Category: फर्रूखाबाद

  • सुभासपा के फर्रुखाबाद जिलाध्यक्ष ने पार्टी से इस्तीफा दिया

    सुभासपा के फर्रुखाबाद जिलाध्यक्ष ने पार्टी से इस्तीफा दिया

    फर्रुखाबाद,। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का प्रदेश में योगी सरकार में मंत्री बनने के बाद से लगातार पार्टी का जनाधार प्रदेश में बढ़ा है। लेकिन इन सब के बीच लोकसभा चुनाव तैयारियों के दौरान उनकी पार्टी के पदाधिकारियों में अंसतुष्ट हैं और पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। इसी क्रम में फर्रुखाबाद के जिलाध्यक्ष ने पार्टी से इस्तीफा दिया है।

    फर्रुखाबाद के संजेश कश्यप ने बीते चार वर्ष पूर्व सुभासपा से जुड़े थे और उन्हें संगठन ने जनपद का जिलाध्यक्ष बनाया था। जिलाध्यक्ष बनने के बाद से वह पार्टी को मजबूत कर रहे थे। इधर पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के योगी सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पदाधिकारियों में जोश भर गया। इस बीच मंत्री के एक बयान के बाद जिलाध्यक्ष संजेश कश्यप एक कार्यकर्ता के साथ हुए किसी मामले की पैरवी को लेकर कायमगंज थाने पहुंच गए। आरोप है कि थानेदार ने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया। इस मामले का सोशल मीडिया में वीडियो खूब वायरल हुआ। इस बीच मामला जब मंत्री ओमप्रकाश राजभर तक पहुंचा तो उन्होंने जिलाध्यक्ष को पहचानने से इंकार कर दिया। मंत्री और पार्टी अध्यक्ष के बयान से आहत होकर संजेश कश्यप ने जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

  • फर्रुखाबाद के किसानों को 10 मिनट में मिल रहा लोन, जल्द पूरे प्रदेश में लागू होगी योजना

    फर्रुखाबाद के किसानों को 10 मिनट में मिल रहा लोन, जल्द पूरे प्रदेश में लागू होगी योजना

    लखनऊ,। डबल इंजन की सरकार अन्नदाता किसानों को समर्थ बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को फर्रूखाबाद में विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत के साथ-साथ एग्री स्टैक योजना के अंतर्गत किसानों को 10 से 15 मिनट में लोन की सुविधा प्रदान करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। इस तरह फर्रूखाबाद जनपद किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए 10 से 15 मिनट में लोन की सुविधा से जुड़ने वाला देश का पहला जिला बन गया।

    माना जा रहा है कि लोकसभा चुनावों के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में इस योजना के तहत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से फटाफट लोन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि इस योजना के पायलट प्रोजेक्ट के तहत महाराष्ट्र के 20 जिलों के अलावा फर्रूखाबाद का चयन किया गया था। इसके तहत बिना बैंक जाए और बिना किसी अन्य प्रॉसेस के सीधे ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 10 से 15 मिनट में किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन पाना संभव होगा।

    चलाई जा रही पीएम किसान सैचुरेशन ड्राइव

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फर्रूखाबाद में कहा था कि डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर, एग्री स्टैक योजना के अंतर्गत किसानों को 15 मिनट में लोन की सुविधा प्रदान करने के पायलट प्रोजेक्ट का भी शुभारंभ किया गया है। यूपी का फर्रुखाबाद जनपद एग्री स्टैक योजना के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए फटाफट लोन की सुविधा से जुड़ने वाला देश का पहला जिला बना है। दरअसल, एग्रीस्टैक योजना के अंतर्गत किसान रजिस्ट्री तैयार करने के लिए सरकार द्वारा पीएम किसान सैचुरेशन ड्राइव चलाई जा रही है। योजना के अंतर्गत मोबाइल एप के माध्यम से ई केवाइसी करने की व्यवस्था दी गई है। ड्राइव के अंतर्गत मोबाइल एप के माध्यम से दो महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। पहला भूमि का सत्यापन और दूसरा ई-केवाईसी और आधार हेतु सहमति लिया जाना। इस कार्य के लिए प्रत्येक गांव के लिए लेखपाल एवं कृषि विभाग के एक-एक कार्मिक की टीम बनाई गई है। फर्रुखाबाद में कुल 23 लाख गाटे उपलब्ध हैं, जिसमें 5 लाख कृषक सम्मिलित हैं। इन 5 लाख कृषकों के सापेक्ष अब तक लेखपाल के द्वारा लगभग 2.5 लाख कृषकों का भूलेख सत्यापन किया जा चुका है। साथ ही कृषि विभाग के तकनीकी सहायकों द्वारा भी अब तक 1 लाख 90 हजार कृषकों का आनलाइन ई-केवाईसी एवं सहमति प्राप्त किया जा चुका है। इस प्रकार ड्राइव के माध्यम से तैयार हो रहे फार्मर रजिस्ट्री के डाटा का विभिन्न प्रकार से उपयोग संभव हो सकेगा।

    15 मिनट में मिल रहा क्रेडिट कार्ड

    वर्तमान में भारत सरकार द्वारा विकसित जन समर्थ पोर्टल के माध्यम से कृषक को 15 मिनट में किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाना संभव हो सका है। यह सभी लाभार्थियों और संबंधित हितधारकों तक पहुंच में आसानी के लिए 13 क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं को एक मंच पर जोड़ता है। इन 13 क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं में किसान क्रेडिट कार्ड भी एक है। पोर्टल सभी लिंक्ड योजनाओं की प्रक्रियाओं और गतिविधियों की संपूर्ण कवरेज सुनिश्चित करता है। पोर्टल विभिन्न केंद्रीय और राज्य क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजनाओं के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में काम करता है, जिसके परिणामस्वरूप न केवल आवेदकों के लिए बल्कि विभिन्न नोडल एजेंसियों के लिए भी इन योजनाओं के परिचालन पहलुओं को सुविधाजनक बनाता है।

  • सुभासपा के ओपी राजभर की नसीहत की फरुखाबाद पुलिस ने निकाली हवा

    सुभासपा के ओपी राजभर की नसीहत की फरुखाबाद पुलिस ने निकाली हवा

    मऊ। सूबे के मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर द्वारा पीड़ितों को पीला गमछा लगा कर थाने मे जाने की दी गई नसीहत की फरुखाबाद पुलिस ने हवा निकल दी है। पीड़ित को न सिर्फ फरुखाबाद पुलिस ने थाने मे विठाया बल्कि मोबइल और गमछा भी उतरवा दिया।

    बताते चले कि उत्तर प्रदेश सरकार मे मंत्री की सपथ लेने के बाद पीड़ितों को थाने मे अपनी पार्टी का चिन्ह “गमछा” लगा कर कुछ ही दिन पहले सुभासपा के ओपी राजभर ने मंच से नसीहत दी थी कि वे पीला गमछा लगाकर थाने मे जाएंगे तो उनको पुलिस तब्जजों देगी।

    ओपी राजभर के द्वारा पीड़ितों को नसीहत दिये हफ्ते भर भी नही बिता कि फरुखाबाद पुलिस ने उनके द्वारा दी गई नसीहत की हवा निकालते हुए पार्टी के एक ब्यक्ति के साथ पुलिसिया मनमानी करते हुए गमछा उतार लिया।

    उधर जब इस मामले को लेकर खरी दुनिया द्वारा ओपो राजभर जी के मोबाइल पर रिंग की गई तो उनका फोन नही उठा। देखना है अब मंत्री जी फरुखाबाद पुलिस के इस आचरण पर कौन सी कार्यवाही करते है?