Category: बदायूं

  • संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत,परिवार में कोहराम

    संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत,परिवार में कोहराम

    बदायूं। वजीरगंज थाना क्षेत्र के वजीरगंज कस्बे के वार्ड छह में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मायके वालों ने पुलिस को तहरीर देकर पोस्टमार्टम कराकर मौत की सही वजह पता करने की अपील की है।

    बिसौली कोतवाली के आलमपुर के रहने वाले विवाहिता के भाई विनोद ने बताया कि उसकी बहन शालिनी उर्फ लता की शादी 12 साल पहले वजीरगंज कस्बे के वार्ड नंबर छह के रहने वाले पुष्पेंद्र के साथ हुई थी। शालिनी के दो बच्चे हैं।

    बुधवार की सुबह आठ बजे उन्हें सूचना मिली कि शालिनी की मौत हो गई है। जब हम लोग बहन के ससुराल पहुंचे तो देखा कि शालिनी की गर्दन पर चोट के निशान थे। हमें आशंका है कि शालिनी के साथ कोई अप्रिय घटना घटी है। विनोद ने वजीरगंज थाना पुलिस को तहरीर देकर शालिनी का पोस्टमार्टम कराकर मौत की सही वजह जानने की अपील की है। मौत की खबर मिलते ही सीओ बिसौली और एसपी देहात भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।

    एसपी देहात का कहना है कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य निकल कर आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

  • संशोधित- बदायूं हत्याकांड का दूसरा आरोपित जावेद बरेली से गिरफ्तार

    संशोधित- बदायूं हत्याकांड का दूसरा आरोपित जावेद बरेली से गिरफ्तार

    बदायूं। जिले में सगे भाइयों की हत्या करने वाले दूसरे आरोपित 25 हजार के इनामी जावेद को भीड़ ने बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र के पास से पकड़ लिया। भीड़ द्वारा पकड़े गए हत्या आरोपित जावेद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने जावेद को गिरफ्तार कर लिया।

    एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने पत्रकारों को बताया कि दो बच्चों की हत्या का आरोपित 25 हजार के इनामी जावेद को बरेली की बारादरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम जावेद से पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम जावेद को बरेली से कुछ घंटे में बदायूं लेकर पहुंचेगी।

    बदायूं पुलिस इस मामले के मुख्य आरोपित साजिद को घटना के कुछ घंटे बाद ही एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। हत्या के दूसरे आरोपित जावेद को लोगों के द्वारा पकड़े जाने पर बच्चों के पिता विनोद ने कहा है कि पुलिस जावेद का एनकाउंटर न करे। क्योंकि जावेद का एनकाउंटर हो गया तो उनके बच्चों की हत्या का राज खत्म हो जाएगा। विनोद ने जिला प्रशासन से अपील की है कि वह जावेद से पूछताछ करे और उनके बच्चों की हत्या का कारण पूछे।

    बुधवार रात में जावेद छिपते छुपाते बरेली पुलिस के पास सरेंडर करने जा रहा था। इसी दौरान सैटलाइट बस अड्डे के पास से भीड़ ने पकड़ लिया। वायरल वीडियो में भीड़ जावेद से उसका आधार कार्ड वगैरह भी देखती दिखाई दे रही है। जावेद वायरल वीडियो में यह भी बता रहा है कि उसके पीड़ित परिवार से अच्छे संबंध थे, लेकिन साजिद ने उनके दोनों बच्चों की हत्या क्यों की इसकी वजह उसे भी नहीं पता है।

  • बदायूं: हत्या आरोपी जावेद पर 25 हजार का ईनाम घोषित

    बदायूं: हत्या आरोपी जावेद पर 25 हजार का ईनाम घोषित

    बदायूं। जिले में दो सगे भाइयों की निर्मम हत्या करने वाले मुख्य आरोपी साजिद को पुलिस ने पहले ही एनकाउंटर में मार गिराया है, जबकि फरार अभियुक्त जावेद पर 25000 का इनाम घोषित किया है। पुलिस की चार टीम में जावेद की तलाश में लगी हुई हैं लेकिन 36 घंटे से अधिक बीतने के बाद भी अभी तक पुलिस को जावेद का कोई सुराग नहीं मिला है और ना ही पुलिस अब तक दोनों बच्चों की हत्या के पीछे की वजह तलाश पाई है।

    उधर, पुलिस आगजनी व उपद्रव करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। फिहलाल पुलिस के अधिकारियों ने अभी तक कितने लोग अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है इस बात की पुष्टि नहीं की है। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि उपद्रव करने वाली भीड़ पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उधर, साजिद के एनकाउंटर के बाद उसकी मां नसरीन का भी बयान आया है। मां का कहना है कि साजिद ने ही घटना को अंजाम दिया है। जिस दिन घटना हुई उस दिन उनका बेटा जावेद घर पर था। मां का कहना है कि उनका बेटा जावेद बेकसूर है उसके साथ पुलिस इस तरह का व्यवहार ना करें। साजिद ने जैसा किया उसे उसके कर्म की सजा मिली है इसका उन्हें कोई अफसोस नहीं है।

    उधर, मासूमों की हत्या में फरार आरोपी जावेद की तलाश में पुलिस ने जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी की ताकि जावेद जिले से बाहर न भाग पाए। हालांकि जावेद अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस की चार टीमें में उसका सुराग नहीं लगा पाई हैं। जब तक जावेद की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक दोनों सगे भाइयों की हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाएगी।

  • बदायूं जिलाधिकारी ने साजिद एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच के दिए आदेश

    बदायूं जिलाधिकारी ने साजिद एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच के दिए आदेश

    बदायूं। जनपद में मंगलवार देरशाम दो सगे भाइयों के हत्या के बाद आरोपित साजिद की मुठभेड़ में हुई मौत के मामले की जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बुधवार को मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।

    जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को जांच के लिए नामित करते हुए 15 दिन में मजिस्ट्रियल जांच पूरी कर उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि थाना सिविल लाइन के मंडी समिति पुलिस चौकी के पास स्थित बाबा कॉलोनी में हत्या आरोपित साजिद ने दो सगे भाइयों अहान और आयुष की गला रेतकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद पुलिस आरोपित साजिद को एनकाउंटर में मार गिराया। वहीं, उसके फरार भाई जावेद की तलाश में टीम जुटी हुई है। हालांकि पुलिस ने साजिद के चाचा और पिता का हिरासत में लिया है।

    हत्यारे की पत्नी ने गर्भवती होने से किया इनकार

    दो बच्चों की हत्या करने वाले मुठभेड़ में मारे गए साजिद की पत्नी सना के बयान आया है। उसने कहा कि वह 15 दिन से मायके में है। उसने गर्भवती होने की बात से भी इनकार करते हुए कहा कि पता नहीं साजिद ऐसा क्यों किया।

    बेटे के मरने का गम नहीं

    हत्यारोपित साजिद की मां नाजिमा इस घटना से काफी दुखी है। उसने कहा कि एनकाउंटर में बेटे के मरने की गम नहीं है। दुख इस बात का है कि साजिद ने मासूम बच्चों का कत्ल किया। गलत काम का ऐसा ही परिणाम होता है।

    घटना के बाद सियासत शुरू

    जिले में हुई दो मासूम बच्चों की हत्या और आरोपित के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद सियासत शुरू हो गई है। गठबंधन दल सपा-कांग्रेस जहां भाजपा को घेरा है। वहीं, भाजपा ने भी पलटवार किया है। पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने के लिए सत्ता और विपक्षी दल के तमाम नेता पीड़ित परिवार से मिल रहे हैं।

  •  बदांयू में सगे भाइयों की हत्या करने वाला आरोपित एनकाउंटर में ढेर

     बदांयू में सगे भाइयों की हत्या करने वाला आरोपित एनकाउंटर में ढेर

    बदायूं। उत्तर प्रदेश में जनपद बदायूं के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों की उस्तरे से हत्या करने वाले आरोपित को पुलिस ने देर रात को मुठभेड़ में मार गिराया। इससे पहले हत्यारोपित की गिरफ्तारी के लिए मृतकों के परिवार ने जमकर हंगामा किया था। आरोपित के परिवार से झगड़ा और सैलून को आग के हवाले कर दिया था। इलाके की तनावपूर्ण स्थिति को संभालने के लिए पुलिस कप्तान और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ इलाके में पहुंची। परिवार को शांत कराते हुए आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। एडीजी, आईजी और मंडला आयुक्त डीएम भी घटनास्थल पहुंचे थे।

    बाबा कालोनी में रहने वाला विनोद कुमार ठेकेदार है। उसके परिवार में पत्नी संगीता और तीन बेटे आयुष (13), अहान (06) और पीयूष है। संगीता घर के नीचे ब्यूटी पार्लर चलाती है। विनोद का घर के सामने ही जावेद उर्फ साजिद सैलून चलाता था। मंगलवार की शाम को किसी बात को लेकर विनोद और साजिद में झगड़ा हुआ था। हालांकि दोनों में पहले से ही विवाद है। देरशाम को विनोद किसी काम से घर के बाहर था और पत्नी संगीता पार्लर में थी। इसी दौरान साजिद ने घर में घुसकर दूसरे मंजिल की छत पर धारदार उस्तरे से आयुष और अहान की गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं, हमले में पीयूष घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर पार्लर से कमरे में गयी संगीता ने देखा कि साजिद उनके बेटों की हत्या कर भाग रहा है। इसके बाद परिवार ने आरोपित के घर पर हमला बोल दिया। सैलून जलाते हुए मुरादाबाद फर्रूखाबाद हाईवे को जाम कर दिया।

    घटना की जानकारी पर एडीजी पीसी मीणा, आईजी रेंज डॉ राकेश सिंह, एसएसपी आलोक पियदर्शी, डीएम मनोज कुमार और कई थानों की फोर्स पहुंची। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

  • लोहे से भरे ट्रक से की जा रही थी करोड़ों की अफीम की तस्करी, कार व नकदी समेत पांच गिरफ्तार

    लोहे से भरे ट्रक से की जा रही थी करोड़ों की अफीम की तस्करी, कार व नकदी समेत पांच गिरफ्तार

    बदायूं,। लोहे की आड़ में ट्रक द्वारा झारखंड से लाई गई करोड़ों रुपए के साथ पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टास्क बरेली व बिनवार थाना पुलिस टीम ने सोमवार को पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नशा तस्कर झारखंड का तो कर नशा तस्कर बरेली के रहने वाले हैं। गिरफ्तार नशा तस्करों के पास से दोनों टीमों ने एक करोड़ 30 लाख रुपए कीमत की 12 किलो अफीम,2 लाख 36 हजार 800 रूपए,तस्करी में इस्तेमाल एक ट्रक व कार बरामद की है।

    दोनों टीमों की पूछताछ में गिरफ्तार पांचो लोगों ने अपने नाम विकास राजपूत निवासी गांव गहार्रा थाना भमौरा बरेली, वीरेन्द्र पाल निवासी गांव बरसेर सिकन्दरपुर थाना सिरौली बरेली, साजिद हुसैन उर्फ सद्दाक निवासी गांव मझगवां थाना बिसारतगंज बरेली, समशुल हक निवासी गांव हररामपुर थाना भमौरा बरेली और मो. शमीम अंसारी निवासी गांव तरबाडी थाना लातेहर जनपद लातेहर झारखण्ड बताया।

    पुलिस की पूछताछ में शमीम अंसारी ने बताया कि बरामद ट्रक का वह चालक व मालिक भी है। शमीम झारखण्ड में जमशेदपुर से ट्रक में लोहा भरकर गाजियाबाद फैक्ट्री मे पहुंचाता है। लोहे की आड में ही वह झारखण्ड आदिवासी क्षेत्र से अफीम लाकर बरेली/बदायूँ के लोगों को बेच देता था। आज भी 12 किलो अफीम लाया था, जिसमे से आठ किलो अफीम शमीम मैने मेरे साथ ही पकडे गए समशुल, साजिद उर्फ सद्दाम, विकास व वीरेन्द्र को बेच दी थी। यह पैसा भी मुझे इनको अफीम बेचने के बाद मिला था। शेष पैसा यह लोगों खाते में भेजने वाले थे। डाल देते समशुल, साजिद उर्फ सद्दाम, विकास व वीरेन्द्र के ने बताया कि वह आठ किलो अफीम शमीम से खरीदी थी। यह चारों लोग इस अफीम को हम मिलकर पंजाब में अलग-अलग क्षेत्रो मे महंगे दामों पर बेच देते हैं।

  • ट्रांसफार्मर सही करते समय लगा करंट,लाइनमैन की मौत

    ट्रांसफार्मर सही करते समय लगा करंट,लाइनमैन की मौत

    बदायूं, 06 मार्च (हिं.स.)। जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव नदेरी के ट्यूबवेल पर लगे ट्रांसफार्मर को ठीक करते समय बुधवार को बिजली का करंट लगने से लाइनमैन की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। लाइनमैन की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

    इस्लामनगर के गांव छीतरपुर के रहने वाले अतर सिंह लाइनमैन हैं और वह इस्लामनगर के अल्हापुर फीडर पर तैनात थे। अतर सिंह बुधवार को गांव नदेरी के ट्यूबवेल पर खराब बिजली के ट्रांसफार्मर को ठीक कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें बिजली का करंट लग गया, जिससे वह ट्रांसफार्मर से नीचे गिर गए।

    घर वाले निजी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लाइनमैन अतर सिंह की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। अतर सिंह की मौत के बाद परिजनों ने भी जमकर हंगामा काटा। अतर सिंह के भाई रिंकू ने इस्लामनगर थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर मामले में जांच कर कार्यवाही की मांग की है। अतर सिंह के परिजनों का कहना है कि अतर सिंह की मौत के बाद से अब उनके परिवार के पालन पोषण की भी चिंता सताने लगी है।

  • ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक घायल

    ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक घायल

    बदायूं,। जिले के उसहैत थाना क्षेत्र में मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राला ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    हादसा उसहैत थाना क्षेत्र के उसहैत कस्बे के पुल के पास एक बाइक एजेंसी के सामने हुआ। बाइक सवार मुगर्रा गांव के रहने वाले अवधेश काम से उसहैत कस्बे में जा रहे थे। तभी सूर्य नगला गांव के उनके रिश्तेदार ने उनकी बाइक पर भमोरा गांव के रहने वाले आसाराम को बाइक पर बैठा दिया। जैसे ही अवधेश उसहैत कस्बे के पुल के पास पहुंचा तो वैसे ही ट्रैक्टर ट्राला ने टक्कर मार दी। हादसे में अवधेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि आसाराम की मौके पर ही मौत हो गई।

    घायल अवधेश को पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने आसाराम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामले में पुलिस का कहना है कि आसाराम के परिजन जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

  • सड़क हादसे में मौसेरे भाइयों की मौत, बहन गम्भीर घायल

    सड़क हादसे में मौसेरे भाइयों की मौत, बहन गम्भीर घायल

    बदायूं, । जिले के मूसाझाग थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राला की टक्कर से बाइक सवार मौसेरे भाइयों की शुक्रवार रात मौत हो गई। जबकि हादसे में बहन गम्भीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं दोनों भाइयों के शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए।

    मूसाझाग थाना क्षेत्र के सराय पिपरिया गांव के रहने वाले धर्मेंद्र (29) अपनी बहन रेखा और बरेली के फतेहगंज पश्चिमी के रहने वाले मौसेरे भाई सुखपाल के साथ बाइक से जिला अस्पताल जा रहे थे। परिजनों ने बताया कि तीनों लोग अस्पताल में भर्ती किसी रिश्तेदार को देखने गए थे। तभी मूसाझाग बाजार के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राला ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक में टक्कर लगने की वजह से उसमें सवार धर्मेंद्र और सुखपाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि रेखा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल रेखा को डायल 112 पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराकर पूरी घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों में दोनों भाइयों की मौत की खबर सुनते ही कोहराम मच गया। रेखा की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

    मूसाझाग थानाध्यक्ष ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में दो मौसेरे भाईयों की मौत हो गई है। दोनों शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं। आज शनिवार को दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद परिजन जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • मार्ग दुर्घटनाओं में दो की मौत, चार घायल

    मार्ग दुर्घटनाओं में दो की मौत, चार घायल

    बदायूं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर बुधवार की सुबह कोहरे की वजह से हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इन हादसों में चार लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    सिविल लाइन थाना के बदायूं-बिजनौर राजमार्ग स्थित एआरटीओ ऑफिस के पास तेज रफ्तार स्कूल बस ने एक टैम्पो में टक्कर मार दी। बस की टक्कर से टैम्पो में सवार बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी श्रीपाल की मौत हो गई। रायपुर के रहने वाले घायल प्रेमपाल और कालू को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। दबिहारी के रहने वाला प्रमोद की हालत गंभीर होने पर उसे भर्ती कर लिया गया है।

    श्रीपाल के परिजनों ने बताया कि यह सभी लोग सब्जी मंडी में सब्जी बेचने गए थे। सब्जी बेचने के बाद सुबह वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान घना कोहरा होने की वजह से हादसा हो गया।

    दूसरा हादसा थाना सिविल लाइन के ही बदायूं-मथुरा हाईवे स्थित नौशेरा के पास हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दम्पति को टक्कर मार दी। इसमें स्कूटी सवार शाहजहांपुर जिले के परौर थाना क्षेत्र के गांव तिराह खेड़ा निवासी परविंदर की पत्नी रोशनी की मौत हो गई। परविंदर घायल हो गये, जिन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। परविंदर के परिजनों ने बताया कि वह अपनी पत्नी रोशनी के साथ राजकीय मेडिकल कॉलेज में दवाई लेने आ रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया, जिसमें रोशनी की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।