Category: हरदोई

  • पंचायत सचिव ने 05 ग्राम पंचायतों से भांजे की फर्म को करीब 40 लाख रूपये का आर्थिक फायदा पहुँचाया

    पंचायत सचिव ने 05 ग्राम पंचायतों से भांजे की फर्म को करीब 40 लाख रूपये का आर्थिक फायदा पहुँचाया

    05 ग्राम पंचायतों से करीब 40 लाख रूपये का आर्थिक फायदा पहुंचाया

    हरदोई। गांवों के विकास के नाम पर सरकारी खजाना लूटा जा रहा है। कार्यवाही करने वाले अधिकारियों को भी घोटाले के धन से साधने की कोशिश की जाती है, यही वजह है कि भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही नहीं हो पाती।

    ताज़ा मामला विकास खंड टड़ियावां का है, जहां तैनात एक पंचायत सचिव ने अपने कार्यक्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतों में राज्य वित्त आयोग, पंचम वित्त आयोग और मनरेगा की मद के कार्यों, खरीदारी के लिए अपने ही भांजे की फर्म आदित्य कांस्ट्रक्शन ट्रेडर्स को बहर, आशा, नानकगंज ग्रंट, बेहटा चांद और रामनगर में न केवल काम दिया, बल्कि, करीब 40 लाख से अधिक का सरकारी धन का भुगतान कर आर्थिक फायदा भी पहुंचाया।

    सहायक विकास अधिकारी का काम देख रहे पंचायत सचिव नरेंद्र वर्मा की ओर से अपने भांजे आदित्य के बचत खाता पर मजदूरी, मिस्त्री का भी भुगतान किया गया है। एक अन्य रिश्तेदार परविंदर के खातों पर भी लाखों का भुगतान किया गया है। मामले की शिकायत भी दर्ज कराई गयी है, जिसमें बताया गया कि शासन से रिश्तेदारों की फर्म से काम, खरीदारी और भुगतान पर रोक के आदेश के बाद पंचायत सचिव ने वित्तीय वर्ष 2022-23 से लेकर अब तक करीब 40 लाख से अधिक का भुगतान किया है।

    राज्य वित्त आयोग और पंचम वित्त आयोग के भुगतान का ब्योरा पंचायतीराज विभाग के ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर ऑनलाइन भुगतान की रिपोर्ट में भी प्रदर्शित हो रहा है, जबकि रिश्तेदारों की फर्म और खातों में भुगतान किया जाना शासनादेश के विरुद्ध है।

    इस सम्बन्ध में सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने बताया कि मामला गंभीर है, मामले की तत्काल जांच कराई जाएगी, दोषी पाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

  • हरदोई से राम भक्तों की पहली दो बसें अयोध्या धाम के लिए रवाना

    हरदोई से राम भक्तों की पहली दो बसें अयोध्या धाम के लिए रवाना

    हरदोई । जनपद अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पिहानी कस्बे से रामभक्तों की पहली दो बसें रविवार को अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई । भारतीय जनता पार्टी के पिहानी नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने कहा कि आज सौभाग्य का दिन है, जब अयोध्या धाम के लिए यहां से बस जा रही है। सदियों की तपस्या सफल हुई।

    जहानी खेड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष सुबोध सिंह ने कहा कि 22 जनवरी को आयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही रामभक्तों का आयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन करने के लिए लगातार लोगों के जाने का सिलसिला जारी है। रविवार आज सुबह से भारतीय जनता पार्टी व हिन्दू संगठनों के नेतृत्व में दस बसें रवाना हुई है। माझिया मंडल अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है । सभी भक्तों को पांच सौ साल बाद श्री राम लला के दर्शन का स्वभाव प्राप्त हो रहा है।

    भाजपा जिलाध्यक्ष हरदोई अजीत सिंह बब्बन ने सभी राम भक्तों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपार तपस्या के कारण सदियों-सदियों के बाद यह कार्य सफल हुआ है। आज बड़ा हर्ष होता है कि हम अपनी आयु के अंदर अपने सामने श्री रामलाल के दर्शन करके अभिभूत होने जा रहे है। इस नाते हम एक बार फिर अयोध्या करने जाने वाले सभी राम भक्तों को बधाई देते हैं।

  • राजनीतिज्ञों ने मुझे षड्यंत्र का शिकार बनाया : चिन्मयानंद

    राजनीतिज्ञों ने मुझे षड्यंत्र का शिकार बनाया : चिन्मयानंद

    -हरिद्वार से संत को टिकट देने की मांग को पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने किया खारिज

    हरिद्वार। पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मायानंद ने अपने ऊपर लगे दुष्कर्म के आरोपों से बरी होने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने इस षड्यंत्र में कुछ राजनीतिज्ञों के शामिल होने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने हरिद्वार लोकसभा सीट से संतों को टिकट दिए जाने की मांग को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि हरिद्वार की जनता संतों को संतों के ही रूप में देखना चाहती है न की किसी राजनीतिक के रूप में।

    प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि उनके ऊपर लगे आरोप में वही राजनीतिज्ञ लोग शामिल थे, जो रामजन्म भूमि आंदोलन को समाप्त करना चाहते थे। उन्होंने कहाकि वहीं लोग रामजन्म भूमि आंदोलन के कारण उनकी बढ़ती लोकप्रिय से इर्ष्या कर रहे थे,लेकिन अब उनके हौसले पस्त हैं।

    उन्होंने कहा कि यह देश राम, कृष्ण के साथ खड़ा है और सभी मामलों को मिल बैठकर निपटाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन से जुड़े संतों को बदनाम करने के लिए व्यक्तिगत रूप से उन्हें फंसाकर बदनाम करने की कोशिश की गई थी। इसमें आशाराम बापू, प्रणव पंड्या जैसे कई संत शामिल रहे।

    स्वामी चिन्मयानंद ने हरिद्वार लोकसभा सीट से किसी संत को टिकट देने की मांग को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि तीर्थनगरी से संत को टिकट देने का प्रयोग पहले भी किया जा चुका है। इसमें एक संत को हरिद्वार से टिकट दिया गया था, लेकिन संत की हार ने यह बात सिद्ध होती है कि हरिद्वार की जनता संत को पॉलिटीशियन के रूप में नहीं देखना चाहती।

    श्री रामजन्म भूमि के बाद काशी स्थित ज्ञानवापी मसले पर स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि देश का मुसलमान अपने को आक्रांताओं का वशंज न समझे। वे इसी देश के लोग हैं। उन्होंने कहा कि मथुरा और काशी के मसले पर मिल बैठकर ही हल निकाला जाना चाहिए। उन्होंने उत्तराखंड सरकार क लाये जा रहे सीसीसी कानून का स्वागत किया।

  • भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए : जिलाधिकारी

    भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए : जिलाधिकारी

    हरदोई। जनपद में शनिवार को तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सरकारी एवं गरीबों की जमीन पर आयी अवैध शिकायतों पर सख्त नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांवों में सरकारी एवं गरीबों के पट्टे आदि की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए जेल भेजें।

    जिलाधिकारी ने कानूनगों और लेखपालों को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र में अवैध भूमि कब्जों एवं अन्य शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर करें। सरकारी भूमि पर अगर भूमाफियों द्वारा फसल लगायी गयी है तो उसे ट्रैक्टर से जुतवा कर खाली कराया जाय। जनपद में किसी सरकारी एवं गरीब की जमीन व मकान पर कब्जा नहीं होने दिया जायेगा और ऐसा करने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।

    जिलाधिकारी ने लेखपालों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए अपने हल्के के सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर लें और अगर किसी बूथ पर पेयजल, बिजली, रैम्प आदि की व्यवस्था में कमी दिखें तो तत्काल सेक्टर मजिस्ट्रेट को अवगत करायें।

    जिलाधिकारी ने जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के अलावा आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण मानक के अनुरूप गुणवत्ता परक करें। पुलिस अधीक्षक केशव गोस्वामी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए भूमाफियों के साथ-साथ क्षेत्र के दबंग, आसामाजिक, अपराधी तत्वों की गतिविधियों के सम्बन्ध में प्रत्येक दिन गांव के चौकीदार और बीट सिपाहियों के माध्यम से जानकारी लेते रहें। समय-समय पर ऐसी अपराधियों की थाने पर हाजिरी भी लें।