शारदा नारायण नर्सिंग व पैरामेडिकल कालेज तथा यातायात प्रशासन ने निकाली रैली, किया जागरुक
मऊः सड़क पर यात्रा करने दौरान थोड़ी सी लापरवाही भी घातक हो सकती है। यात्रा के बीच हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने के साथ ही चौराहे अथवा मोड़ पर गाड़ी को धीरे से टर्न करना चाहिए। आये दिन सड़क दुर्घनाओं में हो रही वृद्वि चितांजनक है। सड़क पर बेतरतीब ढंग से गाड़ियों को खड़ा करने बचना चाहिए। सड़क पर दुर्घटना होने के बाद तत्कार सीपीआर के माध्यम से मरीज को प्राथमिक उपचार करने के साथ ही निकट चिकित्सालय में मरीज को पहुंचाना चाहिए। थोड़ी सी सावधानी से जान बचाई जा सकती है। प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने यह उदगार गाजीपुर तिराहा पर आयोजित सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली में व्यक्त किया। मंगलवार को शारदा नारायण नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज पहसा गड़वा तथा जिला यातायात प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में वह बोल रहे थे। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक यातायात श्याम शंकर पांडेय, प्रचार्या ए मंजू, पुरुषार्थ सिंह ने संबोधित किया। इस दौरान मनीष कुमार सिंह, उमाकांत मौर्य, सौरभ यादव, संजय यादव, अभिजीत, अमीरचंद, गोपाल कृष्णा, नंदन कुमार, संदीप कुमार, पूजा विश्वकर्मा आदि व्यवस्था में लगे रहे।
Category: उत्तर प्रदेश
-

सड़क पर लापरवाही मृत्यु को आमंत्रणः डॉ संजय सिंह
-

प्रयागराज मे अबैध हॉस्पिटलो की भरमार, अफसर मौन
प्रयागराज । जिला प्रशासन की नाक के निचे रिहायसी भवनो मे निजी नर्सिंग होम के संचालन की खबर है।झूंसी से लेकर मुख्यालय के अधिकांश इलाको मे रिहायसी भवनो मे नियम विरुद्ध नर्सिंग होम का संचालन देखा जा रहा है। मजे की बात यह है की नेशनल बिल्डिंग कोड के वगैर निर्मित भवनो मे संचालित ये हॉस्पिटल मरीजों को १० मिनट देने पर ४०० रुपये तक की वसूली कर रहे है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार पूरे जिले मे विना नेशनल बिल्डिंग कोड के अनुसार निर्मित रिहायसी भवनो मे न तो अग्नि समन की ब्यबस्था है और न ही पर्याप्त पैरामेडिकल स्टॉफ की उपस्थिति है।जिला मुख्यालय के अधिकांश गलियों मे रिहायसी भवनो मे संचालित ये हॉस्पिटल नियमों के खिलाफ है। खरी दुनिया ने सीएमओ के मोबाइल नम्बर पर इसका कारण जानने के लिए जब फोन किया तो उनके द्वारा मोबाइल नही पिक किया गया।
-

भाजपा और सुहेलदेव मे सब ठीक, पर शंसय, ओपी का बयान हुआ वायरल
मऊ। भाजपा और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मे सब कुछ ठीक चल रहा है पर लोगो को शंसय दिखने लगा है। ओम प्रकाश राजभर के उस कथन ने इस शंसय को बल देने लगा है, जिसमे ओपी का यह कहना कि वे “भाजपा से जरूर समझौता कर चुनाव मैदान मे है लेकिन जिस दिन आंच आएगी, वह सबसे पहले भाजपा गठबंधन से इस्तीफा दे देंगे”। समझौते मे कही न कही उनकी कडुआहट की ओर इशारा करता है।ओम प्रकाश राजभर ने दलित परिचय सम्मान के आयोजित कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो को सम्बोधित कर रहे थे। बताते चले कि भाजपा गठबंधन मे शामिल होने के बाद लोक सभा चुनाव पूर्व सरकार मे शामिल हुए सुभसपा के ओम प्रकाश राजभर तुरंत के कई बयानो को लेकर दुबार चर्चा मे वापस आ गये थे।
लोक सभा टिकट बटवारे का मामला रहा हो या फिर ग्राम प्रधानों के बींच उनकी उपस्थित मे पहुचे बयान और इसी बींच उनके बेटे अरविन्द राजभर को घोसी लोकसभा सीट से टिकट मिलने की खुद की घोषणा बाद चुनाव को धार देने मे जुटे ओम् प्रकाश राजभर के इस ताजा ब्यान से लोगो मे भाजपा और इनके बींच के संबंधो को लेकर लोगो मे कयासबाजी का दौर है।
बहरहाल लोगो की नजर भाजपा और सुभासपा के प्रचार अभियांन पर टिकी हुई है।अभी कुछ कहना जल्दीबाजी होगी।
-

मऊ मे भाजपा सभासद की गुंडई को घटना के दूसरे दिन भी पुलिस ने नही किया रजिस्टर, घटना का फुटेज हुआ वायरल
( ब्रह्मा नंद पाण्डेय )
मऊ। भाजपा सभासद की गुंडई से परेशान महिला के साथ हुई घटना को दूसरे दिन भी पुलिस द्वारा पंजीकृत नही किये जाने की खबर है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हेमलता चौरसिया पत्नी श्री कन्हैया लाल चौरसिया वार्ड नंबर 12 की निवासनी है इनका मकान, भाजपा सभासद राजीव सैनी के मकान के सामने है |वार्ड नंबर 12 से सभासद माधुरी देवी, सभासद प्रतिनिधी राजीव सैनी व पूर्ण सभासद परिवार पर इनके उपर हमला किये जाने के साथ छेड़छाड़ के अपराध का आरोप है। पीड़िता के अनुसार सभासद द्वारा अतिक्रमण की कोशिश का विरोध करना है जिससे राजीव सैनी व उसके परिवार को गुस्सा आ गया और वह और उसका पुरा परिवार पीड़िता और उसके बेटे और बेटी पे हमला कर दिया जिसका साक्ष्य यह विडियो है, मुझे राजीव सैनी व उसके पिता ने धक्का दिया व छेड़खानी की और हम तीनो पे जानलेवा हमला किया ।
यह अतिक्रमण हटाने को अभी भी तैयार नही है और हम पर हमला करने के कुछ दिन बाद फिर से गली मे कब्ज़ा करने का प्रयत्न किया जिसकी तैयारी मे उसने गुंडे बुला रखे थे | -

मऊ मे १८ ग्राम पंचायतो से विना टेंडर हुए निर्माण का ५० लाख से अधिक का भुगतान, अधिकारी मौन
(ब्रह्मा नंद पाण्डेय- अधिवक्ता, उच्च न्यायालय)
मऊ। जिला पंचायत राज विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत से नियम विरुद्ध विना टेंडर कराये ५ ब्लाको के कुल १८ ग्राम पंचायतो से ५० लाख रुपये से अधिक की धनराशि का भुगतान किये जाने की खबर है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय की मिली भगत से जिले पांच विकास खंडो मे शामिल कोपागंज, रानीपुर, रतनपुरा, फतेहपुर मंदाव और घोसी मे क्रमशः २५ लख २५ हजार से अधिक रानीपुर मे ४ लाख ९८ हजार से अधिक, ५ लाख ३२ हजार से अधिक , ८ लाख ३८ हजार से अधिक और घोसी मे १२ लख ९२ हजार से अधिक की राशि का भुगतान विना टेंडर प्रकाशन के ही कर दिया गया है। कोपागंज के बसारतपुर, चिरयाखुर्द, गरजहुल्ली, मुहम्मदपुर, सहरोज बिकास खंड रानीपुर का भिखम पुर, सोनिशा, उतरेजपुर, रतनपुरा का बड़ागांव, छिछोड़करोंदी, गहना, विकास खंड फतेहपुर मंडव का गागौपुर, रसूलपुर आदमपुर, और विकास खंड घोसी का मौरबोझ, मानिकपुर असना, मूरनपुर, तराडीह और जामदीह शामिल है। इब गांवो के ग्राम प्रधान और सेक्रेटरीयो ने मिलकर विना तेंदर हुए निर्माण कार्यो पर ५६ लाख से अधिक का भुगतान कर दिया है। खरी दुनिया की अभी पड़ताल जारी है, इस संख्या को खरी दुनिया बढ़ने से इंकार नही है।
ग्राम पंचायत देवदह के बाद खैराबाद और मीरपुर रहीमाबाद के ग्राम प्रधान ने उतरी है मजदूरी की लाखो की रकम
मऊ। ग्राम प्रधानों मे ग्राम पंचायत के सरकारी खाते से मजदूरी के नाम पर धन निकालने की होड़ लग गई है। विकास खंड रतनपुरा के ग्राम पंचायत देवदह के बाद खरी दुनिया ने मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के ग्राम पंचायत खैराबाद और रहिमाबाद मे मजदूरी के नाम पर गवह के ग्राम प्रधानों के द्वारा सचिव से मिलकर लाखो रुपये हड़प लिए गये है।मीरपुर रहिमाबाद मे केवल १० वाउचर के माध्यम से ३ लाख ४७ हजार से अधिक की निकासी के साक्ष्य है तो खैराबाद मे भी कुल १० वाउचर के माध्यम से ३ लाख ९९ हजार से अधिक की रकम को वाहा के ग्राम प्रधानों के द्वारा सचिवों से मिलकर धन हड़पने के साक्ष्य है। ग्राम प्रधानों ने सरकारी खाते से अपने ब्यक्तिगत खाते मे यह धन उतारा है।
बताते चले की विकास खंड रतनपुर के देवदाह ग्राम पंचायत मे भी व्हा की ग्राम प्रधान ने मजदूरिंकी रकम को अपने खाते मे उठतरने के बाद खरी दुनिया ने मा उच्च न्यायालय से जाँच के आदेश कराये है जिसमे जाँच आधुकत के. द्वारा जानबूझकर जाँच आंख्या देने मे आनाकानी की जा रही है। जाँच समिति के अध्यक्ष / मुख्य पशु चिकिताधिकारी मऊ के द्वारा जाँच आंख्या देने मे जानबूझकर देरी की जा रही है।
-

मऊ के ग्राम पंचायत खैराबाद मे केवल १० वाउचर के माध्यम से ग्राम प्रधान ने सचिव को पटा मजदूरी मद से हड़प लिए ४ लाख
मऊ। जिले ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधानों मे मजदूरी का धन हडपने के लिए होड़ मचा हुआ है। विकास खंड मुहम्मदाबाद के ग्राम पंचायत मीरपुर रहिमाबाद के बाद खैराबाद के ग्राम प्रधान ने सरकारी खाते से सचिव को पटाकर अपने ब्यक्तिगत खाते मे मजदूरी के नाम पर लाखो रुपये उतार लिए है। खरी दुनिया इनके काले कारनामो मे केवल १० वाउचर्स को प्रमाण के तौर पर लिया है जिसके माध्यम से मजदूरी का धन करीब ४ लाख् रुपये निकाला गया है।जाँच की जरूरत
विभागीय सूत्रों के अनुसार विकास खंड मुहम्दाबाद गोहना के ग्राम पंचायत खैराबाद के ग्राम प्रधान सुमाइना खातून ने भी खुद को मजदूर बता कर लाखो रुपये अपने ब्यक्तिगत खाते मे सचिव को पटा कर निकाल लिए है। इस अवैध निकासी मे दिनांक २५/६/२०२३ को ५ टी एच एफ सी/२०२३-२४/पी/१० और पी/१७ के माध्यम से क्रमशः २७६००,२४८०० की निकासी तो दिनांक ८/२/२०२४ को ५ टी एच एफ सी/२०२३-२४/पी/३५ के माध्यम २३९९० रुपये तो दिनांक १६/१/२०२४ को वाउचर संख्या एक्स वी एफ सी/२०२३-२४/पी/१६ के माध्यम से ७१५७० रुपये तो ८/२/२०२४ को वाउचर संख्या एक्स वी एफ सी/२०२३-२४/पी/११ के माध्यम से ४६०९० रुपये तो दिनांक ४.२/२०२४ को वाउचर संख्या ५ टी एच एफ सी/२०२३-२४/पी/३१ के माध्यम से २०१३० रुपये तो दिनांक १५.३/२०२४ को एक्स वी एफ सी/२०२३-२४के माध्यम से ५०९७० रुपये की निकासी तो दिनांक दिनांक २७/२/२०२४ को एक्स वी एफ सी/२०२३-२४/पी/ २०के माध्यम से ७२६६० रुपये की निकासी हुई है तो दिनांक १९/३/२०२४ को एक्स वी एफ सी/२०२३-२४//पी/२५ के माध्यम से ३७२८३ रुपये तो दिनांक ३१/३/२०२४ को ५ टी एच एफसी /२०२३-२४/पी/४३ के माध्यम से २७७८० रुपये की निकासी साहित करीब कुल सरकारी रकम को मजदूरी के मद दिखा कर ग्राम प्राधन और सचिव ने चार लाख रुपये हड़प लिए है। ग्राम प्रधान का नम सुमाइना खातून है और सचिव का नाम राकेश है। -

भयावह गर्मी से हार्ट अटैक का बढ़ा खतराः डॉ दीपक
शारदा नारायण में हृदय रोग की जांच में 30 प्रतिशत छूट, ओपीडी निःशुल्क
मऊः इन दिनों मौसमी प्रतिकूलता के बीच तापमान में बहुत तेजी से वृद्वि हुई है। भयंकर गर्मी के बीच सेहत का ध्यान नहीं रखने पर हार्ट अटैक का खतरा बढ़ गया है। पुरुषों में 40 वर्ष और महिलाओं में 50 वर्ष के उपरांत हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है पर इन दिनों मौसम में आये परिवर्तन के कारण युवाओं पर भी यह संकट बढ़ गया है। शारदा नारायण हास्पिटल स्थित कैथलैब के कार्डियोलाजिस्ट डॉ दीपक राय ने यह बातें शनिवार को बताई। डॉ राय ने कहा कि शारदा नारायण हास्पिटल स्थित कैथलैब में मई माह भर हृदय रोग संबंधी सभी प्रकार की जांच में 30 प्रतिशत की छूट के साथ ओपीडी निःशुल्क किया जा रहा है। ऐसे में सभी लोगों को अपने हृदय संबंधी सभी प्रकार की जांच कराते हुए उसका सम्यक ध्यान रखने की आवश्यकता है जिससे गर्मी के कारण हृदय रोग के खतरे को टाला जा सके। -

मऊ के ग्राम पंचायत मीरपुर रहीमाबाद मे ग्राम प्रधान और सचिव ने सुनीता के खाते मे उतारी है लाखो की रकम
( ब्रह्मा नंद पाण्डेय )
मऊ। जिले के विकास खंड कोपागंज के ग्राम पंचायत मीरपुर रहिमाबाद मे ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा वर्ष २०२१ से अब तक गाव की एक महिला के खाते मे मजदूरी आदि की रकम को उतारने की खबर है। रिकॉर्ड के मुताविक इस महिला के खाते मे लाखो की सरकारी रकम उतारी गई है। महिला कौन है ? के तथ्य खंगाले जा रहे है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार जनपद मऊ के विकास खंड कोपागंज के ग्राम पंचायत मीरपुर रहीमाबाद के ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव ने आपसी मिली भगत से सुनीता पत्नी हरेंद्र चौहान के नाम उसके बैंक खाते मे ग्राम पंचायत के खाते से उसके ब्यक्तिगत खाते मे लाखो रुपये हड़प उतारने का काम किया है। सुनीता चौहान पत्नी हरेंद्र चौहान के ही खाते मे सरकरी इतनी बड़ी धनराशि क्यो उतारी गई है, यह सवालो के घेरे मे है।
क्या सुनीता ने ही पूरे गाव मे मजदूरी की है, आदि सवालों ने पूरे गाव मे शोर मचा रखा है।
सुनिता के खाते मे उतारी गई सरकारी रकम लाखो मे है उदाहरण के तौर पर खरी दुनिया ने केवल कुछ ही वाउचर को प्रमाण के रूप मे रखा है। ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलकर कर दिनांक 27/11/2021 को जूनियर स्कूल की बॉउंड्री उच्चीकरण गेट निर्माण के नाम पर वाउचर संख्या xvfc/2021-22/p/3 के माध्यम से 33804 रुपये की निकासी की गई है।दिनांक 2/7/22 को आर सीसी पटिया निर्माण कार्य के नाम पर वाउचर संख्या xvfc/2022-23/p/2 के माध्यम से 9800 की रकम को भी सुनीता पत्नी हरेंद्र के खाते मे उतार कर ग्राम प्रधान और सचिव ने सुनीता को अपने अपराधिक साजिस मे लेकर सरकारी धन की बंदरबाट की है।
दिनांक 22/3/24 को भी वाउचर संख्या xvfc/2023-24/P/39 के माध्यम से रुपये 12570 की धनराशि को ग्राम प्रधान सचिव ने सुनीता के माध्यम से धन का अहरण कर सरकारी धन का गबन किया है। दिनांक 20/1/2022 को पंचायत भवन मे टाइल्स एवं कायकल्प कार्य के नाम पर मजदूरी आदि के नाम पर वाउचर संख्या xvfc/2021-22 /p/6 के माध्यम से सरकारी धन रुपया 33662 की निकासी की है। दिनांक 31/3/22को कायकल्प के नाम वाउचर संख्या xvfc/2021-22/p/3 के माध्यम से सरकारी धन 22108 रुपये की फिर उपरोक्त सुनीता के खाते मे निकासी की गई है।
दिनांक को ह्यूम पाइप फिक्सिंग कार्य पर भुगतान के नाम पर वाउचर संख्या 5thsfc/2021-22/p/5 के माध्यम से 10572 रुपये की निकासी फिर उपरोक्त् सुनीता के नाम से की गई है। दिनांक 17/1/22 को वाउचर संख्या 5thsfc/2021-22/p/1 के माध्यम से पंचायत के नाम पर 6000रुप्ये की उपरोक्त सुनीता के माध्यमंसे निकासी की गई है। दिनांक 20/12/21को किसान इंटर कॉलेज से प्राइमरी स्कूल तक इंटर लॉकिंग निर्माण कार्य पर इंटर लॉकिंग मजदूरी पर उपरोक्त सुनीता के खाते मे फिर उपरोक्त सुनीता ने वाउचर संख्या xvfc/2021-22/p/4 के माध्यम से 60720 रुपये को उपरोक्त सुनीता के खाते मे फिर निकासी की गई है।
दिनांक 10/3/2022 को फिर उपरोक्त सुनीता के खाते मे जूनियर स्कूल मे इंटरलोकिंग के नाम पर मजदूरी के नाम पर वाउचर संख्या 5thsfc/2021-22/p/7के माध्यम से 43254 की निकासी की गई है। 12/1/22 को वाउचर संख्या xvfc/2021-22/p/5 के माध्यम से प्राइमरी स्कूल मे टाइल्स निर्माण के नाम पर रुपये 29748 की निकासी की गई है।
दिनांक 7/8/22 को वाउचर संख्याxvfc/2022-23/p/6 के माध्यम से ग्राम पंचायत मे विभिन्न स्थानों पर आर सीसी निर्माण के नाम पर मजदूरी की रकम को फिर उपरोक्त सुनीता के नाम पर 20478 की फिर निकासी की गई है। “खरी दुनिया” इस मामले मे विभागीय जाँच की उम्मीद रखते हुए समाज हित मे जांच की अपेक्षा रखती है।
-

मनरेगा क़े तहत जे सी बी का उपयोग कर हो रहा सरकारी धन का बंदर बाट
मऊ । जनपद क़े विकाश खण्ड रानीपुर के ब्राह्मण पुरा मे ग्राम प्रधान द्वारा पदीय अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए सरकार द्वारा चलाई गई मनरेगा योजना की धज्जिया उड़ाई जा रही है। मनरेगा मजदूरों की जगह पर ग्राम पंचायत मे पोखरी खुदाई मे जैसीबी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
विकास खण्ड रानीपुर क़े ग्रामसभा ब्रह्मण पुरा में बुधवार क़े दिन दिन दहाड़े, महुवा पोखरा की खुदाई ग्राम प्रधान अमित कुमार और सीक्रेटरी कृष्णकुमार द्वारा जेसीबी मशीन से खुदाई कराया जा रहा था। साथ में 5-10 मजदूर भी लगाए गये थे जो कि निशान मिटाने का काम कर रहें थे जब इस सम्बन्ध में प्रधान से पूछा गया तब उसने कहा कि, जिसको जो करना है कर ले,।
आलम यह है कि विकास खण्ड रानीपुर में प्रधान मनरेगा क़े अंतर्गत जे सी बी मशीन का उपयोग करके पोखरे कि खुदाई करके, फर्जी मास्टर रोल क़े जरिये अपने चाहितो क़े खाते में पैसे का भुगतान कराकर शरकारी धन का बन्दर बाट कर रहें है।
जब इस सम्बन्ध में सी डी ओ प्रशांत कुमार से बात किया गया, तो उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत हमें मिली है,हमने रानीपुर बी डी ओ क़ो जाँच क़े लिए कहा है, जाँच में जो दोसी पाए जायेंगे उनके खिलाफ कार्यवाई कि जायगी,मनरेगा में जे सी बी का प्रयोग नहीं करना है।
बुधवार क़ो ही बी डी ओ रानीपुर मौक़े पर पहुंचे तब तक जे सी बी हटा दिया गया था, और प्रधान द्वारा बतया गया मिट्टी कड़ी होने कि वजह से ट्रेक्टर चलवाया गया है,।
ज़ब इस सम्बन्ध में बीडीओ रानीपुर से पूछा गया तो उन्होंने प्रधान द्वारा बताये गये बात क़ो ही बताया ज़ब उन्हे मौक़े का बीडीओ दिया गया जिसमें जे सी बी साफ चाल रहा है,तब बीडीओ साहब ने कहाँ कि बात सत्य है जे सी बी तो चल रही है किन्तु उनको भी अपना पक्ष रखने का मौका देंगे इसके बाद कार्यवाई करेंगे, -

विदेश में फंसे बेटे को बचाने के लिए महिला ने लगाई राजीव राय से गुहार
सऊदी अरब में ड्राइवर है बेटा, घर का काम करवाने पर किया विरोध तो कोर्ट में केस किया
राजीव राय ने दी सांत्वना, मामले की पूरी जानकारी लेकर बचाने का करेंगे प्रयास
मऊ। मलेशिया में फंसे 14 बच्चों को वापस लाने के बाद क्षेत्र के लोगों का विश्वास समाजवादी पार्टी तथा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजीव राय पर बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को एक महिला अपने पूरे कुनबे के साथ उनके कैम्प पर पहुंची और फफक-फफक कर रोने लगी।
बलिया जिले के उभांव थाना अंतर्गत मझवलिया गांव की शान्ति देवी विदेश में फंसे अपने बेटे चंद्रिका यादव को बचाने की गुहार लगा रहीं थीं। उनका कहना था कि उनका बेटा चंद्रिका (45) गाड़ी चलाकर कमाने के लिए सऊदी अरब गया था। वहां पर जिस मालिक के लिए ड्राइवर की नौकरी कर रहा था, वह मालिक अपने घर का भी काम करने के लिए दबाव डाल रहा था। विरोध करने पर मारने पीटने लगा और वहां की कोर्ट में उस पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके चलते उनका परिवार दहशत में है। लोग खाना भी नहीं खा रहे हैं। गुरुवार सुबह शांति देवी अपनी बहू बिन्दू यादव, दो नातिनों सलोनी और गौरी तथा दो पोते अंश और अनुराग के साथ राजीव राय के कैम्प कार्यालय आईं और लोगों से मिलने की गुहार लगा रहीं थीं। जानकारी होते ही राजीव राय उनसे मिलने पहुंचे तो फफकते हुए उनके पैरों पर गिर पड़ी। वह और उनके बच्चे सभी फफक रहे थे। राजीव राय ने उन्हें दुलार और सम्मान के साथ ऊपर उठाया और समस्या के बारे में पूछताछ की। जानकारी लेकर उन्होंने उन्हें आश्वस्त किया कि वह मामले के बारे में पूरी जानकारी लेकर उनके बेटे को बचाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे।फंसे बेटे को बचाने के लिए महिला ने लगाई राजीव राय से गुहार
सऊदी अरब में ड्राइवर है बेटा, घर का काम करवाने पर किया विरोध तो कोर्ट में केस किया
राजीव राय ने दी सांत्वना, मामले की पूरी जानकारी लेकर बचाने का करेंगे प्रयास
मऊ। मलेशिया में फंसे 14 बच्चों को वापस लाने के बाद क्षेत्र के लोगों का विश्वास समाजवादी पार्टी तथा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजीव राय पर बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को एक महिला अपने पूरे कुनबे के साथ उनके कैम्प पर पहुंची और फफक-फफक कर रोने लगी।
बलिया जिले के उभांव थाना अंतर्गत मझवलिया गांव की शान्ति देवी विदेश में फंसे अपने बेटे चंद्रिका यादव को बचाने की गुहार लगा रहीं थीं। उनका कहना था कि उनका बेटा चंद्रिका (45) गाड़ी चलाकर कमाने के लिए सऊदी अरब गया था। वहां पर जिस मालिक के लिए ड्राइवर की नौकरी कर रहा था, वह मालिक अपने घर का भी काम करने के लिए दबाव डाल रहा था। विरोध करने पर मारने पीटने लगा और वहां की कोर्ट में उस पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके चलते उनका परिवार दहशत में है। लोग खाना भी नहीं खा रहे हैं। गुरुवार सुबह शांति देवी अपनी बहू बिन्दू यादव, दो नातिनों सलोनी और गौरी तथा दो पोते अंश और अनुराग के साथ राजीव राय के कैम्प कार्यालय आईं और लोगों से मिलने की गुहार लगा रहीं थीं। जानकारी होते ही राजीव राय उनसे मिलने पहुंचे तो फफकते हुए उनके पैरों पर गिर पड़ी। वह और उनके बच्चे सभी फफक रहे थे। राजीव राय ने उन्हें दुलार और सम्मान के साथ ऊपर उठाया और समस्या के बारे में पूछताछ की। जानकारी लेकर उन्होंने उन्हें आश्वस्त किया कि वह मामले के बारे में पूरी जानकारी लेकर उनके बेटे को बचाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे।