Category: कानपुर नगर

  • सपा विधायक इरफान पर कोर्ट में आरोप तय, फर्जी आधार कार्ड से की थी हवाई यात्रा

    सपा विधायक इरफान पर कोर्ट में आरोप तय, फर्जी आधार कार्ड से की थी हवाई यात्रा

    कानपुर, । महाराजगंज जेल में बंद सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक ओर जहां उनके व उसके साथियों के ऊपर महिला के प्लाट पर आगजनी का आरोप है तो वहीं इसी मामले में पुलिस के खौफ से इरफान हवाई यात्रा कर मुंबई भाग गया था। इस यात्रा में उसने फर्जी आधार कार्ड का प्रयोग किया था, जिस पर बुधवार को एमपी-एमएलए कोर्ट ने आरोप तय कर दिया।

    इरफान के वकील शिवकांत दीक्षित ने बताया कि एमपी-एमएलए कोर्ट ने इरफान पर फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी समेत सात आरोपितों के खिलाफ कोर्ट ने आरोप तय किये हैं। अगली सुनवाई 18 मार्च को होगी।

    वहीं, जाजमऊ में महिला के प्लाट पर आगजनी मामले में इरफान के साथ अन्य छह लोगों पर न्यायलय द्वारा आरोप तय कर दिए गए। महाराजगंज जेल में बंद विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के केस में अभी फैसला नहीं आया।

    इरफान के वकील ने बताया कि राज्य सरकार ने इस मामले में हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है। याचिका पर फैसला होने के बाद ही कानपुर कोर्ट से फैसला आएगा। फिलहाल इरफान को अभी जेल में ही रहना होगा।

  • उप्र में अभी भी बारिश के बने हैं आसार, ओलावृष्टि की भी संभावना

    उप्र में अभी भी बारिश के बने हैं आसार, ओलावृष्टि की भी संभावना

    – कानपुर में 24 घंटे के अंतराल में हुई 31.4 मिमी बारिश

    कानपुर। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है और तीन दिनों से स्थानीय स्तर पर बारिश हो रही है। कानपुर में बीते 24 घंटे में 31.4 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि अभी भी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही मेघ गर्जन और ओलावृष्टि भी स्थानीय स्तर पर होने की संभावना है।

    चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने रविवार को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ को उत्तरी अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जाता है। इस चक्रवाती परिसंचरण से उत्तर पश्चिमी अरब सागर तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है। प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण को अब पश्चिमी राजस्थान और उससे सटे पाकिस्तान पर एक प्रेरित निम्न दबाव क्षेत्र के रूप में देखा जा रहा है।

    संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। उत्तर-पूर्वी बिहार के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर असम पर है। पांच मार्च की रात से एक ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र की ओर आ सकता है।

    मौसम की इन गतिविधियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में आगामी दो दिन स्थानीय स्तर पर लगभग सभी जनपदों पर बारिश की संभावना है। मेघ गर्जन और ओलावृष्टि फसलों के उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव के आसार हैं। ऐसे में किसानों को सलाह दी जाती है इस दौरान फसलों में सिंचाई के कार्य को स्थगित रखें।

    उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 23.2 और न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 92 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 78 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पूर्व रहीं जिनकी औसत गति 7.8 किमी प्रति घंटा रही और 24 घंटे के अंतराल में 31.8 मिमी बारिश हुई।

    मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में अगले पांच दिनों में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे और सोमवार तक मध्य तेज हवाओं, गरज-चमक एवं ओलावृष्टि के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

  • पुलिस मुठभेड़ में दो अपहरणकर्ताओं को लगी गोली, गिरफ्ता

    पुलिस मुठभेड़ में दो अपहरणकर्ताओं को लगी गोली, गिरफ्ता

    -मासूम बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद किया, पुलिस टीम को दो लाख का इनाम

    कानपुर। फीलखाना थाना इलाके में फूलबाग चौराहे से 24 फरवरी को दो साल के मासूम के अपहरणकर्ताओं से रविवार भोर पहर पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दोनों अपहरणकर्ताओं के पैर में गोली लगी और अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से मासूम को सकुशल बरामद कर लिया और टीम को दो लाख रुपयेे इनाम दिया जाएगा।

    डीसीपी मुख्यालय आशीष श्रीवास्तव ने रविवार को प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि फूलबाग में फुटपाथ पर रहकर जीवन यापन करने वाली गुड्डा का दो वर्षीय बेटा 24 फरवरी को वहीं पर खेल रहा था। इस बीच बाइक सवार युवकों ने मासूम का अपहरण कर लिया।

    सूचना पर पहुंचे डीसीपी पूर्वी एस के सिंह सहित पुलिस टीम ने उसकी तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस पर फीलखाना पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और स्वाट टीम को लगाया गया और शहर के करीब तीन सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये।

    रविवार भोर पहर पुलिस टीम को सूचना मिली कि दोनों अपहरणकर्ता फीलखाना थाना क्षेत्र के भगवतदास घाट के पास दिखाई दिये। इस पर नाकाबंदी की गई और पुलिस टीम को देखकर अपहरणकर्ता भागने लगे और फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस टीम ने बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की और दोनों अपहरणकर्ताओं के पैर में गोली लगी। दोनों अपहरणकर्ताओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया और उनकी निशानदेही पर मासूम बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को दो लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

    बहन के लिए मासूम का अपहरण

    डीसीपी मुख्यालय ने बताया कि पूछताछ में मुख्य अभियुक्त किदवई नगर निवासी रज्जन ने कहा कि उसकी बड़ी बहन की शादी कई साल पहले हुई थी, लेकिन बच्चे नहीं हो रहे थे। इस पर उसके परिजन ताने मारते थे। इसको लेकर छोटी बहन नीतू से चर्चा की गई और यह तय हुआ कि किसी बच्चे का अपहरण कर बड़ी बहन को दे दिया जाये। इसके लिए एम ब्लॉक किदवई नगर निवासी दोस्त पंकज को भी शामिल किया गया। 24 फरवरी को पकंज के साथ हम दोनों बाइक से निकले और फूलबाग बस अड्डे के पास कई बच्चे खेलते दिखे और उनके पास कोई नहीं था। इस पर मासूम कार्तिक का अपहरण कर लिया और बड़ी बहन को यह कहते हुए सुपुर्द कर दिया कि फतेहपुर निवासी सीमा से बच्चे को गोदनामा लिया गया है। इसके लिए फर्जी स्टाम में लिखा पढ़ी की गई और बड़ी बहन के परिवार को यह बताया गया कि साढ़े चार लाख रुपये में सीमा से बात हुई है। इस पर उसके परिवारीजन आधा रुपया भी दे दिये।

  • उप्र. में ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना, बादलों से घिरेगा आसमान

    उप्र. में ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना, बादलों से घिरेगा आसमान

    कानपुर। पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातों की सक्रियता से उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी पांच दिन उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। साथ ही ओलावृष्टि के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। ऐसे में सुबह शाम की सर्दी अभी बनी रहेगी।

    चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन सुनील पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ को मध्य क्षोभ मंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में देखा जाता है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है, लगभग 55 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 29 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में है।

    पूर्वी असम और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा मालदीव से केरल होते हुए दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक से गुजरते हुए उत्तरी आंतरिक कर्नाटक तक फैली हुई है। एक अन्य ट्रफ रेखा पूर्वी मध्य अरब सागर से उत्तर-पूर्व अरब सागर और दक्षिण गुजरात होते हुए दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश तक फैली हुई है। 29 फरवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के करीब पहुंच सकता है।

    मौसम की इन गतिविधियों को देखते हुए पूर्वानुमान है कि कानपुर मंडल सहित पूरे उत्तर प्रदेश में अभी बादलों की आवाजाही जारी रहेगी, बादल छाएंगे और बादल छाने के साथ-साथ कहीं कहीं चार मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

    उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 25.0 और न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 82 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 39 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पूर्व रहीं जिनकी औसत गति 1.9 किमी प्रति घंटा रही।

    मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में अगले पांच दिनों में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही 28 फरवरी से चार मार्च के मध्य तेज हवाओं, गरज-चमक एवं ओलावृष्टि के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

  • सपा को एक और झटका, राज्यसभा चुनाव में वोट नहीं दे पाएंगे इरफान सोलंकी

    सपा को एक और झटका, राज्यसभा चुनाव में वोट नहीं दे पाएंगे इरफान सोलंकी

    कानपुर। महराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी की राज्यसभा चुनाव में मतदान करने के लिए न्यायालय में दाखिल की गई याचिका शुक्रवार को खारिज हो गई। याचिका खारिज होने से समाजवादी पार्टी को एक और झटका लग गया।

    सपा विधायक के अधिवक्ता भास्कर मिश्रा ने बताया कि जाजमऊ आगजनी व फर्जी आधार कार्ड समेत कई अन्य मामलों में महराजगंज जेल में बंद विधायक इरफान सोलंकी ने 27 फरवरी को राज्यसभा में होने वाले मतदान में शामिल होने के लिए एमपीएमएलए सेशन कोर्ट में अर्जी देकर अनुमति मांगी थी। न्यायालय के विशेष न्यायाधीश सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी ने अर्जी खारिज कर दी है।

    समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। राज्य सभा के होने वाले चुनाव 27 फरवरी को मतदान करने की अनुमति का एक प्रार्थना पत्र एडीजे 11 में दाखिल किया था। जिसमे न्यायालय ने अपील को खारिज कर कहा की जो दिए गए प्रार्थना पत्र में सेक्शन का उल्लेख नहीं किया गया है कि किस सेक्शन में पत्र दिया गया है। विचरण को ये अधिकार नहीं है। पैरोल का कोई अधिकार नहीं है। यह कहते हुए आवेदन खारिज कर दिया। वही अभियोजन ने इसका विरोध करते हुए कहा की इस प्रार्थना पत्र में वोट देने का अधिकार मांगा है। जिसका अदालत में कोई ऐसा प्रावधान नहीं है की पैरोल या एंटीसेप्ट्री बेल दी जा सके।

  • राहुल गांधी ने दो करोड़ नौकरी के वादे पर मोदी सरकार को घेरा

    राहुल गांधी ने दो करोड़ नौकरी के वादे पर मोदी सरकार को घेरा

    कानपुर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने के वादे पर बुधवार को मोदी सरकार को जमकर घेरा। राहुल ने कहा कि नौकरी का वादा करने वाले लोग सत्ता में आने के बाद युवाओं को ही भूल गए। रोजगार के नाम पर लाई गई अग्निवीर योजना भी युवाओं और सैनिकों के साथ एक धोखा है।

    शहर के घंटाघर में राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की एक सभा में कहा कि अग्निवीर योजना युवाओं को सेना में शामिल होने का रास्ता बंद कर रही है। यह योजना युवाओं को धोखा दे रही है। उन्होंने कहा कि देश के युवा रोते और चिल्लाते हुए रोजगार मांग रहे हैं लेकिन उन्हें बदले में लाठियों से इनाम दिया जा रहा है।

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में दलित, पिछड़े नहीं जा सके, यही इनकी सामाजिक समरसता है। कांग्रेस आएगी तो इन्हीं दलित-पिछड़ों व अल्पसंख्यकों यानी 90 प्रतिशत का राज हो जाएगा। आज करीब 90 प्रतिशत वही आबादी परेशान है और इनकी बड़ी जगहों पर कहीं भी भागीदारी नहीं है। उन्होंने कहा कि नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान लेकर आए हैं। यह देश नफरत नहीं, भाईचारा, मोहब्बत एक-दूजे की मदद का है। वर्तमान दौर में पिछड़े, दलित, आदिवासियों को न्याय नहीं मिल रहा।

  • उप्र में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, चली तेज हवाएं

    उप्र में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, चली तेज हवाएं

    कानपुर। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही बनी रही। बुन्देलखण्ड सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में स्थानीय स्तर पर बारिश हुई। वहीं महोबा और हमीरपुर के इलाकों में ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलीं। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी तीन दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा और पश्चिमी से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है।

    चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ को उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जाता है। प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण पंजाब और पाकिस्तान के आसपास के क्षेत्रों पर है। 155 नॉट की अधिकतम गति के साथ जेट स्ट्रीम उत्तर भारत में औसत समुद्र तल से 12.6 किमी ऊपर बनी हुई है। मौसम की इन गतिविधियों से उत्तर प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखा जा रहा है। आज स्थानीय स्तर पर कई जनपदों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और बुन्देलखण्ड के इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। आगामी तीन दिन बारिश के आसार है और इन दिनों किसान भाई फसलों पर सिंचाई न करें।

    डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 29.0 और न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 89 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 52 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 8.8 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में अगले पांच दिनों में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के कारण 20 से 23 फरवरी के मध्य स्थानीय स्तर पर तेज हवाओं, गरज-चमक एवं ओलावृष्टि साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

  • उप्र में तेज हवा एवं ओलावृष्टि के साथ बारिश की आशंका

    उप्र में तेज हवा एवं ओलावृष्टि के साथ बारिश की आशंका

    कानपुर। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और एक साइक्लोन की वजह से पूरे उत्तर प्रदेश में सोमवार से लगातार तीन दिन तक तेज हवाओं के साथ कहीं न कहीं बारिश और ओलावृष्टि की भी आशंका है। यह जानकारी सोमवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कृषि एवं मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी।

    उन्होंने बताया कि मौसम विभाग का ऐसा पूर्वानुमान है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और एक साइक्लोन की वजह से अब लगातार बारिश की गतिविधियां तेज हवाओं के साथ और कहीं कहीं ओलावृष्टि की भी आशंका पूरे उत्तर प्रदेश में है। यह बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियां 19 फरवरी पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरू होगी जो 19,20,21 फरवरी तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में फैल जाएंगी। इस तरह की गतिविधियां तीन तक चलने की संभावना है और इनमें तेज हवाएं चल सकती है और कही कही ओलावृष्टि के साथ बारिश की भी संभावना है। सारे मौसमी माडल इसी ओर इंगित कर रहे हैं।

  • एक लाख के इनामिया हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर के दो गुर्गे गिरफ्तार

    एक लाख के इनामिया हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर के दो गुर्गे गिरफ्तार

    – 25-25 हजार रुपये का था इनाम, घटना में अजय सहित आठ लोग थे शामिल

    कानपुर,। अपना दल (एस) की रैली पर पथराव व हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एक तरफ जहां अजय ठाकुर पर पुलिस ने इनाम एक लाख रुपया कर दिया है तो वहीं घटना में शामिल अन्य सात गुर्गों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम है। इनमें दो गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है और बाकी की तलाश चल रही है।

    डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि 28 जनवरी को बर्रा थाना के एलआईजी जरौली फेस-1 निवासी आलोक कुमार ने हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर व उसके सात गुर्गों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि इन लोगों ने अपना दल (एस) की रैली पर पथराव किया और वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया। पथराव में चार लोग घायल भी हुए हैं। मामले में जांच के दौरान अजय ठाकुर के समर्थन में खुद को भाजपा नेता बताने वाले गजेन्द्र सिंह ने पुलिस आयुक्त और मेरे सीयूजी पर फोन कर अभद्रता की। इस पर उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    अजय ठाकुर पर दर्ज हैं 25 से ज्यादा मुकदमे

    अपना दल एस की रैली में हमले के बाद फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के आदेश के बाद इनामी राशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई है। गैंगस्टर अजय ठाकुर के खिलाफ बर्रा, किदवई नगर, नौबस्ता समेत कई थानों में हत्या का प्रयास, रंगदारी, लूट, बलात्कार समेत 25 से अधिक मुकदमे दर्ज है।

  • पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी पशुतस्कर गोली लगने से घायल

    पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी पशुतस्कर गोली लगने से घायल

    कानपुर। सचेडी थाना क्षेत्र में एक शातिर अपराधी की पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान रविवार देर शाम गोली लगने से घायल हो गया। गोली से घायल अपराधी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके खिलाफ घाटमपुर थाने से गोवध अधिनियम के तहत पच्ची हजार का इनाम घोषित किया गया है।

    पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि गोली से घायल दिलशाद पुत्र शमशेर कानपुर के घाटमपुर का निवासी है। रविवार देर शाम पुलिस टीम को एक लाभप्रद सूचना प्राप्त हुई कि थाना घाटमपुर से गौवध निवारण अधिनियम में वांछित व 25000 रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी दिलशाद पुत्र शमशेर निवासी घाटमपुर, कानपुर नगर के सचेंडी थाना क्षेत्र में मौजूद है। जिस सूचना पर थाना सचेंडी, बादशाही नाका, फीलखाना एवं जनपदीय क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने उसकी लोकेशन लेकर तलाश शुरू कर दी। अभियुक्त की लोकेशन एवं मूवमेंट को ट्रैक किया गया और उसको घेरकर गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया। इस दौरान वह अपने आप को घिरता देख और गिरफ्तारी से बचने के लिए दिलशाद ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। आत्मरक्षार्थ एवं जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम ने भी फायर किया। फायरिंग के दौरान जिसमें दिलशाद के बायें पैर में एक गोली लगी और वह जमीन पर गिर गया। हालांकि पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार किया और तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। इसके खिलाफ 23 आपराधिक मुकदमे दर्ज है। अभियुक्त दिलशाद के कब्जे से एक अदद 315 बोर तमंचा, एक अदद 315 बोर जिंदा कारतूस एवं एक अदद 315 बोर खोखा कारतूस एवं एक बिना नंबर की काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। उक्त घटना के संबंध में थाना सचेंडी में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।