Category: झांसी

  • प्रतिष्ठित लोहा व्यापारी अग्रवाल स्टील के गोदामों पर सीजीएसटी का छापा

    प्रतिष्ठित लोहा व्यापारी अग्रवाल स्टील के गोदामों पर सीजीएसटी का छापा

    झांसी,। महानगर के बड़े लोहा व्यापारी अग्रवाल स्टील कॉर्पोरेशन पर सीजीएसटी की छापेमारी से अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया। टीम ने उनके कार्यालय, गोदाम आदि में जांच पड़ताल करते हुए कर्मचारियों से भी पूछताछ शुरू कर दी। पिछले करीब पांच घंटे से टीम प्रपत्र खंगालने में जुटी हुई है।

    बुधवार की दोपहर अचानक लखनऊ से आई सीजीएसटी टीम का पांच गाड़ियों का काफिला पुलिस टीम के साथ आंतिया तालाब स्थित अग्रवाल स्टील कॉर्पोरेशन पर पहुंचा। टीम ने गोदाम और कार्यालय को घेरकर सीजीएसटी से संबंधित पूछताछ शुरू कर दी। साथ ही टीम ने गोदामों में पहुंच कर कर्मचारियों और संचालक से भी पूछताछ की। टैक्स संबंधित प्रपत्र खंगालने शुरू कर दिए। गोदाम व कार्यालय के सभी कर्मचारियों को एकत्र कर उनके मोबाइल लेकर उन्हें बंद कर दिया। जो अंदर था वह अंदर और जो बाहर थे वे बाहर ही रहे। समाचार लिखे जाने तक करीब पांच घंटे से कार्रवाई चल रही है। जबकि बाहर दरवाजे पर पुलिस का सख्त पहरा भी लगा हुआ है। लखनऊ से आई इस टीम की छापेमारी कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।

  • अभाविप की जिद के आगे बैकफुट पर आया बुवि प्रशासन, आंदोलन समाप्त

    अभाविप की जिद के आगे बैकफुट पर आया बुवि प्रशासन, आंदोलन समाप्त

    झांसी,। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झांसी महानगर का बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में पिछले चार दिनों से चल रहा क्रमिक अनशन आज समाप्त हो गया। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के स्थगन आदेश के बाद, उच्च स्तरीय जांच समिति गठित कर संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया की जांच कराने के लिखित आश्वासन के बाद अभाविप ने आंदोलन समाप्त कर दिया। कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने सभी अनशनकारियों को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया।

    उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में चल रही शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया के में अनियमितता को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पिछले 4 दिनों से अनशन पर थे। आज विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कार्य परिषद की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें चयन संबंधी लिफाफे खोले जाने थे। कार्य परिषद की बैठक प्रारंभ होने से पूर्व ही विश्वविद्यालय परिसर में उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हजारों कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक कार्यालय के सामने नारेबाजी शुरू कर दी।

    कार्यकर्ताओं की विशाल उपस्थिति देख विश्वविद्यालय प्रशासन बैकफुट पर आ गया तथा कुलपति एवं कुलसचिव ने छात्रों के बीच जाकर तत्काल उनकी मांग मानने की घोषणा की। विश्वविद्यालय प्रशासन ने न केवल भर्ती प्रक्रिया की उच्च स्तरीय जांच की मांग मानी अपितु आंदोलन के दौरान प्रकाश में आई अन्य अनियमितताओं पर भी कार्यवाही का आश्वासन दिया।

    इस आश्वासन मिलने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा आंदोलन को स्थगित कर दिया गया। आंदोलन स्थगित करने पर प्रांत मंत्री शिवराजे बुंदेला ने कहा कि इस आंदोलन के दौरान विश्वविद्यालय में प्रशासनिक तथा वित्तीय अनियमितता के कई अन्य मामले भी प्रकाश में आए हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इन मामलों पर भी नजर रखे हुए हैं। परिषद ने आंदोलन स्थगित किया है ना कि समाप्त किया है। यदि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जांच समिति के गठन या किसी भी अन्य विषय पर पर लीपापोती करने का प्रयास किया तो अभाविप अपना आंदोलन पुनः प्रारंभ करने के लिए बाध्य होगी।

  • भाजपा का विकसित भारत संकल्प पत्र सुझाव अभियान छह मार्च से शुरू

    भाजपा का विकसित भारत संकल्प पत्र सुझाव अभियान छह मार्च से शुरू

    – भाजपा आम जनता से अपने घोषणा पत्र के लिए लेगी सुझाव

    झांसी। भारतीय जनता पार्टी ने तय किया कि हर लोकसभा में एलईडी वैन डिजिटल तथा सुझाव पेटी के माध्यम से आम जनता से अपने चुनावी घोषणा पत्र के लिए सुझाव इकट्ठे किये जायेंगे। इसका शुभारंभ 06 मार्च से किया जाएगा। एलईडी वैन प्रत्येक लोकसभा में प्रमुख स्थानों पर जाएगी और वहां पर जनता से पत्र के माध्यम से सुझाव भरवा कर जमा किए जाएंगे। उक्त जानकारी भाजपा कार्यालय में सांसद अनुराग शर्मा, सदर विधायक रवि शर्मा, जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार व एमएलसी रमा निरंजन ने संयुक्त रुप पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी।

    उन्होंने पत्रकारों को बताया कि भाजपा के मुख्यालय में पदाधिकारियों, विभिन्न अभियान प्रमुखों के साथ बैठक में समीक्षा की जाएगी। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो घोषणा पत्र को संकल्प पत्र बोलती है और हमेशा हमने जो वायदे जनता से किये हैं उनको पूरा किया है। चाहे वो राम मंदिर निर्माण हो या आर्टिकल 370 को हटाना, ट्रिपल तलाक का मुद्दा हो या विकास कार्य।

    लोकसभा में एलईडी वैन के अलावा भाजपा सभी जिलों एवं विधानसभाओं में संवाद कार्यक्रम करेगी तथा कोहॉर्ट ग्रुप के माध्यम से विभिन्न व्यावसायिक, वाणिज्यिक एवं अपने-अपने क्षेत्र में प्रमुख लोगों से घोषणा पत्र के लिए सुझाव एकत्रित करेगी। अपने सभी प्रकोष्ठों के माध्यम से भी विधानसभा और जिला स्तर पर कार्यक्रम और गोष्ठियां होगी। भाजपा घर-घर जनसंपर्क कर रही है। इसमें भी नमो ऐप के माध्यम से सुझाव लिए जाएंगे। पार्टी ने इसके लिए डिजिटल माध्यम का भी प्रयोग करना सुनिश्चित किया है। बताया कि कोई भी व्यक्ति 9090902024 नंबर पर कॉल करके अपने सुझाव रिकॉर्ड करके भी सीधे पार्टी को भेज सकता है। विभिन्न प्रमुख स्थानों जैसे बाज़ार, बस्ती, साप्ताहिक बाज़ार, मंडी, भाजपा जिला कार्यालय, लोकसभा कार्यालय, कचहरी, कॉलेज आदि जैसे भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सुझाव पेटिकाएं लगाई जाएंगी।

    मार्च प्रथम सप्ताह से कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में इस अभियान का शुभारंभ होगा। छह मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइव संवाद करेंगे। नारी शक्ति वंदन अभियान के इस लाइव संवाद को पार्टी के लोग चयनित स्थानों पर जनता के साथ लाइव देखेंगे और सुनेंगे। बूथ चलो-बूथ जीतो, गांव चलो अभियान, दीवार लेखन अभियान, नमो एप, युवा चौपाल, नारी शक्ति वंदन, प्रकोष्ठों के क्षेत्रीय सम्मेलन होगे।

    पत्रकार वार्ता के दौरान झांसी विधानसभा प्रभारी प्रदीप सरावगी, विनोद नायक, जिला सह मीडिया प्रभारी सौरभ मिश्रा, कपिल बिरसैनिया आदि उपस्थित रहे।

  • मऊरानीपुर नगर पालिका अध्यक्ष ने तीन पार्षदों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया

    मऊरानीपुर नगर पालिका अध्यक्ष ने तीन पार्षदों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया

    झांसी। मऊरानीपुर नगर पालिका में बोर्ड की मीटिंग के दौरान तीन पार्षदों पर पालिका अध्यक्ष के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा है। जिसकी लिखित शिकायत पालिका अध्यक्ष शशि श्रीवास ने मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस से की। इस पर पुलिस ने पार्षदों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

    जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर नगर पालिका अध्यक्ष शशि श्रीवास पार्षदों के साथ बोर्ड की मीटिंग में मौजूद थी। इस दौरान ईओ द्बारा नगर विकास के संबंध में जानकारी दे रहे थे। तभी तीन पार्षदों द्वारा मीटिंग के दौरान अभद्रता और शोर शराबा शुरू कर दिया। जिसका अन्य पार्षदों द्वारा विरोध किया। वही अध्यक्ष द्बारा समझाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी अभद्रता कर दी। जिसकी शिकायत पालिका अध्यक्ष शशि श्रीवास ने कोतवाली पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने पार्षद अभिषेक, फिरोज खान व प्रेम पाल के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।

  • पूर्व मंत्री सहित 6 ज्ञात व 10 से ज्यादा अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

    पूर्व मंत्री सहित 6 ज्ञात व 10 से ज्यादा अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

    विवादित स्थान पर प्रतिमा रखने पर लिखा गया मुकदमा

    झांसी। बीते रोज कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर विवादित स्थान पर महापुरुषों की प्रतिमा रखने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य सहित छह ज्ञात व 10 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    कोतवाली थाना निरीक्षक सुधाकर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि संत की बगिया से परंपरागत तरीके से संत रविदास जी की जयंती पर जुलूस निकाला जाता है। इस परंपरा के चलते आयोजकों व कमेटी के सदस्यों तथा समाज के लोगों द्वारा कोई अनुमति नहीं ली गई थी। नगर मजिस्ट्रेट के समक्ष आयोजक तथा समाज के लोगों ने आश्वासन दिया था की जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकालेंगे और संत की बगिया आश्रम पर जुलूस समाप्त कर देंगे।

    24 फरवरी 2024 को जुलूस गुदरी मोहल्ला से प्रारंभ होकर मिनर्वा रानी महल, बड़ाबाजार, मैरी तिराहा होते हुए संत की बगिया पहुंचा। जहां बने एक कमरे में रखी संत रविदास जी की प्रतिमा और डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जी की प्रतिमा को समय करीब चार बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य व डॉक्टर रघुवीर चौधरी, के नेतृत्व में आयोजक उमाशंकर अहिरवार, दीपक, वीरेंद्र, सुनील, मनोज, सहित 60 से 70 लोग आए और सभी लोग मूर्ति रखे हुए कमरे का ताला खोलकर पूजा अर्चना करने के बहाने घुस गए। हम पुलिस वालों के साथ अभद्रता करने लगे। पुलिस के मना करने पर पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की कर नारेबाजी करते हुए विवादित जमीन पर संत रविदास जी और डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जी की प्रतिमा रख दी। इस घटना पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

    बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री, संघर्ष जारी रहेगा

    इस संबंध में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि यह संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा इस मसले को वहीं निपटा दिया गया था। इसके दो दिन बाद मुकदमा दर्ज किया जाना समझ से परे है। हालात ये है कि जबर मारे और रौन न देय जैसी कहावत चरितार्थ हो रही है।

  • झांसी : बदला मौसम का मिजाज,सुबह से हो रही ओलावृष्टि व बारिश से फसलें हुई बर्बाद

    झांसी : बदला मौसम का मिजाज,सुबह से हो रही ओलावृष्टि व बारिश से फसलें हुई बर्बाद

    झांसी समेत प्रदेश के 17 जिलों में बरसात का अलर्ट,किसानों के माथे पर पड़ी चिंता की लकीरें

    झांसी,। सप्ताह का मंगलवार किसानों के लिए अमंगल के साथ शुरू हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही बादलों की गर्जना, बिजली व तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि के समाचारों से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई। डरे-सहमे किसान इन्द्र देव से अपनी फसलों की रक्षा करने की प्रार्थना करते नजर आए तो कहीं ओला वृष्टि से बचने के लिए टोटके भी किए गए। जिले के दो दर्जन से अधिक गांवों में ओलावृष्टि व तेज बरसात से फसलें बर्बाद होने की भी खबरें लगातार आ रही हैं।

    भारतीय कृषि को किसानों के लिए मौसम का जुआ कहा जाता है। किसानों को अपनी फसलों की बुवाई से लेकर उत्पादन के साथ उनके सुरक्षित घर पहुंचने तक मौसम पर ही निर्भर रहना पड़ता है। प्राकृतिक आपदाओं के चलते किसानों का बुरा हाल रहता है। कभी सूखा, कभी अतिवृष्टि तो कभी ओला वृष्टि किसानों को चिंतित रखती है। मंगलवार की सुबह से ही तेज बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों को परेशानी में डाल दिया। किसान डरे हुए हैं। वही खेतों में खड़ी फसल बर्बाद होने की चिंता किसानों को सता रही है। इसके अलावा बारिश की ठंडी बूंदों ने सर्दी का फिर से एहसास करा दिया और सर्दी से बचने के लिए लोग अपने अपने घरों में दुबक के बैठे हुए है। झांसी के मऊरानीपुर के तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही तेज बारिश जारी है।

    झांसी में सुबह-सुबह हुई तेज बारिश के साथ हुई ओला वृष्टि से किसानो की मुसीबत बढ़ा दी है। वही खेत में खड़ी किसानो की फसल पर ओला वृष्टि से नष्ट होने का खतरा मंडरा रहा है। झांसी जिले के बबीना में लहर ठकरपुरा में हुई बारिश के साथ ओला वृष्टि से किसानो की फसल खेत में ही नष्ट होने की कगार पर है। मंगलवार की सुबह से हो रही बारिश से जहां झांसी के बबीना और मोठ के अलावा मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी भारी बारिश के साथ ओला वृष्टि हुई। ग्राम तिलेरा में आकाशीय बिजली की चपेट में एक भैंस की मौत हो गई। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के तुड़यन खिरक कटेरा में ओला वृष्टि के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हो गई। क्षेत्र के किसानों ने जिला प्रशासन के साथ उत्तर प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

    इन गांवों में हुई ओलावृष्टि

    झांसी में लहर ठकरपुरा, किच्लवारा, खजराहा, मोंठ क्षेत्र के मुनकपुरा, चेलरा, नंदपुरा, सेना, जौरा, सिमरिया, लड़वरा और पुंछ क्षेत्र के धौरका, सिंकदरा, बाबई, बरौदा समेत 25 से अधिक गांवों में ओलावृष्टि हुई।

    फसलों के साथ सब्जियों को नुकसान

    झांसी में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि व बारिश से गेहूं की फसल बिछ गई। मटर, चना, मसूर को भी नुकसान हुआ है। झांसी के भरारी कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. आदित्य कुमार सिंह ने कहा कि बारिश-ओले से खेत में खड़ी फसलों को नुकसान हो रहा है।

    आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

    मौसम विभाग के मुताबिक, ललितपुर, जालौन, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कानपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर, प्रयागराज, झांसी, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र और गाजीपुर में बारिश के आसार हैं।

  • झांसी में किसानों का नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन किया

    झांसी में किसानों का नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन किया

    झांसी। किसानों की कर्जमाफी, एमएसपी दर निर्धारित करने को लेकर दिल्ली के शंभू बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। वहां पर किसानों के साथ हो रही बर्बरता और सरकार की उदासीनता से नाराज झांसी में किसानों ने मऊरानीपुर के नेशनल हाइवे झांसी-खजुराहो पर जमकर प्रदर्शन किया।

    किसानों के साथ हो रहे बर्बरता पूर्ण रवैये को लेकर मऊरानीपुर में किसानों ने हाइवे पर ट्रैक्टर की मदद से जाम लगा दिया। उनके साथ महिला किसान भी थीं। इसकी सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम, कोतवाली प्रभारी अखलेश द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर किसानों की समस्याओं को सुना। वहीं किसानों को उपजिलाधिकारी द्वारा समझाने के बाद जाम खुलवाया गया। उपजिलाधिकारी को किसानों ने समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

  • प्रेमी ने प्रेमिका के भाई को मारी गोली,मौत

    प्रेमी ने प्रेमिका के भाई को मारी गोली,मौत

    झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा में मायके आई विवाहिता के प्रेमी ने उसे भगा कर ले जाने का प्रयास किया। जब विवाहिता के भाई ने उसका विरोध किया तो प्रेमी द्वारा उसे गोली मार दी। गोली लगने से वह गिर गया। उसे परिजन अचेत अवस्था में मेडिकल कॉलेज लाए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

    रक्सा थाना के ग्राम खैरा निवासी 22 वर्षीय अंगद पाल के घर शुक्रवार उसके रिश्तेदारी के दो युवक मध्य प्रदेश के जिला दतिया शंकरगढ़ निवासी जितेंद्र तथा बृजकिशोर पहुंचे। किसी बात को लेकर अंगद और युवकों में कहासुनी हो गई। तभी दोनों युवकों ने तमंचा निकाल कर अंगद को गोली मार दी। गोली लगते ही अंगद जमीन पर गिरकर घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर दोनों युवक वहां से भागने लगे। तभी ग्रामीणों ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ सदर सहित रक्सा थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस घटना की जांच पड़ताल की।

    एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना का कारण मृतक की बहन को जबरदस्ती ले जाना बताया जा रहा है। दरअसल मृतक की बहन रीना की शादी मध्य प्रदेश के डबरा में हुई थी। लेकिन वह ससुराल वालों से अलग जितेंद्र के यहां किराए से मकान लेकर रहती थी। 14 फरवरी को रीना जितेंद्र के साथ भाग गई थी। इसकी शिकायत ससुरालीजनों ने पुलिस से की। पुलिस ने 19 फरवरी को उसे गिरफ्तार कर लिया। उसने अपने बयान में जितेन्द्र के साथ रहना स्वीकार किया। उसके बाद उसके पिता उसे अपने साथ झांसी रक्सा में घर ले आए। आज जितेंद्र और उसका साथी रीना को जबरन अपने साथ ले जा रहे थे। भाई अंगद ने इसका विरोध किया, इसी बात को लेकर हमलावरों ने उसे गोली मार दी। घटना की सत्यता जानने के लिए जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर के आधार पर दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। दोनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।

  • एंटी करप्शन टीम ने ननि की महिला लिपिक को रिश्वत लेते दबोचा

    एंटी करप्शन टीम ने ननि की महिला लिपिक को रिश्वत लेते दबोचा

    प्लॉट नामांतरण के लिए मांग रही थी 4 हजार रुपये की रिश्वत

    झांसी। योगी सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को सरकारी विभागों में जमकर पलीता लगाया जा रहा है। हाल ही में कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाबू के रिश्वत लेने के वीडियो वायरल होने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि आज एन्टी करप्शन टीम ने नगर निगम विभाग में छापेमार कार्यवाही कर महिला क्लर्क को रंगेहाथ दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। महिला लिपिक नामांतरण के लिए 4 हजार रुपये की रिश्वत मांग रही थी।

    जानकारी के मुताबिक झांसी नगर निगम में प्लॉट नामांतरण कराने के लिए रवींद्र वर्मा ने कई दिनों पहले आवेदन किया था। उसने फीस जमा करते हुए पर्ची भी कटवाई थी। रविन्द्र को कुछ दिनों के लिए बोलकर चलता कर दिया गया। जब कुछ दिनों बाद वह नामांतरण पत्र लेने पहुंचा तो कमियां निकालकर उसको फिर से वापस खाली हाथ लौटाया गया। इस पर परेशान होकर जब उसने महिला लिपिक जागृति रैकवार से पूछा तो उसने 4 हजार रुपये की मांग कर दी। महिला लिपिक लगातार रिश्वत की मांग कर रही थी। इसकी जानकारी उसने एन्टी करप्शन टीम को दी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन टीम ने प्रभारी राजेश शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को 4000 रुपये की रिश्वत लेते हुए महिला लिपिक जागृति को गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम की इस कार्यवाही से नगर निगम परिसर में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि कर विभाग में वार्ड लिपिक के पद पर तैनात जागृति रायकवार के पिता के स्थान पर भाई को नौकरी मिली थी और फिर भाई के स्थान पर जागृति को तैनाती मिली थी।

  • पुलिस भर्ती परीक्षा : 93.55 प्रतिशत अभ्यर्थी रहे उपस्थित, साढ़े 5 हजार अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

    पुलिस भर्ती परीक्षा : 93.55 प्रतिशत अभ्यर्थी रहे उपस्थित, साढ़े 5 हजार अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

    झांसी,। छिटपुट अव्यवस्थाओं के बीच तथा पुलिस भर्ती परीक्षा के एक दिन पूर्व मुन्ना भाई गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार होने के बाद दोनों दिनों की चारों पालियों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। शनिवार व रविवार दो दिनों में 4 पालियों में 47 परीक्षा केंद्रों पर कुल 81,008 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 5,584 अभ्यर्थियों ने एग्जाम छोड़ दिया। इस प्रकार कुल 93.55 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। पहले दिन 96 प्रतिशत तो दूसरे दिन 91 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज कराई। दोनों ही दिनों में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद रहे।

    प्रदेश के 60 हजार पुलिस सिपाही पदों के लिए झांसी जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित हुई। रविवार को दोनों पालियों में सभी 47 केंद्रों पर कुल 43,269 अभ्यर्थियों को उपस्थित होना था। इनमें से 39,419 ने ही उपस्थिति दर्ज कराते हुए परीक्षा दी। जबकि 3877 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। रविवार सुबह की पाली में 21,648 में से 20,269 अभ्यर्थी पेपर देने पहुंचे, जबकि 1379 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 19150 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 2498 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

    बीते रोज शनिवार को 47 केंद्रों पर दोनों पालियों में 43,269 अभ्यर्थियों को हाजिर होना था। इसमें 41,589 ने परीक्षा दी थी, जबकि 1707 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी। पहली पाली में 21,648 में से 20,875 अभ्यर्थी पेपर देने पहुंचे थे, जबकि 773 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पाली में 21,648 में से 20,714 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। जबकि 934 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

    गौरतलब है कि जिले में 17 व 18 फरवरी को चार पालियों में आयोजित होने वाली पुलिस परीक्षा में 47 केंद्रों पर कुल 86,592 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था।