Category: गाज़ियाबाद

  • सम्पत्ति बटवारे के विवाद में भाई की हत्या करने वाला गिरफ्तार

    सम्पत्ति बटवारे के विवाद में भाई की हत्या करने वाला गिरफ्तार

    गाजियाबाद। नन्दग्राम पुलिस टीम ने गुरुवार को सम्पत्ति विवाद में अपने सगे भाई की हत्या करने के मामले में आरोपित को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

    हिन्डन विहार निवासी शाहरुख खान ने पिछले दिनों रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके चाचाओं ने छुरे से एक राय होकर उसके पिता हाजी मूसा उम्र करीब 55 वर्ष की हत्या कर दी है। जाते समय जान से मारने की धमकी देकर भाग गये हैं। इस पर तत्काल थाना नन्दग्राम पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

    घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया। हिन्डन मैट्रो स्टेशन के पास से गुलज़ार को गिरफ्तार कर लिया गया।

    पूछताछ में गुलजार उर्फ सुंदर ने बताया कि मृतक हाजी मूसा मेरा सगा भाई था। हमारी पुस्तैनी जमीन मकान व घर, गांव सैदपुर थाना भोजपुर गाजियाबाद में स्थित है। जिसमें मेरे तीन भाई इदरीश, बिल्लू व शेरू रहते हैं। गांव के मकान व घर का बटवारा नहीं हुआ है। मैं व मेरा भाई अहसान गांव के मकान व घेर के हिस्से को बेचना चाहते थे। जिसके लिए अपने बडे भाई हाजी मूसा से बार-बार हिस्सा बंटवारे की बात कही लेकिन हाजी मूसा हिस्सा बांटने को मना कर देता था। मेरे मन में तभी से हाजी मूसा को सबक सिखाने की बात आ गयी थी। मैंने अपने भाई अहसान को भी इस बारे में कई बार कहा था। हाजी मूसा के पास अच्छी खासी प्रापर्टी है। मैं व अहसान, अपने भाई हाजी मूसा के पास दो मई की शाम को आये व हिस्सा बटवारा करने के लिए कहने लगे। तो हाजी मूसा ने बटवारा करने से मना कर दिया। तब मैने गुस्से से हाथ में लिए चाकू से हाजी मूसा पर कई वार किये और हम दोनो भाई वहां से भाग गये।

  • गाजियाबाद में लोकसभा चुनाव आचार संहिता लागू, 28 अप्रैल को 29 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग

    गाजियाबाद में लोकसभा चुनाव आचार संहिता लागू, 28 अप्रैल को 29 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग

    गाजियाबाद। पूरे देश के साथ ही दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो गई। गाजियाबाद में जिला प्रशासन ने निष्पक्ष चुनाव करने के लिए पूरे इंतजाम कर लिए हैं। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने शनिवार देर शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आचार संहिता लागू हो गई है। गाजियाबाद लोकसभा में 29 लाख 2231 मतदाता मतदान का प्रयोग कर सकेंगे। इसके लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त रहेंगे।

    इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि 28 मार्च को जिले में चुनावी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी और 04 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने के अंतिम तिथि होगी। इसके साथ ही 05 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 08 अप्रैल को नामांकन वापस की तारीख होगी। 26 अप्रैल को मतदान होगा और 04 जून को मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि लोनी मुरादनगर साहिबाबाद गाजियाबाद धौलाना आंशिक विधानसभा में कुल 883 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जबकि 3091 मध्य स्थल देंगे। 518 क्रिटिकल मतदेय स्थल रहेंगे। उन्होंने बताया कि 26829 मतदाता ऐसे होंगे जिनकी आयु 18 से 19 वर्ष होगी। जबकि 14087 मतदाता 85 साल से ज्यादा उम्र के होंगे, जो अपने मतों का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति गोविंदपुरम में होगी।

  • फर्जी खाता खुलवाकर साइबर फ्रॉडकर्ताओं को देने वाले तीन गिरफ्तार

    फर्जी खाता खुलवाकर साइबर फ्रॉडकर्ताओं को देने वाले तीन गिरफ्तार

    गाजियाबाद। थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम ने लोगों की आईडी पर फर्जी सिम निकालकर व फर्जी खाता खुलवाकर साइबर फ्रॉडकर्ताओं को बेचकर साइबर अपराध को अंजाम देने वाले तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 01 अकाउंट किट ( 01 चैकबुक , 01 डैबिट कार्ड व 01 सिम) , 02 एटीएम कार्ड , 04 सिम कार्ड व 02 मोबाइल बरामद हुए हैं। यह जानकारी एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने दी ।

    उन्होंने बताया कि शुक्रवार को थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना के आधार पर लोगों की आईडी पर फर्जी सिम निकालकर, उनके सिम का प्रयोग कर बैंको में खाते खुलवाकर व उन सिमों व खातों को साइबर फ्रॉडकर्ताओं को बेंचकर धन अर्जित करते थे। पुलिस ने

    पवन चौबे निवासी विजयनगर, राजेश सिंह निवासी न्यू अशोक नगर दिल्ल तथा रवि कुमार पुत्र यादराम निवासी नंगली नजफगढ को गिरफ्तार किया है।

    पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग लोगों को लोभ-लालच देकर बैंको में खाते खुलवा देते है । जिसकी चैक बुक एटीएम कार्ड , सिम व खाते से सम्बन्धित इन्टरनेट बैंकिग यूजर आईडी पासवर्ड व उन खातों से लिंक खाताधारकों का सिम कार्ड अपने पास रख लेते है । जिनको हम स्कैम, साइबर फ्रॉड व धोखाधडी करने वालो को 20-25 हजार रुपए में बेंच देते हैं । खाता खुलवाने वाले व्यक्तियों को हम लोग 3-5 हजार रुपये देते है । इस प्रकार इस कारोबार में हम लोगों को काफी पैसे बच जाते हैं । जो सिम हमारे पास मिले हैं यह सभी अन्य व्यक्तियों की आईडी पर लिए हैं । जिनका प्रयोग हमारे किटों के ग्राहक लोग अन्य लोगों को कॉल करके नौकरी व पैसे कमाने का झाँसा देकर उनसे पैसे अकाउन्ट में डलवाते हैं । इस काम में हमारा साथ हमारा एक साथी हर्ष पुत्र पुरुषोत्तम दत्त निवासी द्वारका दिल्ली खाते बिकवाने में हमारी मदद करता है ।

  • महिला समेत चार लोगों की सामूहिक हत्या करने वाले युवक को फांसी की सज़ा

    महिला समेत चार लोगों की सामूहिक हत्या करने वाले युवक को फांसी की सज़ा

    गाजियाबाद,। लोनी थाना इलाके में महिला समेत चार लोगों की हत्या के मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-2 पवन कुमार द्वितीय की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। साथ ही उस पर 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दोषी ने एक साथ चार लोगों की हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया था। पौने तीन साल पहले 10 लाख रुपये उधार न देने पर दोषी ने ताऊ, ताई और दो भाइयों की हत्या को अंजाम दिया था।

    जिला शासकीय अधिवक्ता राजेश चंद्र शर्मा ने बताया कि लो सामूहिक हत्या सामूहिक नी थानाक्षेत्र के टोली मोहल्ले में कपड़ा व्यापारी रईसुद्दीन परिवार के साथ रहते थे। 27 जून 2021 की रात साढ़े 10 बजे भतीजा अयूब उनके घर आया और 10 लाख रुपये उधार मांगे। रईसुद्दीन ने पैसे उधार देने से मना कर दिया। इसके बाद अय्यूब रात में उनके घर ही रूक गया।

    उधार पैसे न देने से नाराज अयूब ने देर रात करीब ढाई बजे पहले ताऊ रईसुद्दीन को एक गोली मारी। इसके बाद तहेरे भाई अज्जू को दो गोली, इमरान को तीन गोली व सोती हुई ताई फातिमा की एक गोली मारकर हत्या की। उसने अज्जू की पत्नी अफसाना पर भी गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन पिस्टल में गोली फंस गई। जिस कारण वह बच गईं। इसके बाद वह फरार हो गया।

    पुलिस को बरगलाने के लिए उसने इस मामले में रईसुद्दीन के बेटे व तहेरे भाई अलीमुद्दीन से लूट और हत्या की शिकायत दिलवा दी। तहरीर भी अयूब ने खुद ही लिखी थी। अलीमुद्दीन से सिर्फ हस्ताक्षर करा लिए थे। अफसाना ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने आसपास के मकान व दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो अयूब घर में घुसते व बाहर निकलते हुए कैद हुआ।

    उसकी शर्ट का बटन जो अज्जू से हाथापाई के दौरान टूट गया था, वह भी रईसुद्दीन के घर से बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने अयूब को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने घटना कबूली। मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने मामले कि सुनवाई के बाद अयूब को फांसी की सज़ा सुनाई है।

  • अब ग्रेटर नोएडा में होगी इंडियन वेटरन क्रिकेट प्रीमियर लीग, 23 को नितिन गडकरी कर सकते हैं उद्घाटन

    अब ग्रेटर नोएडा में होगी इंडियन वेटरन क्रिकेट प्रीमियर लीग, 23 को नितिन गडकरी कर सकते हैं उद्घाटन

    शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले जाएंगे सभी मैच

    लीग में सहवाग, मुनाफ, रैना, गेल, यूसुफ व हर्शल गिब्स जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे

    ग्रेटर नोएडा। भारतीय वेटरन क्रिकेट बोर्ड (बीवीसीआई) की ओर से होने वाली इंडियन वेटरन क्रिकेट प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) देहरादून के स्थान पर अब ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम में आयोजित होगी। लीग का शुभारंभ 23 फरवरी को होगा और फाइनल मैच 3 मार्च को खेला जाएगा। इस लीग में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, क्रिश गेल और वीरेन्द्र सहवाग सहित कई दिग्गज खिलाड़ी भाग लेंगे।

    यह जानकारी भारतीय वेटरन क्रिकेट बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष और आईवीपीएल के अध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने दी। रविवार को प्रवीण त्यागी ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले आईवीपीएल के सभी मैच देहरादून में होने थे, लेकिन वहां स्टेडियम की कुछ अड़चनों को देखते हुए अंतिम समय में आईवीपीएल के सभी मैच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि आईवीपीएल में वीरेंद्र सहवाग, मुनाफ पटेल, सुरेश रैना, रजत भाटिया, क्रिस गेल, प्रवीण कुमार, यूसुफ पठान, हर्शल गिब्स जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे।

    उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस लीग का उद्घाटन कर सकते हैं। गडकरी भारतीय वेटरन क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने बताया कि आईवीपीएल और 100 स्पोर्ट्स के तत्वावधान में होने वाली इस लीग में वीवीआईपी उत्तर प्रदेश, राजस्थान लीजेंड्स, रेड कार्पेट दिल्ली, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, तेलंगाना टाइगर्स और मुंबई चैंपियंस सहित कुल छह टीमें खेलेंगी। लीग में कुल 18 मैच होंगे। लीग मैचों की टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और इन दोनों सेमीफाइनल मैचों के विजेताओं के बीच खिताबी मुकाबला 3 मार्च को होगा। विजेता टीम को 30 लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि सभी मैचों के लिए केवल टिकट के आधार पर दर्शकों को प्रवेश मिलेगा और इसके लिए बुक माई शो पर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। इसकी टिकट 499 रुपये और 2899 रुपये रखी गई है। 2899 रुपये वाली टिकट के साथ लंच और टी भी मिलेगी। लीग मैच दिन में 2.30 से और दूसरा मैच 7 बजे से शुरू होगा। मैच के दौरान क्रिकेट टीम की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। त्यागी ने बताया कि लीग के मैचों का सीधा प्रसारण यूरो स्पोर्ट चैनल, दूरदर्शन और फैनकोड पर किया जाएगा।

    इस मौके पर भारतीय वेटरन क्रिकेट बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष त्यागी ने प्राधिकरण से स्टेडियम में दर्शकदीर्घा बनवाने की भी मांग की। प्रेसवार्ता के दौरान भारतीय वेटरन क्रिकेट बोर्ड के सचिव सुधीर कुलकर्णी और 100स्पोर्ट्स के संस्थापक रविन्द्र भाटी मौजूद रहे।

  • किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर गाजियाबाद में कई किसान नेता किए गए नजरबंद

    किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर गाजियाबाद में कई किसान नेता किए गए नजरबंद

    गाजियाबाद। किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनर पुलिस ने मंगलवार को गाजियाबाद में कई किसान नेताओं को नजरबंद कर दिया है। नजरबंद किए गए किसान नेताओं में प्रमुख रूप से भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजवीर सिंह, जिलाध्यक्ष मनोज तेवतिया, उपाध्यक्ष अशोक चौधरी व महेंद्र सिंह रईसपुर शामिल हैं।

    इस दौरान राजवीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान मांग की कि सरकार किसानों की मांगें तुरंत माने। उन्होंने कहा कि सरकार यदि राजस्थान और मध्यप्रदेश के चुनावों में गेहूं के एमएसपी से 600 रुपये प्रति कुंतल अधिक का बोनस दे सकती है तो देश के अन्य राज्यों में क्यों नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि किसान आपना हक मांगने दिल्ली आ रहा है। सरकार तुरंत किसानों से वार्ता कर उनका हक देने का काम करे अन्यथा पूरे देश का किसान एक बार फिर दिल्ली का रुख कर सकता है।

  • यूपीएसटीएफ के एसीपी राहुल श्रीवास्तव के निलंबन के बाद राष्ट्रवादी जन सत्ता दल ने की गिरफ्तारी की मांग

    यूपीएसटीएफ के एसीपी राहुल श्रीवास्तव के निलंबन के बाद राष्ट्रवादी जन सत्ता दल ने की गिरफ्तारी की मांग

    गाजियाबाद। राष्ट्रवादी जन सत्ता दल ने यूपीएसटीएफ के एएसपी राहुल श्रीवास्तव के सस्पेंशन के बाद तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। राहुल श्रीवास्तव पर यूपीएससी की तैयारी कर रही युवत का होटल बुलाकर योन शोषण करने का आरोप है।

    इसको लेकर पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. बीपीएस त्यागी ने प्रेसकॉन्फ्रेंस में इस मसले पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी के दखल के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी। फरवरी 2024 को लखनऊ पुलिस हैडक्वाटर का घेराव करने की अपील की थी। इस दौरान आरोपी ने लखनऊ हाई कोर्ट से स्थगन आदेश ले लिया था। मगर अब केस 12/02/2024 को उन्हें विभाग ने सस्पेंड कर दिया।

    डॉ. त्यागी ने कहा कि हमारा दल हाई कोर्ट के ऑर्डर का सम्मान करता है । लेकिन आरोपी एएसपी की गिरफ्तारी की जानी चाहिए। ताकि मामले में कोई छेड़खानी न कि जा सके। उन्होंने पीड़िता को सिक्योरिटी दी जाने,पीड़िता को लीगल सपोर्ट दी जाने, राहुल श्रीवास्तव को गिरफ़्तार करके जेल भेजने मांग की। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पीड़िता को न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखेगी।

  • मंदिर परिसर में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या

    मंदिर परिसर में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या

    गाजियाबाद। नगर कोतवाली इलाके में रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक मंदिर में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या की दी गयी। बुजुर्ग का शव मंदिर में तख्त पर पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

    डीसीपी नगर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली इलाके में रेलवे स्टेशन के पास शिव हरी मंदिर में रहने वाली शीला देवी शर्मा का शव मंगलवार को मंदिर में ही तख्त पर पड़ा मिला। महिला की गला रेत कर हत्या की गई है। सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर जांच में जुटी है। अभी तक हत्यारे पुलिस पकड़ से बाहर हैं।

    उन्होंने बताया कि शीला देवी मंदिर में ही अपने सचिन नाम के बेटे के साथ रहती थी। सचिन सुरक्षाकर्मी है। सचिन ड्यूटी से आज लौटे तो उन्हें मां का शव तख्त पर खून से लथपथ मिला। सचिन ने पुलिस को सूचना दी।शुरुआती जांच में पता चला कि कुछ समय पहले एक युवक महिला के पास रहने आया था। उसकी तलाश की जा रही है।

  • पूर्व हिस्ट्रीशीटर को अवैध रूप से गनर उपलब्ध कराने के मामले में थाना प्रभारी निलंबित

    पूर्व हिस्ट्रीशीटर को अवैध रूप से गनर उपलब्ध कराने के मामले में थाना प्रभारी निलंबित

    गाजियाबाद। लोनी के पूर्व हिस्ट्रीशीटर चाहत राम को अवैध रूप से गनर उपलब्ध कराने के मामले में लोनी थाना प्रभारी अनिल राजपूत को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है।

    पुलिस उपायुक्त ग्रामीण विवेक चंद यादव ने शुक्रवार को बताया कि निठौरा का चाहत राम पूर्व में हिस्ट्रीशीटर बदमाश रहा है। उनके पास पूर्व में एक गनर था। लोनी कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने अपने स्तर से पूर्व हिस्ट्रीशीटर को गनर मुहैया कराया था। मामला संज्ञान में आने पर गनर को हटा दिया गया था। इस मामले का संज्ञान आने के बाद उन्हें हटा दिया गया है।

    आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में छात्र की पिटाई कर झूठे केस में जेल भेजने का इंस्पेक्टर अनिल कुमार राजपूत पर मुकदमा दर्ज हुआ था। मामला लखनऊ तक पहुंचने पर अनिल राजपूत सहित 10 नामजद व पांच-छह अज्ञात के खिलाफ बीटा दो थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था। गाजियाबाद में ट्रांसफर होकर आने पर उन्हें दिसम्बर में ही लोनी का कोतवाल बनाया गया था।