Category: उत्तर प्रदेश

  • उप्र के मीरजापुर, चंदौली और सोनभद्र में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

    उप्र के मीरजापुर, चंदौली और सोनभद्र में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

    कानपुर,। पछुआ हवाओं से उत्तर प्रदेश के मौसम में नमी बनी हुई है और तापमान सामान्य से नीचे चल रहे हैं। जिससे सुबह शाम गुलाबी सर्दी महसूस हो रही है, लेकिन जल्द ही हवाओं की दिशाएं बदलने से तापमान में बढ़ोत्तरी शुरु हो जाएगी। मौसम विभाग का कहना है कि 20 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिससे उत्तर प्रदेश के मीरजापुर, चंदौली और सोनभद्र में मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

    चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि विदर्भ और आसपास के इलाकों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा दक्षिणी तमिलनाडु से आंतरिक कर्नाटक होते हुए विदर्भ पर बने चक्रवाती परिसंचरण तक फैली हुई है। एक अन्य ट्रफ रेखा झारखंड से लेकर ओडिशा होते हुए आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट तक फैली हुई है। एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी असम पर है, और दूसरा चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर है। एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ को उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर एक ट्रफ के रूप में देखा जा रहा है। एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ 20 मार्च की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के पास पहुंचेगा। इससे उत्तर प्रदेश के मौसम में खास असर नहीं पड़ेगा, लेकिन चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र के पहाड़ी इलाकों में मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इस क्षेत्र में हवाओं की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है। वहीं अन्य जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा और हवाओं की दिशाएं बदलते ही तापमान में बढ़ोत्तरी शुरु हो जाएगी।

    बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 28.8 और न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 89 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 30 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 2.7 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में हल्के से मध्यम बादल छाये रहने के आसार हैं किन्तु वर्षा होने की कोई संभावना नहीं है।

  • हाईकोर्ट में प्रभावी पैरवी ने किए जाने पर नगर निगम का लिपिक निलंबित

    हाईकोर्ट में प्रभावी पैरवी ने किए जाने पर नगर निगम का लिपिक निलंबित

    – नगर आयुक्त ने की अनुशासनात्मक कार्रवाई, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को भेजा पत्र

    कानपुर,। उच्च न्यायालय इलाहाबाद में नगर आयुक्त की ओर से विचाराधीन रिट याचिका में प्रभावी पैरवी ने करने पर नगर आयुक्त ने लिपिक को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को भी पत्र भेज दिया। क्योंकि मामला नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग से संबंधित है।

    कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन द्वारा उच्च न्यायालय में विचाराधीन रिट याचिका में प्रभावी सुनिश्चित न किए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ लिपिक मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यह अनुशासनात्मक कार्रवाई नगर आयुक्त की ओर से की गई। इसके साथ ही मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी संध्या रानी ने उपरोक्त याचिका में प्रति शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। इस पर नगर आयुक्त ने उनका इस माह का वेतन रोकने को निर्देशित किया। इसके साथ ही उनको कानपुर नगर निगम से अन्यत्र स्थानांतरण किए जाने के लिए प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश शासन को पत्र प्रेषित किया गया है। साथ ही उसकी प्रति महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश को भी पृष्ठांकित की गई है।

    नगर आयुक्त ने समस्त विभाग अध्यक्ष एवं विभागीय अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नगर निगम से संबंधित पदों में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित न करने पर संबंधित लिपिक के साथ-साथ विभागाध्यक्ष एवं विभागीय अधिकारियों पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए वह स्वयं दोषी होंगे।

  • बूढ़ी मां की हत्या कर शव आग के हवाले करने पर बेटे को उम्रकैद

    बूढ़ी मां की हत्या कर शव आग के हवाले करने पर बेटे को उम्रकैद

    –दो साल पूर्व हत्या के मामले में कोर्ट ने आरोपी को दिया 15 हजार रुपये का अर्थदंड

    हमीरपुर,। ललपुरा थानाक्षेत्र के कलौलीजार गांव में दो वर्ष पूर्व मां की हत्या कर शव आग के हवाले कर दिया था। मंगलवार को विशेष न्यायाधीश (डकैती) पीके जयंत ने आरोपित को आजीवन कारावास व 15 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई।

    अपर जिला शासकीय अधिवक्ता मणिकणं शुक्ल व सहायक शासकीय अधिवक्ता सुभाष श्रीवास्तव ने बताया कि वादी लालबहादुर ने ललपुरा थाने में तहरीर देकर बताया कि 21 मार्च 2022 को सुबह 10.30 बजे किसी बात से नाराज होकर उसका चचेरे भाई लालाराम उर्फ लल्लू विश्वकर्मा पुत्र स्व. राधेचरण निवासी कलौलीजार ने अपनी मां सजनवती (80) की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। इसके बाद शव में लकड़ी डालकर आग लगा दी।

    घटना गांव के सैनजीत खंगार ने देखी तो उसने लालबहादुर को बताया जिस पर वह गांव के रामबाबू खंगार के साथ मौके पर पहुंचा और आग बुझाई। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसी दिन आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को विशेष न्यायाधीश (डकैती) पीके जयंत ने मुकदमें की सुनवाई के दौरान आरोपित लालाराम उर्फ लल्लू को मां की हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास व 15 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई।

  • रालोद कार्यकर्ता पुरानी बातें भूल कर बीजेपी के लिए अपने दरवाजे खोल दें : जयंत चौधरी

    रालोद कार्यकर्ता पुरानी बातें भूल कर बीजेपी के लिए अपने दरवाजे खोल दें : जयंत चौधरी

    महिला सशक्तिकरण में हमारी महिलाओं की साझेदारी बढ़नी चाहिए : जयंत चौधरी

    मथुरा,। एनडीए में शामिल होने के बाद मथुरा में पहली बार ब्रज सम्मान समारोह के दौरान सभा को संबोधित करते हुए आरएलडी प्रमुख एवं सांसद जयंत चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि पुरानी बातें भूल जाना और अब बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए अपने दरवाजे खोल देना।

    मंगलवार दोपहर मोरकी इंटर कॉलेज के मैदान ब्रज सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने कहा कि आपकी नाराजगी दूर करने और अपना वादा पूरा करने के लिए दो बार मांट विधानसभा से विधायक का चुनाव लगातार दो बार बहुत ही नजदीकी अंतर से हमारी पार्टी हारी। योगेश नौहवार को एमएलसी बनाकर लखनऊ भेजा है, जो वादा 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान मांट क्षेत्र की जनता से किया, उसे योगेश को एमएलसी बनाकर पूरा कर दिया है। आरएलडी में बफादरी से कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का सम्मान किया जाएगा। आगे कहा कि केंद्र और राज्य सरकार में शामिल रहकर आरएलडी के सभी नेता किसान और मजदूर की आवाज उठाते रहेंगे।

    जयंत चौधरी ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा सरकारी योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़नी चाहिए। कार्यक्रम में पहुंचे यूपी कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा जयंत चौधरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल ने ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जो सर्वसमाज के हित में हैं। नवनिर्वाचित एमएलसी योगेश नौहवार ने कहा विधानसभा में पहले से ही आरएलडी के 9 विधायक किसानों-मजदूरों की आवाज उठा रहे हैं और अब विधान परिषद में भी आपकी आवाज बुलंद होगी। एमएलसी बनाए जाने पर योगेश नौहवार ने रालोद मुखिया जयंत चौधरी का आभार व्यक्त किया और पार्टी फंड में 11 लाख रुपये देने का ऐलान किया।

  • बिना अनुमति व स्वीकृति के अवकाश पर नहीं जाएंगे अधिकारी-कर्मचारी: जिला निर्वाचन अधिकारी

    बिना अनुमति व स्वीकृति के अवकाश पर नहीं जाएंगे अधिकारी-कर्मचारी: जिला निर्वाचन अधिकारी

    देवरिया,। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने निर्वाचन प्रक्रिया को निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु समस्त जिला स्तरीय एवं अधीनस्थ अधिकारीगण को निर्देशित किया है कि वे लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की समाप्ति तक कोई भी अधिकारी बिना जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की अनुमति के न तो अवकाश पर जाएंगे और न ही मुख्यालय छोड़ेंगे। इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने हेतु उन्होंने आगाह किया है।

    लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तहत 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। 01 जून को जनपद में मतदान तथा 04 जून को मतगणना की तिथि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गई है।

  • कानपुर में वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहनों से बरामद हुए 5 लाख 96 हजार रुपये

    कानपुर में वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहनों से बरामद हुए 5 लाख 96 हजार रुपये

    कानपुर। कल्यानपुर थाने की पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बनाए गये आईआईटी कानपुर मेट्रो बैरियर के पास से मंगलवार देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने दो लोगों के कब्जे से पांच लाख 96 हजार रुपया बरामद किया है। यह जानकारी सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर अभिषेक कुमार पांडेय ने दी।

    उन्होंने बताया कि आगामी सामान्य निर्वाचन 2024 लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस उपायुक्त पश्चिम के निर्देश पर आईआईटी कानपुर मेट्रो बैरियर के पास वाहन चेकिंग के दौरान बारासिरोही से आ रही कार से 4 लाख 60 हजार रुपये व मंधना से आ रही दूसरी कार से एक लाख 36 हजार रुपये नगद बरामद किए गए। बरामद हुए वाहन चालकों से रुपयों के संबंध में पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जिसके बाद मौके पर एफएसटी टीम को मौके पर बुलाया गया है। एफएसटी की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • इलेक्टोरल बॉन्ड में भाजपा के घोटाले का हुआ पर्दाफाश : अजय राय

    इलेक्टोरल बॉन्ड में भाजपा के घोटाले का हुआ पर्दाफाश : अजय राय

    जौनपुर। पूर्व विधायक नदीम जावेद की माता मसरूरा जावेद के निधन पर मंगलवार को उनके पैतृक गांव पाराकमाल में श्रद्धांजलि देने पहुंचे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया भाजपा द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। विपक्षी दलों को परेशान करने के लिए ईडी, आईटी, सीबीआई को वसूली एजेंट बना दिया है। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड में कई सौ करोड़ का घपला कर भाजपा पूरी तरह बेनक़ाब हो गई है।भाजपा के सहयोगी दलों के लोग उनके एलायंस से इस्तीफा दे रहे हैं। वहीं वाराणसी में प्रधानमंत्री के खिलाफ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के मजबूती से लड़ने की भी बात उन्होंने कही। यह बात अजय राय ने शोक संवेदना व्यक्त करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में कही।

    उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। वाराणसी के शिक्षक की मुजफ्फरनगर में हत्या से सूबे में शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं। इसका असर सीधे मूल्यांकन पर पड़ रहा है। सुप्रीम कोर्ट बंधाई की पात्र हैं कि उनके दखल से बॉन्ड घोटाले में 500 करोड़ का पर्दाफाश हुआ है।

    पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अजय राय ने कहा कि भाजपा के इशारे पर बड़े उद्योग घरानों और उद्योगपतियों के ठिकानों पर केंद्रीय एजेंसियों से छापा मारी कराई जाती है। फिर उनसे हजारों करोड़ रुपये का चंदा मांगा जाता है। सांसद डिंपल यादव के ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर के वकालत पर कहा कि राहुल गांधी यह मांग पहले ही रख चुके हैं। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का खौंफ यूपी सरकार पर साफ़ दिख रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को कड़ा सबक सिखाएगी।

    वहीं अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने के सवाल पर अजय राय ने कहा कि वहां की जनता खुद मांग कर रही है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से जनता ऊब चुकी है। वो झूठा आकड़ा बताने में माहिर हैं।

    कांग्रेस के मोनोफेस्टो को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का घोषणा-पत्र जनता के लिए ही समर्पित होगा। पार्टी के वर्किंग कमेटी के बैठक में पंच सूत्री फ़ार्मूला तैयार हो रहा है। जौनपुर से कृपा शंकर सिंह को भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि उनर भ्रष्टाचार का आरोप है, लेकिन भाजपा के वॉशिंग मशीन में चले जाने से पाप धुल जाता है।

  • कानपुर: खाद्य सुरक्षा विभाग ने सीज किया 21 लाख रुपये का मिलावटी खाद्य पदार्थ

    कानपुर: खाद्य सुरक्षा विभाग ने सीज किया 21 लाख रुपये का मिलावटी खाद्य पदार्थ

    कानपुर,। होली पर्व को देखते हुए कानपुर खाद्य सुरक्षा विभाग ने चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को अफीम कोठी के पास कचरी निर्माण इकाई का औचक निरीक्षण किया और जांच के दौरान लगभग 78 कुंतल मिलावटी खाद्य पदार्थ को सीज किया। सीज किए माल की कीमत लगभग 21 लाख रुपये बताई जा रही है।

    खाद्य सुरक्षा आयुक्त-2 विजय प्रताप ने बताया कि होली पर्व के मद्देनजर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मंगलवार को जीटी रोड स्थित अफीम कोठी के पास स्थित कचरी निर्माण इकाई का औचक निरीक्षण किया गया।

    निरीक्षण के दौरान भारी मात्रा में रंगीन कचरी के 3, बोरेक्स सुहागा युक्त रंग के 2, मैदा का एक तथा नमक का एक नमूना सहित कुल सात नमूने लिए गए। टीम ने लगभग 78 कुंतल मिलावटी खाद्य पदार्थ को सीज किया। सीज किए माल की कीमत लगभग 21 लाख रुपये बताया गया है।

  •  बदांयू में सगे भाइयों की हत्या करने वाला आरोपित एनकाउंटर में ढेर

     बदांयू में सगे भाइयों की हत्या करने वाला आरोपित एनकाउंटर में ढेर

    बदायूं। उत्तर प्रदेश में जनपद बदायूं के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों की उस्तरे से हत्या करने वाले आरोपित को पुलिस ने देर रात को मुठभेड़ में मार गिराया। इससे पहले हत्यारोपित की गिरफ्तारी के लिए मृतकों के परिवार ने जमकर हंगामा किया था। आरोपित के परिवार से झगड़ा और सैलून को आग के हवाले कर दिया था। इलाके की तनावपूर्ण स्थिति को संभालने के लिए पुलिस कप्तान और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ इलाके में पहुंची। परिवार को शांत कराते हुए आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। एडीजी, आईजी और मंडला आयुक्त डीएम भी घटनास्थल पहुंचे थे।

    बाबा कालोनी में रहने वाला विनोद कुमार ठेकेदार है। उसके परिवार में पत्नी संगीता और तीन बेटे आयुष (13), अहान (06) और पीयूष है। संगीता घर के नीचे ब्यूटी पार्लर चलाती है। विनोद का घर के सामने ही जावेद उर्फ साजिद सैलून चलाता था। मंगलवार की शाम को किसी बात को लेकर विनोद और साजिद में झगड़ा हुआ था। हालांकि दोनों में पहले से ही विवाद है। देरशाम को विनोद किसी काम से घर के बाहर था और पत्नी संगीता पार्लर में थी। इसी दौरान साजिद ने घर में घुसकर दूसरे मंजिल की छत पर धारदार उस्तरे से आयुष और अहान की गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं, हमले में पीयूष घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर पार्लर से कमरे में गयी संगीता ने देखा कि साजिद उनके बेटों की हत्या कर भाग रहा है। इसके बाद परिवार ने आरोपित के घर पर हमला बोल दिया। सैलून जलाते हुए मुरादाबाद फर्रूखाबाद हाईवे को जाम कर दिया।

    घटना की जानकारी पर एडीजी पीसी मीणा, आईजी रेंज डॉ राकेश सिंह, एसएसपी आलोक पियदर्शी, डीएम मनोज कुमार और कई थानों की फोर्स पहुंची। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

  • सुभासपा के ओपी राजभर ने सीएम से मुलाक़ात कर चुनाव पर की चर्चा, लिया मार्ग दर्शन

    सुभासपा के ओपी राजभर ने सीएम से मुलाक़ात कर चुनाव पर की चर्चा, लिया मार्ग दर्शन


    लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायतीराज मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर ने कल सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मुलाक़ात की। इस दौरान उनके साथ अरविन्द राजभर भी मौजूद रहे।


    ओम प्रकाश राजभर ने अपने ट्वीटर हैंडल से इस बात की जानकारी शेयर की है। वे मा मुख्यमंत्री के आवास पर लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए पंचायती राज विभाग एयर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यो की चर्चा करते हुए इनसे मार्गदर्शन प्राप्त किया।

    बताते चले कि ओम प्रकाश राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है और इस लोकसभा चुनाव मे भाजपा गठबंधन मे शामिल होकर सूबे के मंत्रिमंडल मे हाल के दिनों मे हुए विस्तार मे पंचायती राज मंत्री के पद पर आसीन हुए है।