Category: मेरठ

  • लोकसभा चुनाव : जनपदीय बॉर्डर पर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

    लोकसभा चुनाव : जनपदीय बॉर्डर पर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

    मेरठ। मेरठ जनपद में दूसरे चरण में लोकसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए पुलिस बल अलर्ट मोड पर है। मेरठ से जुड़े विभिन्न जनपदों के बॉर्डर पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। एसएसपी ने बुधवार को बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

    लोकसभा चुनाव को लेकर बॉर्डर से होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग पूरी तरह से सतर्क है। प्रतिदिन लाखों रुपए की शराब पकड़ी जा रही है। मेरठ जनपद के विभिन्न जनपदों से लगे बॉर्डर पर पुलिस सतर्कता बढ़ा दी गई है। बुधवार को एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने एसपी देहात कमलेश बहादुर के साथ मेरठ जनपद के बॉर्डर का दौरा किया और पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    एसएसपी ने जनपदीय सीमा के बैरियर बपारसी (सीमा जनपद बागपत) एवं सलावा (सीमा जनपद मुजफ्फरनगर) तथा अन्तरजनपदीय बैरियर नानू नहर पुल अन्तर्गत थाना सरधना तथा भूनी नहर पुल अन्तर्गत थाना सरूरपुर का निरीक्षण किया। बैरियर और सीसीटीवी सलावा नानू नहर पुल एवं भूनी पुल पर स्थापित किए गए हैं। जिन पर 24 घण्टे चेकिंग के लिए पुलिस तैनात की गई है। इसके साथ ही बिजनौर, हापुड़ और गाजियाबाद जनपदों के बॉर्डर पर भी पुलिस फोर्स अलर्ट है।

  • अमेरिकी वैज्ञानिक के खिलाफ पेटा इंडिया के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

    अमेरिकी वैज्ञानिक के खिलाफ पेटा इंडिया के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

    मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में चल रही एंडोकाइनोलॉजी पर चल रही छह दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में अमेरिकी डॉ. क्रिस्टीन आर लैटिन पहुंची है। मंगलवार को पेटा इंडिया के कार्यकर्ताओं ने उन पर पक्षियों के साथ क्रूरता का आरोप लगाकर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर जमकर प्रदर्शन किया।

    पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विशाल गौरैया के मुखौटे पहन कर और हाथों में प्रोटेक्शन पोस्टर लेकर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में आई अमेरिका की लंइसियाना स्टेट यूनिवर्सिटी की वैज्ञानिक डॉ. क्रिस्टीन आर लैटिन पर क्रूरता का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि क्रूर क्रिस्टीन लैटिन ने अपने परीक्षणों में गौरैया को मार डाला है। गौरैया के दिमाग को नुकसान पहुंचाना और डराना कोई विज्ञान नहीं है। उन्होंने विश्वविद्यालय में डॉ. क्रिस्टीन आर लैटिन के व्याख्यान का विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि चिड़ियों पर क्रूर और निराधार परीक्षण करना क्रूरता है। वे अपने बेतुके प्रयोगों से चिड़ियों को यातनाएं देती हैं। जैसी उन्हें ट्रांसमीटर लगाना, इंजेक्ट करना, अनजानी वस्तुएं दिखाना, उनके सिर काट देना। इन भीषण व क्रूर प्रयोगों में ही उन्हें मार देना शामिल है।

    पेटा इंडिया की विज्ञान नीति सलाहकार डॉ. अंजना अग्रवाल ने कहा कि क्रिस्टीन लैटिन के निरर्थक प्रयोगों के लंबे इतिहास ने उन्हें केवल एक चीज का विशेषज्ञ बनाया है, चिड़ियों को पकड़ना, उन्हें आतंकित करना और फिर मार डालना। पेटा इंडिया लैटिन के अत्याचारों का विरोध करता है, और उम्मीद करता है कि पक्षियों पर होने वाले अत्याचार को रोका जाएगा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अमेरिका के एक लाख 34 हजार से अधिक लोगों ने लुइसियाना स्टेट यूनिवर्सिटी से अनुरोध किया है कि क्रूर परीक्षणों के नाम पर वह क्रिस्टीन लैटिन को अनुदान देना बंद कर दे।

  • लोस चुनाव-2024 : चुनाव प्रचार में धार्मिक टिप्पणी ना करें उम्मीदवार : दीपक मीणा

    लोस चुनाव-2024 : चुनाव प्रचार में धार्मिक टिप्पणी ना करें उम्मीदवार : दीपक मीणा

    मेरठ। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवार धार्मिक टिप्पणी ना करें, जिससे धार्मिक समुदायों के बीच वैमनस्यता फैले। आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाए।

    लोकसभा चुनाव को को पारदर्शी, निष्पक्ष, सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की चुनाव खर्च को लेकर बैठक ली। जिलाधिकारी ने कहा कि सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना कोई भी रैली, सभा, बैठक आयोजित नहीं की जाएगी। किसी भी राजनैतिक दल के उम्मीदवारों के कार्यकर्ताओं या समर्थकों द्वारा किसी भी प्रकार से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो इसके लिए उम्मीदवार व राजनैतिक दल उत्तरदायी होंगे। किसी भी दल/उम्मीदवार द्वारा प्रचार के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने की संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित की होगी। कोई भी उम्मीदवार धार्मिक टिप्पणी न करें। उम्मीदवारों के व्यक्तिगत चरित्र, आचरण के संबंध में काेई अभद्र टिप्पणी न की जाए।

    मुख्य कोषाधिकारी वरूण खरे ने कहा कि उम्मीदवार व पार्टी सोशल मीडिया पर विज्ञापन के व्यय सहित प्रचार के सभी व्यय को, व्यय के सही लेखे का अनुरक्षण करने के लिए और व्यय की विवरणी प्रस्तुत करने, दोनों ही के लिए शामिल करेगा। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव खर्च की सीमा 95 लाख प्रति उम्मीदवार निर्धारित की गई है जो नामांकन की तिथि से परिणाम आने की तिथि तक है। उम्मीदवार द्वारा सोशल मीडिया वेबसाईटों सहित इंटरनेट आधारित कोई भी मीडिया/वेबसाइटों के लिए कोई भी राजनैतिक विज्ञापन सक्षम अधिकारी से पूर्व प्रमाणन कराये बिना रिलीज नहीं करेगा।

    इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

  • लोस चुनाव-2024 : मुद्रण सामग्री पर लिखें मुद्रक, प्रकाशक का नाम व पता : दीपक मीणा

    लोस चुनाव-2024 : मुद्रण सामग्री पर लिखें मुद्रक, प्रकाशक का नाम व पता : दीपक मीणा

    मेरठ,। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि किसी भी चुनावी पंफलेट, पोस्टर या मुद्रण सामग्री पर मुद्रक, प्रकाशक के नाम व पते का उल्लेख किया जाए। ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी।

    विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में मुद्रणालयों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी निर्वाचन पंफलेट, पोस्टर तथा प्रकाशक द्वारा मुद्रित ऐसी अन्य सामग्री पर मुद्रक तथा प्रकाशक के नाम व पते का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाये। कोई व्यक्ति निर्वाचन से संबंधित पम्पलेट, पोस्टर जब तक मुद्रित नहीं करेगा, जब तक कि प्रकाशक के पहचान की घोषणा उनके द्वारा हस्ताक्षरित तथा दो व्यक्ति जो उन्हें व्यक्तित्व रूप से जानते हो द्वारा सत्यापित न हो।

    उन्होंने कहा कि प्रत्येक चुनावी पंफलेट, पोस्टर आदि के संबंध में प्रिंटिंग के तीन दिन के अंदर प्रिंटर द्वारा इस प्रकार की सूचना अलग से दी जाए। मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति सभी समाचार पत्रों, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, केबिल नेटवर्क, मोबाइल नेटवर्क और जनसंचार के अन्य माध्यमो जैसे बल्क ई-पेपर, वेबसाईट आदि देखेगा और उम्मीदवारों और पार्टियों से संबंधित विज्ञापनों, संदेशों का रिकार्ड देखेगा।

    उन्होंने कहा कि कोई भी विज्ञापन समाचार पत्र व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा पेड न्यूज के रूप में ना चलाया जाए। कानूनी रूप से विज्ञापन का प्रकाशन किया जाए। प्रेस की यह डयूटी होगी कि निर्वाचन से संबंधित रिपोर्ट प्रकाशित करते समय अखबार किसी भी ढंग से अस्वस्थ निर्वाचन अभियान में भाग न लें तथा किसी भी राजनैतिक दल व उम्मीदवार से संबंधित घटना को बढा-चढाकर प्रकाशित न करें। निर्वाचन अभियान के दौरान धार्मिक, जातिसूचक वाक्य पूर्णतः प्रतिबंध है। प्रेस ऐसे समाचार प्रकाशित न करें जिससे धार्मिक समुदाय, लिंग, भाषा और जाति के बीच शत्रुता/वैमनस्यता फैले।

    उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के व्यक्तिगत चरित्र, आचरण के संबंध में कुछ भी प्रकाशित न करें। किसी भी उम्मीदवार या पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए प्रेस किसी भी प्रकार कोई लाभ न लें। उम्मीदवार, पार्टी सोशल मीडिया पर विज्ञापन के व्यय सहित प्रचार के सभी व्यय को, व्यय के सही लेखे का अनुरक्षण करने के लिए और व्यय की विवरणी प्रस्तुत करने, दोनो ही के लिए शामिल करेगा। उम्मीदवार द्वारा सोशल मीडिया वेबसाईटों सहित इंटरनेट आधारित कोई भी मीडिया, वेबसाइटों के लिए कोई भी राजनैतिक विज्ञापन एमसीएमसी कमेटी से पूर्व प्रमाणन कराये बिना रिलीज नहीं करेंगा।

    प्रिंट मीडिया में मतदान दिवस, मतदान से पूर्व दिवस पर विज्ञापन हेतु विज्ञापनों के पूर्व प्रमाणन के लिए उम्मीदवार को एमसीएमसी टीम को प्रकाशन की तिथि से दो दिन पूर्व आवेदन करना होगा। निर्वाचन से संबंधित अपुष्ट व भ्रामक खबरों को चलाने से बचें। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी, मुख्य कोषाधिकारी वरूण खरे, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

  • मेरठ से घोषित सपा उम्मीदवार का इंटरनेट मीडिया पर विरोध शुरू

    मेरठ से घोषित सपा उम्मीदवार का इंटरनेट मीडिया पर विरोध शुरू

    मेरठ। समाजवादी पार्टी द्वारा मेरठ से भानु प्रताप सिंह को उम्मीदवार घोषित करते ही विरोध तेज हो गया है। मेरठ में भानु प्रताप सिंह को बाहरी उम्मीदवार बताते हुए पार्टी के कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। जबकि मुस्लिम समाज के लोग इसे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएआईएम को लाभ पहुंचाने वाला कदम बता रहे हैं।

    मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से सपा ने सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। बुलंदशहर जिले से ताल्लुक रखने वाले भानु प्रताप सिंह अनुसूचित जाति से आते हैं और गाजियाबाद जनपद में रहते हैं। सामान्य सीट पर अनुसूचित जाति का उम्मीदवार घोषित करना सपा कार्यकर्ताओं को रास नहीं आ रहा है। इंटरनेट मीडिया पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस कदम का खुलकर विरोध किया जा रहा है। इंटरनेट मीडिया पर भानु प्रताप को बाहरी चेहरा बताया जा रहा है और ईवीएम के खिलाफ उनकी लड़ाई पर भी कमेंट किए जा रहे हैं। भानु प्रताप राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं और ईवीएम को हटाकर बैलेट पेपर के जरिए चुनाव के लिए अभियान चला रहे हैं।

    सपा कार्यकर्ता इंटरनेट मीडिया पर ईवीएम के खिलाफ उनकी लड़ाई के बारे में कह रहे हैं कि अब किस मुंह से ईवीएम पर देने के लिए वोट मांगेंगे। इंटरनेट मीडिया पर सपा के सक्रिय कार्यकर्ता शैंकी वर्मा ने तो पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। एक्स पर अरशद अंसारी आजमी ने लिखा है कि भानु प्रताप को गली का बच्चा भी नहीं जानता है। मुस्लिम समाज को नजरंदाज किए जाने से यहां के लोगों का झुकाव एआईएआईएम की ओर देखा जा रहा है।

    एमएस चौधरी ने लिखा है कि सुबह दस बजे तक घर आ जाएंगे। रिहान ताबिश ने एक्स पर पोस्ट किया है कि अखिलेश यादव ने मेरठ में भानु प्रताप जैसे डमी उम्मीदवार को उतार कर ओवैसी को मौका दे दिया है। भानु प्रताप को कोई जानता ही नहीं है। मेरठ में इस बार ओवैसी का झंडा फहराएगा और वकील साहब की जमानत जब्त होगी।

  • जेठ ने किया महिला से दुष्कर्म का प्रयास, एसएसपी से शिकायत

    जेठ ने किया महिला से दुष्कर्म का प्रयास, एसएसपी से शिकायत

    -पति और जेठ पर लगाया अवैध हथियारों की तस्करी का आरोप

    मेरठ, । लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की महिला ने अपने जेठ पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। गुरुवार को एसएसपी से शिकायत करके अपने पति और जेठ पर अवैध हथियार सप्लाई करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने पुलिस को जांच कर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

    लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की एक महिला गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची। उसने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से शिकायत करते हुए कहा कि उसका पति अपने बड़े भाई से अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। जेठ उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास कर चुकी है। इतना ही नहीं, उसका पति और जेठ पूरे प्रदेश में अवैध हथियारों की सप्लाई करते हैं। महिला ने अपने पति के अवैध हथियारों के साथ इंटरनेट मीडिया पर वायरल फोटो एसएसपी को दिखाए। महिला का आरोप है कि उसका पति अब जान से मारने की धमकी दे रहा है। पति अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले अपने दोस्तों को घर बुलाता है, जो पीड़िता पर गलत नजर रखते हैं। विरोध करने पर आरोपित पत्नी की पिटाई करता है। इसी कारण कुछ दिन पहले महिला ने खुद को आग लगा ली थी। पीड़ित पत्नी ने पति पर साइबर ठगी का भी आरोप लगाया। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस को जांच कर तत्काल कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

  • जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

    जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

    मेरठ। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मंगलवार को मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चुनावी तैयारियों का जायजा लिया।

    जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मंगलवार को थाना परतापुर, ग्राम काशी एवं ग्राम अंजौली के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। थाना परतापुर में बैठक कर थाना स्तर पर की गई तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिला बदर, गुंडा एक्ट, शस्त्र जमा किए जाने आदि की कार्रवाई तत्काल पूरी की जाए। थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र के समस्त बूथों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि अति संवेदनशील बूथों का चिह्नांकन मानक के अनुसार हुआ है या नहीं। बूथ स्तर पर लोगों के साथ बैठक की जाए। डीएम ने एसडीएम सदर एवं क्षेत्राधिकारी को अपने क्षेत्र के समस्त थानाध्यक्ष एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करके चुनावी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने क्षेत्र के समस्त मतदान केंद्र का स्थलीय निरीक्षण कर पानी, शौचालय, साफ-सफाई, रंगाई-पुताई इत्यादि व्यवस्था को समग्र रूप से तत्काल पूरी करने को कहा। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, एसडीएम सदर कमल किशोर, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

  • मेरठ में लापता युवक की हत्या, परिजनों का एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन

    मेरठ में लापता युवक की हत्या, परिजनों का एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन

    मेरठ,। सरुरपुर थाना क्षेत्र के डाहर गांव से 22 दिन से लापता युवक की हत्या कर दी गई। सोमवार को हत्या के आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया।

    डाहर गांव के लोगों ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से शिकायत करके लोगों ने आरोप लगाया कि गौरव पुत्र राकेश 18 फरवरी को गायब हो गया था। पड़ोसी सहेन्द्र की पुत्री ललिता से गौरव का प्रेस प्रसंग था। इससे नाराज होकर एक महीने पहले सहेन्द्र, सोनू, रोहित, पंकज आदि ने गौरव के परिवार के साथ मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी दी थी। गौरव के गायब होने पर परिजनों ने सरूरपुर थाने में गौरव की गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 23 फरवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई पुलिस ने नहीं की।

    दस मार्च को सरूरपुर पुलिस ने गौरव के परिजनों को बुलाया और बहसूमा थाने में अधजला शव दिखाया। परिजनों ने उसकी पहचान गौरव के रूप में की। परिजनों ने आरोप लगाया कि गौरव की हत्या करने के आरोपितों के खिलाफ सरूरपुर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अगर पुलिस समय से कार्रवाई करती तो गौरव को बचाया जा सकता था। एसएसपी ने इस मामले की जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस को दिए।

  • बहन के कोर्ट मैरिज से नाराज भाई ने प्रेमी को मारी गोली

    बहन के कोर्ट मैरिज से नाराज भाई ने प्रेमी को मारी गोली

    मेरठ। खरखौदा थाना क्षेत्र के कबट्टा गांव में शुक्रवार की देर रात एक युवक ने बहन के प्रेमी को गोली मार दी। युवक बहन के गांव के ही युवक के साथ कोर्ट मैरिज करने से नाराज था। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।

    खरखौदा थाना क्षेत्र के कबट्टा गांव निवासी टीकाराम ने बताया कि उसके बेटे गौरव का गांव की ही दूसरी जाति की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घरवालों ने इसकी जानकारी होने पर युवती के घर शादी का प्रस्ताव भेजा, लेकिन लड़की के घरवाले गौरव से शादी कराने को राजी नहीं हुए। युवती के परिजनों की मर्जी के बिना गौरव और युवती ने गाजियाबाद में कोर्ट मैरिज कर ली। इस बात पर युवती के परिजनों ने कड़ी नाराजगी जताई। गौरव गाजियाबाद में ही ऑटो चलाता है और युवती को लेकर गाजियाबाद में ही रहने लगा। शुक्रवार की रात गौरव गाजियाबाद से अपनी बीमार मां को देखने गांव कबट्टा आया था। कुछ समय रुकने के बाद करीब देर रात गौरव गाजियाबाद जाने के लिए घर से निकला। घर से कुछ ही दूरी पर युवती के भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर गौरव पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से गौरव घायल हो गया और उसने छिपकर अपनी जान बचाई। गोली मारने के बाद आरोपित फरार हो गया।

    परिजनों ने गौरव को मेरठ के केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया। गौरव के पिता टीकाराम ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। खरखौदा इंस्पेक्टर अशोक कुमार के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है। आरोपित की तलाश में दबिश दी जा रही है।

  • गांजा बेचने का विरोध करने पर घर में घुसकर गोली मारी

    गांजा बेचने का विरोध करने पर घर में घुसकर गोली मारी

    मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की तारापुरी में गली में गांजा बेचने का विरोध करने पर हमलावरों ने घर में घुसकर युवक को गोली मार दी। हमलावरों ने घर में भी तोड़फोड़ की। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    तारापुरी स्थित आरा मशीन वाली गली निवासी इमरान का आरोप है कि उसका पड़ोसी शोएब अपने साथियों के साथ मिलकर गली में गांजा बेचता है। शुक्रवार रात को भी इमरान गली में गांजा बेच रहा था, तभी उसके साथ मौजूद युवकों ने गली से जा रही महिलाओं पर कमेंट किया। विरोध करने पर आरोपितों ने इमरान के घर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। इसके साथ इमरान को जमकर पीटा और उसे गोली मार दी। लोगों को इकट्ठा होता देखकर आरोपित वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल इमरान को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

    लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के अनुसार, इमरान से विवाद के बाद शोएब नाम के युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर इमरान के घर में तोड़फोड़ करते हुए गोलियां चला दी। मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।