Category: उत्तर प्रदेश

  • लोनिवि के विभागाध्यक्ष के विरुद्ध शिकायत, अब वही कर रहे जांच

    लोनिवि के विभागाध्यक्ष के विरुद्ध शिकायत, अब वही कर रहे जांच

    लखनऊ,। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग में एक ऐसा मामला सामने आया है कि प्रोन्नति की मांग कर रहे सहायक अभियंता ने विभागाध्यक्ष के विरुद्ध सहयोग ना करने की शिकायत की है और अब मुख्यमंत्री कार्यालय से शिकायत की जांच भी विभागाध्यक्ष को ही सौंप दी गयी है।

    लखनऊ स्थित लोनिवि के मुख्यालय में तैनात सहायक अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि शासकीय नियमावली ना मानने तथा उसके अनुसार वरीयता का निर्धारण नहीं होने की शिकायत लेकर वह मुख्यमंत्री कार्यालय में गये थे। अपने शिकायती पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री के संज्ञान में डाला कि उनकी वरीयता को शासकीय नियमावली के अनुसार पोषक संवर्ग में सही निर्धारण नहीं किया किया गया है। उनके बाद में सहायक अभियंता के पद पर आये सहयोगी प्रोन्नत हो चुके है।

    सहायक अभियंता ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव पहले से शिकायती पत्रों के विरुद्ध अपनी बातों को रखा गया है। विभागाध्यक्ष शिकायत पत्रों को वापस लेने का दबाव बनाते रहे हैं। वह नियमावली को मानने से भी मौखिक इन्कार करते रहे हैं।

    उन्होंने बताया कि उनकी प्रोन्नति के लिए वह लगातार प्रयासरत है। फिलहाल उन्होंने विभागीय राज्यमंत्री और उसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय तक अपनी शिकायत दी है। जिसमें मुख्यमंत्री कार्यालय में दिये शिकायती पत्र पर प्रमुख सचिव अजय चौहान ने नियमावली को मानते हुए मेरे पक्ष में उचित कार्यवाही करने को विभागाध्यक्ष ही लिखा था।

    विभागाध्यक्ष की कार्यवाही पर उन्होंने बताया कि बीते पांच माह के बाद भी विभागाध्यक्ष इसे लम्बित किये हुए है। लोनिवि के विभागाध्यक्ष के विरुद्ध ही नियमावली ना मानने की मैंने शिकायत की है और अब वहीं जांच कर रहे है। फिर कैसे कोई निष्कर्ष निकल पायेगा।

  • चंदौली में सड़क हादसा, मऊ पुलिस स्कार्ट वैन के परखच्चे उड़े,पॉच पुलिस कर्मी जख्मी

    चंदौली में सड़क हादसा, मऊ पुलिस स्कार्ट वैन के परखच्चे उड़े,पॉच पुलिस कर्मी जख्मी

    मऊ/चंदौली,। जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के बथावर पुलिया के समीप शुक्रवार देर रात पुलिस की स्कार्ट वैन और पिकअप की टक्कर में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पॉच पुलिस कर्मी घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उनकी हालत को देख बेहतर इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर अफसरों के साथ घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

    मऊ पुलिस लाइन से पुलिस स्कार्ट का वाहन लेकर पुलिस कर्मी प्रदेश के मंत्री फागू चौहान के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले थे। सकलडीहा बथावर पुलिस के समीप् जैसे ही पहुंचे अचानक सामने से आई खाली पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में आरक्षी जयशंकर यादव, अभय राज, शुभम वर्मा, चालक श्रवण कुमार और पप्पू कुमार घायल हो गए। घटना के बाद पिकअप चालक और खलासी घायल होने के बावजूद फरार हो गए। सूचना पर सकलडीहा प्रभारी मौके पर पहुंचे और घायलों को निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां से चिकित्सकों ने घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

  • पैसे के लेनदेन में युवक का अपहरण,पांच गिरफ्तार

    पैसे के लेनदेन में युवक का अपहरण,पांच गिरफ्तार

    कानपुर,। रावतपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात पैसे की लेनदेन के मामले में युवक का पहले अपहरण किया और पिटाई कर उसे निर्वस्त्र करके उसका वीडियो बनाया। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके पांच लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

    कल्याणपुर के सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक कुमार पाण्डेय ने शनिवार को बताया कि रावतपुर थाने में तहरीर देकर एक युवक ने आरोप लगाया कि उसके मोहल्ले के एक व्यक्ति ने दो हजार रुपये उधार का पैसा न दे पाने की वजह से अपने चार साथियों के साथ शुक्रवार देर रात जबरन उठा ले गया। पहले उसकी पिटाई की फिर कपड़े उतार कर उसका वीडियो बनाया गया।

    पुलिस ने इस संबंध में अपहरण और आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने इस वारदात में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

  • मां ने दर्ज कराया था हत्या का मुकदमा, बेटी प्रेमी संग मध्य प्रदेश में मिली

    मां ने दर्ज कराया था हत्या का मुकदमा, बेटी प्रेमी संग मध्य प्रदेश में मिली

    झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र का एक हैरान कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक महिला ने जहां अपनी बेटी व उसके दो बच्चों की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। अब वह मध्य प्रदेश के सिहोर इलाके में अपने प्रेमी के साथ मिली है। 14 महीने बाद वो तीनों जिंदा मिल गए। पुलिस को उन तीनों तक पहुंचाने में दो मिनट का एक वीडियो की विशेष भूमिका रही है। इस वीडियो को ट्रेस करते हुए पुलिस उन तक पहुंच गई और हत्या के इस झूठे केस का खुलासा कर दिया।

    रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव निवासी छाया की शादी 2016 में सामूहिक विवाह सम्मेलन में दतिया की ठंडी सड़क निवासी चंदन कुशवाहा से हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक था। इस बीच छाया के दो बेटे निखिल (07) और जयदेव (04) हो गए। पति चंदन सब्जी बेचने के साथ ही पेंटर का काम करता था। सब कुछ ठीक चल रहा था। इस बीच करेरा निवासी सोबरन साहू छाया के मायके वाले घर में किराये पर रहने लगा। छाया का अक्सर मायके में आना-जाना होता था। करीब दो साल पहले सोबरन और छाया के बीच दोस्ती हो गई और जल्द ही यह दोस्ती प्यार में बदल गई।

    छाया और सोवरन दोनों फोन पर अक्सर बातचीत करते थे। पति ने छाया को कई बार फोन पर प्रेमी से बात करते हुए पकड़ लिया था। इससे दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। पत्नी की हरकतों से परेशान होकर पति ने 19 जनवरी 2023 को उसे और दोनों बेटे को उसके मायके डेली गांव में छोड़ दिया। उसी दिन छाया अपने दोनों बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ चली गई। इसके बाद छाया और दोनों बच्चों से संपर्क नहीं हो सका। छाया की मां सुखवती समझ रही थी कि छाया और दोनों बच्चों को उसके ससुराल वालों ने मार कर कही गायब कर दिया। इसे लेकर छाया के ससुराल और मायके पक्ष के बीच झगड़ा भी हुआ था।

    जब बेटी और उसके बच्चों का सुराग नहीं लगा तो मां सुखवती ने ससुरालियों पर तीनों का मर्डर कर शव गायब करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय से दमाद समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

    याद आने पर कुछ दिन पहले छाया ने पति को फोन लगाकर बात की। पति ने दोनों बेटों के बारे में पूछा तो उसने एक वीडियो भेजा और कहा- देखो दोनों बेटे अच्छे स्कूल में पढ़ रहे हैं। दो मिनट के वीडियो में बच्चे स्कूल के अंदर कार्यक्रम में डांस कर रहे थे। जबकि पीछे लगे एक बैनर पर स्कूल का नाम लिखा था। पति वीडियो लेकर पुलिस के पास पहुंच गया। इसके जरिए रक्सा पुलिस सीहोर पहुंची और छाया को पकड़ कर यहां ले आई।

    रक्सा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार को न्यायालय में छाया के बयान कराए गए हैं। उसने प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जताई है। वह बालिग है और अपनी मर्जी से अपना फैसला ले सकती है।

  • शिकायतो को सुन निस्तारण मे मौजूद रहे डीएम और एसपी

    शिकायतो को सुन निस्तारण मे मौजूद रहे डीएम और एसपी

    सम्पूर्ण समाधान दिवस मे डीएम और एसपी ने सुनी फरियाद,
    मऊ। शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान आये फरियादियों की शिकायतों की सुनी जा रही है।


    विभागीय सूत्रों के अनुसार जिलाधिकारी प्रवीण कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डा इलामारन जी ने आज आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे शिरकत करते हुए फरियादियों की फरियाद सुनने का काम किया गया। शिकायतों के निस्तारित होते देख फरियादियों मे खुशी देखी गई।

    बताते चले कि सूबे के प्रत्येक जिलों मे आज के दिन सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसमे जिले के कोने कोने से फरियादी अलनी फरियद लेकर आते है और उसको सुनकर मौके पर ही निस्तारित किया जाता है।

  • मऊ के रणवीरपुर मे पहला बायोगैस प्लांट, जिप अध्यक्ष ने रखी नीव

    मऊ के रणवीरपुर मे पहला बायोगैस प्लांट, जिप अध्यक्ष ने रखी नीव

    मऊ। जिले मे बायोगैस प्लांट के माध्यम से विजली की खपत को पुरा करने के लिए विकास खंड परदहा के रणवीरपुर मे बायोगैस प्लांट की “नीव” रखी गई। जिसपर कुल 31 लाख होंगे।
    जिले का यह पहला बायोगैस प्लांट विकास खंड परदहा के रणवीरपुर मे जिले के जिप अध्यक्षा मनोज राय के द्वारा रखा गया है।

    इस प्लांट पर कुल ३१ लाख रुपये ख़र्च किये गये है, इस प्लांट से १५ केवी की बिजली का उत्पादन किया जायेगा। नीव रखते हुए जिप अध्यक्ष ने कहा कि लोगो की बिजली पर निर्भरता दी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बायोगैस का यह प्लांट १५के वी के बिजली की जरूरत को पुरा करने वाला जिले का पहला बायोगैस प्लांट है।

  • “एडीजी” ने सुरक्षा बलो के ठहराव को मिर्जापुर के बिद्यालय का किया निरीक्षण

    “एडीजी” ने सुरक्षा बलो के ठहराव को मिर्जापुर के बिद्यालय का किया निरीक्षण


    (ब्रह्मा नन्द पाण्डेय )
    मऊ/वाराणसी/मिर्जापुर। लोक सभा चुनाव के दौरान जनपद मिर्जापुर मे सुरक्षा बलो के ठहराव के लिए एडीजी जोन वाराणसी पियूष मॉर्डिया द्वारा शनिवार को एक बिद्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एडीजी के साथ उनके कई सहयोगी अफसर भी साथ रहे।


    एडीजी के ट्विटर हैंडल से बतौर एडीजी पीयूष मोर्डिया ने कुछ देर पहले जनपद मिर्जापुर मे एक बिद्यालय के निरीक्षण को लेकर फुटेज सार्वजानिक किया है। हेंडल के मुताबिक यह निरीक्षण लोक सभा चुनाव के दौरान जनपद मे रहने वाले सुरक्षा बलो के ठहराव के लिए किया गया है।

  • अपनी मांगों को लेकर विद्युत उपभोक्ता परिषद पहुंचा उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के पास

    अपनी मांगों को लेकर विद्युत उपभोक्ता परिषद पहुंचा उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के पास

    लखनऊ,। विद्युत उपभोक्ताओं की छह प्रमुख मांगों को आगामी लोकसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की। उपभोक्ता परिषद इन प्रमुख मांगों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के पास जाएगा और उन्हें अपने घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग कर रहा है, जिससे विद्युत उपभोक्ताओं को पता चल सके कि किस पार्टी की क्या राय है।

    उपभोक्ता परिषद ने बिजली कंपनियों पर निकल निकल रहे उपभोक्ताओं के 33122 करोड के एवज में पांच सालों तक बिजली दरों में कमी किये जाने, निजीकरण पर पूर्णतया रोक, रोस्टर समाप्त कर सभी ग्रामीण व शहरी को 24 घंटे बिजली मुआवजा कानून को लागू न करने पर कठोर कार्रवाई व निजी घरानों की अनिवार्य रूप से सीएजी ऑडिट की उठाई मांग प्रमुख रूप से है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर उपभोक्ता परिषद ने देश व प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं की कुछ प्रमुख मांगों पर उनकी राय लेने के बाद बहुमत से तय किए गए। कुछ नीतिगत मुद्दों पर जहां दो दिन पहले प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों को पत्र लिखकर उसे पार्टियों के घोषणा पत्र व संकल्प पत्र में स्थान देने की मांग उठाई गई थी। वहीं आज 15 मार्च विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के शुभ अवसर पर विद्युत उपभोक्ता परिषद ने यह ऐलान किया है कि उपभोक्ताओं की प्रमुख मांगों को घोषणा पत्र में शामिल कराने को लेकर प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश के उपभोक्ताओं की मांगों को सौंप कर घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग की जाएगी।

    उसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर इसकी विधिवत शुरुआत करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से उनके आवास पर 10 बजे मुलाकात कर लंबे समय तक राय शुमारी के उपरांत हजारों विद्युत उपभोक्ताओं से राय मसबरा कर बहुमत से तय की गई उपभोक्ताओं की 6 मांगों को सौंपते हुए उसे भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव के आगामी घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग उठाई और चर्चा की।

    उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष की तरफ से जो मांगे रखी गई है। उसमें देश व प्रदेश के किसानों को फ्री बिजली रोस्टर समाप्त कर ग्रामीण व शहरी सभी को 24 घंटे बिजली बिजली क्षेत्र में निजीकरण पर पूर्णतया रोक और प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं का बिजली कंपनियों पर निकल रहे लगभग 33122 करोड के एवज में प्रदेश के उपभोक्ताओं की बिजली दरों में अगले पांच वर्षों तक कमी देश के उत्पादन वितरण ट्रांसमिशन सहित सभी क्षेत्रों में कार्यरत देश के निजी घरानों की अनिवार्य रूप से सीएजी ऑडिट सहित देश व प्रदेश में लागू बिजली मुआवजा कानून को लागू न करने वाली बिजली कंपनियों पर कठोर कार्यवाही की प्रमुख मांग शामिल है।

  • सीएसए के घूसखोर लिपिक को एंटी करप्शन की टीम ने किया गिरफ्तार

    सीएसए के घूसखोर लिपिक को एंटी करप्शन की टीम ने किया गिरफ्तार

    कानपुर,। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के घूसखोर पेंशन लिपिक को रंगे हाथ घूस लेते हुए शुक्रवार को कानपुर एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित शंकरबक्स सिंह सीएसए के पेंशन विभाग का कार्य देखता है। पीड़ित अमित बीते कुछ दिनों से पिता के निधन के बाद मां की पेंशन के लिए कार्यालय का चक्कर काट रहा था। पेंशन लिपिक ने पेंशन बनाने के नाम पर बारह हजार रुपए की मांग की। पहले पीड़ित असमर्थता जाहिर किया तो दो बार में 6—6 हजार रुपए देने का दबाव बनाया। इससे परेशान होकर पीड़ित ने कानपुर एंटी करप्शन विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत किया।

    टीम निरीक्षक मृत्युंजय मिश्र ने बताया कि पूर्व योजना के तहत शुक्रवार दोपहर पीड़ित को 6 हजार रुपए देकर भेजा गया। पीड़ित जब पैसा देकर उसके पास से बाहर निकला तो टीम के सदस्य लिपिक के पास एंटी करप्शन की टीम जा पहुंची और पैसा गिनते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में फजलगंज थाने में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में सीएसए के मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने भी पुष्टि की है।

  • नामचीन कम्पनी की नकली पैकिंग कराकर नमक खपाने के मामले में केस दर्ज

    नामचीन कम्पनी की नकली पैकिंग कराकर नमक खपाने के मामले में केस दर्ज

    मुरादाबाद,। एक नामचीन नमक कम्पनी के अधिकारी ने जिले के थाना कांठ पुलिस को दी तहरीर में कम्पनी की नकली पैकिंग कराकर नमक खपाने की शिकायत की थी। मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

    मुम्बई की एक प्रसिद्ध नमक कम्पनी के मार्केटिंग और चेकिंग अधिकारी अजय कुमार ने बताया था कि उनको सूचना मिली थी कि थाना कांठ क्षेत्र के बाजार में उनकी कम्पनी के नाम की नकली पैकिंग तैयार कराकर नमक की सप्लाई की जा रही है। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी। पुलिस ने नमक के बोरे भरे एक वाहन को पकड़ा था। वाहन को बिजनौर जिले के कस्बा स्योहारा से कांठ लाया गया था। पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम अर्जुन कुमार निवासी मोहल्ला हिंदू चौधरियान कस्बा स्योहारा जिला बिजनौर बताया।