Category: लखनऊ

  • मऊ जीआरपी सिपाही द्वारा NDPS मामले में 5 लाख मांगने के आरोप

    मऊ जीआरपी सिपाही द्वारा NDPS मामले में 5 लाख मांगने के आरोप

    — एसओजी और जीआरपी की मिली भगत मे बदमाशों से उनके बचाव के बदले मांगी जा रही रकम की ऑडिओ क्लिप ने जिला पुलिस और जीआरपी पुलिस मे ब्याप्त भ्रष्टाचार को पोल खोलती ऑडिओ एक बानगी है।

    ब्रह्मा नन्द पाण्डेय – (Advocate High Court Alld)

    मऊ। जिले की जीआरपी पुलिस के द्वारा पदीय अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए, एक बदमाश से उसी के बचाव मे मांगी जा रही रकम का एक वायरल ऑडिओ क्लिप मे जिले की “एसओजी” और जीआरपी पुलिस के भ्रस्टाचार की पोल खोल दी है। मामले मे आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी, यूपी को 5.47 मिनट की ऑडियो रिकॉर्डिंग भेज कर उसकी जांच और कार्रवाई की मांग की है.।

    आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने खरी दुनिया से बातचीत मे बताया कि जाँच कर कारवाही के लिए पुलिस प्रमुख को दी गई ऑडिओ लगभग 15 दिन पुराना बताया है, जो थाना जीआरपी मऊ में नियुक्त मुख्य आरक्षी धनंजय सिंह का देवरिया के एक अपराधी के साथ बताया जाता है.

    बातचीत में एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार एक व्यक्ति को छुड़ाए जाने के लिए पुलिसकर्मी द्वारा 5-6 लाख रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है. साथ ही बातचीत में एसओजी के तमाम सिपाहियों के संबंध में भी चर्चा की गई है तथा बातचीत से स्पष्ट हो जाता है कि मऊ जीआरपी तथा एसओजी के तमाम सिपाही लगातार अपराधियों के साथ निकट सांठगांठ में हैं और धन उगाही कर रहे हैं.

    अमिताभ ठाकुर ने एनडीपीएस जैसे अत्यंत गंभीर मामले में इस प्रकार खुलेआम रिश्वत मांगे जाने सहित बातचीत के अन्य बिंदुओं को अत्यंत गंभीर बताते हुए डीजीपी से अपने स्तर से इसकी जांच कर कठोरतम कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

  • लोस चुनाव : उप्र की 14 सीटों पर पांच बजे तक 52.02 प्रतिशत मतदान

    लोस चुनाव : उप्र की 14 सीटों पर पांच बजे तक 52.02 प्रतिशत मतदान

    लखनऊ,। छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर शनिवार सुबह 07 बजे से मतदान जारी है। इस चरण में शाम पांच बजे तक औसतन 52.02 प्रतिशत मतदान हुआ है। अम्बेडकरनगर में सबसे अधिक 59.53 प्रतिशत और फूलपुर में सबसे कम 46.80 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हैं और शांतिपूर्ण मतदान जारी है।

    चुनाव आयोग के मुताबिक छठे चरण में उप्र की जिन 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है उन पर पांच बजे तक सुलतानपुर में 53.60 प्रतिशत, प्रतापगढ़ 49.65 प्रतिशत, फूलपुर 46.80 प्रतिशत, इलाहाबाद 49.30 प्रतिशत, अम्बेडकरनगर 59.53 प्रतिशत, श्रावस्ती 50.71 प्रतिशत, डुमरियागंज 50.62 प्रतिशत, बस्ती 55.03 प्रतिशत, संत कबीरनगर 51.11 प्रतिशत, लालगंज (सुरक्षित) 52.86 प्रतिशत, आजमगढ़ 54.20 प्रतिशत, जौनपुर 52.65 प्रतिशत, मछलीशहर (सुरक्षित) 52.10 प्रतिशत और भदोही लोकसभा सीट पर 50.67 प्रतिशत में मतदान हुआ है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

  • उप्र में चल रहे छठे चरण के मतदान में ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार

    उप्र में चल रहे छठे चरण के मतदान में ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण का मतदान चल रहा है। कुछ जिलों में जनता ने मतदान का बहिष्कार किया है। प्रशासन ग्रामीणों को मनाने में जुटा हुआ है ताकि शत-प्रतिशत मतदान हो सके।

    सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत, सिसहना, पोखरा काजी, जमोती डीह, जमोता के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार किया है। ग्रामीण हाथों बैनर, पोस्टर लेकर गांव के बाहर खड़े हैं। इन बैनरों में लिखा है कि ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’। इस बीच सूचना पर पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों को समझाने के प्रयासरत है।

    इसी तरह जनपद भदोही के सराय कंसराय में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे अंडरपास बनाने की मांग को लेकर प्रशासन, जनप्रतिनिधि को पत्राचार किया गया लेकिन किसी ने भी इसे संज्ञान नहीं लिया है। अंडरपास न होने की वजह से ग्रामीणों को काफी दिक्कत होती है। इसी वजह से ग्रामीणों ने इस बार चुनाव का बहिष्कार किया है।

  • लोस चुनाव: छठे चरण के मतदान के दौरान ईवीएम खराब होने की शिकायतें शुरू

    लोस चुनाव: छठे चरण के मतदान के दौरान ईवीएम खराब होने की शिकायतें शुरू

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर आज (शनिवार) सुबह सात बजे से मतदान हो रहे है। इस छठ चरण के चुनाव में भी ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें शुरू हो गयी है। कई जगहों पर थोड़ी देर मतदान शुरू हुए हैं।

    छठे चरण की 14 सीटों में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीरनगर, लालगंज (सुरक्षित), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (सुरक्षित) और भदोही जनपद में वोट पड़ रहे हैं। अभी मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट नहीं आयी, लेकिन ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मतदान शुरू होते ही होने लगी है।

    जिन जिलों में ईवीएम की शिकायते आयी है। उनमें फूलपुर लोकसभा की सोरांव विधानसभा में बूथ संख्या 193, 194,बूथ संख्या 24, 25 पर ईवीएम खराब होने की सूचनाए मिली। इसी तरह सुल्तानपुर लोकसभा के सुल्तानपुर में बूथ संख्या 35, 36 पर, भदोही लोकसभा के प्रतापपुर में बूथ संख्या 43 पर, अंबेडकरनगर लोकसभा के अकबरपुर में बूथ संख्या 176 पर, प्रतापगढ़ लोकसभा के पट्टी में बूथ संख्या 69 पर, मछलीशहर लोकसभा की पिंडरा विधानसभा में बूथ संख्या 184 पर ईवीएम ईवीएम खराब हुई हैं।

    इसके अलावा बस्ती लोकसभा के बस्ती सदर में बूथ संख्या 303 पर, श्रावस्ती लोकसभा के भिनगा में बूथ संख्या 150 पर, इलाहाबाद लोकसभा के मेजा में बूथ संख्या 187, 329, 330 एवं 331 पर, जौनपुर लोकसभा की मल्हानी विधानसभा में बूथ संख्या 192 पर और आजमगढ़ लोकसभा की गोपालपुर विधानसभा में बूथ संख्या 171 एवं 282 पर ईवीएम खराब होने की सूचनाएं मिली हैं।

    इसी तरह आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल निजामाबाद में सुबह 7:25 बजे से मतदान शुरू हुआ। मशीन में कुछ गड़बड़ी होने के चलते लगभग 25 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ। वहीं रानी की सराय मोहम्मदपुर ब्लॉक के मतदान केंद्र रोवां में 7:50 पर वोटिंग मशीन के खराब होने के कारण वोटिंग बाधित रही। मशीन के ठीक होने तक मतदाता इंतजार करते दिखे।

    समाजवादी पार्टी ने मतदान वालें जिलों में ईवीएम में गड़बड़ी होने की शिकायत मुख्य निर्वाचन आयोग से की है। अयोग ने कहा कि मतदान स्थलों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात है, जहां भी ईवीएम की गड़बड़ी की शिकायतें आयी है, वहां फौरन ठीक करवाकर मतदान शुरू कराया गया है। ईवीएम भी बदले गई हैं।

  • जनसभा और बैठक के माध्यम से यूपी की चुनावी थाह ले गये जेपी नड्डा

    जनसभा और बैठक के माध्यम से यूपी की चुनावी थाह ले गये जेपी नड्डा

    लखनऊ,। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा गुरुवार को उत्तर प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष ने चित्रकूट व फतेहपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और शाम को भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ दो बैठकें की। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर बैठक में जेपी नड्डा के साथ भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष भी उपस्थित रहे। दोनों नेताओं ने भाजपा विधायकों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चौथे व पांचवे चरण की सीटों को जीतने की रणनीति पर मंथन हुआ।

    जगत प्रकाश नड्डा सायं 06 बजे के करीब बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय लखनऊ पहुंचे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने पार्टी अध्यक्ष का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने पांचवें चरण के लोकसभा क्षेत्रों के विधानसभा सदस्यों तथा विधान परिषद सदस्यों के साथ बैठक कर चुनावी कार्यक्रमों की समीक्षा की।

    वहीं दूसरी बैठक लखनऊ कलस्टर के तहत लोकसभा क्षेत्र लखनऊ, उन्नाव, मोहनलालगंज एवं रायबरेली के लोकसभा संयोजकों, प्रभारियों, विधानसभा संयोजक व प्रभारियों, जिलाध्यक्ष व जिलाप्रभारियों सहित लोकसभा विस्तारकों के साथ की। जेपी नड्डा ने कहा कि समय कम है सभी लोग समन्वय बनाकर काम करें।

    भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित बैठकों में राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, पूर्व मंत्री रामपति शास्त्री, एमएलसी लालजी प्रसाद निर्मल, विधायक डॉ नीरज बोरा, विधायक राजेश्वर सिंह, एमएलसी अंगद सिंह व मुकेश शर्मा उपस्थित रहे।

  • लोस चुनाव : तीसरे चरण में 10 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रारम्भ

    लोस चुनाव : तीसरे चरण में 10 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रारम्भ

    -तीसरे चरण में नामांकन के पहले दिन 01 प्रत्याशी ने किया नामांकन

    लखनऊ,। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि शुक्रवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तीसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। नामांकन करने की प्रक्रिया पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे के मध्य की जा सकेगी। तीसरे चरण के पहले दिन केवल एक प्रत्याशी ने नामांकन किया। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 23-बदायूं में भारतीय जनता पार्टी से दुर्विजय सिंह शाक्य ने नामांकन किया।

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण के अंतर्गत सम्भल, हाथरस (सुरक्षित), आगरा (सुरक्षित), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली कुल 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव सम्पन्न किया जाना है। इस चरण की 10 लोकसभा सीटों में 08 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और 02 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। मुरादाबाद, सम्भल, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कासगंज, बदायूं तथा बरेली सहित 12 जिलों के अंतर्गत तीसरे चरण के 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र आते हैं।

    उन्होंने बताया कि इस चरण की 10 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है। नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को की जायेगी। 22 अप्रैल को अपराह्न 03 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। तीसरे चरण का मतदान 07 मई को होगा। उत्तर प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की 04 जून को मतगणना की जायेगी। 06 जून से पूर्व निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण करा ली जायेगी। इस चरण के 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1.89 करोड़ मतदाता हैं, जिसमें 1.01 करोड़ पुरुष मतदाता, 87.48 लाख महिला मतदाता हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 12339 मतदान केन्द्र तथा 20415 पोलिंग बूथ हैं।

  • अखिलेश यादव के पीछे ताकत झोकेगी आम आदमी पार्टी, संजय सिंह ने किया वायदा

    अखिलेश यादव के पीछे ताकत झोकेगी आम आदमी पार्टी, संजय सिंह ने किया वायदा

    लखनऊ। कुछ दिनों पहले ही तिहाड़ जेल से छूटे आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से करीब एक घंटे तक मुलाकात की। इसके बाद अखिलेश यादव के पीछे अपनी पूरी ताकत झोकने का संजय सिंह ने वायदा किया।

    आम आदमी पार्टी के प्रभारी के रुप में संजय सिंह ने बीते दो वर्षो से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरा और इस दौरान शराब घोटाले में ईडी की गिरफ्तारी के बाद संजय सिंह तिहाड़ जेल में बंद रहे। शर्तो पर मिली जमानत के बाद संजय सिंह जेल से छूटे तो उत्तर प्रदेश की राजनीति को गरमाने में जुट गए। संजय सिंह शुक्रवार को अखिलेश यादव से मिले।

    अखिलेश से मिलने के बाद संजय सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि केन्द्र सरकार ईडी का दुरुपयोग कर रही है। उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव को जहां भी लोकसभा सीट पर हमारे कार्यकर्ताओं की आवश्कता पड़ेगी, हमारे नेता व कार्यकर्ता पूरी ताकत झोंक कर प्रत्याशी को जीतायेंगे।

    इस पर अखिलेश यादव ने अपनी तरफ से संजय के समर्थन का स्वागत किया और कहा कि यह सामान्य चुनाव नहीं हैं, देश के लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। देश की बदनामी हो रही है। यह पहला चुनाव होगा, जिसमें जनता चुनाव लड़ रही है। संजय सिंह ने समाजवादी लोगों का समर्थन किया है। इसके लिए आभार है।

    उन्होंने कहा कि संजय सिंह को जेल में भेजा गया, परेशान करने की कोशिश हुई। फिर वह कमजोर नहीं पड़े। देश में बदलाव के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में गठबंधन किया है। इसमें नये साथियों का भी स्वागत है।

  • सपा मुख्यालय के बाहर मुख्तार अंसारी के हिमायत में लगी विवादास्पद होर्डिंग, पुलिस ने हटवाई

    सपा मुख्यालय के बाहर मुख्तार अंसारी के हिमायत में लगी विवादास्पद होर्डिंग, पुलिस ने हटवाई

    लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राजधानी लखनऊ स्थित मुख्यालय के बहार एक बार फिर लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के बीच विवादास्पद होर्डिंग लगाई गई है। इस होर्डिंग पर मुख्तार अंसारी की हिमायत में लगाया गया है। इसकी होर्डिंग की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने उसे हटवाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

    दरअसल, समाजवादी पार्टी के बाहर मुख्तार अंसारी की तस्वीर लगी विशाल होर्डिंग लगवाई गई। सपा नेता राम सुधाकर यादव द्वारा लगवाई गई होर्डिंग में बीते दिनों तबीयत बिगड़ने से हुई मुख्तार अंसारी की मौत के लिए मुस्लिम समाज से ईद न मनाने की अपील की गई थी। साथ ही होर्डिंग के माध्यम से ईद में मुख्तार के लिए दो मिनट का मौन रखने की बात कही गई थी।

    आदर्श आचार संहिता और धारा 144 लागू होने के बाद इस तरह की विवादस्पद होर्डिंग लगाए जाने की जानकारी पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंची और उसे हटवा दिया गया। इस मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए होर्डिंग लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

    उल्लेखनीय है कि सपा मुख्यालय के बाहर यह पहला मामला नहीं है जब किसी न किसी जातीय और वर्ग को बांटने और विवादास्पद पोस्टर-बैनर न लगाए जाते रहे हों। इससे पूर्व भी विवादित पोस्टर और होर्डिंग लगाकर शांति और अमन को नुकसान पहुंचाने की सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा कोशिशें की जाती रही हैं। मुख्तार की होर्डिंग लगाने के मामले में पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की तैयारी में है।

  • लोस चुनाव : अपराधिक व्यक्तियों के 477 लाइसेंसी शस्त्र जब्त

    लोस चुनाव : अपराधिक व्यक्तियों के 477 लाइसेंसी शस्त्र जब्त

    लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शुक्रवार को बताया कि 16 मार्च से चार अप्रैल तक पुलिस विभाग ने अपराधिक व्यक्तियों के 477 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये हैं। 3905 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराये गये।

    इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 18,13,332 लोगों को पाबन्द किये जाने के लिए नोटिस प्रेषित किये गये, जिसमें से 10,85,298 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग ने 3840 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 4250 कारतूस, 2066.5 किलोग्राम विस्फोटक व 211 बम बरामद कर सीज किये। अवैध शस्त्र बनाने वाले 1159 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 71 केन्द्रों को सीज किया गया।

    आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में चार अप्रैल को पुलिस विभाग ने अपराधिक व्यक्तियों के 01 लाइसेंसी शस्त्र जब्त करते हुए 03 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराये गये। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 65,690 लोगों को पाबन्द किये जाने के लिए नोटिस प्रेषित किये गये हैं। साथ ही 178 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 192 कारतूस व 06 किलोग्राम विस्फोटक बरामद कर सीज किये गये। पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाले 123 केन्द्रों पर रेड डाली है।

  • लखनऊ में कार ने दो महिलाओं को रौंदा, मौत

    लखनऊ में कार ने दो महिलाओं को रौंदा, मौत

    लखनऊ। निशातगंज इलाके की पेपरमिल कॉलोनी में मंगलवार की सुबह सहरी करके निकलीं दो महिलाओं को एक बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लेकर कार को कब्जे में ले लिया है।

    पेपरमिल कॉलोनी में रहने वाले सानू ने बताया कि सुबह मां शाहिदा बानो (65) और मुमानी शबनम (42) सहरी करके बाहर की ओर निकल रही थी। इसी दौरान एक व्यापारी का नाबालिग बेटा जो कार सीख रहा था, तभी दोनों महिला तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गई और दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद कार लेकर भाग रहे नाबालिग को लोगों ने पकड़कर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।