Category: मिर्जापुर

  • ट्रक की टक्कर से पलटी बोलेरो, भिड़ी बाइक, भाई- बहन और भांजी की मौत, छह घायल

    ट्रक की टक्कर से पलटी बोलेरो, भिड़ी बाइक, भाई- बहन और भांजी की मौत, छह घायल

    मीरजापुर, 15 मार्च (हि.स.)। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरजापुर-रीवा मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर बड़का घुमान के पास अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से बोलेरो में टक्कर मार दी। इस हादसे की चपेट में एक मोटरसाइकिल भी आ गई। मार्ग दुर्घटना में नौ लोग घायल हुए , जिनमें गम्भीर रूप से घायल चार लोगों में से तीन की मंडलीय चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई।

    मीरजापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी में शुक्रवार दोपहर साढ़े बारह बजे मध्यप्रदेश की ओर से चीनी लादकर आ रहे ट्रक ने बड़का मोड़ घुमान पर बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर से बोलेरो सड़क पर पलट गई। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल भी हादसे की चपेट में आ गई। दुर्घटना में बोलेरो सवार, मोटरसाइकिल व ट्रक चालक समेत नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मोटरसाइकिल चालक गोविंन्द मौर्या अपनी बहन व तीन वर्षीय भांजी को उसकी ससुराल गुर्गी पहुंचाने जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमण्डगंज पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने पांच लोगों की स्थिति को सामान्य बताया और गंभीर रूप से घायल चार व्यक्तियों को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया।

    क्षेत्राधिकारी लालगंज शैलेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि मंडलीय चिकित्सालय स्थित ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान घायलों में मोटरसाइकिल चालक मध्य प्रदेश निवासी गोविन्द मौर्या (27) , उसकी बहन कंचन मौर्या उर्फ सविता (27) और भांजी सीता मौर्या (03) की मौत हो गई। ड्रमण्डगंज पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए ट्रक चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।

  • मां की डांट से क्षुब्ध किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान

    मां की डांट से क्षुब्ध किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान

    मीरजापुर,। मां की डांट से क्षुब्ध किशोरी ने बुधवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना कछवां थाना क्षेत्र के बजरडीहा गांव की है।

    बजरडीहा निवासी दिनेश गौड़ की 14 वर्षीय पुत्री महिमा को उसकी मां ने किसी बात को लेकर फटकार लगाई थी। इससे क्षुब्ध होकर वह अपने कमरे को अंदर से बंद कर लिया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

  • नकली शराब कारोबार का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

    नकली शराब कारोबार का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

    – 220 लीटर स्प्रिट के साथ शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री बरामद

    मीरजापुर, अवैध व अपमिश्रित देशी शराब का निर्माण कर बेचने वाले गैंग का कछवां पुलिस ने भंडाफोड़ किया। शराब के अवैध करोबार में लिप्त दो लोेगों को गिरफ्तार कर मौके से 220 लीटर स्प्रिट, 135 शीशी अपमिश्रित देशी शराब, नकली क्यूआर कोड समेत शराब निर्माण में प्रयुक्त अन्य सामग्री बरामद की।

    पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह ने बुधवार को पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन गृह में पत्रकारों को बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस, आबकारी विभाग व कछवां पुलिस की संयुक्त टीम को मंगलवार की रात बड़ी सफलता हाथ लगी है।

    कछवां थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान के पास एक अलग कमरे में अपमिश्रित शराब निर्माण करने व बेचने की सूचना पर पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश देकर मौके से दो लोगों अरविन्द कुमार गुप्ता व प्रतीक पांडेय को गिरफ्तार किया। मौके से प्लास्टिक के पांच जरिकेन में रखी 220 लीटर स्प्रिट, 135 शीशी, प्रत्येक 200 एमएल अपमिश्रित देशी शराब अंकित ब्लू लाइम ब्रांड, नकली क्यूआर कोड, ढ़क्कन, सिंक कैप, खाली शीशी, ड्रायर मशीन, कीपिया, इंजेक्शन प्लास्टिक के निडिल, सिरिंज तथा लोहे का सूजा बरामद किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में कछवां थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है।

    शराब को नशीली बनाने के लिए करते है स्प्रिट का प्रयोग

    थानाध्यक्ष कछवां संजीत बहादुर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वे अपने दो अन्य साथियों की मदद से नकली अपमिश्रित देशी शराब का निर्माण करते हैं। इसे नशीली व तीक्ष्ण बनाने के लिए स्प्रिट एवं अन्य सामग्री को मिलाकर बनाते हैं। इसे शीशियों में भरकर नकली क्यूआर कोड, लेबल व ढ़क्कन लगाकर असली देशी शराब के रूप में बेचते हैं।

  • कार्याे की समयबद्धता व गुणवत्ता पर विशेष रूप से दें ध्यान : मंडलायुक्त

    कार्याे की समयबद्धता व गुणवत्ता पर विशेष रूप से दें ध्यान : मंडलायुक्त

    मीरजापुर, । मंडलायुक्त व अध्यक्ष शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) बोर्ड डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी. की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार मीरजापुर में मंगलवार को प्राधिकरण बोर्ड के सदस्यों व प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।

    48वीं बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय की अनुपालन आख्या की मंडलायुक्त ने समीक्षा की। तत्पश्चात वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत वास्तविक आय व व्यय के अनुमोदन एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रस्तावित बजट की स्वीकृति पर विचार किया गया। मंडलायुक्त ने कहा कि प्राधिकरण की आय बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए।

    प्राधिकरण क्षेत्र अंतर्गत साडा के वित्त पोषण से महत्वपूर्ण तिराहों, चौराहों, संवेदनशील स्थलों एवं जनपदीय सीमाओं पर 15 सीसीटीवी कैमरों के व्यवस्थापन सम्बन्धी प्रस्ताव पर विचार विमर्श करते हुए बोर्ड के सदस्योें के सहमति से स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत साडा के वित्त पोषण से प्रस्तावित निर्माण विकास कार्याे को कराये जाने के लिए कुल 21 प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया। बोर्ड सदस्यों की सहमति पर 11 कार्याे की स्वीकृति प्रदान की गई। स्वीकृति प्रदान किये जाने वाले कार्याे में ओबरा आवासीय योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में प्राधिकरण की भूमि पर तीन बैंकों के लिए कार्यालय भवनों का साडा वित्त पोषण के तहत निर्माण कार्य, साडा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न विकास खण्डों में संचालित प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के भवनों के ऊपर जा रही।

    विद्युत लाइन को अन्यत्र स्थानान्तरित करने का कार्य,विकास खंड म्योरपुर में पुलिया का निर्माण कार्य, विकास खंड म्योरपुर में ही मिनी स्टेडियम पर सीसी रोड का निर्माण, ब्लॉक म्योरपुर ग्राम पंचायत कुरडोमरी टोला हरिहरपुर में डोमिया नाला पर पुलिया निर्माण, म्योरपुर के ग्राम पंचायत पाटी में पुलिया निर्माण, विकास खंड बभनी में ग्राम पंचायत में डुमरहरी नाला के पास पुलिया निर्माण, विकास खंड कोन के ग्राम पंचायत गिनाई में नाली पर पुलिया निर्माण, विकास खंड में ही ग्राम पंचायत चाचीकला में बकवा नाले पर पुलिया निर्माण के कार्य कराने जाने के लिए मंडलायुक्त ने सदस्यों की सहमति पर स्वीकृति प्रदान की।

  • अब नहीं चलेगा खेल, कार्मिकों की सूची कराएं उपलब्ध वर्ना नपेंगे अधिकारी

    अब नहीं चलेगा खेल, कार्मिकों की सूची कराएं उपलब्ध वर्ना नपेंगे अधिकारी

    मीरजापुर, लोक सभा चुनाव-2024 को सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निंरजन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों के साथ बिंदुवार तैयारियों की समीक्षा की।

    उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सम्बंधित विभाग के रेगुलर स्टाॅफ व संविदा स्टाॅफ सहित प्रत्येक की सूची एनआईसी को उपलब्ध करा दें। यदि किसी का नाम छोड़ा जाता है तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन में लगाए जाने वाले कार्मिकों के सम्बन्ध में समीक्षा कर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि समस्त मतदेय स्थलों के सापेक्ष लगाई जाने वाली कार्मिकों की संख्या तथा कुल कार्मिकों की संख्या उपलब्ध कराई जाए। सभी कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिलाये जाने की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर ली जाए। कहा कि छह मास्टर ट्रेनर अधिकारियों को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षित कराएं ताकि ट्रेनिंग के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। कक्षवार टीम बनाकर पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम मशीन चलाकर प्रशिक्षित किया जाए। माईक्रो आब्जर्वर फ्लाइंग स्काट, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण आदि की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित करा ली जाए।

    स्वीप कार्यक्रम बढ़ाएंगी मतदान प्रतिशत, लाएगी जागरूकता

    निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभिन्न प्रकार के स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इसके तहत साइकिल एवं बाइक रैली, दिव्यांग बंधुओं की व्हील चेयर रैली, चुनाव पाठशाला का आयोजन, पेटिंग, चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन, जनपद के लोकप्रिय गायक व गायिकाओं के मतदान के प्रति संदेश गीत की रिकार्डिंग सहित अन्य व्यवस्थाएं करते हुए अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के दृष्टिगत लोगों में जागरूकता लाई जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं के अलावा महिलाओं की भी वोटिंग में अधिक सहभागिता सुनिश्चित हो सके, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

    मतदान केंद्र पर जाने के लिए तैयार करें रूट चार्ट

    कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पुलिसकार्मिकों की संख्या, उनके लिए भारी एवं हल्के वाहन, यातायात व्यवस्था, बाहर से आने वाली फोर्स के रूकने की व्यवस्था एवं रूकने के स्थान पर समुचित पेयजल, शौचालय प्रकाश आदि की व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्हाेंने कहा कि पोलिंग पार्टियां जिन मतदान केंद्रों पर जाएं, उसके लिए रूट चार्ट तैयार कर लिया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जिन पोलिंग सेंटरों पर भारी वाहन मतदान केंद्र तक न पहुंच पाएं, वहां हल्के वाहनों से कार्मिकाें को भेजा जाए।

    मतदान केंद्रों पर हो मूलभूत सुविधा

    उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर लें कि सभी मतदान, मतदेय केंद्रों पर फर्नीचर, खिड़की, दरवाजे, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्था उपलब्ध है। यदि कहीं कोई भी वस्तु उपलब्ध न पाई जाए तो तत्काल वहां पर व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।

  • कार्यशैली में लाए सुधार, चार अनुपस्थित एमओआईसी से जिलाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण

    कार्यशैली में लाए सुधार, चार अनुपस्थित एमओआईसी से जिलाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण

    – रोगी कल्याण समिति ने प्राप्त धनराशि का सदुपयोग कर स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं को बनाएं सुदृढ़

    मीरजापुर, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गई। अनुपस्थित चार प्रभारी चिकित्साधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।

    अनुपस्थित प्रभारी चिकित्साधिकारियों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा, गुरूसंडी, लालगंज एवं हलिया से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य के विभिन्न मदों में खराब प्रगति पर प्रभारी चिकित्साधिकारी अहरौरा एवं हलिया को वहां से हटाकर किसी दूसरे एमओआईसी को तैनात करने को मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया।

    उन्होंने रोगी कल्याण समिति मद में प्राप्त धनराशि का सदुपयोग करते हुए सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर स्वास्थ्य सेवाएं व सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कुछ प्रभारी चिकित्साधिकारियों की ओर से बीसीपीएम की तैनाती न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जब तक बीसीपीएम की तैनाती नहीं होती है, तबतक ऐसे स्थान पर जहां बीसीपीएम न हो कम्प्यूटर आपरेटर को प्रशिक्षित करते हुए उन स्थानों पर भेजा जाए।

  • दो करोड़ की अफीम बरामद, खेती करने वाला गिरफ्तार

    दो करोड़ की अफीम बरामद, खेती करने वाला गिरफ्तार

    – अफीम पोस्त के पौधे व डोडा बरामद

    मीरजापुर,। एसओजी, सर्विलांस व विंध्याचल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। विंध्याचल पुलिस ने सोमवार को पियरीभीट गांव में अवैध रुप से अफीम पोस्त के पौधों की खेती करने वाले के यहां दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। मौके से अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ के 2675 अफीम पोस्त के पौधे व डोडा (वजन 109 किग्रा) बरामद किया गया।

    पुलिस अधीक्षक मनोरंजन सिंह ने बताया कि नारकोटिक्स का अवैध धंघा करने वालों को खिलाफ पुलिस प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में विंध्याचल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होेंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है। साथ ही इनकी सम्पत्तियों को जब्ज करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

    थानाध्यक्ष विंध्याचल दयाशंकर ओझा ने बताया कि एसओजी प्रभारी संजय सिंह व प्रभारी सर्विलांस मानवेन्द्र सिंह के साथ सोमवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे थाना क्षेत्र के पियरीभीट गांव में छापा मारा गया। गांव निवासी फूलचंद्र बिंद के खेत में रोपित 2675 अफीम पोस्त के पौधों एवं डोडा (वजन 109 किग्रा) बरामद किया गया।

  • विंध्याचल मंडल में गेहूं खरीद आरंभ, पंजीयन व नवीनीकरण कराने पहुंचे किसान

    विंध्याचल मंडल में गेहूं खरीद आरंभ, पंजीयन व नवीनीकरण कराने पहुंचे किसान

    मीरजापुर। पहली बार प्रदेश भर में क्रय केंद्रों पर एक मार्च से गेहूं की खरीद आरंभ हो गई। विंध्याचल मंडल में पहले दिन शुक्रवार को गेहूं खरीद के लिए 7141 किसानों ने आनलाइन पंजीयन कराया।

    संभागीय खाद्य नियंत्रक विंध्याचल मंडल प्रभाकांत द्विवेदी ने बताया कि मीरजापुर में 3793, संत रविदास नगर में 1128 और सोनभद्र में 2220 सहित 7141 किसानों ने आनलाइन पंजीयन कराया है। इसमें से 3857 किसानों के रकबे का सत्यापन भी हो चुका है।

    क्रय केंद्र मंडी समिति मीरजापुर में खाद्य विभाग के वरिष्ठ विपणन निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह और राजकुमार सिंह तथा हलिया में क्रय केंद्र पर किसानों ने गेहूं बेचने के लिए संपर्क किया। उन्होंने बताया कि खरीद वर्ष 2024-25 में गेहूं बेचने के लिए किसानों से गेहूं की खरीद एक मार्च से 96 क्रय केंद्रों पर आरंभ हो गई। 2275 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों का गेंहू क्रय किया जाएगा। किसान साइबर कैफे या मोबाइल से स्वयं आनलाइन पंजीकरण व नवीकरण कर सकते हैं। धान बेचने के लिए पंजीयन करा चुके किसानों को पुनः पंजीयन नहीं कराना होगा, केवल नवीनीकरण करना होगा। गेहूं बिक्री के लिए ओटीपी आधारित पंजीकरण हो रहा है। मोबाइल नंबर दर्ज कराकर एसएमएस से प्राप्त ओटीपी भरकर पंजीकरण कराएं। किसान को स्वयं या नामित सदस्य का विवरण भरकर आधार नंबर फीड कराना होगा।

  • विशेष लोक अदालत में सुलह योग्य आपराधिक मामलों का निस्तारण पांच से सात मार्च तक

    विशेष लोक अदालत में सुलह योग्य आपराधिक मामलों का निस्तारण पांच से सात मार्च तक

    मीरजापुर। जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनमोल पाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन के पूर्व पांच से सात मार्च तक प्रतिदिन दीवानी न्यायालय परिसर में सुलह योग्य लघु आपराधिक मामलों का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से किया जायेगा।

    जनपद न्यायाधीश ने शनिवार को बताया कि नौ मार्च को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के पूर्व पांच से सात मार्च तक समस्त मजिस्ट्रेट न्यायालयों में लम्बित सुलह योग्य लघु आपराधिक जैसे वाहन चालान, ई-चालान, नगरपालिका चालान, दुकान चालान, आबकारी चालान आदि के मुकदमों व मामलों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में निस्तारण कराएं जाएंगे। इस बावत सभी सम्बंधित न्यायालयों के मजिस्ट्रेटों को आदेशित कर दिया गया है।

  • रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया लेखपाल, छुड़ा ले गए सहयोगी

    रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया लेखपाल, छुड़ा ले गए सहयोगी

    मीरजापुर। एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को चुनार तहसील में एक लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी मिलते ही सहयोगी लेखपाल एवं उसके रिश्तेदार एंटी करप्शन टीम से भिड़ गए और आरोपी लेखपाल छुड़ा ले गए।

    चुनार तहसील में एक किसान से खसरा के नाम पर लेखपाल ने दो हजार रुपये की रिश्वत ली। एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। इसकी जानकारी होते ही सहयोगी लेखपालों व उसके रिश्तेदार एंटी करप्शन टीम से भिड़ गए और उसे टीम से छुड़ा ले गए।

    क्षेत्राधिकारी चुनार अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एंटी करप्शन टीम की तहरीर पर पांच नामजद एवं कई अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत घाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।