Category: मोरादाबाद

  • उत्तर प्रदेश में एंटी करप्शन ब्यूरो के 18 थानों के लिए जल्द बनेंगे भवन

    उत्तर प्रदेश में एंटी करप्शन ब्यूरो के 18 थानों के लिए जल्द बनेंगे भवन

    मुरादाबाद। एंटी करप्शन ब्यूरो के डीआईजी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के 18 थानों के लिए भवन बनाए जाएंगे। शासन स्तर से जिलाधिकारियों को पत्र भेज कर जमीन चिंहित करने के निर्देश दिए गए हैं।

    दो दिन के दौरे पर आए एंटी करप्शन ब्यूरो के डीआईजी विनोद कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो मुरादाबाद और बरेली ईकाई द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार खत्म किया जाए। ये सरकार की प्राथमिकता है। इसी पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। मुरादाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो के थाने के लिए भी जमीन खोजी जा रही है। थाने के लिए भवन, कार्यालय, बैरक का भी निर्माण किया जाएगा। यह भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का काम करेगा।

  • पूर्व ब्लाक प्रमुख ललित कौशिक को 10 साल की सजा, 56 हजार रूपये का जुर्माना

    पूर्व ब्लाक प्रमुख ललित कौशिक को 10 साल की सजा, 56 हजार रूपये का जुर्माना

    – एडीजे पंचम ने ईंट भट्ठा मजदूर का अपहरण कर हत्या करने की कोशिश के आरोप में सुनाया फैसला

    मुरादाबाद। मुरादाबाद के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संख्या पांच ज्ञानेंद्र सिंह यादव के न्यायालय ने शुक्रवार को भाजपा नेता और पूर्व ब्लाक प्रमुख ललित कौशिक को मजदूर को बंधक बनाने और मारपीट मामले में 10 साल की सजा सुनाई। इसके साथ ही 56 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया है। पूर्व ब्लाक प्रमुख पर सीए श्वेताभ तिवारी हत्याकांड, युवा स्पोटर्स व्यापारी कुशांक गुप्ता हत्याकांड केस और पूर्व ब्लाक प्रमुख भाजपा नेता अनुज चौधरी मर्डर केस का मास्टरमाइंड भी हैं। आरोपति ललित वर्तमान में बलरामपुर जिला कारागार में बंद हैं।

    थाना मूंढापांडे क्षेत्र निवासी ईंट भट्ठा मजदूर ओमप्रकाश ने मूंढापांडे थाने में 25 मार्च 2023 को मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उसने बताया था कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के दीनदयाल नगर निवासी ललित कौशिक एडवोकेट, मूंढापांडे निवासी सतीश सिंह, मूंढापांडे के प्रधान पति शिवकुमार ने उसका अपहरण कर बंधक बना लिया था। इसके बाद उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संख्या पांच ज्ञानेंद्र सिंह यादव की अदालत में हुई।

    सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता कौशल गुप्ता ने बताया कि इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से गवाहों ने ललित कौशिक के खिलाफ गवाही दी और अदालत को बताया कि किस प्रकार ललित कौशिक ने एक मजदूर को बंधक बना कर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। मामले में हस्ट्रीशीटर ललित कौशिक को दस साल की कैद की सजा सुनाई व 56 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। सजा सुनाए जाने के बाद ललित कौशिक को न्यायिक हिरासत में वापस बलरामपुर जेल भेज दिया गया है। ललित कौशिक पर कुल नौ मुकदमे दर्ज हैं। इसमें थाना सिविल लाइंस में 3, थाना मूंढापांडे में 4 और थाना मझोला में 2 मुकदमे दर्ज हैं।

  • दो गैंगस्टर आरोपितों को ढाई-ढाई वर्ष की सजा

    दो गैंगस्टर आरोपितों को ढाई-ढाई वर्ष की सजा

    मुरादाबाद। मुरादाबाद के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम ज्ञानेंद्र सिंह यादव की अदालत ने दो गैंगस्टर आरोपितों को ढाई-ढाई वर्ष की सजा सुनाई है। साथ ही उन पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

    मुरादाबाद के थाना कुंदरकी क्षेत्र में 24 जनवरी 2022 को पुलिस उपनिरीक्षक सतराज सिंह ने बिलारी क्षेत्र के तेवर खास गांव निवासी मतीन और नवाब गैंगस्टर एक्ट के आरोप में केस दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि आरोपित ने गैंग बनाकर अवैध रूप से भौतिक व आर्थिक धन लाभ प्राप्त करने के लिए वारदातें करते हैं।

    इस मुकदमे की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम ज्ञानेंद्र सिंह यादव की अदालत में की गई। राज्य सरकार की ओर से विशेष लोक अभियोजक राजीव त्यागी ने पक्ष रखा। अदालत ने पत्रावली पर मौजूद साक्ष्य के आधार पर आरोपितों को गैंगस्टर एक्ट का दोषी पाया। गैंगस्टर आरोपित मतीन और नवाब ढाई-ढाई वर्ष की सजा सुनाई है, साथ ही उन पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

  • प्लाट बेचने के नाम पर 9.64 लाख रुपये ठगने का आरोप, 6 पर केस दर्ज

    प्लाट बेचने के नाम पर 9.64 लाख रुपये ठगने का आरोप, 6 पर केस दर्ज

    मुरादाबाद। जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के चंद्रनगर निवासी महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में थाना मझोला क्षेत्र निवासी व्यक्ति व उसके परिवारजनों पर प्लाट बेचने के नाम पर 9.64 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया था। मामले में एसएसपी ने थाना पुलिस को आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। कप्तान के आदेश पर थाना मझोला पुलिस ने रविवार को पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामले में 6 नामजद आरोपितों के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    सिविल लाइंस क्षेत्र के चंद्रनगर निवासी पूनम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्हें मकान बनवाने के लिए प्लाट खरीदना था। पति मनोज कुमार की मुलाकात मझोला के जयंतीपुर चौकी खेत्र के दानिशनगर निवासी वासिक कमर उर्फ वसीर उर्फ काफी से हुई। वासिक ने दंपति को जयंतीपुर में 400 वर्ग मीटर का प्लाट दिखाया और उसे अपना बताया।

    पीड़िता के अनुसार 12 लाख रुपये में सौदा तय हुआ, जिसमें से चार लाख नकद और 7.45 लाख रुपये ऑनलाइन समेत कुल 11 लाख 45 हजार रुपये दे दिए। शेष 55 हजार रुपये बैनामे के समय देने की बात हुई। बाद में पता चला कि जो प्लाट उन्हें दिखाया गया था,, वह वासिक का नहीं है। हकीकत का पता चलने पर उसने रुपये मांगे तो 23 किश्त में आरोपित वारिस और उसके परिवार वालों ने कुल 01 लाख 90 हजार 500 रुपये वापस किए। शेष रकम देने से मना कर दिया। परेशान होकर पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई। जहां से एफआईआर के आदेश हुए।

    थाना मझोला एसएचओ संजय कुमार पांचाल ने बताया कि मामले में रविवार को आरोपित वासिक कमर उर्फ वसीर उर्फ काफी, उसकी पहली पत्नी, दूसरी पत्नी साजिया परवीन, बेटे नवी कमर उर्फ नविया, नातिक और अली खां उर्फ हमजा के खिलाफ धोखाधड़ी कर रकम हड़पने का केस दर्ज किया गया है।

  • मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह की उप्र में 6 माह की प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ी

    मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह की उप्र में 6 माह की प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ी

    -भारत सरकार के अवर सचिव संजय कुमार चौरसिया ने जारी किया पत्र

    -आन्जनेय कुमार सिंह के रामपुर के डीएम रहते आजम खान पर दर्ज हुए थे छह दर्जन मुकदमें

    मुरादाबाद। वर्ष 2005 के सिक्किम कैडर के आईएएस व मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह की उत्तर प्रदेश में 6 माह की प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ा दी गई है।

    भारत सरकार कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग नार्थ ब्लॉक, नई दिल्ली की ओर से भारत सरकार के अवर सचिव संजय कुमार चौरसिया द्वारा 17 फरवरी को जारी पत्र में अधिसूचना भारतीय प्रशासनिक सेवा (कैडर) नियम, 1954 के नियम 6 (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, केंद्र सरकार द्वारा मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह के अंतर कैडर प्रतिनियुक्ति के कार्यकाल के विस्तार को मंजूरी देती है। पॉलिसी में छूट के तहत 14 फरवरी के बाद छह महीने की अतिरिक्त अवधि के लिए सिक्किम कैडर से उत्तर प्रदेश कैडर में प्रवेश किया जाएगा।

    आईएएस आंजनेय कुमार सिंह को 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले फरवरी माह में यूपी के रामपुर जिले का डीएम बनाया गया। इसके एक साल बाद आन्जनेय का पांच वर्षीय डेपुटेशन पूरा होना था। हालांकि आन्जनेय ने जब डीएम बनने के बाद आजम खान पर शिकंजा कसना शुरू किया तो केंद्र ने उनके डेपुटेशन को दो साल के लिए और बढ़ा दिया। आन्जनेय ने इसी दौरान तमाम ऐसी संपत्तियां आजम और उनके परिवार से मुक्त कराई, जिनपर अवैध कब्जे का आरोप था। इसके अलावा उन्होंने आजम खान को भूमाफिया तक घोषित कर दिया।

    आन्जनेय कुमार सिंह के रामपुर के जिलाधिकारी रहते पूर्व कैबिनेट मंत्री व समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान पर छह दर्जन मुकदमे दर्ज हुए। सात साल की समयावधि पूरी होने पर आन्जनेय एक और साल यानि 2023 तक डेपुटेशन पर रहे, इसी बीच उन्हें उप्र शासन ने मुरादाबाद मंडल का मंडलायुक्त बना दिया था। बीते वर्ष एक वर्ष की प्रतिनियुक्ति की अवधि उत्तर प्रदेश में और बढ़ा दी गई थी, जो दो दिन पहले पूरी हो गई। अब फिर एक बार आन्जनेय कुमार सिंह की उप्र में 6 माह की प्रतिनियुक्ति बढ़ा दी गई हैं।

  • उप्र क्रिकेट एसोसिएशन ने सत्र 2024-25 में होने वाले सभी ट्रायल के लिए शुरू किया ऑनलाइन पंजीकरण

    उप्र क्रिकेट एसोसिएशन ने सत्र 2024-25 में होने वाले सभी ट्रायल के लिए शुरू किया ऑनलाइन पंजीकरण

    – मुरादाबाद जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव व पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता एडवोकेट ने दी जानकारी

    – इच्छुक खिलाड़ी https://registration.upca.tv/ लिंक के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकेंगे

    मुरादाबाद,। मुरादाबाद जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव एवं पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के वर्ष 2024-25 के लिए होने वाले सभी ट्रायल के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 15 फरवरी से शुरू हो गए हैं, इसके लिए इच्छुक खिलाड़ी स्वयं https://registration.upca.tv/ लिंक के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकेंगे। इस पर उसकी पंजीकरण आईडी भी पोर्टल से ही बन जाएगी।

    पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता ने इस प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकरण करते हुए खिलाड़ी को ऑनलाइन विंडो पर ही सभी जानकारी जैसे नाम, पता, पिता का नाम, आयु और अपना जनपद की जानकारी और आयु वर्ग भरनी होंगी। निर्धारित शुल्क 400 रुपये के लिए उसे पोर्टल से चालान की कॉपी निकाल कर सी-32 गांधी नगर मुरादाबाद स्थित कार्यालय पर जमा करके पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होंगी। उपरोक्त लिंक पर खिलाड़ी के मोबाइल नंबर से ही लॉगिन हो पाएगा और स्वयं खिलाड़ी भी बाद में लॉगिन करके अपने आवेदन की स्थिति जान सकेगा।

    उन्होंने आगे बताया कि पंजीकरण करते समय खिलाड़ी को अपना वर्तमान फ़ोटो और आधार कार्ड व डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। फिलहाल 15 दिनों के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के उपरोक्त पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा। कोई भी खिलाड़ी कितने भी निर्धारित आयु वर्ग में पंजीकरण कर सकेगा।एक मोबाइल नंबर से एक ही खिलाड़ी पोर्टल पर पंजीकरण कर सकेगा।

    अधिक जानकारी के लिए जनपद के खिलाड़ी, एसोसिएशन के कार्यालय पर सम्पर्क कर सकते हैं। प्रदेश के सभी जनपदों के खिलाड़ी इस बार इसी तरह से पंजीकरण कर सकेंगे। कोई भी आवेदन अब ऑफलाइन नहीं होगा। 

  • युवती से दुष्कर्म के प्रयास में निजी क्लीनिक संचालकों समेत 4 पर केस दर्ज

    युवती से दुष्कर्म के प्रयास में निजी क्लीनिक संचालकों समेत 4 पर केस दर्ज

    मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने थाना पुलिस को दी तहरीर में क्षेत्र के सहसपुर गांव के एक निजी क्लीनिक में क्लीनिक संचालक समेत चार पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया। थाना बिलारी एसएचओ आरपी सिंह ने बताया शिकायकर्ता युवकी की तहरीर के आधार पर गुरुवार को दो क्लीनिक संचालक समेत 4 पर केस दर्ज कर लिया और विवेचना शुरू कर दी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

    क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने बताया कि छह माह पहले थाना क्षेत्र में रहने वाली डा. सहाना उसके घर आई थी। महिला चिकित्सका के कहने पर पीड़िता ने उसके क्लीनिक पर नौकरी शुरू कर दी। युवती के अनुसार डाक्टर का परिचित डॉ साजिद भी क्लीनिक चलाता है। युवती ने आरोप लगाया कि सहसपुर निवासी साजिद के अलावा टांडा अमरपुर गांव निवासी अकरम व असगर उस पर बुरी नीयत रखने लगे। 19 जनवरी सुबह करीब 11 बजे साजिद, अकरम व असगर ने उसे क्लीनिक के एक कमरे में बंद कर लिया। उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। महिला डॉक्टर ने भी आरोपियों का साथ दिया। साजिद ने उसकी कनपटी पर तमंचा रखा दिया और कहा कि अगर वह 70 हजार रुपये चोरी की बात कबूल ले तो वे उसे छोड़ देंगे।

    वहीं युवती ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपितों के दबाव में आकर उसने चोरी की बात कबूली, जिसका आरोपियों ने वीडियो बना लिया। साथ ही उसे रुपये न देने पर संबंधबनाने की धमकी दी। मुरादाबाद पुलिस अधीक्षक देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि इस मामले में आरोपित डा. सहाना, डा. साजिद, अकरम, असगर और कुछ अज्ञात के खिलाफ गुरुवार को केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • लखनऊ में 19 फरवरी को होने वाले भूमि पूजन समारोह में शामिल होंगे मुरादाबाद के 146 निवेशक

    लखनऊ में 19 फरवरी को होने वाले भूमि पूजन समारोह में शामिल होंगे मुरादाबाद के 146 निवेशक

    – मंडलीय उद्योग केंद्र मुरादाबाद के संयुक्त आयुक्त योगेश कुमार ने दी जानकारी

    – 10,000 करोड़ रुपए से कम के निवेश प्रस्ताव वाले जिले के 47 उद्यमी मुरादाबाद में देखेंगे लाइव प्रसारण

    मुरादाबाद। मंडलीय उद्योग केंद्र, मुरादाबाद मंडल के संयुक्त आयुक्त योगेश कुमार ने बुधवार को बताया कि लखनऊ में 19 फरवरी को होने वाले भूमि पूजन समारोह में मुरादाबाद जनपद के 146 निवेशक शामिल होंगे। इन सभी निवेशक उद्यमियों के द्वारा 10,000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश की तैयारी हैं।

    संयुक्त आयुक्त योगेश कुमार ने आगे बताया कि 10,000 करोड़ रुपए से कम के निवेश प्रस्ताव वाले जिले में 47 उद्यमी हैं, इनके लिए 19 फरवरी को जिले में ही भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें सभी उद्यमी प्राशसनिक, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और उद्योग केंद्र के कर्मियों के साथ लखनऊ के समारोह का लाइव प्रसारण देखेंगे।

    उन्होंने बताया कि जिले में कुल 193 उद्यमियों के माध्यम से 10 हजार करोड़ से अधिक का निवेश होना हैं। इन्वेस्टर समिट में तय हुए इन निवेश प्रस्ताव के धरातल पर आने का माहौल तैयार हो गया है।

  • फर्जी वारिसान प्रमाणपत्र बनवाने के आरोप में एक ही परिवार के 5 लोगों पर केस दर्ज

    फर्जी वारिसान प्रमाणपत्र बनवाने के आरोप में एक ही परिवार के 5 लोगों पर केस दर्ज

    – जनपद संभल के शिकायतकर्ता ने मुरादाबाद के एसएसपी से लगाई थी न्याय की गुहार

    मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस पुलिस ने जनपद संभल निवासी व्यक्ति की तहरीर पर धोखाधड़ी कर फर्जी वारिसान प्रमाणपत्र बनवाने के आरोप में थाना कटघर क्षेत्र के एक ही परिवार के पांच लोगों के खिलाफ सोमवार को केस दर्ज किया है।

    जनपद संभल के नया बाजार बहजोई निवासी देवेश कुमार ने बीते दिनों मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में कहा था कि कटघर के मोहल्ला गाड़ी खाना में गीता सिंह राठौर पत्नी स्वर्गीय गुलाब सिंह राठौर का परिवार रहता है। आरोप लगाया कि गीता सिंह ने अपने बेटे अनुकूल सिंह और बेटी शिखा सिंह, सृष्टि सिंह और श्वेता सिंह के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा करके सदर तहसील से 17 दिसंबर 2018 को वारिसान प्रमाणपत्र जारी करा लिया। इसमें आरोपी गीता सिंह ने अपनी विवाहित बेटी सृष्टि सिंह को अविवाहित दर्शाया। देवेश कुमार के अनुसार बाद में आरोपितों ने इस फर्जी वारिसान प्रमाणपत्र को विभिन्न न्यायालयों में अनुचित लाभ के लिए लगाया।

    शिकायतकर्ता द्वारा इस मामले की शिकायत राज्यपाल से की गई तो उनके आदेश पर जांच करके एडीएम सिटी वारिसान प्रमाणपत्र निरस्त करने का आदेश दिया जिसके बाद तत्कालीन एसडीएम सदर प्रशांत तिवारी ने 21 जून 2021 को स्वर्गीय गुलाब सिंह राठौर का वारिसान प्रमाणपत्र निरस्त कर दिया, लेकिन आरोपितों पर कोई रिपोर्ट नहीं लिखी गई जिसके बाद देवेश कुमार ने मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीणा से गुहार लगाई। जिस पर कप्तान ने संबंधित थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए।

    थाना सिविल लाइन एसएचओ आरपी शर्मा ने बताया कि मामले में एसएसपी के आदेश के बाद सोमवार को तहरीर के आधार पर पांच नामजद आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज कर लिया हैं और जांच शुरू कर दी हैं। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

  • पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो पति ने कर ली आत्महत्या

    पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो पति ने कर ली आत्महत्या

    मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो पति ने उसके साथ मारपीट की और रविवार देर शाम किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

    कटघर क्षेत्र के पीतलनगरी सूरजनगर निवासी सत्यप्रकाश ने बताया कि उनका बड़ा भाई संजू (35) एसी, फ्रीज, इंवर्टर, मिक्सी, वाशिंग मशीन आदि का मैकेनिक था। परिवार में पत्नी रानी और एक बेटी है। सत्यप्रकाश ने बताया कि संजू शराब बहुत पीता था और अपनी पत्नी से आए दिन झगड़ा करता था। शनिवार को वह शराब पीकर घर आया तो पत्नी ने उसे शराब पीने से मना किया। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी व मारपीट हो गई थी जिसके बाद संजू घर से चला गया था और देर रात्रि घर आकर सो गया। आज दोपहर फिर पति-पत्नी के बीच शराब पीने को लेकर मारपीट हो गई। झगड़े से क्षुब्ध होकर संजू ने रविवार शाम जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल ले जाया गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    थाना कटघर एसएचओ कटघर तेजवीर सिंह ने बताया कि मृतक संजू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।