Category: कानपुर नगर

  • सीबीआई ने सीजीएसटी इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया

    सीबीआई ने सीजीएसटी इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया

    कानपुर,। फर्म के पंजीकरण के नाम पर रिश्वत लेना सेन्ट्रल जीएसटी के इंस्पेक्टर को मंहगा पड़ गया। पीड़िता ने सीबीआई को मामले से अवगत करा दिया और बुधवार को जब पीड़ित इंस्पेक्टर को रिश्वत का रुपया दे रहा था उसी दौरान रंगे हाथों सीबीआई ने इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया।

    केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के दिल्ली ऑफिस से अधिकारिक जानकारी दी गई कि कानपुर के रावतपुर स्थित सेंट्रल जीएसटी में एक इंस्पेक्टर की बराबर शिकायतें मिल रही थी कि वह बिना रिश्वत के काम नहीं करता। हाल ही में कानपुर के ही एक पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उपरोक्त इंस्पेक्टर फर्म के पंजीकरण के नाम पर 10 हजार रुपये मांग रहा है। इस पर सीबीआई की टीम ने इंस्पेक्टर को रंगे हाथों पकड़ने के लिए रणनीति बनाई। रणनीति के तहत पीड़ित शिकायतकर्ता ने किसी तरह से मान मनौव्वल करते हुए इंस्पेक्टर को पांच हजार रुपये में तैयार कर लिया। शिकायतकर्ता और सीबीआई की टीम की आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित हुआ कि बुधवार को रिश्वत का रुपया इंस्पेक्टर को देना है। सीबीआई ने रिश्वत के रुपयों में केमिकल लगा दिया और शिकायतकर्ता वहीं रुपया इंस्पेक्टर को दे दिया। इसके फौरन बाद ऑफिस में दाखिल हुई सीबीआई की टीम ने रंगे हाथों अधिकारी को दबोच लिया। गिरफ्तारी करने के बाद हाथ धुलवाकर टीम ने तकनीकी रुप से पुष्टि कर दी कि इंस्पेक्टर ने रिश्वत ली। इसके बाद सीबीआई टीम इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करते हुए उसके घर भी पहुंची और जांच पड़ताल के बाद किसी अज्ञात स्थान पर इंस्पेक्टर से पूछताछ कर रही है।

  • कानपुर के क्रिकेटरों को मिलेगा एक और विश्व स्तरीय स्टेडियम

    कानपुर के क्रिकेटरों को मिलेगा एक और विश्व स्तरीय स्टेडियम

    -रेलवे और जेके समूह के बीच हुआ एमओयू, करोड़ों रुपये का है प्रोजेक्ट

    -सिंघानिया स्पोर्ट्स अकादमी के नाम से जाना जाएगा लोको रेलवे ग्राउंड

    कानपुर, । शहर के क्रिकेटरों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि अब उन्हें एक और विश्व स्तरीय क्रिकेट स्टेडियम मिल जाएगा। यानी अब उत्तर मध्य रेलवे का जीटी रोड स्थित प्रसिद्ध खेल मैदान (लोको रेलवे ग्राउंड) का कायाकल्प होने जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे और जेके सीमेंट संगठन के बीच एमओयू भी साइन हो चुके हैं, जिसकी औपचारिक घोषणा गुरुवार को की जाएगी। इस प्रकार अब लोको रेलवे ग्राउंड सिंघानिया स्पोर्ट्स अकादमी के नाम से जाना जाएगा।

    रेलवे स्टेडियम के नवनिर्माण के लिए जेके सीमेंट समूह के नंबर वन डॉक्टर निधि पति सिंघानिया और उत्तर मध्य रेलवे के मंडल महाप्रबंधक हिमांशु बडोनी गुरुवार को भूमि पूजन के साथ अधिकारिक एमओयू साइन करेंगे। इस स्टेडियम के नवनिर्माण से क्रिकेट में रुचि रखने वालों के लिए विशेष लाभ मिलेगा, क्योंकि उत्तर में ग्रीन पार्क और पालिका तो दक्षिण में केवल यही एक स्टेडियम ही क्रिकेटरों के लिए एकमात्र विकल्प है।

    बताते चलें कि कानपुर में क्रिकेट अकादमी की तो बाढ़ है, लेकिन उन स्थानों पर क्रिकेटरों को उचित सुविधा नहीं मिल पाती, जिससे उनके करियर का विकास नहीं के बराबर हो पाता है। इस स्टेडियम के निर्माण हो जाने के बाद क्रिकेटरों को विश्व स्तर की सुविधाएं मिलने का सिलसिला जरूर शुरू हो जाएगा। जेके समूह की ओर से नगर में पहला स्टेडियम कमला क्लब था। इसके बाद अब यह स्टेडियम क्रिकेटरों की पहली पसंद भी साबित हो सकता है। टाटमिल चौराहे के पास जीटी रोड स्थित उत्तर मध्य रेलवे के इस मैदान में भूमि पूजन के बाद इसके नवनिर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिसका पूरा खर्च जेके सीमेंट की ओर से वहन किया जाएगा।

  • कांग्रेस को लगा झटका, राष्ट्रीय सचिव अजय कपूर भाजपा में शामिल

    कांग्रेस को लगा झटका, राष्ट्रीय सचिव अजय कपूर भाजपा में शामिल

    – कानपुर नगर लोकसभा सीट की दावेदारी कर रहे भाजपा के तमाम उम्मीदवारों की बढ़ी धड़कनें

    कानपुर। कानपुर में कांग्रेस के कद्दावर नेता कहे जाने वाले राष्ट्रीय सचिव अजय कपूर ने बुधवार को दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गये। इससे कांग्रेस को जहां बड़ा झटका लगा तो वहीं भाजपा और मजबूत हो गई। हालांकि कानपुर लोकसभा सीट से भाजपा के जो दिग्गज टिकट के लिए भागदौड़ कर रहे हैं उनकी धड़कनें जरुर बढ़ गई हैं, क्योंकि सूत्र बता रहे हैं कि कांग्रेस से टिकट न मिलने की संभावना पर अजय कपूर ने भाजपा का दामन थामा है।

    भाजपा में कानपुर के बड़े चेहरे लगातार आठ बार से विधायक व वर्तमान में उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के रिश्तेदार अजय कपूर लंबे समय से कांग्रेस की राजनीति कर रहे थे। अजय कपूर लगातार तीन बार विधायक भी रहे और इधर दो बार से भाजपा लहर में भी कड़ी टक्कर दे रहे थे। शहर में उनकी लोकप्रियता और बड़े कारोबारी होने के नाते कांग्रेस पार्टी ने उन्हे राष्ट्रीय सचिव पद की जिम्मेदारी दी थी।

    सूत्र बताते हैं कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल उम्रदराज होने के नाते आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते। इस पर अजय कपूर ने कानपुर लोकसभा टिकट के लिए दावेदारी की, लेकिन पार्टी ने हरी झण्डी नहीं दी। इसके बाद से वह भाजपा के संपर्क में आए और बुधवार को दिल्ली में अनिल बलूनी, विनोद तावड़े और प्रेम शुक्ला की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गये। इससे कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले कानपुर लोकसभा सीट के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। वहीं भाजपा में टिकट की दावेदारी करने वालों की धड़कनें तेज हो गई हैं।

  • कानपुर में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

    कानपुर में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

    कानपुर। कल्याणपुर थाने की पुलिस ने बुधवार को 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

    पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के सलार बख्श का ज्ञाता निवासी मोहम्मद फैजान उर्फ रजत पुत्र मोहम्मद शमशाद है। इसके खिलाफ 9 जनवरी को आयुष द्विवेदी की तहरीर पर जानलेवा हमला सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। उसके बाद से लगातार पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी। इसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।

    पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार रात आरोपित मो. फैजान उर्फ रजत को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई। बुधवार को उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

  • सपा विधायक इरफान की जब्त संपत्ति पर पुलिस की कड़ी नजर

    सपा विधायक इरफान की जब्त संपत्ति पर पुलिस की कड़ी नजर

    कानपुर, महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ ईडी के छापे में पुलिस की लापरवाही खुलकर सामने आई थी। ईडी को वह दो गाड़ियां थाना की जगह विधायक के आवास से मिली, जिन्हें दो वर्ष पूर्व धारा 114 के तहत जब्त किया गया था। हालांकि मामला सामने आने पर पुलिस ने उपरोक्त दोनों गाड़ियों को जब्त करके थाना ले आई और जांच एसीपी कैंट कर रही है। उस दिन से हरकत में आई पुलिस विधायक की जब्त संपत्ति पर बराबर नजर रखे हुए है। इन सम्पत्तियों का मंगलवार को भौतिक सत्यापन कराया गया।

    सीसामऊ विधानसभा से लगातार तीन बार से सपा विधायक इरफान सोलंकी महिला के प्लाट पर आगजनी और फर्जी आधार कार्ड के जरिये हवाई यात्रा सहित कई मामलों में इन दिनों महाराजगंज जेल में बंद है। करीब दो वर्ष पूर्व फरवरी 2022 में फरारी के दौरान तत्कालीन पुलिस आयुक्त ने न्यायालय के आदेश पर विधायक के खिलाफ धारा 114 व गैंगस्टर के तहत चल अचल संपत्ति राज्य सरकार के पक्ष में हितबद्ध की गई थी। लेकिन कागज में जब्त दो गाड़ियों का प्रयोग विधायक का परिवार कर रहा था और हाल ही में ईडी के छापे के दौरान दोनों गाड़ियां विधायक के आवास पर मिली थी। इससे पुलिस की लापरवाही खुलकर सामने आ गई और मामले का संज्ञान लेते हुए डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने जांच एसीपी कैंट को दे दी।

    इसके साथ ही संबंधित थाना को निर्देशित किया समय-समय पर जब्त सभी संपत्ति का भौतिक सत्यापन भी होना चाहिये। इसको लेकर मंगलवार को संबंधित थाना जाजमऊ की पुलिस टीम ने जब्त की संपत्ति जिसमें कई प्लाट, मकान आदि हैं उनका गूगल फोटो के जरिये सत्यापन किया गया और आलाधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी गई।

  • उप्र में मध्य और पूर्वी क्षेत्र में साफ रहेगा आसमान, पश्चिम में बूंदाबांदी की संभावना

    उप्र में मध्य और पूर्वी क्षेत्र में साफ रहेगा आसमान, पश्चिम में बूंदाबांदी की संभावना

    कानपुर,। बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है जहां दिन में धूप खिल रही है तो वहीं पछुआ हवाओं से तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी हिमालय पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बूंदाबांदी की संभावना है, लेकिन मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहेगा।

    चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में पश्चिमी विक्षोभ, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है, अब लगभग 70 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 30 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में चल रहा है। मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में पश्चिमी विक्षोभ, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है, अब लगभग 50 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 28 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में चल रहा है।

    पश्चिमी राजस्थान से दक्षिणपूर्व मध्य प्रदेश तक एक ट्रफ निचले स्तर पर पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश होते हुए गुजर रही है। दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर है। मौसम की इन गतिविधियों से उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों आसमान साफ होने से तापमान में बढ़ोत्तरी होगी, हालांकि अभी पछुआ हवाओं के चलने से पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर देखने को मिल रहा है। इससे लगातार तापमान सामान्य से नीचे चल रहे हैं और आगामी दो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।

    बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 30.8 और न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 90 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 36 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 1.5 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों मे आसमान साफ रहने के कारण वर्षा होने की कोई संभावना नहीं है।

  • मवेशियों से लदी गाड़ी रोककर वसूली बाज गैंग के दो सदस्य भेजे गए जेल

    मवेशियों से लदी गाड़ी रोककर वसूली बाज गैंग के दो सदस्य भेजे गए जेल

    कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र में हाइवे पर मवेशी लदी गाड़ी रोककर वसूली करने वाले के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। यह जानकारी सोमवार को पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने दी।

    उन्होंने बताया कि प्रयागराज के जीटीबी नगर निवासी फैसल अली शनिवार को फतेहपुर के अजुहा बाजार से मवेशी लेकर उन्नाव स्लाटर हाउस जा रहे थे। तभी रामादेवी फ्लाईओवर पर कार सवार चार लोगों ने जबरन उन्हें रोक लिया था। फिर आरोपितों ने पांच हजार की मांग करते हुए गाली गलौज किया था। वहीं आरोपित खुद को तथाकथित पत्रकार बताकर मारपीट कर वीडियो बनाने लगे थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया था। वहीं पूछताछ के बाद आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

    थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि आरोपित गिरोह बनाकर मवेशी लदी गाड़ियों से वसूली करते हैं। दो आरोपितों में उमेश भार्गव और रूपम वर्मा के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है।

  • सरयू नदी में डूबने से कानपुर के तीन युवकों की मौत

    सरयू नदी में डूबने से कानपुर के तीन युवकों की मौत

    कानपुर। अयोध्या के संत तुलसीदास घाट पर रविवार को स्नान के दौरान कानपुर के छह युवक डूब गये, जिसमें तीन की मौत हो गई। तीन किसी तरह से बाहर निकल आए। परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई अयोध्या के लिए रवाना हो गये।

    बर्रा थाना क्षेत्र के वर्ल्ड बैंक कॉलोनी निवासी छह युवक कृष्णा सहगल, हर्षित अवस्थी, रवि, अमन शर्मा, प्रांशू सिंह चौहान और कनिष्क शनिवार की शाम को अयोध्या में रामलला दर्शन को निकले थे। रविवार रामलला के दर्शन-पूजन के लिए सभी युवक संत तुलसीदास घाट पर सरयू में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। इस पर उसके साथी बचाने के लिए आगे बढ़े और तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं तीन किसी तरह से जान बचाने में सफल रहे।

    मृतकों में रवि मिश्रा (20), प्रांशु सिंह चौहान (18) व हर्षित अवस्थी (18) की मौत हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पड़ोसी व नजदीकी लोग सांत्वना देने के लिए घर पहुंचने लगे। पड़ोसी करुणेश ने बताया कि जैसे ही हादसे की जानकारी हुई सभी के परिजन अयोध्या के लिए रवाना हो गये हैं।

  • अत्याचार के खिलाफ लड़ें और निडर होकर घरों से निकलें महिलाएं : डीसीपी

    अत्याचार के खिलाफ लड़ें और निडर होकर घरों से निकलें महिलाएं : डीसीपी

    कानपुर। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डीसीपी यातायात आरती सिंह ने कहा कि महिलाओं को डरने की जरूरत नहीं है। सरकार द्वारा 1090 और डायल 112 संचालित है, इनमें शिकायत कर अत्याचार के खिलाफ लड़ें और निडर होकर घरों से बाहर निकलें।

    अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शुक्रवार को बेहतर कार्य करने वाली महिला पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया और उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। यातायात पुलिस मुख्यालय में डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह और एडीसीपी ट्रैफिक शिवा सिंह ने प्रशस्ति पत्र दिया। इसके साथ ही डीसीपी और एडीसीपी को शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर करने का जिम्मा दिया गया है। ऐसे में डीसीपी और एडीसीपी ने बताया कि महिलाओं को बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए। स्वावलंबी बनना चाहिए, क्योंकि महिलाओं में भी पुरुष के बराबर कार्य करने की क्षमता है। डीसीपी ने कहा कि महिलाएं भारत का भविष्य हैं और उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर आगे बढ़ना चाहिए। अपने आप पर भरोसा रखें और पढ़-लिखकर आगे बढ़ें। इससे परिवार सशक्त बनेगा। एडीसीपी शिवा सिंह ने बताया कि महिलाओं के लिए सरकार ने कई योजनाएं निकाली हैं, उनका लाभ उठाना चाहिए। घर से बेखौफ होकर निकले, किसी तरह की कोई भी समस्या हो तो उसके समाधान के लिए तत्काल हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें।

  • कार्डियक अरेस्ट में सीपीआर देकर बचाई जा सकती है मरीज की जान : डा. एसएसपी द्विवेदी

    कार्डियक अरेस्ट में सीपीआर देकर बचाई जा सकती है मरीज की जान : डा. एसएसपी द्विवेदी

    कानपुर,। कोरोना के बाद कार्डियक अटैक के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। आजकल व्यायाम और नृत्य करते समय भी लोगों को दिल का दौरा पड़ रहा है। ऐसी घटनाओं में देश के विभिन्न हिस्सों में कई लोगों की जान भी जा चुकी है। ऐसे समय में सीपीआर देने की जानकारी अधिक से अधिक लोगों को होनी चाहिए। कार्डियक अरेस्ट के मरीज के लिए पहला तीन मिनट गोल्डन टाइम होता है। अगर नौ मिनट तक मस्तिष्क को ऑक्सीजन नहीं मिले तो व्यक्ति ब्रेन डेथ का शिकार हो सकता है। इस समय मरीज को सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) दिया जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है। यह बातें गुरुवार को कानपुर पहुंचे वाराणसी के राजकीय चिकित्साधिकारी डा. शिवशक्ति प्रसाद द्विवेदी ने कही।

    जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के आग्रह पर वाराणसी के राजकीय चिकित्साधिकारी डा. शिवशक्ति प्रसाद द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्ट्रेट के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सीपीआर पर लाइव प्रस्तुतिकरण करते हुए प्रशिक्षण दिया।

    डा. द्विवेदी ने बताया कि सीपीआर एक मेडिकल थेरेपी की तरह है। इससे कार्डियक अरेस्ट आने पर मरीज को सीपीआर देते हुए अस्पताल पहुंचाया जाता है। सीपीआर तब तक देते रहना चाहिए जब तक एंबुलेंस न आ जाए या मरीज अस्पताल या विशेषज्ञ चिकित्सक के पास नहीं पहुंच जाए। ऐसा करने से मरीज के बचने की संभावना बहुत बढ़ जाती है।

    उन्होंने बताया कि अगर व्यक्ति की सांस सा धड़कन रुक गई है तो ऑक्सीजन की कमी से शरीर की कोशिकाएं बहुत जल्द खत्म होने लगी है। इसका असर मस्तिष्क पर भी पड़ता है। सही समय पर सीपीआर और इलाज शुरू नहीं होने पर व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। इस विधि से व्यक्ति की सांस वापस लाने तक या दिल की धड़कन सामान्य हो जाने तक छाती को विशेष तरीके से दबाया जाता है।

    दी गई लाइव प्रस्तुति

    प्रशिक्षण के दौरान डा.शिवशक्ति प्रसाद द्विवेदी ने मानव शरीर की डमी पर सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) देने की लाइव प्रस्तुति दी। उन्होंने दिखाया कि सीपीआर के लिए सबसे पहले पीड़ित को किसी ठोस जगह पर लिटा दिया जाता है और प्राथमिक उपचार देने वाला व्यक्ति उसके पास घुटनों के बल बैठ जाता है। उसकी नाक और गला चेक कर यह सुनिश्चित किया जाता है कि उसे सांस लेने में कोई रुकावट तो नहीं है। इसके बाद अपने दोनों हाथों की मदद से विशेष तरीके से एक मिनट में 100 से 120 बार छाती के बीच में तेजी से दबाना होता है। हर एक पुश के बाद छाती को वापस अपनी सामान्य स्थिति में आने देना चाहिए। इससे शरीर में पहले से मौजूद रक्त को हृदय पंप करने लगता है। 30 बार पुश करने के बाद मुंह पर साफ रूमाल रखकर दो बार सांसें दी जाती हैं। इससे शरीर में रक्त का प्रवाह शुरू होता है और मस्तिष्क को ऑक्सीजन मिलने लगती है।

    क्या होता है सीपीआर

    कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) एक आपातकालीन प्रक्रिया है जो किसी व्यक्ति की सांस या दिल के रुकने पर उसकी जान बचाने में मदद कर सकती है। जब किसी व्यक्ति का दिल धड़कना बंद कर देता है, तो उसे कार्डियक अरेस्ट कहते हैं। कार्डिएक अरेस्ट के दौरान हृदय, मस्तिष्क और फेफड़ों सहित शरीर के बाकी हिस्सों में रक्त पंप नहीं कर सकता है। इस दौरान इलाज नहीं मिलने पर मिनटों में ही व्यक्ति की मौत हो सकती है।

    क्या होता है हार्ट अटैक

    दिल तक खून पहुंचना बंद होने की स्थिति को हार्ट अटैक कहा जाता है। दरअसल, कोलेस्ट्रॉल और फैट के कारण अक्सर दिल तक खून ले जाने वाली धमनी में खून का प्रवाह रुक जाता है और इसके कारण दिल तक खून नहीं पहुंच पाता है। धमनी ब्लॉक होने की वजह से ऑक्सीजन भी इस तक नहीं पहुंच पाती है। हालांकि ऐसी स्थिति में दिल की कार्यप्रणाली बरकरार रहती है यानी कि इंसान का दिल धड़कना बंद नहीं होता है।

    क्या है कार्डियक अरेस्ट

    कार्डियक अरेस्ट उस स्थिति में होता है जब कार्डियक कार्यप्रणाली अचानक रुक जाती है यानी दिल धड़कना बंद कर देता है। इस दौरान फेफड़ों, दिमाग और अन्य महत्वपूर्ण अंगों तक खून पहुंचना रुक जाता है और प्रभावित व्यक्ति की तुरंत मृत्यु हो जाती है। कई बार हार्ट अटैक आने की वजह से भी अचानक कार्डियक अरेस्ट हो सकता है। ऐसी इमरजेंसी में मरीज को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटैशन (CPR) और डिफाइब्रिलेटर से बिजली के झटके दिए जाते हैं। इस दौरान अपर ज़िलाधिकारी (नगर) डॉ राजेश कुमार, गौरव द्विवेदी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारिगण उपस्थित थे।