Category: बाराबांकी

  • अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़, व्यक्ति गिरफ्तार

    अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़, व्यक्ति गिरफ्तार

    बाराबंकी,। देवा पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह असलहा बनाकर ढाई से तीन हजार रुपये में बेचता था।

    पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार की आधी रात को थाना देवा पुलिस टीम ने जनपद लखीमपुर खीरी के ग्राम कोहना निवासी कालिका प्रसाद को टीपहार के जंगल से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से दस अदद बारह बोर तमंचा, छह अदद 315 बोर तमंचा, पांच अदद अर्द्धनिर्मित, तीन अदद जिन्दा व तीन अदद खोखा कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण, एक साइकिल व अन्य चीजें बरामद हुई है।

    कालिका अपने साथी जय सिंह के साथ मिलकर काफी दिनों से अवैध असलहा बनाकर उसे बेचने का काम करता है। जनपद खीरी, सीतापुर, बाराबंकी समेत अन्य जनपदों में अगर कोई असलहा बनाने के लिए बुलाता है तो ये लोग किसी सूनसान जगह पर जाकर रात्रि में असलहा बनाने का कार्य करते थे। नया असलहा बनाने का ढाई से तीन हजार रुपये लेते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त कालिका प्रसाद यहां पर अपने साथी जयसिंह के कहने पर असलहा बनाने के लिए आया था, तभी उसे धर दबोचा। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर फरार उसके साथी जयसिंह की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

  • बाराबंकी : 16 करोड़ की लागत से बनेगा जर्जर रामनगर सहादतगंज मार्ग

    बाराबंकी : 16 करोड़ की लागत से बनेगा जर्जर रामनगर सहादतगंज मार्ग

    बाराबंकी, । जिले में बिछ रहे सड़कों के जाल में एक सड़क का नाम और जुड़ गया है। जनपद के विभागीय अधिकारियों की मेहनत से आखिरकार पीडब्ल्यूडी मंत्री ने इस सड़क को बनाने के लिए बजट पास कर दिया। सालों से जर्जर पड़ी रामनगर सहादतगंज रोड के निर्माण को आखिरकार मंजूरी मिल ही गई। पहली किश्त के रूप में चार करोड़ की धनराशि निर्गत भी हो गए है। टेंडर फाइनल होते ही विभाग काम शुरु कराएगा।

    करीब 16 किमी. लम्बी यह सड़क सात मीटर चौड़ी बनेगी, जो बीते तीन-चार सालों से जर्जर है। इसको बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड एक ने पिछले साल भी प्रस्ताव भेजकर बड़ी पैरवी की थी, लेकिन कार्य नहीं हो सका था। इस वित्तीय वर्ष में फिर इसके निर्माण के लिए प्रयास हुआ। सांसद ने भी मंत्री को पत्र लिखा। छह महीने तक इस मार्ग निर्माण की पैरवी हुई और लखनऊ तक के अफसर इसे देखने आए। यह सड़क पूरी उखड़ी है व जगह-जगह गड्ढे बने हैं, जिस पर निकलना कठिन है।

    अधिशाषी अभियंता दीपक चौधरी ने मंत्री से मिल कर सड़क की उपयोगिता बताई तथा कहा कि इस मार्ग से शिव भक्त कांवरियें भी कांवर लेकर पैदल महादेवा आते हैं। इसके बनने से बड़ी सुविधा मिलेगी। इस तरह के प्रयास ने सड़क निर्माण को मंजूरी दिला दी। इसकी लागत 16 करोड़ आएगी, जिसमें पहली किश्त चार करोड़ जारी कर दी गई है।

    सहायक अभियंता अजीत पटेल ने बताया कि तहसील भवन मोड़ से परसा मोड़ तक करीब 16 किमी. सड़क का निर्माण जल्द ही किया जाएगा।

  • बाराबंकी : पति ने बांका से पत्नी का सिर काटकर की हत्या

    बाराबंकी : पति ने बांका से पत्नी का सिर काटकर की हत्या

    बाराबंकी,। जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पत्नी के अवैध संबंधों से नाराज पति ने उसकी बांका से गर्दन काट कर हत्या कर दी। वारदात के बाद कटा हुआ सिर हाथ में लेकर वह थाने की ओर जा रहा था तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने रास्ते में गिरफ्तार कर लिया।

    फतेहपुर थाना अंतर्गत ग्राम बसारा में रहने वाले अनिल कुमार कनौजिया ने आज सुबह अपनी पत्नी वंदना 26 वर्ष की कमरे के अंदर गर्दन काटकर हत्या कर दी। उसका सिर धड़ से अलग कर एक हाथ में बांका व दूसरे हाथ में कटा सिर लेकर वह पैदल थाने की ओर जाने लगा। इस बीच पुलिस ने उसे चौकी के पास ही दबोच लिया। आरोपित पति की शादी आठ वर्ष पहले वंदना से हुई थी और दो बेटे भी हैं। बताया जा रहा है कि वंदना किसी दूसरे पुरूष से लगातार फोन पर बात करती रहती थी। जिसका पति अनिल कनौजिया विरोध करता था। उसने कई बार पत्नी को समझाया वह नहीं मानी। इससे परेशान होकर आज आवेश में आकर अनिल ने पत्नी की गर्दन काट हत्या कर दी।

    फतेहपुर के एएसपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज करते हुए उससे पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

  • बाराबंकी में हरियाणा के दो तस्कर गिरफ्तार

    बाराबंकी में हरियाणा के दो तस्कर गिरफ्तार

    बाराबंकी। हैदरगढ़ पुलिस ने बिहार से डोडा (पोस्ता छिलका) खरीद कर हरियाणा जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। चार पहिया वाहन बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

    हैदरगढ़ थाना पुलिस ने मैनुअल इन्टेलीजेन्स के आधार पर दो तस्कर पंजाब राज्य के रहने वाले सुखचैन सिंह, गोपी सिंह को बड़ा गांव कस्बा के पास से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 89 किलो 33 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा (पोस्ता छिलका), कार और अन्य चीजें बरामद हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया तस्कर मादक पदार्थ बिहार से खरीदकर हरियाणा ले जाया जा रहा था। बरामदगी के आधार पर पुलिस ने दोनों तस्करों के विरुद्ध थाना हैदरगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

  • बाराबंकी: अयोध्या-लखनऊ रेल ट्रैक पर मिला युवक का शव, शिनाख्त नहीं

    बाराबंकी: अयोध्या-लखनऊ रेल ट्रैक पर मिला युवक का शव, शिनाख्त नहीं

    बाराबंकी। जनपद में अयोध्या-लखनऊ रेलमार्ग पर सोमवार को एक युवक का शव मिला है। सूचना पर पहुंची दरियाबाद की थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान शुरू कर दी है।

    थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि दरियाबाद सैदखानपुर रेलवे स्टेशन के बीच पड़ने वाले नेवली पुल के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त शुरू कर दी।

    जांच के दौरान जेब से बीती 31 जनवरी का मुरियारी जंक्शन से दीमापुर व दीमापुर से गुवाहाटी जाने के लिए एक फरवरी का रेलवे टिकट व सौ रुपये मिला है। मृतक की आयु 30 वर्ष की लग रही है और प्रारम्भिक जांच में यही लग रहा है कि ट्रेन से गिरने के कारण व्यक्ति की मौत हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम भेजकर शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।