Category: फतेहपुर

  • लॉकअप से फरार 25 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार

    लॉकअप से फरार 25 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार

    फतेहपुर। न्यायिक अभिरक्षा में लॉकअप से फरार पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। वह गोली लगने से घायल है।

    पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र के महर्षि विद्या मंदिर रोड स्थित बकंधा गांव के पास बाइक से बदमाश के आने की सूचना मिली। एसओजी और सदर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को आत्मसमपर्ण के लिए कहा। लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलायी, जिसमें वह घायल हो गया। पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

    उन्होंने बताया कि बदमाश की पहचान औंग थानाक्षेत्र के बसावनपुर गांव निवासी अंकित उर्फ शेरा के रूप में हुई है। उसके खिलाफ औंग थाना व बिंदकी कोतवाली के अलावा कानपुर नगर के थानों में हत्या, चोरी और गैंगस्टर एक्ट समेत 15 से अधिक संगीन अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं।

    उन्होंने बताया कि बदमाश एक साल से जेल में बंद था। उसे बिंदकी कोतवाली में दर्ज हत्या के एक मामले में 11 मार्च को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय पाक्सो कोर्ट में पेशी में लेकर आई थी। तारीख के दौरान पुलिस को चकमा देकर बदमाश लॉकअप से फरार हो गया था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस की तीन टीमें उसकी सरगर्मी से तलाश में थी।

    एसपी ने बताया कि पुलिस कस्टडी से भागा हिस्ट्रीशीटर बदमाश मुठभेड़ में घायल हुआ है। पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

  • दिल्ली से बिहार जा रही टूरिस्ट बस फतेहपुर में दुर्घटनाग्रस्त, 24 यात्री घायल

    दिल्ली से बिहार जा रही टूरिस्ट बस फतेहपुर में दुर्घटनाग्रस्त, 24 यात्री घायल

    फतेहपुर,। दिल्ली से बिहार को जा रही एक टूरिस्ट बस शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 24 यात्री घायल हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और क्रेन की मदद से बस को हाइवे से हटवाकर मार्ग से जाम को खुलवाया।

    थरियांव क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार राय ने बताया कि एक टूरिस्ट बस दिल्ली से बिहार के औरंगाबाद जा रही थी। शनिवार की सुबह थरियांव थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के देहुली गांव के पास यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद जहां यात्रियों में चीख-पुकार मच गया तो वहीं, हाइवे पर वाहनों का जाम लगने लगा।

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। क्रेन से बस को हटवाकर हाइवे के किनारे लगाया। इसके बाद धीरे-धीरे हाइवे से जाम खुला। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल यात्रियों से हादसे की वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है।

  • दहेज हत्या के मामले में पति सहित पांच ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज

    दहेज हत्या के मामले में पति सहित पांच ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज

    फतेहपुर। जिले में थाना जहानाबाद क्षेत्र में गुरुवार को दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों की प्रताड़ना से अजीज आकर विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में मृतक महिला के पिता ने पति सहित पांच ससुरालीजनों पर दहेज हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

    जनपद बनारस के थाना फूलपुर के गाँव नारायणदासपुर निवासी नंदलाल पटेल ने बताया कि उसने अपनी पुत्री मनीषा का विवाह जनपद फतेहपुर के थाना जहानाबाद क्षेत्र के गाँव बम्थरा निवासी हिमांशु सचान के साथ वर्ष 2020 में हिन्दू रीति रिवाज के साथ अपनी सामर्थ अनुसार देकर विदा किया था। शादी के बाद से ही पति हिमांशु, ससुर प्रेमचंद, सास दयावती, देवर दिव्यांशु, चचिया ससुर विपिन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पुत्री को आये दिन मारपीट कर प्रताड़ित करते रहते थे, जिससे उसकी पुत्री ने फांसी लगाकर जान दे दी है।

    थाना प्रभारी अनिरुद्ध द्विवेदी ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति, सास-ससुर सहित पांच ससुराली जनों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

  • कोर्ट ने दहेज हत्या में दोषी पति को दस और व सास-ससुर को आठ साल की सुनाई सजा

    कोर्ट ने दहेज हत्या में दोषी पति को दस और व सास-ससुर को आठ साल की सुनाई सजा

    फतेहपुर। जिले में शुक्रवार को दहेज हत्या के मामले में अपर जिला जज न्यायालय प्रथम के न्यायाधीश अखिलेश कुमार पांडेय की अदालत ने आरोपी पति को दस साल की कारावास व सास-ससुर को 8-8 साल की सजा सुनाई है। साथ ही सभी आरोपियों पर 12 हजार का जुर्माना भी लगाया है।

    अभियोजन कल्पना पांडे ने बताया कि खखरेरू थाना क्षेत्र के भदौहा गांव निवासी बीरन 7 मई 2018 को अपने बेटी रीतू की शादी सुल्तानपुर घोष के सरौली गांव के रहने वाले हरिश्चंद्र उर्फ़ बचानी के बेटे रामबाबू से की थी। शादी में दिए गए दान दहेज से असंतुष्ट पति राम बाबू के साथ ससुर हरिश्चंद्र व सास सोना देवी आए दिन अतिरिक्त दहेज में सोने की चेन, अंगूठी के साथ डेढ़ लाख रुपये नगदी की मांग करते थे।

    मायके पक्ष के असमर्थता जताने पर आए दिन रीतू के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करते रहते थे। 22 अगस्त 2022 को शाम करीब 4:00 बजे उपरोक्त ससुराल वालों ने रीतू को मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया। इस हादसे में रीतू की इलाज के दौरान उसी दिन मौत हो गई। मृतका के पिता की तहरीर पर सुल्तानपुर घोष पुलिस ने आरोपियों पर दहेज उत्पीड़न के साथ अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया।

    मामले की अंतिम सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से छह गवाहों को अदालत के समक्ष पेश किया गया। सबूतों और पत्रावली के आधार पर अदालत ने उपरोक्त अभियुक्तों को घटना का दोषी ठहराते हुए यह फैसला सुनाया है।

  • ससुर से संबंध नहीं बनाया तो बहरीन में रह रहे पति ने दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज

    ससुर से संबंध नहीं बनाया तो बहरीन में रह रहे पति ने दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज

    फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र की एक महिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुर ने छेड़छाड़ करते हुए अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। विरोध करने पर जान से मारने की कोशिश की गई। इस बात की जानकारी बहरीन में रह रहे जब पति को हुई तो उसने अपने पिता का विरोध करने की बजाए मुझे तलाक दे दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार को आरोपित पिता-पुत्र पर दहेज उत्पीड़न एवं छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

    फतेहपुर महिला थाना प्रभारी संगीता सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मामला संज्ञान में आया है। रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 2015 में कानपुर के किदवई नगर में रहने वाले सफदर अली के बेटे खालिद अली से हुई थी। उनकी दो बेटियां हैं। शादी के बाद से ही दहेज के लिए बाप-बेटे आए दिन उसे प्रताड़ित करते रहते हैं। मौजूदा समय में पति खालिद बहरीन में हैं और वह बेटियों को लेकर ससुराल में रहती हैं।

    महिला का आरोप है कि बीते 20 दिसंबर 2023 को जब वह घर पर अकेली थी तभी ससुर ने बुरी नीयत से उसके साथ छेड़खानी का प्रयास किया। जब विरोध किया तो उसने अलग चाल चली। ससुर ने नहाते वक्त उसकी वीडियो बनाई और अपनी बात मानने के लिए महिला को ब्लैकमेल करने लगा। विरोध करने पर गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। किसी तरह वह ससुर के चंगुल से छूट कर दूसरे कमरे गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।

    पीड़िता ने बताया, जब मैंने पति को वीडियो कॉलिंग के जरिए घटना के बारे में बताया तो उसने कहा कि जैसा अब्बा कह रहे हैं वैसा करो। मैंने जब इसका विरोध किया तो ऐसा न करने पर पति ने गाली-गलौज करते हुए मुझे तीन तलाक दे दिया। साथ ही धमकी भरे लहजे में बोला कि यहां मोदी का राज नहीं है कि तुम मेरा कुछ कर लोगी।

    इस घटना के बाद पाड़ित महिला अपने दोनों बच्चियों को लेकर मायके चली गई और अपने परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

  • ज्ञानवापी में नमाज रोकने की मांग को लेकर विहिप का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

    ज्ञानवापी में नमाज रोकने की मांग को लेकर विहिप का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

    फतेहपुर। अखिल भारत हिन्दू महासभा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन देकर ज्ञानवापी में नमाज पढ़ने पर रोक लगाये जाने की मांग उठाई।

    अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश महासचिव मनोज त्रिवेदी के नेतृत्व में विहिप कार्यकर्ताओं ने कार्यालय से जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और काशी के ज्ञानवापी में मुस्लिम समाज के द्वारा पढ़ी जा रही नमाज पर रोकने लगाने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी किया।प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए प्रदेश महासचिव मनोज त्रिवेदी ने कहा कि इतिहास के पन्नों में दर्ज है कि 1669 में औरंगजेब ने भगवान शिव की नगरी काशी में ज्ञानवापी परिसर स्थित मंदिर को ध्वस्त कर मस्जिद का निर्माण कराया गया था।

    केंद्र और प्रदेश सरकार के प्रयास से पिछले दिनों ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व विभाग सर्वेक्षण की रिपोर्ट में ज्ञानवापी परिसर में श्रंगार, मंडप, ज्ञान मंडप, ऐश्वर्य मंडप मूर्ति, शिवलिंग, स्वस्तिक आदि के प्रमाण मिले हैं।जिसके बाद न्यायालय ने रिपोर्ट के आधार पर मुसलमानों के द्वारा पढ़ी जा रही नमाज पर रोक लगाने का आदेश दिया है।

    हमारी मांग है कि मुस्लिम समाज के द्वारा पढ़ी जाने वाली नमाज को बन्द कराकर ज्ञानवापी को ही हिंदुओं को सौपा जाया। जिससे वहां पर एक भव्य मंदिर का निर्माण कराया जा सके।

    इस मौके पर रमा शंकर शुक्ला, संगीता गुप्ता, निरंजन श्रीवास्तव, स्वामी दयानंद बाबा, अर्जुन प्रसाद, डॉक्टर प्रमोद कुमार पांडेय, करन सिंह पटेल, राजा राम मौर्य, श्रवण कुमार,पुष्पा गुप्ता, शशिकांत मिश्रा सहित संगठन के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • महिला से दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

    महिला से दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

    फतेहपुर। जिले में खेत पर चारा काटने गई महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास व जान से मारने की धमकी देने के एक मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने पड़ाेसी गांव के आरोपी युवक की तलाश करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है।

    कल्यानपुर थाना क्षेत्र की एक गांव निवासी महिला ने बताया कि रोज की तरह विगत 31 दिसंबर की दोपहर महिला अपने मवेशियों के लिए खेत में चारा काटने गई थी। वहीं बगल में गेहूं के खेत में महिला के सास-ससुर नलकूप से पानी लगा रहे थे। इसी बीच दोपहर बाद लगभग तीन बजे पड़ोसी गांव चित्तापुर का रहने वाला रज्जन पुत्र अरुण पहुंचा और उसे पीछे से आकर दबोच लिया और छेड़खानी करने लगा। इतना ही नहीं अरुण ने गिराकर दुष्कर्म करने की कोशिश की। जब मैंने चिल्लाने का प्रयास किया तो आरोपी मेरा मुंह दबाकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। इस मामले में पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की।

    थाना प्रभारी कांति सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ छेड़खानी और जान से मारने की धमकी सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

  • इंस्पेक्टर व पुलिसकर्मियों पर युवक को टॉर्चर करने का केस दर्ज

    इंस्पेक्टर व पुलिसकर्मियों पर युवक को टॉर्चर करने का केस दर्ज

    – आत्महत्या के पूर्व युवक ने वीडियो बनाकर पुलिस यातना की बताई थी पूरी कहानी

    फतेहपुर। जिले में एक युवक ने पुलिस प्रताड़ना के बाद आत्महत्या करली थी। युवक ने आत्महत्या करने से पूर्व पुलिस प्रताड़ना की दर्दभरी कहानी का वीडियो बनाया था जो युवक की मौत के बाद सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इंस्पेक्टर व पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर विभागीय जांच की जा रही है।

    विगत 16 नवंबर को थरियांव थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में रामरतन नामक एक शख्स की हत्या हुई थी। हत्या के आरोप में पुलिस ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी अनोखे लाल के 20 वर्षीय पुत्र रामरूप लोधी पर जबरन जुर्म कबूल करने का दबाव बनाते हुए उसे थर्ड डिग्री देकर टॉर्चर किया था। बाद में आहत युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। इस मामले में मृतक के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। इस पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर मामले में जांच बैठा दी थी। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के आदेश पर पुलिसकर्मियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

    मृतक के पिता अनोखे लाल ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि थरियांव थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में 16 नवम्बर को रामरतन रैदास की हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड की पुलिस छानबीन कर रही थी। इस दौरान अनोखे लाल का 20 वर्षीय बेटा रामरूप लोधी शहर में था। 2 जनवरी को वापस गांव आया था। थरियांव पुलिस 27 जनवरी को रामरूप को थाने उठा ले गई। पूछताछ के दौरान पुलिस ने युवक पर जबरन जुर्म कबूल करने का दबाव बनाया।

    थाना प्रभारी थरियांव रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर तत्कालीन इंस्पेक्टर और हसवा चौकी पुलिसकर्मी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे,उसी आधार पर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।