Category: मिर्जापुर

  • अरहर के खेत में मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

    अरहर के खेत में मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

    मीरजापुर। विंध्याचल थाना क्षेत्र के टिकरी मुतलके वैसपुर गांव में रविवार की देर रात अरहर के खेत में एक युवक का शव पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन आरम्भ की। खेत में पड़े युवक का सिर कूंचा गया था जिससे उसकी पहचान में नहीं हो पा रही थी। मृतक के शरीर पर सिर्फ अंडरवियर और बनियान थी। कुछ दूरी पर काले रंग की जैकेट दिखीं। वहीं पर रुमाल, जूता और चाबी पड़ी थी।

    विंध्याचल क्षेत्र के गैपुरा निवासी अल्ट्रासाउंड केंद्र के संचालन पंकज तिवारी ने टेक्निशियन अमित (30) पुत्र मणिकांत शर्मा निवासी खगड़िया बिहार के लापता होने की तहरीर रविवार की शाम विंध्याचल थाने पर और उसके परिजन को दी। बिहार से आए परिजन ने पुत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाया।

    थानाध्यक्ष विंध्याचल दयाशंकर ओझा ने बताया कि खेत में शव मिला है। युवक की पहचान अमित कुमार शर्मा पुत्र मणिकांत शर्मा निवासी बछवैता थाना मोरकाही जिला खगड़िया बिहार के रूप में की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

  • पन्द्रह हजार के इनामी समेत तीन असलहा तस्कर गिरफ्तार

    पन्द्रह हजार के इनामी समेत तीन असलहा तस्कर गिरफ्तार

    – पांच पिस्टल, 10 तमंचा व कारतूस बरामद

    मीरजापुर। अहरौरा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित 15 हजार इनामी आरोपित समेत तीन असलहा तस्करों को क्षेत्र के बरबकपुर मोड़ से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध पिस्टल, तमंचा व कारतूस बरामद किया गया।

    पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन गृह में शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में अहरौरा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित 15 हजार के इनामी आरोपी राजा बाबू पुत्र भोला बिंद निवासी सूरहा सहित अन्य दो असलहा तस्कर पप्पू कोल पुत्र कन्हई कोल उर्फ कन्हैयालाल निवासी हरदी गुलालपुर थाना लालगंज व लक्कड़ उर्फ दिनेश मोदनवाल पुत्र दुक्खी प्रसाद निवासी पीली कोठी थाना कोतवाली कटरा को बरबकपुर मोड़ के पास से शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से पांच अवैध पिस्टल .32 बोर, 10 देशी तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में अहरौरा थाने पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेजा गया।

    प्रभारी निरीक्षक अहरौरा अमित कुमार मिश्र ने बताया कि असलहा तस्करों का एक संगठित गैंग है जो सीमावर्ती प्रांत बिहार, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ से अवैध असलहा लाकर मीरजापुर व आसपास के जनपदों में बेचा जाता है।

  • मीरजापुर में वज्रपात से दो महिला समेत बालक की मौत, कई झुलसे

    मीरजापुर में वज्रपात से दो महिला समेत बालक की मौत, कई झुलसे

    मीरजापुर। सर्द की विदाई बेला में बारिश होने से जहां ठंड वापस लौट आई, वहीं न केवल ओलावृष्टि अन्नदाताओं पर कहर बनकर टूटी, बल्कि वज्रपात ने दो महिला व एक बालक की जान ले ली। साथ ही कई लोग झुलस गए।

    मंगलवार की सुबह अचानक गरज-चमक के साथ शुरू हुई बारिश से सब ठहर सा गया। काम के सिलसिले में घर से बाहर निकले लोगों का बारिश में भी आना-जाना लगा रहा। वहीं ग्रामीण महिलाएं भी घर के कामकाज में जुटीं रहीं। इसी बीच वज्रपात से झुलसकर दो महिला व एक युवक की मौत हो गई।

    जंगल में लकड़ी काटने गईं थीं महिलाएं

    दरअसल, संतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेहरा कलां के मजूरहिया जंगल में एक ही परिवार की पांच महिलाएं शिव प्रसाद, कृष्णावती, कलनी, सरोज व ऊषा चूल्हा जलाने के लिए लकड़ी काटने गईं थीं। इसी बीच वज्रपात से सभी महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं। जबकि एक महिला ऊषा की मौके पर मौत हो गई।

    पशुओं को बांध रही थी महिला

    वहीं राजगढ़ क्षेत्र में बैलों को बांधने के लिए घर से बाहर निकलीं कल्लो (52) पत्नी तसौवर की वज्रपात से मौत हो गई। इसी प्रकार घर के पीछे बकरी चरा रहे अजीमुद्दीन (12) पुत्र तैयब अली की भी वज्रपात से मौत हो गई। जबकि मुस्कान व रुकसाना झुलस गई।

  • रंगदारी मांगने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार

    रंगदारी मांगने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार

    – बिना नम्बर की बोलेरों, तमंचा व कारतूस तथा मोबाइल व सिम कार्ड बरामद

    मीरजापुर। अदलहाट पुलिस ने एक लाख की रंगदारी मांगने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के चार बदमाशों को गुरूवार को टोल प्लाजा फत्तेपुर के पास से गिरफ्तार किया।

    प्रभारी निरीक्षक अदलहाट रवीन्द्र भूषण मौर्य ने बताया कि पीड़ित मनसुख प्रजापति पुत्र जगदीश प्रजापति निवासी बालोतरा थाना बालोतरा जिला बाड़मेर राजस्थान (हाल पता दृटोल प्लाजा ने सात फरवरी को नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध उसके घर आए रिश्तेदार मुकेश कुमार की शादी के लिए रिश्ते का झांसा देकर बुलाने तथा बिना नम्बर की वाहन से आकर स्वयं को क्राइम ब्रान्च की टीम बताते हुए उसे एवं उसके रिश्तेदार को मारने पीटने, वाहन में बैठाकर एक लाख की मांग करने, न देने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी थी।

    अदलहाट पुलिस टीम ने भौतिक व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए प्राप्त सूचना के आधार पर टोल प्लाजा फत्तेपुर के पास से बिना नम्बर की बोलेरो वाहन पर सवार चार आरोपितों नागेन्द्र सिंह पटेल, कुन्दन सिंह उर्फ विशाल पटेल, हीरामनी गिरि उर्फ अमरनाथ, लवकुश पासवान निवासी सोनभद्र को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, कारतूस, घटना में प्रयुक्त चार मोबाइल व 13 अदद विभिन्न कम्पनी का सिम कार्ड तथा मौके से एक बिना नम्बर की बोलेरो वाहन को बरामद किया। आरोपी नागेन्द्र सिंह पटेल के पास से बरामद अवैध तमंचे के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। आरोपितों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा।

  • अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

    अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

    – शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त उपकरण, तमंचा व कारतूस बरामद

    मीरजापुर। लालगंज पुलिस ने सोमवार को ददरी गांव में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया। 15 हजार के ईनामिया अन्तर्जनपदीय तमंचा तस्कर सहित तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार। मौके से शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त उपकरण, तमंचा व कारतूस बरामद किया।

    लालगंज क्षेत्र के गदहिया नाला के पास से एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ 15 हजार के ईनामिया आरोपी जितेन्द्र कुमार निवासी बिसरी सुभाष थाना कोराव जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर ददरी गांव से अन्य दो बदमाश अनुराग कुमार निवासी पियरी थाना माण्डा जनपद प्रयागराज व दयाशंकर बिंद उर्फ जेहली निवासी ददरी केवटान को गिरफ्तार किया। मौके से एक चोरी की मोटरसाइकिल, शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त उपकरण, चार तमंचे का नाल 315 बोर, तीन छिन्नी, दो सुम्मी, पेंचकस, हथौड़ा व भाथी, मैनुअल ड्रिल मशीन, अद्धी 315 बोर, पिलास, अर्ध निर्मित दो तमंचा, लोहे का ब्लेड, खराद मशीन, स्प्रिंग, रेती, लोहे का छड़, ट्रिगर गार्ड सहित अन्य सामाग्री तथा आरोपी अनुराग के पास से एक अवैध तमंचा 12 बोर व जिंदा कारतूस बरामद किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में लालगंज थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।

    थानाध्यक्ष लालगंज अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित जितेन्द्र कुमार अपने भांजे अनुराग कुमार के साथ जनपद प्रयागराज से ददरी गांव निवासी दयाशंकर बिंद के पास अवैध तमंचे की मरम्मत कराने एवं बिक्री के लिए नया तमंचा लेने आया था। दयाशंकर बिंद अपने घर पर अवैध तमंचा का निर्माण, मरम्मत एवं बिक्री का काम करता है। वह पूर्व में जेल भी जा चुका है। मौके से बरामद मोटरसाइकिल को माघ मेला प्रयागराज से चोरी का होना भी बताया गया।

  • कागज पर सड़क! 27 लाख गए डकार, अब लटकी तलवार

    कागज पर सड़क! 27 लाख गए डकार, अब लटकी तलवार

    – 1.95 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत हुए थे 27 लाख

    – जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी के जिम्मेदार तीन अधिकारियों के विरूद्ध प्रदेश सरकार को लिखा पत्र

    मीरजापुर। जमीन पर भ्रष्टाचार की उखड़ती परते योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस की याद दिला रही हैं। नगर विधानसभा मीरजापुर के कोन विकास खंड में पीडब्लूडी विभाग की ओर से बनाई गई 1.95 किलोमीटर की सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।

    विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की। विभागीय जांच में फर्जी सड़क बनाने की बात सही पाई गई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जिम्मेदार तीन अधिकारियों के विरूद्ध प्रदेश सरकार को पत्र लिखा है।

    चिंदलिक से टेढ़वा तक एक किलोमीटर और मल्लेपुर से यादव बस्ती में 0.95 किलोमीटर सड़क पास हुआ। निर्माण कार्य के लिए 27 लाख रुपए की स्वीकृति भी हो गई। 24 जून 2021 को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसका शिलान्यास किया था और सड़क के किनारे शिलापट्ट भी लगा दिया लेकिन अधिकारियों ने कागज पर ही सड़क निर्माण कार्य को पूरा दिखा दिया। इस कार्य में विभागीय अधिकारियों ने ठेकेदार का भरपूर सहयोग किया और सड़क बने बिना ही भुगतान भी कर दिया।

    जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि 2021-22 में दोनों संपर्क मार्ग का निर्माण स्वीकृत किया गया था। जांच में शिकायत सही पाई गई। सड़क निर्माण हुए बिना ही भुगतान करने के लिए पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता संतोष कुमार, सहायक अभियंता सुशील कुमार और अधिशासी अभियंता सुनील दत्त जिम्मेदार हैं। इन सभी पर कार्रवाई के लिए प्रदेश सरकार को पत्र भेजा है।

  • ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत

    ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत

    मीरजापुर। चुनार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेवा में मंगलवार की देर रात एक 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई। पुलिस मृतक के शिनाख्त की कार्रवाई में जुटी है।

    मीरजापुर-मुगलसराय रेल मार्ग पर बरेवां गांव के समीप मंगलवार की रात लगभग 11 बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के क्षत-विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।