Category: बरेली

  • बरेली दंगे के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश

    बरेली दंगे के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश

    बरेली। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा सोमवार को भी कोर्ट में पेश नहीं हुए, इस पर कोर्ट ने नाराजगी जताई है। कोर्ट ने पेश होने की अगली तारीख 8 अप्रैल तय कर दी है। कोर्ट ने मौलाना के खिलाफ कुर्की के भी आदेश दिए हैं।

    बरेली जिला जज विनोद कुमार दुबे ने तौकीर के खिलाफ जारी किया एनबीडब्ल्यू और 82 सीआरपीसी की भी कार्यवाही की। ऐसे में तौकीर रजा की मुसीबतें बढ़ गई हैं। 8 अप्रैल को तौकीर रज़ा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए गए हैं।

    उल्लेखनीय है कि साल 2010 में हुए बरेली दंगे के मामले में कोर्ट से मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ दो बार गैर जमानती वारंट जारी हो चुके हैं। पहले ये मामला एडीजे फर्स्ट ट्रैक कोर्ट में चल रहा था, जिसके बाद ट्रांसफर होकर अब मामले पर जिला जज के कोर्ट में सुनवाई हो रही है। जिला शासकीय अधिवक्ता सुनीति कुमार पाठक ने बताया कि तौकीर रजा सोमवार को भी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए, अब अगली तारीख 8 अप्रैल तय की गई है।

  • बरेली में 71 लाख की स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

    बरेली में 71 लाख की स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

    बरेली, । बरेली में 715 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक प्लास्टिक का डिब्बा एक अदद मोबाइल फोन व एक ईको कार भी बरामद की है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 71लाख 50 हज़ार आंकी गई है।

    थाना फरीदपुर पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा थाना फतेहगंज पश्चिमी के अगरास निवासी आरोपी जाकिर पुत्र मुन्ने को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से ईको कार के साथ 715 ग्राम स्मैक व एक डिब्बा मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। वही पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत 71 लाख 50 हज़ार आंकी गईं है।

  • होली पर यात्रियों को घर जाने में न हो परेशानी, रेलवे चलाएगा होली स्पेशल ट्रेन

    बरेली,। होली के त्योहार पर लोगों को घर जाने के लिए दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 05045 और 05046 लालकुआं–राजकोट–लालकुआं होली स्पेशल ट्रेन का संचालन रविवार 24 और 31 मार्च को लालकुआं से और सोमवार 25 मार्च और 1 अप्रैल को राजकोट से 2 फेरों में किया जाएगा।

    05045 लालकुआं-राजकोट होली विषेष गाड़ी 24 एवं 31 मार्च, 2024 दिन रविवार को लालकुआं से 13.10 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 13.38 बजे, बहेड़ी से 13.56 बजे, भोजीपुरा से 14.21 बजे, इज्जतनगर से 14.42 बजे, बरेली सिटी से 14.57 बजे, बरेली जं. से 15.09 बजे, बदायूं से 15.48 बजे, सोरों शुकर क्षेत्र से 16.40 बजे, कासगंज से 17.15 बजे, हाथरस सिटी से 18.10 बजे, मथुरा कैंट से 19.05 बजे, मथुरा जं. से 19.25 बजे, भरतपुर से 21.06 बजे, दौसा से 23.40 बजे, दूसरे दिन जयपुर से 00.45 बजे, फुलेरा से 01.52 बजे, नावा सिटी से 02.27 बजे, कुचामन सिटी से 02.45 बजे, मकराना से 03.00 बजे, डेगाना से 03.32 बजे, मेड़ता रोड से 04.10 बजे, गोटन से 04.30 बजे, जोधपुर से 06.25 बजे, लूनी से 07.00 बजे, समदड़ी जं. से 07.55 बजे, मोकलसर से 08.21 बजे, जालोर से 08.48 बजे, मोदरान से 09.28 बजे, मारवाड़ भीनमाल से 09.52 बजे, रानीवाड़ा से 10.20 बजे, धनेरा से 10.58 बजे, भीलड़ी से 11.35 बजे, पाटन से 12.50 बजे, महेसाना जं. से 13.42 बजे, सुरेन्द्रनगर से 16.04 बजे तथा वांकानेर जं. से 17.32 बजे छूटकर राजकोट 18.35 बजे पहुंचेगी।

    वापसी यात्रा में 05046 राजकोट-लालकुआं होली विषेष गाड़ी 25 मार्च एवं 01 अप्रैल, 2024 दिन सोमवार को राजकोट से 22.30 बजे प्रस्थान कर वांकानेर से 23.10 बजे, दूसरे दिन सुरेन्द्रनगर 00.20 बजे, महेसाना से 02.32 बजे, पाटन से 03.12 बजे, भीलड़ी से 04.35 बजे, धनेरा से 05.29 बजे, रानीवाड़ा से 06.00, मारवाड़ भीनमाल से 06.28 बजे, मोदरान से 06.53 बजे, जालोर से 07.23 बजे, मोकलसर से 08.08 बजे, समदड़ी से 08.50 बजे, लूूनी से 09.32 बजे, जोधपुर से 10.30 बजे, गोटन से 11.32 बजे, मेड़ता रोड से 12.00 बजे, डेगाना से 12.33 बजे, मकराना से 13.04 बजे, कुचामन सिटी से 13.20 बजे, नावा सिटी से 13.38 बजे, फुलेरा से 15.02 बजे, जयपुर से 15.55 बजे, दौसा से 16.46 बजे, भरतपुर से 19.07 बजे, मथुरा जं. 21.40 बजे, मथुरा कैंट से 21.55 बजे, हाथरस सिटी से 22.27 बजे, कासगंज से 23.45 बजे, तीसरे दिन सोरों शुकर क्षेत्र से 00.10 बजे, बदायूं से 00.50 बजे, बरेली जं. 01.49 बजे, बरेली सिटी से 02.05 बजे, इज्जतनगर से 02.25 बजे, भोजीपुरा से 02.40 बजे, बहेड़ी से 03.07 बजे तथा किच्छा से 03.27 बजे छूटकर लालकुआं 04.05 बजे पहुंचेगी।

    इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

    रेलवे की ओर से त्योहार पर जुटने वाले यात्रियों को लेकर लगतार त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, ताकि त्योहारी सीजन में यात्रियों को घर जाने के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े

  • महादेव ओवरब्रिज पर खुराफातियों ने फाड़े धार्मिक पोस्टर, हिंदू संगठन में आक्रोश

    महादेव ओवरब्रिज पर खुराफातियों ने फाड़े धार्मिक पोस्टर, हिंदू संगठन में आक्रोश

    बरेली,। जनपद में एक दिन पहले ही महादेव ओवरब्रिज का शुभारंभ हुआ। ओवरब्रिज के दोनों ओर मुख्यमंत्री योगी, महापौर उमेश गौतम और धार्मिक तस्वीरों के पोस्टर लगे हुए थे। गुरुवार की रात विजय कश्यप नाम का युवक ओवरब्रिज से गुजर रहा था, इस दौरान उसे कई पोस्टर फटे हुए जमीन पर पड़े दिखाई दिए। पोस्टरों पर गुटखा भी थूका गया था। आरोप लगाया गया है कि भगवान भोलेनाथ की तस्वीर के साथ भी अपमानजनक हरकत की गई है। मामले की सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के लोग भी मौके पर पहुंच गए।

    हिंदू संगठन के लोगों ने कहा कि इस घटना से धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है। जिसके बाद विजय कश्यप के साथ गौ रक्षक चंदन, ध्रुव, मंगला माता मंदिर गली नवाबन के महंत अजय शर्मा समेत कई लोग कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने ओवरब्रिज पर कैमरे लगवाए जाने और मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की।

    सीओ फर्स्ट संदीप सिंह ने बताया कि नव निर्मित पुल पर लगे हुए कुछ पोस्टर फटे हुए पाए गए थे जिस पर हिंदू संगठन द्वारा आपत्ति व्यक्त करते हुए शिकायत की गई। फटे हुए पोस्टरों को वहां से हटवा दिया गया है, हिंदू संगठन द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर उचित धाराओं में अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जायेगी, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

  • सीएम योगी बरेली वासियों को देंगे करोड़ों की सौगात, महादेव ओवरब्रिज के साथ आदिनाथ चौक का करेंगे लोकापर्ण

    सीएम योगी बरेली वासियों को देंगे करोड़ों की सौगात, महादेव ओवरब्रिज के साथ आदिनाथ चौक का करेंगे लोकापर्ण

    बरेली,। सीएम आदित्यनाथ योगी बरेली वासियों को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं। साथ ही कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित महादेव ओवरब्रिज और आदिनाथ चौराहे का भी लोकापर्ण करेंगे। प्रशासन की ओर से बुधवार को सीएम योगी के बरेली आगमन की पुष्टि पहले ही कर दी गई थी। सीएम योगी बरेली कॉलेज में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे और करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास करेंगे।

    सीएम योगी खासतौर पर बरेली वासियों को 105 करोड़ की लागत से बनने वाले महादेव ओवरब्रिज की सौगात के साथ आदिनाथ चौक का लोकापर्ण कर बरेली की जनता को समर्पित करेंगे। हालांकि मंगलवार को बड़ी संख्या में मजदूर ओवरब्रिज को फाइनल टच देने में लगे रहे। एक तरफ मजदूर ओवरब्रिज का रंग रोहन का काम करते रहे तो कुछ मजदूर ओवरब्रिज पर हल्की फुल्की रिपेयर की काम को निपटाते रहे।

    भाजपा नेताओं से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी हेलीकॉप्टर द्वारा करीब 3 बजकर 45 मिनट पर पुलिस लाइन पहुंचेंगे। इसके बाद वह सीधे जनसभा स्थल बरेली कॉलेज पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करने के साथ कई योजनाओं का लोकार्पण सभा स्थल से करेंगे। वापसी में वह आदिनाथ चौराहे पर बने डमरू का लोकार्पण करेंगे।

    एसपी क्राइम और एसपी ग्रामीण ने परखी व्यवस्थाएं

    एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह और सीओ अनीता चौहान ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के निर्देशानुसार आदिनाथ चौक और जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सीएम की सुरक्षा के साथ व्यवस्थाओं के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए। वहीं एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र भी बरेली कॉलेज ग्राउंड पहुंचे। उन्होंने जनसभा के मद्देनजर स्थल पर पहुंचने वाले नेताओं एवं लोगों के वाहनों के पार्क खड़े होने के स्थल को देखा, इसके बाद उन्होंने मौजूद पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।

    105 करोड़ की लागत से बना है 1306 मीटर का है कुतुबखाना ओवरब्रिज। बरेली कुतुबखाना पुल की लम्बाई 1306 मीटर है। इसे बनाने में 105 करोड़ की लागत आई है। पुल के निर्माण होने से शहर की आबादी बिना जाम के इधर से उधर तो जा सकेगी तो दूसरी ओर शहर में सरकारी काम, बाजार के लिए आने वाले लोगों के लिए भी यह पुल काफी फायदेमंद साबित होगा। पुल से आपको दिल्ली जैसा नजारा भी देखने को मिलेगा, खासतौर से जिला अस्पताल की आर्थोपेडिक विभाग का गुम्बद, डाक विभाग का गुम्बद, शहर से सटा गुरुद्वारा के साथ खूबसूरत मस्जिद, साथ ही आधुनिक घंटाघर यह सब शहर को एक नया रूप देने में मददगार साबित होने वाले हैं।

  • बरेली में पांच अवैध कॉलोनियां ध्वस्त

    बरेली में पांच अवैध कॉलोनियां ध्वस्त

    बरेली,। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने मंगलवार को बिथरी चैनपुर एवं लाल फाटक रोड पर बसी पांच अवैध काॅलोनियों को ध्वस्त कर दिया।

    बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने रामगंगा नगर आवासीय योजना के सेक्टर-चार के पीछे प्रेम लोधी ने पांच हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में बीडीए की बिना स्वीकृति के सड़क, नाली एवं भूखण्डों का अवैध निर्माण करा लिया। वहीं, लाल फाटक रोड पर 15 हज़ार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में वीरू शर्मा ने सड़क, नाली एवं भूखण्डों का अवैध निर्माण कार्य कराया था।

    इसी क्षेत्र में रहने वाले सुलेमान ने पांच हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से सड़क एवं नाली निर्माण कराया था। इसके अलावा लाल फाटक रोड पर गजेन्द्र पटेल ने चार हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में बीडीए की बिना स्वीकृति के सीसी रोड, नाली, साईट ऑफिस का अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा था। इसके बाद बरेली विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनी के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गईं।

    बीडीए वीसी मनिकानंद ए ने बताया कि नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत बिथरी चैनपुर एवं लाल फाटक रोड पर अवैध कॉलोनी का निर्माण कर रहे थे। इनके खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। लोगों से अपील की है कि प्लॉट खरीदते समय कॉलोनाइजर से दस्तावेज जरूर ले लें। मानचित्र पास है या नहीं, मानचित्र पास नहीं है तो ऐसी जगह प्लॉट न खरीदें।

    धवस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता हरीश चौधरी, अवर अभियन्तागण सुनील गुप्ता आदि एवं प्रवर्तन टीम मौजूद रही।

  • उर्दू पोस्टर के जरिए रिझाने चली भाजपा

    उर्दू पोस्टर के जरिए रिझाने चली भाजपा

    बरेली। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में अब ज्यादा दिन का समय नहीं रह गया है। सभी समुदायों का दिल जीतने के लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने एक विशेष अभियान शुरू किया है। मुस्लिम आबादी वाले इलाकों में स्थित प्रमुख स्थलों जैसे दरगाह, खानकाह और मस्जिदों के पास पोस्टर आदि लगाए गए, इसके लिए खास नारा दिया गया है।

    बरेली महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा अध्यक्ष अनीस अंसारी ने बरेली की दरगाह और मस्जिदों के पास उर्दू में छपे पोस्टर लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ और सब का विश्वास की बात करती है। अल्पसंख्यक समाज को बड़ी तादाद में लाभ हुआ है और बहुत लाभार्थी हैं और हमने जो हमारी दरगाह है मस्जिद हैं खंकाएं हैं मदरसे हैं इस तरह की जगह है उनके आसपास से हम अपना कैंपेन चला रहे हैं कि ‘ना दूरी है, ना खाई है, मोदी हमारा भाई है।’

    एक बार फिर से मोदी सरकार उर्दू में इसलिए बनाया गया है क्योंकि करोड़ों लोगों की भाषा आज भी उर्दू है और जो लोग उर्दू को जानते हैं। जो उर्दू को पढ़ते हैं वो उर्दू से लगाव भी रखते हैं। हम उन्हीं की भाषा में उन तक पहुंच बना रहे हैं, जिससे अपनत्व होगा।

    इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जावेद अहमद महामंत्री, शकील अहमद, फिरोज अहमद कैंट विधानसभा प्रभारी, इस्लाम कुरैशी, इस्लाम सुल्तानी, शाकिर रजा हाजी जी, चांद बाबू, सैयद फैसल, जावेद, शादिया गौस, परवीन वारसी, अकबर हुसैन प्रभारी, डा नायाब हुसैन, अमन अंसारी प्रभारी, कमर खान, नजर हुसैन आदि उपस्थित रहे।

  • बरेली : आलू के पराठे में निकली हड्डी, छात्र ने पुलिस से की शिकायत

    बरेली : आलू के पराठे में निकली हड्डी, छात्र ने पुलिस से की शिकायत

    बरेली। होटल में नाश्ता करने पहुंचे एक छात्र के आलू पराठे में हड्डी निकली है। इसके बाद छात्र ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में सार्वजनिक करते हुए होटल के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करायी है।

    सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में एक युवक ने खुद को छात्र बताते हुए कहा कि वह अक्सर शहर के जंक्शन पर बने प्रतिष्ठित होटल में खाना खाने आता है। शुक्रवार को भी वह अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ यहां पर आया और खाने में आलू के पराठा की डिमांड की। पराठा उसके पास पहुंचा तो जैसे ही खाने के लिए निवाला तोड़ा तो पराठे में हड्डी निकली। इसके बाद छात्र ने जब इसकी शिकायत मैनेजर से की तो वह मामले को समझौता करते हुए पैसे माफ करने की बात कहने लगा। छात्र नहीं माने और इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इसके बाद छात्र ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है।

    कोतवाली प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि नाश्ते के दौरान पराठे में हड्डी निकलने को लेकर एक छात्र की ओर से शिकायत की गई है। पुलिस जांच कर रही है।