Category: मथुरा

  • परिक्रमा देने आए चार युवक यमुना में डूबे, एक बचा, दो की तलाश जारी

    परिक्रमा देने आए चार युवक यमुना में डूबे, एक बचा, दो की तलाश जारी

    मथुरा। रंगभरनी एकादशी बुधवार को वृंदावन में यमुना के अलग-अलग स्थानों पर स्नान करने के दौरान चार युवक डूब गए। एक युवक को सुरक्षित निकाल लिया गया। एक युवक का शव गोताखोर ने निकाल लिया। दो अन्य युवकों की तलाश जारी है।

    विदित रहे कि रंगभरनी एकादशी पर लोग यमुना स्नान कर परिक्रमा कर रहे हैं। सुबह केशीघाट पर यमुना में स्नान करते समय एक युवक गहरे पानी में समां गया। लोगों ने जब उसे डूबते देखा तो शोर किया। 15 वीं बटालियन पीएसी की गोताखोर टीम ने रेस्क्यू कर मृतावस्था में युवक को निकाल लिया है। मृत युवक की पहचान जयपाल पुत्र धर्मसिंह निवासी राधेश्याम कॉलोनी के रूप में हुई है। बुधवार सायं करीब चार बजे दिल्ली के भजनपुरा इलाके से दर्शनार्थ आए आधा दर्जन युवक जुगलघाट पर स्नान कर रहे थे। उन युवकों में से साहिल, अमन और दीपक गहरे पानी में डूबने लगे। स्थानीय गोताखोरों ने दीपक को तुरंत सुरक्षित निकाल लिया, जबकि साहिल और अमन का कोई पता नहीं लग सका है। पीएसी की गोताखोर टीम यमुना में डूबे युवको की तलाश में रेस्क्यू में जुटी है।

  • रालोद कार्यकर्ता पुरानी बातें भूल कर बीजेपी के लिए अपने दरवाजे खोल दें : जयंत चौधरी

    रालोद कार्यकर्ता पुरानी बातें भूल कर बीजेपी के लिए अपने दरवाजे खोल दें : जयंत चौधरी

    महिला सशक्तिकरण में हमारी महिलाओं की साझेदारी बढ़नी चाहिए : जयंत चौधरी

    मथुरा,। एनडीए में शामिल होने के बाद मथुरा में पहली बार ब्रज सम्मान समारोह के दौरान सभा को संबोधित करते हुए आरएलडी प्रमुख एवं सांसद जयंत चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि पुरानी बातें भूल जाना और अब बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए अपने दरवाजे खोल देना।

    मंगलवार दोपहर मोरकी इंटर कॉलेज के मैदान ब्रज सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने कहा कि आपकी नाराजगी दूर करने और अपना वादा पूरा करने के लिए दो बार मांट विधानसभा से विधायक का चुनाव लगातार दो बार बहुत ही नजदीकी अंतर से हमारी पार्टी हारी। योगेश नौहवार को एमएलसी बनाकर लखनऊ भेजा है, जो वादा 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान मांट क्षेत्र की जनता से किया, उसे योगेश को एमएलसी बनाकर पूरा कर दिया है। आरएलडी में बफादरी से कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का सम्मान किया जाएगा। आगे कहा कि केंद्र और राज्य सरकार में शामिल रहकर आरएलडी के सभी नेता किसान और मजदूर की आवाज उठाते रहेंगे।

    जयंत चौधरी ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा सरकारी योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़नी चाहिए। कार्यक्रम में पहुंचे यूपी कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा जयंत चौधरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल ने ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जो सर्वसमाज के हित में हैं। नवनिर्वाचित एमएलसी योगेश नौहवार ने कहा विधानसभा में पहले से ही आरएलडी के 9 विधायक किसानों-मजदूरों की आवाज उठा रहे हैं और अब विधान परिषद में भी आपकी आवाज बुलंद होगी। एमएलसी बनाए जाने पर योगेश नौहवार ने रालोद मुखिया जयंत चौधरी का आभार व्यक्त किया और पार्टी फंड में 11 लाख रुपये देने का ऐलान किया।

  • लठमार होली से पूर्व लड्डू होली में जमकर बरसा लड्डुओं संग गुलाल

    लठमार होली से पूर्व लड्डू होली में जमकर बरसा लड्डुओं संग गुलाल

    लठामार होली से पूर्व लड्डू होली में जमकर बरसा लड्डुओं संग गुलाल

    लड्डू पाने को लालयित श्रद्धालुओें में दिखाई दिया होली का उत्साह

    मथुरा,। राधारानी की नगरी बरसाना में रविवार की शाम को लड्डू होली खेली गई और सोमवार लट्ठमार होली खेली जाएगी। इसके बाद अगले दिन यानी 19 मार्च को नंदगांव में लट्ठमार होली खेली जाएगी। ब्रज की अनोखी होली को देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग पहुंचते हैं। बरसाने में आज नंदगांव के युवक आएंगे और बरसाने की हुरियारिन उन पर लट्ठ बरसाएंगी। ब्रज में होली के खेल को राधा-कृष्ण के प्रेम से जोड़कर देखा जाता है, जिसको लेकर लोगों में उत्साह और उमंग देखने को मिलता है।

    ब्रज में होली का उत्सव मनाया जा रहा है। इसमें शामिल होने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचे। उन्होंने बरसाना की लड्डू होली, रंगो की होली आदि का जमकर आनंद लिया। इस मौके पर राधा-कृष्ण स्वरूप कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी और होली खेली। जगह-जगह फगुआ गीतों का गायन किया जा रहा है। ब्रज के निवासी होली उत्सव में डूबे हुए हैं। वह आफने आराध्य की भक्ति में लीन होकर उत्सवों का आनंद ले रहे हैं। बरसाना में रविवार को लड्डू होली का आयोजन किया गया। इसका देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने आनंद लिया। विश्वविख्यात लठामार होली की पूर्व संध्या पर लाड़लीजी मंदिर में लड्डू होली मनाई गई। इसको देखने के लिए लाखों श्रद्धालु बरसाना पहुंचे। लड्डू होली को लड्डू प्रसाद के रूप में पांडे द्वारा कई टन लड्डू लुटाए गए। लड्डू प्रसाद को पाने के लिए श्रद्धालुओं ने जमकर इन्हें लूटा।

    राधा की सखी पहुंची लठामार होली का निमंत्रण लेकर

    जयपुर की जन्मीं वृंदावन में रहने वाली राधा दासी सखी आज भी निभा रही है बरसान लठामार होली निमंत्रण को

    सोलह श्रृंगार राधा दासी सखी चली रे नंदभवन। सोलह श्रृंगार कर लंबा घूंघट ओढ़कर जब राधा की सखी को लाडली के महल से होली का निमंत्रण लेकर विदा किया जा रहा था तो वहीं ढोल की थाप पर श्रद्धालु झूम रहे थे। राधा की सखी हड़िया में गुलाल लेकर नंदभवन के लिए रवाना हुई। रविवार राधारानी की सहचरी लठामार होली का निमंत्रण लेकर नंदभवन पहुंचीं। सखी श्रीजी महल से मिला कमोरी में निमंत्रण का गुलाल सेवायतों को सौंपा। लाडली जी का भेजा संदेश सुनाते हुए सखियां कान्हा से निवेदन किया आप नवमी तिथि अपने समस्त सखाओं के साथ बरसाना लठामार होली के लिए आमंत्रित हैं। सेवायत लाडली जी की भेजी गुलाल की कमोरी हांडी को कन्हैया के श्री चरणों में रखा और निमंत्रण लेकर पहुंची सखियों का भव्य स्वागत सत्कार के साथ नाच गाना।

    वृंदावन की रहने वाली राधा दासी सखी एवं राजस्थान के जयपुर में जन्मीं राधा दासी सखी बताती है कि 16 वर्ष कि उम्र में उसने अपना घर परिवार छोड़ दिया। जिसके बाद वो वृंदावन आ गई। जहां उनका संर्पक श्यामा सखी से हुआ। बरसाना होली का निमंत्रण लेकर आज से 20 साल पहले श्यामा सखी नन्दभवन जाती थी, लेकिन उनके बाद अब मैं होली का निमंत्रण लेकर जा रही हूं। मैं सालभर से इस पल का इंतजार करती हूं कि कब राधारानी का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिले कि कान्हा को होली सन्देश देने नन्दभवन जाए। लंबा घूंघट डालकर लहंगा चुनरी ओढ़कर तथा हड़िया में गुलाल व प्रसाद लेकर जब मैं नन्दभवन पहुचती हूं तो नन्दगांव के लोग मेरा पूरा आदर सत्कार करते है। इस सम्मान को पाकर में धन्य हो जाती हूं।

  • अमेरिकी राजदूत एरिक माइकल गार्सेटी ने परिवार के साथ देखा हाथी-भालू संरक्षण केन्द्र

    अमेरिकी राजदूत एरिक माइकल गार्सेटी ने परिवार के साथ देखा हाथी-भालू संरक्षण केन्द्र

    -जानवरों के साथ प्रकृति और मनुष्यों के बारे में भी सोचता है वाइल्डलाइफ: एरिक माइकल गार्सेटी

    -वाइल्डलाइफ एसओएस संरक्षण का वास्तविक मॉडल: एरिक माइकल गार्सेटी

    मथुरा। अमेरिकी राजदूत एरिक माइकल गार्सेटी गुरुवार को फरह स्थित हाथी संरक्षण केन्द्र और कीठम के भालू संरक्षण केन्द्र परिवार सहित पहुंचे। उन्होंने रिफ्यूज टू राइड कैंपेन को अपना समर्थन देते हुए हाथियों के इलाज के बारे में जाना। हथिनी लक्ष्मी के साथ प्रशिक्षण सत्र देखा तथा भालुओं के देखभाल और पुनर्वास के बारे में जानकारी ली।

    गौरतलब है कि एरिक माइकल गार्सेटी एक अमेरिकी राजनीतिज्ञ हैं, जो भारत में अमेरिकी राजदूत हैं। उन्होंने लॉस एंजिल्स के मेयर भी रहे हैं। भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में उनका नामांकन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा किया गया था। अपने परिवार के साथ उन्होंने वाइल्डलाइफ एसओएस हाथी अस्पताल में हथिनी जिंजर का नियमित उपचार और लेजर थेरेपी देखा। हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र में हथिनी लक्ष्मी के साथ प्रशिक्षण सत्र देखा। बंदी हाथियों को होने वाली स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के बारे में जाना। घायल एवं वृद्ध हाथियों के इलाज के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स से मुलाकात की। भालू संरक्षण केंद्र में रह रहे स्लॉथ भालुओं को देखा। उनकी देखभाल और पुनर्वास के बारे में जाना। हाथी अस्पताल में उन्होंने पौधा भी लगाया।

    दोनों ही स्थानों की विजिट करने के बाद अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा, ‘वाइल्डलाइफ एसओएस संरक्षण का वास्तविक मॉडल है, जहां वह न केवल जानवरों और प्रकृति के बारे में, बल्कि मनुष्यों के बारे में भी सोचते हैं। हमें ऐसे मिशन के साथ एक एनजीओ के साथ साझेदारी करने पर गर्व है और मैं अपनी बेटी के साथ वालंटियर के रूप में यहां वापस आने के लिए उत्सुक हूं। हम एक ऐसी दुनिया के लिए अपने प्रयास जारी रखें, जिसमें सभी प्राणियों का सम्मान किया जाए और उन्हें वह स्वतंत्रता मिले, जिसके वह हकदार हैं।

    वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ, कार्तिक सत्यनारायण ने कहा कि एशियाई हाथियों और स्लॉथ भालुओं के संरक्षण के हमारे मिशन में एरिक गार्सेटी का समर्थन पाकर हम बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं। वाइल्डलाइफ एसओएस में हमारा उद्देश्य बचाए गए जानवरों को जीवन जीने का दूसरा मौका प्रदान करते हुए शिक्षा के माध्यम से जागरूकता बढ़ाना है। हम हमारे उद्देश्य के लिए उनके निरंतर समर्थन की आशा करते हैं।

    वाइल्डलाइफ एसओएस के डायरेक्टर कंजरवेशन प्रोजेक्ट्स, बैजूराज एम.वी. ने कहा कि वाइल्डलाइफ एसओएस में, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बचाए गए जानवरों को स्वतंत्रता और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करना है, जिससे वे अपने प्राकृतिक स्वरूप को फिर से जान सकें।

  • अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को मथुरा पुलिस ने पकड़ा, लाखों कीमत का गांजा जब्त

    अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को मथुरा पुलिस ने पकड़ा, लाखों कीमत का गांजा जब्त

    मथुरा। उड़िसा से रेलमार्ग द्वारा राजस्थान होकर लाई गई गांजा की बड़ी खेप को मथुरा की सदर बाजार पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने तांगा स्टैण्ड से एनसीसी तिराहे के बीच में सप्लाई करने से पूर्व ही छह अंतर्राज्यीय तस्करों को पकड़ लिया। मथुरा पुलिस अब पकड़े गए आरोपितों से गांजा तस्करी के संबंध में कई अहम जानकारी हासिल करने में जुटी है।

    गुरुवार शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि थाना सदर बाजार प्रभारी छोटे लाल सदर बाजार के तांगा स्टैंड और एनसीसी तिराहे के मध्य पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग कर रहे थे। उसी समय पुलिस संदिग्ध आती हुई एस क्रास और टाटा टिगोर कार सवारों में लोगों को पकड़ लिया और कारों की तलाशी ली गई तो कारों में 32 किलोग्राम गांजा जब्त कर लिया है।

    पुलिस ने रवि,प्रदीप,भारत,पुष्कर सिंह,राकेश और वीरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर उनसे अहम जानकारी हासिल की जा रही है। पकड़े गए आरोपित गांजा की बड़ी खेप उड़िसा से ट्रेन से भरतपुर तक लेकर आए थे। भरतपुर से गांजे को अलग-अलग कार में लाद करके मथुरा लेकर आए। थाना प्रभारी छोटे लाल ने बताया कि प्राप्त जानकारियों की पुष्टि की जा रही है। जिन लोगों को गांजा सप्लाई किया जाना था। उनका भी पता किया जा रहा है।

  • यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे से मचा हड़कंप, पांच लोग जिंदा जले

    यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे से मचा हड़कंप, पांच लोग जिंदा जले

    मथुरा । थाना महावन क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 117 पर अनियंत्रित होकर डबल डेकर बस डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान पीछे से आ रही स्विफ्ट कार बस से भिड़ गई। टक्कर के साथ ही बस के डीजल टैंक में आग लग गई। कार सवार पांच व्यक्तियों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। आग में जलकर कार के अंदर ही पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। सूचना पाकर जिले के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पहुंच गए।

    यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह साढ़े सात बजे के लगभग स्लीपर कोच बस का टायर पंचर हो जाने से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई पीछे से आती तेज रफ्तार कार बस से भिड़ गई। तेज धमाका हुआ और दोनों गाड़ियां जलने लगीं। हादसे में स्विफ्ट कार संख्या डी एल 9 सी ए सी 9726 में सवार 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। टक्कर के बाद आग इतनी तेज फैली की कार सवार लोग कार का गेट तक नहीं खोल पाए। कार को फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद निवासी अंशुल यादव पुत्र मनोज यादव ड्राइव कर रहा था। बाकी 4 दिल्ली के गोविंदपुरी के बताए जा रहे है।

    हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं महावन पुलिस, फायर ब्रिगेड टीम और एक्सप्रेस वे की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। फायर फाइटर्स आग बुझाने की कोशिश में जुटे। आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटें और धुआं दूर तक दिखाई दिया। आग तो कुछ घंटे की मशक्कत में बुझा ली गई, लेकिन तब तक दोनों गाड़ियां जल चुकी थीं। पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर आगरा से नोएडा की तरफ जाने वाला ट्रैफिक रोक दिया। सभी बस सवार यात्रियो को सुरक्षित अन्य वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि महावन थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह एक बस और स्विफ्ट कार में टक्कर हुई। अभी तक की जांच में यह पाया है कि आगे चल रही बस का टायर फटने से उसका संतुलन बिगड़ गया और बस रोड पर तिरछी हो गई। इस दौरान पीछे चल रही स्विफ्ट कार जाकर बस से टकरा गई। बस में सवार सभी यात्री उतर गए थे। आग की लपटें तेज थी इस वजह से कार में बैठे लोग फंसकर झुलस गए। एक मृतक की शिनाख्त हो गई है। परिजनो से संपर्क किया जा रहा है। फायर एम्बुलेंस मौके पर है।

    भीषण हादसे के बाद बस में सवार सत्य प्रकाश ने बताया कि बस बिहार के गया से दिल्ली जा रही थी। वह एग्जाम देने जा रहे थे। उनके एडमिट कार्ड, बैग और पैसा बस में ही जल गए। हादसे वाली जगह से कुछ पहले एक ढाबे पर बस रुकी थी। ढाबे से कुछ दूरी पर बस पंचर हो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई तभी पीछे से आती तेज रफ्तार कार बस से आकर भिड़ गई।

    बांग्लादेश के यात्री राहत ने बताया कि बस में 35-40 यात्री सवार थे। अचानक बस दाएं मुड़ी और कार आकर घुस गई। बस सवार लोगों को एक्सीडेंट के बारे में ज्यादा महसूस नहीं हुआ। ऐसा लगा कि धक्का लगा हो। खिड़की से झांक कर देखा तो कार में भीषण आग लगी थी। बस में भी आग फैल गई थी। जिसे देख यात्रियों में भगदड़ मच गई और यात्री खिड़कियों से कूद कर अपनी जान बचाने भागे।