Category: गोरखपुर

  • दरोगा को बचाने की कवायद में जुटे परिजन, नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस

    दरोगा को बचाने की कवायद में जुटे परिजन, नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस

    फरार आरोपितों के पकड़े जाने के बाद नेटवर्क से जुड़े लोगों का खुलेगा नाम

    दो दिन पहले पुलिस को लखनऊ में मिली फरार आरोपी की लोकेशन

    गोरखपुर। व्यापारी के 50 लाख रुपये हड़पने के मामले में जेल गए दारोगा आलोक सिंह से उसके भाई ने मुलाकात की। चर्चा है कि उसे जेल से जल्द बाहर निकालने के लिए उसके शुभचिंतकों ने कवायद तेज कर दी है।

    फरार चल रहे आरोपित भी मामला रफा-दफा कराने की कोशिश में जुटे हैं। हवाला नेटवर्क से मामला जुड़ने की चर्चा तेज होने के बाद एक आरोपित ने अपने सहयोगियों के साथ लखनऊ में डेरा डाल दिया है। दो दिन पहले पुलिस को उसकी उसकी लोकेशन लखनऊ में मिली थी। आयकर विभाग की जांच भी अभी आगे नहीं बढ़ी है। सहायक आयुक्त की टीम ने व्यापारी को फोन कर रामनवमी के बाद बयान देने के लिए बुलाया है।

    कोतवाली थाने में दर्ज मुकदमे की विवेचना सीओ कोतवाली को मिली है। पुलिस की जांच व विवेचना में जेल गए दारोगा आलोक सिंह उसके सहयोगी प्रिंस के अलावा राजेंद्रनगर के रहने वाले तीन युवकों का नाम सामने आया है।

    घर तस्दीक होने के बाद पुलिस की टीम जब पहुंची तो पता चला कि वह घटना के बाद से ही फरार हैं। मोबाइल फोन भी बंद कर रखा है। उनके पकड़े जाने पर हवाला कारोबार के साथ ही गोरखपुर में तैनात रहे इंस्पेक्टर की भूमिका सामने आ सकती है।

    व्यापारी के हड़पे गए 50 लाख रुपये में 44 लाख को पुलिस बरामद कर चुकी है। शेष छह लाख रुपये फरार चल रहे आरोपिताें के पास होने की बात कही जा रही है। अब तक की जांच और आरोपितों के बयान में इंस्पेक्टर के फोन करने की पुष्टि हो चुकी है लेकिन पुलिस के अधिकारियों ने इस पर चुप्पी साध रखी है।

    उधर आयकर विभाग के अधिकारियों ने फोन पर नवीन से बात की। तीन दिन का समय देते हुए रामनवमी के बाद बयान दर्ज कराने को कहा है। सहायक आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि व्यापारी का दो-दिन बाद पुन: पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा गया है।

    उल्लेखनीय है कि तीन अप्रैल को कोतवाली थाने की बेनीगंज पुलिस चौकी के प्रभारी रहे दारोगा आलोक सिंह ने दवा व्यापारी नवीन श्रीवास्तव के 50 लाख रुपये पकड़ लिए। आरोप है कि वह अपने भाई गगन व भांजे के साथ रुपये लेकर घर जा रहा था। जेल भेजने की धमकी देकर दारोगा ने रुपये अपने पास रख लिए। तीन दिन बाद अधिकारियों तक बात पहुंची तो व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दारोगा आलोक सिंह व उसके सहयोगी प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में शामिल हवाला नेटवर्क से जुड़े तीन लोगों को भी आरोपित बनाया गया है जो नाम सामने आने के बाद से ही फरार हैं।

    नवीन श्रीवास्तव ने बताया है कि ये उनके कारोबार का पैसा है तो आखिर उनका क्या व्यापार है कि 50 लाख की कैश वसूली होती है। उनके महीने भर का टर्नओवर कितने का है। सवाल ये भी है कि यह वसूली एक दिन की है या कई दिनों से वसूल कर रखा था। जब वो पैसा लेकर जा रहे थे उस समय सुबह छह बज रहे थे तो फिर पैसा वसूली कर लौट रहे थे या फिर बैंक में जमा करने जा रहे थे। इतना पैसा सुबह-सुबह कहां मिलेगा और न ही छह बजे बैंक खुलते हैं। जब उनका खुद का पैसा था तो फिर पुलिस को सूचना देने में इतने दिन क्यों लग गए?

    इस मामले में गोरखपुर के एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि दरअसल हवाला के रुपये पकड़े जाने पर किसी ने शिकायत नहीं की, इसलिए कर्तव्य का पालन न करने पर बेनीगंज चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया है और उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

  • सीएम योगी देंगे 18 सौ करोड़ रुपये की टाउनशिप की सौगात

    सीएम योगी देंगे 18 सौ करोड़ रुपये की टाउनशिप की सौगात

    – शुक्रवार को मुख्यमंत्री के हाथों गोरखपुर को मिलेगा होली का बम्पर उपहार

    – 1877.61 करोड़ रुपये की 76 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे सीएम

    गोरखपुर। मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर को बम्पर होली गिफ्ट देंगे। वह करीब 18 सौ करोड़ रुपये की आवासीय टाउनशिप की सौगात देते हुए 25 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 51 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। ये सभी परियोजनाएं गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की हैं। मुख्यमंत्री 1877.61 करोड़ रुपये की 76 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।

    लोकार्पण और शिलान्यास का यह कार्यक्रम शुक्रवार को दोपहर बाद मानबेला में होगा। बदलते और विकसित होते गोरखपुर में आवासीय जरूरतों की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। इन जरूरतों को पूरा करने के लिए जीडीए ने 207 एकड़ क्षेत्रफल में राप्तीनगर विस्तार एवं स्पोर्ट्स सिटी नाम से टाउनशिप की परियोजना तैयार की है। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 1799 करोड़ रुपये है। इस परियोजना समेत मुख्यमंत्री करीब 1858 करोड़ रुपये की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास की अन्य प्रमुख परियोजनाओं में 17.21 करोड़ रुपये की लागत से वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला में महंत अवेद्यनाथ ज्ञान विज्ञान पार्क की स्थापना, 13.47 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल रोड पर चरगांवा के करीमनगर चौराहे को जोड़ने वाले स्मार्ट सड़क, 10 करोड़ रुपये की लागत से वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के अनुरक्षण और रामगढ़ताल में क्रीड़ा गतिविधियों के संचालन से जुड़े कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर योगी 19.81 करोड़ की 51 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। इनमें सिविल लाइंस में सिटी मॉल के सामने 1.78 करोड़ रुपये की लागत से बने गोरखपुर हाट, 3.60 करोड़ रुपये की लागत से सोनबरसा में स्मार्ट स्कूल एवं ग्राम पंचायत भवन, 2.04 करोड़ रुपये की लागत से नया सवेरा पर फूड जोन (120 कियोस्क) का निर्माण प्रमुख रूप से सम्मिलित है। इसके साथ ही 42 प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के कायाकल्प का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री के हाथों होगा।

    एमएमएमयूटी में फार्मेसी बिल्डिंग का शिलान्यास

    जीडीए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को ही मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में चार मंजिली फाॅर्मेसी बिल्डिंग का शिलान्यास करेंगे। इसके निर्माण पर 24.69 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

  • आने वाले समय में यूपी में होंगे 100 सीबीजी प्लांट : हरदीप सिंह पुरी

    आने वाले समय में यूपी में होंगे 100 सीबीजी प्लांट : हरदीप सिंह पुरी

    – गोरखपुर में सीबीजी प्लांट के लोकार्पण समारोह में बोले केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री

    गोरखपुर। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि आने वाले समय में यूपी में सौ सीबीजी प्लांट होंगे।

    श्री पुरी शुक्रवार को धुरियापार में इंडियन ऑयल के सीबीजी प्लांट के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सीबीजी प्लांट पर्यावरण की रक्षा, किसानों की आमदनी बढ़ाने और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा प्रयास है। इंडियन ऑयल की तरफ से यह प्लांट 165 करोड़ रुपये की पूंजी निवेश से स्थापित हुआ है।

    इस प्लांट में रोजाना 200 मीट्रिक टन कृषि अवशेष (धान का भूसा) 20 मीट्रिक टन प्रेसमड और 10 मीट्रिक टन मवेशियों के गोबर का उपयोग होगा। बायोगैस प्लांट में प्रतिदिन लगभग 20 मीट्रिक टन बायोगैस और 125 मीट्रिक टन जैविक खाद का उत्पादन होगा।

    जैविक खाद से कृषि की पैदावार बढ़ाने में मदद मिलेगी केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने पर्यावरण संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा लाई गई ग्रीन हाइड्रोजन नीति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस सेक्टर में तेजी से निवेश होगा। उन्होंने कहा कि यूपी में उनके गोद लिए जिले सोनभद्र में भी ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट लगाने की व्यवस्था कराई जाएगी।

    ऊर्जा क्षेत्र में भी होगी अन्नदाता की बड़ी भूमिका

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में भी अन्नदाता किसानों की बड़ी भूमिका होगी। यह सीबीजी प्लांट इसी भूमिका से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि गैस सिलेंडर का काम देश में 2014 से 60 साल पहले शुरू हुआ था। 2014 तक 14 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए थे जो पीएम मोदी के मार्गदर्शन में अब 32 करोड़ हो गए हैं। 2016 में शुरू उज्ज्वला योजना से 10 करोड़ महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिए गए हैं उनमें 8 करोड़ ग्रामीण महिलाएं हैं।

    यूपी एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने को अग्रसर

    केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। इससे देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में यूपी का बड़ा योगदान होने जा रहा है। केंद्र सरकार की योजनाओं का सबसे तीव्र क्रियान्वयन योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में हो रहा है।

  • जेल में सड़ेंगे युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले : सीएम योगी

    जेल में सड़ेंगे युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले : सीएम योगी

    – स्मार्ट सिटी ही नहीं यूपी के युवा भी बनेंगे स्मार्ट : मुख्यमंत्री

    – साढ़े चार हजार विद्यार्थियों को मिला स्मार्टफोन व टैबलेट का उपहार

    – प्रोजेक्ट अलंकार के कार्यों और प्रीमियम स्मार्ट क्लास का सीएम ने किया शिलान्यास

    गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर के युवाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि कोई भी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता। यदि किसी ने ऐसा किया तो वह जिंदगी भर के लिए जेल में सड़ेगा। सरकार, उसके बाप-दादा की प्रॉपर्टी भी जब्त कर लेगी।

    मुख्यमंत्री योगी रविवार को राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के मैदान में विद्यार्थियों को स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में 1500 विद्यार्थियों को टैबलेट और 3000 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ने 15 विद्यार्थियों को टैबलेट और 10 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन अपने हाथों से प्रदान किया। इस इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने 26 माध्यमिक विद्यालयों में 17.35 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट अलंकार के कार्यों तथा 141 माध्यमिक विद्यालयों में 7.58 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 330 प्रीमियम स्मार्ट क्लास रूम का शिलान्यास भी किया। चार इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को उन्होंने स्मार्ट क्लास का प्रमाण पत्र सौंपा।

    यूपी के युवा बनेंगे स्मार्ट : योगी

    मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में सिर्फ स्मार्ट सिटी ही नहीं होगी बल्कि स्मार्टफोन और स्मार्ट क्लास से जुड़कर यूपी के युवा पूरी दुनिया के सामने स्मार्ट युवा बनेंगे।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि नवंबर 2021 में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना लांच कर स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया। इसका उद्देश्य युवा शक्ति को डिजिटली सक्षम बनाना है ताकि भविष्य में कोरोना जैसी कोई महामारी पठन पाठन को बाधित न कर आए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब भौतिक रूप से पठन पाठन ठप हो गया था तब पीएम मोदी ने तकनीक से जुड़ने का विजन दिया। आज इसी का अनुसरण करते हुए प्रदेश में 20 लाख युवाओं को बिना भेदभाव स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध करा दिए गए हैं। प्रदेश में 2 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन स्मार्टफोन और टैबलेट में केंद्र और राज्य सरकार की उन योजनाओं को भी जोड़ा गया है जो युवाओं के भविष्य और उनकी आत्मनिर्भरता के लिए आवश्यक हैं। तकनीकी रूप से सक्षम होकर युवा आगे बढ़ेंगे और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में अपना योगदान देंगे। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे यूपी को डिजिटल इंडिया का अग्रणी बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी स्मार्टफोन का उपयोग पाठ्यक्रम और सरकार की लाभकारी योजनाओं को जानने के लिए करें।

    जर्जर नहीं रहेंगे माध्यमिक विद्यालय

    मुख्यमंत्री ने कहा कि जर्जर माध्यमिक विद्यालयों को इंफ्रास्ट्रक्चर से मजबूत करने के लिए प्रोजेक्ट अलंकार की शुरुआत की गई है। सरकार पैसा दे रही है, कोई भी विद्यालय जर्जर नहीं होना चाहिए। प्रोजेक्ट अलंकार में राजकीय विद्यालय के लिए सरकार शत प्रतिशत अनुदान देती है जबकि सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालय को 75 प्रतिशत अनुदान सरकार देती है और 25 प्रतिशत हिस्सा विद्यालय प्रबंधन को देना होता है। संस्कृत विद्यालयों को इसमें 90 प्रतिशत अनुदान मिलता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय को जर्जर हालत से मुक्ति दिलाने के साथ नियमित सफाई पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। सीएम ने बताया कि आज प्रदेश भर के लिए प्रोजेक्ट अलंकार के कार्यों का शुभारंभ हो रहा है। गोरखपुर मंडल में 69 विद्यालयों में इसके तहत कार्य होंगे।

    प्रीमियम स्मार्ट क्लास के लिए सीएसआर फंड से दे रहे पैसा

    मुख्यमंत्री योगी ने माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रीमियम स्मार्ट क्लास की चर्चा करते हुए कहा कि इसके लिए सीएसआर फंड से पैसा दिलाया जा रहा है। स्मार्ट क्लास को डिजिटल लाइब्रेरी से जोड़कर इसे और उपयोगी बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक और विद्यार्थी स्मार्ट क्लास का उपयोग जरूर करें, पूरी दुनिया इससे जुड़ रही है। इसे लगाने वाली कंपनी कुछ समय तक फ्री सर्विस देगी। उन्होंने कहा कि जब आप सीखना प्रारम्भ करेंगे तो कहीं भी मात नहीं खानी पड़ेगी।

    नए यूपी में शिक्षा व्यवस्था हो रही नई

    मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप नई हो रही है। सरकार इसी हिसाब से इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रही है। सरकार का संकल्प है कि यूपी का युवा दुनिया में किसी से पीछे नहीं रहेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सरकार ने हर जिले में अभ्युदय कोचिंग की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश बदल चुका है। यहां सुरक्षा है तो समृद्धि भी है। आजीविका है तो आस्था का सम्मान भी है। जबकि पहले युवा, आस्था, समृद्धि और सुरक्षा की चर्चा नहीं होती थी। 2014 के पहले यही हालात थे। आज देश, दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

    फिर एक बार मोदी सरकार का दिया नारा

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिर एक बार मोदी सरकार का नारा दिया। उन्होंने कहा कि तीसरी बार मोदी सरकार बनने का मतलब देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है। हर व्यक्ति और भारत को विकसित बनाना है। मोदी सरकार में कोई दुश्मन आंखें नहीं दिखा सकता। अगर दिखाएगा तो उसे सबक भी सिखाया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने सबसे पहले स्मार्ट क्लास के सिस्टम को डेमो प्रेजेंटेशन से समझा।

  • साढ़े चार घंटे तक चला तहसील में मुआयना

    साढ़े चार घंटे तक चला तहसील में मुआयना

    -अपर आयुक्त ने सदर तहसील का किया वार्षिक मुआयना

    गोरखपुर। अपर आयुक्त ने मंगलवार को सदर तहसील का वार्षिक मुआयना किया। मंडलायुक्त अनिल ढींगरा के निर्देश पर सदर तहसील पहुंचे अपर आयुक्त हरिओम शर्मा लगभग चार घंटे तक रिकार्ड्स की छानबीन की और तहसील प्रशासन को उसकी जिम्मेदारी भी बताई। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यहां की हर जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की है, इसलिए रख रखाव में कोई कोताही न बरतें।

    अपर आयुक्त हरिओम शर्मा लगभग लगभग 11 बजे सदर तहसील पहुंचे। यहां उन्होंने लगभग साढ़े चार घंटे का समय बिताया और शाम लगभग साढ़े तीन बजे तक रिकॉर्ड खंगालते रहे। इस दौरान उन्होंने रिकार्ड रूम, न्यायालय सहित अन्य संभागों में पहुंचकर फाइलों का मुवाअना किया। पात्र व्यक्तियों के प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने नायब तहसीलदार द्वारा अग्रसारित पत्र का अपने कर्मचारियों की मौजूदगी में मुवाइना कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि रिकॉर्ड रूम में रखें पुराने दस्तावेजों को किसी द्वारा क्षति नहीं पहुंचाई जानी चाहिए। इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित तहसील प्रशासन और उसके जिम्मेदार की है। अपर आयुक्त ने रिकॉर्ड रूम में फसली 1378, आर 6 सहित अन्य फाइलों की गहनता से मुआयना किया और सदर तहसील में कार्यरत कर्मचारियों के जीपीएफ सेवा पुस्तिका का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सेवा प्रारंभ के दिनांक से जीपीएफ से लिए गए लोन व अन्य बिंदुओं को भी देखा। इस दौरान उन्होंने सदर तहसील वसूली प्रक्रिया सुचारू रूप से करने और बड़े बकायादारों पर कार्यवाही के निर्देश दिये।

    अपर आयुक्त ने ग्राम सभावार आवास, कृषि, मत्स्य पालन, कुम्हारी कला, वृक्षारोपण, आवंटन, अभिलेखागार में रजिस्टर का रखरखाव, दैवी आपदा, मुख्यमंत्री किसान व सर्वहित बीमा योजना सत्यापन, वृद्धा-विधवा पेंशन, विकास योजना, कन्या सुमंगला योजना, डिजिटल क्रॉप सर्वे, संपूर्ण समाधान दिवस, आईजीआरएस, नजारत द्वारा नोटिस जारी हुए को समय से तामिला करने आदि को भी जाना। इस दौरान उन्होंने एसडीएम सदर, तहसीलदार सदर, तहसीलदार न्यायिक, नायब तहसीलदार, नगर नायब तहसीलदार, सिटी नायब तहसीलदार, पिपराइच नायब तहसीलदार, खोराबार नायब तहसीलदार और जंगल कौड़िया के कोर्ट में चल रहे मुकदमा के फाइलों का अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आदेशित फाइलों को रिकॉर्ड रूम में सुरक्षित भेजें, जिससे समय आने पर फाइलों को देखा जा सके। विभिन्न पटलों के अंतर्गत सम्पादित किये जाने वाले सभी कार्यों का अच्छे ढंग से अभिलेखीकरण किया जाय। उनका रखरखाव बेहतर ढंग से रखे। अपर आयुक्त न्यायिक ने तहसील के कार्यों, व्यवस्थाओं का सूक्ष्मत से अवलोकन किया।

    न्यायालय प्रकारणों के संबंध मे प्रकरणों में पेंडेंसी ना रखने के निर्देश दिये। शिथिलता कार्टने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। आईजीआरएस की शिकायतों का मौके पर जाकर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण करने, न्यायालय में चल रहे मुकदमा के हर फाइलों पर बार कोड अवश्य पढ़ाने, कोर्ट की पुराने फाइलों का निरीक्षण करने, भूमि संबंधी वादों के निस्तारण में तेजी लाने, अधिक पुराने वादों को प्राथमिकता के साथ निस्तारित करने और कोई भी वाद 5 वर्ष से अधिक पुराने नहीं होने की बात भी कही।

  • केंद्रीय वित्त मंत्री ने गोरखपुर में प्रत्यक्ष कर भवन का किया उद्घाटन

    केंद्रीय वित्त मंत्री ने गोरखपुर में प्रत्यक्ष कर भवन का किया उद्घाटन

    – वित्त मंत्री ने योगी आदित्यनाथ को बताया डायनमिक मुख्यमंत्री

    गोरखपुर/नई दिल्ली, 22 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को गोरखपुर में “प्रत्यक्ष कर भवन” का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुक्त कंठ से सराहना की। सीतारमण ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी बहुत ही डायनमिक मुख्यमंत्री हैं।

    सीतारमण ने यहां “प्रत्यक्ष कर भवन” का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पहली बार गोरखपुर आगमन को लेकर कहा कि ‘फर्स्ट इंप्रेशन इज बेस्ट इंप्रेशन और मुझे गोरखपुर इतना सुंदर लगा जितना सोचा भी नहीं था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष नितिन गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

    मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि भारत आज दुनिया में तेजी के साथ उभरती हुई नई अर्थव्यवस्था है। किसी देश के लिए इससे अच्छा अवसर क्या हो सकता है कि जब वो आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा हो और उस देश को पीछे धकेल रहा हो जिसने करीब 200 वर्षों तक उस पर शासन किया हो।

    इससे पहले गोरखपुर में “प्रत्यक्ष कर भवन” के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री सीतारमण और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का स्वागत किया।

  • हॉस्पिटल संचालक सहित आठ को पुलिस ने दबोचा

    हॉस्पिटल संचालक सहित आठ को पुलिस ने दबोचा

    गोरखपुर,। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र स्थित इशू हॉस्पिटल में भर्ती मरीज की मृत्यु के बाद मरीज के परिजनों से मोटी रकम वसूल करने वाले रैकेट के आठ सदस्यों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। सीएमओ की रिपोर्ट के बाद इनके खिलाफ सुसंगत धाराओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

    पुलिस के मुताबिक जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, उनमें अस्पताल संचालक, डॉक्टर, एंबुलेंस चालक, स्ट्रक्चर चलाने वाले स्टाफ सहित आठ की गिरफ्तारी हुई है।

    पुलिस टीम ने जिन आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें अमन यादव, नितिन यादव, रनजय प्रताप सिंह, दिनेश कुमार दीपू, इंद्रजीत, सार्थक श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता शामिल हैं।

  • दोबारा पकड़ा गया सॉल्वर विकास, दो अभ्यर्थी भी चढ़े हत्थे

    दोबारा पकड़ा गया सॉल्वर विकास, दो अभ्यर्थी भी चढ़े हत्थे

    गोरखपुर। बिहार प्रांत के बक्सर जिला के सुकर टोला निवासी विजय कुमार सिंह यादव का पुत्र और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर के रूप में चिन्हित विकास कुमार एकबार फिर गिरफ्तार किया गया। परीक्षा के दूसरे दिन इसे गुलरिहा पुलिस ने धर दबोचा। रविवार को हो रही प्रथम पाली की परीक्षा में यह एक अभ्यर्थी के नाम पर परीक्षा दे रहा था। इसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

    पुलिस के मुताबिक इसके साथ दो अभ्यर्थियों बलिराम कुमार पुत्र सदानन्द बेलदार, निवासी टिकरिया, और नीरज वर्मा पुत्र पिन्टू वर्मा, निवासी ठाकुरपुर, थाना गुलरिहा भी गिरफ्त में आये हैं। पुलिस की मानें तो बक्सर का यह सॉल्वर रविवार की प्रथम पाली में गिरफ्तार हुआ। यह इस दिन की परीक्षा में अभ्यर्थी नीरज वर्मा पुत्र पिन्टू वर्मा, निवासी ठाकुरपुर, थाना गुलरिहा, जनपद गोरखपुर के स्थान पर परीक्षा देते हुए गिरफ्तार हुआ है।

    इसे 17 फरवरी को होने वाली परीक्षा के दौरान भी शाहपुर स्थित सेक्रेट हार्ट इण्टर कालेज में द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान पकड़ा गया था। शनिवार को यह अभ्यर्थी बलिराम कुमार पुत्र सदानन्द बेलदार, निवासी जंगल टिकरिया, थाना गुलरिहा, जनपद गोरखपुर के स्थान पर परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया था।

    पुलिस का दावा है कि इनके पास से एक प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, ओएमआर सीट की वर्क कार्बन कापी, एडमीट कार्ड, एडमीट कार्ड की छाया प्रति बरामद हुआ है।

  • तहसील दिवस में परिवर्तन, मंगलवार को होगा आयोजन

    तहसील दिवस में परिवर्तन, मंगलवार को होगा आयोजन

    – उत्तर प्रदेश शासन के राजस्व अनुभाग-9 के सचिव ने दिया आदेश

    – पुलिस भर्ती परीक्षा और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की वजह से हुआ परिवर्तन

    गोरखपुर। उत्तर प्रदेश शासन ने आगामी 17 फरवरी दिन शनिवार को होने वाले तहसील दिवस में परिवर्तन किया है। अब यह 17 फ़रवरी दिन शनिवार की जगह 20 फ़रवरी मंगलवार को आयोजित होगा। इस बावत उत्तर प्रदेश शासन के राजस्व अनुभाग-9 की ओर से आदेश जारी किया गया है।

    अनुभाग सचिव घनश्याम चतुर्वेदी की ओर से जारी यह आदेश सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को भेज दिया गया है। इसके अलावा प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों, राजस्व परिषद के आयुक्त व सचिव, राहत व चकबंदी आयुक्त, निजी सचिव उत्तर प्रदेश शासन, मुख्यमंत्री कार्यालय के अपर मुख्य सचिव और सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश शासन को भी प्रेषित किया गया है। तहसील दिवस की तिथि व दिन परिवर्तन का करण बताते हुए अनुभाग सचिव ने कहा है कि शनिवार यानी 17 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा है और 19 फरवरी को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन होना है। इस वजह से अधिकांश अधिकारी इनमें व्यस्त रहेंगे। फलस्वरूप, तहसील दिवस को 20 फरवरी को आयोजित किया जाये।

  • कन्या सुमंगला योजना में मिलेंगे 25 हजार रुपये : मुख्यमंत्री योगी

    कन्या सुमंगला योजना में मिलेंगे 25 हजार रुपये : मुख्यमंत्री योगी

    – अप्रैल से मिलेगी कन्या सुमंगला योजना की बढ़ी हुई धनराशि

    – सामूहिक विवाह समारोह में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री, नव दम्पतियों को दिया आशीर्वाद

    – 252 करोड़ रुपये की लागत वाली 91 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

    गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप डबल इंजन की सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सम्मान के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। अब सरकार अप्रैल से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की धनराशि को प्रति लाभार्थी 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये करने जा रही है।

    मुख्यमंत्री योगी बसंत पंचमी के पर्व पर खाद कारखाना परिसर में एक हजार जोड़ों के मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 252 करोड़ रुपये की लागत वाली 91 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि आधी आबादी की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को लेकर 2014 में पीएम मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया। बेटी बचेगी तभी पढ़कर आगे बढ़ेगी और देश व समाज के लिए योगदान दे पाएगी। एक बेटी कुल खानदान को आगे बढ़ाने का काम करती है। बेटियों को बचाने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए आज केंद्र और राज्य सरकार के स्तर पर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 में जब वह सीएम बने तो प्रदेश में यह समस्या आई कि बेटी को बचाने के लिए क्या और प्रयास करने चाहिए। इसके लिए पहला कार्यक्रम सुमंगला योजना का बनाया गया। इसमें बेटी के जन्म से लेकर स्नातक तक पढ़ाई की व्यवस्था की गई। इस योजना में सरकार अब तक 17 लाख से अधिक बेटियों को 15 हजार उपलब्ध करा चुकी है। अप्रैल से यह धनराशि बढ़कर 25 हजार हो जाएगी।

    सामूहिक विवाह योजना में तीन लाख से अधिक बेटियों के हाथ पीले

    मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वर्ष 2017 से अब तक तीन लाख से शादियां करा चुकी है। प्रति जोड़े विवाह पर 51 हजार रुपये खर्च किए जाते हैं। इसमें 35 हजार रुपये कन्या के खाते में भेजे जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह सुखद है कि गरीब के साथ संपन्न परिवारों के बच्चे सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।

    बाल विवाह, दहेज व तलाक की कुप्रथा अमानवीय

    मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि एक सदगृहस्थ के लिए विवाह भी एक संस्कार है और उस संस्कार से वह पैतृक परंपरा को आगे बढाने का कार्य करता है। सृष्टि की रचना, जीवन चक्र इसी से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि समय के अनुरूप विकृतियां भी आईं। कहीं बाल विवाह, दहेज तो कहीं तलाक जैसी कुप्रथाएं हैं। ये कुप्रथाएं आधी आबादी की विरोधी थीं। इनसे बचने के लिए बेटी हो ही न हों, इसके लिए तमाम कुत्सित प्रयास होने लगे।

    शपथ लें न दहेज लेंगे न देंगे, बाल विवाह भी नहीं करेंगे

    मुख्यमंत्री ने लोगों को संकल्प दिलाया कि बाल विवाह नहीं होने देना है। दहेज न लेना है, न देना है। तलाक जैसी कुप्रथाओं को सदैव के लिए समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा। ये कुप्रथाएं अमानवीय हैं, आधी आबादी का अपमान और उन पर अत्याचार हैं।

    आधी आबादी को हर संभव सहयोग करेगी सरकार

    मुख्यमंत्री ने कहा कि आधी आबादी के साथ सरकार खड़ी है। उन्हें हर संभव सहयोग करेगी, प्रोत्साहन देगी। उन्होंने बताया कि आधी आबादी की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए महिला स्वयंसेवी समूह संचालित हैं। व्यवस्था दी गई है कि किसी गांव में राशन कोटे का विवाद होगा तो वहां की महिला स्वयंसेवी समूह व्यवस्था संचालित करेगी।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 55 लाख गरीबों को पीएम आवास योजना से मकान दिए गए हैं, उनमें आधे से अधिक महिलाओं के नाम पर दिए गए हैं। पीएम स्वामित्व योजना में जिस जमीन पर मकान है, उसमें 90 लाख का मालिकाना हक महिलाओं के नाम पर दिया गया है। सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए पीएम मोदी के विजन को आगे बढाने का कार्य कर रही है।

    माता सरस्वती कुपित होती हैं तो सिंहासन की बजाय निद्रासन मिलता है

    मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि आज बुद्धि और विवेक की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती के पूजन का दिन है। उनकी कृपा से प्राप्त विवेक से सारे कार्य हो जाते हैं। जबकि माता सरस्वती कुपित होती हैं तो कुंभकर्ण को सिंहासन की बजाय निद्रासन मिल जाता है। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी का पावन पर्व है। प्रकृति सौंदर्य के चरम की ओर अग्रसर है। इस मौके पर उन्होंने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश कर रहे एक हजार जोड़ों को हृदय से बधाई देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि यदि किसी की व्यक्तिगत शादी होती तो व्यस्तता के कारण मैं शायद नहीं आ पाता। पर, आज आ गया हूं। यहां सबको रविकिशन जी का गाना सुनने को भी मिला।

    शुद्ध जल से स्वास्थ्य पर खर्च होगा कम

    मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सामूहिक विवाह के कार्यक्रम के साथ आज 252 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उपहार भी मिल रहा है। इसमें सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाढ़ बचाव, पेयजल के कार्य शामिल हैं। पेयजल की परियोजना से हर घर नल से शुद्ध जल मिलेगा। पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। शुद्ध जल से मनुष्य स्वस्थ होगा। बीमारियों से बचाव होगा और स्वास्थ्य पर खर्च बचेगा। मुख्यमंत्री ने सबको शुभकामनाएं देने के साथ ही कहा कि 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में रामलला अपने मंदिर में विराजमान हुए हैं। उनका आशीर्वाद भी सबको प्राप्त हो रहा है।

    मुख्यमंत्री ने 10 नवयुगलों को प्रमाण पत्र व उपहार दिया

    समाज कल्याण विभाग की तरफ से आयोजित इस समारोह में एक हजार जोड़े विवाह के पावन बंधन में बंधे। नवयुगलों में हिन्दू, मुस्लिम दोनों शामिल रहे। सभी नव दम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए मुख्यमंत्री ने उनके सुखमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने मंच से दस नवयुगलों को प्रमाण पत्र और उपहार-शगुन किट भेंट किया। प्रमाण पत्र देने के दौरान मुख्यमंत्री ने जोड़ों से आत्मीय संवाद भी किया।