Category: जालौन

  • पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की मांग, मुख्तार के मौत की हो सीबीआई जांच

    पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की मांग, मुख्तार के मौत की हो सीबीआई जांच

    जालौन। उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने मुख्तार अंसारी की मौत पर बड़ा सवाल उठाया है । उन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में फर्जी मुठभेड़ हो सकती है, तो माफिया मुख्तार अंसारी को जेल में जहर क्यों नहीं दिया जा सकता है, यह बयान उसने पेशी के दौरान दिया था, इसीलिए इस मामले की तत्काल सीबीआई जांच उत्तर प्रदेश सरकार कराये, जिससे हकीकत सामने आ सके।

    यह बयान डीजीपी सुलखान सिंह ने जालौन के कोंच नगर में दिया, वह यहां एक निजी कार्य में शामिल होने के लिये आए थे। पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा कि उसकी मौत कैसे हुई है, इसका अंदाजा लगाना संभव नहीं है, उन्होंने कहा कि वह राज्य की अभिरक्षा में था, और उसने न्यायालय में आरोप भी लगाया था कि उसे धीमा जहर दिया जा रहा है, उसकी हत्या की जा सकती है, इसीलिए सरकार को अपना स्टैंड क्लियर करना जरूरी है, जिससे किसी प्रकार का संदेह न रह जाए, इसलिए मामले की सीबीआई जांच करना बहुत जरूर है और जल्द से जल्द इसकी जांच कराई जाए, जिससे साफ हो सके कि मुख्तार की मौत कैसे हुई है।

    जब उनसे पूछा कि जब आप आईजी जेल थे, तो जेल में इस तरीके की घटना हो सकती हैं, तो उन्होंने कहा कि होने के लिए सब कुछ हो सकता है, पुलिस वाले फर्जी मुठभेड़ कर सकते हैं, इस वक्त ढाई सौ पुलिस वाले जेल में हैं जो सजायाफ्ता और कुछ पर अंडर ट्रायल चल रहा है, जब पुलिस वाला हत्या कर सकता है, तो क्या नहीं हो सकता है, लेकिन इस तरीके का गैस करना एक पुलिस वाले के लिए सही नहीं है, लेकिन मुख्तार अंसारी ने आरोप लगाया और उसके बाद घटना हुई है इसलिए इस पर संदेह उत्पन्न हुआ है, तो निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच होना जरूरी है।

  • लौन में पुलिसकर्मी ने साथी महिला कर्मी से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

    लौन में पुलिसकर्मी ने साथी महिला कर्मी से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

    जालौन,। उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में पुलिस विभाग को शर्मसार करने की घटना सामने आई है। नदी गांव थाना में तैनात सिपाही कर्मवीर पर एक महिला सिपाही ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इस पूरे घटनाक्रम को पीड़ित महिला सिपाही ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपित सिपाही के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया गया।

    नदीगांव थाना में तैनात सिपाही कर्मवीर ने अपने महिला सहकर्मी के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है। इस पूरे मामले में जब महिला पुलिसकर्मी ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की बात की तो उसने जान से मारने की धमकी दे डाली। इस बीच जब महिला सिपाही का तबादला हुआ तो पीड़ित ने पूरे प्रकरण की शिकायत उच्च अधिकारियों से की। इसके बाद मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी सिपाही को जेल भेज दिया गया है।

    आरोपी सिपाही कर्मवीर वर्तमान में लाइन हाजिर चल रहा था और वह पहले से ही शादीशुदा था। किसी बात का फायदा उठाकर उसने महिला पुलिसकर्मी के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। महिला सिपाही का आरोप है कि कर्मवीर ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है।

    इस पूरे प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक असीम ने बताया कि महिला सिपाही की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई थी, जिसके बाद कमेटी ने जांच पड़ताल शुरू की। इसके साथ ही आरोपी सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच हो गई हैं। फिलहाल सेक्सुअल की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और विभागीय जांच की जा रही है।

  • जालौन में युवक की गोली मारकर हत्या

    जालौन में युवक की गोली मारकर हत्या

    जालौन, । उरई कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड पर शुक्रवार दोपहर विवाद के बाद एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश में जुट गई।

    मुहल्ला गांधीनगर निवासी 22 वर्षीय युवक अखिलेश राठ रोड पर पत्थर की मूर्ति बनाने का काम करता था। शुक्रवार की दोपहर वह दुकान पर बैठा था। इसी बीच तीन हमलावरों आये और उसके सिर पर तमंचा सटाकर गोली मारकर मौके से भाग गये। पुलिस ने अखिलेश को उपचार के लिए एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक अखिलेश के साथ ही चार युवक दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान शराब के नशे में कुछ विवाद हुआ और अखिलेश को आरोपियों ने गोली मार दी। हमलावरों की पहचान कर जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

  • 11 साल पहले हुए गैंगवार में तत्कालीन जेलर समेत 14 को आजीवन कारावास

    11 साल पहले हुए गैंगवार में तत्कालीन जेलर समेत 14 को आजीवन कारावास

    जालौन। जिला कारागार में 14 साल पहले हुए गैंगवार में दो बंदियों की हत्या के मामले में बुधवार को जिला जज की कोर्ट में फैसला सुनाया गया। न्यायाधीश ने मुकदमे में नामजद तत्कालीन जेलर समेत 14 लोगों को कारावास की सजा सुनाई है। आठ अन्य आरोपितों को भी दोषी करार दिया गया है, जिनको गुरुवार को सजा सुनाई जाएगी।

    20 मार्च 2010 को जिला कारागार में मुख्तार गैंग के सदस्य प्रिंस एवं चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम औंता निवासी नासिर की गैंगवार में हत्या कर दी गई थी। तत्कालीन जेलर नत्थू सिंह सेंगर ने प्रिंस अहमद और उसके साथियों पर जेल में बम विस्फोट करने एवं बंदियों पर ही उसकी हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन 28 मार्च को गैंगवार में मारे गए नासिर के पिता आयूब खान ने 28 मार्च 2010 को जेल कर्मी राजकुमार, नृपेंद्र, राम अवतार, अनिल शर्मा, डिप्टी जेलर मिश्राजी तत्कालीन जेलर नत्थू सिंह, जेल अधीक्षक अविनाश गौतम के विरुद्ध तहरीर दी।

    आरोप लगाया गया कि अवैध वसूली न देने पर उसके पुत्र नासिर और बंदी प्रिंस अहमद को जेल अधीक्षक और डिप्टी जेलर के आदेश से सुघर सिंह, रामनारायण, लला, राजा भैया, मुन्ना, राजू तितरा, राजकुमार, नृपेंद्र, रामऔतार, अनिल शर्मा ने मारपीट कर हत्या की कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना की और सुघर सिंह, सत्यभान उर्फ लाला, राजा भैया, राजू तीतरा, अखिलेश, मुन्ना केवट, रामनारायण, जेलर नत्थू सिंह सेंगर , राममनोरथ, रामशरण, राजकुमार, नृपेंद्र, अनिलशर्मा, शशिकांत तिवारी जेल अधीक्षक अविनाश गौतम के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की।

    14 साल चले ट्रायल के बाद बुधवार को सुनवाई पूरी हो गई। जिला शासकीय अधिवक्ता लखन लाल निरंजन ने बताया जिला जज लल्लू सिंह ने सभी आरोपितों को दोषी करार दिया है। तत्कालीन जेलर नत्थू सिंह समेत 14 लोगों को आजीवन कारावास एवं एक-एक लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है।

  • पुलिस की सलीम गुर्जर डकैत गिरोह से हुई मुठभेड़, दो बदमाश के पैर में लगी गोली

    पुलिस की सलीम गुर्जर डकैत गिरोह से हुई मुठभेड़, दो बदमाश के पैर में लगी गोली

    जालौन,। जनपद में सोमवार देर रात एसओजी, सर्विलांस और कुठौंद पुलिस की सलीम गुर्जर गैंग के दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 25000 रुपए के इनामी बदमाश सहित दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस के साथ लूटे गये आभूषण बरामद किये हैं।

    सीओ राम सिंह ने बताया कि 18 फरवरी की शाम को कुठौंद थाना क्षेत्र के जालौनी माता मंदिर के पास यमुना पुल पर औरैया से शादी समारोह से लौट रहे एक दंपति को गोली मारकर लूटपाट की गई थी। इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम लगी हुई थीं। सोमवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दंपति को गोली मारने वाले बदमाश क्षेत्र में फिर लूट की फिराक में घूम रहे हैं। इस सूचना पर एसओजी, सर्विलांस टीम के साथ कुठौंद थाना पुलिस ने जालौनी माता के पास चेकिंग शुरू की, तभी एक मोटरसाइकिल आती हुई पुलिस को दिखाई दी।

    पुलिस टीम ने बाइक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बाइक सवारों ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया। पुलिस ने जब पीछा किया, तो उन्होंने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। जिसमें पुलिस कर्मी बाल बाल बच गयी। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो बाइक सवार दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जिससे वह बाइक सहित नीचे गिर गए। जब पुलिस ने दोनों को पकड़ा तो उसमें 25 हज़ार रुपए का ईनामी बदमाश हिस्ट्रीशीटर और सलीम गुर्जर डकैत गैंग का सदस्य रिजवान उर्फ डूंडा दूसरा हिस्ट्रीशीटर पंकज उर्फ रंगोली पुत्र साहब सिंह निवासी जनपद इटावा निकला।

    पुलिस ने गोली से घायल दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में लूटे हुए आभूषण, 23 हजार 412 रुपए नकद और दो अवैध असलहा, जिंदा व खोखा कारतूस के अलावा घायल बदमाश पंकज के पास से एक फर्जी आधार कार्ड और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

  • तहसीलदार के खिलाफ धरने पर बैठे लेखपाल, एसडीएम ने काटा था वेतन

    तहसीलदार के खिलाफ धरने पर बैठे लेखपाल, एसडीएम ने काटा था वेतन

    जालौन,। जालौन में कोंच तहसील परिसर में लेखपाल धरने पर बैठे गए। धरने पर बैठे लेखपालों ने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लेखपालों ने तहसीलदार व एसडीएम पर अभद्रता करने का आरोप भी लगाया है।

    उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले काम में लापरवाही करने को लेकर एडीएम कोंच ने 16 लेखपालों पर 1 दिन के वेतन काटने की कार्रवाई की थी। इसको लेकर लेखपालों का आक्रोश पनप उठा और सोमवार को तहसील भर के लेखपाल, तहसीलदार और एसडीएम के खिलाफ धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की और वेतन कटने की कार्रवाई को लेकर तहसीलदार और एसडीएम पर गंभीर आरोप भी लगाए।