Category: मेरठ

  • दूल्हे ने प्रस्तुत किया आदर्श, लौटाए दहेज के साढ़े पांच लाख रुपए

    दूल्हे ने प्रस्तुत किया आदर्श, लौटाए दहेज के साढ़े पांच लाख रुपए

    मेरठ। मेरठ में दूल्हे ने शादी के दौरान लोगों के लिए एक आदर्श प्रस्तुत किया। शादी में मिले दहेज के साढ़े पांच लाख रुपए दूल्हे ने वापस लौटा दिए और शगुन के केवल 551 रुपए लिये। दूल्हे की इस पहल को समाज में सराहा जा रहा है।

    आज जहां करोड़ों रुपए का दहेज विवाह में दिया जा रहा है, वहीं मेरठ में हुई एक शादी में दूल्हे ने समाज के सामने नया आदर्श प्रस्तुत किया। सहारनपुर जनपद के बड़गांव थाना क्षेत्र के टपरी गांव निवासी कुशलपाल सिंह के बेटे मनीष पुंडीर की शादी मेरठ में सरधना थाना क्षेत्र के रार्धना गांव निवासी सुनील सोम की बेटी मीना सोम से तय हुई। मंगलवार रात को टपरी से बारात आई। बारात के स्वागत के बाद टीके की रस्म शुरू हुई तो दुलहन पक्ष की ओर से दूल्हे को साढ़े पांच लाख रुपए की थाली दी गई। इस पर दूल्हे ने साढ़े पांच लाख रुपए वापस लौटा दिए और शगुन के केवल 551 रुपए स्वीकार किए।

    टीके की रकम लौटाने पर लड़की पक्ष घबरा गया और समझा कि लड़के पक्ष को और पैसा चाहिए। इस पर दूल्हे से सारी बात पूछी गई तो मनीष ने कहा कि उसके लिए दुल्हन ही दहेज है। वह बारात में फिजूलखर्ची नहीं चाहता और अपने साथ केवल 21 बाराती लेकर आया है। यह सुनकर ससुराल पक्ष की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और दूल्हे की बात की चर्चा पूरे गांव में फैल गई।

    मनीष के बड़े भाई आशीष पुंडीर सामाजिक कार्यकर्ता है। मनीष की गांव में सेटरिंग की दुकान है। दूल्हे का यह प्रयास पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है और सभी इसे सराहनीय कदम बताकर प्रशंसा कर रहे हैं।

  • मेरठ में एसटीएफ ने गिरफ्तार किए सॉल्वर गैंग के छह सदस्य

    मेरठ में एसटीएफ ने गिरफ्तार किए सॉल्वर गैंग के छह सदस्य

    मेरठ। मेरठ में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से मोबाइल में पेपर लीक के साक्ष्य मिले हैं। एसटीएफ ने इससे पहले भी सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

    उत्तर प्रदेश पुलिस समेत सरकारी भर्तियों की परीक्षाओं के पेपर लीक की घटनाओं के बाद से एसटीएफ इस गिरोह को पकड़ने में जुटी थी। एसटीएफ मेरठ यूनिट पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह के अनुसार, कुछ पहले यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा हुई थी। परीक्षा से एक दिन पहले सेंधमारी कर सॉल्वर गैंग ने यूपी पुलिस का पेपर लीक कर दिया था। मंगलवार की दूर रात एनएच-58 हाईवे से एसटीएफ ने पेपर लीक करने वाले छह आरोपितों को गिरफ्तार किया।

    इन आरोपितों को कंकरखेड़ा थाने ले जाया गया। आरोपितों के पास से मिले मोबाइल और लैपटॉप से पेपर लीक से जुड़ीं कई जानकारियां मिली। आरोपितों की पहचान दीपू उर्फ दीपक पुत्र दिनेश निवासी दुपहिया रोड पठानपुरा मेरठ, बिट्टू पुत्र दयाराम निवासी अलीपुर थाना सरधना मेरठ, प्रवीण पुत्र ओमपाल सिंह निवासी नंगला ताशी मेरठ, रोहित उर्फ ललित पुत्र विनोद कुमार निवासी गोलाबढ़ थाना टीपी नगर मेरठ, नवीन पुत्र सुलेख चंद और साहिल पुत्र अमरनाथ निवासी शोभापुर थाना कंकरखेड़ा मेरठ के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि इस कुल 14 सदस्य हैं। पुलिस फरार आठ आरोपियों की तलाश में भी जुट गई है। बुधवार को पुलिस ने इन आरोपितों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। सीओ दौराला शुचिता सिंह के अनुसार, फरार गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

  • बदमाशों ने गोरखनाथ आश्रम के महंत को बंधक बनाकर लूटा

    बदमाशों ने गोरखनाथ आश्रम के महंत को बंधक बनाकर लूटा

    मेरठ। हस्तिनापुर कस्बे की मनोहरपुर कॉलोनी में सोमवार की देर रात हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने गोरखनाथ आश्रम के महंत को बंधक बनाकर जेवरात और नकदी लूट ली और फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।

    हस्तिनापुर कस्बे की मनोहरपुर कॉलोनी वार्ड नंबर एक में स्थित गोरखनाथ आश्रम में सोमवार की देर रात दो अज्ञात नकाबपोश बदमाश घुस गए। इन बदमाशों ने आश्रम के महंत दलबीर नाथ महाराज को बंधक बनाकर तमंचे के बल पर जेवरात और नकदी लूट ली। मंगलवार को हस्तिनापुर थाने में महंत ने तहरीर देकर कहा कि सोमवार की देर रात वह आश्रम में अपने धुने के पास सो रहे थे, इस दौरान बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया। तमंचे के बल पर महंत के कानों के आठ तोले सोने के कुंडल और आश्रम में रखी नकदी लूट ली। लूटपाट कर बदमाश आश्रम से फरार हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों को महंत ने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। महंत ने बताया कि दो वर्ष पूर्व भी उनके आश्रम में लूट की घटना हुई थी। पुलिस अभी तक उस मामले में भी कार्रवाई नहीं कर पाई है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।

  • साथी को गोली मारने के विरोध में मेरठ में अधिवक्ताओं की हड़ताल

    साथी को गोली मारने के विरोध में मेरठ में अधिवक्ताओं की हड़ताल

    मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में दो गुटों के संघर्ष में गोली लगने से अधिवक्ता के घायल होने के मामले में पुलिस ने दस नामजद समेत 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उधर, साथी को गोली लगने के विरोध में मंगलवार को अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर दी।

    कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में अंबेडकर रोड पर सोमवार की रात दो गुटों के बीच जमकर संघर्ष हो रहा था। वहां से गुजर रहे अधिवक्ता अजय गोयल को फायरिंग में गोली लग गई। उन्हें गंभीर हालत में न्यूटिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर दस नामजद सहित 20 लोगों के खिलाफ बलवा, जानलेवा हमला, धमकी देना व उपद्रव जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, जबकि एक आरोपित आदित्य उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपित फरार चल रहे हैं। उधर अपने साथी को गोली लगने के विरोध में मेरठ में अधिवक्ता हड़ताल पर चले गए। आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने कचहरी में हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों ने आरोपितों को जल्दी ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद अधिवक्ताओं ने पुलिस को 24 घंटे का समय दिया। कचहरी परिसर में पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा अधिवक्ता एसोसिएशन की बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए विनोद काजीपुर ने कहा कि अधिवक्ता अजय गोयल की जिस प्रकार परिवार के सामने ही गोली मारी गई। उससे अधिवक्ता समाज में आक्रोश है। बैठक में वीके शर्मा, अरुण शर्मा, सुशील शर्मा, रवि कुमार, आलोक सिंह आदि उपस्थित रहे।

  • मांगों को लेकर भाकियू का कलक्ट्रेट पर हल्ला बोल

    मांगों को लेकर भाकियू का कलक्ट्रेट पर हल्ला बोल

    मेरठ। अपनी मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर धरना शुरू कर दिया। किसानों को रोकने के लिए लगाई बेरिकेडिंग को ट्रैक्टरों से हटा दिया गया। इसे लेकर पुलिस की किसानों से कहासुनी भी हुई।

    भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर हल्ला बोल करके धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था। बुधवार को भाकियू मेरठ के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोल दिया। कमिश्नरी चौराहे पर पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए बेरीकेडिंग की थी। जिसे ट्रैक्टरों से किसानों ने हटा दिया, इसे लेकर किसानों की पुलिस से कहासुनी और नोकझोंक हुई। किसान अपने साथ में हुक्का, खाट भी लेकर आए हैं। इस धरने में नरेश टिकैत के शामिल होने की बात थी, लेकिन वे मुजफ्फरनगर में धरने में शामिल हुए। इस कारण भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत मेरठ में धरने में शामिल होने पहुंचे। कलेक्ट्रेट में ट्रैक्टरों समेत घुसकर किसानों ने धरना शुरू कर दिया। किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान करने, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने आदि मांगों को उठाया। किसानों ने मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरने के एलान किया है।

  • गाड़ी ने स्कूटी सवार को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, धड़ से अलग हुआ सिर

    गाड़ी ने स्कूटी सवार को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, धड़ से अलग हुआ सिर

    मेरठ। सदर बाजार थाना क्षेत्र में रूड़की रोड पर एक पिकअप गाड़ी ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार युवक गाड़ी में फंस गया। गाड़ी का चालक युवक को डेढ़ किलोमीटर तक घसीट कर ले गया। इससे युवक का सिर धड़ से अलग होकर गिर गया। पुलिस सीसीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी चालक की तलाश कर रही है।

    पबरसा गांव निवासी शैलेंद्र पंवार यूपी रोडवेज की मेरठ से दिल्ली के बीच चलने वाली बस में कंडक्टर थे। सोमवार की देर रात वह ड्यूटी खत्म कर स्कूटी से अपने गांव जा रहे थे। जब वे सदर बाजार थाना क्षेत्र के टैंक चौराहे पर पहुंचे और अचानक फोन आने पर स्कूटी सड़क किनारे रोक दी। तभी पिकअप गाड़ी ने शैलेंद्र को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही शैलेंद्र वाहन में फंस गए और घिसटते चले गए। यह देखकर भी चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। इससे शैलेंद्र का सिर कटकर गिर गया और धड़ गाड़ी में घिसटता चला गया। डेढ़ किलोमीटर बाद धड़ भी नीचे गिर गया।

    राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तलाश की। मौके पर पहले पुलिस को केवल धड़ मिला। थोड़ी देर जाकर सड़क किनारे शैलेंद्र का सिर भी मिल गया। घिसटने के कारण धड़ की हालत भी खराब हो गई थी। पुलिस ने लोगों की सहायता से सिर और धड़ को इकट्ठा कर चादर में बांधा। जेब से मिले परिचय पत्र के आधार पर शव की पहचान हुई तो उसके परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर बाजार एसओ शशांक द्विवेदी के अनुसार, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी की मदद से आरोपित को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

  • प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित हुआ नया भारत : योगी आदित्यनाथ

    प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित हुआ नया भारत : योगी आदित्यनाथ

    -संभल में लगे ‘अवधपुरी से कल्कि धाम, जय श्रीराम जय श्रीराम’ जयघोष

    मेरठ। संभल जनपद में सोमवार को श्री कल्कि धाम के भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाग लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री के यशस्वी नेतृत्व में नया भारत विकसित हुआ है। इस नए भारत की ओर पूरी दुनिया आशाभरी दृष्टि से देख रही है। उन्होंने कहा कि संभल में भगवान विष्णु के दसवें अवतार श्री कल्कि प्रभु फिर से सनातन की धर्म ध्वजा स्थापित करेंगे।

    उल्लेखनीय है कि संभल में श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम की अगुवाई में श्री कल्कि धाम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। सोमवार को श्री कल्कि धाम मंदिर का भूमि पूजन एवं शिलान्यास हुआ। भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि अवतार का श्री कल्कि धाम मंदिर पांच एकड़ में बनकर तैयार होगा। इसमें पांच वर्ष का समय लगेगा। मंदिर में भगवान विष्णु के दस अवतारों के लिए दस अलग-अलग गर्भगृह बनाए जाएंगे। यह विश्व का अनोखा मंदिर होगा। इससे संभल के आसपास के क्षेत्र का भी चौतरफा विकास होगा। श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या नगरी का भी विकास हो रहा है। श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा कल्कि धाम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इस ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम है।

    श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह संतों का समूह सनातन धर्म के सपने को पूरा होते देखने को आया है। जब-जब धरती पर अधर्म उमड़ता है,सज्जनता पर खतरा होता है,तब-तब धर्म की रक्षा के लिए,अधर्म के नाश के लिए भगवान अवतार लेते हैं। संभल में भगवान श्री कल्कि के अवतरित होंगे। भगवान श्रीराम के सारे काज प्रधानमंत्री के करकमलों के द्वारा हुए हैं। आज संभल में श्री कल्कि धाम का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री के द्वारा हुआ है। दुनिया में रामराज की स्थापना का समय आ चुका है।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में पांच शदी का इंतजार खत्म हुआ और वहां पर श्रीराम लला विरोजमान हुए। प्रधानमंत्री ने अबूधाबी में भगवान श्रीनारायण के भव्य मंदिर का उद्घाटन में भाग लिया। पिछले दस वर्षों में एक नए भारत का दर्शन किया है। इस नए भारत में हर नागरिक को सुरक्षा है और राष्ट्र को नई समृद्धि के सोपान पर पहुंचाने का संकल्प भी है। युवाओं की आजीविका की व्यवस्था है तो भारत की आस्था का सम्मान भी है। काशी में काशी विश्वनाथ धाम, अयोध्या धाम में श्रीरामलला का पुनः विराजमान होना। बद्रीनाथ व केदारनाथ के पुनरोद्धार का काम संपन्न होना। उज्जैन में महाकाल लोक की पुर्नस्थापना होना। यह नए भारत की तस्वीर है। युवाओं की आजीविका की भी गारंटी है तो आस्था की भी गारंटी है। यही मोदी की गारंटी है। यह आस्था का सम्मान है। जिन लोगों ने आस्था के साथ खिलवाड़ किया,वह आजीविका नहीं दे पाए और ना आस्था को सम्मान दे पाए।

    उन्होंने कहा कि दुनिया के 200 देश भारत की संस्कृति के साथ जुड़े हैं। प्रयागराज में भव्य कुंभ का आयोजन हुआ। भारत के पास यशस्वी नेतृत्व है जो भारत को समझता है। यह यशस्वी नेतृत्व ही वैश्विक मंच पर भारत के गौरव और सम्मान को बढ़ाता है। पूरी दुनिया आशाभरी निगाहों से देख रही है। आजादी के बाद पहली बार भारत इस चीज को महसूस कर रहा है। देश की सीमाएं सुरक्षित हुई है तो भारत के अंदर भी हर तबके का व्यक्ति खुद को सुरक्षित महसूस करता है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि संभल की कारीगरी और हस्तशिल्प को भी आगे बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री ने किया है। बटन बनाने की नई तकनीक से जोड़कर चीन को प्रतिस्पर्धा दे रहा है। अमरोहा की ढोलक,मुरादाबाद की ब्रास के आइटम नए रूप में आगे बढ़ रहा है। संभल में औद्योगिक कलस्टर और गंगा एक्सप्रेस वे विकसित हो रहा है। प्रयागराज कुंभ में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोग गंगा एक्सप्रेस वे से पहुंचेंगे। संभल में श्री कल्कि भगवान इस कलियुग के अंत में अवतार लेकर सनातन धर्म की धर्म ध्वजा स्थापित करेंगे।

  • उप्र के सिसौली में किसानों की पंचायत शनिवार को, आंदोलन पर बनेगी रणनीति

    उप्र के सिसौली में किसानों की पंचायत शनिवार को, आंदोलन पर बनेगी रणनीति

    मेरठ। पंजाब और हरियाणा में किसान आंदोलन की गर्माहट अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई है। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने 16 फरवरी को किसानों से खेतों में काम नहीं करने का आह्वान किया है। इसके अगले दिन यानी 17 फरवरी (शनिवार) को मुजफ्फरनगर के ग्राम सिसौली में पंचायत बुलाई गई है। इस पंचायत में किसान आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

    भाकियू (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि किसान 16 फरवरी को गांधीवादी तरीके से कामबंद करके अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन करेगा। 17 फरवरी को सिसौली में किसान भवन में पंचायत में दूसरे राज्यों के किसान प्रतिनिधि भी शामिल होंगे और किसान आंदोलन पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

    पंजाब से बड़ी संख्या में किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं। अभी तक भाकियू (टिकैत) ने इस आंदोलन से दूरी बनाई हुई है, लेकिन किसान आंदोलन की सुगबुगाहट पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी होने लगी है। भाकियू टिकैत ने 16 फरवरी को किसानों से खेतों में काम नहीं करने का आह्वान किया है। इसके बाद ही आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए भाकियू ने 17 फरवरी को पंचायत बुलाई है।

  • रोडवेज बस की टक्कर से मोटरसाईकिल सवार युवक की मौत

    रोडवेज बस की टक्कर से मोटरसाईकिल सवार युवक की मौत

    मेरठ। गंगानगर थाना क्षेत्र के मवाना रोड पर मंगलवार शाम को एक तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आने से मोटरसाईकिल सवार युवक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

    गंगानगर थाना क्षेत्र में मेरठ-मवाना रोड पर मंगलवार शाम को एक युवक मोटरसाईकिल से जा रहा था। अचानक तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने मोटरसाईकिल में टक्कर मार दी। मोटरसाईकिल पर सवार युवक की बस के नीचे कुचलकर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक बस को लेकर फरार हो गया। लोगों की सूचना पर गंगानगर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान कराने में जुट गई। मृतक की जेब में मिले ड्राइविंग लाइसेंस से उसकी पहचान हरीश पुत्र सोमनाथ निवासी देवपुरी कॉलोनी मेरठ के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी। थाना पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान उसकी जेब में मिले ड्राइविंग लाइसेंस से है। फरार बस चालक की तलाश की जा रही है।

  • लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने में जुटे रालोद और सपा

    लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने में जुटे रालोद और सपा

    – 12 फरवरी को मेरठ से छपरौली जाएंगे रालोद कार्यकर्ता

    – पिछड़ा-दलित और अल्पसंख्यकों को साधेगी सपा

    मेरठ। समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) उत्तर प्रदेश में मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए दोनों ही दलों ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। शनिवार को दोनों दलों के नेताओं की मासिक बैठकों में कई निर्णय लिए गए।

    राष्ट्रीय लोकदल की मासिक बैठक शनिवार को मॉल रोड स्थित जिला कार्यालय पर हुई। इस बैठक में बूथ, सेक्टर कमेटी के साथ ही एक माह की गतिविधियों की समीक्षा हुई। इसके साथ ही 12 फरवरी को छपरौली में पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की प्रतिमा अनावरण पर होने वाली जनसभा की तैयारियों पर मंथन किया गया। बैठक में रालोद के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा कि रालोद के पूर्व अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह की छपरौली में प्रतिमा स्थापित हो रही है। जिसका अनावरण 12 फरवरी को होगा। इस अवसर पर पूरे देश से राजनीतिक, सामाजिक और किसान संगठनों के लोग आ रहे हैं। मेरठ से भी बड़ी संख्या में रालोद कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

    जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ ने रालोद की बूथ और सेक्टर कमेटियों की समीक्षा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों को लेकर सभी कार्यकर्ता कमर कस ले और प्रत्येक बूथ पर कमेटी को मजबूत करे। जिस तरह अपने प्रत्याशी को चुनाव लड़ाना है, उसी शिद्दत से गठबंधन के प्रत्याशी को भी चुनाव लड़ाना है। बैठक में युवा रालोद जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार, छात्र रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव बालियान, संजय पनवाडी, नरेंद्र खजूरी, सतीश त्यागी, रणवीर दहिया, जिला पंचायत सदस्य प्रताप लोइया, जिला पंचायत सदस्य अजीत चौधरी, रतन सिंह, भूरा चिंदौडी, विकास, दीपक तोमर आदि उपस्थित रहे।

    समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जेल रोड स्थित जिला कार्यालय पर हुई। जिसमें संगठनात्मक कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ ही पीडीए (पिछडा, दलित और अल्पसंख्यक) पर पकड़ मजबूत करने पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर पिछडा, दलित और अल्पसंख्यकों पर पकड़ मजबूत बनानी है। इसके लिए हर घर, हर गांव में जाकर कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत संपर्क किया जाएगा। ब्लॉक स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे।

    महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी ने कहा कि हर कोई आपसी मतभेद और मनभेद भुलाकर इस चुनाव में पूरे मन से सहयोग दे। क्योंकि थोड़ी भी लापरवाही और चूक पांच साल पीछे धकेल देगी। बैठक में कार्यालय प्रभारी निरंजन सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, मृदुला यादव, रविंद्र प्रेमी, हरप्रीत आहूजा आदि उपस्थित रहे।