Category: उत्तर प्रदेश

  • भाजपा नेता की करंट लगने से मौत, पार्टी में शोक की लहर

    भाजपा नेता की करंट लगने से मौत, पार्टी में शोक की लहर

    सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा के जिला मंत्री की आज करंट के चपेट में आने से मौत हो गई। उनकी मौत से परिवार में जहां कोहराम मच गया, वहीं पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

    जिले के कादीपुर कोतवाली के अंतर्गत ग्राम सभा कोटिया निवासी रामचंद्र यादव (50) पुत्र राम नायक यादव के घर में छत पर निर्माण कार्य चल रहा है। उसी को लेकर वे अपने मकान की दीवार को तरी कर रहे थे तभी करंट दीवार पर उतर गया और वो दीवार पर ही लटक गए। लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह अपने पीछे दो पुत्रों को छोड़ गए हैं।

    घटना की जानकारी प्रभारी निरीक्षक कादीपुर अशोक कुमार सिंह को प्राप्त हुई वह तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन कर विधिक कार्यवाही में जुट गए। रामचंद्र यादव भारतीय जनता पार्टी के बहुत ही समर्पित कार्यकर्ता बताए गए हैं। वह भाजपा मंडल कादीपुर के मंडल मंत्री और सुल्तानपुर पिछड़ा मोर्चा के जिला मंत्री थे। उनकी मौत की खबर सुनकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश द्विवेदी, कादीपुर चेयरमैन आनंद जयसवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजित राम, भाजपा के वरिष्ठ नेता सर्वेश सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र पाठक, पूर्व विधायक राम चंदर चौधरी, पूर्व विधायक भगेलू राम आदि उनके घर पहुंचकर घर वालों को सांत्वना दे रहे हैं।

  • लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध: जिला निर्वाचन अधिकारी

    लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध: जिला निर्वाचन अधिकारी

    बोले- सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता एवं गंभीरता से करें

    वाराणसी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने रविवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। कचहरी स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने प्रभारी/नोडल अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है, इसके लिए सभी समस्त तैयारी सुनिश्चित कर ली जाए। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि वे सौंपे गए अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता एवं गंभीरता के साथ सुनिश्चित करें। समस्त तैयारियां समय से पूर्ण रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान केंद्रों पर रैंप, विद्युत कनेक्शन, पेयजल व शौचालय आदि का प्रबंध सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि किसी मतदान केंद्र पर कमी दिखे, तो उसे तत्काल पूर्ण करा लिया जाए। उन्होंने वर्नेबल मतदान केंद्रों की मैपिंग, वर्नेबल एवं क्रिटिकल बूथों की सूची तैयार रखने के निर्देश दिए।

    बैठक के दौरान ईवीएम एवं उसकी रैंडमाइजेशन की तैयारी, निर्वाचन संबंधी ईवीएम एवं कार्मिकों के प्रशिक्षण की कार्य योजना के साथ ही तैयारी, मतगणना की कार्य योजना के साथ ही तैयारी, निर्वाचन कार्य में लगने वाले कार्मिकों का समुचित प्रशिक्षण, वीडियोग्राफी प्लान एवं वीडियोग्राफरों का प्रशिक्षण, एसएसटी टीमों की चेकिंग पॉइंट निर्धारित कर व्यापक रूप से चेकिंग करने, निर्वाचन संबंधी सामग्रियों की तैयारी, निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त होने वाले हल्के एवं भारी वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

  • नर्स से अभद्र व्यवहार पर ब्लड बैंक के प्रभारी हटाये गए

    नर्स से अभद्र व्यवहार पर ब्लड बैंक के प्रभारी हटाये गए

    जौनपुर। जिला अस्पताल में नर्स के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत के मामले में दोषी पाए गए ब्लड बैंक प्रभारी को रविवार को पद से हटाया गया। तीन सदस्यीय कमेटी ने जिला अस्पताल के सीएमएस के.के.राय को अपनी जांच सौंपी।

    बीते दिनों अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल की एक नर्स ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ.शायन दास पर उसके साथ गलत हरकत व छेड़छाड़ के आरोप की शिकायत किया था।

    शिकायत का संज्ञान लेने के बाद सीएमएस डॉ.के.के.राय ने जांच के लिए तीन डॉक्टरों की टीम गठित किया था। जिसकी जांच रिपोर्ट तीन दिन के प्रेषित करनी थी। रिपोर्ट के आधार पर सीएमएस डॉ के.के.राय ने दोषी डॉ शायन दास से ब्लड बैंक का प्रभार वापस ले लिया व अधिकार छीन लिए। ब्लड बैंक के नए प्रभारी के तौर पर डॉ.सैफ हुसैन खान को जिम्मेदारी दी गयी है।

  •  सुलतानपुर में पार्टी के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या, दो हिरासत में

     सुलतानपुर में पार्टी के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या, दो हिरासत में

    सुलतानपुर। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के दरियापुर इलाके में रविवार देर शाम एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी जबकि एक अन्य युवक को लखनऊ रेफर किया गया है। इस घटना के संबंध में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

    पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में विजय नारायण सिंह और उनके साथी पार्टी कर रहे थे। इस दौरान उनके साथियों के मध्य किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस बीच एक व्यक्ति अजय सिंह ने विजय नारायण सिंह को गोली मार दी जिससे विजय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके एक साथ ही हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

    एसपी के मुताबिक छह सदस्यीय टीम गठित कर दी गयी है। कुछ महत्वपूर्ण फुटेज मिले हैं। इसी के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

  • पंद्रह सदस्यीय महिला टीम का हुआ चयन

    पंद्रह सदस्यीय महिला टीम का हुआ चयन


    जीवन राम इंटर कॉलेज छात्रावास के मैदान में खिलाडियों ने दिखाए जौहर
    मऊ: डॉक्टर गौर हरी सिंघानिया स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता जिसका आयोजन कमला क्रिकेट क्लब कानपुर में यूपीसीए द्वारा प्रस्तावित है, का चयन ट्रायल डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ में मार्च महीने में किया गया था। जिसमें जिसमें 50 महिला क्रिकेटरों में से 26 का चयन कर उनके बीच जीवन राम इंटर कॉलेज छात्रावास के मैदान में दिनांक 7.4.2024 को मैच करा कर 15 सदस्य टीम का फाइनल चयन किया गया। उक्त चयन के अवसर पर जिला क्रिकेट संघ मऊ के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह व उपाध्यक्ष डॉ सुजीत सिंह, सचिव साबिर खान, रंजन सिंह खेल अधीक्षक गाजीपुर, रामजी यादव, गोपाल यादव उपस्थित रहे। डॉ संजय सिंह ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में गाजीपुर मंडल की टीम की सहभागिता यू.पी.सी.ए. के अपेक्स काउंसिल के सदस्य व गाजीपुर क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक संजीव सिंह के सहयोग से संभव हो पा रही है। इसमें खिलाड़ियों को आने जाने वह ठहरने का भत्ता क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से वहन किया जाएगा। उक्त अवसर पर उपाध्यक्ष डॉ सुजीत सिंह ने सभी खिलाड़ियों को अच्छा खेल प्रदर्शन करने एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना के लिए शुभकामनाएं दी।

  • अपर जिला जज व अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के तबादले, मुरादाबाद के कई एडीजे व एसीजेएम शामिल

    अपर जिला जज व अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के तबादले, मुरादाबाद के कई एडीजे व एसीजेएम शामिल

    – इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश की अदालतों में कार्यरत 322 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों का किया तबादला

    मुरादाबाद। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश की अदालतों में कार्यरत 322 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों का तबादला गत दिवस किया जिसमें मुरादाबाद के भी काफी न्यायाधीश शामिल हैं। यह सभी 15 अप्रैल को अपना कार्यभार सौंपकर नये तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करेंगे।

    मुरादाबाद के विशेष न्यायाधीश पास्को कोर्ट चंद्र विजय श्रीनेत को मुरादाबाद से बुलंदशहर भेजा गया हैं। एडीजे मोना पवार को नोएडा से मुरादाबाद, एडीजे पांच ज्ञानेंद्र सिंह यादव को मुरादाबाद से हापुड़, एडीजे चार शैलेंद्र सचान को मुरादाबाद से फर्रुखाबाद, एडीजे दो पुनीत कुमार गुप्ता को मुरादाबाद से बलिया, एडीजे तेरह माधवी सिंह को मुरादाबाद से हाथरस, एडीजे बारह संदीप कुमार सिंह को मुरादाबाद से महोबा, एडीजे ग्यारह- रंजीत कुमार को मुरादाबाद से जौनपुर, एसीजेएम दो सर्वेश सिंह यादव को मुरादाबाद से इटावा, एसीजेएम पांच दानवीर सिंह को मुरादाबाद से इटावा, एसीजेएम चार स्मिता गोस्वामी को मुरादाबाद से हरदोई, एसीजेएम छह सचिन कुमार दीक्षित को मुरादाबाद से चित्रकूट भेजा गया हैं। एसीजेएम सर्वेश कुमार मिश्रा को बलिया से मुरादाबाद, नम्रता शर्मा को हाथरस से मुरादाबाद, प्रगति रघुवंशी को आगरा से मुरादाबाद, विभव चंद्र को मथुरा से मुरादाबाद स्थानांतरित किया गया हैं।

    एडीजे अचल लवानिया को जालौन से मुरादाबाद, एडीजे राकेश कुमार गौतम को महोबा से मुरादाबाद, अतिरिक्त परिवार न्यायाधीश रूपाली सक्सेना को मुरादाबाद से जौनपुर, एडीजे अविनाश चंद्र मिश्र को बस्ती से मुरादाबाद, किशोर न्याय बोर्ड के अनूप कुमार पांडे को मुरादाबाद से बलरामपुर, तपस्या त्रिपाठी को बलिया से मुरादाबाद, श्वेता चौधरी को मुरादाबाद से मऊ भेजा गया है।

  • देवरिया में एक मासूम सहित गृहस्थी का सामान जल कर खाक

    देवरिया में एक मासूम सहित गृहस्थी का सामान जल कर खाक

    देवरिया। बनकटा थाना क्षेत्र में रविवार को अचानक झोपड़ी में आग लगने से एक मासूम सहित गृहस्थी का सामान जल कर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

    बनकटा थाना क्षेत्र पकड़ी नरहीया टोला के रहने वाले दुध नाथ प्रसाद की सात लड़कियां ममता, सरिता, सुमन, गीता, आंचल, सीता और लक्ष्मी हैं। ममता, सरीता, सुमन की शादी हो गई है। सरिता की शादी बिहार राज्य के जिला सिवान, सिवान थाना क्षेत्र के तरवाडा मोड गाँव के राजेश प्रसाद से शादी हुई है। उनके बच्चे रोशन उर्फ छोटू (ढाई वर्ष), गुनगुन (5), श्रेया (1) अपने मामा के घर रहते थे। झोपड़ी के ऊपर बिजली के तार में अचानक ब्लास्ट होने से झोपड़ी में मां सरिता और बच्चे रोशन उर्फ छोटू, गुनगुन, श्रेया नानी सुभावती देवी सभी थे। आवाज सुनकर सरिता और नानी सुभावती घर के बाहर आ गए। झोपड़ी के अंदर रोशन अंदर छूट गया था। जब तक मां सरिता को होश आया तो बच्चा जल कर राख हो चुका था। झोपड़ी में दो भैंस सहित अन्य समान जल कर राख हो गए हैं।

  • युवक का शव नाले में मिला, पुलिस मामले की जांच में जुटी

    युवक का शव नाले में मिला, पुलिस मामले की जांच में जुटी

    बिजनौर,। धामपुर नगर में चुंगी स्थित मंडप के पास एक नाले में रविवार को युवक का शव मिला है। ईद का त्योहार मनाने के लिए युवक अपने घर आया था। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच कर रही है।

    पुलिस ने मृतक की पहचान पुराना धामपुर निवासी नईम के पुत्र रजीक उर्फ मुन्ना (21) के रूप में हुई है। चाचा शहनवाज ने यह बताया कि भतीजा रजीक गुजरात की एक फैक्टरी में काम करता था। परिवार के कहने पर इस बार वह पांच दिन पहले ही ईद का त्योहार मनाने के लिए गुजरात से घर आया था। शनिवार की दोपहर को गांव का ही एक युवक भतीजे को अपने साथ ले गया था। रात तक घर नहीं लौटा। फोन भी बंद आ रहा था। अगले दिन रविवार को रजीक का शव नाले में पड़ा मिला।

    थाना कोतवाली निरीक्षक कृष्ण अवतार का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारण का पता चल पायेगा।

  • उप्र में बादलों से घिरा रहेगा आसमान, बारिश की नहीं संभावना

    उप्र में बादलों से घिरा रहेगा आसमान, बारिश की नहीं संभावना

    कानपुर। उत्तर प्रदेश के मौसम में इन दिनों बराबर बदलाव देखा जा रहा है । कभी तेज धूप तो कभी आसमान बादलों से घिर रहा है। इसके साथ ही तेज हवाओं के चलने से लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल रही है जबकि तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी तीन दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा और आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी लेकिन बारिश की संभावना नहीं है।

    चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने रविवार को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में अपनी धुरी के साथ समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर लगभग 73 डिग्री पूर्व देशांतर से लेकर 28 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर तक बना हुआ है। उत्तरी बांग्लादेश और आसपास के इलाकों पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। दक्षिणी छत्तीसगढ़ से लेकर विदर्भ, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक और आंतरिक तमिलनाडु के निचले स्तर पर कोमोरिन क्षेत्र तक ट्रफ रेखा बनी हुई है। समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर प्रत्येक असम और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 10 अप्रैल से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने वाला है। मौसम की इन गतिविधियों से पूर्वोत्तर प्रदेशों और ओडिशा व झारखण्ड में बारिश की संभावना है लेकिन उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार नहीं है। हालांकि तेज धूल भरी हवाएं चलेंगी और आसमान में बादलों की आवाजाही अभी बनी रहेगी।

    बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 37.0 और न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 41 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 19 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं दक्षिण पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 3.3 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में अगले पांच दिनों मे हल्के से मध्यम बादल छाये रहने के आसार हैं किंतु वर्षा की कोई संभावना नहीं है। तेज हवाओं का रुक रुक कर चलना जारी रहेगा।

  • सेहत के प्रति रहें सचेत, नियमित कराएं जांचः डॉ संजय सिंह

    सेहत के प्रति रहें सचेत, नियमित कराएं जांचः डॉ संजय सिंह



    विश्व स्वास्थ्य दिवस पर शारदा नारायण हास्पिटल ने लगाया विविध चिकित्सा शिविर
    मऊः अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही घातक हो सकती है। बीमारी होने की प्रथम अवस्था में ही उपचार करने से उसके बढ़ने का खतरा कम हो जाता है। सेहत को लेकर सचेत रहने के साथ ही नियमित रुप से जांच कराना आवश्यक होता है। मौसमी बदलाव के दौरान सांस फूलना, हृदय रोग सहित लू लगने का खतरा बना रहता है। इस स्थिति में अपनी सेहत को लेकर बहुत ही सचेत रहने की नितांत आवश्यकता है। शारदा नारायण संस्थान द्वारा संचालित चिकित्सालयों में आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क उपचार किया जा रहा है। प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने यह उदगार विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शारदा नारायण हास्पिटल के तत्वावधान में मसरदह यादव बस्ती में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में रविवार को व्यक्त किया।
    मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह ने कहा कि शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जगत नारायण हास्पिटल द्वारा मुबारकपुर, जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल द्वारा इब्राहिमपट्टी, इंदिरा आईवीएफ एवं शारदा नारायण टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर द्वारा बलिया तथा घरिहां गाजीपुर में निःशुल्क शिविर का आयोजन कर लोगों की स्वास्थ्य जांचकर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। इसके साथ जनजागरुकता के माध्यम से अपने सेहत की सुरक्षा को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया। चिकित्सा शिविर में डॉ सतीश सिंह, डॉ आनंद गुप्ता, डॉ राजीव शर्मा, डॉ एसपी सिंह ने तत्परता मरीजों का उपचार किया। इस दौरान 1134 मरीजों का उपचार किया गया।