Category: लखनऊ

  • भाजपा उम्मीदवार राजनाथ सिंह की जीत के लिए जुटे चुनावी विस्तारक

    भाजपा उम्मीदवार राजनाथ सिंह की जीत के लिए जुटे चुनावी विस्तारक

    लखनऊ। लोकसभा चुनाव में भाजपा के चुनावी विस्तारकों ने मंडल स्तर पर कार्य योजना बनाकर सम्पर्क तेज कर दिया है। भाजपा उम्मीदवार राजनाथ सिंह की जीत के लिए सभी विधानसभाओं में चुनावी विस्तारक दिन रात एक कर रहे हैं। विस्तारकों को पार्टी से मिले मार्गदर्शन के अनुसार नये व पुराने पदाधिकारियों, व्यापारी नेताओं, अधिवक्ता, किसान समूहों से विस्तारक निरंतर सम्पर्क कर रहे है।

    लखनऊ पूर्वी विधानसभा में सक्रिय कार्यकर्ता के आवास पर पहुचें लोकसभा चुनाव के विस्तारक श्रीप्रकाश उपाध्याय ने छोटी बैठक कर बूथ के कार्यकर्ताओं को चुनाव में अपनी ताकत लगाने को कहा। सक्रिय कार्यकर्ताओं की ओर से राजनाथ सिंह के पुन: उम्मीदवार बनाये जाने पर प्रसन्नता जाहिर कर फिर से जीतेगें का संकल्प लिया।

    लोकसभा चुनाव में कैंट विधानसभा के विस्तारक विभोर ने कण्टोमेंट क्षेत्र में पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पार्टी उम्मीदवार राजनाथ सिंह के चुनाव में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने को कहा। कैंट विधानसभा के सक्रिय कार्यकर्ता संजय ने विस्तारक से कहा कि भाजपा के हमारे नेतृत्व राजनाथ सिंह आज फिर से हमारे उम्मीदवार है और उनकी जीत सुनिश्चित है। इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर पूरा जोर है।

    महापौर, एमएलसी, अध्यक्ष करेंगे बैठक

    भाजपा की ओर से लखनऊ में अपना उम्मीदवार राजनाथ सिंह को घोषित करते ही महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी मुकेश शर्मा ने बैठक की। तीनों ही पदाधिकारियों ने सूचीबद्ध कार्यकर्ताओं से वार्ता शुरु कर दी है। लोकसभा चुनाव में चुनावी बैठकें करते हुए महापौर, एमएलसी, महानगर अध्यक्ष दिखायी देगें।

  • मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव लखनऊ पहुंचे, ‘यादव महाकुंभ’ में लेंगे हिस्सा

    मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव लखनऊ पहुंचे, ‘यादव महाकुंभ’ में लेंगे हिस्सा

    लखनऊ। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने एक दिवसीय दौरे पर रविवार को लखनऊ पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव लखनऊ के बिजनौर रोड स्थित गुडौरा मैदान पर आयोजित यादव महाकुंभ में भाग लेंगे। महाकुंभ में उत्तर प्रदेश के कई जिलों से यादव समाज के लोग भाग लेंगे। महाकुंभ को डॉ. यादव संबोधित करेंगे।

    डॉ. यादव के लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री डॉ. यादव का काफिला गुडौरा पहुंचा।

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव के उत्तर प्रदेश के दौरे को अहम माना जा रहा है। इसे लोकसभा चुनाव से पहले यादव मतदाताओं को साधने की रणनीति के रूप में भी देखा जा रहा है।

  • पाँच करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने वाला पहला राज्य बना उप्र

    पाँच करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने वाला पहला राज्य बना उप्र

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश ने भारत में शीर्ष स्थान पर कायम रहते हुए नया कीर्तिमान 5 करोड़ से भी अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का आंकड़ा पार किया है। पिछले 1 वर्ष में उप्र में इस योजना के अंतर्गत 2.80 करोड़ से भी अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं।

    उप्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकताओं वाली इस योजना के क्रियान्वयन में बेहतरी का प्रयास निरंतर किया जा रहा है जिसका परिणाम है कि यूपी इस योजना के क्रियान्वयन में देश के अग्रणी राज्यों में से एक है। योजना के क्रियान्वयन हेतु निर्धारित विभिन्न मापदंडों में यूपी देश भर में प्रथम स्थान पर है।

    योजना के अंतर्गत सभी पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पूरे देश में आयुष्मान भवः अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रदेश में अब तक पूर्व के 5 वर्षों में बने 3.06 करोड़ के अतिरिक्त केवल 8 माह के अंतराल में 1.94 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं जोकि इस अभियान के अंतर्गत बनाए गए आयुष्मान कार्ड की संख्या के आधार पर सम्पूर्ण भारत में सर्वाधिक है।

    वर्तमान में विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों के वार्ड/ नगर पंचायतों में विशेष कैंप आयोजित किया जा रहा है ।

    सीईओ सचिस संगीता सिंह ने बताया कि 5 करोड़ आयुष्मान कार्ड उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन कार्यरत स्टेट हेल्थ एजेंसी (साचीज़) की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है , यह उपलब्धि केंद्र स्तर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सतत सहयोग, राज्य के उच्चाधिकारियों के कुशल नेतृत्व व आयुष्मान भारत की टीम, जमीनी कार्यकर्ता, पंचायत सहायक, ANM, मेडिकल ऑफ़िसर, आशा एवं अन्य कार्यकर्ताओं के संगठन और कार्य के प्रति समर्पण एवं प्रतिबद्धता का परिणाम है। इस उपलब्धि के साथ-साथ प्रतिदिन इस योजनान्तर्गत निःशुल्क उपचार पाने वाले मरीजों की संख्या में भी वृद्धि परिलक्षित हुई है इस योजनान्तर्गत पूर्व में औसतन प्रतिदिन भर्ती मरीजों की संख्या 2 हज़ार थी जो की बढ़कर प्रतिदिन औसतन लगभग 8 हजार हो गई है।

    देश में योजना के लाभार्थियों के उपचार हेतु 5000 से भी अधिक निजी एवं सरकारी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है। इन अस्पतालों में सामान्य बीमारियों से लेकर कैंसर, हृदय रोग, अंग प्रत्यारोपण जैसी गंभीर बीमारियों का भी उपचार संभव है।

  • निर्वाचन आयोग ने दूसरे दिन मण्डल और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

    निर्वाचन आयोग ने दूसरे दिन मण्डल और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

    -मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने कॉफी टेबल बुक का किया विमोचन

    लखनऊ। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल एवं भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश भ्रमण के दूसरे दिन शुक्रवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मण्डल और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान आयोग ने अधिकारियों से चुनाव की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

    इससे पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल एवं आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने विधानसभा के तिलक हॉल में कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। कॉफी टेबल बुक के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रमों, सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एवं इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन प्रोग्राम (स्वीप) की झलकियों को प्रदर्शित किया गया है।

    कॉफी टेबल बुक में मतदाता जागरूकता तथा देश का फॉर्म को भी प्रदर्शित किया गया है। साथ ही किस तरह से सोशल मीडिया पर “मैं हूँ ना!“ जैसे अभियानों ने मतदाताओं को अपने विवरण सत्यापित करने के लिए प्रेरित किया और शुद्ध एवं समावेशी मतदाता सूची सुनिश्चित हो पाई, इसका भी उल्लेख किया गया है।

    इसके अलावा कॉफी टेबल बुक में स्वीप द्वारा युवाओं और नये मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उददेश्य से धरातल पर संचालित की गईं गतिविधियों को भी फोटोग्राफ के माध्यम से दिखाया गया है। पोस्टर प्रतियोगिताओं, मेहंदी सेशन और नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम भी दर्शाए गए हैं।

    बैठक में मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्त के साथ वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त नितेश व्यास, उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू, उप निर्वाचन आयुक्त आरके गुप्ता, उप निर्वाचन आयुक्त एमके साहू, महानिदेशक बी0 नारायण, निदेशक दीपाली मासिरकर, निदेशक शुभ्रा सक्सेना, सचिव पवन दीवान और संयुक्त निदेशक अनुज चांडक, उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारीगण व अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा प्रदेश के सभी मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित थे।

    शनिवार को प्रेस वार्ता करेगा भारत निर्वाचन आयोग

    उत्तर प्रदेश भ्रमण के तीसरे दिन यानि शनिवार को निर्वाचन आयोग की टीम सबसे पहले योजना भवन से मतदाता जागरूकता के लिए एलईडी वैन को फ्लैग ऑफ करेगी। उसके बाद प्रदेश के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक तत्पश्चात इनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ आयोग की बैठक होगी। इसके बाद आयोग की टीम विधानसभा के तिलक हाल में प्रेस वार्ता करेगी।

  • जन आकांक्षाओं के अनुरूप बनेगा भाजपा का संकल्प पत्र

    जन आकांक्षाओं के अनुरूप बनेगा भाजपा का संकल्प पत्र

    -सभी जिला मुख्यालयों पर जन आकांक्षा पेटियों का अनावरण करेगी भाजपा

    लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ‘विकसित भारत-मोदी की गारन्टी‘ अभियान के तहत शनिवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जन आकांक्षा पेटियों का अनावरण करेगी। जनाकांक्षा पेटियों के माध्यम से जनता के विचार, जनता की आकांक्षाओं तथा जनता की अपेक्षाओं का संकलन किया जाएगा, जो भाजपा के संकल्प पत्र का आधार बनेगा।

    भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने बताया कि भाजपा जिला स्तर पर जनाकांक्षा पेटियों का अनावरण करेगी। ‘विकसित भारत-मोदी की गारन्टी‘ रथों के माध्यम से जनाकांक्षा पेटियों में जनता की आकांक्षाओं के संकलन के साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता पेटियों के माध्यम से सम्पर्क व संवाद करने जनता के दरबार में पहुंचेगें।

    लोकमत के अनुरूप लोकतंत्र के संचालन की पक्षधर भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आगामी पांच वर्षों में अपनी परम्परा के अनुरूप जनाकांक्षाओं को पूरा कर अपने संकल्प पत्र के एक-एक संकल्प को पूरा करेगी।

    भाजपा के सांसदों सहित प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधि शनिवार को जिला मुख्यालयों पर प्रेस वार्ता करेगें। भाजपा प्रेस वार्ता के माध्यम से सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण का संकल्प तथा आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों को मीडिया के साथ साझा करेगी।

  • कृत्रिम आंख भी लगा रहे केजीएमयू के दंत चिकित्सक

    कृत्रिम आंख भी लगा रहे केजीएमयू के दंत चिकित्सक

    -केजीएमयू में आई प्रोस्थेसिस बनाने का प्रशिक्षण ले रहे चिकित्सक

    लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के दंत चिकित्सा संकाय के प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग में कम पैसे में चेहरे के विकृतियों को दूर देखने लायक बनाने का काम किया जाता है। यहां तक कि प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग के चिकित्सक कृत्रिम आँख भी लगाने का काम करते हैं।

    केजीएमयू के प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष डा. पूरनचंद ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि आई प्रोस्थेसिस एक कृत्रिम आंख होती है। इसे ऐसे पदार्थों से बनाई जाती है कि देखने में सही आंख जैसी लगती है। इस कृत्रिम आंख की पुतली भी चलती है, लेकिन दिखाई नहीं पड़ता है।

    डा. पूरनचंद ने बताया कि मैक्सिलोफेशियल प्रोस्थेसिस चेहरे के हिस्सों को प्रतिस्थापित करने के लिए कृत्रिम विकल्प यानी तालू, कान, आंख या नाक के अंगों को बनाने का काम होता है।

    केजीएमयू के प्रोस्थोडॉन्टिक्स और क्राउन एंड ब्रिजेस विभाग एवं माहीडोल विश्व विद्यालय की ओर से अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला चल रही है। इस कार्यशाला में देश के करीब 15 राज्यों से 100 से अधिक दंत चिकित्सक सहभाग कर रहे हैं।

    शुक्रवार को डॉ. तीर्थवज श्रीथवज ने चेहरे के विकृतियों के प्राकृतिक रूप में पुन: निर्मित करने के बारे में बताया। डॉ. नाथधनई ने कृत्रिम अंग की मूल बातें समझाईं और डॉ. बिनित श्रेष्ठ ने इम्प्लांट रिटेन्ड नेत्र जैसे कृत्रिम अंग के बारे में बात की।

    कार्यशाला तीन सत्रों में आयोजित की गई जिसमें नेत्र प्रोस्थेसिस बनाना सिखाया गया जिसमें आईरिस स्टेनिंग, नेत्र प्रोस्थेसिस का मोम पैटर्न और स्टेनिंग के साथ सिलिकॉन पैकिंग शामिल थी।

    प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला के माध्यम से उपयोग की जाने वाली नई तकनीक के बायोकॉम्पेटिबल सामग्रियों और उनके प्रयोग विधि के बारे में सीखा।

    डॉ. पूरन चंद ने कहा कि भारत में अधिक रोगियों को इम्प्लांट रिटेन्ड आई प्रोस्थेसिस जैसे उन्नत उपचारों का लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए हमें अधिक संख्या में प्रशिक्षित प्रोस्थोडोंटिस्ट की आवश्यकता है और इसलिए देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसे शिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए।

    मरीजों को कम लागत और विश्वअस्तरीय चिकित्सा आम भारतीय नागरिकों तक उपलब्ध कराना हमारा प्राथमिक लक्ष्य है।

    डॉ. सुनीत जुरैल ने इस बात पर जोर दिया कि बढ़ती प्रौद्योगिकियों के साथ तालमेल बिठाने और हमारे डॉक्टरों के वर्तमान ज्ञान को उच्चक्रित करने के लिए ऐसी कार्यशालाएं अक्सर आयोजित की जानी चाहिए।

    डॉ. बलेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. रघुबर दयाल सिंह,डॉ. भास्कर अग्रवाल और डॉ. शुचि त्रिपाठी ने प्रतिभागी चिकित्सकों को प्रशिक्षित करने में सहयोग किया।

  • निर्वाचन आयोग ने उप्र में शुरू की लोकसभा चुनाव के तैयारियों की समीक्षा

    निर्वाचन आयोग ने उप्र में शुरू की लोकसभा चुनाव के तैयारियों की समीक्षा

     

    -तीन दिवसीय दौरे पर उप्र पहुंचा आयोग, पहले दिन राजनैतिक दलों के साथ भी की वार्ता

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग की 13 सदस्यीय टीम गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंची। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की अगुवाई में निर्वाचन आयोग की टीम ने अपने दौरे के पहले दिन की शुरुआत भारत निर्वाचन प्रणाली के विकास पर आधारित प्रदर्शनी के शुभारंभ से किया। साथ ही आयोग की टीम ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की।

    इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए जरूरी संसाधनों की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इसके अलावा आयोग की टीम ने राष्ट्रीय एवं राज्य मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के साथ भी बैठक की।

    मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल के साथ आयोग की टीम का एयरपोर्ट पर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने स्वागत किया। उसके बाद भारत निर्वाचन आयोग की टीम एयरपोर्ट से सीधे योजना भवन पहुंची, जहां मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल और आयोग की टीम ने ‘निर्वाचन : बढ़ते कदम’ विषय पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन और शुभारंभ किया। इस प्रदर्शनी में समय के साथ भारतीय निर्वाचन प्रणाली में हुए विकास को दर्शाया गया है।

    यह प्रदर्शनी नये मतदाता और आम नागरिकों के लिए काफी ज्ञानपरक है। इसमें 1951 में हुए आजाद भारत के पहले आम चुनाव से लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा 2013 में वीवीपैट अपनाने तक की पूरी यात्रा को प्रदर्शित किया गया है। साथ ही 489 सीटों पर हुए पहले आम चुनाव में 53 राजनीतिक दलों और 1874 उम्मीदवारों ने प्रतिभाग किया था, इसका भी जिक्र है। 1982 में केरल की फरूर विधानसभा में ईवीएम के उपयोग समेत समय के साथ निर्वाचन व्यवस्था में जोड़ी गई नई व्यवस्थाओं जैसे नोटा का प्रावधान, रंगीन पीवीसी इपिक, मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं को भी दिखाया गया है।

    प्रदर्शनी का शुभारंभ करने के बाद भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राज्य पुलिस नोडल अधिकारी प्रशांत कुमार एवं सीएपीएफ नोडल अधिकारी एल.आर. कुमार, सेंट्रल सीएपीएफ नोडल अधिकारी सतपाल रावत, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अमिताभ एस. के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों की समीक्षा की। उसके बाद सायं में निर्वाचन आयोग की टीम ने राष्ट्रीय एवं राज्य मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की। इस दौरान निर्वाचन आयोग की टीम ने सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ एक-एक करके वार्ता की।

    प्रदेश में आए निर्वाचन आयोग की टीम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्त के साथ वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा, वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त नितेश व्यास, उप चुनाव आयुक्त अजय भादू, उप चुनाव आयुक्त हिदेश कुमार, उप चुनाव आयुक्त आरके गुप्ता, उप चुनाव आयुक्त एमके साहू, महानिदेशक बी. नारायणन, निदेशक दीपाली मासिरकर, निदेशक शुभ्रा सक्सेना, सचिव पवन दीवान और संयुक्त निदेशक अनुज चांडक मौजूद रहे।

    आयोग की टीम ने राष्ट्रीय एवं राज्य मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल कांग्रेस, अपना दल (सोनेलाल) और समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधियों से वार्ता की।

  • उप्र में पहली मार्च से शुरू होगी गेहूं की खरीद, समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति कुंतल

    उप्र में पहली मार्च से शुरू होगी गेहूं की खरीद, समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति कुंतल

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पहली मार्च से गेहूं की सरकारी खरीद प्रारंभ होगी, जो 15 जून तक चलेगी। योगी सरकार ने 2275 रुपये प्रति कुंतल गेहूं का समर्थन मूल्य निर्धारित किया है। राज्य सरकार ने निर्देश दिया है कि इस दौरान किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

    राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि गेहूं की बिक्री हेतु किसानों को खाद्य व रसद विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर विभाग के मोबाइल ऐप UP KISHAN MITRA पर पंजीकरण-नवीनीकरण कराना अनिवार्य है। विभाग की ओर से किसानों से अनुरोध किया गया है कि गेहूं को ओसाकर, मिट्टी, कंकड़, धूल आदि को साफकर अच्छी तरह से सुखाकर ही क्रय केंद्र पर बिक्री के लिए लेकर जाएं। इस वर्ष बटाईदार किसानों द्वारा भी पंजीकरण कराते हुए गेहूं की बिक्री की जा सकेगी।

    प्रवक्ता ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए किसानों का खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर पहली जनवरी से ऑनलाइन पंजीयन शुरू है। अब तक 1,09,709 किसानों ने पंजीयन करा लिया है।

    सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक रविवार व अन्य अवकाशों को छोड़कर 15 जून तक क्रय केंद्रों पर प्रतिदिन गेहूं खरीद सुबह नौ से शाम छह बजे तक चलेगी। योगी सरकार ने निर्देश दिया है कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। विभाग ने इसकी तैयारी भी कर ली गई है। किसी भी विषम परिस्थितियों के लिए खाद्य व रसद विभाग ने टोल फ्री नंबर 18001800150 जारी किया है। किसी भी समस्या के समाधान के लिए किसान जिला खाद्य विपणन अधिकारी या तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लॉक के विपणन अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

    उन्होंने बताया कि गेहूं की खरीद के लिए खाद्य विभाग व अन्य क्रय एजेंसियों के कुल 6500 क्रय केंद्र स्थापित करने की योजना है। खाद्य व रसद विभाग ने गेहूं के मूल्य भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से सीधे किसानों के आधार लिंक खाते में 48 घंटे के अंदर करने की व्यवस्था बनाई है।

  • अलग-अलग सड़क हादसों में 11 की मौत, 20 घायल

    अलग-अलग सड़क हादसों में 11 की मौत, 20 घायल

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विभिन्न सड़क हादसों में 11 लोगों की जान चली गई जबकि 20 लोग घायल हुए हैं। घायलों में कई की हालत नाजुक है।

    शाहजहांपुर जिले में मंगलवार भोर में हुए सड़क हादसे में चार छात्रों की मौत हो गई। ये सभी छात्र यूपी बोर्ड की परीक्षा देने के लिए एक साथ कार में सवार होकर परीक्षा केंद्र जैतीपुर जा रहे थे। तभी कांट क्षेत्र में जलालाबाद-शाहजहांपुर हाइवे पर जरावन गांव के पास अचानक कार का टायर फट गया और अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में दो छात्र और दो छात्राओं की मौत हो गई। जबकि छह छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों की पहचान कांट क्षेत्र के गांव बरेंडा निवासी मोहनी (16), अनुराग (14), हरीपुर निवासी प्रतिष्ठा (15) तथा नगला जाजू निवासी अनुरूप (17) के रूप में की। घायलों में रविकांत, अवनीश, मोहन गुप्ता, विपिन व ज्योति हैं।

    इसी तरह बदायूं जिले में मंगलवार दोपहर को जरीफनगर थाना क्षेत्र स्थित दहगवां गांव के पास कार और कंटेनर की टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक गुड्डू और उसके साथी आरिश, करन, रजत, अकबर उर्फ सईया घायल हो गए। घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां अकबर उर्फ सईया की मौत हो गई और चार लोग घायल हैं।

    इसके अलावा बलिया जिले में बैरिया थाना अन्तर्गत सुघर छपरा के पास तिलक समारोह से वापस लौट रही दो जीप व एक टमाटर लदी पिकअप गाड़ी की टक्कर हो गयी। यह दुर्घटना सोमवार रात की है, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में अमित कुमार गुप्ता (46), रणजीत शर्मा (32), यश गुप्ता (09), राज गुप्ता (11), राजेन्द्र गुप्ता (50) और एक अज्ञात शामिल है। मरने वालों में यश गुप्ता और राज गुप्ता दोनों सगे भाई हैं। जबकि दस लोग घायल हैं।

  • विद्युत संविदा कर्मियों ने शक्ति भवन का किया घेराव, 16 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा

    विद्युत संविदा कर्मियों ने शक्ति भवन का किया घेराव, 16 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा

    लखनऊ। विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ उप्र के आह्वान पर प्रदेश के विभिन्न ज़िलों के सैकड़ों संविदा कर्मचारियों ने शक्ति भवन पर घेरा डाला और अपनी मांगों को लेकर विशाल सत्याग्रह किया। मंगलवार को अपना वेतन बढ़ाने सहित अन्य माँगों के समर्थन के साथ ही चेयरमैन के तानाशाही और मज़दूर विरोधी रवैए के विरोध में संविदा कर्मचारियों द्वारा दिन भर नारेबाज़ी की गई।

    सत्याग्रह के बाद महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ मजदूर नेता आर एस राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष आशीष गोयल से मिलकर 16 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया।चेयरमैन द्वारा महासंघ के साथ अगले हफ़्ते वार्ता कर मांगों का समाधान निकालने के लिए आश्वस्त किया गया।

    महासंघ के प्रमुख नेताओं में मो. काशिफ, भोला सिंह कुशवाहा, पुनीत राय, योगेश सिरोही, राम भूल सैनी, रियाजुद्दीन, राजेश्वर सिंह, अशोक राय, संजय सिंह, मुदस्सिर चौहान, नवल किशोर सक्सेना, सुनील गोस्वामी, सतीश तिवारी, इंद्रेश राय, प्रवीण सिंह, राहुल कुमार, वेद प्रकाश राय आदि प्रमुख लोग इस अवसर पर मौजूद थे।

    महासंघ द्वारा संविदा श्रमिक को 18 हजार एवं लाइनमैन तथा एसएसऔ को 22000 रुपये वेतन , हटाए गए निर्दोष आउटसोर्स कर्मियों को पुन: बहाल किए जाने, संविदा कर्मियों की मृत्यु के उपरांत 10 लख रुपए मुआवजा दिए जाने, सभी जिलों में ईएसआई की सुविधा प्रदान किए जाने, रिक्त 70000 पदों पर संविदा कर्मियों को समायोजित किए जाने तथा आउट सोर्स एसएसओ को हटाकर पूर्व सैनिकों को रखने का आदेश वापस लिए जाने की मांग की गई है।