Category: उत्तर प्रदेश

  • मऊ के लोगो के दिलो मे आज भी राज करते है पूर्व के एसपी मऊ और आज के एडीजी वाराणसी पीयूष मॉर्डिया

    मऊ के लोगो के दिलो मे आज भी राज करते है पूर्व के एसपी मऊ और आज के एडीजी वाराणसी पीयूष मॉर्डिया

    (ब्रह्मा नन्द पाण्डेय)

    मऊ। वर्तमान मे एडीजी वाराणसी और पूर्व के पुलिस अधीक्षक पीयूष मोर्डिया साहब आज भी मऊ की जनता के दिलो पर राज करते है। अपराध और अपराधियों पर नकल कसने का तरीका हो या फिर फरियादियों से मिलने का सलीका, मऊ की जनता आज भी इनको सराहने से बाज नही आती है।

    सूत्रों की माने तो सूबे के वरिष्ठ आईपीएस पियूष मॉर्डिया को जैसे ही वाराणसी मे बतौर एडीजी ल्कार्यभार लेने की जानकारी लगी ,लोगो को खुशी का ठिकाना नही रहा। साहब को जनपद के करीब पा फूले नही समा रहे लोग उनके सुखमय सफल जीवन की कामना करते है। सवाल उठता है क्या साहब के जैसे उनके बाद जिले मे कोई पुलिस अधीक्षक नही आये ? आये लेकिन वे साहब के जैसे लोगो के दिलो को नही जीत सके।

    साहब जब से वाराणसी मे बतौर एडीजी तैनात हुए है जैसे मानो वे मऊ मे हो, लोग उनके गुणों का गान करते नही थक रहे है। साहब का अपराध और अपराधियों पर सिकंजे का तरीका और लोगो से मिलने की शैली ने लोगो को उनका दीवाना बना दिया । ऐसा नही साहब के जाने के बाद जिले मे कोई एसपी नही आये, लेकिन साहब की कार्यशैली ने मऊ की जनता के दिलो पर जो छाप छोड़ी वह आज तक कोई और नही ले सका।

  • रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों एडीओ पंचायत गिरफ्तार

    रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों एडीओ पंचायत गिरफ्तार

    लखीमपुर खीरी। परिवार रजिस्टर में नाम सही करने के नाम पर एडीओ पंचायत खीरी को एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इसके बाद खीरी थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवकुमार मौर्य निवासी गांव मन्दूरा थाना खमरिया ने परिवार रजिस्टर में नाम गलत होने और उसे सही करने को लेकर एडीओ पंचायत शिवाशीष शरण श्रीवास्तव को अनुरोध किया था। इसके बाद एडीओ पंचायत द्वारा शिकायतकर्ता शिवकुमार मौर्य से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई।

    शिवकुमार मौर्य ने एंटी करप्शन ब्यूरो से इसकी शिकायत की। शिकायत के बाद गुरुवार को एंटी करप्शन की टीम ने एडीओ पंचायत शिवाशीष शरण श्रीवास्तव को शिवम गैराज चौराहा पटेल नगर से रंगे हाथों 50 हजार रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया। मामले में एंटी करप्शन की टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद खीरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

  • व्यापारी के घर सीबीआई का छापा

    व्यापारी के घर सीबीआई का छापा

    बस्ती । जनपद के दुबौलिया थाना क्षेत्र के साँड़पुर (चपरा) गांव में गुरुवार की सुबह दिल्ली से आई सीबीआई की 6 सदस्यीय टीम रंजीत भारती नाम के एक यहां छापेमारी कर रही है। रंजीत भारती कृष्णा ऐग्रो फर्म का मालिक है और छत्तीसगढ़ में 6 किसानों से 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में दो एजेंटों के साथ 2016 में जेल जा चुका है।

    सूत्रों की मानें तो एक महिला सहित 6 सदस्यों के साथ साँड़पुर (चपरा) पहुंची सीबीआई की टीम घर के अन्दर तमाम दस्तावेज को खंगालने में लगी है। रंजीत कवर्धा जिले के विकरोना गांव में किराए पर रहकर किसानों को सस्ते दामों पर ब्रांडेड कंपनी की दवा देने का झांसा देता था। ऐसा करके छह किसानों से करीब साढ़े 16 लाख रुपए लिए थे।

    रंजीत का दोना पत्तल बनाने का भी कारोबार है। उम्मीद है सबीबाआई टीम बड़ा खुलासा करने वाली है। फिलहाल अचानक शुरू हुई इस कार्यवाही को लेकर जिले में हड़कम्प मचा है।

  • पिता पेंशनर तो कर्मचारी मां की मौत पर आश्रित की नियुक्ति से इंकार का आदेश रद्द

    पिता पेंशनर तो कर्मचारी मां की मौत पर आश्रित की नियुक्ति से इंकार का आदेश रद्द

    -उप नगर आयुक्त फिरोजाबाद को पुनर्विचार करने का निर्देश

    प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उप नगर आयुक्त नगर निगम फिरोजाबाद को याची की मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति पर पुनर्विचार करने का निर्देश दिया है।

    इससे पहले यह कहते हुए नियुक्ति से इंकार कर दिया गया था कि याची के पिता पेंशन पा रहे हैं। इसलिए नगर निगम कर्मचारी मां की मृत्यु पर उसे मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति नहीं दी जा सकती। कोर्ट ने उप नगर आयुक्त के नियुक्ति से इंकार करने के आदेश 20 मार्च 23 को रद्द कर दिया है।

    यह आदेश न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने रवि आजाद की याचिका को स्वीकार करते हुए दिया है। कोर्ट ने खंडपीठ के एक फैसले का हवाला दिया जिसमें पेंशन पाने के आधार पर आश्रित नियुक्ति से इंकार करने को नियमावली के विपरीत करार दिया गया है। कहा गया कि नियमावली के उपबंधों के तहत आश्रित होने के तथ्यों पर विचार किया जाय। याची का मामला भी वैसा ही है।

  • भारतीय जनता पार्टी हारेगी तो नौकरी मिलेगी : अखिलेश यादव

    भारतीय जनता पार्टी हारेगी तो नौकरी मिलेगी : अखिलेश यादव

    लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी हारेगी तो लोकतंत्र बचेगा, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का संविधान बचेगा। भारतीय जनता पार्टी हारेगी तो नौकरी मिलेगी, किसानों को एमएसपी मिलेगी। यह बातें समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही। वे गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे।

    उन्होंने कहा कि देश में किसानों को हक दिलाने के लिए चौधरी चरण सिंह जी से बड़ा नेता कोई नहीं रहा। उन्हीं के रास्ते पर चलने का काम हम सब लोग मिलकर करेंगे, हमें उम्मीद है आने वाले समय में भाजपा का उत्तर प्रदेश से सफाया होगा।

    अखिलेश ने कहा कि भाजपा हटेगी तो देश बचेगा। मतदान तो करना ही पड़ेगा लेकिन मतदान तक हम सबको सावधान रहना पड़ेगा। अकाउंट इसलिए सीज़ हो रहे हैं क्योंकि चंदा चोरी में भाजपा सबसे आगे है।

    सपा अध्यक्ष ने कोरोना कॉल में लगाई गई वैक्सीन को लेकर भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि वैक्सीन का प्रचार भारतीय जनता पार्टी कर रही थी। इस देश की भोली भाली जनता को पता ही नहीं चला की वैक्सीन वालों से भी यह चंदा ले लेंगे, पैसा वसूल लेंगे।

  • नाबालिग के दुष्कर्मियों को 15-15 वर्ष का कारावास, 11 हजार अर्थदण्ड

    नाबालिग के दुष्कर्मियों को 15-15 वर्ष का कारावास, 11 हजार अर्थदण्ड

    मीरजापुर। जमालपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के अभियोग में न्यायालय विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट), अपर सत्र न्यायाधीश ने गुरूवार को दो दोषियों को 15-15 वर्ष के कठोर कारावास एवं 11-11 हजार के अर्थदण्ड की सजा सुनाई।

    जमालपुर थाने पर नामजद आरोपितों के विरूद्ध नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई थी। इसके आधार पर जमालपुर थाना पर मु0अ0सं0-74/2020 धारा 376,506 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा था। सशक्त एवं प्रभावी पैरवी करते हुए अभियोजन अधिकारी एसपीपी सुनीता गुप्ता, विवेचक उपनिरीक्षक विजय कुमार सरोज व कोर्ट मुहर्रिर महिला आरक्षी सुनीता आदि ने प्रभावी पैरवी की।

    परिणाम स्वरूप विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) व अपर सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार त्रिपाठी ने अन्तर्गत धारा 376 भादवि व समतुल्य धारा-4 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012 तथा 506 भादवि में दोष सिद्ध होने पर सोनू पुत्र मुन्ना बियार निवासी भभौरा व दिनेश पुत्र शंकर निवासी देवरिल्ला को 15-15 वर्ष के कठोर कारावास एवं 11-11 हजार रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई। अर्थदण्ड अदा न करने की दशा में छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

  • युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता का हाथ काटा

    युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता का हाथ काटा

    मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित जाकिर कॉलोनी में बेटी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचले ने पिता पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे पिता का हाथ कट गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है और आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

    जाकिर कॉलोनी का रहने वाला उजैर पुत्र नासिर पड़ोस की रहने वाली एक युवती के साथ काफी समय से छेड़छाड़ कर रहा था। इसके साथ ही घर पर बार-बार फोन कर परेशान कर रहा था। युवती ने उजैर की हरकतों से परेशान होकर मामले की जानकारी अपने पिता को दी। जानकारी मिलने पर पिता ने आरोपित की आवाज पहचान ली और उसके घर पहुंचकर विरोध जताने लगा। इसी दौरान आरोपित घर में रखी तलवार निकाल लाया और युवती के पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। तलवार लगने से पीड़ित का हाथ कट गया। इसके बाद आरोपित फरार हो गया। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। घायल की पत्नी ने आरोपित के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस आरोपित की तलाश में दबिश दे रही है।

  • दुष्कर्म के बाद हत्या के दोषी जीजा को पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

    दुष्कर्म के बाद हत्या के दोषी जीजा को पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

    – दोषी पर कोर्ट ने पांच लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया, नौ माह 22 दिन में कोर्ट ने सुनाया फैसला

    औरैया। दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव तैयापुर में बीते साल 30 मई 2023 को 10 वर्षीय साली के साथ दुष्कर्म व गला दबाकर हत्या के दोषी जीजा को विशेष न्यायाधीश पॉक्सो अधिनियम मनराज सिंह ने फांसी की सजा से दंडित किया है। इस मामले में 30 जून को शुरू हुई सुनवाई के चलते कोर्ट ने नौ माह 22 दिन में दोषी को सजा सुनाई। कोर्ट ने दोषी को पांच लाख रुपये अर्थदंड से दंडित किया है।

    अभियोजन की ओर से पैरवी कर रहे डीजीसी अभिषेक मिश्रा, विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो जितेंद्र तोमर व मृदुल मिश्रा ने बताया कि वादी मुकदमा की ओर से दिबियापुर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि उसकी नाबालिग 10 वर्षीय पुत्री को उसके दामाद रोहित कुमार ने दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या कर दी है। इस मामले में दिबियापुर पुलिस ने विवेचना के उपरांत न्यायालय में आरोपी रोहित कुमार के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। जिसमें 30 जून 2023 को विशेष न्यायाधीश पॉक्सो अधिनियम मनराज सिंह की कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई। इस मामले में कोर्ट ने नौ माह 22 दिन में हुई सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलों को सुनने के बाद 18 मार्च 2024 को पॉक्सो कोर्ट ने मृतका के जीजा नाबालिग साली के साथ दुष्कर्म व गला दबाकर हत्या की दोषी माना और फैसला सुरक्षित रख लिया। आज 21 मार्च को विशेष न्यायाधीश पॉक्साे अधिनियम मनराज सिंह ने दोषी रोहित को गुरुवार को फांसी की सजा सुनाई। सजा सुनने के बाद दोषी रोहित कोर्ट में शांत बैठा रहा।

    उधर, कोर्ट में सुनवाई के दौरान मौजूद दोषी रोहित की पत्नी पूजा व मां आरती को जैसे ही फांसी की सजा की जानकारी हुई वह कोर्ट परिसर के बाहर दहाड़ मारकर रोने लगी। इस दौरान दोषी की मासूम पुत्री भी मौजूद थी।

  • अनिद्रा की वजह से बढ़ रहे हार्ट की बीमारी के मामले

    अनिद्रा की वजह से बढ़ रहे हार्ट की बीमारी के मामले

    लखनऊ। अनिद्रा की बीमारी की वजह से हार्ट की बीमारी के मामले बढ़ रहे हैं। अनिद्रा की वजह से शुगर, बी.पी व मोटापा अनियन्त्रित हो रहा है। इसके बारे में समाज में जागरूकता और शिक्षित करने की आवश्यकता है। यह बातें किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने कही। वह केजीएमयू के पल्मोनरी और क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग की ओर से आयोजित स्लीप समिट 2024 को संबोधित कर रही थीं। स्लीप समिट के उद्घाटन के अवसर एनएचएम की एमडी डॉ. पिंकी जोवेल और लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

    केजीएमयू के पल्मोनरी और क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वेद प्रकाश ने बताया कि स्लीप डे हर वर्ष नींद को विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिये मनाया जाता है। इसका उद्देश्य समाज में नींद सम्बन्धित विकारों को कम करना है । यह दिन हर वर्ष शुक्रवार को उस दिन मनाया जाता है जब दिन और रात समय लगभग बराबर होता है।

    अनिद्रा के लक्षण

    -दिन में अधिकाधिक सोना।

    -नींद पडने में कठिनाई।

    -रात में बार-बार जागना।

    -नींद पूरी ना होना।

    -खर्राटे आना।

    -सरदर्द।

    -थकान एवं चिडचिडापन।

    -याद्दाश्त में कमी।

    -नींद में चलना बोलना और हाथ पैर चलना।

    बचाव

    -नियमित व्यायाम

    -मोटापा कम करना

    -योग करना

    -सर्जरी

    -आक्सीजन थिरेपी इत्यादि।

    इस बीमारी का पता देर से चलता है

    डा. वेद प्रकाश ने बताया कि पूरे विश्व में 10 प्रतिशत वयस्क अनिद्रा से ग्रसित हैं। ज्यादातर वयस्कों में यह बीमारी पता नहीं चल पाती है। एक अनुमान के मुताबिक 80 प्रतिशत के मरीजों में इस बीमारी का पता देर से चलता है। स्लीप समिट को पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यकांत, प्रास्थोडेन्टिस्ट विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. पूरनचंद, लोहिया संस्थान के डॉ. हेमंत कुमार, एसजीपीजीआई लखनऊ की डाॅ. मानसी गुप्ता ने अनिद्रा की बीमारी की बीमारी की जटिलताओं पर प्रकाश डाला।

  • पुलिस कस्टड़ी में जहर खाने से मौत

    पुलिस कस्टड़ी में जहर खाने से मौत

    बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक आरोपित ने पुलिस कस्टडी में जहरीला पदार्थ खा लिया। आरोपित की मेरठ अस्पताल में मौत हो गयी। आरोपित पर मारपीट के एक मामले में 50 हजार की लूट का मामला दर्ज कराया गया था। एसपी ने मामले की जांच के निर्देश दिये हैं।

    बुढेडा गांव निवासी अधिवक्ता तेजवीर पुत्र ब्रहमपाल ने 16 मार्च को बागपत कोतवाली में लूट की शिकायत दी थी। आरोप लगाया था कि तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा उसके साथ मारपीट की गयी और तमंचा दिखाकर उससे 50 हजार रूपये लूट लिये गये। बागपत कोतवाली पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की गयी।

    जिसमें दो लोगों दीप निवासी कमाला व नीरज सिरसलगढ के नाम प्रकाश में आये। उनसे पूछताछ की गयी तो मामला मारपीट का सामने आया। जिसमें अधिवक्ता के गांव निवासी प्रवीण द्वारा मारपीट कराना बताया गया। 20 मार्च को पुलिस ने प्रवीण को कस्टडी में उठा लिया। लेकिन रात्रि के समय प्रवीण ने जहरीला प्रदार्थ खा लिया।

    गंभीर हालत में उसको मेरठ के लिए रेफर किया गया। जहां गुरूवार दोपहर को उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस द्वारा पकड़े गये प्रवीण ने पुलिस को बताया कि लूट का कोई मामला नहीं है। अधिवक्ता उसका दोस्त था। दोनो में पैसों को लेकर कुछ मनमुटाव चल रहा था। तेजवीर उसको परेशान कर रहा था इसलिए दोस्तों के साथ मिलकर उसकी पिटाई करायी थी। एसपी अर्पीत विजय वर्गीय ने जांच के निर्देश दिये है।