Category: लखीमपुर खेड़ी

  • परिवार की पांचों सीटें हारेगी सपा, नहीं खुलेगा खाता : आदित्यनाथ

    परिवार की पांचों सीटें हारेगी सपा, नहीं खुलेगा खाता : आदित्यनाथ

    लखीमपुर खीरी। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को एक चुनावी जनसभा में कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश में सपा का खाता भी नहीं खुलेगा। सपा मुखिया के परिवार की पांचों सीटों पर हार सुनिश्चित है।

    मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने खीरी सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के समर्थन में गोला में आयोजित जनसभा में कहा कि लोकसभा चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं। देश में एक ही स्वर गूंज रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा के लोग कह रहे हैं कि राममंदिर का निर्माण अनावश्यक हुआ है। चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है दो चीजें साफ हो गई हैं। एक तरफ भारत के विकास, गरीब कल्याण के लिए योजनाओं का लाभ देने वाले रामभक्त हैं। दूसरी तरफ भारत की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले, अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का अपमान करने वाले, आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले रामद्रोही हैं।

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा देश को बांटने की साजिश रच रही हैं। एक तरफ कांग्रेस के कार्यकाल में जहां देश की सीमाएं असुरक्षित थीं, आतंकवाद और नक्सलवाद चरम पर थे वहीं दूसरी तरफ सपा रामभक्तों पर गोलियां चलवाती थी और आतंकियों के केस वापस लेती थी। मगर इस बार पूरे देश में एक ही स्वर गूंज रहा है कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे। मुख्यमंत्री ने बाबा गोला गोकर्णनाथ की पावन धरा को नमन करते हुए महाराणा प्रताप की पावन जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे अयोध्या नई अयोध्या बन गई है। काशी विश्वनाथ धाम जगमगा रहा है। ऐसे ही छोटी काशी को भी हम लोग उसी सुंदरीकरण के साथ जोड़ने का काम करने जा रहे हैं। फोरलेन के साथ यहां सुंदर गलियारा होगा। एक-एक व्यापारी को बसाने का काम होगा, किसी को उजाड़ा नहीं जाएगा। यह केवल रामभक्त ही कर पाएंगे रामद्रोही नहीं कर पाएंगे। रामद्रोही सपा सरकार के समय दंगा, कर्फ्यू होता था, व्यापारी और बेटी असुरक्षित थीं। कांग्रेस के समय में देश में घुसपैठ होती थी। आतंकवाद और नक्सलवाद सिर चढ़कर बोल रहा था, विकास का कार्य ठप था। गरीबों को मिलने वाली योजनाओं में बंदरबांट होता था। आज तो 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। योगी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।

    भाजपा के वरिष्ठ नेता योगी ने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर सपा अध्यक्ष ने कोई संवेदना जाहिर नहीं की, जबकि एक माफिया मरा तो उसके घर फातिहा पढ़ने चले गये। उन्होंने कहा कि सपा के पास गरीबों के कल्याण के लिए कोई कार्य योजना नहीं है। माफिया को गले का हार बनाकर ये लोग प्रदेश को अराजकता की भट्ठी में झोकने का कार्य करते रहे है। आज देश में जो परिवर्तन दिख रहा है, उसके महानायक मोदी हैं। उनके नेतृत्व में भारत विश्वशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आज का नया भारत कहता है कि हम किसी से भिड़ेंगे नहीं, मगर कोई छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे भी नहीं। कांग्रेस के लिए फैमिली फर्स्ट है और भाजपा के लिए नेशन फर्स्ट।

    इस अवसर पर मौजूदा सांसद एवं प्रत्याशी अजय मिश्रा टेनी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, जिला प्रभारी वसुधैव मौर्य, विधायकगण अमन गिरी, रोमी साहनी, योगेश वर्मा, मंजू त्यागी, शशांक वर्मा समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

  • जो संविधान बदलना चाहते हैं उनको बदलने का काम करेगी जनता- अखिलेश यादव

    जो संविधान बदलना चाहते हैं उनको बदलने का काम करेगी जनता- अखिलेश यादव

    लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी के खीरी लोकसभा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा और धौरहरा लोकसभा के प्रत्याशी आनंद भदौरिया के लिए लखीमपुर और कस्ता में दो जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज करते हुए कहा कि लखीमपुर में अभी कुछ देर पहले लखनऊ से एक छोटे नेता आए थे, इससे पहले दिल्ली से आए नेता से भी छोटा पंडाल जीआईसी मैदान में आज लगा।

    खीरी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी और निघासन कांड का जिक्र करते हुए उन्होंने अपने भाषण में कहा कि थार से किसानों की हत्या हुई थी। जिसका जवाब अब वोट से देना है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो किसानों का सारा कर्ज माफ किया जाएगा। बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार में पेपर लीक होता है, पुलिस भर्ती पेपर लीक का हमारे यह मुख्यमंत्री रोक नहीं पा रहे हैं। आज फौजी की नौकरी 4 साल की हो गई है। अगर तीसरी बार भाजपा सरकार आई तो खाकी वर्दी वालों की भी नौकरी 3 साल की कर देगी। गाड़ी महंगी हो गई है, रिफाइंड तेल महंगा हो गया है, सरसों का तेल महंगा हो गया है, लगातार सरकार द्वारा की जाने वाली महंगाई से आम जनमानस तृस्त है। बीजेपी वालों का पता नहीं कहां से चोरी सीखी है। हमारे लोगों ने जब पता लगाया तब पता चला कि पारले-जी बिस्किट की तरह यह लोग चोरी करते हैं। उन्होंने कोरोना वैक्सीन पर भी तंज करते हुए कहा कि सुनने में आया है। जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है। उनको सबसे पहले दिल की बीमारी होगी। इस बार लखीमपुर की जनता जो संविधान बदलना चाहते हैं उनको बदलने का काम करेगी। भाजपा सरकार लखीमपुर के लोगों को बाढ़ का समाधान भी नहीं कर पाई है। उन्होंने सपा प्रत्याशी को जीतने के लिए कहा कि खतरा इंजन हटाकर नए इंजन उत्कर्ष वर्मा को जिताओ। उनकी दोनों जनसभा में इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी के दोनों प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा और आनंद भदौरिया सहित पूर्व खीरी सांसद जफर अली नकवी और कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता मौजूद रहे।

  • रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों एडीओ पंचायत गिरफ्तार

    रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों एडीओ पंचायत गिरफ्तार

    लखीमपुर खीरी। परिवार रजिस्टर में नाम सही करने के नाम पर एडीओ पंचायत खीरी को एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इसके बाद खीरी थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवकुमार मौर्य निवासी गांव मन्दूरा थाना खमरिया ने परिवार रजिस्टर में नाम गलत होने और उसे सही करने को लेकर एडीओ पंचायत शिवाशीष शरण श्रीवास्तव को अनुरोध किया था। इसके बाद एडीओ पंचायत द्वारा शिकायतकर्ता शिवकुमार मौर्य से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई।

    शिवकुमार मौर्य ने एंटी करप्शन ब्यूरो से इसकी शिकायत की। शिकायत के बाद गुरुवार को एंटी करप्शन की टीम ने एडीओ पंचायत शिवाशीष शरण श्रीवास्तव को शिवम गैराज चौराहा पटेल नगर से रंगे हाथों 50 हजार रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया। मामले में एंटी करप्शन की टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद खीरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

  • लखीमपुर खीरी: पूर्व भाजपा विधायक के घर लाखों की चोरी

    लखीमपुर खीरी: पूर्व भाजपा विधायक के घर लाखों की चोरी

    लखीमपुर खीरी, । भाजपा के पूर्व विधायक बाला प्रसाद अवस्थी के फार्म हाउस में तीस लाख रुपये के चोरी की घटना सामने आयी है। शुक्रवार को उनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने तलाशी के दौरान दो रिवाल्वर बरामद कर ली है, जबकि कारतूस गायब है।

    पुलिस के मुताबिक, धौरहरा के पूर्व भाजपा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी का ईसानगर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बेलतुआ में फार्म हाउस है। पूर्व विधायक ने पुलिस को सूचना दी है कि गुरुवार की आधी रात को चोरों ने उनके फार्म हाउस से करीब 50 लाख रुपये की चोरी कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को लेकर घर की तलाश लेना शुरू किया तो आंगन और घर के रास्ते में दो रिवाल्वर मिली है। प्रारंभिक जानकारी में 30 लाख चोरी की बात सामने आ रही है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की है।

    धौरहरा क्षेत्राधिकारी पीपी सिंह का कहना है कि पूर्व विधायक के यहां चोरी की घटना सामने आयी है। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है। कितने की चोरी हुई है इसका अभी कोई सही जानकारी नहीं मिल पायी हैं। फिलहाल चोरों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई है, जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।

  • पानी की किल्लत झेल रही महिलाओं ने की जमकर नारेबाजी

    पानी की किल्लत झेल रही महिलाओं ने की जमकर नारेबाजी

    लखीमपुर खीरी। शहर के मोहल्ला मेला मैदान में पानी की टंकी का काम रूकवाना ईओ नगर पालिका को भारी पड़ गया। काम रुकवाने आए ईओ साहब को महिलाओं का आक्रोश झेलना पड़ा। महिलाओं ने ईओ नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

    जानकारी के अनुसार पानी की दिक्कत से जूझ रहे शहर के मोहल्ला मेला मैदान व शिवपुरी में महिलाओं का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब वहां बन रही पानी की टंकी का काम रुकवाने के लिए नगर पालिका लखीमपुर के ईओ पहुंच गए। इस टंकी के बन जाने से मोहल्ला शिवपुरी वार्ड में भी पानी की सप्लाई को पूरा किया जा सकेगा। लेकिन काम रुक जाने से महिलाएं आक्रोशित हो गई और हमका पानी चाहिए, व ईओ हाय हाय के नारे लगाते हुए मौके पर पहुंच गई। काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा। जिसको देखते हुए ईओ साहब वहां से निकल गए।

  • आयुष्मान गोल्डन कार्ड का गरीबों को मिल रहा लाभ, 50 हजार की लागत का ऑपरेशन हुआ नि:शुल्क

    आयुष्मान गोल्डन कार्ड का गरीबों को मिल रहा लाभ, 50 हजार की लागत का ऑपरेशन हुआ नि:शुल्क

    – प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड से नि:शुल्क हुआ जटिल लार की ग्रंथि में पथरी का सफल ऑपरेशन

    लखीमपुर खीरी। गरीबों को पांच लाख तक के इलाज का नि:शुल्क तोहफा जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया है उसे धरातल पर उतारने का काम स्वास्थ्य विभाग लखीमपुर बखूबी निभा रहा है। इसी कड़ी में लार की ग्रंथि में पथरी की शिकायत से ग्रस्त एक आयुष्मान कार्ड धारक का सफल ऑपरेशन जिला पुरुष अस्पताल/मेडिकल कॉलेज में किया गया है। जिसकी अनुमानित लागत 50 हजार रुपए है। यह ऑपरेशन पूरी तरह से नि:शुल्क किया गया है और मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है।

    जिला पुरुष चिकित्सालय सीएमएस डॉ आई.के. रामचंदानी ने बुधवार को बताया कि लार की ग्रंथि में पथरी से ग्रसित मरीज सुरेश (52) जो की आयुष्मान कार्ड धारक है का सफल ऑपरेशन मंगलवार को ईएनटी सर्जन डॉ मनोज शर्मा (असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज) व जिला अस्पताल की टीम द्वारा किया गया। इस ऑपरेशन में जिला पुरुष अस्पताल से जनरल सर्जन डॉ आरके कोहली, एनेस्थेटिक डॉ एसके मिश्रा और डॉ सुधीर द्वारा सहयोग किया गया। मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है। प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड धारक बहुत से मरीजों का इलाज जिला अस्पताल में होता है। मेडिकल कॉलेज की सेवाओं के बढ़ने के बाद कई जटिल ऑपरेशन भी शुरू हो गए हैं, जिनसे मरीजों को लाभ मिल रहा है।

    डॉ मनोज शर्मा (ईएनटी सर्जन) असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज ने बताया कि मरीज अपनी लार की ग्रंथि में पथरी का ऑपरेशन पहले करा चुका था, परंतु एक बार असफल ऑपरेशन की वजह से यह ऑपरेशन अब काफी जटिल था। टीम द्वारा जटिल प्रक्रिया से गुजरते हुए लार की ग्रंथि में पथरी की वजह से पूरी ग्रंथि को ऑपरेशन करके निकाल गया है। मरीज के मुंह में पत्थर जैसी गांठ थी। ऑपरेशन के बाद मरीज में काफी इंप्रूवमेंट है। ऑपरेशन सफल रहा है।

    मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ आर्य देश दीपक ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की सेवाओं में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है और लगातार जटिल ऑपरेशन भी किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड धारकों को इसका लाभ भी मिल रहा है। इसी के साथ जिले की बड़ी आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं भी मिलने लगी हैं।

  • लखीमपुर खीरी मेडिकल कॉलेज में हुआ पहला अर्धकूल्हा प्रत्यारोपण

    लखीमपुर खीरी मेडिकल कॉलेज में हुआ पहला अर्धकूल्हा प्रत्यारोपण

    लखीमपुर खीरी। मेडिकल कॉलेज के शुरू होने के साथ ही हड्डी के गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों को भी अब लाभ मिलना भी शुरू हो गया है। जिले में पहला अर्ध कूल्हा प्रत्यारोपण असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आशुतोष वर्मा ऑर्थोपेडिक्स सर्जन की टीम द्वारा किया गया है। जिसे प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना के तहत बिल्कुल निशुल्क किया गया है। जिस सभी उच्च अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है। इसी के साथ अब कूल्हा प्रत्यारोपण, घुटना प्रत्यारोपण व हड्डी रोग से जुड़े तमाम ऑपरेशन की सुविधा भी मरीजों को मिलना शुरू हो गई है।

    सीएमएस जिला पुरुष चिकित्सालय डॉ आईके रामचंदानी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के शुरू होने से जनपद वासियों को स्वास्थ्य से संबंधित तमाम बेहतर सेवाएं मिलने लगी हैं। विशेषज्ञ डॉ की नियुक्ति के साथ ही कार्य प्रारंभ हो गया है। किसी कड़ी में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आशुतोष वर्मा ऑर्थोपेडिक सर्जन व डॉ श्रीराम सहित एनेस्थेटिक टीम में डॉ एसके मिश्रा व डॉ अभिषेक पांडे के द्वारा खीरी के ईशानगर में रहने वाले राम लखन (60) वर्ष का अर्थ कूल्हा प्रत्यारोपण किया गया है। यह ऑपरेशन 28 जनवरी को किया गया और 31 जनवरी को मरीज चलने भी लगा है। ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहा और खास बात यह भी है कि यह ऑपरेशन पूरी तरह से निशुल्क था। आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना के अंतर्गत यह प्रत्यारोपण किया गया है। मरीज 13 जनवरी को भर्ती हुआ था और उसके बाद जरूरी जांचों के साथ कूल्हे का प्रत्यारोपण किया गया।

    मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ आर्य देश दीपक ने कहा कि हड्डी रोग विभाग के साथ ही अन्य विभागों में भी असिस्टेंट प्रोफेसर की तैनाती हो गई है। मरीजों की बेहतर देखभाल और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हर आवश्यकता को पूर्ण किया जा रहा है। जिससे लोगों को लखनऊ मेडिकल कॉलेज या अन्य मेडिकल कॉलेज की तरह ही लखीमपुर खीरी मेडिकल कॉलेज में सेवाएं मिल सके और उन्हें अपने-अपने जनपद से बाहर स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के लिए दौड़ ना लगानी पड़े। इससे पहले किसी भी छोटे से छोटे हड्डी प्रत्यारोपण के लिए लोगों को लखनऊ या आसपास के महानगरों में बने मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता था। सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें इसके लिए लाखों रुपए भी खर्च करने पड़ते थे, जबकि मेडिकल कॉलेज में यह उपचार बेहद सस्ता है और प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड धारकों के लिए पूरी तरह से निशुल्क है। अर्ध कुल्हा प्रत्यारोपण पर सीएमएस एमसीएच विंग डॉ एसी श्रीवास्तव व सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने भी ऑपरेशन करने वाली पूरी टीम को बधाई दी है।