Category: फ़िरोज़ाबाद

  • फिरोजाबाद: पहले दिन सपा, बसपा सहित 21 उम्मीदवारों ने खरीदे नामांकन

    फिरोजाबाद: पहले दिन सपा, बसपा सहित 21 उम्मीदवारों ने खरीदे नामांकन

    फिरोजाबाद,। जनपद में लोकसभा चुनाव तृतीय चरण में संपन्न होगा। जिसके लिए शुक्रवार से नामांकन शुरू हो गए। पहले दिन कोई नामांकन नहीं हुआ। सपा, बसपा सहित 21 उम्मीदवारों ने केवल नामांकन पत्र खरीदे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे।

    लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण के नामांकन जिला प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्थाओं के साथ शुक्रवार से प्रारंभ हुए। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा नामांकन की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं व तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी। हाईवे से कलेक्ट प्रवेश द्वार पर नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस कोर्स तैनात रहा। जहां से आम लोगों को प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। प्रवेश द्वार से केवल नामांकन करने वालों को ही नियमानुसार प्रवेश दिया जा रहा है।

    नामांकन के प्रथम दिवस कोई नामांकन नहीं हुआ, लेकिन 21 नामांकन पत्र बिक्री हुए। जिनमें राजवीर सिंह निर्दलीय, प्रेम दत्त राष्ट्रीय उदय पार्टी, विद्याराम वर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी, नाजरीन निर्दलीय, उपेंद्र सिंह राजपूत भारती किसान परिवर्तन पार्टी, भगवान दास निर्मल निर्दलीय, दिनेश सिंह भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, अक्षय यादव समाजवादी पार्टी, सत्येंद्र कुमार जैन बहुजन समाज पार्टी, कैलाश लोधी निर्दलीय, विनीत यादव सर्वजन सुखाय पार्टी, शशिकांत परिवर्तन समाज पार्टी, रजनेश कुमार लोकप्रिय राष्ट्रवादी पार्टी, मोहित बंसल निर्दलीय, महेंद्र सिंह यादव आदर्श जनता पार्टी, एतराम अली पर्चम पार्टी ऑल इंडिया, महेश चंद्र शर्मा निर्दलीय, बलबीर सिंह मौलिक अधिकार पार्टी, रेखा देवी निर्दलीय, सतीश कुमार निर्दलीय, रामगोपाल निर्दलीय रहे।

  • सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर युवाओं को बनाते थे अपना शिकार, तीन गिरफ्तार

    सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर युवाओं को बनाते थे अपना शिकार, तीन गिरफ्तार

    फिरोजाबाद। थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने रविवार को फर्जी सरकारी नौकरी में लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को फर्जी कागजात के साथ गिरफ्तार किया है।

    थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने थाना पर पंजीकृत अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्तों शोएब आलम पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी मोहल्ला दिलाजाक थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर,आदित्य पुत्र आसाराम निवासी इब्राहिम गंज थाना काकोरी जनपद लखनऊ व अकील अहमद पुत्र अली मोहम्मद निवासी ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के पास थाना रसूलपुर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन,फर्जी रेलवे व अन्य विभागों की स्टाम्प मोहरें,फर्जी आईडी कार्ड आरपीएफ,सचिवालय में फर्जी नौकरी से सम्बंधित कागजात बरामद किये हैं। जबकि गिरोह के एक सदस्य रवि शुक्ला को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

    पुलिस के अनुसार सनी पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी प्रताप नगर थाना रामगढ़ द्वारा थाना साइबर क्राइम पर तहरीर दी गयी थी कि उसके व उसके मामा के लड़के प्रशांत के साथ आरपीएफ में फर्जी सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुये 10,50,000/- रुपये का फ्रॉड कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

    पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग आदित्य उर्फ घनश्याम, अनूप, कौशल, अमित श्रीवास्तव व अन्य लोगों का गिरोह है जो विभिन्न सरकारी विभागों जैसे आरपीएफ, सचिवालय इत्यादि में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से मोटी रकम ऐंठ लेते है व उनको फर्जी वेबसाइट पर रिजल्ट दिखा कर आश्वस्त कर लेते हैं। उसके पश्चात पीड़ितों से रुपये लेकर अपने खातों मे डलवाकर पीड़ितो को दुकानों से वर्दी खरीदवाकर फर्जी आईडी बनाकर देते हैं। नौकरी के नाम पर झारखण्ड के धनबाद व आसनोसल आदि रेलवे स्टेशनों के आउटर पर ट्रेनिंग करवाते है और छुट्टी देने का बहाना बनाकर उनको घर भेज देते हैं।

    गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में आलोक कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक, थाना साइबर अपराध, मुकेश कुमार मलिक निरीक्षक,थाना साइबर आदि है।

  • एससी एसटी एक्ट के चार दोषियों को चार-चार वर्ष का कारावास

    एससी एसटी एक्ट के चार दोषियों को चार-चार वर्ष का कारावास

    फिरोजाबाद। न्यायालय ने शनिवार को मारपीट तथा एससी-एसटी के दोषी चार लोगों को चार-चार वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। उन पर अर्थ दंड भी लगाया है। अर्थ दंड न देने पर उन्हें अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

    असफाबाद निवासी अनार सिंह दलित है। वह 25 सितंबर 2004 को हिमायूंपुर बालू मंडी से लालपुर जा रहा था। सैलई के समीप उसे दबंगो ने रोक लिया। दबंगों ने उसके साथ मारपीट की तथा जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया।

    अनार सिंह ने थाने में रोहन सिंह पुत्र भवानी शंकर, रामनाथ पुत्र रामकिशन, दीवारी लाल पुत्र ताराचंद तथा जनक सिंह पुत्र रामकिशन के खिलाफ मारपीट तथा एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने विवेचना के बाद चारों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। मुकदमा अपर सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट इफराक अहमद की अदालत में चला।

    अभियोजन पक्ष की तरफ से मुकदमे की पैरवी कर रहे विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमे के दौरान कई गवाहों ने गवाही दी। कई साक्षी न्यायालय के सामने पेश किए गए। गवाहों की गवाही तथा साक्ष्य के आधार पर न्यायालय ने सभी को दोषी माना। न्यायालय ने उन्हें चार-चार वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। उन पर सात-सात हजार रुपया का अर्थ दंड लगाया है। अर्थ दंड न देने पर उन्हें अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

  • आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी गिरफ्तार

    आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी गिरफ्तार

    फिरोजाबाद। थाना जसराना पुलिस टीम ने आत्महत्या के लिए उकसाने वाले एक अभियुक्त को अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे जेल भेजा है।

    थानाध्यक्ष जसराना अंजीश कुमार पुलिस टीम के साथ रविवार को क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर वांछित अभियुक्त प्रवीन कुमार पुत्र अतिराज सिंह को बम्बा नहर पुल से अरांव जाने वाले रोड के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किए हैं।

    पुलिस के अनुसार विनोद कुमार पुत्र दौलतराम निवासी ग्राम नगला रोशन झपारा थाना जसराना ने 8 फरवरी को थाना जसराना पर अपने पुत्र सघवेन्द्र उर्फ अंकुर पर शादी के लिए दबाव बनाने व शादी न करने पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें गिरफ्तार अभियुक्त वांछित था।

  • लोकसभा चुनाव के लिए हो रहे थे तमंचे तैयार, पुलिस ने पकड़ी फैक्ट्री, गिरफ्तार

    लोकसभा चुनाव के लिए हो रहे थे तमंचे तैयार, पुलिस ने पकड़ी फैक्ट्री, गिरफ्तार

    फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने बुधवार को अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मौके से बने, अधबने असलाह व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

    अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अवैध शस्त्रों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी रामगढ़ प्रदीप कुमार ने सूचना पर नगला गुलरिया अमन वाटर पार्क के पास खेतों में बने गड्डे से अवैध शस्त्र फैक्ट्री को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से एक शातिर अभियुक्त रंजीत उर्फ अजय पुत्र सतीश निवासी सब्जी मण्डी वाली पुलिया पीपल चौक के पास सैलई थाना रामगढ़ को गिरफ्तार किया है।

    पुलिस टीम ने मौके से 7 तमंचे 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, 2 अधबने तमंचे (कुल 09 तमंचा) मय तमन्चा बनाने की मशीन एवं तमंचा बनाने के उपकरण तथा 20 लोहे की नाल, 3 पेचकस, 2 कटर छोटे बडे, 4 विट छोटी बड़ी, 5 लकडी की मुट्ठीदार वरमा, 3 सुम्मी छोटी बडी, 3 छैनी छोटी बड़ी, 5 रेती छोटी बड़ी, 2 हथौड़ी छोटी बड़ी, 3 लोहा काटने वाली आरी के पत्ते, 1 फुटा ( पैमाना) स्टील, एक प्लास व 14 लकड़ी की चाप, 4 पत्ता रेगमाल, एक तेल की कुप्पी व हत्थेदार वरमा तथा चार्जिंग बल्ब मय होल्डर, 32 छोटे पेंच व 36 रिपिट, 8 स्प्रिंग व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

    एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया है कि मैं जगह बदल-बदल कर तमंचे तैयार करता हूं एवं लोगों को बेच देता हूं। जो पैसा मिलता है उसी से घर का गुजारा करता हूं। अभी चुनाव का समय आ गया है तो तमंचों की मांग बढ़ जाती है। इसलिये मैं यहां पर तमंचे बना रहा था ताकि आगामी चुनाव में समय आने पर ऊंचे दामों में इन्हें बेच सकूं।

  • 18 वर्ष से फरार हत्यारोपी गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम

    18 वर्ष से फरार हत्यारोपी गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम

    फिरोजाबाद,। एसओजी, सर्विलांस व थाना पचोखरा पुलिस ने मंगलवार को हत्या के मुकदमे में फरार चल रहे 25 हजार रूपये के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वह 18 वर्षो से फरार था।

    अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अनुज कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना टूण्डला, सचिन कुमार थानाध्यक्ष थाना पचोखरा, शैलेन्द्र चौहान प्रभारी एसओजी, उप निरीक्षक विमलेश कुमार त्रिपाठी सर्विलांस टीम ने तुरंत कार्यवाही कर निहाल सिंह की पुलिया से अभियुक्त ब्रजवासी लाल पुत्र किशन लाल को गिरफ्तार किया है। वह दतौली थाना जैथरा जनपद एटा का रहने वाला है।

    एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त 2007 में हुई एक हत्या के मामले में फरार चल रहा था। उनके अनुसार 18 वर्ष पूर्व छोटेलाल पुत्र ख्यालीराम निवासी भढैरी थाना अमापुर जनपद एटा की हत्या कर दी गयी थी। जिसमें तहरीर के आधार पर थाना पचोखरा में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

  • चुनाव के लिए बन रहे थे असलाह, पुलिस ने पकड़ी फैक्ट्री, गैंगस्टर गिरफ्तार

    चुनाव के लिए बन रहे थे असलाह, पुलिस ने पकड़ी फैक्ट्री, गैंगस्टर गिरफ्तार

    फिरोजाबाद। लोकसभा चुनाव से पूर्व पुलिस थाना उत्तर पुलिस टीम ने रविवार को अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंगस्टर अभियुक्त को गिरफ्तार कर बने, अधबने असलाह व उपकरण बरामद किए हैं।

    अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना उत्तर प्रभारी वैभव कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी उन्होंने सूचना पर कैलाश नगर हरिओम शर्मा के मकान के पास अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने मौके से एक शातिर अभियुक्त राहुल ओझा पुत्र शिशुपाल ओझा निवासी संतोष नगर, थाना उत्तर को गिरफ्तार कर लिया। मौके से तीन तमंचे 12 बोर मय एक अदद खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर, तीन अदद तमंचा 315 बोर व 05 अदद अधबने तमंचे (कुल 11 अदद तमंचा) मय तमन्चा बनाने की मशीन एवं तमंचा बनाने के उपकरण तथा 09 लोहे के नाल बनाने के पाइप, 11 अदद लोहे की स्प्रिंग उपकरण एक पंखा, एक गोल रिंच, 03 लोहे की रेती , 02 सडासी , 02 हथोड़ा , 03 लोहे की छैनी, एक हाथ की ड्रिल मशीन, एक लोहे का स्टैण्ड, 04 लोहे की वर्मी, एक लोहे की आरी मय 04 ब्लैड, एक पैचंकस , 02 अदद ग्रिनान्डर पत्थर, करीब 01 किलो लकड़ी का कोयला, तीन रेगमाल के पत्ते, एक छोटी बैटरी मय एलईडी बल्ब, भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

    एएसपी ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि चुनाव का समय आ गया है। देशी कट्टों की मांग बढ़ जाती है। इसलिये मैं यहां फैक्ट्री चला रहा था और आगामी चुनाव मे ऊंचे दामों मे बेचने के लिए यहां असलाह बना रहा था और समय आने पर ऊंचे दामों में इन्हें बेच देते।

  • छात्र अपहरण के चार दोषियों को आजीवन कारावास

    छात्र अपहरण के चार दोषियों को आजीवन कारावास

    फिरोजाबाद, । न्यायालय ने बुधवार को छात्र अपहरण के चार दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उन पर अर्थ दंड लगाया है। अर्थ दंड न देने पर उन्हें अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

    थाना उत्तर क्षेत्र निवासी 5 वर्षीय चिराग उर्फ हार्दिक 15 नवम्बर 2016 को झलकारी नगर में ट्यूशन पढ़ने गया था। ट्यूशन पढ़ने के बाद वह वापस नहीं आया। उसके ना आने पर परिवार के लोगों ने बालक की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस व परिवार के लोग उसकी तलाश में जुट गए। 20 नवम्बर को उसके पास सर्वेश पुत्र राम भरोसे निवासी पीपल नगर अपने साथियों के साथ आया। उसने हार्दिक को छोड़ने के लिए दो लाख रुपए की मांग की। बाद में पुलिस ने बालक को मुक्त करा लिया।

    बालक की मां रीता ने सर्वेश पुत्र राम भरोसे राठौर व भूदेव पुत्र महेंद्र निवासी पीपल नगर थाना उत्तर, विजय राम पुत्र प्रेम पाल राठौर तथा उसके बेटे विपिन राठौर निवासी सूरजपुर कांपिल फर्रुखाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने विवेचना के बाद चारों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया।

    मुकदमा अपर सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र कोर्ट संख्या एक नवनीत कुमार गिरि की अदालत में चला। अभियोजन पक्ष की तरफ से मुकदमे की पैरवी कर रहे विशेष लोक अभियोजक अजय शर्मा ने बताया मुकदमे के दौरान कई गवाहों ने गवाही दी। कई साक्ष्य न्यायालय के सामने पेश किए गए। जिसके आधार पर न्यायालय ने चारों को दोषी माना। न्यायालय ने चारों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उन पर 50-50 हजार रुपया अर्थ दंड लगाया है। अर्थ दंड न देने पर उन्हें एक-एक वर्ष की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

  • छात्र अपहरण के चार दोषियों को आजीवन कारावास

    छात्र अपहरण के चार दोषियों को आजीवन कारावास

    फिरोजाबाद,। न्यायालय ने बुधवार को छात्र अपहरण के चार दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उन पर अर्थ दंड लगाया है। अर्थ दंड न देने पर उन्हें अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

    थाना उत्तर क्षेत्र निवासी 5 वर्षीय चिराग उर्फ हार्दिक 15 नवम्बर 2016 को झलकारी नगर में ट्यूशन पढ़ने गया था। ट्यूशन पढ़ने के बाद वह वापस नहीं आया। उसके ना आने पर परिवार के लोगों ने बालक की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस व परिवार के लोग उसकी तलाश में जुट गए। 20 नवम्बर को उसके पास सर्वेश पुत्र राम भरोसे निवासी पीपल नगर अपने साथियों के साथ आया। उसने हार्दिक को छोड़ने के लिए दो लाख रुपए की मांग की। बाद में पुलिस ने बालक को मुक्त करा लिया।

    बालक की मां रीता ने सर्वेश पुत्र राम भरोसे राठौर व भूदेव पुत्र महेंद्र निवासी पीपल नगर थाना उत्तर, विजय राम पुत्र प्रेम पाल राठौर तथा उसके बेटे विपिन राठौर निवासी सूरजपुर कांपिल फर्रुखाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने विवेचना के बाद चारों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया।

    मुकदमा अपर सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र कोर्ट संख्या एक नवनीत कुमार गिरि की अदालत में चला। अभियोजन पक्ष की तरफ से मुकदमे की पैरवी कर रहे विशेष लोक अभियोजक अजय शर्मा ने बताया मुकदमे के दौरान कई गवाहों ने गवाही दी। कई साक्ष्य न्यायालय के सामने पेश किए गए। जिसके आधार पर न्यायालय ने चारों को दोषी माना। न्यायालय ने चारों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उन पर 50-50 हजार रुपया अर्थ दंड लगाया है। अर्थ दंड न देने पर उन्हें एक-एक वर्ष की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

  • महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, मामले में फरार इनामी गिरफ्तार

    महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, मामले में फरार इनामी गिरफ्तार

    फिरोजाबाद, । जसराना थाना पुलिस, एसओजी टीम ने बुधवार को हत्या के मामले में वांछित इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि हत्या में वांछित 15 हजार रुपये का इनामी ग्राम एनी सनौरा निवासी अभियुक्त राजकुमार उर्फ रामकुमार को उतरारा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है।

    एसएसपी ने बताया कि छह जनवरी को पलिया दोयम निवासी निर्मला देवी ने थाना जसराना पर अपनी पुत्रवधु द्वारा अपने प्रेमी व अन्य साथियों के साथ मिलकर पुत्र सोनू की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का मुकदमा दर्ज कराया था।

    पुलिस जांच में सामने आया कि सोनू की पत्नी प्रीती ने अपने पति व अपनी सास को नींद की दवा देकर अपने प्रेमी व अन्य साथियों के सहयोग से अपने पति की हत्या कर फंदे पर लटका दिया था।

    पुलिस ने इस मामले में घटना में शामिल दो अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सह अभियुक्त राजकुमार उर्फ रामकुमार फरार था, जिस पर 15 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है।