Category: कानपुर नगर

  • इंवेस्टर्स नॉलेज किट के साथ शासन के अधिकारी करेंगे युवाओं से संवाद

    इंवेस्टर्स नॉलेज किट के साथ शासन के अधिकारी करेंगे युवाओं से संवाद

    -यूपी सरकार की पूंजी निवेश से सम्बन्धित योजनाओं की दी जाएगी जानकारी

    कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में शनिवार को एक दिवसीय विशेष उद्यमिता ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत विजन को प्रदेश में नवाचार की संस्कृति के साथ जोड़ने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर सीएसजेएमयू में इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।

    मुख्यमंत्री कार्यालय के स्पष्ट निर्देशों के तहत विश्वविद्यालय के रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह में होने वाले इस कार्यक्रम में यूपी में होने वाले आगामी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी- @ 4.0 के तहत पूंजी निवेश आकर्षण की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

    विवि के प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी ने शुक्रवार को बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अध्यक्ष भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण लखनऊ संजय आर भूसरेड्डी एवं विशिष्ट वक्ता विशेष सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग उप्र शासन शेषमणि पांडेय होंगे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों से सैंकड़ों की संख्या में युवा शिरकत करेंगे। जिन्हें नवाचार के क्षेत्र में विकसित हो रही कार्य संस्कृति के बारे में एवं उद्यमिता के क्षेत्र में यूपी में हो रहे अभूतपूर्व योजनाओं के बारे में शासन स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही किस प्रकार से युवा एक सफल उद्यमी बनकर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दे सकते हैं, इस पर भी विमर्श किया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में शनिवार सुबह 11 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विश्वविद्यालय के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ-साथ वेबसाइट पर भी किया जाएगा।

  • कानपुर में युवक की हत्या करके शव कुएं में फेंका

    कानपुर में युवक की हत्या करके शव कुएं में फेंका

    कानपुर,। साढ़ थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई और उसके शव को कूंए में डाल दिया। शुक्रवार को सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है। संदेह के आधार पर पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    सहायक पुलिस आयुक्त घाटमपुर रंजीत कुमार ने बताया कि साढ़ के गाजीपुर गांव से सूचना मिली कि हरि बहादुर सिंह उर्फ डीकर सिंह की हत्या करके शव को गांव में स्थित एक कुएं में फेंक दिया गया है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर कुछ स्थानों पर खून के निशान भी दिखाई दे रहे हैं। जांच एवं साक्ष्य संकलन के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।

    कुंए से शव बरामद करने के लिए दमकल कर्मियों को गाड़ी सहित बुलाया गया है। शव की तलाश जारी है। ग्रामीणों द्वारा एक व्यक्ति पर संदेह जताया गया है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव बरामद होते ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

  • एक करोड़ सात लाख की साइबर धोखाधड़ी का खुलासा, युवती समेत छह गिरफ्तार

    एक करोड़ सात लाख की साइबर धोखाधड़ी का खुलासा, युवती समेत छह गिरफ्तार

    कानपुर। श्रम विभाग के साथ लगभग एक करोड़ सात लाख की साइबर धोखाधड़ी का बुधवार को खुलासा किया गया। इस मामले में साइबर थाने एवं सर्विलांस एवं स्वाट टीम ने एक युवती समेत गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

    गिरोह के कब्जे से दो लाख उन्तालीस हजार नगद एवं सात मोबाइल, पांच लैपटाप, एक सोने का चेन, समेत अन्य दस्तावेज बरामद किया है। पुलिस आयुक्त ने इस खुलासे के लिए पुलिस टीम को एक लाख का ईनाम देने की घोषणा की है। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त अपराध आशीष श्रीवास्तव ने दी।

    उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में हैकर कानपुर नगर के सजेती निवासी उदित मिश्रा पुत्र सुनील मिश्रा हालपता लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र और महाराष्ट्र नागपुर वीर सावरकर नगर फेस 2 एमआईडीसी ऐरिया बुटी बोरी निवासी नैन्सी ठाकुर पुत्र गोविन्द, सजेती निवासी अंकित मिश्रा पुत्र सुनील मिश्रा, मुरादाबाद जनपद के मोजपुर थाना क्षेत्र के बासिदपुर डिगरी गांव निवासी मोहम्मद यासीन, मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर निवासी ललित कश्यप,सीतापुर के आर्दश नगर सेक्टर 01 निवासी विनय दीक्षित है।

    उन्होंने बताया कि इस संबंध में अपर श्रमायुक्त कानपुर मण्डल कल्पना श्रीवास्तव की तहरीर पर एक फरवरी 2024 को कानपुर के साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। यूपीबीओसीडब्लू द्वारा संचालित कन्या विवाह सहायता योजना के तहत अनुदान के लिए फर्जी आवेदन कर उनकी आईडी व अधिकारियों के फर्जी डिजिटल सिग्नेचर का प्रयोग कर डीएलसी तथा एलसी की आईडी को स्क्रीप करते हुए लगभग कुल 196 अपात्र श्रमिकों के खाते में लगभग एक करोड़ 7 लाख की धनराशि का साइबर धोखाधड़ी कर ट्रांसफर कर लिया गया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चार टीमें गठित की गई थी। जांच के दौरान पुलिस टीम ने अपराध से आयी हुई 64 लाख रूपए को भी फ्रीज करा दिया गया है।

    पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इस पूरी साइबर धोखाधड़ी का मास्टर माइंड उदित मिश्रा है जो की पूर्व में सजेती घाटमपुर में सी.एस.सी चलाता था। इसी दौरान वह अपनी महिला मित्र नैंसी ठाकुर तथा गैंग के सदस्य मुनाजिर,अर्जान,यासीन,ललित कश्यप,मस्तान व सीतापुर निवासी विनय दीक्षित के संपर्क में आया। नैंसी ठाकुर कंप्यूटर साइंस में बीटेक है,उदित मिश्र ने भी यूटयूब तथा अन्य माध्यम से साइबर सिक्योरिटी के कई ऑनलाइन कोर्स किए है। यह टीम श्रम विभाग की वेबसाइट पर की प्रोग्रामिंग तथा मौजूद बगक्स वेबसाइट की सुरक्षा खामियों एवं मौजूद बग की पहचान कई तरह के बाईपास तलाश कर लिए थे, जिससे की बिना एल.ई.ओ.के वेरिफिकेशन के ऑनलाइन पूरी प्रक्रिया को स्कैन कर डीएलसी का अप्रूवल कर लिया।

    उन्होंने बताया कि सीतापुर निवासी विनय दीक्षित जो मंडलीय श्रम विभाग में संविदा पर सहायक लेखाकार के पद पर कार्यरत है। उसने श्रम विभाग के एलसी एवं डीएलसी के यूजरनेम पासवर्ड की सूची की डिजिटल हस्ताक्षर उपलब्ध कराया और इस तरह पूरा खेल किया गया। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा जा रहा है।

  • बाबा साहब की प्रतिमा खंडित करने के मामले में मुकदमा दर्ज, अराजक तत्वों की तलाश जारी

    बाबा साहब की प्रतिमा खंडित करने के मामले में मुकदमा दर्ज, अराजक तत्वों की तलाश जारी

    कानपुर। जनपद के सचेंडी थाना क्षेत्र में हाईवे के पास के स्थित के.एस. इंटर कॉलेज के सामने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को मंगलवार की रात अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। बुधवार सुबह सूचना पर सक्रिय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस उपायुक्त दिनेश द्विवेदी का कहना है कि इस सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

    उन्होंने बताया कि सचेंडी में हाइवे के किनारे स्थित के.एस. इंटर कॉलेज परिसर में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा है। मंगलवार रात अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा प्रतिमा को खंडित कर दी गई थी। जिससे स्थानीय लोगों में बुधवार सुबह देखते ही आक्रोश व्याप्त हो गया। घटना की सूचना पर सचेंडी थाने की पुलिस बल के साथ मैं खुद पहुंचा और पूरे प्रकरण के संबंध में जांच शुरू कर दी गई। घटनास्थल के आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। अराजक तत्वों को चिन्हित करने के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई है। इस संबंध में शिकायतकर्ता से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को गिरफ्तार करके जेल भी भेजा जाएगा।

  • कमजोर पड़ रहा अल-नीनो, मानसून में अच्छी बारिश की उम्मीद

    कमजोर पड़ रहा अल-नीनो, मानसून में अच्छी बारिश की उम्मीद

    कानपुर। अल नीनों कमजोर पड़ रहा है, जिससे उम्मीद है कि मानसून में अच्छी बारिश हो सकती है। प्रशांत महासागर के गर्म होने से अल नीनो कमजोर होना शुरू हो गया है। अगस्त तक ला नीना की स्थिति बनने की संभावना है। देश के मौसम वैज्ञानिक भी घटनाक्रमों पर करीब से नजर बनाए हुए हैं। उनका मानना है कि जून-अगस्त तक ला नीना की स्थिति बनने का मतलब है कि इस साल मानसून की बारिश पिछले साल की तुलना में बेहतर होगी। यह जानकारी मंगलवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी।

    उन्होंने बताया कि पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के पूर्व सचिव माधवन राजीवन ने कहा, जून-जुलाई तक ला-नीना विकसित होने की अच्छी संभावना है। यदि इस साल अल नीनो, ईएनएसओ (अल-नीनो साउदर्न ऑसीलेशन) तटस्थ स्थितियों में बदल गया तो भी इस साल का मानसून पिछले साल से बेहतर रहेगा।

    भारत की वार्षिक वर्षा का लगभग 70 फीसदी दक्षिण-पश्चिम मानसून से आता है। यह कृषि क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है। कृषि क्षेत्र देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का करीब 14 फीसदी है। 1.4 अरब की आबादी वाले देश में आधी से ज्यादा जनसंख्या को आजीविका देता है। अमेरिका के राष्ट्रीय महासागरीय और वायुमंडलीय प्रशासन (एनओएए) ने इस सप्ताह पूर्व कहा था कि अप्रैल-जून तक अल-नीनो के ईएनएसओ के तटस्थ स्थिति में बदलने की 79 फीसदी संभावना है। इसके अलावा, जून-अगस्त तक ला नीना के विकसित होने की 55 फीसदी संभावना है।

  • यूपीसीए में फैले भ्रष्टाचार की जांच विजिलेन्स और सीबीसीआईडी से कराने की मांग

    यूपीसीए में फैले भ्रष्टाचार की जांच विजिलेन्स और सीबीसीआईडी से कराने की मांग

    – यूपीसीए से जुड़े अधिकारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा पत्र

    कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में व्याप्त भ्रष्टाचार की जडों को उखाड फेंकने के लिए सूबे के मुख्यमन्त्री को पत्र भेजकर जांच सतर्कता विभाग अथवा सीबीसीआईडी जैसे स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग की गयी है। प्रदेश क्रिकेट संघ से जुड़े अधिकारी उत्तम केसरवानी ने ही प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही शासन के आलाधिकारियों जैसे डीजीपी, खेल सचिव, कानपुर पुलिस कमिश्नर के साथ ही जिलाधिकारी के नाम भी संलग्न पत्र भेजकर मामले को जल्द ही सुलटाने की मांग दोहरायी है।

    मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र में यह साफ तौर पर अंकित किया गया है कि उनके जैसे ईमानदार एवं न्यायप्रिय मुख्यमंत्री के शासनकाल में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन कानपुर में बहुत बड़ा घोटाला तथा भ्रष्टाचार बीते कई सालों से निरंतर किया जा रहा है। इन घोटालों व भ्रष्टाचार को निम्नलिखित तरीकों से दर्शाया गया है। पत्र में इंगित है कि प्रदेश की लगभग सभी आयु वर्ग की टीमों की चयन प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से सम्पन्न नहीं करवायी जाती। यही नहीं टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अवसर देने के बजाए उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाता जिनसे धन की रिश्वत ली गयी हो। उन्होंने पत्र के माध्यम से मुख्यमन्त्री को अवगत करवाया है कि चयनकर्ता धन उगाही कर खिलाड़ियों का टीम में शामिल करने का काम करते आ रहे है जिसके चलते योग्य खिलाड़ी टीम में खेलने वाले अवसर से वंचित रह जाते हैं।

    वहीं दूसरी ओर उन्होंने बताया कि हाल ही में दौरे पर गयी अंडर 14 की टीम में 15-16 खिलाड़ियों के स्थान पर 27 खिलाड़ियों का चयन किया गया था। इस टीम में मूल रुप से खेलने वाले मात्र 16-17 खिलाड़ी होते हैं। शेष सभी खिलाड़ियों को घुमाने क्रिकेट किट देने आदि के नाम पर धन की उगाही की गयी है। जबकि खिलाड़ियों के आने-जाने के टिकट मात्र पर अनुमानितः 22 हजार का खर्च उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को वहन करना पड़ता है।

    उन्होंने इस कृत्य में संघ की ओर से शामिल विवेक चटर्जी, सिद्धार्थ यादव, अनुराग व सागर आदि संलिप्त बताया है। यह सभी तथ्य संस्था के सीईओ अंकित चटर्जी के संज्ञान में भी हैं। इस प्रकार न केवल धन की बर्बादी की जाती अपितु अवैध धन की वसूली की जा रही है एवं प्रतिभाशाली योग्य खिलाड़ी वंचित रह जाते हैं। अंडर 23 वर्ग में अकरम सैफी द्वारा मुख्तार अंसारी जैसे माफियाओं के नाम पर मुस्लिम समुदाय के खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा रहा है। अतः प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के हितों के दृष्टिगत मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन किया है कि प्रकरण का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच सतर्कता विभाग अथवा सीबीसीआईडी जैसे स्वतंत्र एजेंसी से कराएं ताकि संघ को बदनामी के दाग से बचाया जा सके और दोषियों को संघ से बाहर का रास्ता दिखाया जा सके।

  • कानपुर में दोहरी हत्याः मां-बेटी की हत्या के बाद युवक ने खुद को घायल किया

    कानपुर में दोहरी हत्याः मां-बेटी की हत्या के बाद युवक ने खुद को घायल किया

    कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में सोमवार को एक युवक ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या के बाद खुद को घायल कर लिया। पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन श्रवण कुमार सिंह ने बताया चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगवां में रहने वाले अर्जुन जायसवाल ने अपनी पत्नी निशा (36) और चार साल की बेटी आश्वी का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया है।

    क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले अर्जुन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। निशा और उसकी बेटी के शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। फील्ड यूनिट ने घटनास्थल की सभी पहलुओं पर जांच कर साक्ष्य एकत्र करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    श्री सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला घरेलू कलह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। लेकिन जबतक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिलती, तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता है। पुलिस गहनता से मामले की छानबीन कर रही है।

  • कानपुर में लेफ्टिनेंट कर्नल के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा

    कानपुर में लेफ्टिनेंट कर्नल के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा

    कानपुर। एयरफोर्स से सेवानिवृत्त महिला अधिकारी ने अपने पति लेफ्टिनेंट कर्नल और उनके साथ अवैध तरीके से रह रही उनकी प्रेमिका के खिलाफ कैंट थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। पत्नी ने महिला पर सेना की जासूसी करने का भी आरोप लगाया है।

    इस संबंध में रविवार को पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि कैंट इलाके में रहने वाली राखी अग्रवाल जो एयरफोर्स से सेवानिवृत्त हो चुकी हैं, उनके पति सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। थाने में दी गई तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया गया है कि उनके पति के साथ अवैध रूप से पत्नी बनकर दिल्ली की एक महिला रहती है। अब वह मेरे नाम राखी अग्रवाल बनकर सेना से मिलने वाली सारी सुविधाओं का लाभ उठा रही है। सैनिक क्षेत्र में पति के साथ रहकर सेना की गोपनीय जासूसी भी करती है।

    उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला अधिकारी से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। आरोपों की जांच के साथ साक्ष्य एवं प्रमाण भी जुटाए जा रहे हैं। साक्ष्य एवं प्रमाण के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • गाड़ी ओवरटेक करने में भिड़े दो पक्ष, चार गिरफ्तार

    गाड़ी ओवरटेक करने में भिड़े दो पक्ष, चार गिरफ्तार

    कानपुर। बिधनू थाना क्षेत्र में गाड़ी ओवरटेक करने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इधर पुलिस घायलों का मेडिकल करा रही थी उधर पीड़ित पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर हमला बोल दिया। दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर व वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई। एसीपी ने बताया अब तक चार लोग मामले में गिरफ्तार किये जा चुके हैं।

    घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने गुरुवार को बताया कि बिधनू थाना क्षेत्र के दलेलपुर निवासी आशीष पासवान और अभिषेक पासवान गाड़ी से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान गाड़ी ओवरटेक करने पर उनकी आयुष और हर्षित से झड़प हो गई। बातचीत इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और सूचना पर पहुंची पुलिस घायल आयुष और हर्षित को मेडिकल के लिए ले गई।

    चौकी प्रभारी अभी उनका इलाज ही करा रही थी कि आयुष और हर्षित के पक्ष के लोगों ने आशीष और अभिषेक के घर पर हमला कर दिया और मारपीट की। दोनों मारपीट का वीडियो वायरल हो गया। मामले में दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और दोनों पक्षों से दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

  • उप्र में पछुआ हवाओं से गिरेगा रात का तापमान, होगी गलन

    उप्र में पछुआ हवाओं से गिरेगा रात का तापमान, होगी गलन

    कानपुर। पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहे हैं, लेकिन पछुआ हवाएं तेज हो गई हैं। इससे उत्तर प्रदेश में पहाड़ों से सर्द हवाएं आएंगी जिससे रात का तापमान गिर जाएगा और गलन बनी रहेगी। हालांकि दिन में धूप भी निकलेगी जिससे दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी रहेगी।

    मौसम विभाग का कहना है कि आगामी पांच दिनों तक तेज पछुआ हवाओं के चलने से लोगों को फिलहाल सर्दी से अधिक राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है।

    चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और पंजाब के आसपास के हिस्सों पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा रहा है। 12.6 किमी ऊपर 145 नॉट तक जेट स्ट्रीम की की हवाएं उत्तर भारत के ऊपर चल रही हैं। पूर्वी असम और आसपास के क्षेत्र पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। मौसम की इन गतिविधियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में पर्याप्त नमी के चलते सुबह शाम कोहरा बना रहेगा। इसके साथ ही पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर पछुआ हवाओं के चलने से गंगा के मैदानी इलाकों पर पड़ेगा। यह सर्द हवाएं सुबह शाम लोगों को गलन का एहसास कराती रहेंगी।

    बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 19.8 और न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 95 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 67 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 2.2 किमी प्रति घंटा रही और बारिश 0.4 मिमी हुई। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में अगले पांच दिनों में वातावरण में नमी की मात्रा होने से सुबह शाम कोहरा व हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के आसार है। हालांकि दोपहर में तेज हवाओं के कारण टिक नहीं पाएंगे और चमकदार धूप भी निकलने की संभावना है।