Category: उत्तर प्रदेश

  • उप्र में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना

    उप्र में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना

    कानपुर,। उत्तर प्रदेश के मौसम में इन दिनों रोजाना बदलाव देखा जा रहा है। एक तरफ जहां आसमान में बादलों की आवाजाही बनी है तो वहीं पछुआ हवाओं के चलने से गर्मी अपना रंग नहीं दिखा पा रही है। हालांकि तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी व मेघ गर्जन के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की बारिश की संभावना है।

    चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने शुक्रवार को बताया ओडिशा और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। पूर्वी असम और आसपास के इलाकों पर एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इससे उत्तर प्रदेश के मौसम में आगामी दो दिन बदलाव रहेगा। तेज हवाएं चलेंगी और मेघ गर्जन के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की बारिश की भी संभावना है।

    बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 38.0 और न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 47 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 20 प्रतिशत रही। हवा की दिशाएं उत्तर पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 2.9 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में अगले पांच दिनों मे हल्के से मध्यम बादल छाये रहने के आसार हैं किंतु वर्षा की कोई संभावना नहीं है। धूल भरी आंधी मेघ गर्जना वाले बादलों के साथ कहीं कहीं फुटकर रुप में प्री मानसून की गतिविधियां होने की भी संभावना बनी रहेगी।

  • धोखाधड़ी के मामले में अर्चना मित्तल को तीन हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश

    धोखाधड़ी के मामले में अर्चना मित्तल को तीन हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश

    नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने बैंकों से 46000 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में भूषण स्टील के पूर्व प्रमोटर नीरज सिंघल की बहन अर्चना अजय मित्तल को ट्रायल कोर्ट से मिली जमानत को चुनौती देने वाली ईडी की याचिका पर नोटिस जारी किया है। जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच ने अर्चना अजय मित्तल को नोटिस जारी करते हुए तीन हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी।

    ईडी ने राऊज एवेन्यू कोर्ट की ओर से अर्चना अजय मित्तल को जमानत देने के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी है। 14 फरवरी को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अर्चना अजय मित्तल को जमानत दी थी। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने कहा था आरोपित को जब भी जांच के लिए बुलाया गया वो ईडी के दफ्तर गई। कोर्ट ने कहा कि आरोपित 24 जुलाई 2023, 07 अगस्त 2023 और 10 जनवरी को ईडी के दफ्तर में गई थी। ईडी के समक्ष पेश होने को ईडी ने भी स्वीकार किया है। कोर्ट ने कहा था कि ऐसा कोई आरोप नहीं है कि आरोपित ने पूछताछ के लिए बुलाने पर नोटिस को नजरअंदाज किया या वो पूछताछ से भाग गई। आरोपित का पहले कोई ऐसा व्यवहार सामने नहीं आया है, जिससे पता चले कि उसके भागने की संभावना है। कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में दूसरे सह आरोपित जिनके खिलाफ गंभीर आरोप हैं वे अभी तक गिरफ्तार नहीं किए गए हैं।

    ईडी के मुताबिक भूषण स्टील ने विभिन्न वित्तीय संस्थाओं से लोन हासिल किया। 31 मार्च 2017 तक कंपनी पर 46,646.73 करोड़ रुपये की देनदारी थी। अर्चना मित्तल के पति अजय मित्तल फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। अजय मित्तल पर आरोप है कि उसने इस अपराध में 70 करोड़ रुपये हासिल किए। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने भूषण स्टील की एक संपत्ति को गिरवी रखा और उससे मिले पैसों को नीरज सिंघल के परिवार को दे दिए। नीरज सिंघल भी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।

    ईडी ने छापा मारकर नीरज सिंघल को जून 2023 में गिरफ्तार किया था। ईडी ने अगस्त 2023 में आरोपितों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल किया था। ईडी के मुताबिक सिंघल और उसके सहयोगियों ने कई फर्जी कंपनियां बनाई थी और उन सभी के प्रमोटर भूषण स्टील से जुड़े हुए थे। ये सभी मिलकर साजिश के तहत एक कंपनी से दूसरे कंपनी में पैसा घुमाते थे ताकि बैंकों को धोखा दिया जा सके।

    बतादें कि भूषण स्टील के खिलाफ सीरियस फ्राड इंवेस्टिगेशन ऑफिस (एसएफआईओ) ने 2019 में केस दर्ज किया था। एसएफआईओ की ओर से चार्जशीट दाखिल होने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग की कार्रवाई शुरू की गई।

  •  चित्रकूट सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या छह हुई

     चित्रकूट सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या छह हुई

    चित्रकूट। कर्वी कोतवाली क्षेत्र झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गयी है। मृतकों की शिनाख्त कर पुलिस शवों का पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी हुई है।

    वाहनों की टक्कर में ऑटो सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हुई थी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल थे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। यहां पर इलाज के दौरान चित्रकूट के नारायणपुर निवासी निर्भय (20) की भी मौत हो गई।

    निर्भय के अलावा मरने वालों में कन्नौज जिले के निवासी अनिरुद्ध (30), अखिलेश (28), अतर सिंह और हमीरपुर के रहने वाली निधि सोनी (19) एवं धर्मेंद्र हैं। घायलों में ऑटो रिक्शा चालक बेड़ी पुलिया निवासी सूरज, हमीरपुर के सुमेरपुर निवासी सुमित साहू का इलाज हायर सेंटर प्रयागराज में चल रहा है। एसपी अरुण कुमार सिंह ने घायलों का हाल जाना।

    उल्लेखनीय है कि मंगलवार की सुबह एक ऑटो रिक्शा कर्वी स्टेशन की तरफ से सुबह दर्शनार्थियों को लेकर रामघाट तीर्थ क्षेत्र जा रहा था। कर्वी कोतवाली क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमानपुर के पास से पहुंचते ही बेड़ी पुलिया की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दिया। ऑटो रिक्शा में आठ लोग सवार थे। इस हादसे में अब तक छह लोगों की मौत हुई है और दो लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस डंपर को कब्जे में लेकर कार्रवाई की कर रही है।

  • 06 अप्रैल को सहारनपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे मोदी

    06 अप्रैल को सहारनपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे मोदी

    सहारनपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के स्थापना दिवस यानी 06 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक चुनावी जनसभा में हुंकार भरेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की यह पश्चिम उत्तर प्रदेश में मेरठ के बाद सहारनपुर में दूसरी बड़ी रैली होगी।

    गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव-2024 में अबकी बार 400 पार का नारा दिये हैं। इसलिए बड़े सियासी सूरमाओं का सहारनपुर में दौरा लगातार जारी है।

    भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार लखन पाल शर्मा राघव के नामांकन 27 अप्रैल को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की जनसभा हुई। रविवार को देवबंद में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन के जरिए मतदाताओं का साधा है। अब छह अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की होने वाली जनसभा से पश्चिम उत्तर प्रदेश में भाजपा कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। भाजपा के बड़े नेता पश्चिम उत्तर प्रदेश को मथने में जुटे हुए हैं, जिससे प्रतीत होता है कि भाजपा नेतृत्व कोई भी रिक्त स्थान छोड़ने के मूड में नहीं है।

    सहारनपुर की रैली से प्रधानमंत्री मोदी जहां आसपास के क्षेत्रों को साधेंगे, वहीं राघव लखन पाल शर्मा की चुनावी समर को और आसान बनायेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रबुद्ध सम्मेलन में कह चुके हैं कि समय कम है और समाज के हर वर्ग का व्यक्ति स्वयं को राघव लखन पाल शर्मा समझ कर कार्य करे।

  • लखनऊ में कार ने दो महिलाओं को रौंदा, मौत

    लखनऊ में कार ने दो महिलाओं को रौंदा, मौत

    लखनऊ। निशातगंज इलाके की पेपरमिल कॉलोनी में मंगलवार की सुबह सहरी करके निकलीं दो महिलाओं को एक बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लेकर कार को कब्जे में ले लिया है।

    पेपरमिल कॉलोनी में रहने वाले सानू ने बताया कि सुबह मां शाहिदा बानो (65) और मुमानी शबनम (42) सहरी करके बाहर की ओर निकल रही थी। इसी दौरान एक व्यापारी का नाबालिग बेटा जो कार सीख रहा था, तभी दोनों महिला तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गई और दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद कार लेकर भाग रहे नाबालिग को लोगों ने पकड़कर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

  • चित्रकूट : डंपर-ऑटो में भिड़ंत में पांच दर्शनार्थियों की मौत, तीन घायल

    चित्रकूट : डंपर-ऑटो में भिड़ंत में पांच दर्शनार्थियों की मौत, तीन घायल

    चित्रकूट। धर्मनगरी चित्रकूट के कर्वी कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की सुबह दर्शनार्थियों से भरे ऑटो और तेज रफ्तार डंपर की सीधी भिड़ंत हो गई। झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए भीषण हादसे में पांच लोगों को मौत हो गई, जबकि चालक समेत तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलसि ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, वहीं मृतकों की शिनाख्त करते हुए घटना की जानकारी परिजनों को देते हुए शवों को पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की।

    जानकारी के मुताबिक, एक ऑटो रिक्शा कर्वी स्टेशन की तरफ से सुबह दर्शनार्थियों को लेकर रामघाट तीर्थ क्षेत्र जा रहा था। जैसे ही ऑटो रिक्शा कर्वी कोतवाली क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमानपुर के पास से गुजर रहा था तभी बेड़ी पुलिया की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंफर की जोरदार भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में ऑटो सवार आठ लोग चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो में सवार पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक युवती भी शामिल है। वहीं चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बिना समय गवांए घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने उनकी हालात देखकर उन्हें हायर सेंटर प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया है।

    अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि जनपद की कर्वी कोतवाली क्षेत्र में एक भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान कर ली गई है। मृतकों में अनिरुद्ध (30) पुत्र शिवराज, अखिलेश (28) पुत्र हरिभान निवासीगण मलिकपुर, जिला कन्नौज, अतर सिंह पुत्र रामसेवक वर्मा निवासी तिर्वा कन्नौज, निधि सोनी (19) पुत्री रामकुमार सोनी, निवासी सुमेरपुर जिला हमीरपुर और धर्मेंद्र हैं। धर्मेंद्र का पता अज्ञात है जिसकी जानकारी का प्रयास किया जा रहा है। वहीं घायलों में ऑटो रिक्शा चालक बेड़ी पुलिया निवासी सूरज, हमीरपुर के सुमेरपुर निवासी सुमित साहू और नारायनपुर कर्वी निवासी निर्भय हैं। सभी को इलाज के लिए हायर सेंटर प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया है। जानकारी करने पर पता चला है कि मृतक चित्रकूट दर्शन करने के लिए आए थे, जो हादसे का शिकार हो गए हैं। शवों को पोस्टमार्टम भेजते हुए डंपर को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

  • बरेली दंगे के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश

    बरेली दंगे के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश

    बरेली। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा सोमवार को भी कोर्ट में पेश नहीं हुए, इस पर कोर्ट ने नाराजगी जताई है। कोर्ट ने पेश होने की अगली तारीख 8 अप्रैल तय कर दी है। कोर्ट ने मौलाना के खिलाफ कुर्की के भी आदेश दिए हैं।

    बरेली जिला जज विनोद कुमार दुबे ने तौकीर के खिलाफ जारी किया एनबीडब्ल्यू और 82 सीआरपीसी की भी कार्यवाही की। ऐसे में तौकीर रजा की मुसीबतें बढ़ गई हैं। 8 अप्रैल को तौकीर रज़ा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए गए हैं।

    उल्लेखनीय है कि साल 2010 में हुए बरेली दंगे के मामले में कोर्ट से मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ दो बार गैर जमानती वारंट जारी हो चुके हैं। पहले ये मामला एडीजे फर्स्ट ट्रैक कोर्ट में चल रहा था, जिसके बाद ट्रांसफर होकर अब मामले पर जिला जज के कोर्ट में सुनवाई हो रही है। जिला शासकीय अधिवक्ता सुनीति कुमार पाठक ने बताया कि तौकीर रजा सोमवार को भी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए, अब अगली तारीख 8 अप्रैल तय की गई है।

  • लोकसभा चुनाव : प्रेक्षकों ने कंट्रोल रूम, पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया

    लोकसभा चुनाव : प्रेक्षकों ने कंट्रोल रूम, पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया

    मेरठ,। लोकसभा चुनावों को पारदर्शी, निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराने के लिए चुनाव प्रेक्षक लगातार दौरे कर रहे हैं। मेरठ मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मेरठ की सरधना विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक राजेश मीणा, व्यय प्रेक्षक शिवा कुमार तथा पुलिस प्रेक्षक दिव्या गोपीनाथ द्वारा सोमवार को नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इसके बाद कंट्रोल रूम, पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।

    विकास भवन में आयोजित बैठक में प्रेक्षकों द्वारा चुनाव से संबंधित मतदान, मतगणना कार्मिक व्यवस्था, माइक्रोआर्ब्जवर, कार्मिकों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, प्रेक्षक व्यवस्था, वीडियोग्राफी, वेबकास्टिंग, ईवीएम, वीवीपैट, राजनैतिक दलों को जानकारी उपलब्ध कराना, निर्वाचन तैयारी का रिकॉर्ड सुरक्षित रखना, कमिशनिंग, रेन्डेमाईजेशन को लेकर जानकारी ली। इसके साथ ही निर्वाचन सामग्री, मतपत्र व्यवस्था संबंधी कार्य, बैलेट पेपर प्रिन्टिंग, सीसीटीवी कैमरा, रूट चार्ट, सुरक्षा, शस्त्र लाईसेंस जमा, कम्युनिकेशन प्लॉन, क्रिटीकल बूथ, बैरियर, वाहन अधिग्रहण, पोस्टल बैलेट प्लॉन, मीडिया ब्रीफिंग, एपिक, पोलिंग बूथ, पोस्टल बैलेट, आदर्श आचार संहिता, स्वीप, एमसीएमसी आदि कार्यों को समग्रता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।प्रेक्षकों ने सी-विजिल ऐप, एनजीएसपी, मीडिया व सोशल मीडिया सैल का निरीक्षण किया गया।

    प्रेक्षकों ने कहा कि मतदान कार्मिकों की ट्रेनिंग को भलीभांति तथा गंभीरता से कराया जाए। जिससे मतदान प्रक्रिया में कोई भी बाधा उत्पन्न न हो। पोलिंग बूथ पर मतदान वाले दिन बैठने के लिए शेड, पानी, बिजली इत्यादि की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। व्यय अनुवीक्षण समिति, लेखा टीम, एसएसटी, एफएसटी आदि टीमों द्वारा प्रतिदिन की जा रही कार्रवाई की रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। चुनाव आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाए। प्रेक्षकों ने कंट्रोल रूम, विक्टोरिया पार्क स्थित पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल और सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में होने वाली मतगणना के स्थल का निरीक्षण किया।

    इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सूर्यकांत त्रिपाठी, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, मुख्य कोषाधिकारी वरूण खरे, एसडीएम सरधना पंकज प्रकाश राठौर आदि उपस्थित रहे।

  • अफजाल अंसारी के घर पहुंच सपा नेता धर्मेन्द्र ने मुख्तार अंसारी की मौत पर जताया दुख, कब्र पर चढ़ाया फूल

    अफजाल अंसारी के घर पहुंच सपा नेता धर्मेन्द्र ने मुख्तार अंसारी की मौत पर जताया दुख, कब्र पर चढ़ाया फूल

    —सांसद अफजाल अंसारी बोले, जिन्होंने समझा कि मुख्तार की कहानी खत्म हो गयी है,वो गलतफहमी में

    गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के नेता और आजमगढ़ से पार्टी प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव सोमवार को गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी के मोहम्मदाबाद स्थित पैतृक आवास पहुंचे। यहां सपा नेता ने मुख्तार अंसारी के कब्र पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्तार के परिजनों खासकर उनके बेटे से मिले और ढाढ़स बढ़ाया। परिजनों से बातचीत के बाद धर्मेन्द्र यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उच्च न्यायालय के सिटिंग न्यायाधीश से इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। न्यायिक अभिरक्षा में सिर्फ मुख्तार अंसारी की मौत नहीं हुई है। बल्कि इसके पहले अन्य कई लोगों की भी हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट को भी मामले का संज्ञान लेना चाहिए।

    इसके पहले सांसद अफजाल अंसारी ने भी पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सरकार समझ रही है कि मुख्तार की कहानी का द ऐंड कर दिया। ये सही है कि मुख्तार अब दुनिया में नहीं रहे। जो राज धर्म है उसकी हत्या हुई है। डाक्टर, जेल प्रशासन, एलआईयू, एसटीएफ ने वेल प्लान्ड मर्डर किया है। जांच के लिये उनका बिसरा प्रीजर्व हुआ है।

    अफजाल अंसारी ने कहा कि जिन्होंने समझा कि मुख्तार की कहानी खत्म हो गयी है,वो गलतफहमी में है। अब तो कहानी शुरु हुई है। अफजाल अंसारी ने कहा कि मुख्तार के शव को खास तरीके से दफनाया गया है, जिससे आने वाले 20 सालों तक शव की जांच हो सकती है। शव को इस तरह से दफनाया गया है कि 5, 10 या 20 साल बाद भी नाखून और बाल से जांच हो सकती है। जिससे मौत के कारणों का पता चल जाएगा।

    अफजाल अंसारी ने कहा कि जेल में बंद होने के दौरान भी मुख्तार के खिलाफ 50 से अधिक केस दर्ज किए गए। ये अन्याय की पराकाष्ठा है। मुख्तार की मौत कस्टडी में हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्तार को जेल में जहर देकर मारा गया है और पूरी योजना के तहत मुख्तार की हत्या की गई। इस दौरान अफजाल अंसारी के परिजन भी मौजूद रहे।

  • मुख्तार अंसारी की मौत के बाद, जेल अधीक्षक को मिली जान से मारने की धमकी

    मुख्तार अंसारी की मौत के बाद, जेल अधीक्षक को मिली जान से मारने की धमकी

    बांदा,। पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जेल अधीक्षक को जान से मारने की धमकी मिली है। फोन करने वाले ने 14 सेकेंड में बातचीत करते हुए कहा ‘अब तुझे ठोकना है, बच सकता हो तो बच।’ अधीक्षक के सीयूजी नंबर में फोन करने वाले ने बेसिक फोन के जरिए यह धमकी दी। धमकी मिलने के बाद जेल अधीक्षक ने कोतवाली में तहरीर दी, जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के लिए खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के 28 मार्च को रात में हुई थी, जिसकी पुष्टि मेडिकल कॉलेज द्वारा रात को लगभग 10.30 बजे की गई थी। माफिया की मौत के कुछ ही घंटे बाद मंडल कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को उनके सीयूजी नंबर पर जान से मारने की धमकी दी गई। धमकाने वाले ने स्पष्ट कहा है कि अब तुझे ठोकना है… बच सके तो बच। यह धमकी 28/29 की रात 1:37 बजे वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के सीयूजी नंबर 9454418281 पर 0135-261349 से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दी गई है। फोन करने वाले ने 14 सेंकेड की बात में अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने मामले से पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद रविवार शाम शहर कोतवाली में अधीक्षक की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया।

    इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि जेल अधीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर धमकी दिए जाने वाले नंबर की जांच कराई जा रही है। अभी नंबर ट्रेस नहीं हो सका है। नंबर ट्रेस करने के लिए सर्विलांस की मदद ली जा रही है। जल्दी ही आरोपित तक पुलिस पहुंच जाएगी।