Category: मोरादाबाद

  • पुलिस को हद में रहने की चेतावनी देने वाली सपा प्रत्याशी रुचि वीरा समेत पांच पर केस दर्ज

    पुलिस को हद में रहने की चेतावनी देने वाली सपा प्रत्याशी रुचि वीरा समेत पांच पर केस दर्ज

    मुरादाबाद,। समाजवादी पार्टी के मंच से पुलिस को लताड़ने वाली, अपनी हद में रहने की चेतावनी देने वाली, भाजपा की दलाल न बनने की दलील देने वाली मुरादाबाद लोकसभा से समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन की प्रत्याशी रुचि वीरा समेत पांच सपाइयों पर मंगलवार को थाना मुगलपुरा में केस दर्ज कर लिया गया।

    बीती 14 अप्रैल को थाना मुगलपुरा क्षेत्र के राजकीय इंटर कालेज के मैदान में सपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सपा-कांग्रेस गठबंधन की प्रत्याशी रुचि वीरा के समर्थन में जनसभा प्रस्तावित थी। मौसब खराब होने के चलते ऐन वक्त पर अखिलेश यादव का आना कैंसिल हो गया था।

    इस दौरान सपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ रुचि वीरा ने मंच से लोगों को संबोधित किया था। इस दौरान रुचि वीरा ने कहा था कि पुलिस प्रशासन यहां से कांग्रेस के लोगों को हटाने का काम कर रहे हैं।

    उन्होंने पुलिस-प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि अपनी औकात में रहो,दलाल बनने का काम मत करो,तुम लोगों को आने से रोक नहीं पाओगे। वोट डालने के लिए इतनी लंबी-लंबी लाइनें लगेगी देखते रह जाओगे। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस भाजपा के एजेंट बनने का काम ना करें। लानत हैं तुम्हारे ऊपर, तुम जनता के सेवक होकर अपनी नौकरी से वफादारी नहीं कर रहे हो, देश के साथ वफादारी नहीं कर रहे हो। रुचि वीरा ने जनसभा में आए लोगों से आह्वान करते हुए कहा अपनी जगह पर बैठे रहो और इन्हें मुंहतोड़ जवाब दो।

    मंच से तीखे तेवर दिखाने वाली रुचि वीरा के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी। लेकिन, अब उसी पुलिस ने रुचि वीरा के खिलाफ थाना मुगलपुरा में केस दर्ज कर दिया है। पुलिस ने अपनी एफआईआर में कुल पांच लोगों को नामजद किया है। जिसमें रुचि वीरा के अलावा सपा जिला अध्यक्ष जयवीर यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू, सपा नेता बाबर खा, मोहम्मद गनी शामिल हैं।

    जिलाधिकारी मानवेंद्र का कहना है की यहां से नोटिस भी जारी किया गया था। उनका ये भी कहना है की जो हमारे पास फुटेज आए थे उसमें स्पष्ट था की उन्होंने पुलिस को धमकी दी है, जो की एमसीसी का उल्लंघन था। डीएम मानवेंद्र सिंह ने पुष्टि करते हुए ये भी बताया है की मामले में रुचि वीरा और उनके जिलाध्यक्ष सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

  • बहुजन आंदोलन पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और महिला अधिवक्ता पर कोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज

    बहुजन आंदोलन पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और महिला अधिवक्ता पर कोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज

    मुरादाबाद। बहुजन आंदोलन पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संभल के सरायतरीन निवासी हामिद अली व महानगर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के नवीननगर निवासी महिला अधिवक्ता समीक्षा अग्रवाल के खिलाफ मारपीट के मामले में थाना पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज कर लिया। यह मुकदमा बहुजन आंदोलन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता पवन कुमार गौतम की तहरीर के आधार पर पंजीकृत किया गया है।

    थाना मझोला के बुद्धि विहार निवासी अधिवक्ता पवन कुमार गौतम ने बताया कि कचहरी में उनकी पत्नी जिस चैंबर में बैठी थी, वहां उनकी हामिद अली और समीक्षा अग्रवाल से वर्ष 2020 में बातचीत हुई थी। उस समय हामिद अली ने खुद को अधिवक्ता और डाक्टर बताकर पार्टी में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी। जिस पर उन्होंने हामिद अली को पार्टी का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त कर दिया था। फिर वर्ष 2023 में हामिद ने उनसे नगर निगम में महापौर पद का चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। चुनाव प्रचार के लिए महानगर में हामिद के नाम के बैनर-पोस्टर भी लगे थे।

    पवन कुमार गौतम का कहना है कि हामिद अली के अधिवक्ता न होने का उन्हें कोई संदेह नहीं था। लेकिन, जब साफ हो गया कि वह अधिवक्ता नहीं हैं तो उन्होंने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था और महापौर पद का टिकट भी काट दिया था, जिससे हामिद नाराज था। फिर उसने उनके विरुद्ध पूर्व में दुष्कर्म के आरोप में दर्ज मामले में ब्लैकमेल करने लगा था। इसके लिए उसने समीक्षा अग्रवाल से मिलकर रिकार्ड भी निकलवा लिए थे, जिसे वायरल करने की धमकी देकर आरोपी हामिद दो लाख रुपये मांग रहा था।

    पीड़िता का आरोप है कि हामिद अली और समीक्षा अग्रवाल ने कई बार उन्हें जातिसूचक शब्द कहते हुए अपमानित किया। इसकी शिकायत थाने से लेकर पुलिस अधिकारियों तक की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। बाद में परेशान होकर कोर्ट में अर्जी लगाई। अर्जी पर सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने एफआईआर के आदेश दिए।

    थाना सिविल लाइन इंस्पेक्टर आरपी शर्मा ने बताया कि मामले में कोर्ट के आदेश के बाद तहरीर के आधार पर गुरुवार को दोनों नामजद आरोपितों के खिलाफ मारपीट, धमकी देने और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

  • अपर जिला जज व अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के तबादले, मुरादाबाद के कई एडीजे व एसीजेएम शामिल

    अपर जिला जज व अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के तबादले, मुरादाबाद के कई एडीजे व एसीजेएम शामिल

    – इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश की अदालतों में कार्यरत 322 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों का किया तबादला

    मुरादाबाद। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश की अदालतों में कार्यरत 322 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों का तबादला गत दिवस किया जिसमें मुरादाबाद के भी काफी न्यायाधीश शामिल हैं। यह सभी 15 अप्रैल को अपना कार्यभार सौंपकर नये तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करेंगे।

    मुरादाबाद के विशेष न्यायाधीश पास्को कोर्ट चंद्र विजय श्रीनेत को मुरादाबाद से बुलंदशहर भेजा गया हैं। एडीजे मोना पवार को नोएडा से मुरादाबाद, एडीजे पांच ज्ञानेंद्र सिंह यादव को मुरादाबाद से हापुड़, एडीजे चार शैलेंद्र सचान को मुरादाबाद से फर्रुखाबाद, एडीजे दो पुनीत कुमार गुप्ता को मुरादाबाद से बलिया, एडीजे तेरह माधवी सिंह को मुरादाबाद से हाथरस, एडीजे बारह संदीप कुमार सिंह को मुरादाबाद से महोबा, एडीजे ग्यारह- रंजीत कुमार को मुरादाबाद से जौनपुर, एसीजेएम दो सर्वेश सिंह यादव को मुरादाबाद से इटावा, एसीजेएम पांच दानवीर सिंह को मुरादाबाद से इटावा, एसीजेएम चार स्मिता गोस्वामी को मुरादाबाद से हरदोई, एसीजेएम छह सचिन कुमार दीक्षित को मुरादाबाद से चित्रकूट भेजा गया हैं। एसीजेएम सर्वेश कुमार मिश्रा को बलिया से मुरादाबाद, नम्रता शर्मा को हाथरस से मुरादाबाद, प्रगति रघुवंशी को आगरा से मुरादाबाद, विभव चंद्र को मथुरा से मुरादाबाद स्थानांतरित किया गया हैं।

    एडीजे अचल लवानिया को जालौन से मुरादाबाद, एडीजे राकेश कुमार गौतम को महोबा से मुरादाबाद, अतिरिक्त परिवार न्यायाधीश रूपाली सक्सेना को मुरादाबाद से जौनपुर, एडीजे अविनाश चंद्र मिश्र को बस्ती से मुरादाबाद, किशोर न्याय बोर्ड के अनूप कुमार पांडे को मुरादाबाद से बलरामपुर, तपस्या त्रिपाठी को बलिया से मुरादाबाद, श्वेता चौधरी को मुरादाबाद से मऊ भेजा गया है।

  • छेड़छाड़ की पीड़ित की पैरवी करने वाले अधिवक्ता पिता-पुत्र ने आरोपितों पर लगाया धमकी देने का आरोप

    छेड़छाड़ की पीड़ित की पैरवी करने वाले अधिवक्ता पिता-पुत्र ने आरोपितों पर लगाया धमकी देने का आरोप

    – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने केस दर्ज कर कार्रवाई करने के दिए आदेश

    – बेटे की फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी हैक कर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का भी लगाया आरोप

    मुरादाबाद। जिले के अधिवक्ता और उसके बेटे ने शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि वह छेड़छाड़ के मामले में पीड़ित की ओर से पैरवी कर रहे हैं। मामले के आरोपितों ने उन्हें और उनके बेटे को धमकी दी। इसके अलावा यह भी आरोप लगाया कि उनके बेटे की फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी हैक कर आपत्तिजनक पोस्ट डाली। शिकायत पर एसएसपी ने केस दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

    शनिवार को एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में अधिवक्ता ने बताया कि वह छजलैट थाने में दर्ज छेड़छाड़ के एक मुकदमे में पीड़िता की ओर से पैरवी कर रहे हैं। अधिवक्ता के अनुसार बिजनौर निवासी आरोपी युवक केस वापसी के लिए पीड़िता पर दबाव बना रहा था, लेकिन वह केस एससीएसटी कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपित पर पाक्सो एक्ट भी लगा है। अधिवक्ता ने बताया कि उनका बेटा भी उनके साथ वकालत करता है। आरोपितों ने अधिवक्ता और उनके बेटे को केस की पैरवी बंद करने के लिए कहा और मना करने पर धमकी देना शुरु कर दिया। आरोपित ने अधिवक्ता के बेटे की फेसबुक और इंस्टाग्राम ग्राम आईडी हैक कर ली और परिचितों के जरिए दबाव बनाने की कोशिश की। बेटे की फोटो एडिट कर उसे सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया ताकि परेशान होकर पैरवी बंद कर दें। परेशान होकर पीड़ित अधिवक्ता ने सिविल लाइंस थाना और साइबर सेल में शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद अधिवक्ता ने शनिवार को एसएसपी से गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने सिविल लाइंस एसएचओ को एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

  • मुख्तार अंसारी की मौत नेचुरल डेथ या फिर पॉलिटिकल मर्डर : डॉ. एसटी हसन

    मुख्तार अंसारी की मौत नेचुरल डेथ या फिर पॉलिटिकल मर्डर : डॉ. एसटी हसन

    मुरादाबाद। मुख्तार अंसारी की मौत का मामला मैटर ऑफ इंक्वायरी है कि उनकी नेचुरल डेथ हुई है या फिर पॉलिटिकल मर्डर है। यह बातें समाजवादी पार्टी संसदीय दल के नेता व मुरादाबाद लोकसभा से सांसद डॉ. एसटी हसन ने शुक्रवार को एक मीडिया चैनल से बात करने के दौरान कहीं।

    सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा कि मुख्तार अंसारी की मुख्तार अंसारी के घर वालों ने पहले भी इल्जाम लगाया था कि मुख्तार अंसारी का मर्डर हो सकता है। उन्हें स्लो प्वाइजन दिया जा रहा है। डॉ. हसन ने कहा कि हम मांग करते हैं कि मुख्तार अंसारी की मौत के मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के सेटिंग जज की निगरानी में होनी चाहिए। दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। हम सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा भी करते हैं और सम्मान भी करते हैं। रिटायर्ड जज इसमें जांच ना करें।

    डॉ एसटी हसन ने कहा कि मुख्तार अंसारी के बिसरे की जो जांच प्वाइजन की पुष्टि के लिए होगी वह उत्तर प्रदेश से बाहर किसी लैब में होनी चाहिए।

  • होलिका दहन पर भद्रा का साया, आज रात्रि 11 बजकर 13 मिनट के बाद करें होलिका दहन

    होलिका दहन पर भद्रा का साया, आज रात्रि 11 बजकर 13 मिनट के बाद करें होलिका दहन

    – रविवार को भद्रा सुबह 9 बजकर 54 मिनट पर प्रारंभ होगी जो रात्रि 11 बजकर 13 मिनट तक रहेगी

    – श्री हरि ज्योतिष संस्थान लाइनपार के संचालक ज्योतिषाचार्य पंडित सुरेंद्र कुमार शर्मा ने दी जानकारी

    मुरादाबाद। श्री हरि ज्योतिष संस्थान लाइनपार के संचालक ज्योतिषाचार्य पंडित सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आज होलिका दहन के दिन भद्रा साया रहेगा और भद्राकाल को शुभ नहीं माना जाता है। इस दौरान किसी भी तरह का पूजा-पाठ व शुभ काम करना वर्जित होता है।

    पंचांग के मुताबिक आज 24 मार्च को सुबह से भद्राकाल लग जाएगा। आज भद्रा का सुबह 9 बजकर 54 मिनट पर प्रारंभ होगी जो रात्रि 11 बजकर 13 मिनट तक रहेगी। इस तरह से भद्राकाल की समाप्ति के बाद ही होलिका दहन किया जा सकता है।

    पंडित सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 24 मार्च को सुबह 9 बजकर 55 मिनट से आरंभ हो जाएगी जो 25 मार्च को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगी। शास्त्रों के अनुसार होलिका दहन पूर्णिमा तिथि और भद्रा रहित काल में करना शुभ माना जाता है। ऐसे में होलिका दहन 24 मार्च को और रंगों वाली होली 25 मार्च को खेली जाएगी। होलिका दहन का शुभ समय रात 11 बजकर 13 मिनट के बाद करना शुभ रहेगा।

    होलिका दहन पर चंद्रग्रहण को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा

    पंडित सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि होलिका दहन पर चंद्रग्रहण को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है कि चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। जबकि इस बार होली पर कोई चंद्रग्रहण नहीं है। जो उपछाया चंद्रग्रहण लगने जा रहा है वह भारत में नहीं दिखाई देगा। इसलिए भारत में इसका सूतक काल भी मान्य नहीं रहेगा। इसलिए इसका दान आदि करने की भी विधान मान्य नहीं रहेगा। इसलिए होली पर ग्रहण दोष का भय मन से हटाकर रंगोत्व का आनंद ले। होलिका दहन पर इस साल चंद्रग्रहण के साथ साथ भद्रकाल का साया भी रहेगा। इस साल करीब 100 साल बाद होली पर चंद्रग्रहण लगने जा रहा है।

  • 33,854 आरोपितों का चलान, 5400 लोग पर मुचलका पाबंद

    33,854 आरोपितों का चलान, 5400 लोग पर मुचलका पाबंद

    -लोस चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए मुरादाबाद पुलिस-प्रशासन की निरोधात्मक कार्रवाई जारी

    मुरादाबाद,। लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने निरोधात्मक कार्रवाई करनी तेज कर दी है। इसके लिए सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चला रहे हैं। अब तक जिले में कुल 33,854 आरोपित लोगों का पुलिस चलान कर चुकी है। इनमें से 5400 लोग मुचलका पाबंद भी किए जा चुके हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि चुनाव की सुचिता बनाए रखने और अपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही हैं, अभी यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

    भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई है। चुनाव की घोषणा के बाद से पुलिस जिले में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने में जुट गई है। एसएसपी हेमराज मीणा ने सभी थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर ऐसे लोगों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है जो किसी भी रूप में चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे लोगों का आईपीसी की धारा 107/16 और 151 के तहत चालानी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि सभी को मुचलका पाबंद किया जाये।

    पुलिस चुनाव सेल के नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि 23 मार्च की शाम तक जिले में कुल 34 हजार 854 लोगों का चालान किया जा चुका है। प्रतिदिन करीब डेढ़ हजार लोगों का चालान हो रहा है। इनमें से कुल 5 हजार 400 लोगों को पुलिस की अलग-अलग टीमें मुचलका पाबंद भी करा चुकी हैं। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि ये लोग चुनाव को प्रभावित न कर सकें। चालानी और पाबंदी की कार्रवाई में 134 वह अपराधी भी शामिल हैं, जिनमें पूर्व में गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी है।

  • होली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग सख्ती, 15 नमूने भरकर जांच के लिए लैब को भेजे

    होली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग सख्ती, 15 नमूने भरकर जांच के लिए लैब को भेजे

    मुरादाबाद। होली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग सख्ती बरतनी शुरू कर दी हैं। बुधावार को विभाग ने छापेमारी करके विभिन्न स्थानों पनीर मिठाई से लेकर खाद्य तेल, कचरी पापड़ नमकीन के कुल 15 नमूने भरे। सभी नमूने लैब में परीक्षण के लिए भेजे गए हैं।

    खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त ग्रेड 2 राजवंश प्रकाश के नेतृतव में छापेमारी की गई। उन्होंने कहा मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने की मंशा से कार्रवाई की गई। ठाकुरद्वारा के जटपुरा से कचरी, तुमड़िया कला से कचरी सोयाबीन ऑयल, यहीं की अन्य दुकान से मूंगफली दाना, नमकीन का नमूना लिया गया। वहीं खुशहालपुर रोड पर खुशहालपुर रोड आर्यन स्कूल के पास से दूध की बर्फी का नमूना लिया। रिलाइंस मार्ट से बेसन व सरसों के तेल का नमूना लिया गया। कानून गोयान में खोया और पनीर का नमूना लिया। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वागीश मणि त्रिपाठी, ओमपाल सिंह, पीके त्रिपाठी, एसएसडी सच्चन, अमिता जिजासु, ज्योत्सना त्रिपाठी, सहरिश सादात, जगबंदा प्रसाद, धर्मपाल सिंह, राजीव कुमार वर्मा, वीरेश पाल, मुकेश शामिल रहे।

  • महिला से मारपीट के आरोप में ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आरोपित गिरफ्तार

    महिला से मारपीट के आरोप में ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आरोपित गिरफ्तार

    मुरादाबाद,। जिले के थाना मूंढापांडे क्षेत्र निवासी महिला ने थाना क्षेत्र निवासी ईंट भट्टे पर ठेकेदारी करने के आरोपित ठेकेदार पर मारपीट का आरोप लगाया। बुधवार शाम को आरोपित ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया।

    मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव खाईखेड़ा में रामपुर के कैमरी निवासी बाबू अपनी पत्नी के साथ छह साल से ईंट भट्ठे पर काम करते हैं। काम के दौरान बाबू ने ठेकेदार से पैसे लिए थे। उन्होंने किसी और को पैसे दिलवाए थे। निर्धारित समय बाद भी पैसे नहीं दिए तो ठेकेदार लइक अहमद ने मजदूरों की बाइक भट्टे पर खड़ी करवा ली।

    पैसे देने के बाद ही बाइक ले जाने की बात कही। ठेकेदार लईक अहमद ने बाबू की पत्नी मोबीना के साथ मारपीट की थी। मारपीट का किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि महिला से मारपीट करने वाले ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही, ठेकेदार को गिरफ्तार किया गया है।

  • दो विद्युत कनेक्शन देने में फर्जीवाड़ा करने पर संविदा लाइनमैन बर्खास्त

    दो विद्युत कनेक्शन देने में फर्जीवाड़ा करने पर संविदा लाइनमैन बर्खास्त

    – आईजीआरएस पर हुई शिकायत की जांच के बाद विद्युत विभाग ने की कार्रवाई

    मुरादाबाद, । जिले के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के रतनपुर कलां गांव में दो विद्युत कनेक्शन देने के मामले में फर्जीवाड़ा पाया गया है। आईजीआरएस पर हुई शिकायत की जांच के बाद विद्युत निगम ने सोमवार को एक संविदा लाइनमैन को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही एक उपभोक्ता के खिलाफ भी थाने में तहरीर दी गई है।

    लाइनमैन जुनैद ने उपभोक्ता अहमद नबी को 130 मीटर दूरी को 40 मीटर दिखाकर कनेक्शन दिलाया था। वहीं विद्युत निगम के नियमानुसार उपभोक्ता को खम्भे से 45 मीटर की दूरी पर ही कनेक्शन दिया जा सकता है। इससे अधिक दूरी होने पर अलग खम्भा लगाया जाता है, जिसका खर्च उपभोक्ता को देना पड़ता है। इस मामले में संविदा लाइनमैन की सेवा समाप्त करने के अलावा उपभोक्ता के घर का विद्युत कनेक्शन काट दिया है। एक अन्य मामले में रतनपुर कलां गांव के उपभोक्ता मोहम्मद अनस के खिलाफ विद्युत चोरी निरोधक थाने में तहरीर दी गई है।

    एक्सईएन की जांच में पाया गया कि उन्हें 38 मीटर की दूरी पर कनेक्शन दिया गया था। उन्होंने मीटर उखाड़कर खम्भे से 40 मीटर की दूरी पर लगा लिया। शिकायतकर्ता का कहना है कि कनेक्शन जेई की मिलीभगत से दिए गए थे।

    जेई संतोष कुमार ने बताया कि उनकी तैनाती के समय यह कनेक्शन दिया गया था। दो संविदा कर्मचारियों ने धोखे से यह काम उनसे करा लिया था। इसके बाद उन कर्मचारियों को हटा दिया गया है और मामला अधिकारियों की जानकारी में है।