Category: बस्ती

  • 59 लाख मतदाता करेंगे 26 प्रत्याशियों के भाग्य फैसला

    59 लाख मतदाता करेंगे 26 प्रत्याशियों के भाग्य फैसला

    बस्ती, । बस्ती मण्डल के तीनों लोकसभा क्षेत्रों बस्ती,डुमरियागंज तथा संत कबीर नगर मे चुनावी सरमर्गी अपने चरम

    सीमा पर पहुंच गया। आज शनिवार को तीनो लोकसभा क्षेत्रो मे 59 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मण्डल के तीनों लोकसभा क्षेत्रों बस्ती,डुमरियागंज तथा संतकबीरनगर मे 25 मई दिन शनिवार मतदान कर रहे हैं। सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है प्रत्येक बूथों पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में तैनात बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) द्वारा सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची बांट दिया गया है।

    बस्ती लोकसभा क्षेत्र से 9 प्रत्याशी,डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र से 6 प्रत्याशी तथा संत कबीर नगर लोकसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशी मैदान मे है इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बस्ती लोकसभा क्षेत्र मे 19 लाख 2 हजार 9 सौ 14 मतदाता,डुमरियागंज मे 19 लाख 61 हजार 7 सौ 94 मतदाता और संतकबीरनगर मे 20 लाख 71 हजार 9 सौ 96 मतदाता अपना मत देकर करेंगे।

  • व्यापारी के घर सीबीआई का छापा

    व्यापारी के घर सीबीआई का छापा

    बस्ती । जनपद के दुबौलिया थाना क्षेत्र के साँड़पुर (चपरा) गांव में गुरुवार की सुबह दिल्ली से आई सीबीआई की 6 सदस्यीय टीम रंजीत भारती नाम के एक यहां छापेमारी कर रही है। रंजीत भारती कृष्णा ऐग्रो फर्म का मालिक है और छत्तीसगढ़ में 6 किसानों से 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में दो एजेंटों के साथ 2016 में जेल जा चुका है।

    सूत्रों की मानें तो एक महिला सहित 6 सदस्यों के साथ साँड़पुर (चपरा) पहुंची सीबीआई की टीम घर के अन्दर तमाम दस्तावेज को खंगालने में लगी है। रंजीत कवर्धा जिले के विकरोना गांव में किराए पर रहकर किसानों को सस्ते दामों पर ब्रांडेड कंपनी की दवा देने का झांसा देता था। ऐसा करके छह किसानों से करीब साढ़े 16 लाख रुपए लिए थे।

    रंजीत का दोना पत्तल बनाने का भी कारोबार है। उम्मीद है सबीबाआई टीम बड़ा खुलासा करने वाली है। फिलहाल अचानक शुरू हुई इस कार्यवाही को लेकर जिले में हड़कम्प मचा है।

  • एटीएस ने दो युवकों को पकड़ा, कार से एक करोड़ की अफीम बरामद

    एटीएस ने दो युवकों को पकड़ा, कार से एक करोड़ की अफीम बरामद

    बस्ती। उत्तर प्रदेश की एटीएस गोरखपुर इकाई, एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को दो युवकों को पकड़ा है। तलाशी के दौरान कार से आठ किलो 290 ग्राम अफीम बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये है।

    आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में कम्पनी बाग चौराहे पर पुलिस मुस्तैद थी। एटीएस से सूचना मिली कि एक कार (बीआर एजे 6301) गोरखपुर होते हुए लखनऊ की ओर जा रही थी। इसमें मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है, जिसका पीछा करते हुए आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस और एसओजी की टीम ने बड़ेवन सर्विस मोड़ से टोल प्लाजा के बीच घेराबंदी कर कार को रोक लिया। कार में बैठे दोनों अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 08 किलो 290 ग्राम अवैध अफीम बरामद किया है।

    गिरफ्तार अभियुक्तों की बिहार राज्य का रहने वाला मुकेश कुमार कुशवाहा और दीपेंद्र प्रसाद ने अपना जुर्म स्वीकारा। उन्होंने बताया कि नेपाल के भिश्वा मार्केट से मादक पदार्थों को खरीद कर लखनऊ तथा आसपास की जगहों पर बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने माल को जब्त करते हुए अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

  • कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान का जनपद में हुआ स्वागत

    कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान का जनपद में हुआ स्वागत

    मऊ/बस्ती ) प्रदेश के कारागार मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दारा सिंह चौहान का बुधवार को बस्ती के अनेक सामाजिक, राजनीतिक दलों के लोगों ने रामकेश चौहान के नेतृत्व में बडे वन के निकट फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। वे सड़क मार्ग से महराजगंज जा रहे थे। दारा सिंह चौहान ने उपस्थित लोगों से कहा कि भाजपा की सरकार चौहान समाज के साथ ही सर्व समाज के हितों के लिये लगातार काम कर रही है।

    आगामी लोकसभा के चुनाव में चौहान समाज के लोग पूरी ताकत से भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने में जुट जाय। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से धर्मेन्द्र सिंह चौहान, रमेश चौहान, लालमन चौहान, भगवत प्रसाद, धर्मेन्द्र चौहान, जगदीश चौहान, रामपाल चौहान, वृजभान चौहान, आत्मा चौहान, रामनरेश चौहान, शैलेन्द्र सिंह चौहान, महेश चौहान, प्रभुनाथ चौहान, हरिश्चन्द्र चौहान, लालमन चौहान, धर्मेन्द्र आदि शामिल रहे।

  • रेलवे ट्रैक पर मिले प्रेमी युगल के शव

    रेलवे ट्रैक पर मिले प्रेमी युगल के शव

    बस्ती। जनपद के गौर थाना क्षेत्र के टिनिच रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर युवक के साथ एक किशोरी का शव मिला है। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम को भेज विधिक कार्यवाही कर रही है।

    पुलिस की माने तो युवक के शव की पहचान गौर थाना क्षेत्र के बसहिया गांव निवासी 15 वर्षीय सतीश चौधरी के रूप में हुई है। जबकि किशोरी की पहचान के लिए पुलिस स्थानीय लोगों का सहयोग ले रही है। चर्चा इस बात की है कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है। मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।