Category: जौनपुर

  •  पूर्व सांसद धनंजय सिंह के पूर्व निजी अंगरक्षक की गोली और चाकू मारकर हत्या

     पूर्व सांसद धनंजय सिंह के पूर्व निजी अंगरक्षक की गोली और चाकू मारकर हत्या

    -गांव के कुछ लोगों से सुबह हुआ था विवाद, शाम को उन्हीं लोगों ने दिया घटना को अंजाम

    -घटना के बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती

    जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र रीठी गांव में मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब बदमाशों ने गोली मारकर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही एसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। मारा गया युवक बसपा के पूर्व सांसद धनन्जय सिंह का पर्सनल अंगरक्षक करीबी हुआ करता था।

    सिकरारा थाना क्षेत्र के रीठी गांव के निवासी अनीश खां (38 वर्ष) पुत्र स्व. हनीफ मंगलवार रात करीब साढ़े सात बजे घर से थोड़ी दूरी पर मोबाइल से किसी से बात कर रहा था। इसी बीच पहले से घात लगाये बैठे गांव के ही चार लोगों ने उसे पहले गोली मारी, उसके बाद चाकूओं से प्रहार किया। अनीश की चीखपुकार सुुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो हमलावर भाग गये। गोली चलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से घायल अनीश को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्रबल समर्थक की हत्या की खबर मिलते ही पूरे जिले में सनसनी फैल गयी।सूचना मिलते ही धनंजय सिंह के समर्थक अस्पताल पहुंच गये। वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए धनंजय सिंह के पूर्व मीडिया प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि मृतक अनीश सांसद जी का गनर नहीं प्रबल समर्थक रहा है। वह हर चुनाव में उनकी बढ़-चढ़कर मदद करता था। हत्या किन कारणों से हुई इसकी भी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

    वहीं जिला अस्पताल पहुंची मृतक की पत्नी रेशमा बानों ने बताया कि मेरे पति पहले धनंजय सिंह के साथ रहते थे लेकिन कुछ दिनों से उनका साथ छोड़ दिया था। उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। हत्या की खबर मिलते ही एसपी डॉ अजयपाल शर्मा ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। उसके हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित करके रवाना कर दिया।

    वहीं इस मामले में हिन्दुस्थान समाचार से बात करते हुए थानाध्यक्ष यजुर्वेद सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह अनीश खान के पड़ोसियों से उसकी लड़ाई हुई थी उसके पड़ोसी अनिकेत, प्रिंस सिंह व पांडु ने गोली मारकर हत्या की है और तीनों मौके से फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही इनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है। वहीं, क्षेत्राधिकार सदर देवेश कुमार सिंह ने बात करने पर कहा कि उच्च अधिकारियों द्वारा इस मामले में कुछ कहा जाएगा फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

    विदित हो कि धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह को अभी एक दिन पहले ही बहुजन समाज पार्टी से लोकसभा 73 का उम्मीदवार घोषित किया गया है। जबकि पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह बीते 06 मार्च से जिला कारागार में बंद हैं। ऐसे में उनके समर्थक और निजी अंगरक्षक रहे अनीश की गोली मारकर हत्या कहीं न कहीं एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर रही है।

  • नर्स से अभद्र व्यवहार पर ब्लड बैंक के प्रभारी हटाये गए

    नर्स से अभद्र व्यवहार पर ब्लड बैंक के प्रभारी हटाये गए

    जौनपुर। जिला अस्पताल में नर्स के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत के मामले में दोषी पाए गए ब्लड बैंक प्रभारी को रविवार को पद से हटाया गया। तीन सदस्यीय कमेटी ने जिला अस्पताल के सीएमएस के.के.राय को अपनी जांच सौंपी।

    बीते दिनों अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल की एक नर्स ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ.शायन दास पर उसके साथ गलत हरकत व छेड़छाड़ के आरोप की शिकायत किया था।

    शिकायत का संज्ञान लेने के बाद सीएमएस डॉ.के.के.राय ने जांच के लिए तीन डॉक्टरों की टीम गठित किया था। जिसकी जांच रिपोर्ट तीन दिन के प्रेषित करनी थी। रिपोर्ट के आधार पर सीएमएस डॉ के.के.राय ने दोषी डॉ शायन दास से ब्लड बैंक का प्रभार वापस ले लिया व अधिकार छीन लिए। ब्लड बैंक के नए प्रभारी के तौर पर डॉ.सैफ हुसैन खान को जिम्मेदारी दी गयी है।

  • जौनपुर में 20 हजार का इनामी गिरफ्तार

    जौनपुर में 20 हजार का इनामी गिरफ्तार

    जौनपुर। बक्शा पुलिस ने शनिवार को 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश को चार किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।

    थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सुबह थाना क्षेत्र हकारीपुर महरापुर गांव के पास चेकिंग के दौरान थाना और स्वॉट टीम ने एक युवक को पकड़ लिया। वह पुलिस को देखकर भागने लगा शक होने पर उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। चेकिंग के दौरान हाथ में पकड़े झोले के करीब चार किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी युवक की पहचान आजमगढ़ में रहने वाले मोहम्मद आसिफ के रूप में हुई है। आरोपी हत्या के प्रयास में वांछित है जिस पर 20 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा जा रहा है।

  • नगर पालिका परिषद् एकाउंटेंट व सहयोगी घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

    नगर पालिका परिषद् एकाउंटेंट व सहयोगी घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

    जौनपुर । नगर कोतवाली थाना अंतर्गत नगर पालिका परिषद में शुक्रवार को फिर भ्रष्टाचार और घूसखोरी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण टीम ने छापामारी कर एकाउंटेंट टीएन सिंह सहित उसके सहयोगी बाबू शनी बाल्मीकि को एक लाख 65 हजार रुपए का घुस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। एकाउंटेंट की गिरफ्तारी के बाद नगर पालिका परिषद कार्यालय में हड़कंप की स्थिति रही है।

    नगर पालिका के ठेकेदार के भुगतान के लिए एकाउंटेंट टीएन सिंह ने रमेश गुप्ता नामक ठेकेदार से घूस मांगा था। ठेकेदार ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम वाराणसी से की। टीम शुक्रवार को जौनपुर आयी और पूरी योजना तैयार कर घूस की राशि 1 लाख 65 हजार रुपए एकाउंटेंट टीएन सिंह की दिलवाया। रिश्वत लेते ही छापामार कर रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया और एकाउंटेंट को लेकर सीधे लाइन बाजार थाने ले गयी वहां पर विधिक कार्रवाई करते हुए घूसखोर को लेकर वाराणसी चली गई है।

    लाइन बाजार थाना अंतर्गत बीते बुधवार को शिकायतकर्ता रामानंद गुप्ता निवासी जहांगीराबाद कोतवाली ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी में शिकायती पत्र द्वारा आरोप लगाया था कि मेरी आनंद कंस्ट्रक्शन फर्म जो निर्माण का कार्य करती है।नगर पालिका परिषद जौनपुर में पचास लाख का निर्माण कार्य कराया गया जिसका बकाया बिल भुगतान बकाया है । जिसके भुगतान के लिए अधिशासी अधिकारी पवन कुमार नगर पालिका परिषद जौनपुर से मिला। अधिशासी अधिकारी द्वारा साढ़े 16 प्रतिशत कमीशन की मांग की गई। प्रथम किस्त 10 लाख जारी करने के लिए साढ़े 16 प्रतिशत की दर से एक लाख 65 हजार रुपए देने के लिए कहा गया था। यह रिश्वत एकाउंटेंट तारकेश्वर नाथ सिंह को देने के लिए पवन कुमार द्वारा कहा गया। वहीं इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिकारी नीरज कुमार सिंह द्वारा लाइन बाजार थाने में अधिशासी अधिकारी पवन कुमार सहित दोनों आरोपित पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

  • जौनपुर में अवैध शराब बनाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

    जौनपुर में अवैध शराब बनाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

    जौनपुर। लोकसभा चुनाव के मदृेनजर शराब के अवैध कारोबार करने वाले और तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार की देर रात को खेतासराय थाना पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। मौके पर पांच ड्रम में करीब 250 लीटर लहन को नष्ट करते हुए शराब बनाने का उपकरण बरामद किया है।

    क्षेत्राधिकार शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने शनिवार को बताया कि सूचना पर पुलिस ने सोंगर ईट भट्ठे पर छापेमारी की। यहां से झारखंड निवासी अनिल उराव और कुंदन उराव को गिरफ्तार किया है। मौके से अवैध कच्ची शराब एवं शराब भट्ठी के साथ शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किया है। पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

  • इलेक्टोरल बॉन्ड में भाजपा के घोटाले का हुआ पर्दाफाश : अजय राय

    इलेक्टोरल बॉन्ड में भाजपा के घोटाले का हुआ पर्दाफाश : अजय राय

    जौनपुर। पूर्व विधायक नदीम जावेद की माता मसरूरा जावेद के निधन पर मंगलवार को उनके पैतृक गांव पाराकमाल में श्रद्धांजलि देने पहुंचे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया भाजपा द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। विपक्षी दलों को परेशान करने के लिए ईडी, आईटी, सीबीआई को वसूली एजेंट बना दिया है। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड में कई सौ करोड़ का घपला कर भाजपा पूरी तरह बेनक़ाब हो गई है।भाजपा के सहयोगी दलों के लोग उनके एलायंस से इस्तीफा दे रहे हैं। वहीं वाराणसी में प्रधानमंत्री के खिलाफ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के मजबूती से लड़ने की भी बात उन्होंने कही। यह बात अजय राय ने शोक संवेदना व्यक्त करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में कही।

    उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। वाराणसी के शिक्षक की मुजफ्फरनगर में हत्या से सूबे में शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं। इसका असर सीधे मूल्यांकन पर पड़ रहा है। सुप्रीम कोर्ट बंधाई की पात्र हैं कि उनके दखल से बॉन्ड घोटाले में 500 करोड़ का पर्दाफाश हुआ है।

    पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अजय राय ने कहा कि भाजपा के इशारे पर बड़े उद्योग घरानों और उद्योगपतियों के ठिकानों पर केंद्रीय एजेंसियों से छापा मारी कराई जाती है। फिर उनसे हजारों करोड़ रुपये का चंदा मांगा जाता है। सांसद डिंपल यादव के ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर के वकालत पर कहा कि राहुल गांधी यह मांग पहले ही रख चुके हैं। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का खौंफ यूपी सरकार पर साफ़ दिख रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को कड़ा सबक सिखाएगी।

    वहीं अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने के सवाल पर अजय राय ने कहा कि वहां की जनता खुद मांग कर रही है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से जनता ऊब चुकी है। वो झूठा आकड़ा बताने में माहिर हैं।

    कांग्रेस के मोनोफेस्टो को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का घोषणा-पत्र जनता के लिए ही समर्पित होगा। पार्टी के वर्किंग कमेटी के बैठक में पंच सूत्री फ़ार्मूला तैयार हो रहा है। जौनपुर से कृपा शंकर सिंह को भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि उनर भ्रष्टाचार का आरोप है, लेकिन भाजपा के वॉशिंग मशीन में चले जाने से पाप धुल जाता है।

  • दुष्कर्म के दोषी को 10 वर्ष की सजा, 10 हजार का जुर्माना

    दुष्कर्म के दोषी को 10 वर्ष की सजा, 10 हजार का जुर्माना

    जौनपुर, । अपर सत्र न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट काशी प्रसाद सिंह यादव ने सुजानगंज क्षेत्र में हुई नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित को 10 वर्ष की जेल और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा बुधवार को सुनायी।

    घटना की प्राथमिकी पीड़िता की मां ने दर्ज करायी थी। वादी के अनुसार घटना 6 मई 2019 को रात 1:00 बजे आरोपित नन्हें यादव ने पीड़िता को फोन करके बुलाया और बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया। दो दिन तक अपने दोस्त के यहां रखा। फिर वहां से प्रयागराज ले गया। फिर मुंबई ले गया। वहां पीड़िता के साथ दुराचार किया। आरोपित के घर से फोन आया तो वह पीड़िता को इलाहाबाद ले आकर छोड़ दिया।

    प्रयागराज से पीड़िता के बड़े पिता और आरोपित नन्हें के पिता उसे लेकर घर आए। पुलिस ने पीड़िता का डाॅक्टरी परीक्षण कराया तथा मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता का बयान दर्ज़ हुआ। पुलिस ने विवेचना करके कोर्ट में केस डायरी दाखिल की। सरकारी वकील राजेश उपाध्याय व कमलेश राय ने कोर्ट में गवाहों का बयान अंकित कराया। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद पत्रावली में उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आरोपित नन्हें को दुष्कर्म का दोषी पाते हुए 10 साल की सजा सुनायी।

  • उप्र के जौनपुर में सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

    उप्र के जौनपुर में सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

    जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र स्थित प्रसाद इंस्टीट्यूट संस्थान के पास आजमगढ़-जौनपुर मार्ग पर शनिवार देर रात कार और ट्रक में टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि तीन लोग जख्मी हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना में हुई जनहानि पर दुख प्रकट किया है और मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए घायलों को बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।

    केराकत क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने रविवार सुबह बताया कि मरने वालों में गजाधर शर्मा (60), उनके पुत्र अनिश (35), जवाहर शर्मा (55), उनका पुत्र गौतम शर्मा (18), बजरंग शर्मा की पत्नी सोनम (32) और पवन शर्मा की पत्नी रिंकू (33) हैं। गजाधर की पत्नी मीना, अवधेश का पुत्र जीतू और बजरंग शर्मा का सात साल का पुत्र युग शर्मा घायल है। इन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। ये सभी एक ही परिवार के और बिहार के सीतामढ़ी के निवासी थे।

    उन्होंने बताया कि सभी लोग गजाधर शर्मा पुत्र चंदन शर्मा की शादी के लिए लड़की देखने प्रयागराज कार से जा रहे थे। कार में परिवार के नौ सदस्य मौजूद थे। शनिवार रात करीब ढाई बजे के आसपास कार केराकत प्रसाद तिराहे पर पहुंची तभी जौनपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में चार पुरुष एवं दो महिला हैं। तीन लोगों का इलाज वाराणसी में चल रहा है। ट्रक को कब्जे में लेकर फरार ड्राइवर और खलासी की तलाश की जा रही है।

  • जौनपुर में भाजपा जिलामंत्री की हत्या में फरार मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

    जौनपुर में भाजपा जिलामंत्री की हत्या में फरार मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

    जौनपुर । सिकरारा थाना क्षेत्रांर्गत सात मार्च को अज्ञात बदमाशों ने भाजपा के जिला मंत्री प्रमोद यादव (52) की हत्या कर दी गई। शुक्रवार की आधी रात को पुलिस ने मुख्य आरोपित को धर दबोचा।

    अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि गुरुवार को भाजपा के जिला मंत्री प्रमोद कुमार यादव को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने अपराधियों को पकड़ने के लिय टीमें गठित की। क्षेत्राधिकारी सदर परमानन्द कुशवाहा के नेतृत्व में टीम ने भाजपा नेता की हत्या में फरार आरोपित को रीठी गड़हरा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गये आरोपित ग्राम विशुनपुर निवासी विजय कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित का आपराधिक इतिहास भी है।

  • जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को सात साल की सजा

    जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को सात साल की सजा

    जौनपुर। एमपी-एमएलए कोर्ट ने बुधवार को अपना फैसला सुनाते हुए पूर्व सांसद धनंजय सिंह को सात साल की सजा सुनाई है। पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

    उल्लेखनीय है कि जौनपुर लाइन बाजार थाना क्षेत्र में नमामि गंगे परियोजना के तहत जनपद में चल रहे कार्य के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल के अपहरण व रंगदारी वसूलने के मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह व संतोष विक्रम को अपर सत्र न्यायाधीश शरद त्रिपाठी ने मंगलवार को दोषी करार ठहराया है। धनंजय सिंह को पुलिस ने न्यायिक अभीरक्षा में लेते हुए जेल भेज दिया है।