Category: बिजनोर

  • युवक का शव नाले में मिला, पुलिस मामले की जांच में जुटी

    युवक का शव नाले में मिला, पुलिस मामले की जांच में जुटी

    बिजनौर,। धामपुर नगर में चुंगी स्थित मंडप के पास एक नाले में रविवार को युवक का शव मिला है। ईद का त्योहार मनाने के लिए युवक अपने घर आया था। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच कर रही है।

    पुलिस ने मृतक की पहचान पुराना धामपुर निवासी नईम के पुत्र रजीक उर्फ मुन्ना (21) के रूप में हुई है। चाचा शहनवाज ने यह बताया कि भतीजा रजीक गुजरात की एक फैक्टरी में काम करता था। परिवार के कहने पर इस बार वह पांच दिन पहले ही ईद का त्योहार मनाने के लिए गुजरात से घर आया था। शनिवार की दोपहर को गांव का ही एक युवक भतीजे को अपने साथ ले गया था। रात तक घर नहीं लौटा। फोन भी बंद आ रहा था। अगले दिन रविवार को रजीक का शव नाले में पड़ा मिला।

    थाना कोतवाली निरीक्षक कृष्ण अवतार का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारण का पता चल पायेगा।

  • पुलिस चेकिंग के दौरान दो वाहनों से बीस लाख रुपये जब्त

    पुलिस चेकिंग के दौरान दो वाहनों से बीस लाख रुपये जब्त

    बिजनौर। लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसी के मद्देनजर पुलिस ने जनपद की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी। तलाशी के दौरान पुलिस ने दो वाहनों से बीस लाख रुपये बरामद किए।

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस सीमावर्ती क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बैराज रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान बैराज पुलिस चौकी ने एक कार से 15 लाख रुपये और दूसरे चार पहिया वाहन से साढ़े पांच लाख रुपये बरामद किए हैं। जिस कार से 15 लाख रुपये मिले हैं उसके वाहन स्वामी किरतपुर निवासी पीयूष गोयल और दूसरे वाहन स्वामी कोटद्वार निवासी कार चालक मनीष कुमार बरामद रुपयों का कोई ब्यौरा नहीं दे पाए हैं। पुलिस ने नकदी को कब्जे में लेते हुए इसकी जानकारी आयकर विभाग को दी है।

  • बिजनौर एसपी ने उपनिरीक्षक समेत दो पुलिसकर्मी को निलंबित किया

    बिजनौर एसपी ने उपनिरीक्षक समेत दो पुलिसकर्मी को निलंबित किया

    बिजनौर। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने शुक्रवार को उपनिरीक्षक और सिपाही को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

    एसपी ने बताया कि उपनिरीक्षक अजय कुमार के अधीनस्थ पुलिसकर्मी राजन द्वारा रिश्वत की मांग की गई। इस मामले में पुलिस चौकी प्रभारी अजय कुमार की भूमिका संदिग्ध मानते हुए उपनिरीक्षक अजय कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश पुलिस क्षेत्राधिकारी अपराध को दी गई है।|

    इसी तरह एक अन्य मामले में शहर कोतवाली की जाटान चौकी में नियुक्त आरक्षी अंकुर यादव के बीट क्षेत्र में अभियुक्त विशाल को गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया गया था। इसमें आरक्षी अंकुर यादव को अपराध नियंत्रण में शिथिलता पाये जाने के आरोप में सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की जांच कर पुलिस क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद सात दिन के भीतर आख्या प्रेषित करेंगे।