Category: कानपुर देहात

  • कानपुर में वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहनों से बरामद हुए 5 लाख 96 हजार रुपये

    कानपुर में वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहनों से बरामद हुए 5 लाख 96 हजार रुपये

    कानपुर। कल्यानपुर थाने की पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बनाए गये आईआईटी कानपुर मेट्रो बैरियर के पास से मंगलवार देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने दो लोगों के कब्जे से पांच लाख 96 हजार रुपया बरामद किया है। यह जानकारी सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर अभिषेक कुमार पांडेय ने दी।

    उन्होंने बताया कि आगामी सामान्य निर्वाचन 2024 लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस उपायुक्त पश्चिम के निर्देश पर आईआईटी कानपुर मेट्रो बैरियर के पास वाहन चेकिंग के दौरान बारासिरोही से आ रही कार से 4 लाख 60 हजार रुपये व मंधना से आ रही दूसरी कार से एक लाख 36 हजार रुपये नगद बरामद किए गए। बरामद हुए वाहन चालकों से रुपयों के संबंध में पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जिसके बाद मौके पर एफएसटी टीम को मौके पर बुलाया गया है। एफएसटी की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • करन सिंह हत्या कांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

    करन सिंह हत्या कांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

    कानपुर। सचेती थाने की पुलिस ने हत्या मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस उपायुक्त दक्षिण रविन्द्र कुमार ने बताया कि हत्या मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपित सचेती के बिलगवां निवासी संजय उर्फ लम्बू पुत्र हजारी है। जबकि हत्या मामले के अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।

    उल्लेखनीय है कि सचेती क्षेत्र में 13 मार्च को करन सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में करन के परिवार की तहरीर पर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर सोमवार को सचेती प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह एवं उनकी टीम को सफलता मिल गई और मुख्य आरोपित पकड़ा गया।

  • तीन दिन पहले मृत हो चुकी बच्ची का निजी अस्पताल में होता रहा इलाज

    तीन दिन पहले मृत हो चुकी बच्ची का निजी अस्पताल में होता रहा इलाज

    कानपुर। गब्बर फिल्म के जरिये अभिनेता अक्षय कुमार ने भले ही निजी अस्पतालों की पोल जनता के सामने रखी हो, लेकिन सच में आज भी वही हो रहा है। ऐसा ही मामला गुरुवार को कानपुर में एक बार फिर देखने को मिला जहां पर निजी अस्पताल तीन दिन तक रुपया ऐंठने के लिए मृत बच्ची का इलाज करता रहा।

    नौबस्ता थाना क्षेत्र में बने आत्मा राम हॉस्पिटल में गोविन्द सिंह अपनी ढाई माह की बच्ची को भर्ती कराया था। गोविन्द सिंह ने गुरुवार को बताया कि बच्ची को तेज बुखार आ रहा था और डाक्टरों ने कहा कि तीन दिन में ठीक हो जाएगी। इस दौरान अस्पताल ने इलाज, दवाओं, जांच और बेड के नाम पर लाखों रुपया ऐंठ लिया। बच्ची की हालत में सुधार होता नहीं देख जब आज अस्पताल प्रबंधन से कड़े शब्दों में कहा गया तो सरकारी अस्पताल हैलट भेज दिया। यहां पर डाक्टरों ने बताया कि बच्ची की तीन दिन पहले ही मौत हो गई है। इस पर परिजनों में हताशा छा गई और बिलखने लगे।

    गोविंद का कहना है की आत्मा राम अस्पताल के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बच्ची का शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़िता के पिता का कहना है कि हम चाहते हैं कि अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो, जिससे अस्पताल वाले किसी और के साथ इस तरह का कृत्य ना कर सकें।

  • बगैर जातीय जनगणना के जनता को न्याय मिलना असंभव : राहुल गांधी

    बगैर जातीय जनगणना के जनता को न्याय मिलना असंभव : राहुल गांधी

    कानपुर। भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को कानपुर के घंटाघर चौराहे पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में जातीय जनगणना के बाद ही न्याय मिल पाएगा। चाहे जितना चिल्लाओ इस सरकार में रोजगार नहीं मिलेगा। आपको सताया जा रहा है। भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हो रहे हैं।

    मोदी एवं योगी सरकार में युवाओं को रोजगार, महिलाओं एवं किसानों को न्याय पुलिस और न्यायालयों से नहीं मिल रहा है। पिछड़ो, दलितों एवं आदिवासियों को किनारे कर दिया गया है। राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर देश के राष्ट्रपति को नहीं जाने दिया गया। वहां पिछड़ा, दलित और आदिवासी नहीं पहुंचे। वहां दिखाई दिए, अडानी और अम्बानी सहित देश के अन्य पंद्रह प्रतिशत के लोग ही वहां ऐसे मौके पर दिखे।

    देश में 85 प्रतिशत के लोगों को किनारे कर दिया गया है। महेज पन्द्रह प्रतिशत वालों का अब कब्जा हो चुका है। अब बहुत आवश्यक हो गया है कि देश में जातीय जनगणना होना चाहिए। जिसके बाद ही देश की जनता को न्याय मिल पाएगा। हम देश की जनता को उनका हक दिलाने के लिए देश भर का दौरा कर रहें है।

    जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहता हू जो हमे सुनने के लिए इतनी भारी संख्या में यहां पहुंचे। इसके बाद राहुल गांधी सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।

    बतादें कि राहुल गांधी यात्रा लगभग 28 किलोमीटर तय की गई थी लेकिन कतिपय कारणों से उसे महज दो किलोमीटर में ही सम्पन्न करा दिया गया।

    इस मौके जिला अध्यक्ष कांग्रेस नौशाद आलम मंसूरी, कांग्रेसी नेता अजय कपूर, अम्बुज शुक्ला, हरि प्रकाश अग्निहोत्री, टिल्लू ठाकुर, महेन्द्र सिंह समेत हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।