Category: कौशाम्बी

  • मुस्लिम गांव में हिन्दुओं का हुक्का-पानी बंद

    मुस्लिम गांव में हिन्दुओं का हुक्का-पानी बंद

    –मस्जिद से ऐलान कर हिन्दू परिवार को पानी न देने का फतवा

    –प्रशासनिक अफसरों से शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं

    कौशाम्बी। मंझनपुर तहसील के मुस्लिम बाहुल्य गांव में हिन्दुओं का हुक्का पानी बंद कर दिया गया है। हिन्दू पक्ष का आरोप है कि मुस्लिम परिवार के लोगों को मस्जिद से ऐलान कर हिन्दू परिवार के दुकान से सामान की खरीददारी व पानी न दिया जाय। ऐसा करने वाले व्यक्ति पर जुर्माना लगाया जाएगा।

    मस्जिद से जारी फतवे के बाद हिन्दू परिवार में दहशत का माहौल है। मुस्लिम पक्ष ने आरोप को खारिज कर अपनी निजी प्रयोग की वस्तुओ को किसी को न बांटने की बात स्वीकार की है। एसडीएम आकाश सिंह के मुताबिक, गांव में सर्किल अफसर को भेज कर गांव के लोगों को भय मुक्त किया गया है। जो लोग भी इस तरह की हरकत में लिप्त हैं। उन पर अधिकतम मुचलके पर पाबंदी की कार्यवाही की जा रही है।

    पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के जफरपुर महावा गांव में आधी आबादी मुस्लिम व आधी आबादी हिन्दू परिवार की है। पिछले 10 दिन से गांव में हिन्दू व मुस्लिम पक्ष तनाव में जीवन जी रहे हैं। विवाद का कारण मंदिर के बगल में मुस्लिम परिवार अपने घर का दरवाजा जबरन करना चाह रहा था। जिस पर हिन्दू परिवार के लोगों ने विरोध कर रोक लगाई। इस विवाद के चलते मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित होकर मस्जिद में बैठक कर ऐलान किया कि कोई मुस्लिम परिवार अपने घर व निजी संसाधनो से हिन्दू परिवार को पानी नहीं देगा। मुस्लिम समाज के लोगों के फतवा जारी होने के बाद हिन्दू परिवार के लोगों के दुकान से सामान की खरीददारी करने व निजी नलकूप से खेत को पानी दिये जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

    हिन्दू पक्ष के छोटे लाल गुप्ता के मुताबिक, मंदिर के बगल में मुस्लिम परिवार का घर है। वह मंदिर की तरफ दरवाजा कर रहे हैं। उन्हे डर है कि मुस्लिम परिवार के घर होने वाले समारोह में मांस मटन का प्रयोग होता है। जिससे मंदिर के पास गंदगी फैलेगी। जिसके लिए मुस्लिम परिवार को दरवाजा करने से रोका गया। जिसका विरोध परिवार द्वारा किया गया। जिसको तहसील की राजस्व टीम ने मुस्लिम परिवार को दरवाजा करने से रोका गया। इस कार्यवाही से नाराज़ होकर मुस्लिम समाज के लोगों ने हिन्दू परिवार से रंजिस वश मस्जिद में बैठक कर फतवा जारी किया गया। फतवे के मुताबिक गांव का मुस्लिम समाज का कोई भी व्यक्ति हिन्दू परिवार की दुकान से कोई समान नहीं खरीदेगा और न ही कोई मुस्लिम व्यक्ति अपने निजी संसाधनो से हिन्दू पक्ष को खेत के लिए पानी नहीं देगा।

    मुस्लिम पक्ष व मौजूदा प्रधान नस्सन के मुताबिक, गांव के सभी हिन्दू परिवार के लिए सामान खरीदने व पानी देने पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया। यह सिर्फ उन लोगों पर लागू है जो गांव में नेतागिरी कर धर्म के आधार पर विवाद करने की कोशिश कर रहे हैं। हम लोग न उनसे कोई लड़ाई करना चाह रहे हैं और न ही कोई मतलब रखना चाहते हैं।

    एसडीएम आकाश सिंह ने बताया, गांव में विवाद की स्थिति का पता चलने पर तत्काल थाना प्रभारी व सर्किल अफसर अभिषेक सिंह को मौके पर भेजा गया। विवाद का कारण बन रहे लोगों को समझाया बुझाया गया है। गांव में किसी भी व्यक्ति को सार्वजनिक उपक्रम से सामान के लेने व खरीद करने मे प्रतिबंधित नहीं करने की हिदायत दी गई है। गांव के लोगों को विवाद की स्थिति से पहले 5-5 लाख रुपये के निजी मुचलके पर पाबंद किया गया है।

  • श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा के पक्षकार को बम से उड़ाने की धमकी

    श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा के पक्षकार को बम से उड़ाने की धमकी

    सैनी थाना पुलिस ने आशुतोष पांडेय की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया केस,

    मथुरा से इलाहाबाद हाई कोर्ट आते समय मिली धमकी

    कौशांबी। इलाहाबाद हाईकोर्ट से मथुरा जा रहे श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा के मुख्य पक्षकार आशुतोष पांडेय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पीड़ित पक्षकार ने सैनी थाना पुलिस में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ धमकी दिए जाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    श्रीगढ़ महेश्वर धाम सुनरख रोड वृंदावन मथुरा के रहने वाले आशुतोष पांडेय पुत्र राजेंद्र कुमार जो पीठा माता शाकुंभरी पीठाधीश्वर भृगुवंशी के संचालक एवं अध्यक्ष श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति धाम निर्माण ट्रस्ट मथुरा के पद पर है। आशुतोष पांडेय मथुरा के श्रीकृष्ण जन्म भूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह केस सुप्रीम कोर्ट के मुख्य पक्षकार है।

    आशुतोष पांडेय ने बताया कि बीती रात वह मथुरा से इलाहाबाद हाई कोर्ट श्री कृष्ण जन्मभूमि केस की पैरवी के लिए प्रयागराज सड़क मार्ग से आ रहे थे। कौशांबी के रास्ते वह जब सैनी थाना क्षेत्र से होकर गुजर रहे थे। इसी दौरान रात करीब 12 बजकर 10 मिनट पर उनके मोबाइल पर 923029854231 से व्हाट्स एप काल आई। जिसमें उन्हें मुकदमे की पैरवी से हटने को कहा गया। ऐसा न करने पर उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई। आरोपी शख्स लगातार हिंदू देवी-देवताओं व श्रीकृष्ण को गाली-गलौच कर रहा था। जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय थाना पुलिस को तहरीर देकर की है।

    थाना प्रभारी जयचंद्र शर्मा ने बताया कि बीती रात मिली तहरीर के मुताबिक मामले को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। निर्देश के क्रम में क्राइम नंबर 92/24 में धारा 504,506 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है।

  • शिक्षक हत्या के विरोध में माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रदर्शन

    शिक्षक हत्या के विरोध में माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रदर्शन

    कौशांबी,। मंझनपुर स्थित ओसा श्रीदुर्गा देवी इंटर कालेज के बाहर माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने चित्रकूट हाईवे को जाम कर यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन का बहिष्कार किया। करीब एक घंटे जाम में बाद एसडीएम मंझनपुर ने प्रदर्शन कारी नेताओ से ज्ञापन लेकर सड़क मार्ग सामान्य कराया।

    वाराणसी से मुजफ्फरनगर बोर्ड परीक्षा की कापियों को सड़क मार्ग से पहुंचाने की जिम्मेदारी शिक्षक धर्मेंद्र कुमार को दी गई थी। ट्रक में सुरक्षा के लिए शिक्षक धर्मेंद्र कुमार को पुलिस महकमे ने एचसीपी चंद्र प्रकाश को नियुक्त किया। जो शिक्षक के साथ ट्रक की सुरक्षा में था। रास्ते में सुरक्षा कर्मी एचसीपी ने शराब पीनी शुरू कर दी। जिसका शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने विरोध किया। विरोध से नाराज सुरक्षा कर्मी चंद्र प्रकाश ने शिक्षक धर्मेंद्र को सरकारी शस्त्र से गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया।

    शिक्षक हत्या कांड के विरोध में माध्यमिक शिक्षक संघ (ठाकुरई गुट) ने मंझनपुर थाना क्षेत्र के श्रीदुर्गा देवी इंटर कालेज के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी अध्यापकों ने चित्रकूट हाईवे पर जाम लगा दिया। बोर्ड परीक्षा कापियों का मूल्यांकन करने आए शिक्षको ने कापियों के जांचने का बहिष्कार कर दिया। करीब एक घंटे के प्रदर्शन के बाद एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह ने मौके पर पहुंचकर शिक्षको की समस्या को सुना। माध्यमिक शिक्षक संघ (ठाकुरई गुट) ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

    अध्यक्ष नृपेंद्र सिंह ने बताया, शिक्षक साथी की सरकारी सुरक्षा कर्मी द्वारा हत्या किया जाना बेहद निर्मम घटना है। वह ज्ञापन के जरिए सरकार ने HCP चंद्र प्रकाश पर कड़ी कार्यवाही कर मृतक परिवार के एक आश्रित को सरकारी नौकरी एवम आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है। एसडीएम आकाश सिंह ने शिक्षको का ज्ञापन लेकर शासन को जल्द भेजे जाने की बात कहीं है। 

  • सटीएफ को कौशांबी पुलिस परीक्षा लीक मामले के मुख्य आरोपी ने सरेंडर किया

    सटीएफ को कौशांबी पुलिस परीक्षा लीक मामले के मुख्य आरोपी ने सरेंडर किया

    कौशांबी, । उत्तर प्रदेश में परीक्षा लीक मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) लगातार कार्रवाई कर रही है। एसटीएफ की कार्रवाई से पेपर लीक मामले में संलिप्त अपराधियों में भय है। इसको देखते हुए अब अपराधी आत्मसमर्पण कर अपने जुर्म से तौबा कर रहे हैं। इसी कड़ी में एसटीएफ को कौशांबी में पुलिस परीक्षा लीक मामले के मुख्य आरोपी ने सरेंडर किया है।

    उत्तर प्रदेश बीते माह पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का पेपर आयोजित की गई थी। परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद योगी सरकार ने भर्ती को निरस्त कर दिया था। परीक्षा को पुन: छह माह बाद कराए जाने की घोषणा सरकार ने की है। इस बीच सरकार के निर्देश पर पेपर लीक मामले में लिप्त माफियाओं पर एसटीएफ धरपकड़ की कार्रवाई कर रही है। इन कार्रवाई से पेपर लीक सरगनाओं और पूरे नेटवर्क में खौफ है। कार्रवाई के डर से उप्र के कौशांबी जनपद में पर्चा लीक प्रकरण में फरार मुख्य आरोपी ने एसटीएफ के सामने सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने वाला मुख्य आरोपी अरुण सिंह है। उसके तीन साथियों को एसटीएफ पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और वह सभी जेल में हैं।

  • उप्र के कौशांबी में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, 9 लोगों की मौत, एक लापता, 7 जख्मी

    उप्र के कौशांबी में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, 9 लोगों की मौत, एक लापता, 7 जख्मी

    कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के ग्राम अमहा में रविवार को पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग जख्मी हुए हैं। एक व्यक्ति लापता है।

    अपर पुलिस महानिदेशक भानु भाष्कर, आईजी प्रयागराज चन्द्रप्रकाश मौके पर पहुंचे। अपर पुलिस महानिदेशक भानु भाष्कर के मुताबिक घटनास्थल पर प्रारंभिक जांच में केमिकल एवं बारूद अत्यधिक मात्रा में होने के संकेत मिले हैं। विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस एवं फोरेंसिक की टीम छानबीन कर रही हैं। हादसे के बाद भरवारी से मंझनपुर एवं भरवारी से प्रयागराज के बीच ग्रीन कारिडोर बनाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

    स्थानीय पुलिस के मुताबिक भरवारी कस्बे से दो किलोमीटर दूर सुबह 11 बजे ग्राम अमहा स्थित न्यू रंगोली फायर वर्क्स फैक्टरी में अचानक भीषण धमाके शुरू हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक वह घरों में थे। उन्हें लगा कि मौसम खराब होने की वजह से बिजली कड़क रही है लेकिन कुछ ही देर में धुंए का गुबार आसमान में देख आसपास के लोग सहम गए। चीख-पुकार व जान बचाने की जद्दोजहद कर रहे लोगों को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने मदद पहुंचाने की कोशिश की।

    अपर पुलिस महानिदेशक भाष्कर ने बताया कि पुलिस को प्राथमिक सूचना 11ः50 पर मिली। तत्काल राहत एवं मदद पुलिस द्वारा शुरू कराया गया। चीफ फायर अफसर आरके पांडेय के नेतृत्व में पांच फायर बिग्रेड की टीमें आग पर काबू पाने में जुटीं। घटना में अब तक 9 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है जबकि सात जख्मी हैं। घायलों का उपचार प्रयागराज और मंझनपुर के अस्पतालों में किया जा रहा है।

    ग्राम अमहा में शाहिद अली पुत्र शराफत अली न्यू रंगोली फायर वर्क्स के नाम पर रजिस्टर्ड पटाखा फैक्टरी संचालित कर रहे थे। घटना में अमहा, बैरिहा, मारूफपुर, चमन्धा, सगुनी गांव के दो दर्जन से अधिक मजदूर पटाखे का निर्माण एवं पैकेजिंग कर रहे थे। धमाका होते ही मजदूर जान बचाकर भागने लगे।

    फैक्टरी परिसर में काम कर रहे मालिक शाहिद अली (33वर्ष) पुत्र सराफत अली, शिवनारायण (24) पुत्र भोला प्रसाद, मुन्ना लाल (50) पुत्र कल्लू, शिवाकान्त उर्फ बल्लू (21) पुत्र रामभवन, अशोक (50) पुत्र गयाप्रसाद, कल्लू (18) पुत्र अज्ञात, मंगलाप्रसाद (18) पुत्र लक्ष्मण, जनार्दन कुमार (25) और रेखा देवी पत्नी अज्ञात की मौत हो गई। जयचन्द्र पुत्र पूनी सोनेलाल लापता हैं। इस हादसे में कल्लू पुत्र राजेश, रामभवन पुत्र पन्ना लाल, रामभवन पुत्र स्व. पंचमलाल, नरेश पुत्र ऊदल, मुकेश पुत्र सुखराज, राकेश पुत्र रामआसरे व कौसर अली उर्फ कैश पुत्र सराफत अली जख्मी हो गए।