Category: मिर्जापुर

  • मनरेगा में भ्रष्टाचार का विरोध करने पर पंचायत मित्र की प्रधान ने कराई हत्या, पांच गिरफ्तार

    मनरेगा में भ्रष्टाचार का विरोध करने पर पंचायत मित्र की प्रधान ने कराई हत्या, पांच गिरफ्तार

    मीरजापुर। गरीब मजदूरों को रोजगार देने वाली मनरेगा योजना में अनैतिक कार्य का विरोध करना पंचायत मित्र को भारी पड़ गया। हेराफेरी में रोड़ा बन रहे पंचायत मित्र को रास्ते से हटाने के लिए साथियों की मदद से ग्राम प्रधान ने उसकी हत्या करा दी। पुलिस ने शुक्रवार को पांच हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसमें एक आरोपित चंदौली का रहने वाला है। पिकअप, कार व चार मोबाइल भी बरामद हुआ है।

    अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर पंचायत मित्र हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने मीडिया से बताया कि मृतक राजीव कुमार मौर्या ग्राम कोठी में पंचायत मित्र था, जो ग्राम प्रधान रामनरेश मौर्या के मनरेगा योजना में किए जा रहे अनैतिक कार्यों का विरोध कर रहा था। पूर्व में ग्राम प्रधान व मृतक के बीच इसी बात को लेकर वाद-विवाद, गाली-गलौज व मारपीट भी हुई थी। अवैध कमाई बंद होने से बौखलाए ग्राम प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर योजना बनाई और पंचायत मित्र राजीव की चार पहिया वाहन से कुचलकर हत्या कर दी और खुद बचने के लिए घटना को दुर्घटना का रूप दे दिया।

    पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में लालगंज थाना पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को लालगंज क्षेत्र से हत्या में पांच आरोपित ग्राम प्रधान रामनरेश मौर्या (35) पुत्र राजेन्द्र प्रसाद मौर्या निवासी मड़वा नेवादा कोठी, दिनेश मौर्या (35) पुत्र बेचू प्रसाद मौर्या, शिवकुमार (30) पुत्र श्यामनारायण, संतोष कुमार मौर्या (30) पुत्र सत्यनारायण मौर्या निवासी डांगरकेरी थाना लालगंज व सतीश मौर्या (30) पुत्र रामआसरे मौर्या निवासी रामगढ़ थाना बलुआ जनपद चंदौली को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिकअप व कार बरामद कर उसे सीज कर दिया। पुलिस ने चार मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

    भाई को पहले ही थी हत्या की आशंका

    दरअसल, गत पांच जून को संजय कुमार मौर्या पुत्र किशुन प्रसाद मौर्या निवासी लहंगपुर थाना लालगंज ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी थी। जिसमें आरोप लगाया था कि उसके भाई पंचायत मित्र राजीव कुमार मौर्या की षड्यंत्र के तहत वाहन से दुर्घटना कर हत्या कर दी गई है।

    पूर्व जिलाध्यक्ष तक पहुंची थी हत्या की आंच

    पंचायत मित्र की हत्या की आंच पहले तो भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष तक जा पहुंची, लेकिन जब गहनता से मामले की जांच हुई तो नया मोड़ आया और आखिरकार हत्या का राज खुल गया। जनसेवा की आड़ में अपनी जेब भरने में लगे ग्राम प्रधान की नियत इस कदर बिगड़ गई कि पंचायत मित्र को मौत के घाट उतार दिया, जो किसी ने सोचा तक नहीं था।

  • हीटवेव का कहर : चुनाव ड्यूटी पर जा रहे छह होमगार्ड समेत 13 की मौत, छह की पुष्टि

    हीटवेव का कहर : चुनाव ड्यूटी पर जा रहे छह होमगार्ड समेत 13 की मौत, छह की पुष्टि

    मीरजापुर। सातवें चरण का मतदान और ये जानलेवा तापमान, प्रचंड गर्मी के साथ भीषण हीटवेव से शुक्रवार को मीरजापुर में 13 लोगों की मौत होने की सूचना मिल रही है। इसमें सात होमगार्ड के जवान, एक होमगार्ड चपरासी, तीन स्वीपर, एक स्वास्थ्य कर्मी व एक चकबंदी विभाग का कर्मचारी शामिल है।

    दरअसल, मीरजापुर लोकसभा सीट पर सातवें चरण में एक जून को मतदान होना है। मतदान को लेकर विभिन्न जनपदों से होमगार्ड के जवान चुनावी ड्यूटी के लिए मीरजापुर आए थे। सभी पोलिंग पार्टी रवाना होने की जगह पॉलिटेक्निक मैदान पहुंचे थे। शुक्रवार को नगर के पथरहिया स्थित राजकीय पालीटेक्निक कालेज परिसर से चुनाव ड्यूटी के लिए सभी कर्मचारी जा रहे थे। इसमें से 13 लोगों की हीटवेव ने जान ले ली। जबकि 23 होमगार्ड को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इसी दौरान अस्पताल में अन्य पीड़ितों को भर्ती कराया गया है।

    –गोंडा, प्रयागराज, बस्ती और मीरजापुर के रहने वाले हैं मृतक जवान

    घटना की सूचना पर मंडलीय चिकित्सालय पहुंची जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने भर्ती मरीजों का हाल जाना। जिला प्रशासन ने अब तक कुल मृतकों की पुष्टि की है। इनमें दो गोंडा, एक बस्ती, दो प्रयागराज और एक मीरजापुर के रहने वाले जवान हैं। स्थिति को देखते हुए मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।

    मां विंध्यवासिनी स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डाॅ. आरबी कमल ने बताया कि हीटवेव से ग्रसित कुल 23 लोगों का इलाज चल रहा है। तापमान 46 डिग्री होने के नाते ब्लड प्रेशर अचानक अनियंत्रित हो जा रहा है और शुगर भी प्रभावित हो रहा है।

    –और बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

    जिलाधिकारी ने छह लोगों की मौत की पुष्टि की है, लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। जान गंवाने वाले होमगार्ड में राम जियावन यादव (गोंडा), बच्चा राम चौहान (गोंडा), त्रिभुवन सिंह (प्रयागराज), सत्यप्रकाश पांडेय (बस्ती), रामकरण सिंह (प्रयागराज), कृष्णकांत अवस्थी (मीरजापुर) का नाम प्रकाश में आया है।

  • तमंचे से फायर करने वाला आरोपित गिरफ्तार

    तमंचे से फायर करने वाला आरोपित गिरफ्तार

    मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के सेमरी मगरदा गांव में शनिवार को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया। एक दिन पूर्व पीड़ित अमित मिश्र की तहरीर पर शुक्रवार को गांव में तमंचे से फायर करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 151 में निरुद्ध किया था।

    थाना क्षेत्र के सेमरी मगरदा गांव निवासी अमित कुमार मिश्र ने बताया कि वह अपने भाइयों के साथ खेत में गेहूं की कटाई कर रहा था। उसी दौरान आरोपी ने जान से मारने की नियति से तमंचे से तीन फायर किया था। लेकिन संयोग अच्छा था कि वह बाल-बाल बच गया।

    थाना प्रभारी अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उप-निरीक्षक सुभाष यादव ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण के दौरान आरोपी आशुतोष मिश्र को एक नाजायज .32 बोर देशी तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने 25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

  • लाउडस्पीकर बजाने से मना करने पर भाई की हत्या, चार गिरफ्तार

    लाउडस्पीकर बजाने से मना करने पर भाई की हत्या, चार गिरफ्तार

    मीरजापुर। कोतवाली कटरा पुलिस ने मारपीट कर भाई की हत्या करने वाले चार आरोपितों को सोमवार को क्षेत्र से गिरफ्तार किया। रविवार की देर रात लाउडस्पीकर बजाने से मना करने पर भाई एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने पीटकर भाई विष्णु सोनकर को अधमरा कर दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

    घटना से सम्बंधित चार आरोपितों रामबाबू सोनकर पुत्र स्व. पुरुषोत्तम सोनकर, सुनील सोनकर पुत्र नन्दू सोनकर, राहुल सोनकर पुत्र रामबाबू सोनकर निवासी शुक्लहा व पिन्टू सोनकर पुत्र स्व.लक्ष्मण सोनकर निवासी सरैया सिकन्दरपुर को कटरा पुलिस ने गिरफ्तार किया।

    ज्ञात हो कि शुक्लहा निवासिनी मिला देवी ने रविवार को अपने पति विष्णु सोनकर को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने व इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाने पर कटरा कोतवाली पर तहरीर दी थी। उप निरीक्षक कटरा कोतवाली योगेन्द्र नाथ यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की खोज की जा रही थी और सोमवार को उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

  • नाबालिग के दुष्कर्मियों को 15-15 वर्ष का कारावास, 11 हजार अर्थदण्ड

    नाबालिग के दुष्कर्मियों को 15-15 वर्ष का कारावास, 11 हजार अर्थदण्ड

    मीरजापुर। जमालपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के अभियोग में न्यायालय विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट), अपर सत्र न्यायाधीश ने गुरूवार को दो दोषियों को 15-15 वर्ष के कठोर कारावास एवं 11-11 हजार के अर्थदण्ड की सजा सुनाई।

    जमालपुर थाने पर नामजद आरोपितों के विरूद्ध नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई थी। इसके आधार पर जमालपुर थाना पर मु0अ0सं0-74/2020 धारा 376,506 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा था। सशक्त एवं प्रभावी पैरवी करते हुए अभियोजन अधिकारी एसपीपी सुनीता गुप्ता, विवेचक उपनिरीक्षक विजय कुमार सरोज व कोर्ट मुहर्रिर महिला आरक्षी सुनीता आदि ने प्रभावी पैरवी की।

    परिणाम स्वरूप विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) व अपर सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार त्रिपाठी ने अन्तर्गत धारा 376 भादवि व समतुल्य धारा-4 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012 तथा 506 भादवि में दोष सिद्ध होने पर सोनू पुत्र मुन्ना बियार निवासी भभौरा व दिनेश पुत्र शंकर निवासी देवरिल्ला को 15-15 वर्ष के कठोर कारावास एवं 11-11 हजार रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई। अर्थदण्ड अदा न करने की दशा में छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

  • संयुक्त त्रैमासिक निरीक्षण में खंगाले बंदियों के सामान, देखी भोजन की गुणवत्ता

    संयुक्त त्रैमासिक निरीक्षण में खंगाले बंदियों के सामान, देखी भोजन की गुणवत्ता

    – जनपद न्यायाधीश ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ जिला कारागार का किया निरीक्षण

    मीरजापुर,। जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के साथ गुरूवार को जिला कारागार का संयुक्त त्रैमासिक निरीक्षण किया। बैरकों में बंद बंदियों के सामान खंगाले और भोजन की गुणवत्ता को देखा।

    जनपद न्यायाधीश ने कारागार के अस्पताल में पहुंचकर बीमार रोगियाें से बात की। दवा, इलाज व मिल रही अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। महिला बैरक का निरीक्षण कर महिला बंदियों को मिल रही सुविधाओं एवं उनके छोटे बच्चों के लिए दूध, बिस्किट आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बंदियों से कहा कि यदि उनके पास किसी कारणवश अधिवक्ता न हो तो वे कारागार अधीक्षक के माध्यम से आवेदन भेजे। उन्हें सरकारी वकील उपलब्ध कराया जाएगा। महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों को जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने नए कपड़े व चाकलेट दिए। इसके पूर्व कारागार अधीक्षक के कक्ष में लगाए गए सीसीटीवी का फुटेज भी टीवी पर देखा।

    इस दौरान अपर जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव लालबाबू यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रत्नम श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर मनोज गुप्ता व जिला कारागार अधीक्षक मौजूद थे।

  • लोकतंत्र के महापर्व पर 18.97 लाख मतदाता एक जून को करेंगें मतदान

    लोकतंत्र के महापर्व पर 18.97 लाख मतदाता एक जून को करेंगें मतदान

    मीरजापुर। मीरजापुर में सातवें चरण में लोकसभा चुनाव के लिए एक जून को मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी। मीरजापुर संसदीय सीट के लिए होने वाले चुनाव में 18 लाख 97 हजार 805 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।

    जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि मीरजापुर में चुनाव के लिए 1352 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें सभी आवश्यक सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि 80 वर्ष से अधिक आयु और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान देने का विकल्प दिया जाएगा। मतदाता एक जून को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कर सकेंगे।

    सात मई को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 14 मई तक चलेगी। वहीं 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी तो 17 मई को उम्मीदवार नाम वापसी ले सकेंगे। इसके बाद एक जून को चुनाव होगा और चार जून को परिणाम आएंगे।

  • लोकसभा चुनाव: मीरजापुर में नामांकन 14 मई तक, सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर

    लोकसभा चुनाव: मीरजापुर में नामांकन 14 मई तक, सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर

    – सात मई को जारी होगी सातवें चरण की अधिसूचना, एक जून को होगा मतदान

    – मतदान के लिए बूथों पर लगाए जाएंगे 8572 कार्मिक

    मीरजापुर। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए निर्वाचन की अधिसूचना सात मई को जारी होगी। प्रत्याशी 14 मई तक नामांकन कर सकेंगे। मतदान एक जून को और मतगणना चार जून को होगी। सीसीटीवी से प्रत्याशियों और उनके समर्थकों पर नजर रखी जाएगी। मतदान के लिए बूथों पर 8572 कार्मिक लगाए जाएंगे।

    जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार निर्वाचन के लिए 2143 बूथों पर 2143 पीठासीन अधिकारी और 6429 मतदान अधिकारी सहित कुल 8572 कार्मिकों को लगाया जा रहा है। साथ ही विषम परिस्थिति के लिए दस प्रतिशत कर्मचारियों को सुरक्षित रखा जाएगा।

    उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र में 2143 मतदेय स्थल और 1352 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। निर्वाचन क्षेत्र 20 जोन और 188 सेक्टर में बांटा गया है। विधानसभा छानबे चार जोन व 34 सेक्टर, मीरजापुर तीन जोन व 40 सेक्टर, मझवां तीन जोन व 41 सेक्टर, चुनार पांच जोन व 35 सेक्टर तथा मड़िहान पांच जोन व 38 सेक्टर में बांटा गया है। लोकसभा चुनाव में 18 लाख 97 हजार 805 मतदाता है। इसमें से 994546 पुरुष, 903154 महिला हैं। इस वर्ष 70011 मतदाता बढ़े हैं, जबकि 44600 मतदाता घट गए हैं। मीरजापुर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में 105 थर्ड जेंडर मतदाता के साथ ही 13236 दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

  • रक्षक जनमोर्चा पार्टी ने योगेन्द्र कुमार को घोषित किया मीरजापुर संसदीय सीट से प्रत्याशी

    रक्षक जनमोर्चा पार्टी ने योगेन्द्र कुमार को घोषित किया मीरजापुर संसदीय सीट से प्रत्याशी

    मीरजापुर। रक्षक जनमोर्चा पार्टी ने 79 लोकसभा सीट (मीरजापुर) से योगेन्द्र कुमार सिंह को प्रत्याशी घोषित किया। श्री सिंह अवकाश प्राप्त पुलिस अधिकारी हैं।

    रक्षक जन मोर्चा पार्टी के संस्थापक वृजेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिववीर सिंह शिवाजी के निर्देशन पर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव पारूल यादव ने लोकसभा चुनाव में 79 मीरजापुर से अवकाश प्राप्त पुलिसकर्मी योगेन्द्र कुमार सिंह को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया।

    प्रदेश सचिव मोहनलाल यादव ने बताया कि योगेन्द्र कुमार सिंह मूल रूप से प्रयागराज के बेरी, कोरांव के निवासी हैं। मीरजापुर नगर के पक्का पोखरा में उनका स्थायी निवास है। श्री सिंह इंटेलिजेंस में उप निरीक्षक (परिवहन) से अवकाश प्राप्त करने के बाद रक्षक कल्याण ट्रस्ट अराजपत्रित पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन के संगठन मंत्री रह चुके हैं। रक्षक जनमोर्चा पार्टी ने मीरजापुर संसदीय सीट से इन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

  • यूपी बोर्ड परीक्षा : कापियों के मूल्यांकन के लिए लगाए गए 143 डिप्टी हेड, 1334 परीक्षक

    यूपी बोर्ड परीक्षा : कापियों के मूल्यांकन के लिए लगाए गए 143 डिप्टी हेड, 1334 परीक्षक

    – सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में जांची जाएंगी कापियां

    मीरजापुर, । माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा के बाद 16 मार्च से आरंभ हो रहे कापियों का मूल्यांकन 31 मार्च तक चलेगा। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में जनपद के तीन केंद्रों पर 143 डिप्टी हेड और 1334 परीक्षक दो लाख 65 हजार 683 कापियों का मूल्यांकन करेंगे। परीक्षकों को फोटोयुक्त पहचान पत्र जारी किया गया है। शुक्रवार को मूल्यांकन कार्य की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

    राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजकुमार दीक्षित ने बताया कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की कापियों का मूल्यांकन राजस्थान इंटर कालेज में और इंटरमीडिएट की कापियों का मूल्यांकन बाबूलाल जायसवाल इंटर कालेज और राजकीय इंटर कालेज में होगा। 23 डिप्टी हेड और 230 परीक्षक 46 हजार 463 कापियों का मूल्यांकन करेंगे। अभी तक 20 हजार 439 कापियां पहुंच चुकी हैं।

    बाबूलाल जायसवाल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य वंशीधर तिवारी के अनुसार 21 डिप्टी हेड और 146 परीक्षक आवंटित 46 हजार कापियों का मूल्यांकन करेंगे। अभी तक 20 हजार कापियां बोर्ड की ओर से भेजी गई हैं। राजस्थान इंटर कालेज में हाईस्कूल की कापियों का मूल्यांकन होगा। प्रधानाचार्य अशोक कुमार के अनुसार आवंटित एक लाख 73 हजार 220 कापियों के मूल्यांकन के लिए 99 डिप्टी हेड और 958 परीक्षक लगाए गए हैं। वर्तमान में 50 हजार कापियां पहुंच चुकी हैं।