Category: उत्तर प्रदेश

  • एसपी मऊ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अंतर जनपदीय चोर को गिरफ्तार कर लाखों का आभूषण किया बरामद

    एसपी मऊ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अंतर जनपदीय चोर को गिरफ्तार कर लाखों का आभूषण किया बरामद

    सर्फराज अहमद

    मऊ । शीतला माता मंदिर से लाखों रुपए के आभूषणों को चुराने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक के डाक्टर इला मारन जी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अनिल सिंह, सरायलखंसी शैलेश सिंह ,दक्षिणटोला धर्मेंद्र सिंह के साथ सर्विलांस और स्वाट प्रभारी प्रमोद सिंह ने इस चोर तक पहुंचने में भूमिका निभाई है । एसपी मऊ ने इस प्रभारियों को 25 हजार रुपए का इनाम दिया है। पकड़ा गया चोर अंतर जनपदीय है जिसके ऊपर इसके पहले के कई मुकदमे भी दर्ज है । पुलिस ने इन चोर के पास से चोरी की कुल 41 अदद् पारदर्शी डिब्बे में सफेद व पीली धातु के चोरी के छोटे व बड़े जेवरात बरामद हुए है।

    पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ श्री इलामारन जी के द्वारा शीतला माता मन्दिर में चोरी की घटना के कुशल अनवारण हेतु कुल 103 टीमो का गठन किया गया था जो अपर पुलिस अधीक्षक श्री महेश सिंह अत्री के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर श्री अंजनी कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व व पर्यवेक्षण में विगत 02-03 दिनो से लगातार दिन व रात सीसीटीवी फुटेज अवलोकन, बैंक एकाउन्ट डिटेल अवलोकन व मोबाइल नम्बर के सर्विलांस, सीडीआर आदि के अवलोकन करते हुए थाना कोतवाली नगर मऊ अन्तर्गत शीतला माता मन्दिर में चोरी की घटना में शामिल चोर अभियुक्त 1. दीपक राय पुत्र देवानन्द राय निवासी ग्राम बेटा बरकला थाना जमनिया जिला गाजीपुर उम्र करीब 26 वर्ष को कल दिनांक 05.03.2025 समय करीब 21.20 बजे मुहल्ला कासिम पोखरी थाना कोतवाली नगर मऊ से कुल 41 अदद् पारदर्शी डिब्बे में सफेद व पीली धातु के चोरी के छोटे व बड़े जेवरात के साथ गिरफ्तार किया गया। मुकदमा वादी द्वारा एफ.आई.आर. में कुल 50 नग जेवरात चोरी की बात की गयी थी जिसमे से कुल 41 नग जेवरात बरामद हो चुके है। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया है कि कुल 47 नग जेवरात चोरी किया गया था। कुल 97% चोरी के जेवरातो की बरामदगी हो चुकी है। उक्त अभियुक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर मऊ में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

    गिरफ्तारी व अनवारण का विवरण उक्त अभियुक्त एक शातीर किस्म का अभ्यस्त आपराधी है जो बड़े बड़े मन्दिरो में किमती मूर्ति व जेवरात आदि को चोरी कर घटना को अंजाम देते है जिन्हे पकड़ने हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ द्वारा कुल 03 टीमो का गठन किया गया था जो श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय

    के कुशल निर्देशन में कार्य कर रहे थे व क्षेत्राधिकारी नगर श्री अंजनी कुमार पाण्डेय खुद मौजूद रहकर गठीत तीनी

    टीमों का नेतृत्व कर रहे थे जिसका विवरण निम्न है –

    टीम प्रथम – प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर व एसओजी व स्वाट टीम प्रभारी उ.नि. श्री प्रमोद कुमार सिंह जनपद मऊ द्वारा दबिश व सर्विलांस आदि का कार्य सम्पादित किया जा रहा था। टीम द्वितीय – प्रभारी निरीक्षक,शैलेश सिंह थाना सरायलखन्सी व प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ द्वारा पूछताछ छानबीन आदि का कार्य सम्पादित किया जा रहा था।टीम तृतीय – उ0नि0 ओम सिंह व उ.नि. अमित सिंह चौकी संस्कृत पाठशाला थाना कोतवाली नगर मऊ द्वारासीसीटीवी फुटेज आदि का कार्य सम्पादित किया जा रहा था।

    शीतला माता मंदिर के पुजारी दीपक महराज ने एएसपी महेश चंद्र अत्री साहब और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अनिल जी को किया सम्मानित

    मऊ। शीतला माता मंदिर में बीते रविवार की रात को चोरों ने मां शीतला के लाखों रुपए के आभूषणों को चोरी कर लिया था। अलसुबह पूजन को मंदिर पर आए पुजारी को घटना की जानकारी होते ही शीर्ष अधिकारियों के साथ समिति के लोगो को जानकारी दी थी, मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए एसपी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री , क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह समेत 8 अफसरों ने रात दिन एक कर के मामले को चौथे दिन चोरी का पर्दाफाश करते हुए चोरी के आभूषणों को बरामद करने में सफलता पाई । एसपी डॉ इलामरन जी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए मंदिर के पुजारी ने अपर पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारियों को सम्मानित किया । पूरा नगर जिले के एसपी और उनके अफसरों की प्रशंसा कर रहा है ।

  • dig की समीक्षा बैठक में अपराध पर अंकुश को जारी हुए निर्देश

    dig की समीक्षा बैठक में अपराध पर अंकुश को जारी हुए निर्देश

    सरफराज अहमद

    मऊ। आगामी होली, रमजान त्योहारों के दृष्टिगत बुधवार को पुलिस लाईन मऊ में श्री सुनील कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़, परिक्षेत्र आजमगढ़ की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।_ इस दौरान, पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी, अपर पुलिस अधीक्षक मऊ, समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। इस दौरान महोदय द्वारा अपराध समीक्षा की गयी तथा शांति/कानून व्यवस्था के विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुये निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गये-


    *1* . गंभीर घटना कारित होने पर तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया जाय एवं उच्चाधिकारियों को ब्रीफ किया जाय।
    *2* . जनशिकायतों/आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों का निस्तारण अतिशीघ्र गुणवत्तापूर्ण किया जाय तथा मौके का भ्रमण अवश्य किया जाय।
    *3* . अपराधों को रोकने हेतु पैदल गस्त एवं पिकेट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
    *4* . बीट व्यवस्था प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ किया जाय।
    *5* . गोवध के मामलों में अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा/गैंगेस्टर की कार्यवाही अवश्य की जाय।
    *6* . अवैध म़द्य निष्कर्षण/बिक्री/परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाया जाय तथा सम्भावित क्षेत्रों में निरंतर चेकिंग/दबिश की कार्यवाही की जाय एवं इस अपराध में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही की जाय।
    *7* . लूट की घटनाओं को रोकने हेतु पूर्व में संलिप्त रहे अपराधियों का अभियान चलाकर सत्यापन किया जाय तथा उनके विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाय।
    *8* . जमीन सम्बन्धी विवादों में राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर मौके का भ्रमण कर समाधान कराया जाय।
    *9* . सम्पूर्ण समाधान तहसील/थाना दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण 05 दिवस में अवश्य कर लिया जाय।
    *10* . महिला सम्बन्धी अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाय।
    *11* . आगामी होली, रमजान त्यौहार के अवसर पर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर गस्त/पिकेट की व्यवस्था की जाय।
    *12* . सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि बनायें रखें तथा अफवाहों का खंडन अतिशीघ्र करें।
    *13* . संगठित अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाय।
    साथ ही साथ महोदय द्वारा पुलिस लाइन में स्थित पुलिस प्रशिक्षण (आरक्षी) जेटीसी व आरटीसी बैरक का भ्रमण कर पायी गयी कमियों को दुर करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया ।

  • मऊ में धरने पर माँ शीतला माता मंदिर के पुजारी व भक्त, चोरी गई श्रृंगार सामग्री के मिलने पर ही मा की पूजा पर अड़े लोग

    मऊ में धरने पर माँ शीतला माता मंदिर के पुजारी व भक्त, चोरी गई श्रृंगार सामग्री के मिलने पर ही मा की पूजा पर अड़े लोग

    सरफराज अहमद
    मऊ। नगर के शीतला माता मंदिर में एक माह पहले भी चोरी की घटना को चोरो नी अंजाम दिया था, इस घटना के बाद पुजारी ने मामले से समिति के अध्यक्ष को जानकारी दी थी लेकिन उस मामले आज तक कार्यवाही नहीं हुई, पुजारी समेत दर्जनों भक्त इस समय माँ शीतला मंदिर के परिसर में धरने बैठे हैं, धरनारत लोगो का कहना हैं कि माँ का श्रृंगार के आने के बाद ही माँ के चेहरे से पता हटेगा, और माँ की पूजा होगी।

    एक ब्यक्ति ने बताया कि मंदिर में इसके पहले हुई घटनाओ कि जानकारी मंदिर समिति के अध्यक्ष को दी गई थी, जिस पर आज तक कार्यवाही नहीं हुई, नहीं पूर्व में हुई चोरी का सामान ही बराद किया जा सका।

    पुजारी की माने तो मंदिर परिसर में में चोरी की यह दूसरी घटना हैं, समिति मंदिर कि सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठती हैं, इसके ओहले मंदिर परिसर में पी ए सी के लोग रहा करते थे, जहा पी ए सी रहती थी अब वहा होटल खोल दिया हैं, समिति केवल पैसे को लेकर अलर्ट मोड में रहती हैं। समाचार लिखें जाने तक पुलिस चोरो तक पहुंचने में चारो के जाने और आने के रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगलने में जुटी हैं।

  • मऊ में शीतला माता मंदिर में लाखो की चोरी, जाँच में जुटी पुलिस

    मऊ में शीतला माता मंदिर में लाखो की चोरी, जाँच में जुटी पुलिस

    सरफराज अहमद
    मऊ। नगर के शीतला माता मंदिर में बीती रात छोड़ो ने घुस के उनके मुकुट सहित लाखो के आभूषण चोरी कर लिए, अलसूबह पूजा को पहुचे पुजारी नो घटना की जानकारी के बाद, यह आपराधिक कृत्य सार्वजानिक हुआ. फिलहाल मौके पर पुलिस जाँच कर रही हैं, सीसीटीवी फूटेज में मुँह बंधे दो चोरो को देखे जाने कि बात कही जा रही हैं।


    पुलिस सूत्रों के अनुसार नगर के शीतला माता मंदिर में बीती रात चोरो ने घुस कर लाखो के आभूषण चुरा लिए, अलसूबह पूजन को पहुचे पुजारी ने लोगी को घटना की जानकारी दी, फिलहाल मौके पर पुलिस जाँच में जुटी हैं, मौके से सीसीटीवी फोटेज में मुँह बांधे दो चोरो को देखे जाने का दावा किया जा रहा हैं।

  • प्रयागराज के कुम्भ मेले में भगदड़, कई घायल, नियंत्रण में स्थिति

    प्रयागराज के कुम्भ मेले में भगदड़, कई घायल, नियंत्रण में स्थिति

    मऊ / प्रयागराज। प्रयागराज के कुम्भ मेले में मौनी अमावश्या के स्नान के दौरान भगदड़ मच गई, इस दौरान कई लोगो के घायल और लापता होने की खबर हैं. मेला प्रसाशन बचाव के साथ नियंत्रण में जुटा हुआ हैं

    पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रयागराज के कुम्भ मेले में उस समय भगदड़ मच गई ज़ब मौनी अमावश्य के समय स्नान को लेकर पब्लिक रास्ते में थी. भगदड़ कब क्यों और कैसे हुई, इसको लेकर अभी आधिकारिक पुस्टि खरी दुनिया के हाथ नहीं लगी हैं, बहरहाल समाचार दिए जाने तक मौके पर स्नान कार्य बाधित होने के बाद लोगो का स्नान शुरू हो चुका हैं स्थिति नियंत्रण में हैं, लेकिन अभी अखाड़ों से लोगो को स्नान को लेकर तैयारियो का दौर हैं, जिस अखाड़ों में कम सन्यासी हैं उन्हें कम समय और जिनमे अधिक सन्यासी लोग हैं उन्हें स्नान को कम समय से अधिक समय दिया गया हैं, महानिर्मानी अखाडा को सबसे पहले स्नान कराया जाएगा

  • मऊ में पेटीएम बना फ़्रॉड का माध्यम, 66,752 रुपये को पुलिस ने कराया वापस

    मऊ में पेटीएम बना फ़्रॉड का माध्यम, 66,752 रुपये को पुलिस ने कराया वापस

    सरफराज अहमद
    पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साइबर अपराध के माध्यम से आंनलाइन ठगी गयी धनराशि वापस दिलाने व साइबर अपराध पर प्रभावी कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में थाना दक्षिणटोला साइबर पुलिस टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुए पेटीएम के माध्यम से पीडित शमीम अहमद नि0 डोमनपुरा गोलवा थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ के कुल धनराशि 28,000 रुपये की सम्पूर्ण धनराशि अथक परिश्रम कर उनके खाते में वापस कराया गया।

    आवेदक द्वारा उच्चाधिकारियों व थाना दक्षिणटोला के अधिकारी/ कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया । साइबर अपराध किसी के साथ और किसी भी प्रकार से घटित हो सकता है। बस जागरुक रहकर ही साइबर से बचा जा सकता है।
    बरामदकर्ता पुलिस टीम–
    प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, निरीक्षक अपराध श्री राजीव कुमार, क0ऑ0 रविकांत सौंधिया, म0का0 प्रीति सिंह, का0 मुकेश भारती थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ।
    साथ ही साथ थाना घोसी साइबर पुलिस टीम द्वारा अन्जान व्यक्ति द्वारा वादी के खाते से निकाले 38752 रुपये पीडित नरेन्द्र चौरसिया पुत्र मदन चौरसिया निवासी कस्बा खास थाना घोसी जनपद मऊ के कुल धनराशि 38752 रुपये की सम्पूर्ण धनराशि वापस कराया गया।

  • मऊ में ई रिक्शा चालक को पीट रहें दारोगा की वायरल हुई वीडीओ

    मऊ में ई रिक्शा चालक को पीट रहें दारोगा की वायरल हुई वीडीओ

    सरफराज अहमद
    मऊ। कोतवाली के हठीमदारी पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा ई रिक्सा चालक को मारने पीटने की एक वीडीओ वायरल हो रही हैं। वीडियो की खरी दुनिया पुस्टि नहीं कर रही हैं.।

    वीडीओ में दारोगा के द्वारा ई रिक्शा चालक को इस लिए पीटते देखा जा रहा क्योंकि उसने पिट रहें पुलिस कर्मचारी के साथी को कही ले जाने से मना कर दिया हैं। पीटने के बाद पुलिस कर्मचारी द्वारा रिक्शा पर बैठ कर, उसे साथ ले जाया गया

  • वित्तीय घोटाले में हटाई गई प्रधान,  प्रधान पति ने विद्यालय में किया हंगामा पठन पाठन में उत्पन्न किया अवरोध, तहरीर

    वित्तीय घोटाले में हटाई गई प्रधान, प्रधान पति ने विद्यालय में किया हंगामा पठन पाठन में उत्पन्न किया अवरोध, तहरीर

    प्रधानाध्यापक को दी जान मारने की धमकी

    प्रधानाध्यापक ने डीएम-एसपी और बीएसए से लगाई गुहार

    सरफराज अहमद
    मऊ ।घोसी ब्लॉक के अंतर्गत इटौरा डोरीपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में बुधवार को वित्तीय घोटाले में हटाई गई प्रधान के पति ने अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर हंगामा किया। पठन-पाठन में अवरोध उत्पन्न किया। प्रधानाध्यापक के मना करने पर उनको जान मारने की धमकी दी।

    विद्यालय की छुट्टी हो जाने के बाद बच्चों को ट्रॉफी का लालच देकर निर्माणाधीन रास्ते पर ईंटें उठवा कर वीडियो बनाया। इस संबंध में प्रधानाध्यापक ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रार्थना पत्र लेकर पूर्व प्रधान के पति के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है जिससे विद्यालय में पठन-पाठन का माहौल बाधित न हो।

    बता दें कि इटौरा डोरीपुर में विकास कार्यों में लगभग 8 लाख से अधिक की वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर जिलाधिकारी ने गांव की तत्कालीन प्रधान अनुपमा देवी को पद से हटकर विकास कार्यों को करने के लिए त्रिस्तरीय समिति का गठन किया है ।वर्तमान में समिति की ओर से विद्यालय पर जाने वाले मार्ग पर इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य में मनरेगा मजदूर और मिस्त्री कार्य कर रहे हैं।

    प्रधानाध्यापक द्वारा उच्चाधिकारियों को दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार अनुपमा देवी के पति गोविंद राजभर ने अपने कुछ समर्थकों के साथ आकर विद्यालय परिसर में हंगामा किया। प्रधानाध्यापक के मना करने पर उनसे अभद्रता की एवं जान मारने की धमकी दी ।विद्यालय में हंगामा करने से पठन पाठन बाधित हो गया। प्रधानाध्यापक ने गोविंद राजभर से कहा कि विद्यालय के समय में परिसर में बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न मत करिए।

    लेकिन गोविंद राजभर पर इसका कुछ असर नहीं पड़ा उल्टे उसने प्रधानाध्यापक को धमकियां देना शुरू किया। इतना ही नहीं विद्यालय की छुट्टी हो जाने के बाद बच्चों को टाफी देकर उनसे रास्ते पर ईंट उठवाकर वीडियो बनाया और उसे वीडियो को उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया। इस संबंध में प्रधानाध्यापक रूपेश पांडेय का कहना है कि जब समिति की ओर से मनरेगा मजदूर काम कर ही रहे हैं तो फिर बच्चों से ईंटें उठवाने की बात घोर हास्यास्पद लगती है, यह निराधार आरोप है और पूर्व प्रधान के पति द्वारा गंवई राजनीति में बच्चों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न की जा रही है और विद्यालय में पठन-पाठन का माहौल खराब किया जा रहा है ।

    उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है।

  • मऊ में आधा दर्जन पत्रकारों पर रंगदारी सहित कई आरोप में मुकदमा दर्ज

    मऊ में आधा दर्जन पत्रकारों पर रंगदारी सहित कई आरोप में मुकदमा दर्ज


    मऊ। एक शिक्षिका से रंगदारी मांगने सहित बी एन एस कि कई अन्य धाराओं में पुलिस ने लम्बी जड्डो झड़ के बाद जिले के आधा दर्जन पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दीं हैं


    पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़िता एक सरकारी विद्यालय में अध्यापिका हैं आरोपी पत्रकारों पर शिक्षिका के बिद्यालय पर पत्रकारों द्वारा समूह में पहुंच कर घंटो रुक कर वहा पर अनर्गल आरोप लगाते हुए खबर रोकने के नाम पर खर्चे के मद में रंगदारी मांगने का आरोप हैं, अधिक जानकारी के लिए निचे की हेडिंग को क्लिक करें।

    पुलिस मामले में सुचना प्रोद्योगिकी अधिनियम कि धारा 67 भीं जोड़ी हैं
    बहरहाल मामले में पुलिस जाँच कर रही हैं। आरोपियों में 1 – एबीपी न्यूज से राहुल सिंह,भारत समाचार से विनय ज्ञानचंद, न्यूज18 लोकल से राजीव शर्मा, दैनिक भास्कर डिजिटल से अमित सिंह चौहान, यूट्यूबर संजय यादव

  • मऊ में अनधिकृत रूप से सरकारी स्कूल में प्रवेश कर पठन पाठन को अवरुद्ध करने व सरकारी कार्यों में बाधा डालने के आरोप में 4 पत्रकारों पर कभी भी दर्ज हो सकता हैं मुकदमा

    मऊ में अनधिकृत रूप से सरकारी स्कूल में प्रवेश कर पठन पाठन को अवरुद्ध करने व सरकारी कार्यों में बाधा डालने के आरोप में 4 पत्रकारों पर कभी भी दर्ज हो सकता हैं मुकदमा

    सरफराज अहमद
    मऊ। मऊ में कुछ ब्यक्तियो के द्वारा खुद को पत्रकार बताते हुए सरकारी कार्यों में बाधा डालने और सरकारी कर्मचारी को धमकिया जाने कि खबर हैं। मामले में प्राथमिक बिद्यालय में अध्यापिका रागनी मिश्रा के द्वारा शनिवार को पुलिस अधीक्षक डा इलामारन जी को प्रार्थना पत्र दें कर न्याय की गुहार लगाई गई हैं, मामले में कभी भी प्रथमिकी दर्ज हो सकती हैं।


    पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित अध्यापिका ने एसपी मऊ को शनिवार को जिस अप्लीकेशन के साथ न्याय की गुहार लगाई हैं उसका कुछ अंश इस प्रकार हैं जिसको अध्यापिका से लेकर साभार प्रकाशित किया जा रहा हैं।

    विषयः-दिनांक-12.12.2024 को प्रभारी निरीक्षक, थाना सरायलखन्सी, मऊ को दिये गये तहरीर के क्रम में श्री राहुल सिंह, अभिषेक सिंह, अमित सिंह चौहान, संजय यादव, राजीव शर्मा व विनय ज्ञानचन्द के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के सम्बंध में।

    महोदय,

    सादर निवेदन के साथ अनुरोध करना है कि प्रार्थीनी बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापिका है व साथ में कथावाचक भी है। प्रार्थीनी के विद्यालय में बिना सक्षम स्तर की अनुमति के ही अपने को पत्रकार बताते हुए श्री राहुल सिंह, अभिषेक सिंह, अमित सिंह चौहान, संजय यादव, राजीव शर्मा व विनय ज्ञानचन्द विद्यालय में घुस कर सबको डरा धमकाकर मेरे विरूद्ध विडियों बनाया और धनउगाही के मकसद से सोशल मिडिया पर वायरल किया।

    इन लोगों द्वारा प्रतिमाह 10000 रू0 की मांग की गयी और न देने पर बी०एस०ए० को आधार बनाकर बदनाम करने की धमकी भी दी गयी। उपरोक्त पत्रकारों द्वारा मेरे चरित्र व व्यक्तिगत जीवन पर आघात किया गया है, जिससे मैं पूरी तरह आहत हूं। पूरी बात मैने अपने प्रत्यावेदन दिनांक-12.12.2024 में लिखा है।

    थानाध्यक्ष महोदय द्वारा 24 घण्टे के अन्दर कार्यवाही की बात कही गयी थी, परन्तु अब तक आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। यह लोग सोशल मीडीया के माध्यम से रोज मुझे अपमानित करने का काम कर रहे हैं और आत्महत्या के लिए उक्सा रहे हैं। अमित चौहान द्वारा तो फेसबुक पर सैंया भये कोतवाल तो डर काहें का जैसा घृणित पोस्ट किया गया है।

    यह भी अवगत कराना है कि दिनांक 12.12.2024 को जब मैं प्राथमिकी दर्ज कराने जा रही थी तो मेरे मो० पर 9621881409 न0 से धमकी भरा फोन आया और एफ०आई०आर० दर्ज न कराने व कार्यवाही करा देने की बात कही गयी।

    अतः दिनांक-12.12.2024 को दिये गये प्रत्यावेदन को संलग्न कर महोदय से निवेदन है कि श्री राहुल सिंह, अभिषेक सिंह, अमित सिंह चौहान, संजय यादव, राजीव शर्मा व विनय ज्ञानचन्द के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु सम्बंधित थाना प्रभारी को निर्देशित करने का कस्ट करें।