Category: उत्तर प्रदेश

  • आईपीएस प्रशांत कुमार उप्र के कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किए गए

    आईपीएस प्रशांत कुमार उप्र के कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किए गए

    लखनऊ। राज्य सरकार ने स्पेशल डीजी (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक के पद पर नियुक्ति किया है। पुलिस महानिदेशक विजय कुमार बुधवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनकी जगह पर प्रशांत कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी है। उनका कार्यकाल मई 2025 तक है। उन्हें खासतौर पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जाना जाता है। इसी कारण योगी सरकार में उन्हें बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उनको 26 जनवरी को चौथी बार गैलेंट्री मेडल से सम्मानित किया गया था।

    बिहार के सिवान जिले के रहने वाले प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पुलिस सेवा के दौरान उन्होंने 300 से ज्यादा दुर्दांत अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर किया है। इसके अलावा प्रशांत कुमार ने 4 साल तक तमिलनाडु कैडर में पुलिस सेवा की। इसके बाद 1994 में प्रशांत कुमार उत्तर प्रदेश आईपीएस कैडर में आ गए। वीरता के लिए प्रशांत कुमार कई अहम पदक से भी सम्मानित हुए हैं। कावड़ियों पर पुष्पवर्षा करने के लिए वो काफी सुर्खियों में रहे हैं।

  • मार्ग दुर्घटनाओं में दो की मौत, चार घायल

    मार्ग दुर्घटनाओं में दो की मौत, चार घायल

    बदायूं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर बुधवार की सुबह कोहरे की वजह से हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इन हादसों में चार लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    सिविल लाइन थाना के बदायूं-बिजनौर राजमार्ग स्थित एआरटीओ ऑफिस के पास तेज रफ्तार स्कूल बस ने एक टैम्पो में टक्कर मार दी। बस की टक्कर से टैम्पो में सवार बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी श्रीपाल की मौत हो गई। रायपुर के रहने वाले घायल प्रेमपाल और कालू को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। दबिहारी के रहने वाला प्रमोद की हालत गंभीर होने पर उसे भर्ती कर लिया गया है।

    श्रीपाल के परिजनों ने बताया कि यह सभी लोग सब्जी मंडी में सब्जी बेचने गए थे। सब्जी बेचने के बाद सुबह वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान घना कोहरा होने की वजह से हादसा हो गया।

    दूसरा हादसा थाना सिविल लाइन के ही बदायूं-मथुरा हाईवे स्थित नौशेरा के पास हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दम्पति को टक्कर मार दी। इसमें स्कूटी सवार शाहजहांपुर जिले के परौर थाना क्षेत्र के गांव तिराह खेड़ा निवासी परविंदर की पत्नी रोशनी की मौत हो गई। परविंदर घायल हो गये, जिन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। परविंदर के परिजनों ने बताया कि वह अपनी पत्नी रोशनी के साथ राजकीय मेडिकल कॉलेज में दवाई लेने आ रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया, जिसमें रोशनी की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

  • उप्र में चौथी बार कार्यवाहक डीजीपी बनाने पर पूर्व आईपीएस ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा

    उप्र में चौथी बार कार्यवाहक डीजीपी बनाने पर पूर्व आईपीएस ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा

    लखनऊ। आईपीएस प्रशांत कुमार के रूप में उत्तर प्रदेश को एक बार फिर कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक मिला है। इसको लेकर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने गृह मंत्रालय दिल्ली को पत्र लिखकर 15 दिनों में नियमित डीजीपी बनाए जाने की मांग की है।

    अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने अपने पत्र में लिखा है कि, 11 मई 2022 को तत्कालीन डीजीपी मुकेश गोयल को राज्य सरकार ने अचानक हटा दिया। इसके बाद सरकार ने कारण बताए जाने की जगह पूर्णतया अवैधानिक ढंग से नियमों का गंभीर विचलन करते हुए पहले डीएस चौहान, फिर आरके विश्वकर्मा और विजय कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया। बुधवार को एक बार फिर आईपीएस प्रशांत कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है।

    उन्होंने कहा कि आईपीएस मुकुल गोयल को अचानक पद से हटाये जाने का कोई कारण स्वीकार्य कारण नहीं होना। जाहिर है कि पुलिस तंत्र का दुरुपयोग करने के लिए आतुर सरकार नियमित की जगह कार्यवाहक डीजीपी को अधिक पसंद कर रही ळै।

    अमिताभ ने यह आरोप लगाया है कि राज्य सरकार जानबूझकर अनुचित कारणों से नियमों का उल्लंघन कर लगातार कार्यवाहक डीजीपी बनाकर सीधे-सीधे सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवेहलना कर रही है। उन्होंने मांग की है कि राज्य सरकार से पत्राचार करके 15 दिनों के भीतर नियमित डीजीपी नियुक्त किये जाने आदेश दिया जाये। अगर 15 दिनों के अंदर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो आजाद अधिकार सेना इस प्रकरण को न्यायालय लेकर जाएगी।

  • लखीमपुर खीरी मेडिकल कॉलेज में हुआ पहला अर्धकूल्हा प्रत्यारोपण

    लखीमपुर खीरी मेडिकल कॉलेज में हुआ पहला अर्धकूल्हा प्रत्यारोपण

    लखीमपुर खीरी। मेडिकल कॉलेज के शुरू होने के साथ ही हड्डी के गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों को भी अब लाभ मिलना भी शुरू हो गया है। जिले में पहला अर्ध कूल्हा प्रत्यारोपण असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आशुतोष वर्मा ऑर्थोपेडिक्स सर्जन की टीम द्वारा किया गया है। जिसे प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना के तहत बिल्कुल निशुल्क किया गया है। जिस सभी उच्च अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है। इसी के साथ अब कूल्हा प्रत्यारोपण, घुटना प्रत्यारोपण व हड्डी रोग से जुड़े तमाम ऑपरेशन की सुविधा भी मरीजों को मिलना शुरू हो गई है।

    सीएमएस जिला पुरुष चिकित्सालय डॉ आईके रामचंदानी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के शुरू होने से जनपद वासियों को स्वास्थ्य से संबंधित तमाम बेहतर सेवाएं मिलने लगी हैं। विशेषज्ञ डॉ की नियुक्ति के साथ ही कार्य प्रारंभ हो गया है। किसी कड़ी में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आशुतोष वर्मा ऑर्थोपेडिक सर्जन व डॉ श्रीराम सहित एनेस्थेटिक टीम में डॉ एसके मिश्रा व डॉ अभिषेक पांडे के द्वारा खीरी के ईशानगर में रहने वाले राम लखन (60) वर्ष का अर्थ कूल्हा प्रत्यारोपण किया गया है। यह ऑपरेशन 28 जनवरी को किया गया और 31 जनवरी को मरीज चलने भी लगा है। ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहा और खास बात यह भी है कि यह ऑपरेशन पूरी तरह से निशुल्क था। आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना के अंतर्गत यह प्रत्यारोपण किया गया है। मरीज 13 जनवरी को भर्ती हुआ था और उसके बाद जरूरी जांचों के साथ कूल्हे का प्रत्यारोपण किया गया।

    मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ आर्य देश दीपक ने कहा कि हड्डी रोग विभाग के साथ ही अन्य विभागों में भी असिस्टेंट प्रोफेसर की तैनाती हो गई है। मरीजों की बेहतर देखभाल और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हर आवश्यकता को पूर्ण किया जा रहा है। जिससे लोगों को लखनऊ मेडिकल कॉलेज या अन्य मेडिकल कॉलेज की तरह ही लखीमपुर खीरी मेडिकल कॉलेज में सेवाएं मिल सके और उन्हें अपने-अपने जनपद से बाहर स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के लिए दौड़ ना लगानी पड़े। इससे पहले किसी भी छोटे से छोटे हड्डी प्रत्यारोपण के लिए लोगों को लखनऊ या आसपास के महानगरों में बने मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता था। सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें इसके लिए लाखों रुपए भी खर्च करने पड़ते थे, जबकि मेडिकल कॉलेज में यह उपचार बेहद सस्ता है और प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड धारकों के लिए पूरी तरह से निशुल्क है। अर्ध कुल्हा प्रत्यारोपण पर सीएमएस एमसीएच विंग डॉ एसी श्रीवास्तव व सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने भी ऑपरेशन करने वाली पूरी टीम को बधाई दी है।

  • ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत

    ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत

    मीरजापुर। चुनार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेवा में मंगलवार की देर रात एक 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई। पुलिस मृतक के शिनाख्त की कार्रवाई में जुटी है।

    मीरजापुर-मुगलसराय रेल मार्ग पर बरेवां गांव के समीप मंगलवार की रात लगभग 11 बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के क्षत-विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।

  • मणिकर्णिका घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान, गूंजा ‘सबका साथ हो-गंगा साफ हो’ का नारा

    मणिकर्णिका घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान, गूंजा ‘सबका साथ हो-गंगा साफ हो’ का नारा

    वाराणसी। मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका घाट पर बुधवार को गंगा निर्मलीकरण के लिए ‘सबका साथ हो-गंगा साफ हो’ का नारा फिर से बुलंद हुआ। नमामि गंगे के कार्यकर्ताओं ने संयोजक राजेश शुक्ला घाट के नेतृत्व में घाट किनारे पड़े कपड़े, पॉलिथीन, खाद्य सामग्रियों के पैकेट, शीशे की तस्वीरें, बोतलें इत्यादि बटोर कर कूड़ेदान तक पहुंचाया। आमजन को जागरूक करते हुए गंगा तट पर किसी प्रकार की गंदगी न करने की अपील की गई।

    गंगा में पॉलिथीन, कपड़े, शीशे की तस्वीरें एवं अन्य बेकार हो चुके धार्मिक निर्माल्य को प्रवाहित न करने का आह्वाहन किया गया। इस दौरान राजेश शुक्ला ने कहा कि सबका साथ हो, गंगा साफ हो के संकल्प के साथ आम जनमानस के सहयोग से ही गंगा स्वच्छता का मार्ग प्रशस्त होगा। लोगों को सजग करते हुए बताया कि ‘कबिरा मन निर्मल भया जैसे गंगा नीर’ यानि गंगाजल को ही निर्मलता की सबसे बड़ी कसौटी माना गया है। आज हम सबका दायित्व बन जाता है कि गंगा को एक बार फिर हम निर्मलता के उसी स्तर पर ले जाएं जिसका विवरण हम संत कबीर, संत रविदास तथा प्राचीन काल के ऋषि मुनियों की वाणी में पाते हैं।

  • मुठभेड़ में हत्यारोपित इनामी गिरफ्तार, पैर में गोली लगी

    मुठभेड़ में हत्यारोपित इनामी गिरफ्तार, पैर में गोली लगी

    फिरोजाबाद। जसराना थाना पुलिस टीम ने मंगलवार की देर रात को हत्या में वांछित इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने बुधवार को यह बताया कि थाना जसराना प्रभारी विनय कुमार मिश्र पुलिस टीम के साथ खेरिया अहमद तिराहे से दिनौली गोरवा जाने वाले मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मोटर साइकिल पर एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगा।

    घेराबंदी व मुठभेड़ में अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लग गयी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम शिकोहाबाद निवासी हरिकांत उर्फ टिंकू उर्फ रिंकू बताया। उसके कब्जे से एक तमंचा, पांच कारतूस, एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है। घायल अभियुक्त का पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है।

    एएसपी ने बताया कि छह जनवरी को सोनू यादव की उसकी पत्नी प्रीती उसके प्रेमी सुरदीप तथा अन्य तीन लोगों ने गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को पंखे से लटका दिया था। मृतक की मां ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। गिरफ्तार अभियुक्त हरिकांत भी इस हत्याकांड में वांछित था। उस पर 15 हजार का इनाम घोषित था। वह शिकोहाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। इस हत्याकांड में मृतक सोनू की पत्नी प्रीति को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, जबकि अन्य फरार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयासरत है।