Category: उत्तर प्रदेश

  • यूपी के पांच जिला जजों का तबादला, संजीव पांडेय बने वाराणसी के जिला जज

    यूपी के पांच जिला जजों का तबादला, संजीव पांडेय बने वाराणसी के जिला जज

    प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने पांच जिलों के जिला जजों का तबादला कर दिया है। संजीव पांडेय को वाराणसी का जिला जज बनाया गया है। इसके साथ ही अन्य जिला अदालतों को नए जिला जज मिले हैं।

    महानिबंधक राजीव भारती की ओर से जारी स्थानांतरण सूची में बागपत के जिला जज संजीव पांडेय को अब वाराणसी का जिला जज बनाया गया है। सिद्धार्थनगर के जिला जज संजय कुमार मलिक को बागपत की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह बस्ती के पीठासीन अधिकारी, भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास एवं पुनर्वास प्राधिकारी विजेंद्र कुमार सिंह को सिद्धार्थनगर का जिला जज बनाया गया है। जबकि, ललितपुर के जिला जज चंद्रोदय कुमार को कन्नौज का, झांसी वाणिज्यिक न्यायालय के पीठासीन अधिकारी रवींद्र विक्रम सिंह को सोनभद्र का जिला जज बनाया गया है।

  • तेज आंधी में बिजली के तार से निकली चिंगारी में गेहूं की फसलें खाक

    तेज आंधी में बिजली के तार से निकली चिंगारी में गेहूं की फसलें खाक

    हमीरपुर,। कुरारा विकास खंड क्षेत्र के डामर गांव में शुक्रवार को आई आंधी से विद्युत आपूर्ति के दौरान तार से निकली चिंगारी से गेंहू की फसल में आग लग गई। जिससे तीन किसानों का नुकसान हुआ है। वही ग्रामीणों ने एकत्र होकर आग पर काबू पाया। तथा दमकल दस्ते को घटना की जानकारी दी।

    कुरारा क्षेत्र के डामर गांव में आज शाम पांच बजे के लगभग आई आंधी से कुतुबपुर खोड़ जाने वाले सड़क किनारे खेतों में खड़ी गेंहू की फसल में विद्युत आपूर्ति के दौरान हुई स्पार्किंग से गिरी चिंगारी से गेंहू की फसल में आग लग गई। जिससे गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। लोगों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने एकत्र होकर आग पर काबू पाया।

    इस आग की घटना में गांव निवासी महेश कुमार की डेढ़ बीघा गेंहू की फसल, राधे कृष्ण की दो बीघा गेंहू की फसल, सुखदेव की डेढ़ बीघा गेंहू की फसल आग की चपेट में आ गई। जिससे गेंहू की फसल का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत लाइन जर्जर होने के कारण आए दिन विद्युत तार टूटने की घटनाएं बढ़ रही है। एक सप्ताह पूर्व कुशौली पुरवा गांव में भैंसा पाली गांव को गई विद्युत लाइन का तार टूटकर गिर जाने से ओमप्रकाश की एक बीघा गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई थी।

    डामर गांव निवासी पंकज के चना की फसल विद्युत तार टूटने से जल गई थी। मजदूर मौके पर होने पर फसल बच गई थी। कुरारा देहात फीडर से ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाली विद्युत लाइन के तार पुराने व जर्जर हो चुके हैं। गर्मी के मौसम में आंधी तूफान आने से तार से चिंगारी निकल कर गेंहू की फसल में गिर रही है। जिससे फसल जल रही है।

    किसान बाबू सिंह ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर में विद्युत विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति शाम पांच बजे तक बंद रहती थी। लेकिन आज दिन भर विद्युत आपूर्ति होती रही है। जिससे आगजनी की घटना हो गई है। वही दमकल दस्ते भी एक घंटा देरी से मौके पर पहुंचे। तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था।

  • वाराणसी : दरोगा पर हमले के तीन आरोपियों ने किया कोर्ट में आत्म समर्पण, भेजे गए जेल

    वाराणसी : दरोगा पर हमले के तीन आरोपियों ने किया कोर्ट में आत्म समर्पण, भेजे गए जेल

    वाराणसी,। दशाश्वमेध थाने में तैनात दरोगा आनंद प्रकाश के साथ मारपीट, वर्दी फाड़ने और बिल्ला नोचने के मामले में आरोपित तीन हमलावरों ने शुक्रवार को न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया। अदालत ने रिमांड बनाने को लेकर दोनों पक्षों की बहस के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।

    अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सप्तम) वर्तिका शुभानंद की कोर्ट में आरोपित नीतीश सिंह, सनी गुप्ता और संतोष सिंह उर्फ़ गप्पू सिंह के अधिवक्ताओं ने तीनों का न्यायिक रिमांड बनाए जाने का कोर्ट से अनुरोध किया। जिस पर अभियोजन अधिकारी राघवेंद्र सिंह, बृजेश पटेल और विजय पाण्डेय ने आत्मसमर्पण प्रार्थना पत्र पर पहले वांछित आख्या मंगवाने की बात कही। इस पर बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने आपत्ति की और उच्च न्यायालय की नजीरें दाखिल की। दशाश्वमेध थाने पर तैनात उपनिरीक्षक आनंद प्रकाश ने दशाश्वमेध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

    आरोप था कि 7/8 अप्रैल 2024 की रात्रि को वह क्षेत्र में गस्त करते हुए गोदौलिया चौराहे पर पहुंचे, जहां पर दर्शनार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान एक नारंगी रंग की बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर एक व्यक्ति बांसफाटक से दशाश्वमेध की तरफ जा रहा था। जब उसे रोककर नम्बर प्लेट न होने, हेलमेट न लगाने, गाड़ी का कागजात मांगा गया, तब वह वाहन सवार अपशब्दों का प्रयोग करने लगा। उसी दौरान दो मोटर साइकिल से कुछ युवक आए जो इनके साथी थे। फिर वहां 10-15 अन्य अज्ञात युवक बुलाने पर पहुंचे। सभी मिलकर मुझे, हमराही पुलिस वालों को गालीगलौज देते हुये धक्का मारकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद सभी अफरा-तफरी में इधर-उधर भागने लगे। इसके बाद हमलावरों ने मेरे वर्दी के बटन बिल्ला स्टार नोच दिया तथा सरकारी वाहन में तोड़फोड़ की। वीडियो फुटेज को देखने के बाद पता चला कि नितिश सिंह, नितेश नरसिंघानियां, राहुल सिंह, सन्नी गुप्ता, संतोष सिंह उर्फ़ गप्पू सिंह तथा अन्य अज्ञात लोग हैं। दरोगा आंनद प्रकाश की तहरीर पर नीतीश सिंह, नितेश नरसिंघानी, राहुल सिंह, सन्नी गुप्ता, गप्पू सिंह सहित 15 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज है।

  • बहुजन आंदोलन पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और महिला अधिवक्ता पर कोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज

    बहुजन आंदोलन पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और महिला अधिवक्ता पर कोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज

    मुरादाबाद। बहुजन आंदोलन पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संभल के सरायतरीन निवासी हामिद अली व महानगर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के नवीननगर निवासी महिला अधिवक्ता समीक्षा अग्रवाल के खिलाफ मारपीट के मामले में थाना पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज कर लिया। यह मुकदमा बहुजन आंदोलन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता पवन कुमार गौतम की तहरीर के आधार पर पंजीकृत किया गया है।

    थाना मझोला के बुद्धि विहार निवासी अधिवक्ता पवन कुमार गौतम ने बताया कि कचहरी में उनकी पत्नी जिस चैंबर में बैठी थी, वहां उनकी हामिद अली और समीक्षा अग्रवाल से वर्ष 2020 में बातचीत हुई थी। उस समय हामिद अली ने खुद को अधिवक्ता और डाक्टर बताकर पार्टी में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी। जिस पर उन्होंने हामिद अली को पार्टी का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त कर दिया था। फिर वर्ष 2023 में हामिद ने उनसे नगर निगम में महापौर पद का चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। चुनाव प्रचार के लिए महानगर में हामिद के नाम के बैनर-पोस्टर भी लगे थे।

    पवन कुमार गौतम का कहना है कि हामिद अली के अधिवक्ता न होने का उन्हें कोई संदेह नहीं था। लेकिन, जब साफ हो गया कि वह अधिवक्ता नहीं हैं तो उन्होंने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था और महापौर पद का टिकट भी काट दिया था, जिससे हामिद नाराज था। फिर उसने उनके विरुद्ध पूर्व में दुष्कर्म के आरोप में दर्ज मामले में ब्लैकमेल करने लगा था। इसके लिए उसने समीक्षा अग्रवाल से मिलकर रिकार्ड भी निकलवा लिए थे, जिसे वायरल करने की धमकी देकर आरोपी हामिद दो लाख रुपये मांग रहा था।

    पीड़िता का आरोप है कि हामिद अली और समीक्षा अग्रवाल ने कई बार उन्हें जातिसूचक शब्द कहते हुए अपमानित किया। इसकी शिकायत थाने से लेकर पुलिस अधिकारियों तक की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। बाद में परेशान होकर कोर्ट में अर्जी लगाई। अर्जी पर सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने एफआईआर के आदेश दिए।

    थाना सिविल लाइन इंस्पेक्टर आरपी शर्मा ने बताया कि मामले में कोर्ट के आदेश के बाद तहरीर के आधार पर गुरुवार को दोनों नामजद आरोपितों के खिलाफ मारपीट, धमकी देने और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

  •  युवतियों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने वाले मनबढ़ों से मुठभेड़, दो को लगी गोली, एक फरार

     युवतियों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने वाले मनबढ़ों से मुठभेड़, दो को लगी गोली, एक फरार

    देवरिया। गौरीबाजार थाना क्षेत्र में दो युवतियों ज्वलनशील पदार्थ फेंकने वाले तीन बदमाशों से गुरुवार देर शाम को एसओजी और गौरीबाजार पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो लोगों के पैर में गोली लगी, जबकि एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गया।

    गौरीबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की दो युवती साइकिल से कस्बा में आ रही थी। गौरीबाजार-हाटा मार्ग पर पहुंची थी कि बाइक सवार बदमाशों ने युवतियों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। जिससे एक युवती का चेहरा झुलस गया और दूसरी युवती का हाथ जल गया।

    मामले में युवती के पिता की तहरीर पर गौरीबाजार पुलिस ने पर मुकदमा अपराध संख्या 156/24 धारा 326(ए) आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

    पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पुलिस की तीन टीम बनाकर युवकों की तलाश के लिए लगाया। एसओजी और गौरीबाजार पुलिस ने गुरुवार की देर शाम को मुखबिर ने सूचना दी कि तीनों युवक बाहर भागने वाले हैं। पुलिस और एसओजी ने गुरुच घाट के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच बाइक पर सवार तीन युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही एक मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवक बाइक को पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे। इसी बीच बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और बदमाश नीचे गिर गए। मनबढ़ों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में शेखर पुत्र शंकर निवासी लंगड़ी देवकुआं थाना गौरीबाजार और दारा सिंह पुत्र स्व. किशुन सिंह निवासी देवगांव थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया के पैर में गोली लगी। तीसरा अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जिसका पुलिस अभिरक्षा में इजाल चल रहा है।

    इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि मुठभेड़ में दो लोगों के पैर में गोली लगी, जबकि एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस गिरफ्तारी करने के लिए टीम बना कर दबीश दे रही है।

  • यूपी के वाराणसी मे एक दरोगा का लात घुसे से स्वागत, चार को पुलिस पर छोड़ने का आरोप

    यूपी के वाराणसी मे एक दरोगा का लात घुसे से स्वागत, चार को पुलिस पर छोड़ने का आरोप


    प्रयागराज /वाराणसी। यूपी मे राम राज्य की तस्वीर एक्स हेंडल पर वायरल हो रही है जो समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव द्वारा अपने ट्विटर हेंडल से जारी किया गया है।


    इस वायरल वीडियो मे हिंदूवादी संगठन के लोगो के द्वारा एक इंस्पेक्टर की लात घुसो से स्वागत किया जा रहा है। इसी विडिओ मे दरोगा द्वारा थाने मे रिपोर्ट लिखवाने का भी उल्लेख किया गया है।

    मामले मे पुलिस ने चर युवकों को हिरासत मे भी लिया लेकिन उपर से आये दबाव के कारण पुलिस पर उन्हे छोड़ने का आरोप भी लग रहा है। मामला वाराणसी के गोदौलिया चौराहे का है। दरोगा का नाम आनंद प्रकाश बताया जा रहा है

  • मृतक का दत्तक पुत्र बना मऊ मे हथिया ली नौकरी, मृतक रिस्ते मे था चाचा

    मृतक का दत्तक पुत्र बना मऊ मे हथिया ली नौकरी, मृतक रिस्ते मे था चाचा

    हाल ए जिला विकास अभिकरण मऊ
    मऊ। जिले के एक विकास खंड मे स्थापना बाबू के पद पर तैनात एक ब्यक्ति द्वारा तथ्यगोपान और जालसाजी की बदौलत मृतक आश्रित कोटे मे नौकरी हथियाये जाने की खबर है।


    विभागीय सूत्रों के अनुसार एक ब्यक्ति के द्वारा मृतक आश्रित कोटे से नौकरी हथियाये ब्यक्ति के द्वारा चाचा के मरने के बादक्ष् तथ्यगोपण और जलसाजी कर नौकती हथियाने को लेकर शासन मे शिकायत दी जा चुकी है।

    इस शिकायत के बाद विभाग मौन साधे बचाव मे है जबकी मामला फ़्रॉड करते हुए सरकारी धन को हड़पने का है।

    सूत्रों पर यकीन करे तो बाबू दूरदृष्टि रखने वाले ब्यक्ति है। बाबू ने अपने चाचा की मौत के बाद खुद को उनका दत्तक पुत्र बताकर जिला बिकास अभिकरण मे नौकरी हथियाने मे सफल रहे है वर्तमान मे वह जिला मुख्यालय से दूर दो विकास खंडो मे अवस्थापना बाबू के पद पर तैनात है। एक भजपा नेता द्वारा इस मामले मे शासन मे शिकायत भी की गई है।

  • शारदा नारायण हॉस्पिटल के चिकित्सक संजय सिंह के पिता ने ली दुनिया से विदाई

    शारदा नारायण हॉस्पिटल के चिकित्सक संजय सिंह के पिता ने ली दुनिया से विदाई

    मऊ। शारदा नारायण हॉस्पिटल के चिकित्सक संजय सिंह के पिता ने बीती रात अपने पुत्र के हॉस्पिटल की सेवा ले दुनिया से विदा हो गये । वे करीब ८७ साल के थे।


    सूत्रों के अनुसार शारदा नारायण हॉस्पिटल के चिकित्सक संजय सिंह के पिता की बीती रात आचानक तबियत खराब हुई थी। उनके डाक्टर पुत्रो ने आनन फानन मे अपने हॉस्पिटल मे ला कर उन्हे बचाने की भरपुर कोशिश की लेकिन उपर वाले की मर्जी के आगे वे बेबस साबित हुए।

    शारदा नारायण हॉस्पिटल मे ही इलाज दौरान उन्होंने अपने डॉक्टर पुत्रो के सामने दुनिया से विदाई ले ली। वे करीब ८७ सल के थे।

  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों को लेकर  जिला स्तरीय शांति समिति बैठक संपन्न।

    जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति बैठक संपन्न।

    किसी भी नई परंपरा की शुरुआत न करने के दिए निर्देश।

    आगामी त्योहारों के दृष्टिगत ईद एवं नवरात्रि के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं के बारे में एक-एक कर जिलाधिकारी को अवगत कराया। सदस्यों ने बताया कि नवरात्री त्योहार के दौरान वनदेवी एवं हनुमान घाट मंदिर पर बृहद मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सुरक्षाकर्मी की आवश्यकता पड़ती है। सदस्यों ने शीतला मंदिर के प्रांगण में खराब लाइटों को ठीक कराने एवं साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी बात कही। समिति के सदस्यों ने कहा कि ईद के दिन बड़े-बड़े ईदगाह एवं मस्जिद जो नदी के किनारे स्थित हैं वहां पर प्रतिबंधित पशुओं के आवाजाही की समस्या रहती है, उन्होंने इस समस्या का निराकरण करने की बात कहीं। इस दौरान उन्होंने नवरात्रि के दौरान मुख्य मार्गो से मंदिरो पर आने-जाने वाले रास्तों मे खुले मे मांस मछली की दुकानों को बंद रखने के लिए कहा गया।
    बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने शांति समिति की बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारी अपने अपने विभाग से संबंधित समस्याओं को नोट कर त्योहार से पूर्व इसका निराकरण अवश्य करा ले। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को त्योहार के दौरान बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को सुअरवाड़ो के मालिको के साथ बैठक कर ईद के त्यौहार के दौरान सूअरो को ईदगाह एवं मस्जिदों से दूर रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मच्छरों के प्रकोप से बचने हेतु दवाओ के छिड़काव एवं फागिंग कार्य कराने के भी निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को त्योहार से पूर्व जो भी समस्याएं शांति समिति के सदस्यों द्वारा उठाई गई हैं उसका निस्तारण करने के निर्देश दिए तथा अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से करने को कहा।
    पुलिस अधीक्षक श्री इलमारन जी ने पूर्व में होली के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने पर शांति समिति के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जो भी समस्याएं संज्ञान में आई है उसका निस्तारण संबंधित अधिकारी द्वारा त्योहार से पूर्व कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ईद के त्यौहार के दौरान निर्धारित स्थानों पर ही नमाज अदा की जाएगी किसी भी ऐसी जगह नमाज अदा न करें जहां विवाद होने की आशंका हो। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि त्योहार के दौरान कोई भी नई परंपरा को शुरू न करें पूर्व में निर्धारित परंपरा एवं शासन के गाइडलाइन के अनुसार ही त्योहार मनाए।
    बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक एवं अपर जिलाधिकारी ने भी शांति समिति के सदस्यों को शासन के निर्देशानुसार सौहार्द पूर्ण माहौल में त्योहारों को मानने को कहा।
    बैठक के दौरान नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिलाधिकारी, नगर क्षेत्राधिकार सहित संबंधित अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

  • सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर युवाओं को बनाते थे अपना शिकार, तीन गिरफ्तार

    सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर युवाओं को बनाते थे अपना शिकार, तीन गिरफ्तार

    फिरोजाबाद। थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने रविवार को फर्जी सरकारी नौकरी में लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को फर्जी कागजात के साथ गिरफ्तार किया है।

    थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने थाना पर पंजीकृत अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्तों शोएब आलम पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी मोहल्ला दिलाजाक थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर,आदित्य पुत्र आसाराम निवासी इब्राहिम गंज थाना काकोरी जनपद लखनऊ व अकील अहमद पुत्र अली मोहम्मद निवासी ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के पास थाना रसूलपुर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन,फर्जी रेलवे व अन्य विभागों की स्टाम्प मोहरें,फर्जी आईडी कार्ड आरपीएफ,सचिवालय में फर्जी नौकरी से सम्बंधित कागजात बरामद किये हैं। जबकि गिरोह के एक सदस्य रवि शुक्ला को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

    पुलिस के अनुसार सनी पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी प्रताप नगर थाना रामगढ़ द्वारा थाना साइबर क्राइम पर तहरीर दी गयी थी कि उसके व उसके मामा के लड़के प्रशांत के साथ आरपीएफ में फर्जी सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुये 10,50,000/- रुपये का फ्रॉड कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

    पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग आदित्य उर्फ घनश्याम, अनूप, कौशल, अमित श्रीवास्तव व अन्य लोगों का गिरोह है जो विभिन्न सरकारी विभागों जैसे आरपीएफ, सचिवालय इत्यादि में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से मोटी रकम ऐंठ लेते है व उनको फर्जी वेबसाइट पर रिजल्ट दिखा कर आश्वस्त कर लेते हैं। उसके पश्चात पीड़ितों से रुपये लेकर अपने खातों मे डलवाकर पीड़ितो को दुकानों से वर्दी खरीदवाकर फर्जी आईडी बनाकर देते हैं। नौकरी के नाम पर झारखण्ड के धनबाद व आसनोसल आदि रेलवे स्टेशनों के आउटर पर ट्रेनिंग करवाते है और छुट्टी देने का बहाना बनाकर उनको घर भेज देते हैं।

    गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में आलोक कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक, थाना साइबर अपराध, मुकेश कुमार मलिक निरीक्षक,थाना साइबर आदि है।