Category: झांसी

  • 11 दिनों तक झांसी जिला कारागार में भी रहा था माफिया मुख्तार

    11 दिनों तक झांसी जिला कारागार में भी रहा था माफिया मुख्तार

    जिला कारागार में उसने पूरे समय एकांत में गुजारा था

    झांसी,। कुख्यात अपराधी माफिया मुख्तार अंसारी का बीती रात हृदयाघात के चलते निधन हो गया है। आधिकारिक सूचना के मुताबिक बांदा जेल में दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हुई। मुख्तार अंसारी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। पिछले 18 साल से वह लगातार जेल में बंद था। इस दौरान मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग कारागार में बंद रहा। पंजाब की जेल में भी उसका लंबा समय बीता। झांसी भी उससे अछूता नहीं रहा। 18 साल तक जेल में बंद रहने के दौरान मुख्तार अंसारी का 11 दिनों का छोटा सा समय झांसी के जिला कारागार में भी निकला है।

    झांसी जिला कारागार के आंकड़ों के अनुसार साल 2007 में 29 अप्रैल से लेकर 9 मई तक मुख्तार अंसारी बंद रहा था। कुल 11 दिन का समय मुख्तार अंसारी ने यहां बिताया था। इन 11 दिनों में वह पूरी तरह एकांत में रहा था। जेल रिकॉर्ड में मुख्तार अंसारी का नाम दर्ज है। झांसी जिला जेल से मुख्तार अंसारी को गाजीपुर के कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया था। इसके बाद वह लौट कर झांसी नहीं आया।

    इनका है कहना

    झांसी जिला जेल के अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मुख्तार अंसारी 29 अप्रैल 2007 से लेकर 9 मई 2007 तक झांसी जेल में बंद रहा था। यहां से उसे गाजीपुर ले जाया गया था। गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी कई अलग-अलग मामलों में आरोपी था। कुछ मामलों में सजा हो चुकी थी और कुछ मामले कोर्ट में चल रहे थे। इसी दौरान बीते रोज 28 मार्च 2024 को रात करीब 8.25 बजे दिल का दौरा पड़ने से मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी।

  • बदनामी की डर से छात्रा ने पानी की टंकी से कूदकर दे दी जान

    बदनामी की डर से छात्रा ने पानी की टंकी से कूदकर दे दी जान

    -पिता का आरोप, गांव की ही चार लड़कियों ने सोशल मीडिया पर किया था वीडियो वायरल

    झांसी। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदरावारा की रहने वाली बारहवीं की छात्रा ने बदनामी की डर से आहत होकर पानी की टंकी से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    भदरवारा की रहने वाले कैलाश की पुत्री सोनिया ने इस साल 12वीं की परीक्षा दी थी। बीते दिनों गांव की ही चार लड़कियों ने एक लड़के के साथ उसका एक गलत वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था। इससे उसकी चारों तरफ से बदनामी हो रही थी। इसके चलते छात्रा ने यह कदम उठाया है।

    इस संबंध एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • 11 राज्यों के 260 प्रतिभागियों ने बिना रुके अपनी-अपनी प्रस्तुति देकर बनाया गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड

    11 राज्यों के 260 प्रतिभागियों ने बिना रुके अपनी-अपनी प्रस्तुति देकर बनाया गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड

    झांसी। रामोत्सव कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान लखनऊ एवं संस्कृत विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित शौर्य पर्व में भारतवर्ष की शौर्य कलाओं पर आधारित शौर्य पर्व का आयोजन 18 मार्च से 20 मार्च तक किया गया।

    तुलसी उद्यान अयोध्या में भारतवर्ष से भारतीय संस्कृति में वैदिक, पौराणिक, ऐतिहासिक शास्त्र एवं शस्त्र पूजा का इतिहास बहुत ही प्राचीन है। इस अवसर पर शौर्य कलाएं जैसे अखाड़ा, बुंदेलखंड, मध्य प्रदेश, आल्हा गायन महोबा उत्तर प्रदेश, ढाली पश्चिम बंगाल, दिवाली नृत्य बांदा उत्तर प्रदेश, गतका पंजाब, कलारिपयट्टू केरल, कर्रा सामु तेलंगाना, मर्दानी खेल महाराष्ट्र, नटुआ नृत्य बंगाल, पाइका झारखंड, पुरुलिया छउ पश्चिम बंगाल, रायबेन्शे पश्चिम बंगाल, शंख वादन उड़ीसा, तलवार रास गुजरात, थांगटा मणिपुर, तुरही, रमतुला, बिगुल के साथ मल्लखम्ब झांसी उत्तर प्रदेश लगभग 11 राज्यों की शौर्य कलाएं एक ही मंच पर बिना रुके अपनी-अपनी प्रस्तुति देकर लगभग 260 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर नया कीर्तिमान गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

    जिसमें झांसी उत्तर प्रदेश से एमेच्योर मल्लखम्ब एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी व प्रशिक्षक रवि प्रकाश परिहार ने भी प्रतिभाग कर नया कीर्तिमान स्थापित करने में मल्लखम्ब का साहित्यिक प्रदर्शन करते हुए सबको अचंभित कर दिया। शौर्य पर्व मनाने एवं विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने की महान सोच अतुल द्विवेदी निदेशक उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृत संस्थान लखनऊ की थी, जिसमें शिशिर निदेशक संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश व मुकेश कुमार मेश्राम प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया। इसमें झांसी के खिलाड़ी युवराज, जानवी गुप्ता, रिया साहू, गुनगुन श्रीवास, अगोलू रैकवार, ईश्वरी कुशवाहा, सोनिया कुशवाहा, आस्था, मोहिनी पाल, ओम साहू, उदय भदौरिया, खुशी कुशवाहा, अनुज यादव, अंशुमान कुशवाहा, शुभांशी कुशवाहा, रेणुका वर्मा, मयंक रैकवार, गोविंद देव रिछारिया, किंजल वर्मा, रौनक, लकी कुशवाहा, आरबी सिंह व आरुषि राज प्रशिक्षक रवि प्रकाश परिहार ने कीर्तिमान स्थापित कर झांसी व उत्तर प्रदेश के साथ-साथ भारत का नाम रोशन किया। झांसी लौटने पर मल्लखम्ब खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षक का एमेच्योर मल्लखम्ब एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संजीव कुमार सरावगी, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पटेल, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर, डीएसओ राजेश सोनकर, सुनील कुमार, धीरज वर्मा, कृष्ण कुमार त्रिपाठी तथा समस्त खेल प्रेमियों ने स्वागत किया एवं बधाई दी।

  • झांसी में युवती की खुदकुशी के बाद युवक ने फांसी लगा दी जान

    झांसी में युवती की खुदकुशी के बाद युवक ने फांसी लगा दी जान

    झांसी,। रक्सा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक युवती के जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की खबर मिलने पर युवक ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेज दिया। प्रारंभिक जांच मं पाया गया कि युवक-युवती एक दूसरे से प्रेम प्रसंग करते थे

    सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की देर रात रक्सा थाना क्षेत्र के पुनावली कला रोड पर रहने वाली 21 वर्षीय युवती साक्षी अहिरवार ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई कर रही थी, तभी एक दूसरी सूचना आई कि कस्बा रक्सा निवासी अंकुश प्रजापति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। दोनों ही घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ छानबीन कर साक्ष्य एकत्र किए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

    सीओ ने बताया कि अभी तक दोनों ही परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है कि दोनों आपस में प्रेमी-प्रेमिका थे। अपनी प्रेमिका की जुदाई को बर्दाश्त न कर पाने के चलते युवक ने भी आत्महत्या कर ली है।

  • हाथ में तिरंगा लेकर युवक घोड़े से पहुंचा कलेक्ट्रेट,कहा- साहब मेरी जमीन बचा लो

    हाथ में तिरंगा लेकर युवक घोड़े से पहुंचा कलेक्ट्रेट,कहा- साहब मेरी जमीन बचा लो

    झांसी। कभी-कभी विरोध का तरीका भी लोग अजीबो-गरीब अपनाते हैं। जो बरबस अपनी ओर खींच लेता है। अपनी कृषि भूमि बीडा में जाने से रोकने के लिए एक ग्रामीण ने विरोध जताने का अनोखा रवैया अपनाया। वह घोड़े पर सवार होकर हाथ में तिरंगा लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा और ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई।

    झांसी में बुन्देलखण्ड इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट अथॉरिटी (बीडा) के आने के बाद 33 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। बबीना के ग्राम बैदोरा व हाल प्रेमनगर क्षेत्र के गढ़िया गांव निवासी राजकुमार राजपूत आज घोड़े पर सवार होकर हाथ में तिरंगा झंडा लेकर जय किसान जय जवान के नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। उसने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन देते हुए बताया कि उसकी कृषि भूमि ग्राम वेदौरा में है। जिस पर खेती किसानी कर वह अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसका कहना था कि अब उसकी जमीन पर बीड़ा में आ गई है। जिससे उसकी कृषि भूमि चली जायेगी तो वह अपने परिवार को और जानवरों को क्या खिलाएगा। इसको लेकर उसने जिलाधिकारी कार्यालय में मांग करते हुए उसने गुहार लगाई कि उसकी जमीन को बीड़ा में जाने से रोका जाए।

  • सर्राफा व्यापारी के घर व दुकान में राजस्व खुफिया निदेशालय का छापा

    सर्राफा व्यापारी के घर व दुकान में राजस्व खुफिया निदेशालय का छापा

    5-6 घंटे तक चली छानबीन के बाद लौटी टीम

    झांसी, । कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सराफा बाजार में सोने के थोक कारोबारी के घर व दुकान पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम के छापा मारा। अचानक पड़े इस छापे से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। टीम ने व्यापारी के एक साथ कई ठिकानों पर छापा मारकर अहम दस्तावेज को कब्जे में ले लिया। 5-6 घंटे तक चली इस मशक्कत के बाद टीम वापस लौट गई।

    बताया जा रहा है कि सोने के थोक कारोबारी रामकुमार अग्रवाल उर्फ पप्पू कांटे के यहां आज दोपहर दिल्ली से पहुंची डीआरआई की टीम ने सराफा बाजार स्थित आरके ज्वेलर्स व एक अन्य दुकान पर छापा मारा। इसी दौरान अन्य टीमों ने मोबाइल मार्केट वाली गली स्थित मकान व मिशन कम्पाउंड स्थित घर में भी छापामार कार्यवाही की।

    सूत्रों की मानें तो एक माह पहले दिल्ली में बड़े सोना कारोबारी के यहां भी छापा मारा गया था, जिसमें काफी गड़बड़ी मिली थी। इसी दौरान झांसी के कारोबारी के कुछ लोग सोने के साथ पकड़े गये थे। यह भी बताया गया है कि उसी सिलसिले में जांच करने डीआरआई की टीम झांसी पहुंची थी। हालांकि कई लोग इसे इनकम टैक्स और कई लोग जीएसटी की छापेमारी बताते रहे हैं। इस सम्बन्ध में न तो पुलिस विभाग और न ही इनकम टैक्स या जीएसटी के किसी अधिकारी ने पुष्टि की है। न ही इसकी अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि हो पायी है।

    क्या है डीआरआई

    राजस्व खुफिया निदेशालय भारत की एक खुफिया एजेंसी है। यह प्रमुख कार्य तस्करी विरोधी खुफिया जांच एवं संचालन एजेंसी है। इसका कार्य अवैध रूप से तस्करी पर रोक लगाना है।

  • मां ने दर्ज कराया था हत्या का मुकदमा, बेटी प्रेमी संग मध्य प्रदेश में मिली

    मां ने दर्ज कराया था हत्या का मुकदमा, बेटी प्रेमी संग मध्य प्रदेश में मिली

    झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र का एक हैरान कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक महिला ने जहां अपनी बेटी व उसके दो बच्चों की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। अब वह मध्य प्रदेश के सिहोर इलाके में अपने प्रेमी के साथ मिली है। 14 महीने बाद वो तीनों जिंदा मिल गए। पुलिस को उन तीनों तक पहुंचाने में दो मिनट का एक वीडियो की विशेष भूमिका रही है। इस वीडियो को ट्रेस करते हुए पुलिस उन तक पहुंच गई और हत्या के इस झूठे केस का खुलासा कर दिया।

    रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव निवासी छाया की शादी 2016 में सामूहिक विवाह सम्मेलन में दतिया की ठंडी सड़क निवासी चंदन कुशवाहा से हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक था। इस बीच छाया के दो बेटे निखिल (07) और जयदेव (04) हो गए। पति चंदन सब्जी बेचने के साथ ही पेंटर का काम करता था। सब कुछ ठीक चल रहा था। इस बीच करेरा निवासी सोबरन साहू छाया के मायके वाले घर में किराये पर रहने लगा। छाया का अक्सर मायके में आना-जाना होता था। करीब दो साल पहले सोबरन और छाया के बीच दोस्ती हो गई और जल्द ही यह दोस्ती प्यार में बदल गई।

    छाया और सोवरन दोनों फोन पर अक्सर बातचीत करते थे। पति ने छाया को कई बार फोन पर प्रेमी से बात करते हुए पकड़ लिया था। इससे दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। पत्नी की हरकतों से परेशान होकर पति ने 19 जनवरी 2023 को उसे और दोनों बेटे को उसके मायके डेली गांव में छोड़ दिया। उसी दिन छाया अपने दोनों बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ चली गई। इसके बाद छाया और दोनों बच्चों से संपर्क नहीं हो सका। छाया की मां सुखवती समझ रही थी कि छाया और दोनों बच्चों को उसके ससुराल वालों ने मार कर कही गायब कर दिया। इसे लेकर छाया के ससुराल और मायके पक्ष के बीच झगड़ा भी हुआ था।

    जब बेटी और उसके बच्चों का सुराग नहीं लगा तो मां सुखवती ने ससुरालियों पर तीनों का मर्डर कर शव गायब करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय से दमाद समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

    याद आने पर कुछ दिन पहले छाया ने पति को फोन लगाकर बात की। पति ने दोनों बेटों के बारे में पूछा तो उसने एक वीडियो भेजा और कहा- देखो दोनों बेटे अच्छे स्कूल में पढ़ रहे हैं। दो मिनट के वीडियो में बच्चे स्कूल के अंदर कार्यक्रम में डांस कर रहे थे। जबकि पीछे लगे एक बैनर पर स्कूल का नाम लिखा था। पति वीडियो लेकर पुलिस के पास पहुंच गया। इसके जरिए रक्सा पुलिस सीहोर पहुंची और छाया को पकड़ कर यहां ले आई।

    रक्सा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार को न्यायालय में छाया के बयान कराए गए हैं। उसने प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जताई है। वह बालिग है और अपनी मर्जी से अपना फैसला ले सकती है।

  • बिजली की मांग को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री पहुंचे विद्युत महाप्रबंधक कार्यालय, किया प्रदर्शन

    बिजली की मांग को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री पहुंचे विद्युत महाप्रबंधक कार्यालय, किया प्रदर्शन

    – कहा, गर्मी आ गई कनेक्शन नहीं मिले तो होगा बड़ा आंदोलन

    झांसी। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लोन लेकर बनाए गए आवासों सहित दर्जनों घरों में वर्षों से अंधेरा पसरा हुआ है। गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। आज क्षेत्रवासी बिजली की मांग को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ विद्युत विभाग के महाप्रबंधक की चौखट पर पहुंचे और उन्होंने बिजली कनेक्शन देने की मांग की।

    भगवंतपुरा और ग्राम दिगारा के लोग शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के साथ हाईड्रिल कॉलोनी विद्युत विभाग के महाप्रबंधक के पास पहुंचे। वहां पूर्व मंत्री ने बताया कि ग्राम दिगारा ओर भगवंतपुरा में वर्षो से बिजली कनेक्शन नहीं है। कई बार यहां के लोग शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद भी इन्हे बिजली कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कई परिवार तो ऐसे है जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास बनवाए हैं। इसके बावजूद उन्हें भी कनेक्शन नहीं दिए जा रहे है।

    उन्होंने कहा कि अगर यहां के निवासियों को जल्द से जल्द विद्युत कनेक्शन उपबंध नहीं कराए गए तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे। क्योंकि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। घरों में रहने वाले बच्चों को मलेरिया व डेंगू जैसी घातक बीमारी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में भला विद्युत विभाग इतना संवेदनहीन कैसे हो सकता है।

  • जीआरपी ने लौटाए 43 लाख कीमत के यात्रियों के खोए हुए 290 मोबाइल

    जीआरपी ने लौटाए 43 लाख कीमत के यात्रियों के खोए हुए 290 मोबाइल

    झांसी,। जीआरपी पुलिस और सर्विलान्स टीम ने ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों के खोने वाले 290 मोबाइल फोन को तलाश कर आज मोबाइल स्वामियों को सौंप दिया। अपने खोए हुए मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।

    जीआरपी एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने आज अपने कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेनों में यात्रा कर रहे कई यात्रियों के मोबाइल फोन गुम होने की दर्जनों शिकायतें दर्ज की गई थी। इन शिकायतों को गंभीरता से लेकर सर्विलांस टीम को खोए हुए मोबाइल बरामद करने के निर्देश दिए गए थे। टीम ने दर्जनों मोबाइल फोन बरामद कर लिए। आज उन सभी मोबाइल के स्वामियों को बुलाकर 290 मोबाइल फोन उनके सपुर्द किये गए हैं। जो मोबाइल फोन यात्रियों को लौटाए गए हैं उनकी कीमत 43 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। अपने खोए हुए मोबाइल पाकर यात्रियों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।

  • 32 घंटे बाद भी जारी है लोहा व्यापारियों के गोदामों पर सीजीएसटी का छापा

    32 घंटे बाद भी जारी है लोहा व्यापारियों के गोदामों पर सीजीएसटी का छापा

    झांसी,। महानगर के बड़े लोहा व्यापारियों के गोदामों व कार्यालयों में पिछले 32 घंटों से लगातार सीजीएसटी की टीम की कार्रवाई जारी है। टीम उनके व्यापार संबंधित सभी प्रपत्रों को खंगालने में जुटी है। अग्रवाल स्टील कॉर्पोरेशन समेत जेएस स्टील व मीनाक्षी स्टील के गोदामों पर सीजीएसटी की छापेमारी से अन्य व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। टीम ने उनके कार्यालय, गोदाम आदि में जांच पड़ताल करते हुए कर्मचारियों से भी पूछताछ की है। हालांकि इस जांच और छापेमारी की कोई भी आधिकारिक जानकारी बाहर नहीं आई है। सूत्रों की मानें तो प्रतिदिन के हिसाब से लाखों रुपयों की टैक्स चोरी की शिकायत टीम को मिली थी। उसके बाद अचानक छापेमारी की गई है।

    गौरतलब है कि बुधवार की दोपहर अचानक लखनऊ से आई सीजीएसटी टीम का पांच गाड़ियों का काफिला पुलिस टीम के साथ आंतिया तालाब स्थित अग्रवाल स्टील कॉर्पोरेशन समेत तीन लोहा व्यापारियों के गोदामों व कार्यालयों पर पहुंचा। टीम ने गोदाम और कार्यालय को घेरकर उसपर छापेमारी करते हुए जीएसटी से संबंधित पूछताछ शुरू कर दी। साथ ही टीम ने गोदामों में पहुंच कर कर्मचारियों और संचालक से भी पूछताछ की।

    टैक्स संबंधित प्रपत्र खंगालने शुरू कर दिए। गोदाम व कार्यालय के सभी कर्मचारियों को एकत्र कर उनके मोबाइल लेकर उन्हें बंद कर दिया। जो अंदर था वह अंदर और जो बाहर थे वे बाहर ही रहे। बाहर दरवाजे पर पुलिस का सख्त पहरा भी लगा हुआ है। लखनऊ से आई इस टीम की छापेमारी कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।