Category: उत्तर प्रदेश

  • लोस चुनाव: छठे चरण के मतदान के दौरान ईवीएम खराब होने की शिकायतें शुरू

    लोस चुनाव: छठे चरण के मतदान के दौरान ईवीएम खराब होने की शिकायतें शुरू

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर आज (शनिवार) सुबह सात बजे से मतदान हो रहे है। इस छठ चरण के चुनाव में भी ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें शुरू हो गयी है। कई जगहों पर थोड़ी देर मतदान शुरू हुए हैं।

    छठे चरण की 14 सीटों में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीरनगर, लालगंज (सुरक्षित), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (सुरक्षित) और भदोही जनपद में वोट पड़ रहे हैं। अभी मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट नहीं आयी, लेकिन ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मतदान शुरू होते ही होने लगी है।

    जिन जिलों में ईवीएम की शिकायते आयी है। उनमें फूलपुर लोकसभा की सोरांव विधानसभा में बूथ संख्या 193, 194,बूथ संख्या 24, 25 पर ईवीएम खराब होने की सूचनाए मिली। इसी तरह सुल्तानपुर लोकसभा के सुल्तानपुर में बूथ संख्या 35, 36 पर, भदोही लोकसभा के प्रतापपुर में बूथ संख्या 43 पर, अंबेडकरनगर लोकसभा के अकबरपुर में बूथ संख्या 176 पर, प्रतापगढ़ लोकसभा के पट्टी में बूथ संख्या 69 पर, मछलीशहर लोकसभा की पिंडरा विधानसभा में बूथ संख्या 184 पर ईवीएम ईवीएम खराब हुई हैं।

    इसके अलावा बस्ती लोकसभा के बस्ती सदर में बूथ संख्या 303 पर, श्रावस्ती लोकसभा के भिनगा में बूथ संख्या 150 पर, इलाहाबाद लोकसभा के मेजा में बूथ संख्या 187, 329, 330 एवं 331 पर, जौनपुर लोकसभा की मल्हानी विधानसभा में बूथ संख्या 192 पर और आजमगढ़ लोकसभा की गोपालपुर विधानसभा में बूथ संख्या 171 एवं 282 पर ईवीएम खराब होने की सूचनाएं मिली हैं।

    इसी तरह आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल निजामाबाद में सुबह 7:25 बजे से मतदान शुरू हुआ। मशीन में कुछ गड़बड़ी होने के चलते लगभग 25 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ। वहीं रानी की सराय मोहम्मदपुर ब्लॉक के मतदान केंद्र रोवां में 7:50 पर वोटिंग मशीन के खराब होने के कारण वोटिंग बाधित रही। मशीन के ठीक होने तक मतदाता इंतजार करते दिखे।

    समाजवादी पार्टी ने मतदान वालें जिलों में ईवीएम में गड़बड़ी होने की शिकायत मुख्य निर्वाचन आयोग से की है। अयोग ने कहा कि मतदान स्थलों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात है, जहां भी ईवीएम की गड़बड़ी की शिकायतें आयी है, वहां फौरन ठीक करवाकर मतदान शुरू कराया गया है। ईवीएम भी बदले गई हैं।

  • 59 लाख मतदाता करेंगे 26 प्रत्याशियों के भाग्य फैसला

    59 लाख मतदाता करेंगे 26 प्रत्याशियों के भाग्य फैसला

    बस्ती, । बस्ती मण्डल के तीनों लोकसभा क्षेत्रों बस्ती,डुमरियागंज तथा संत कबीर नगर मे चुनावी सरमर्गी अपने चरम

    सीमा पर पहुंच गया। आज शनिवार को तीनो लोकसभा क्षेत्रो मे 59 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मण्डल के तीनों लोकसभा क्षेत्रों बस्ती,डुमरियागंज तथा संतकबीरनगर मे 25 मई दिन शनिवार मतदान कर रहे हैं। सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है प्रत्येक बूथों पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में तैनात बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) द्वारा सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची बांट दिया गया है।

    बस्ती लोकसभा क्षेत्र से 9 प्रत्याशी,डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र से 6 प्रत्याशी तथा संत कबीर नगर लोकसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशी मैदान मे है इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बस्ती लोकसभा क्षेत्र मे 19 लाख 2 हजार 9 सौ 14 मतदाता,डुमरियागंज मे 19 लाख 61 हजार 7 सौ 94 मतदाता और संतकबीरनगर मे 20 लाख 71 हजार 9 सौ 96 मतदाता अपना मत देकर करेंगे।

  • पंचायत सचिव ने 05 ग्राम पंचायतों से भांजे की फर्म को करीब 40 लाख रूपये का आर्थिक फायदा पहुँचाया

    पंचायत सचिव ने 05 ग्राम पंचायतों से भांजे की फर्म को करीब 40 लाख रूपये का आर्थिक फायदा पहुँचाया

    05 ग्राम पंचायतों से करीब 40 लाख रूपये का आर्थिक फायदा पहुंचाया

    हरदोई। गांवों के विकास के नाम पर सरकारी खजाना लूटा जा रहा है। कार्यवाही करने वाले अधिकारियों को भी घोटाले के धन से साधने की कोशिश की जाती है, यही वजह है कि भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही नहीं हो पाती।

    ताज़ा मामला विकास खंड टड़ियावां का है, जहां तैनात एक पंचायत सचिव ने अपने कार्यक्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतों में राज्य वित्त आयोग, पंचम वित्त आयोग और मनरेगा की मद के कार्यों, खरीदारी के लिए अपने ही भांजे की फर्म आदित्य कांस्ट्रक्शन ट्रेडर्स को बहर, आशा, नानकगंज ग्रंट, बेहटा चांद और रामनगर में न केवल काम दिया, बल्कि, करीब 40 लाख से अधिक का सरकारी धन का भुगतान कर आर्थिक फायदा भी पहुंचाया।

    सहायक विकास अधिकारी का काम देख रहे पंचायत सचिव नरेंद्र वर्मा की ओर से अपने भांजे आदित्य के बचत खाता पर मजदूरी, मिस्त्री का भी भुगतान किया गया है। एक अन्य रिश्तेदार परविंदर के खातों पर भी लाखों का भुगतान किया गया है। मामले की शिकायत भी दर्ज कराई गयी है, जिसमें बताया गया कि शासन से रिश्तेदारों की फर्म से काम, खरीदारी और भुगतान पर रोक के आदेश के बाद पंचायत सचिव ने वित्तीय वर्ष 2022-23 से लेकर अब तक करीब 40 लाख से अधिक का भुगतान किया है।

    राज्य वित्त आयोग और पंचम वित्त आयोग के भुगतान का ब्योरा पंचायतीराज विभाग के ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर ऑनलाइन भुगतान की रिपोर्ट में भी प्रदर्शित हो रहा है, जबकि रिश्तेदारों की फर्म और खातों में भुगतान किया जाना शासनादेश के विरुद्ध है।

    इस सम्बन्ध में सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने बताया कि मामला गंभीर है, मामले की तत्काल जांच कराई जाएगी, दोषी पाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

  • लोस चुनाव : उप्र की 14 सीटों पर एक बजे तक 37.23 प्रतिशत मतदान, अम्बेडकर नगर अव्वल

    लोस चुनाव : उप्र की 14 सीटों पर एक बजे तक 37.23 प्रतिशत मतदान, अम्बेडकर नगर अव्वल

    लखनऊ। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर समेत आठ राज्यों की 58 सीटों पर शनिवार सुबह 07 बजे से मतदान जारी है। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन सीटों पर दोपहर एक बजे तक औसतन 37.23 प्रतिशत मतदान हुआ है। अम्बेडकरनगर में सबसे अधिक 41.59 प्रतिशत और फूलपुर में सबसे कम 33.05 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हैं और शांतिपूर्ण मतदान जारी है।

    चुनाव आयोग के मुताबिक छठे चरण में उप्र की जिन 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, उन पर पहले छह घंटों में एक बजे तक सुलतानपुर 38.42 प्रतिशत, प्रतापगढ़ 36.01 प्रतिशत, फूलपुर 33.05 प्रतिशत, इलाहाबाद 34.06 प्रतिशत, अम्बेडकरनगर 41.59 प्रतिशत, श्रावस्ती 36.74 प्रतिशत, डुमरियागंज 37.64 प्रतिशत, बस्ती 40.07 प्रतिशत, संतकबीरनगर 36.99 प्रतिशत, लालगंज (सुरक्षित) 38.12 प्रतिशत, आजमगढ़ 38.37 प्रतिशत, जौनपुर 37.41 प्रतिशत, मछलीशहर (सुरक्षित) 37.36 प्रतिशत और भदोही लोकसभा सीट पर 35.82 प्रतिशत में मतदान हुआ है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

  • पीलीभीत मे पशुओ के मिले अवशेष की जाँच के बाद पुलिस करेगी कार्यवाही

    पीलीभीत मे पशुओ के मिले अवशेष की जाँच के बाद पुलिस करेगी कार्यवाही


    पीलीभीत। शेरपुरकाला इलाके मे मिले पशुओ के अवशेष किस पशु के है, पुलिस जाँच मे जुटी है। रिपोर्ट बाद पुलिस कार्यवाही के मूड मे है।


    पुलिस सूत्रों के अनुसार बीते दिनों शेरपुरकला इलाके मे पशुओ के शरीर के कते मिले अवशेष को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है
    इलाकाई पुलिस ने इस मामले मे अवशेष की जांच मे जुट गई है। इस दौरान पुलिस संदिग्ध को हिरासत मे लेकर गुनहगारो तक पहुंचने की कोशिश मे है। जांच रिपोर्ट बाद पुलिस मामले मे कार्यवाही करने के मूड मे है।

  • मऊ मे 07 अभ्यर्थियों समेत कुल 34 उम्मीदवारों ने किया है नामाँकन , कल नामाँकन पत्रों की होगी जाँच

    मऊ मे 07 अभ्यर्थियों समेत कुल 34 उम्मीदवारों ने किया है नामाँकन , कल नामाँकन पत्रों की होगी जाँच

    नामांकन क्रय के दौरान कुल 35 नामांकन पत्रों की हुई थी बिक्री

    मऊ । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत 70 घोसी लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सातवें चरण में होने वाले मतदान हेतु दिनांक 07 मई से नामांकन पत्रों की बिक्री एवं नामांकन दाखिल होने का कार्यक्रम बुद्धवार को संपन्न हुआ। नामांकन के अन्तिम दिन 07 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन विक्री एवं नामंकन दाखिल के दौरान कुल 35 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई थी, जिसमें 25 अभ्यर्थी राजनीतिक पार्टी से तथा 09 अभ्यर्थी निर्दलीय सम्मिलित हैं। इस प्रकार नामांकन प्रारंभ की तिथि से नामांकन के अंतिम तिथि तक कुल 34 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

    निर्वाचन विभाग के अनुसार बाल कृष्ण चौहान बहुजन समाज पार्टी तीन सेट, राजीव कुमार राय समाजवादी पार्टी चार सेट, अरविंद राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी तीन सेट, रामनरेश यादव जन राज्य पार्टी एक सेट, प्रेमचंद प्रगतिशील मानव समाज पार्टी दो सेट, विजय सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया कम्युनिस्ट पार्टी तीन सेट, विनोद कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया एक सेट, लीलावती मूल निवासी समाज पार्टी एक सेट, सुनील राजभर राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी एक सेट, ज्योतिर्मा पाठक अखिल भारतीय परिवार पार्टी एक सेट, याकूब अंसारी पीस पार्टी दो सेट, मदन मांग समाज पार्टी दो सेट, संतोष कुमार गुप्ता जन लोक विकास पार्टी एक सेट, अवधेश कुमार चौहान जन क्रांति पार्टी एक सेट, प्रेमचंद बहुजन मुक्ति पार्टी दो सेट, रोली अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी दो सेट, वीरेंद्र नाथ राम राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत विकास पार्टी एक सेट, सतीश चंद्र समझदार पार्टी एक सेट, हसरतुल्लाह लोक जन समाज पार्टी एक सेट, ईश्वर दयाल सिंह भारतीय सबका दल एक सेट, पंकज मौर्या राष्ट्रीय उदय पार्टी तीन सेट, राम बचन सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी एक सेट, संतोष जय गोविंद सिंह नागरिक विकास पार्टी एक सेट, ईस्माइल अंसारी आवामी पिछड़ा पार्टी एक सेट एवं गोपाल सिंह आजाद अधिकार पार्टी ने एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।


    इसके अलावा 09 निर्दलीय अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया जिसका विवरण निम्न प्रकार है पवन कुमार चौहान निर्दल दो सेट, राजेंद्र राम निर्दल चार सेट, चंदन चौहान निर्दल एक सेट, राजेंद्र कुमार अग्रवाल निर्दल दो सेट, बद्रीनाथ निर्दल तीन सेट, सौदागर अली निर्दल एक सेट, प्रगेश कुमार निर्दल एक सेट, उज्जवल मिश्र निर्दल एक सेट एवं राजीव कुमार सिंह निर्दल ने एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।

  • पीलीभीत मे सरकारी पोल खोलने वाली खबर को उद्घाटित करने वाले पत्रकार पर मुकदमा

    पीलीभीत मे सरकारी पोल खोलने वाली खबर को उद्घाटित करने वाले पत्रकार पर मुकदमा


    — खबर प्रकाशन बाद जांच मे फंस रहे अफसरों मे से एक ऑफर द्वारा तहरीर लेकर प्रसाशन द्वारा पत्रकार सुमित सक्सेना के खिलाफ दर्ज कराया गया है मुकदमा


    (ब्रह्मा नन्द पाण्डेय- अधिवक्ता उच्च न्यायालय, इलाहाबाद)


    पीलीभीत। हिंदी सांध्य दैनिक “दो टूक” के पत्रकार सुमित सक्सेना के द्वारा सरकारी खामियों की पोल खोलने वाली रिपोर्ट के प्रकाशन बाद प्रसाशन द्वारा उसके खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा डालने के आरोप का मुकदमा दर्ज किये जाने की खबर है। पुलिस ने यह मुकदमा जाँच मे फंस रहे मेडिकल अफसर की तहरीर पर दर्ज किया है। प्रसाशन की इस कार्यवाही से इलाकाई पत्रकारों मे आक्रोश है।


    पुलिस सूत्रों के अनुसार सांध्य हिंदी दैनिक do टूक के पत्रकार द्वारा कुछ रोज पहले वहा के मेडिकल कॉलेज मे इलाज को आई गर्भस्त महिला की भर्ती करने से इनकार कर दिया था।

    इससे संबंधित खबर को सुमित सक्सेना की “बाई लाइन” से खबर प्रकाशन बाद कई अफसर फंसने लगे तो फंस रहे अफसरों मे से एक की तहरीर पर प्रसाशन द्वारा नाजायज दबाव बनाने की नीयत से पत्रकार के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा के आरोप मे मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया। प्रसाशन की इस कार्यवाही से इलाकाई पत्रकारों मे आक्रोश है।

  • पीलीभीत मे एसपी अविनाश पाण्डेय के संरक्षण मे दरोगा और सिपाही कर रहे वसूली, ऑडिओ वायरल

    पीलीभीत मे एसपी अविनाश पाण्डेय के संरक्षण मे दरोगा और सिपाही कर रहे वसूली, ऑडिओ वायरल


    ( ब्रह्मा नन्द पाण्डेय )


    पीलीभीत। पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के संरक्षण मे उनके अधीनस्थो के द्वारा अबैध खनन के बदले मे जमकर कर वसूली किये जाने की खबर है। इसका खुलासा कोई और नही उनके सिपाही रूपचंद और अबैध खनन करने वाले के बींच मोबाइल पर हुई वार्ता डील की वायरल ऑडिओ ने कर दिया है। हालाकि “खरी दुनिया” वायरल ऑडिओ की पुष्टि नही करता है।

    पीलीभीत मे एसपी अविनाश पाण्डेय के संरक्षण मे दरोगा और सिपाही कर रहे वसूली, वायरल् ऑडियो

    पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय की पीलीभीत मे तैनाती के बाद से वहा इलाकाई बदमाशों की अपराधिक गतिविधिया तेज हो गई है। कही अबैध खनन करने वालो को वहा की पुलिस लिफाफे ले उन्हे संरक्षण देने का काम कर रही है तो कही बदमाशों को महकमा संरक्षण देने में जुटा है। एसपी द्वारा कुछ इंस्पेक्टर्स को अपना करीबी बनाकर फिलहाल इलाकाई बदमाशों की टोली बनाने की योजना मे है, जिनके सहारे निर्दोषों के खिलाफ वैसे ही कार्यवाही की जाएगी जैसे एसपी ने अपने पूर्व के तैनाती जनपद मऊ मे किया था। मऊ मे एसपी ने बदमाशों, भ्रष्टाचारियों, जालसाजो को संरक्षण दे उनके इशारे पर बड़े बड़े लिफाफे इकट्ठा किये। लिफाफा इकट्ठा करने मे ही एसपी ने पदीय अधिकारों की आड़ मे मनमानी करने मे देस के सर्वोच्च न्यायालय तक के आदेश की अवहेलना कर बैठे।

    पीलीभीत मे भी कोई अख़बार वाला या फिर टीवी चैनल वाला पत्रकार एसपी की करतूतों को प्रकाशित नही करे इसको लक्ष्य बनाकर वाहा पर भी पत्रकारों को धमकाना शुरु कर दिया है। कोई पत्रकार “सच” न उजागर करे इसके लिए एसपी अविनाश पाण्डेय ने संबंधित कई पत्रकारो को भी सच खबर दिखाने पर अबैध मुकदमो मे फसाने की वैसी ही धमकी दे रखी है जैसे बतौर एसपी अविनाश पाण्डेय ने अपने पूर्व के तैनाती कार्यकाल जनपद मऊ मे सच खबरों को उद्घाटित करने पर “खरी दुनिया” की खबरों से प्रभावित रहे लोगो को मोहरा बनाकर उसके खिलाफ विद्वेषपूर्ण अभियोजन की कार्यवाही की है।

    मऊ मे एसपी अविनाश पाण्डेय ने अस्पताल से लिफाफा ले, अपने अधीनस्थ के माध्यम से “खरी दुनिया” को धमकाते हुए खबरों के प्रकाशन पर विराम को दी थी धमकी, खबरों का प्रकाशन नही रुकने पर एसपी ने कुट रचित साक्ष्यों को लगा कर खरी दुनोया की विद्वेषपूर्ण अभियोजन मे पदीय अधिकारों का किया है दुरूपयोग्।


    बताते चले की बतौर एसपी अभिनाश पाण्डेय इतने ईमानदार है कि इन्होने 🌑 मऊ मे यहा के अबैध निजी हॉस्पिटलो के स्वामियों से मिलकर मोटे लिफाफे पकड़े तो अबैध हॉस्पिटलो को खुला संरक्षण देते हुए उनके कृत्यो को जनहित मे प्रकाशित करने वाले अख़बार नवीसो पर विद्वेषपूर्ण अभियोजन मे पदीय अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए चाबुक चलाये ।

    सूत्रों पर यकीन करे तो एसपी के संरक्षण मे पीलीभीत मे कोई नया नही हो रहा है, इनके तैनाती के पूर्व के जिले मऊ मे भी बतौर एसपी द्वारा बदमाशों को संरक्षण दिये जाने के कई उदाहरण है। जनपद मऊ मे भी एसपी ने तथ्यगोपन कर सरकारी नौकरी हथियाये लोगो को, तो जिले मे अबैध हॉस्पिटल संचालित कर रहे अस्पताल मालिको को खुला संरक्षण तो दिया ही जा रहा था इनसे अपराधिक कृत्यो के धनी बदमाश भी अछूते नही थे।

    बतौर एसपी अविनाश पाण्डेय ने अपने पूर्व के तैनाती जनपद मऊ मे खरी दुनिया को उसके मोबाइल नंबर पर अपने अधीनस्थ से फोन करवा कर पहले खबर से “ला इन ऑर्डर” को प्रभावित होने को लेकर अप्रत्यक्ष धमकी दी फिर जब खबरें छपनी नही बंद हुई तो एसपी ने कुट रचित दस्तावेज गढ़कर खरी दुनिया के खिलाफ विद्वेष पूर्ण कार्यवाही के लिए पदीय अधिकारो का दुरूपयोग करते हुए कार्यवाही की।

    पदीय अधिकारों के दुरूपयोग मे सर्वोच्च न्यायालय के एक आदेश की अवहेलना मे बतौर एसपी अविनाश पाण्डेय सहित दो लोगो के कृत्यो को मा उच्च न्यायालय ने संज्ञान ले लिया है। मामले मे मुख्य शासकीय अधिवक्ता को आदेशित किया है।

    अबैध शस्त्र और मादक पदार्थो के साथ कुट रचित दस्तावेज गढ़ निर्दोषों को फंसाने मे पदीय अधिकारों का दुरूपयोग, एसपी अविनाश पाण्डेय के लिए कोई नई बात नही है। बदमाशों के संरक्षण मे एसपी ऐसे लोगो को फांसने मे लेट नही करते जो बदमाशों, भ्रष्टाचारियों के कृत्यो को जनहित मे उजागर करते है। ये अधिवक्ता, पत्रकार और समाजसेवी को अक्सर अपने निशाने पर रखते है।

    “खरी दुनिया” ऐसे ही नही इनके इन कृत्यो को जनहित मे लोगो तक पहुचा रही है, एसपी अविनाश पाण्डेय के कृत्यो के खरी दुनिया के पास साक्ष्य है, जिनमे एक मामले मे एसपी द्वारा लगवाए गये आरोपों को उच्च न्यायालय भी आरोपों को न बनने का मुहर लगा चुका है। इनके कार्यकाल मे अधिकांश लोगो को अबैध शस्त्र, आदि रखने के आरोप मे गिरफ्तारिया की गई है, जिनमे न तो एसपी ने अबैध शस्त्र के स्रोतो तक पहुचे है न ही उनके सिपाही।

  • कन्नौज: लिखकर रख लो यूपी में इंडिया गठबंधन का तूफान आने जा रहा: राहुल गांधी

    कन्नौज: लिखकर रख लो यूपी में इंडिया गठबंधन का तूफान आने जा रहा: राहुल गांधी

    यूपी में बीजेपी की सबसे बड़ी हार होने जा रही

    कन्नौज। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने कन्नौज में संयुक्त रैली की। अखिलेश ने कहा कि भाजपा की हार में केवल चार चरण, चार कदम बाकी है। इस चुनाव में भाजपा का पूरा बैलेंस खराब कर दो। राहुल ने कहा- इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता शेर हैं। इंडिया गठबंधन की जीत होगी। यूपी में इंडिया गठबंधन का तूफान आ रहा है। यूपी में बीजेपी की सबसे बड़ी हार होने जा रही है।

    कन्नौज में अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि अखिलेश और राहुल की दूसरी रैली कानपुर में होगी। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी रमेश अवस्थी चुनाव लड़ रहे हैं।

    राहुल ने कहा-मोदी और शाह चुनाव में ध्यान भटकाने का काम करेंगे आपको भटकना नहीं है। राहुल ने कहा-मीडिया का रिमोट पीएम मोदी के हाथों में है। लेकिन इनकी मजबूरी है। इन्हें सैलरी लेनी होती है। बावजूद इसके इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। प्रचंड जीत हासिल कर इंडिया गठबंधन केंद्र में अपनी सरकार बनाने जा रहा है। पीएम मोदी ने कभी अडाणी और अंबानी का नाम नहीं लिया। अब जब पीएम मोदी मुसीबत में हैं तो उनका नाम लेना शुरू कर दिया। भइया हमें बचाओ। मोदी और शाह चुनाव के वक्त आप सबका ध्यान भटकाने का काम करेंगे। लेकिन आप को संविधान बचाने के लिए भाजपा के खिलाफ वोट करना होगा।

    राहुल ने कहा-प्रशासन ने 200 गाड़ियों को रोका है। जितनी रोकनी है रोक लो। कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यहां पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी। यूपी में इंडिया गठबंधन का तूफान आ रहा है। यूपी में बीजेपी की सबसे बड़ी हार होने जा रही है।

    अखिलेश ने कहा कि मेरे पहले चुनाव के समय इसी मैदान में जनसभा हुई थी। उस जनसभा में मैंने जनता से कुछ नहीं मांगा था, तब जनता ने भारी वोट देकर जिता दिया था। तब नेता जी मुलायम सिंह ने कहा था कि मैं अखिलेश को लेकर आया हूं, इसे नेता बना देना। चुनाव जीतने के बाद से आज तक अपने राजनीतिक सफर में चाहें मैं चुनाव लड़ा या नही लड़ा, लेकिन मैंने कन्नौज कभी नहीं छोड़ा।

    कन्नौज में बड़े-बड़े काम जो नजर आते हैं, वो समाजवादी पार्टी की सरकार में कराए गए। जो लोग खुद को डबल इंजन की सरकार कहते थे, उनका एक इंजन गायब है। और दूसरा खटारा इंजन होर्डिंग में दिखाई नहीं दे रहा। राहुल गांधी ने न्याय यात्रा निकाली, मोहब्बत की यात्रा निकाली। आज वही राहुल गांधी हमारे लिए आप से वोटो की अपील करने कन्नौज आए हैं।

    13 मई को चौथे चरण का मतदान कन्नौज में होना है, जोकि बहुत महत्वपूर्ण है। हमारे सभी कार्यकर्ता वोटिंग के दिन एक-एक वोट डालने का काम करें।

    कन्नौज सीट सपा का गढ़ रही है। यहां 1999 में मुलायम सिंह से चुनाव लड़ा था। 2019 तक यह सीट सपा के पास ही रही। मुलायम सिंह के बाद अखिलेश ने 2000 का उपचुनाव, 2004 और 2009 लोकसभा चुनाव जीता। 2009 में हुए उपचुनाव में यहां से डिंपल यादव ने चुनाव लड़ा और संसद पहुंचीं। 2014 में भी मोदी लहर में भी डिंपल यादव ने यहां से चुनाव जीता। 2019 में भाजपा के सुब्रत पाठक से डिंपल यादव 12 हजार वोट से हार गईं।

  • एनडीए एवं सपा प्रत्याशी सहित कुल 12 प्रत्याशियों ने किया नामांकन पत्र दाखिल।

    एनडीए एवं सपा प्रत्याशी सहित कुल 12 प्रत्याशियों ने किया नामांकन पत्र दाखिल।

    आज 3 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री, 11 एवं 12 मई को सार्वजनिक अवकाश के कारण नामांकन संबंधित नहीं होगा कोई कार्य।

    लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आज नामांकन के चौथे दिन लोकसभा क्षेत्र 70 घोसी में कुल 12 नामांकन पत्र दाखिल किए गए, जबकि तीन नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। आज नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में प्रमुख रूप से एनडीए प्रत्याशी सुभाषपा से श्री अरविंद राजभर एवं सपा से राजीव कुमार राय सहित कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर ने तीन सेट एवं सपा प्रत्याशी राजीव कुमार राय ने दो सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा अन्य प्रत्याशियों का विवरण निम्न प्रकार है, जिसमें लीलावती राजभर मूल निवास समाज पार्टी, चंदन चौहान निर्दल, याकूब अंसारी पीस पार्टी, मदन राजभर मांग समाज पार्टी दो सेट, ज्योतिर्मा पाठक अखिल भारतीय परिवार पार्टी, संतोष कुमार गुप्ता जन लोक विकास पार्टी, राजेंद्र कुमार अग्रवाल निर्दल, अवधेश कुमार चौहान जनता क्रांति पार्टी, सुनील राजभर राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी एवं प्रेमचंद ने बहुजन मुक्ति पार्टी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा आज तीन नामांकन पत्रों की बिक्री भी हुई। जिसमें उज्जवल कुमार मिश्रा निर्दल, संतोष जय गोविंद सिंह नागरिक विकास पार्टी एवं भानु प्रताप उपाध्याय निर्दल पार्टी हेतु नामांकन पत्र क्रय किया गया।
    दिनांक 11 एवं 12 मई को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन से संबंधित कोई भी कार्य नहीं होगा। ज्ञातव्य है कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 मई है तथा 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जानी है। दिनांक 17 मई तक नामांकन वापसी हो सकेगी।