Category: देवरिया

  •  युवतियों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने वाले मनबढ़ों से मुठभेड़, दो को लगी गोली, एक फरार

     युवतियों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने वाले मनबढ़ों से मुठभेड़, दो को लगी गोली, एक फरार

    देवरिया। गौरीबाजार थाना क्षेत्र में दो युवतियों ज्वलनशील पदार्थ फेंकने वाले तीन बदमाशों से गुरुवार देर शाम को एसओजी और गौरीबाजार पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो लोगों के पैर में गोली लगी, जबकि एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गया।

    गौरीबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की दो युवती साइकिल से कस्बा में आ रही थी। गौरीबाजार-हाटा मार्ग पर पहुंची थी कि बाइक सवार बदमाशों ने युवतियों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। जिससे एक युवती का चेहरा झुलस गया और दूसरी युवती का हाथ जल गया।

    मामले में युवती के पिता की तहरीर पर गौरीबाजार पुलिस ने पर मुकदमा अपराध संख्या 156/24 धारा 326(ए) आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

    पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पुलिस की तीन टीम बनाकर युवकों की तलाश के लिए लगाया। एसओजी और गौरीबाजार पुलिस ने गुरुवार की देर शाम को मुखबिर ने सूचना दी कि तीनों युवक बाहर भागने वाले हैं। पुलिस और एसओजी ने गुरुच घाट के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच बाइक पर सवार तीन युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही एक मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवक बाइक को पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे। इसी बीच बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और बदमाश नीचे गिर गए। मनबढ़ों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में शेखर पुत्र शंकर निवासी लंगड़ी देवकुआं थाना गौरीबाजार और दारा सिंह पुत्र स्व. किशुन सिंह निवासी देवगांव थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया के पैर में गोली लगी। तीसरा अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जिसका पुलिस अभिरक्षा में इजाल चल रहा है।

    इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि मुठभेड़ में दो लोगों के पैर में गोली लगी, जबकि एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस गिरफ्तारी करने के लिए टीम बना कर दबीश दे रही है।

  • देवरिया में एक मासूम सहित गृहस्थी का सामान जल कर खाक

    देवरिया में एक मासूम सहित गृहस्थी का सामान जल कर खाक

    देवरिया। बनकटा थाना क्षेत्र में रविवार को अचानक झोपड़ी में आग लगने से एक मासूम सहित गृहस्थी का सामान जल कर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

    बनकटा थाना क्षेत्र पकड़ी नरहीया टोला के रहने वाले दुध नाथ प्रसाद की सात लड़कियां ममता, सरिता, सुमन, गीता, आंचल, सीता और लक्ष्मी हैं। ममता, सरीता, सुमन की शादी हो गई है। सरिता की शादी बिहार राज्य के जिला सिवान, सिवान थाना क्षेत्र के तरवाडा मोड गाँव के राजेश प्रसाद से शादी हुई है। उनके बच्चे रोशन उर्फ छोटू (ढाई वर्ष), गुनगुन (5), श्रेया (1) अपने मामा के घर रहते थे। झोपड़ी के ऊपर बिजली के तार में अचानक ब्लास्ट होने से झोपड़ी में मां सरिता और बच्चे रोशन उर्फ छोटू, गुनगुन, श्रेया नानी सुभावती देवी सभी थे। आवाज सुनकर सरिता और नानी सुभावती घर के बाहर आ गए। झोपड़ी के अंदर रोशन अंदर छूट गया था। जब तक मां सरिता को होश आया तो बच्चा जल कर राख हो चुका था। झोपड़ी में दो भैंस सहित अन्य समान जल कर राख हो गए हैं।

  • देवरिया में अलग-अलग जगह दो महिलाओं समेत पांच शव मिले

    देवरिया में अलग-अलग जगह दो महिलाओं समेत पांच शव मिले

    देवरिया। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पांच शव मिले हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। यह शव सड़क हादसे में या तो रेलवे ट्रैक पर पाये गए है, जो ट्रेन हादसे का शिकार हैं।

    खुखुन्दू थाना क्षेत्र के अहिलवार निवासी श्रीकृष्ण यादव (70) का शव गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसी थाना क्षेत्र के सीसवा ढाला के पास महिला का शव मिला है। उसकी शिनाख्त बरडीहा ठाकुर निवासी भगमानी देवी (54) के रूप में हुई है। भटनी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    उधर रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के डाला के रहने वाली सुभावती देवी (70) को सेमरौना के पास दो पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया है। इसमें उनकी मौत हो गई। बघौचघाट थाना क्षेत्र में मलवाबार के रहने वाले दुर्गेश यादव (36) की शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। बीती मंगलवार को मीना बाजार के पास सड़क हादसे में घायल हो गये थे।

    इसी तरह भटनी रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला है। उसकी पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मृतक की उम्र 45 वर्ष है। जीआरपी ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर शिनाख्त में जुट गई।

  • बिना अनुमति व स्वीकृति के अवकाश पर नहीं जाएंगे अधिकारी-कर्मचारी: जिला निर्वाचन अधिकारी

    बिना अनुमति व स्वीकृति के अवकाश पर नहीं जाएंगे अधिकारी-कर्मचारी: जिला निर्वाचन अधिकारी

    देवरिया,। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने निर्वाचन प्रक्रिया को निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु समस्त जिला स्तरीय एवं अधीनस्थ अधिकारीगण को निर्देशित किया है कि वे लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की समाप्ति तक कोई भी अधिकारी बिना जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की अनुमति के न तो अवकाश पर जाएंगे और न ही मुख्यालय छोड़ेंगे। इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने हेतु उन्होंने आगाह किया है।

    लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तहत 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। 01 जून को जनपद में मतदान तथा 04 जून को मतगणना की तिथि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गई है।

  • देवरिया बस स्टेशन पर यात्रियों को मिलेंगी सभी सुविधाएं : दया शंकर सिंह

    देवरिया बस स्टेशन पर यात्रियों को मिलेंगी सभी सुविधाएं : दया शंकर सिंह

    – 1769 करोड़ (लगभग) की लागत से देवरिया बस स्टेशन का होगा सौंदर्यीकरण

    देवरिया, । जनपद देवरिया स्थित पुराने बस स्टेशन परिसर में व्यवसायिक काम्पलेक्स, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालय एवं बेसमेंट में पार्किंग का निर्माण जल्द किया जाएगा। उक्त बातें उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने शनिवर को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी।

    परिवहन मंत्री ने बताया कि इसके निर्माण हेतु उ०प्र० प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लिमिटेड को कार्यदायी संस्था नामित की गई है। प्रथम किश्त के रूप में 25 प्रतिशत के समतुल्य धनराशि रू0 442.33 (रूपये चार करोड़ बयालीस लाख तेतीस हजार मात्र) राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि इसके निर्माण में 1769.32 लाख रूपये का खर्च आने का अनुमान है।

    परिवहन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर परिवहन निगम प्रदेश एयरपोर्ट जैसे सुविधाओं से युक्त बस स्टेशन का निर्माण कर रहा है। ताकि बस स्टेशन पर ही यात्रियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। देवरिया बस स्टेशन के निर्माण से इस क्षेत्र में विकास को और बल मिलेगा।

  • 17 एवं 18 फरवरी को चार पालियों में 16 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी यूपीपी आरक्षी भर्ती परीक्षा

    17 एवं 18 फरवरी को चार पालियों में 16 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी यूपीपी आरक्षी भर्ती परीक्षा

    -30,240 परीक्षार्थी होंगे शामिल, 6 सेक्टर व 16 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात

    -बायोमेट्रिक जांच के बाद मिलेगा प्रवेश, सभी परीक्षा केंद्रों पर लगेंगे जैमर

    -शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन परीक्षा कराना प्राथमिकता: डीएम

    देवरिया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 17 एवं 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा-2023 के संबन्ध में सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक सहित समस्त अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

    बैठक में डीएम ने परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन बनाने के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नागरिक आरक्षी भर्ती परीक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण परीक्षा है। इसमें किसी भी स्तर पर कोताही क्षम्य नहीं होगी।

    जिलाधिकारी ने बताया कि यूपीपी नागरिक आरक्षी भर्ती परीक्षा 17 एवं 18 फरवरी को जनपद के 16 परीक्षा केंद्रों पर चार पालियों में आयोजित होगी, जिसमें 30,240 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रथम पाली की परीक्षा 10 से 12 तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 3 से 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 6 सेक्टर, 16 स्टेटिक एवं 16 केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुलिस इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी की भी तैनाती की गई है।

    जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा कक्षा में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से होंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था भी की जाएगी। किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा शुरू होने से दो घण्टे पूर्व परीक्षार्थियों का प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा। प्रवेश पत्र, पहचान पत्र और बायोमेट्रिक जांच के उपरांत ही परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति मिलेगी।

    जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर दृश्य स्थलों पर सीटिंग प्लान चस्पा करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए गेट पर ही क्लॉक रूम बनाया जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। पेयजल, प्रकाश व्यवस्था एवं शौचालय इत्यादि की जांच करा लें। जांच के उपरांत ही परीक्षार्थी को प्रवेश दिया जाए। दो फ्लाइंग स्क्वायड का भी गठन किया गया है जो परीक्षा की अवधि में भ्रमणशील रहेगी।

    पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि परीक्षा की मॉनिटरिंग शीर्ष स्तर से की जा रही है। अतः किसी भी तरह के लापरवाही की गुंजाइश नहीं है। सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन शासन की मंशा के अनुरूप करना सुनिश्चित करें।

    बैठक में एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्रनाथ चौधरी सहित समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक मौजूद रहे।

  • देवरिया डिपो की 50 बस जाएगी माघ मेला

    देवरिया डिपो की 50 बस जाएगी माघ मेला

    देवरिया । देवरिया डिपो की 50 बस माघ मेला में जाने की पूरी तैयारी आलाधिकारियों ने कर ली है। देवरिया डिपो के बस को गांव से ले कर जाने के लिए पूरी सवारी का रूपए को ए आर एम आफिस में आ कर जमा करने पर माघ मेला तक छोड़ कर आएगी। देवरिया डिपो के 50 बस अलग – अलग रूट से माघ मेला के लिए जाएगी। जिसका पूरी तैयारी रोडवेज ने कर रखी हैं।

    देवरिया डिपो की बस यहां से मिलेगी माघ मेला के लिए

    माघ मेला के जाने के लिए यात्रियों को देवरिया बस स्टेशन, बरहज, रूद्रपुर, सलेमपुर, लार से मिलेगी। वहीं गोरखपुर से गोरखपुर बस स्टेण्ड, कौडीराम, सीकरीगंज, बडहलगंज, गोला, उसरा, खजनी से माघ मेला के लिए बस मिलेगी।

    ए आर एम का पहल देवरिया डिपो की बस रूट से आने के बाद धुलाई के बाद रूट पर जाएगी

    देवरिया डिपो की बस देवरिया जनपद के अलग – अलग रूट से आने के बाद सभी बसों को धुलाई कराने के बाद गंतव्य की ओर यात्रियों को ले कर जाएगी। जिस कारण धुलाई सेन्टर पर लम्बी लाइन लग गई।

    रोडवेज की बस 384 रूपए प्रति यात्री ले कर माघ मेला में जाएगी

    देवरिया डिपो की बस 384 रूपए एक यात्री से भाड़ा ले कर में माघ मेला तक जाएगी।

    इन रूट की बसों को काट कर भेजा जाएगा माघ मेला देवरिया डिपो की जो कानपुर, दिल्ली, भटनी, बलुआ, पिण्डी, रोपन छपराख् सहोदर पट्टी, नगवा तकिया धरहरा सहित अलग अलग रूट की बसो को माघ मेला में भेजा गया हैं। रूट पर बसों का संचालन नहीं होगा।

    देवरिया ए आर एम मुहम्मद इरफान बने

    देवरिया डिपो के ए आर एम मुहम्मद इरफान बने जो परिवहन विभाग लखन मुख्यालय से देवरिया आए हुए हैं।

    129 अनुबंधित बसों के सहारे रोडवेज

    देवरिया डिपो में 129 अनुबंधित बस हैं। जो अलग अलग रूट पर चलेगी। वहीं देवरिया डिपो की 50 बसे माघ मेला में चले जाने पर अनुबंधित बस ही सहारा बनेगी। देवरिया डिपो से माघ मेला के लिए 50 बसों को भेजने के लिए तैयारी पूरी कर ली। बस की सीट पूरी तरह आरामदायक हैं। इन बसों में भजन भी सूनाई देगा।

    देवरिया एआरएम मुहम्मद इरफान देवरिया बस स्टेण्ड के गेट पर खड़े हो कर बसों को अंदर भेजते रहें। कुछ चालक के समझ से बाहर था। कौन हैं। समझने पर कतार से बसो को खड़ी कर सवारी भर कर गत्वय की ओर गए।

    देवरिया डिपो के दो अनुबंधित बसों के परिचालकों के द्वारा कम सवारी ले कर जाने पर ए आर एम देवरिया के द्वारा दो सौ रूपए का जूर्माना लगाया। वापस डिपो से सवारी भर कर गत्वय तक ले जाने को कहा। इस संबंध में जब ए आर एम मुहम्मद इरफान से बात कि गई तो उन्होंने बताया कि माघ मेला के लिए पूरी तैयारी कर ली गई। बसो को गत्यव पर जाने के लिए तैयार हैं। जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है।