहुंचे। उनके रसड़ा पहुंचने पर पूर्वांचल स्तरीय समीक्षा बैठक में घोसी से अरविंद राजभर को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। इसको लेकर अरविंद राजभर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अपने हर निर्णय कार्यकताओं से पूछ कर ही लेती है। लखनऊ में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीधे केंद्रीय कार्यालय आए। जहां विभिन्न मुद्दों पर कार्यकताओं से संवाद हुआ। जिसमें 2027 विधानसभा चुनाव और 2025 में जिला पंचायत के चुनाव की बात आई उसी दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। जिसमें कार्यकर्ताओं ने घोसी लोकसभा क्षेत्र से मेरे नाम पर मुहर लगाई। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी में निरन्तर काम करने वाला कार्यकर्ता मेरी तरह अवसर पा सकता है। अब मेरी प्राथमिकता रहेगी कि जिस तरह ओमप्रकाश राजभर कार्यकर्ताओं की सोच को विधानसभा में रखते हैं, मैं लोकसभा में उसे आगे बढ़ाऊंगा। मेरी कोशिश होगी कि यह पीला गमछा दिल्ली में लहराता रहे। परिवारवाद को लेकर कहा कि विपक्ष हमारे ऊपर उंगली उठाने से पहले सोचे कि दूसरी उंगली उसकी तरफ भी जाती है। मऊ और बलिया की समस्याओं को हल करने के लिए हमारी सरकार प्रयासरत है। कहा कि हमें अल्पसंख्यकों का भी समर्थन मिलेगा। क्योंकि हमारे नेता अल्पसंख्यकों की बात करते हैं। सपा पर आरोप लगाया कि मुसलमानों का वोट लेकर चार बार सरकार बनाया लेकिन उनके हित में कोई काम नहीं किया। सपा सरकार के दौरान एक प्रतिशत भी सरकारी नौकरियों में भागीदारी नहीं रह पायी।

  • बलिया-बिहार के लिए वरदान होगा इंदिरा आईवीएफः दयाशंकर सिंह

    बलिया-बिहार के लिए वरदान होगा इंदिरा आईवीएफः दयाशंकर सिंह


    -परिवहन मंत्री ने बलिया में इंदिरा आईवीएफ शारदा नारायण टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर का किया शुभारंभ


    बलियाः बलिया सहित बिहार तक बांझपन से ग्रसित महिलाओं के लिए यह नया इंदिरा आईवीएफ शारदा नारायण टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर वरदान सिद्व होगा। यह बलिया जनपद का पहला आईवीएफ केंद्र है।

    मऊ के बाद शारदा नारायण हास्पिटल के इस नए केंद्र से स्थानीय लोगों को अब बांझपन के उपचार के लिए महानगरों में नहीं जाना होगा। मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने यह उदगार केंद्र का उदघाटन करने के बाद व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उच्च गुणवत्ता और आधुनिक तकनीकी से युक्त यह इस केंद्र के माध्यम से महिलाओं की सुनी गोद में किलकारियां गुंजेंगी।

    सांसद नीरज शेखर ने कहा कि बलिया के लोगों के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में एक उपहार है। संस्थान निदेशक डॉ संजय सिंह, डॉ एकिका सिंह, डॉ सुजीत सिंह एवं डॉ मधुलिका सिंह ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण के बाद अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान अतिथियों के साथ एमएलसी प्रतिनिधि उत्कर्ष सिंह व रसड़ा विधायक प्रतिनिधि रमेश सिंह ने केंद्र का भ्रमण किया।

    इस अवसर पर जगत नारायण सिंह, शारदा सिंह, पूर्व एसडीएम अरुण कुमार सिंह, सुष्मिता सिंह, रोटरी क्लब मऊ अध्यक्ष अजीत सिंह सहित राजनीति व चिकित्सा जगत की दर्जनों हस्तियां उपस्थित रहीं। डॉ संजय सिंह ने सबका स्वागत करते हुए कहा कि शारदा वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में निःसंतान महिलाओं के लिए किया गया प्रथम प्रयास है। निकट भविष्य में इसे अन्य सुविधाओं से लैस किया जाएगा। डा सिंह आगंतुकों का आभार ज्ञापन किया।

  • बोर्ड परीक्षा : पहले दिन बलिया में एक मुन्नाभाई पकड़ में आया

    बोर्ड परीक्षा : पहले दिन बलिया में एक मुन्नाभाई पकड़ में आया

    बलिया। यूपी बोर्ड की पहले दिन की परीक्षा में दूसरे के स्थान परीक्षा दे रहे ‘मुन्नाभाई’ को गिरफ्तार कर लिया गया। भीमपुरा क्षेत्र के एक केन्द्र पर दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मुन्नाभाई को जेल भेज दिया।

    यूपी बोर्ड की इण्टरमीडिएट परीक्षा की द्वितीय पाली के दौरान भीमपुरा थाना क्षेत्र के हरदेव इण्टर कालेज बरवारत्ती पट्टी भीमपुरा के आन्तरिक केन्द्र व्यवस्थापक इन्द्रजीत यादव ने चेकिंग में पाया कि परीक्षार्थी रवि वर्मा के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी रमेश पाल पुत्र परशुराम पाल निवासी बरौली थाना भीमपुरा परीक्षा दे रहा था।

    केन्द्र व्यवस्थापक ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। जिसके बाद भीमपुरा थाने के उपनिरीक्षक अमरजीत यादव ने मौके पर पहुंच कर रमेश पाल को हिरासत में ले लिया। बाद में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के लिए रवाना कर दिया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पहले ही दिन इस कार्रवाई से नकलचियों में हड़कंप है।

  • बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले परीक्षा केन्द्र से सीधे भेजे जाएंगे जेल

    बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले परीक्षा केन्द्र से सीधे भेजे जाएंगे जेल

    बलिया। बोर्ड परीक्षा पर पुलिस की भी पैनी नजर रहेगी। पूरी परीक्षा के दौरान पुलिस का स्पेशल सेल एक्टिव रहेगा। बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी की स्थिति में कड़ी पुलिसिया कार्रवाई होगी। कलेक्ट्रेट सभागार के गंगा बहुउद्देशीय सभागार में बैठक में डीएम व एसपी ने जोनल, स्टेटिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक में चेताया कि परीक्षा केंद्र से सीधे तत्काल जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

    हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को सकुशलतापूर्वक, नकलविहीन और शुचितापूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बैठक में कहा कि परीक्षा की जो नियम-शर्तें हैं, उनके अनुरूप ही परीक्षा कराएंगे। सचेत किया कि किसी भी स्तर पर छोटी से छोटी गलती भी अक्षम्य होगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी संज्ञान में आई तो व्यक्तिगत रूप से जवाबदेही तय करते हुए जिम्मेदार पर बड़ी कार्रवाई होगी। किसी भी दशा में कोई छोटी गलती भी स्वीकार नहीं होगी।

    जिलाधिकारी ने कहा कि इस परीक्षा में जितने स्तर पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वह पूरी तरीके से फूलप्रूफ व्यवस्था है, इसमें शामिल सभी अधिकारी यदि अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही तरीके से करेंगे तो बोर्ड परीक्षा में कोई सेंधमारी नहीं होगी। यदि किसी ने सेंधमारी की कोशिश की तो इसके बुरे परिणाम भुगतने पड़ेंगे। साथ ही सभी केंद्र व्यवस्थापकों को स्ट्रांग रूम की फूलप्रूफ सुरक्षा से संबंधित रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

    बैठक में एसपी देव रंजन वर्मा ने कहा कि परीक्षा के दौरान नकल माफियाओं, फर्जी अभ्यर्थियों और पेपर लीक जैसे बिंदुओं पर नकेल कसने के लिए अपनी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के बारे में जानकारी दी। कहा कि परीक्षा की शूचिता बनाए रखने के लिए गोपनीय और ओपनली दोनों प्रकार के टीम अपना काम कर रही है। बैठक में एडीएम डीपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह, परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी, बीएसए मनीष सिंह व डीएसओ रामजतन यादव सहित सभी केंद्र व्यवस्थापक मौजूद थे।

  • पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल कराने के आरोप में एक शिक्षक समेत तीन चढ़े एसटीएफ के हत्थे

    पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल कराने के आरोप में एक शिक्षक समेत तीन चढ़े एसटीएफ के हत्थे

    बलिया। यूपी एसटीएफ ने जिले की पुलिस के साथ मिलकर पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले एक सरकारी शिक्षक सहित तीन अभियुक्तों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शिक्षक मऊ जिले के घोसी में एक प्राथमिक विद्यालय पर तैनात है।

    उभांव थाने के इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव ने बताया कि एसटीएफ के साथ मिलकर रविवार को तीन लोगों को बेल्थरा रोड बस स्टैंड के सामने स्थित टाउन पैलेस होटल के कमरे से पकड़ा गया है जो पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल कराने की फिराक में थे। गिरफ्तार हुए तीनों में से एक स्वतंत्र यादव पुत्र विजय शंकर यादव निवासी बेडवारा थाना रामपुर मऊ के घोसी में बतौर शिक्षक प्राथमिक विद्यालय पर तैनात है। उसके साथ उपेंद्र यादव पुत्र स्व. सुरेश यादव जीयूतपुरा फरसाटांड़ थाना उभाव व मारकण्डेय यादव पुत्र श्रीकांत यादव निवासी चक महमूद थाना उभाव को भी गिरफ्तार किया गया है।

    उन्होंने जानकारी दी कि तीनों ने पुलिस परीक्षा में अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ-साथ क्षेत्र के परिचितों से परीक्षा पास कराने के लिए सात-सात लाख रुपये का सौदा किया था।

    उन्होंने बताया कि 17 फरवरी की परीक्षा का पेपर आउट नहीं कर पाने पर इन लोगों ने फर्जी पेपर बनाकर परीक्षार्थियों को व्हाट्सएप के माध्यम से दिया था। लेकिन वह पेपर सही नहीं होने के कारण कैंडिडेट द्वारा पैसा नहीं दिया गया। जिसके बाद तीनों ने रविवार को दोबारा पैसा कैसे लिया जाए उसकी योजना बनाने के लिए इस होटल में एकत्रित हुए थे। तभी पकड़ लिया गया।

    उन्होंने बताया कि ये सब जिन लोगों के साथ काम में लगे थे उनमें से कुछ मऊ और बलिया में पकड़ लिए गए। पेपर जिनके माध्यम से मिलना था उनमें मुख्य रूप से बलदाऊ सोनी निवासी मालदह थाना सिकंदरपुर अंगद साहनी निवासी तेनगुनिया थाना उभाव तथा ब्लूटूथ डिवाइस का काम करने वाले सरगना गिरिजाशंकर पुत्र रामनाथ निवासी बेल्थरा रोड तथा बिहार का मुख्य सरगना नारायण है, जो सुपौल बिहार का रहने वाला है। इन्हीं लोगों के माध्यम से गिरफ्तार तीनों लोगों को पेपर मिलना था। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक बलेनो कार, एक मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन, पांच प्रवेश पत्र की छायाप्रति, तीन एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड, बीस हजार रुपये नगद व दो प्रश्नपत्र की छायाप्रति बरामद किया गया है।

  • बलिया : गैंग बनाकर लगा रहे थे पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंध, तीन गैंग के ग्यारह सदस्य गिरफ्तार

    बलिया : गैंग बनाकर लगा रहे थे पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंध, तीन गैंग के ग्यारह सदस्य गिरफ्तार

    बलिया। पुलिस की सतर्कता से आरक्षी भर्ती परीक्षा में जालसाजों द्वारा खेल करने के सारे प्रयास फेल हो गए हैं। पुलिस ने भर्ती परीक्षा के पहले दिन तीन गैंग के ग्यारह सदस्यों समेत अब तक चौदह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने इन गैंग के संपर्क में आने वाले अभ्यर्थियों वाले परीक्षा केंद्रों में विशेष रूप से निगरानी के निर्देश दिए हैं।

    एसपी देव रंजन वर्मा ने रविवार सुबह बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। रसड़ा में गुरूवार को अभ्यर्थियों से करीब नौ लाख रुपये वसूलने वाले दलाल सलीम अंसारी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई थी। वहीं, रामदहिनपुरम इंटर कॉलेज आमघाट में शनिवार को अभ्यर्थी अंगद साहनी के स्थान पर परीक्षा दे रहे सॉल्वर बिहार के रहने वाले अजय यादव को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद सघनता से जांच-पड़ताल की गई तो तीन गैंग सामने आए। जिसमें पहला गैंग अभय कुमार श्रीवास्तव, विनीत कुमार राम और रुकुमेश पाल का है। इसका लीडर अभय श्रीवास्तव सुल्तानपुर में लैब टेक्नीशियन है। दूसरा गैंग फतेहबहादुर राजभर, अजीत यादव और वरुण कुमार यादव का है। इस गैंग का सरगना मध्यप्रदेश के कटनी में वन विभाग में कांस्टेबल है। जबकि तीसरा गैंग गिरिजाशंकर, अमित यादव, विशाल यादव, अंकित यादव व निखिल यादव का है। उन्होंने कहा कि अभय श्रीवास्तव और फतेहबहादुर का गैंग दलाली का गैंग है। ये अभ्यर्थियों को झांसा देकर पैसे वसूलने का काम कर रहे थे। इनके पास काफी ब्लैंक चेक और कई अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र मिले हैं। जबकि गिरिजाशंकर का गैंग अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ और अन्य प्रकार की डिवाइस मुहैया करा कर पेपर आउट कराने की कोशिश कर रहा था। गिरिजाशंकर के गैंग को पकड़ा तो इनके पास से ब्लूटूथ और अन्य कई प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस मिले हैं। इन गैंग्स के संपर्क में रहने वाले सभी अभ्यर्थियों की सूची संबंधित परीक्षा केन्द्रों को दे दी गई है। जो विशेष रूप से चेक किए जाएंगे और उनकी निगरानी की जाएगी।

  • बलिया: पुलिस भर्ती परीक्षा में पास कराने के लिए वसूली कर रहा शख्स गिरफ्तार

    बलिया: पुलिस भर्ती परीक्षा में पास कराने के लिए वसूली कर रहा शख्स गिरफ्तार

    बलिया,। उत्तर प्रदेश में हो रही पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से पैसे की वसूली कर रहे शख्स को पुलिस ने शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। उसने परीक्षा पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से आठ लाख 99 हजार रुपये लिए थे। उसके कब्जे से एक आईफोन, अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र, मूल अंक प्रमाण पत्र व चार फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं।

    यूपी में शनिवार से दो दिवसीय आयोजित होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को नकल विहिन कराने व किसी भी प्रकार की धांधली रोकने के लिये पुलिस का सर्विलांस सेल, एसओजी, साइबर सेल व एलआईयू लगातार सक्रिय हैं। सोशल मीडिया सेल भी नजर बनाये हुए हैं। इसी बीच रसड़ा पुलिस को सूचना मिली कि पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली करने में एक व्यक्ति सक्रिय है। जिसका नाम सलीम अंसारी पुत्र नईमुद्दीन अंसारी निवासी उत्तर पट्टी थाना रसड़ा है। यह पुलिस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराने का झांसा देकर वसूली कर रहा है। पहले से निर्धारित एडवांस वसूलने की फिराक में है। इस सूचना पर रसड़ा पुलिस ने बीती रात्रि ने कोटवारी मोड़ के पास बलिया मार्ग पर अंसारी इण्टरप्राइजेज फर्म पर दबिश दिया। वहां मौजूद शख्स पुलिस टीम को देखकर भागने लगा लेकिन पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया। पकड़े गए सलीम अंसारी की तलाशी में उसके पास से पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थियों के 16 अदद प्रवेश पत्र, 12 मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र, चार खुद के फर्जी आधार कार्ड, एक एप्पल का आई फोन व एक डायरी बरामद की गई।

    पुलिस पूछताछ में सलीम ने बताया कि उसने पुलिस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कुछ अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास कराने के नाम पर पैसा व उनके सम्बन्धित कागजात लिए हैं। पुलिस के अनुसार इसके पहले भी और कई परीक्षाओं में सलीम ने अभ्यर्थियों को पास कराने के नाम पर पैसा लिया है। इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कुछ अभ्यर्थियों से पांच लाख 49 हजार रूपये लेकर अपने बैंक अकाउंट में जमा कर लिया है। साथ ही साढ़े तीन लाख नकद लिया था।

  • सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़ा : समाज कल्याण मंत्री ने जांच में तेजी लाने के दिये निर्देश

    सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़ा : समाज कल्याण मंत्री ने जांच में तेजी लाने के दिये निर्देश

    बलिया। 25 जनवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में हुए व्यापक फर्जीवाड़े के बाद समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण समाज कल्याण विभाग के निदेशक के साथ रविवार को बलिया पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि सामूहिक विवाह आयोजनों में रजिस्ट्रेशन के अनुसार मौके पर भी सत्यापन कर लिया जाए। फरवरी महीने में भव्य तरीके से सामूहिक विवाह कराने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।

    मंत्री श्री अरूण ने सामूहिक विवाह के लिए हुए पंजीकरण व अन्य पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मनियर में हुए सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़े को लेकर सख्ती दिखाई। उन्होंने जांच में और तेजी लाने का निर्देश डीएम व एसपी को दिया। उन्हें जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आश्वस्त किया कि इस प्रकरण का कोई भी दोषी कार्रवाई से नहीं बच पाएगा। ऐसी रणनीति बनाई गयी है कि इसके हर दोषी पुलिस की गिरफ्त में आ जाएंगे। जबकि एसपी देवरंजन वर्मा ने बताया कि चार थानों के अपराध निरीक्षकों को इस प्रकरण में लगाया गया है। इसमें संलिप्त दलालों की खोजबीन जारी है। कई संदिग्धों को मोबाइल फोन के जरिए ट्रेस कर लिया गया है।

  • लूट व हत्या जैसी वारदातों से बलिया को दहलाने की थी तैयारी, तभी पुलिस ने पकड़ लिया

    लूट व हत्या जैसी वारदातों से बलिया को दहलाने की थी तैयारी, तभी पुलिस ने पकड़ लिया

    बलिया। एसओजी टीम व सुखपुरा थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर जिले को आपराधिक वारदातों से बचा लिया है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलहे और अन्य सामग्री बरामद किया है।

    पुलिस के अनुसार, दिसम्बर 2023 में बनारस के गोइठहां मे गुटखा फैक्ट्री की गाड़ी को लूटने का प्रयास करने वाले अपराधी चोरी कर मिलने वाले पैसे से अवैध असलहा खरीद कर हत्या व लूट जैसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इस सूचना पर सर्विलांस टीम व थाना सुखपुरा की संयुक्त पुलिस ने आसन-नकहरा मार्ग के पास से गोठौली निवासी सतीश सैनी, नकहरा निवासी रुदल नट, पहेसर का रहने वाला प्रदीप उर्फ गोलू राम और रवि चौरसिया को शनिवार की मध्यरात्रि के बाद गिरफ्तार कर लिया।

    गिरफ्तार बदमाशों के पास से चार तमंचा, आठ जिन्दा कारतूस दो लोहे की रॉड और एक प्लास बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए बदमाशों में स्वीकार किया कि ये लोग एकसाथ नहीं रहते। मोबाइल के जरिए बात के बाद घटना के लिए इकट्ठा होते हैं। पूछताछ की गई तो सतीश सैनी ने बताया कि नौ नवम्बर को जीराबस्ती में बंधन बैंक के कर्मचारी से एक लाख 35 हजार की लूट की घटना को अपने साथी सचिन रावत, मनोज यादव तथा अफरोज उर्फ कल्लू को बुलाकर अंजाम दिया था। उसने बताया है कि इस बार बड़ी घटनाएं कर ज्यादा पैसे कमाने की योजना थी। इसलिए कई योजनाएं बनाए हैं।

    सतीश सैनी ने बताया कि उसकी बहन की शादी पैसे के अभाव में टूट गई तथा मेरे ऊपर तेरह मुकदमे भी हैं, जिसमें काफी जमानतदारों को पैसा देना है। इसलिए प्रदीप से बात लिया तो प्रदीप उर्फ गोलू ने बताया कि दो-तीन आसान काम हैं। जहां से काफी पैसे मिल सकता है। गोलू फोन पर ही बताया था कि जाम में समूह वालों से लूट करने पर करीब डेढ़ लाख मिलेगा। बसंतपुर पोस्ट ऑफिस से किसी भी दिन पांच लाख लूट लिया जा सकता है। नूरपुर में भी एक समूह वाला है, वह सोने की चैन पहने रहता है। वहां से भी एक से डेढ़ लाख मिल जाएगा।

    इस बारे में मैं रुदल नट से बात हुई तो पूरी बात सुन कर रुदल नट बोला कि ठीक है मैं राजी हूं और एक काम मैं भी देखा हूं सुखपुरा में एक सुनार की दुकान है। जहां 50 लाख तक का माल मिल सकता है। इसी घटना को करने हम लोग जा रहे थे कि आप लोग पकड़ लिए। इसके अलावा सचिन रावत जो वाराणसी का रहने वाला है। वह बोला कि भलुही में मुन्ना राजभर की हत्या करनी है। इसमें काफी पैसा मिलेगा तो मैं राजी हो गया। आज यदि यह चोरी कर लेते तो मिलने वाले हिस्से से दो पिस्टल खरीदते और सभी योजनाबद्ध लूट और भलुही वाली हत्या करते।