Category: मोरादाबाद

  • नामचीन कम्पनी की नकली पैकिंग कराकर नमक खपाने के मामले में केस दर्ज

    नामचीन कम्पनी की नकली पैकिंग कराकर नमक खपाने के मामले में केस दर्ज

    मुरादाबाद,। एक नामचीन नमक कम्पनी के अधिकारी ने जिले के थाना कांठ पुलिस को दी तहरीर में कम्पनी की नकली पैकिंग कराकर नमक खपाने की शिकायत की थी। मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

    मुम्बई की एक प्रसिद्ध नमक कम्पनी के मार्केटिंग और चेकिंग अधिकारी अजय कुमार ने बताया था कि उनको सूचना मिली थी कि थाना कांठ क्षेत्र के बाजार में उनकी कम्पनी के नाम की नकली पैकिंग तैयार कराकर नमक की सप्लाई की जा रही है। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी। पुलिस ने नमक के बोरे भरे एक वाहन को पकड़ा था। वाहन को बिजनौर जिले के कस्बा स्योहारा से कांठ लाया गया था। पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम अर्जुन कुमार निवासी मोहल्ला हिंदू चौधरियान कस्बा स्योहारा जिला बिजनौर बताया।

  • होली के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे चलाएगा 28 स्पेशल ट्रेनें

    होली के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे चलाएगा 28 स्पेशल ट्रेनें

    – उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने दी जानकारी

    मुरादाबाद, । होली के मद्देनजर रेलवे ने अप एंड डाउन की 28 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। इन ट्रेनों का संचालन पंजाब, दिल्ली, पूर्वांचल व राजस्थान के बीच होगा। त्योहार के मौके पर हजारों यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा। इन ट्रेनों में आरक्षित व जनरल दोनों टिकट लेकर यात्री बैठ सकेंगे। इसका किराया सामान्य से लगभग डेढ़ गुना ज्यादा होगा।

    उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि रेलगाड़ी 05565-05566 सहरसा-अंबाला- सहरसा स्पेशल एक्सप्रेस 21 से 30 मार्च के बीच सप्ताह में एक दिन चलेगी। 05521-05522 रक्सौल-आनंदविहार-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 24 से 31 मार्च तक चलेगी। 04518-04517 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस 21 से 29 मार्च तक सप्ताह में दो दिन चलेगी। 04060-04059 आंदविहार-जयनगर-आनंदविहार स्पेशल एक्सप्रेस 22 से 30 मार्च तक तीन फेरे लगाएगी।

    सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि 01664-01663 आनंदविहार-सहरसा-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस आनंद विहार से 25 मार्च को सुबह 11 बजकर 10 मिनट बजे चलेगी। 04010-04009 आनंदविहार-जोगबानी-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस 26 मार्च को आनंद विहार से रात 11 बजकर 45 मिनट बजे चलेगी। 04068-04067 दिल्ली-डिब्रूगढ़-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस 22 से 30 मार्च तक तीन फेरे लगाएगी। 04004-04003 नई दिल्ली-सीतामढ़ी-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस 22 से 29 मार्च तक तीन फेरे लगाएगी। 05115-05116 छपरा-आनंदविहार-छपरा स्पेशल एक्सप्रेस 20 से 28 मार्च तक दो-दो फेरे लगाएगी। 05023-05024 गोरखपुर-आनंदविहार स्पेशल एक्सप्रेस 24 मार्च से एक अप्रैल तक दो-दो फेरे लगाएगी। 05097-05098 टनकपुर-दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस 22 से 30 मार्च तक चार फेरे लगाएगी। वहीं 05047-05048 बनारस-आनंद विहार-बनारस एक्सप्रेस 26 मार्च को बनारस से शाम 7 बजकर 20 मिनट बजे चलेगी। 05005-05006 गोरखपुर- अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस 20 से 28 मार्च तक दो फेरे लगाएगी। 05049-05050 छपरा-अमृतसर- छपरा एक्सप्रेस 22 से 30 मार्च तक दो फेरे लगाएगी।

  • मुराबाद परिक्षेत्र में जनवरी और फरवरी माह में 605 आरोपित गुंडा एक्ट में पाबंद

    मुराबाद परिक्षेत्र में जनवरी और फरवरी माह में 605 आरोपित गुंडा एक्ट में पाबंद

    मुरादाबाद, । मुरादाबाद परिक्षेत्र के जिलों में अपराधियों के विरुद्ध पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। आगामी लोक सभा निर्वाचन को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष बनाने के लिए पुलिस पेशेवर एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की वर्तमान गतिविधि जांच रही है।

    अपराध में सक्रिय लोगों के विरुद्ध कार्रवाई हो रही है। इसी क्रम में पुलिस ने बीते जनवरी और फरवरी माह में 605 आरोपितों के विरुद्ध गुंडा अधिनियम में भी कार्रवाई की गई है। इसमें 165 आरोपितों को जिला बदर किया जा चुका है। इन आरोपितों में 13 लोग जिला बदर होने के बाद भी जिले में घूमते मिले तो पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की है।

    पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज जी ने बताया कि पिछले निर्वाचनों में हुए विवाद और उनके आरोपितों के मामले में भी अध्ययन कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि परिक्षेत्र के जिलों में गुंडा अधिनियम के तहत कुल 605 मामले दर्ज हुए हैं। इसमें सबसे अधिक बिजनौर में 173, अमरोहा में 171, मुरादाबाद में 155, रामपुर में 67 और संभल में 39 मामले गुंडा अधिनियम के तहत दर्ज किए गए हैं।

  • गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद मुरादाबाद न्यायालय में पेश हुई पूर्व सांसद जयप्रदा

    गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद मुरादाबाद न्यायालय में पेश हुई पूर्व सांसद जयप्रदा

    – जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी मामले में अब 21 मार्च को होगी अगली सुनवाई

    – वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद मुरादाबाद में आयोजित सम्मान समारोह सपा नेताओं पर पर पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का है आरोप

    मुरादाबाद,। पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा अभद्र टिप्पणी मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद गुरुवार दोपहर में मुरादाबाद के एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुई। पिछली तारीखों पर पूर्व सांसद न्यायालय में लगातार अनुपस्थिति रही थीं जिसके चलते कोर्ट ने उनके खिलाफ कई बार गैर जमानती वारंट जारी किए थे। आज जयाप्रदा के हाजिर होने के बाद वारंटी रिकॉल हो गए और अब मामले में अगली सुनवाई 21 मार्च को होगी।

    वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में रामपुर के पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व सांसद आजम खां, मुरादाबाद लोकसभा के सपा सांसद डा. एसटी हसन समेत अन्य सपा नेता शामिल हुए थे। आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान रामपुर के पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस मामले में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने पूर्व मंत्री आजम खां, डाॅ. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां, आयोजक मोहम्मद आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था।

    जयाप्रदा के अधिवक्ता अभिषेक भटनागर एडवोकेट ने बताया कि गुरुवार को अभद्र टिप्पणी के मामले में जयाप्रदा एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुई थी। पूर्व में स्वास्थ्य सही न होने के चलते अदालत ने उनके विरुद्ध एनबीडब्ल्यू जारी कर दिए थे। आज वारंट रिकॉल हो गए। अब मामले में अगली सुनवाई 21 मार्च को होगी।

  • दुष्कर्म व अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में प्रॉपर्टी डीलर समेत दो पर केस दर्ज

    दुष्कर्म व अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में प्रॉपर्टी डीलर समेत दो पर केस दर्ज

    -न्यायालय के आदेश पर थाना मैनाठेर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

    मुरादाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। जिले के थाना मैनाठेर क्षेत्र निवासी युवती ने 156/3 के तहत न्यायालय में दर्ज कराए वाद में आरोप लगाते हुए क्षेत्र के एक प्रापर्टी डीलर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पीड़िता का यह भी आरोप है कि घटना के दौरान आरोपित प्रापर्टी डीलर के मित्र ने अपने मोबाइल से उसकी वीडियो भी बना ली थी और घटना के बाद भी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपित ने उसे ब्लैकमेल किया। मामले में कोर्ट ने थाना पुलिस को केस दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए। बुधवार को थाना मैनाठेर पुलिस ने मामले में न्यायालय के आदेश पर आरोपित और उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

    पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि उसके मामा ने मैनाठेर थाना क्षेत्र के महमूदपुर माफी निवासी प्रॉपर्टी डीलर फरहद खान से एक मकान का सौदा 12 लाख रुपये में तय किया था। एडवांस में फरहद खान को दो लाख रुपये दिए थे, जबकि बाकी दस लाख रुपये बैनामे के वक्त देने की बात तय हुई थी। पीड़िता ने बताया कि एडवांस में दिए दो लाख रुपये उसने प्रापर्टी डीलर को दिए थे। युवती का आरोप है कि उसे पता चला कि प्रापर्टी डीलर ने मकान किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया और उसके मामा के दो लाख रुपये भी वापस नहीं दिए। रुपये मांगने पर आरोपित ने ईद बाद भी रकम नहीं दी। 20 दिसंबर 2023 को युवती ने प्रापर्टी डीलर के खिलाफ मैनाठेर थाने में तहरीर दी थी। मगर थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता ने न्यायालय का सहारा लिया।

  • कनाडा में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी

    कनाडा में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी

    -एसएसपी हेमराज मीणा के आदेश पर सीओ बिलारी करेंगे जांच

    मुरादाबाद। जिले के थाना कुंदरकी क्षेत्र निवासी युवक ने बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि जिले के थाना भगतपुर क्षेत्र के एक युवक ने उसकी कनाडा में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी लगवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। मामले में एसएसपी हेमराज मीणा ने पुलिस क्षेत्राधिकारी बिलारी को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए।

    कुंदरकी क्षेत्र निवासी मुदस्सिर ने एसएसपी को बताया कि छह माह पूर्व थाना भगतपुर क्षेत्र के युवक से उसकी मुलाकात हुई। उसने उससे अपनी नौकरी लगवाने के लिए कहा था। कुछ समय बाद आरोपित युवक ने उससे कहा कि वह कनाडा में उसे इलेक्ट्रीशियन की नौकरी दिला देगा, जहां वेतन के रूप में 35 से 40 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। इसके बाद पीड़ित ने उसे डेढ़ लाख रुपये दिए। तीन माह का समय बीतने के बाद भी नौकरी नहीं लगी तो पैसे की डिमांड की। इस पर आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली है।

  • लखनऊ के लिए अगले सप्ताह तो कानपुर के लिए अगले माह शुरू होगी फ्लाईट

    लखनऊ के लिए अगले सप्ताह तो कानपुर के लिए अगले माह शुरू होगी फ्लाईट

    – विमानन सेवा प्रदाता कंपनी फ्लाई बिग के पास फिलहाल हैं सिर्फ दो विमान

    मुरादाबाद,। मुरादाबाद एअरपोर्ट पर विमानन सेवा प्रदाता कंपनी फ्लाई बिग के पास फिलहाल सिर्फ दो विमान हैं। इसके कारण मुरादाबाद से कानपुर व लखनऊ के लिए एक-एक विमान ही संचालित हो पाएगा। लखनऊ के लिए उड़ान अगले सप्ताह तो कानपुर के लिए अगले माह शुरू होनी है। इन शहरों के लिए सेवाएं बढ़ाने या अन्य शहरों के लिए उड़ान शुरू करने से पहले एएआई को दूसरी कंपनी तलाशनी होगी।

    सस्ता किराया होने के कारण मुरादाबाद से लखनऊ के लिए यात्रियों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलना तय है। प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद भी घोषणा कर चुके हैं कि मुरादाबाद से अन्य शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने की योजना है।

    एअरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि फ्लाई बिग के पास जो दो विमान है, उन्हें ही लखनऊ से अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट, श्रावस्ती व मुरादाबाद के लिए चलाया जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि सिस्टम खुला है। जो कंपनी डीजीसीए के मानक पूरे करेगी, उसे फ्लाइट के लिए चुन लिया जाएगा। वहीं बरेली हवाई अड्डे से भी एक से ज्यादा एयरलाइन कंपनी सेवाएं दे रही हैं। जानकारों का कहना है कि जो विमान फ्लाई बिग कंपनी के पास हैं, वह भी पांच से छह महीने पहले ही आए हैं।

  • त्योहारों के मद्देजनर चलेगी दिल्ली-वाराणसी और एसवीडी कटरा-वाराणसी 4 फेस्टिवल ट्रेन

    त्योहारों के मद्देजनर चलेगी दिल्ली-वाराणसी और एसवीडी कटरा-वाराणसी 4 फेस्टिवल ट्रेन

    मुरादाबाद। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने गुरुवार को बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर मुरादाबाद रेल मंडल अप एंड डाउन की चार विशेष एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसमें एक फेस्टिवल स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस दूसरी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस शामिल है।

    सीनियर डीसीएम ने बताया कि ट्रेन संख्या 04080/04079 दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 21 मार्च से 31 मार्च के बीच चलेगी। दोनों ट्रेनें पांच पांच फेरे लगाएगी। ट्रेन संख्या 04080 दिल्ली से सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 04079 मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को वाराणसी से चलेगी।

    ट्रेन संख्या 04080 दिल्ली स्टेशन से शाम 7 बजकर 30 मिनट पर चलेंगी और गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ, मां बेला देवी धाम होते हुए अगले दिन सुबह 9:45 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 04079 वाराणसी से शाम 6:20 बजे चलेगी। यह मां बेला देवी धाम लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए अगले दिन सुबह 8:50 बजे दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी।

    सीनियर डीसीएम ने बताया कि ट्रेन संख्या 01654/01653 एसवीडी कटरा-वाराणसी- एसवीडी कटरा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 24 मार्च से 2 अप्रैल के बीच चलेगी। दो-दो फेरे लगाएगी। ट्रेन संख्या 01654 एसवीडी कटरा से प्रत्येक रविवार को और 01653 वाराणसी से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।

    उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 01654 एसवीडी कटरा से रात 11:35 बजे चलेगी जो अगले दिन रात 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 01653 वाराणसी से सुबह 5:30 बजे चलेगी जो अगले दिन सुबह 11:25 बजे एसवीडी कटरा पहुंचेगी।

  • लोकसभा चुनाव के मद्देनजर खाकी ने पुलिस लाइन में की दंगा नियंत्रण की मॉक ड्रिल

    लोकसभा चुनाव के मद्देनजर खाकी ने पुलिस लाइन में की दंगा नियंत्रण की मॉक ड्रिल

    -वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 3 घंटे तक सभी थाना व चौकियों प्रभारियों का कराया अभ्यास

    मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण की मॉक ड्रिल की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने तीन घंटे तक सभी थाना व चौकियों प्रभारियों को दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराया।

    रविवार को दोपहर में थानों के प्रभारियों और चौकी प्रभारियों ने पुलिस लाइन के परेड मैदान में जमकर पसीना बहाया। करीब तीन घंटे तक संवेदनशील स्थितियों को नियंत्रित करने, असलहों के उपयोग और समय पर टीम गठित कर एक्शन लेने के संबंध में जानकारी दी गई। एसएसपी ने बारी-बारी से सभी को टीम में बांटकर अभ्यास भी कराया। इसके बाद पैलो अलार्म का अभ्यास किया गया। इस दौरान एक साथ 12 से 15 टीमें गठित करके वाहनों से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भेजकर स्थितियों को नियंत्रित करने का अभ्यास कराया गया।

  • यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा : खाकी के हाथ नहीं आ रहा सरगना, तलाश में पुलिस की दबिश जारी

    यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा : खाकी के हाथ नहीं आ रहा सरगना, तलाश में पुलिस की दबिश जारी

    मुरादाबाद। बीते दिनों मुरादाबाद में सिपाही भर्ती परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश करने वाले सॉल्वर गैंग के सरगना योगेश की तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस टीम ने आरोपित के घर और उसके रिश्तेदारों के घर भी दबिश दी, लेकिन आरोपित और उसके साथी अब तक नहीं पकड़े गए हैं। मामले में पुलिस एक सॉल्वर समेत तीन आरोपितों को जेल भेज चुकी है।

    थाना सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में सिपाही भर्ती परीक्षा केंद्र बनाया गया था। यहां 17 फरवरी शनिवार को सुबह की पाली में बायोमैट्रिक सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था।इसी दौरान थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के शिव नगर पत्थरखेड़ा निवासी अभिषेक कुमार का बायोमैट्रिक सत्यापन किया गया तो एरर आ रहा था। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना असली नाम अवनीश कुमार बताया था। वह बिहार के सीतामढ़ी निवासी है।

    पुलिस ने दिल्ली रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल से मनीष को पकड़ लिया था। इसके अलावा अभ्यर्थी अभिषेक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सॉल्वर ने बताया कि उसे और कुमार गौरव को बिहार के चंपारण जनपद के बरवाड़ा सितार ढाका निवासी अभिनव आलोक लेकर आया था जबकि अभिषेक और मनीष से ठाकुरद्वारा के राजोपुर मिलक निवासी योगेश यादव और उसके रिश्तेदार सुचित कुमार निवासी विजय नगर डूगरपुर थाना ठाकुरद्वारा ने दस-दस लाख रुपये में सॉल्वर बैठाने का सौदा तय किया था।

    सिविल लाइन के क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। योगेश और सुचित की गिरफ्तारी को उसके घर और रिश्तेदारों के घरों पर दबिश दी गई थी। अब तक पकड़ में नहीं आए हैं।